Sunday, 29 April 2018

बॉलीवुड न्यूज़ २९ अप्रैल

क्या फिर धक् धक् करेगा दर्शकों का दिल !
इंद्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल का यह चित्र देख कर, बेटा की याद ताज़ा हो गई होगी।  ख़ास तौर पर, बेटा में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर पर फिल्माया गया दिल धक् धक् करने लगा गीत । इस गीत में माधुरी दीक्षित की उत्तेजना चरम पर थी।  टोटल धमाल का यह चित्र पोज़ के हिसाब से तो बेटा जैसा लग रहा है, लेकिन दिल धक् धक् कर देने वाली उतनी उत्तेजना नहीं है।  टोटल धमाल से, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी १७ साल बाद बन रही है।  यह दोनों, राजकुमार संतोषी की फिल्म लज्जा में आखिरी बार आये थे।  अगर, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी बनने की बात की जाए तो यह दोनों प्रयाग राज की १९८७ में रिलीज़ फिल्म हिफाज़त में पहली बार एक साथ आये थे। इस जोड़ी को तेज़ाबी बनाया निर्देशक एन चंद्रा की फिल्म तेज़ाब ने।  माधुरी दीक्षित एक दो तीन गर्ल बन कर टॉप पर पहुँच गई।  अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने कोई १८ फ़िल्में एक साथ की।  निर्देशक इंद्रकुमार इन दोनों के साथ, २६ साल बाद टोटल धमाल बना रहे हैं।  इत्तेफ़ाक़ की बात है कि बेटा  ने ही माधुरी दीक्षित को धक् धक् गर्ल बनाया था। फिल्म की शूटिंग  के दौरान दोनों की एनर्जी १७ साल पहले वाली ही है।  इसकी गवाही महबूब स्टूडियो में सेट पर मौजूद यूनिट  के लोग  देते हैं।  इन दोनों के बीच आज भी वही केमिस्ट्री बनी हुई है।  तभी तो छह दिन का  शूटिंग शिड्यूल चार दिनों में पूरा हो गया।
डेढ़ महीना पहले रिलीज़ होगी नमस्ते इंग्लैंड
सोनम कपूर के कजिन अर्जुन कपूर के साथ, प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा की पहली फिल्म इशकज़ादे २०१२ में रिलीज़ हुई थी।  निर्देशक हबीब फैसल की छोटे बजट (१२ करोड़) की यह फिल्म बड़ी हिट (६४.९ करोड़) साबित हुई थी।  परन्तु, इस फिल्म के बाद इन दोनों ने लम्बे समय तक कोई दूसरी फिल्म नहीं की।  लेकिन, अब इन दोनों की दो दो फ़िल्में एक साथ रिलीज़ होने को है।  परिणीति चोपड़ा का उपरोक्त  चित्र फिल्म संदीप और पिंकी फरार से है।  उस समय, फिल्म की शूटिंग नेपाल सीमा पर जथि में हो रही थी।  जहाँ, इशकज़ादे में शुरूआती टेंशन के बाद, अर्जुन और परिणीति के किरदार एक दूसरे की खातिर अपनी जान दे देते हैं, वही संदीप और पिंकी फरार के संदीप और पिंकी भी पूरी फिल्म में लड़ते भिड़ते हैं, लेकिन क्लाइमेक्स में  मरते नहीं, बल्कि एक हो जाते हैं।  संदीप और पिंकी फरार ३  अगस्त को रिलीज़ होगी। अर्जुन कपूर के साथ परिणीति चोपड़ा की दूसरी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड है। इस फिल्म की ज़्यादा शूटिंग पंजाब में हुई है। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग ढाका, ब्रुसेल्स, पेरिस और लंदन में हुई है।  इस फिल्म की खासियत यह है कि विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित यह फिल्म पहले ७ दिसंबर को रिलीज़ हो रही थी।  लेकिन, अब यह काफी पहले यानि दशहरा के दौरान १९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।   हालाँकि, फिलहाल तो संदीप और पिंकी फरार की सोलो लग रही है, लेकिन नमस्ते इंग्लैंड को निर्देशक लव रंजन की अजय देवगन के साथ अनाम फिल्म और विद्युत् जम्वाल  की फिल्म जंगली से हो सकती है।
भारत में सलमान खान के दोस्त हैं सुनील ग्रोवर ?
द कपिल शर्मा शो में, स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के पिछलगू बने नज़र आने वाले, सुनील ग्रोवर की तक़दीर खुलती नज़र आ रही है। द कपिल शर्मा शो के डॉक्टर मशहूर गुलाटी से सुनील को शोहरत मिली। इस गुलाटी के कारण ही, सुनील ग्रोवर को सलमान खान की फिल्म भारत में एक महत्वपूर्ण भूमिका मिल गई है। सुनील ग्रोवर ने, सलमान खान की फ़िल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के लिए सोनी पर सुपर नाईट विथ ट्यूबलाइट कार्यक्रम में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के अलावा कुछ दूसरे किरदारों की नक़ल की थी। ट्यूबलाइट फ्लॉप हुई थी।  लेकिन सलमान खान, उनके कार्य के प्रति समर्पण से काफी प्रभावित हुए थे। इसलिए, जैसे ही अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत बनाए जाने का ऐलान हुआ, सुनील ग्रोवर भारत में शामिल कर लिए गए। भारत में, सुनील ग्रोवर सलमान खान के दोस्त की भूमिका कर रहे हैं। यह किरदार किसी कॉमेडी एक्ट के लिए नहीं बना है। सुनील ग्रोवर का किरदार काफी महत्वपूर्ण है और सलमान खान के किरदार का सपोर्टिंग है। यह किरदार नायक के साथ काम करता है, जब हीरो अपने परिवार को छोड़ कर बहन की खोज में निकलता है, तब अपने दोस्त को ही अपने परिवार की देखरेख का जिम्मा सौंपता है। सुनील ग्रोवर इस किरदार के ज़रिये अपनी अभिनय प्रतिभा लोहा मनवा सकते हैं। सुनील ग्रोवर को, फिल्म निर्देशक विशाल भरद्वाज ने अपनी दो बहनों की कहानी वाली फिल्म चूड़ियाँ में शामिल कर लिया है।
अर्जुन कपूर और अनीस बज्मी फिर साथ
पिछले साल रिलीज़ अनीस बज्मी की फिल्म मुबारकां से एक प्रकार का कास्टिंग कू हुआ था। अनीस बज्मी की इस कॉमेडी फिल्म मुबारकां में रियल लाइफ चाचा-भतीजा नज़र आ रहे थे। यह रियल लाइफ के चाचा-भतीजा अनिल कपूर और अर्जुन कपूर थे। फिल्म में यह दोनों चाचा-भतीजा ही बने थे। अलबत्ता, अर्जुन कपूर की दोहरी भूमिका थी। उन्होंने जुडवा भाइयों की भूमिका अकेले ही की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस अपर ९३.९५ करोड़ का कारोबार किया था। मुबारकां के बाद, अनीस बज्मी और अर्जुन कपूर की दूसरी फिल्म का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, अन्दर खाने खबर है कि अनीस बज्मी अर्जुन कपूर के साथ दूसरी फिल्म करने के लिए उत्सुक है। सूत्र बताते हैं कि इन दोनों के बीच कुछ आइडियाज पर बातचीत हुई है। पिछले दिनों, यह खबर थी कि अनीस बज्मी के लम्बे समय से रुके प्रोजेक्ट नो एंट्री में एंट्री में सलमान खान की जगह अर्जुन कपूर ने ले ली है। पूछे जाने पर अनीस बज्मी इसका खंडन करते हैं, “इसमे सच्चाई नहीं है। अर्जुन यह फिल्म नहीं कर रहे। लेकिन हाँ, हम लोग मिल चुके हैं, हम लोगों में कुछ फिल्मों को लेकर बातचीत हुई है। देखें कौन सी फिल्म फ्लोर पर जाती है। मेरे पास इस समय तीन-चार फिल्मों की स्क्रिप्ट है। यह फ़िल्में मनोरंजक कॉमेडी और थ्रिलर हैं।तो इंतज़ार कीजिये, कब बनती है अर्जुन कपूर और अनीस बज्मी की जोड़ी !
साहो में खतरनाक एक्शन करेगी इवेलिन शर्मा !
इवेलिन शर्मा को, हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनाई जा रही बाहुबली प्रभाष की फिल्म साहो में ले लिया गया है। इवेलिन शर्मा ने यह खबर खुद अपने ट्विटर एकाउंट से दी । साहो में इवेलिन शर्मा का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।  इसकी शूटिंग करने के लिए इवेलिन शर्मा दुबई उड़ चुकी है। खबर है कि अपनी इस भूमिका के लिए, इवेलिन ने अपना वजन १० किलो तक घटाया है।  फिल्म में उन्हें काफी खतरनाक और तेज़  रफ़्तार एक्शन करने होंगे। इवेलिन शर्मा की पहली हिंदी फिल्म फ्रॉम सिडनी विथ लव बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।  लीड में दूसरी फिल्म नौटंकी साला भी बुरी तरह पिटी। ये जवानी है दीवानी सुपर हिट हुई थी।  लेकिन, इस सफलता में इवेलिन का कोई योगदान नहीं था। क्या इवेलिन शर्मा का चुनाव, उसी भूमिका के लिए हुआ है, जिसके लिए एमी जैक्सन के नाम पर विचार किया जा रहा था। एमी जैक्सन ने यह फिल्म टीवी सीरीज सुपर गर्ल के लिए ठुकरा दी थी। 
शाहिद कपूर की बहन की वापसी खजूर पे अटका
शाहिद कपूर के, माँ नीलिमा अज़ीम और उनके दूसरे पति राजेश खट्टर से भाई ईशान खट्टर की पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स अगले हफ्ते रिलीज़ होने जा रही है । शाहिद कपूर के, पिता पंकज कपूर की दूसरी बीवी सुप्रिया पाठक से बहन सना कपूर की पहली फिल्म शानदार २०१५ में ही रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म में सना ने आलिया भट्ट की बहन की भूमिका की थी। विकास बहल की यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। सना भी, फिल्म में अपने भाई की तरह कोई ज़बरदस्त एक्टर साबित नहीं हो रही थी। शानदार के बाद सना पाठक की कोई खबर सुर्ख नहीं हुई। अब मालूम हुआ है कि वह खजूर पे अटकने जा रही हैं। जी हाँ, सना को दूसरी फिल्म मिल गई है। इस फिल्म का नाम खजूर पे अटका है। फिल्म का निर्देशन एक्टर हर्ष छाया कर रहे हैं। सना की यह फिल्म हास्य से भरपूर फिल्म होगी। इस फिल्म में मनोज पाहवा, विनय पाठक और सीमा पाहवा की ख़ास भूमिका है।  
उरी में ख़ुफ़िया अधिकारी की भूमिका में यामी गौतम
हिंदी फिल्मों के संवाद लेखक और पटकथाकार आदित्य धर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म उरी एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में विक्की कौशल की मुख्य भूमिका है।  विक्की कौशल ने, मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी में, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले पाक सैन्य अधिकारी  की भूमिका की है। दिलचस्प इत्तफ़ाक़ है कि राज़ी की तरह उरी भी पाकिस्तान की दग़ाबाज़ी पर फिल्म है। परन्तु, सितम्बर २०१६ में उरी में भारतीय सेना के कैंप पर आतंकी हमले पर आधारित फिल्म उरी में विक्की कौशल ने अभिनेत्री यामी गौतम के साथ भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी के अधिकारी की भूमिका की है।  यामी गौतम ने अभी तक किसी फिल्म में इस प्रकार की भूमिका नहीं की है। अपनी भूमिका को लेकर यामी गौतम कहती हैं, "मेरी यह भूमिका भारतीय महिलाओं के साहस और शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है।"यामी  गौतम को पिछले साल रिलीज़, हृथिक रोशन के साथ फिल्म काबिल से बहुत तारीफे मिली थी। इस समय वह हिंदी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के अलावा दक्षिण की फिल्मों में व्यस्त हैं।
विन डीजल ने खरीद लिया है जेंडर केज को !
लॉस एंजेल्स के स्टूडियो द एच कलेक्टिव नेरेवोलुशन स्टूडियोज से  हिट ट्रिपल एक्स  फ्रैंचाइज़ी के अधिकार, फिल्म के तमाम सितारों और निर्माता वन रेस फिल्म्स  सहितखरीद लिए हैं। हालाँकि, ट्रिपल एक्स की पहली तीन फिल्मों के अधिकार रेवोलुशन स्टूडियो के पास ही रहेंगे।  इस सौदे के बाद स्टूडियो ने, चौथी ट्रिपल एक्स फिल्म का निर्माण भी शुरू कर दिया है।  इस फिल्म का निर्देशन का जिम्मा पिछली ट्रिपल एक्स फिल्म रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज के निर्देशक डीजे कारुसो को सौंपा गया है।  इस फिल्म में जेंडर केज की भूमिका विन डीजल ही करेंगे।  इस साल दिसंबर से, निर्माता जोए रॉथ, जेफ़ किरसचेंबौम, विन डीजलसामंथा विन्सेंट और द एच कलेक्टिव की फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।  ट्रिपल एक्स फ्रैंचाइज़ी की पिछली तीन फिल्मों (एक्सएक्सएक्स, स्टेट ऑफ़ द यूनियन और एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज) को पूरी दुनिया में बहुत अच्छी सफलता मिली थी। जहाँ तक विन डीजल की फिल्मों का सवाल है, हॉलीवुड फिल्म के दर्शकों को विन डीजल नहीं, उनकी आवाज़ सुनाई देगी।  पिछले साल रिलीज़ गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ में विन  डीजल ने फिल्म के करैक्टर ग्रूट को आवाज़ दी थी।  २७ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही फिल्म अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर में भी ग्रूट के होंठों से विन डीजल की आवाज़ निकलेगी।  अगले साल रिलीज़  होने जा रही, अनाम अवेंजर्स फिल्म में भी ग्रूट को विन डीजल ही देंगे।

रूपहले परदे पर छिड़ेगा एपिक ड्रामा और युद्ध ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रूपहले परदे पर छिड़ेगा एपिक ड्रामा और युद्ध !

कोई १५ साल पहले, निर्देशक करण जोहर एक एपिक ड्रामा फिल्म बनाना चाहते थे। परन्तु, वह व्यस्त हो गए रोमांटिक, रोमकॉम या सामजिक सरोकारों वाली फिल्मो के निर्माण में। लेकिन, अब उन्होंने उस फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस एपिक ड्रामा फिल्म का टाइटल कलंक रखा गया है। यह फिल्म कितने बड़े पैमाने पर बनेगी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म के निर्माण में धर्मा प्रोडक्शन्स का साथ साजिद नाडियाडवाला का बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन और फॉक्स स्टार स्टूडियोज भी दे रहा है। यह फिल्म, एक प्रकार से चौंकाने वाली फिल्म भी कही जा सकती है। फिल्म में माधुरी दीक्षित भी हैं और संजय दत्त भी। माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के साथ फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन, अलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी होंगे। अभिषेक वर्मन निर्देशित इस एपिक ड्रामा फिल्म की पृष्ठभूमि १९४० के भारत की है। यह फिल्म अगले साल १९ अप्रैल २०१९ को रिलीज़ होगी।
बाहुबली के बाद
हिंदुस्तान के रूपहले परदे पर महाकाव्य और पौराणिक कथाये छाने जा रही है। यह तमाम फ़िल्में बॉलीवुड भी बना रहा है और दक्षिण का फिल्म उद्योग भी । पिछले साल रिलीज़, एसएस राजामौली की एपिक फिल्म बाहुबली द कन्क्लूजन को मिली अपार सफलता और इस साल रिलीज़ संजय लीला भंसाली की काल्पनिक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावत की ३०० करोडिया सफलता के बाद दक्षिण से लेकर उत्तर तक महँगी और  इतिहास और पुराण खंगालने की शानदार शुरुआत हो चुकी है। इस समय बड़े बैनर से लेकर बड़े अभिनेता- अभिनेत्री तक एपिक फिल्मों के लिए तैयार बैठे हैं। निवेशक पैसा लगाने के लिए तैयार उत्सुक है।
हृथिक रोशन बनेंगे प्रिंस !
पद्मावत की सफलता से उत्साहित संजय लीला भंसाली के अभिनेता हृथिक रोशन के साथ एक पीरियड फिल्म प्रिंस बनाये जाने की खबर है । कुछ समय पहले, संजय लीला भंसाली के दफ्तर से हृथिक रोशन को निकलते देखा गया था। हृथिक और संजय की यह मुलाक़ात, शायद इसी फिल्म के लिए रही होगी । हृथिक रोशन ने, आशुतोष गोवारिकर की जोधा अकबर और मोहनजोदड़ो जैसी पीरियड फ़िल्में की है। हृथिक रोशन ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में फिल्म गुज़ारिश में मुख्य भूमिका की थी। वह, भंसाली की फिल्म मेकिंग से काफी प्रभावित हैं। पिछले साल यह खबर थी कि संजय लीला भंसाली, उपन्यासकार अमिश त्रिपाठी की पुस्तक द इम्मॉर्टल्स ऑफ़ मेलुहा पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में, वह हृथिक रोशन को भगवान् शंकर की भूमिका के लिए लेना चाहते थे। संजय की अब बताई जा रही फिल्म का टाइटल इतना तो साबित करता ही है कि प्रिंस, इम्मॉर्टल्स ऑफ़ मेलुहा पर फिल्म नहीं है। बाकी के विवरण प्रोडक्शन ऑफिस से अभी जारी नहीं हुए हैं।
आज़ादी के पूर्व का भारत 
आजादी के पूर्व का भारत, यशराज फिल्म्स की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान में भी होगा। इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं। यह फिल्म आज़ादी के पहले के भारत में ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती देने वाले ठगों और डाकुओं की मशहूर कथा होगी। इन डाकुओं से अँगरेज़ भी भय खाते थे। यशराज फिल्म्स, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान को २०० करोड़ के बजट से बना रहा है। फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ की भी भूमिका ख़ास होगी। यह फिल्म इसी साल, ७ नवम्बर २०१८ को रिलीज़ होगी। 
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम
पिछले साल, बाहुबली द कांक्लुजन की अपार सफलता के दौर में मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी का शोर मचा था। इस फिल्म को दक्षिण के निर्देशक कृष बना रहे हैं। फिल्म में मणिकर्णिका यानि झाँसी की रानी की भूमिका बॉलीवुड की क्वीन अभिनेत्री कंगना रानौत कर रही हैं। मणिकर्णिका की कहानी भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौर पर केन्द्रित होगी। फिल्म में झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की विश्वस्त झलकारी बाई की भूमिका अंकिता लोखंडे कर रही है। फिल्म में सोनू सूद, अतुल कुलकर्णी, जीशुआ सेनगुप्ता, सुरेश ओबेरॉय, आदि भी अभिनय कर रहे हैं।
बैटल ऑफ़ सारागढ़ी पर फ़िल्में
बॉलीवुड आजादी के पहले के दौर में ही घूमता लग रहा है। भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम के बाद, फिल्मकारों की निगाहें १८९७ के उस मशहूर युद्ध पर होगी, जिसे दुनिया के युद्ध के इतिहास के सबसे लम्बे समय तक लड़े गए युद्ध की तरह जाना जाता है। इस युद्ध में २१ सिख सिपाहियों ने दस हजार अफगान हमलावरों का मरते दम तक सामना किया था। इस विषय पर एक फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार कर रहे हैं। फिल्म में सिख नायक हवालदार ईशर सिंह की भूमिका अक्षय कुमार कर रहे हैं। इसी विषय पर दूसरी फिल्म बनाने का ऐलान अजय देवगन ने किया था। सन ऑफ़ सरदार २ टाइटल के साथ इस पीरियड फिल्म में ईशर सिंह की भूमिका खुद अजय देवगन करने वाले थे।
तानाजी और शिवाजी पर फ़िल्में
अजय देवगन को शायद, ऐतिहासिक विषयों से ख़ास लगाव हो गया है। उन्होंने एक फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर के निर्माण का भी ऐलान किया है। तानाजी महाराष्ट्र गौरव छत्रपति शिवाजी के दाहिने हाथ थे। उन्होंने मराठा साम्राज्य के लिए काफी युद्ध लड़े थे। लेकिन, शिवाजी की वीरता के बखान के दौर में तानाजी को उतना नहीं जाना गया। उनका सबसे मशहूर युद्ध सिंहगढ़ का था। अभी इस फिल्म का विस्तृत विवरण नहीं मिला है। लेकिन, यह तय है कि तानाजी भी एक बड़े बजट की फिल्म होगी और तानाजी खुद अजय देवगन बनेंगे। 
शिवाजी पर फिल्म भी
अजय देवगन के साथ मस्ती और धमाल जैसी फिल्मों के सह अभिनेता रितेश देशमुख, मराठा साम्राज्य के छत्रपति शिवाजी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह एक बड़े बजट की एपिक ड्रामा फिल्म होगी। इसका बजट २५० करोड़ के आसपास रखा गया है। इस फिल्म में, छत्रपति शिवाजी की भूमिका खुद रितेश देशमुख करेंगे। अभी इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ तथा दूसरी स्टारकास्ट का ऐलान नहीं किया गया है।
और पानीपत का युद्ध
मोहनजोदड़ो की असफलता के बावजूद, निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर दिल्ली से ९७ किलोमीटर दूर उत्तर में पानीपत के मैदान में १४ जनवरी १७६१ को लड़े गए पानीपत के तीसरे युद्ध पर फिल्म पानीपत बनाने जा रहे है। यह युद्ध मराठा योद्धाओं और अफगानिस्तान के आक्रमणकारी अहमदशाह अब्दाली की सेना के बीच लड़ा गया था। रील लाइफ के इस युद्ध में अर्जुन कपूर मराठा सेना के सेनापति सदाशिवराव भाऊ और संजय दत्त अहमदशाह अब्दाली की भूमिका में होंगे।
दक्षिण भी उत्साहित
दक्षिण के फिल्म उद्योग में हिन्दू गौरव और हिन्दू एपिक के प्रति उत्साह काबिलेगौर है। एक के बाद एक, कई बड़ी फिल्मों का ऐलान और निर्माण होता जा रहा है। भारतीय फिल्म उद्योग के लिए यह ख़ुशी की बात है कि अब भारतीय फिल्म निर्माता महंगी फ़िल्में इफरात में बनाने लगे हैं। बाहुबली सीरीज की फिल्मों को जैसी सफलता पूरे देश में मिली है, उसे देख कर ख़ास तौर पर दक्षिण के फिल्म निर्माताओं में बड़े बजट की फ़िल्में दक्षिण की भाषों के साथ हिंदी में भी बनाए जाने का उत्साह पैदा हुआ है। अभिनेता विक्रम की भूमिका वाली महावीर कर्ण एक ऎसी ही फिल्म है। इस फिल्म का कुल बजट ३०० करोड़ रखा गया है। यह फिल्म महाभारत के महादानी और योद्धा चरित्र कर्ण पर है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग, भारत में हैदराबाद और जोधपुर में करने के अलावा कनाडा में भी होगी। फिल्म को सम्पूर्ण भारत को स्वीकार्य बनाने के लिए बॉलीवुड तथा दूसरे फिल्म उद्योग के एक्टर भी अहम् भूमिकाओं में लिए जायेंगे। इस फिल्म को तमिल और हिंदी में बनाया जायेगा। पूरे भारत में रिलीज़ करने के ख्याल से इसे दस दूसरी भाषाओँ में भी डब किया जायेगा। महावीर कर्ण को दिसम्बर २०१९ में रिलीज़ किये जाने की योजना है।  तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन महाकाव्य रामायण पर फिल्म बना रहे हैं । इस फिल्म को भी भारी पैमाने पर बनाया जा रहा है। यह फिल्म तेलुगु के अलावा हिंदी और तमिल सहित चार भाषाओं में रिलीज़ होगी। फिल्म में राम की भूमिका राम चरन करेंगे।
महाभारत पर अन्य फ़िल्में
रामायण के अलावा महाभारत पर भी फिल्म या फ़िल्में बनाई जा रही हैं। अभी तक की खबर के अनुसार, महाभारत पर कम से कम से कम दो फ़िल्में या सीरीज बनाई जा सकती है। एक सीरीज की तैयारी तो आमिर खान कर रहे हैं। इसे बड़े पैमाने पर या तो टीवी सीरीज या डिजिटल सीरीज के तौर पर बनाया जायेगा। दूसरी फिल्म दक्षिण से होगी। इस फिल्म का बजट १००० करोड़ रखा गया है। इस फिल्म को भारी पैमाने पर, देश की दूसरी तमाम फिल्म इंडस्ट्री के एक्टरों के साथ बनाया जाएगा ताकि यूनिवर्सल अपील बनी रहे।
ऐसा लगता है जैसे करण जोहर एपिक फिल्मों के हो कर रह गए हैं. वह कलंक के ऐलान से काफी पहले एक फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र का ऐलान कर चुके हैं. इस फिल्म की काफी शूटिंग इजराइल में हो चुकी है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा रणबीर कपूर, अलिया भट्ट और मौनी रॉय भी केंद्रीय भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुख़र्जी कर रहे है. इस फिल्म को ट्राइलॉजी के तौर पर बनाया जायेगा. यह भी हिंदुस्तान की बड़ी फिल्मों में शुमार है. ब्रह्मास्त्र की पहली क़िस्त १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होगी।

मार्वेल्स के एवेंजर्स और केकेआर स्पेशल फ्रैंचाइज़ी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 28 April 2018

मार्वेल्स के एवेंजर्स और केकेआर स्पेशल फ्रैंचाइज़ी

दुनिया के सबसे शक्तिशाली सुपर नायकों- मार्वेल्स एवेंजर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), जो अपने प्रशंसकों के लिए सबसे जुनूनी जाने जाते हैं, ने इस सीजन में एक खास व्यापारिक रेंज लाने के लिए एक-दूसरे का सहयोग किया है।

दिल्ली के ग्रैंड होटल आईटीसी मौर्य में इस विशेष मर्चेंडाइज रेंज को लॉन्च किया गया। केकेआर टीम के खिलाड़ियों के साथ इस फे्रंचाइजी के कप्तान दिनेश कार्तिक भी इस मौके पर उपस्थित थे।

बता दें कि नई मर्चेंडाइज रेंज में मार्वल के लोकप्रिय एवेंजर्स फे्रंचाइजी से प्रेरित डिजाइन शामिल हैं, जो आईपीएल टीम के तत्वों, विषयों और रंगों के साथ सहजता से मिश्रित हैं।

संग्रह टी-शर्ट, स्कूल रेंज, मग, बोर्ड गेम, कार्ड गेम, मोबाइल कवर, पावर बैंक और अन्य सहित मर्चेंडाइज के विस्तृत वर्गीकरण को फैलाता है।

एवेंजर्स फे्रंचाइजी और केकेआर के फैंस इन दोनों दुनिया की इस टाॅप जोड़ी के सहयोग आकार लेने वाले बेहतरीन डिजाइनों तक पहुंच सकते हैं।

इस मौके पर केकेआर के सीईओ और एमडी वेंकी मैसूर ने कहा कि मार्वल के एवेंजर्स की शक्ति और कोलकाता नाइट राइडर्स का पंच रोमांचक उत्पादों की इस नई श्रृंखला के साथ प्रशंसकों को प्रसन्न करेगा।

खिलाड़ी वास्तविक जीवन के सुपर हीरोज हैं और हम इस पहल को वापस करने के लिए रोमांचित हैं, जो हमारे खिलाड़ियों और मार्वल के बहुत से प्रिय सुपर हीरोज के बीच तालमेल प्रस्तुत करता है।  

लाइसेंसिंग और मर्चेंडाइजिंग हमारे लिए एक फोकस है, और देश में सबसे बड़े उपभोक्ता उत्पादों के ब्रांडों में से एक के साथ यह साझेदारी उस दिशा में एक कदम है।
                

डिजनी इंडिया के कार्यकारी निदेशक, मुख्य विपणन अधिकारी और स्टूडियो हेड बिक्रम दुग्गल ने कहा कि यह मार्वल सिनेमाई यूनिवर्स की 10वीं वर्षगांठ है और इस सहयोग के साथ, हम अपने भारतीय प्रशंसकों को अपने पसंदीदा सुपर हीरोज के साथ देश में सबसे ज्यादा मनाए जाने वाले खेल का अनुभव करने का एक शानदार अवसर दे रहे हैं।


स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर रणबीर कपूर की एक्टिंग की पाठशाला - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर रणबीर कपूर की एक्टिंग की पाठशाला

प्रभाष की दूसरी द्विभाषी फिल्म में पूजा हेगड़े

बाहुबली एक्टर प्रभाष एक बार फिर पीरियड फिल्म में नज़र आयेंगे। लेकिन यह फिल्म पीरियड रोमांस फिल्म होगी। 

इस पीरियड रोमांस फिल्म का निर्देशन राधा कृष्णा कुमार कर रहे हैं। 

यह फिल्म दो भाषाओँ तेलुगु और हिंदी में बनाई जायेगी। 

यह प्रभाष की दूसरी तेलुगु हिंदी फिल्म होगी। 

प्रभाष की पहली तेलुगु हिंदी फिल्म साहो की शूटिंग लगभग पूरी होने को है। साहो में प्रभाष की नायिका बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हैं। 

लेकिन, इस पीरियड फिल्म में प्रभाष का रोमांस पूजा हेगड़े हैं। 

पूजा हेगड़े को हिंदी दर्शकों ने आशुतोष गोवारिकर की पीरियड फिल्म मोहनजोदड़ो में देखा था। यह फिल्म फ्लॉप हुई थी। 

लेकिन, पूजा की इसी दौरान रिलीज़, अल्लू अर्जुन के साथ तेलुगु फिल्म दुव्वाडा जगन्नाथम हिट हो गई थी। 

इससे, पूजा हेगड़े तेलुगु फिल्मों में रम गई। 

इस समय वह दक्षिण के तमाम बड़े सितारों के साथ फ़िल्में कर रही हैं। 

हिंदी फिल्मों में भी उन्हें मौके मिल रहे हैं। 

प्रभाष के साथ द्विभाषी फिल्म से पहले उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ के लिए साइन कर लिया गया है। 

क्या प्रभाष और अक्षय कुमार के साथ फिल्मों के ज़रिये पूजा हेगड़े का हिंदी फिल्म करियर नयी करवट लेगा ? 

 शक्ति कपूर और पूनम पांडेय की वापसी !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शक्ति कपूर और पूनम पांडेय की वापसी !

शक्ति कपूर की दो साल बाद और पूनम पांडेय की तीन साल बाद हिंदी फिल्मों में वापसी होने जा रही है। 

यह दोनों निर्माता- निर्देशक जगबीर दाहिया की फिल्म द जर्नी ऑफ़ कर्मा के नायक- नायिका हैं। 

द जर्नी ऑफ़ कर्मा कहानी है एक गरीब लड़की की, जो अपनी माँ के साथ रहती है।  वह ऊंची शिक्षा प्राप्त करना चाहती है, लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं हैं।

ऐसे समय में उसके जीवन में एक बड़ी उम्र का व्यक्ति आता है।  वह अमीर है और लड़की से प्रेम करता है, लेकिन, उम्र का भारी अंतर उसे अपना प्यार व्यक्त करने से रोकता है।

इस फिल्म में लड़की की भूमिका पूनम पांडेय ने और बड़ी उम्र के आदमी की भूमिका शक्ति कपूर ने की है। 

पूनम पांडेय को हिंदी दर्शक उनकी कपडे उतार फेंकने की अदा के कारण जानते पहचानते हैं।

अब यह बात दीगर है कि अपनी इस अदा के बावजूद पूनम पांडेय की फ़िल्में नशा और मालिनी एंड कंपनी सफल नहीं हुई। 

अब जबकि पूनम फिर  वापस आ रही हैं तो अपनी उसी कपड़ा उतार अदा के साथ। 

फिल्म में उस बेचारी गरीब लड़की (पूनम पांडेय) की गरीबी का फायदा उठाने वाली भी कई लोग है।  इसलिए पूनम के पास कपडे उतार फेंकने के कई मौके भी हैं। 

इस फिल्म के टीज़र से, फिल्म के ट्रेलर और पूरी फिल्म  में पूनम पांडेय के बिना या कम कपड़ों के दृश्य देखने को मिलेंगे। 

शक्ति कपूर की पहचान, अपनी फिल्मों की नायिकाओं के कपडे नोच फेंकने वाले विलेन की है।  लेकिन, द जर्नी ऑफ़ कर्मा शक्ति कपूर का किरदार बिलकुल अलग है। 

सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म के लिए शक्ति कपूर ने तीन महीने तक अपने बाल नहीं कटवाए और दाढ़ी नहीं बनाई।


इंडियन आइडल १० के जजों का ऐलान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इंडियन आइडल १० के जजों का ऐलान

               
                  ~ विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और अनु मलिक होंगे जज ~

भारतीय टेलीविजन के सबसे बड़े सिंगिंग रिएलिटी शोज़ में से एक के रूप में सम्मानित, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का इंडियन आइडल अपने १०वें संस्करण में प्रवेश कर गया है! २०१७ में प्रसारित किये गए इस पिछले सीजन को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इसमें इस सम्मानित टाइटल को जीतने के लिए कई आकांक्षी सिंगर्स को गाते हुए देखा गया था। 

विशाल ददलानी, जो कई रिएलिटी शोज़ का हिस्सा रहे हैं और इस शो के पिछले सीजन में मेहमान के रूप में उपस्थित हुए थे, वह दिलेर पर प्यारी नेहा कक्कड़ के साथ जज की सीट साझा करेंगे।

नेहा कक्कड़ के बारे में एक लाजवाब बात यह है कि आज बेहद सफलता पाने वाली यह गायिका भी कभी इंडियन आइडल का हिस्सा थीं और उन्हें शीर्ष १० प्रतियोगियों में से एक चुना गया था।

वह जज भी शो में वापस आ गए हैं, जिनका सेंस ऑफ ह्यूमर विलक्षण और जो शायरियां सुनाने के अभ्यस्त हैं। यह व्यक्ति कोई और नहीं हमारे अपने सिंगर और संगीतकार अनु मलिक हैं।

इंडियन आइडल १० का सर्वश्रेष्ठ सिंगर चुनने का फैसला लेना अब अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी के हाथों में है।

जब विशाल ददलानी से अपने उत्साह को साझा करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा, "मैं इंडियन आइडल १० के आगामी सीजन में जज की कुर्सी पर बैठने के लिए बेकरार हूँ । मैं कई रिएलिटी शोज़ का हिस्सा रहा हूं, जिनमें इंडियन आइडल जूनियर के साथ मेरा जुड़ा होना भी शामिल है। मैं यह कहना चाहूंगा कि इंडियन आइडल का क्लास भारतीय टेलीविजन पर अन्य म्यूजिक शोज़ से अलग है।

यहां सर्वोत्कृष्ट प्रकार की प्रतिभाएं हैं जो इतने दबदबे के साथ इस प्लेटफार्म पर अपने गायन कौशल का परीक्षण करते हैं कि दर्शक इस शो पर भारत में मौजूद विविधता को देख सकते हैं।

तो खबर फैला दो, कि हम वापस आ गए हैं! मैं सभी आकांक्षी गायक को आगे आने और खुद अपने स्टेज पर अपनी आवाज और अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूं।

इस शो से जुड़ने के बारे में, नेहा कक्कड़ ने कहा, “मैं सिंगिंग प्रतिभा के लिए भारत में टेलीविजन पर मौजूद सबसे अच्छे प्लेटफार्म्स में से एक के साथ जुड़कर काफी रोमांचित और उत्साहित हूं।

मेरे सिंगिंग करियर की शुरुआत इसी शो पर एक प्रतिभागी बनने के साथ हुई थी और अब, मैं इसमें जज बनने जा रही हूं। जिंदगी वाकई घूमकर वहीं वापस आ गई है।

मैंने तुरंत ही इंडियन आइडल के जज बनने का ऑफर स्वीकार कर लिया था, क्योंकि मैं जानती हूं कि एक ही स्टेज पर जज किए जाने से लेकर जज करने तक का सफर मेरे लिए एक यादगार अनुभव होने वाला है।

मुझे अब भी शॉर्टलिस्ट किए जाने और टॉप १० में चुने जाने का उत्साह याद है। मुझे एक गायिका के रूप में तैयार करने और मेरे करियर को आकार देने का पूरा श्रेय मैं इंडियन आइडल के प्लेटफार्म को दूंगी।

इस साल यह अभियान ऑडिशन के लिए 'खबर फैला दो' के विचार पर केन्द्रित है, और मैं हर किसी से यह खबर साझा करने की विनती और निवेदन करूंगी कि इंडियन आइडल लौट आया है।

मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि १ मई को जयपुर में शुरू होने वाले ऑडिशंस में हमें सर्वश्रेष्ठ सहभागिता मिले।

अनु मलिक आगे कहते हैं, "मैं इस शो में वापसी करके काफी खुश हूं।

मैं इस शो की शुरुआत से ही जुड़ा रहा हूं। मुझे देश की कुछ अनोखी सिंगिंग प्रतिभाएं देखने का मौका मिला है। हर अनुभव हमेशा बने रहने वाला रहा है।

पिछले सीजन में पूरे भारत से कुछ सर्वश्रेष्ठ सिंगिंग प्रतिभाएं देखने को मिली और प्रतियोगिता भी कठिन थी।

इस बार, हम धमाके साथ वापस आए हैं और खबर फैला दो, कि हम भारत की सर्वश्रेष्ठ सिंगिंग प्रतिभा की खोज के साथ वापस आ गए हैं।

मैं हर आकांक्षी सिंगर से इन ऑडिशंस में आने का निवेदन करता हूं।

इंडियन आइडल एक सम्मानित प्लेटफार्म है जिसने कईयों की जिंदगी बदल दी है और मैं इस शो के साथ जुड़कर गौरवान्वित हूं।"


शो के लिए ऑडिशन १ मई, २०१८ को जयपुर से शुरू होंगे और पूरे भारत से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनने के लिए ११ अलगअलग शहरों में कई ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे। 

इनमें लखनऊ, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, देहरादून, चंडीगढ़, कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली, इंदौर और मुंबई शामिल है। खबर फैला दो!    

विकी कौशल का अमृता खानविलकर के साथ ‘लावनी डान्स’ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

विकी कौशल का अमृता खानविलकर के साथ ‘लावनी डान्स’

धर्मा प्रोडक्शन की ११ मई को रिलीज होने जा रही फिल्म राजीमें आलिया भट, विकी कौशल और अमृता खानविलकर नजर आनेवाले हैं।

इस फिल्म के सेट पर अमृता खानविलकर और विकी कौशल की अच्छी दोस्ती हो गयी।

एक दिन पैकअप के बाद विकी कौशल और अमृता ने मराठी फिल्म नटरंगके वाजले के बाराइस गाने पर डान्स किया। 

सूत्रों के मुताबिक, एक दिन विकी युट्युब पर वाजले की बारायह मराठी गाना देख रहें थे। इस गाने में अमृता ने लावनी नृत्य किया हैं।

विकी को यह गाना काफी पसंद हैं। लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी, की, यह अमृता का ही फेमस गाना हैं।

यूनिट में से किसी ने जब उनसे इस बात का जिक्र किया। तब उन्हें ताज्जुब हुआ।

अमृता का इस गाने में अलग लुक होने की वजह से विकी अपनी को-स्टार को पहचान नही पायें थे।

अमृता खानविलकर को इस बारे में पुछने पर वह कहती हैं, “ हाँ, विकी को यह गाना काफी सालों से पता था। लेकिन उसे यह बात नही पता थी कि यह मेरा ही गाना हैं। क्रु मेंबर से पता चलने पर वह दौडते हुए मेरे पास आयें और बोले, 'मैं तुम्हारा बहुत बडा फैन हूँ ।' 

दरअसल, ‘मसानफिल्म देखने के बाद मैं विकी की फैन हो गयी थी। लेकिन उनसे यह बात सुनकर मुझे काफी अच्छा लगा।


अमृता आगे कहती हैं, “उस वक्त हम पटियाला में शूटिंग कर रहें थे। उस दिन पैक-अप के बाद विकी ने वाजले की बारापर डान्स करने की जिद पकडी।

रात को खाना खाने के बाद हमारी महफ़िल जमी। उसने मुझसे सारी स्टेप्स सिखी। फिर मैने और विकी ने इस गाने पर खूब डान्स किया।

स्पेनिश फिल्म के हिंदी रीमेक में लाश खोजेंगे ऋषि कपूर  ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें