Showing posts with label बॉक्स ऑफिस पर. Show all posts
Showing posts with label बॉक्स ऑफिस पर. Show all posts

Thursday 25 March 2021

बॉलीवुड के सुपरस्टारों पर भारी Godzilla vs Kong


भारतीय दर्शकों को हॉलीवुड की फ़िल्में खासी पसंद आ रही हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद हॉलीवुड की फ़िल्में अच्छा कारोबार कर रही है. जबकि, बॉलीवुड के स्टार भी दर्शक नहीं खींच पा रहे हैं.


पिछले शुक्रवार रिलीज़ निर्देशक संजय गुप्ता की गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा में जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी की भूमिका के बावजूद ज्यादा दर्शक फिल्म देखने नहीं पहुंचे. फ़िल्म का वीकेंड कारोबार ८ करोड़ से कुछ अधिक का हुआ.


परन्तु, वहीँ कल बुधवार २४ मार्च को प्रदर्शित हॉलीवुड की दैत्याकार आकृतियों के टकराव वाली फिल्म गॉडजिला वर्सेज कोंग को देखने के लिए दर्शकों की कतार लग गई. इस फिल्म का बुधवार का कारोबार, १७७० पर्दों में ६.४० करोड़ का नेट का हुआ.


यहाँ ख़ास बात यह है कि गॉडजिला वर्सेज कोंग को इतने बड़ी संख्या में दर्शक दक्षिण से मिले. जहाँ, हिंदी बेल्ट में गॉडजिला वर्सेज कोंग का कारोबार साधारण रहा. वही दक्षिण में ज़बरदस्त शुरुआत मिली.

अब बॉक्स ऑफिस से बंटी और बबली फरार !


यशराज फिल्म्स ने, पिछले शुक्रवार १९ मार्च को अपनी लम्बे समय से रुकी तथा अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा निर्देशित फिल्म संदीप और पिंकी फरार रिलीज़ की थी. दर्शकों ने फिल्म को न पिंकी के लिए देखा, न संदीप के लिए. फिल्म को वीकेंड में १ करोड़ का ग्रॉस करने के लाले लग गए. नतीजतन संदीप और पिंकी को एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस से फरार हो जाना पडा.


संदीप और पिंकी फरार के बॉक्स ऑफिस से यू फरार हो जाने से यशराज फिल्म्स और अदित्य चोपड़ा सदमे में हैं. पर अब तो उनकी बबली और उसके बंटी  को भी बॉक्स ऑफिस से सिरे से फरार होना पड़ रहा है.


देश में कोरोना का दूसरा हमला शुरू हो चूका है. महाराष्ट्र, ख़ास तौर पर मुंबई इसकी चपेट में आ गया है. लॉकडाउन का ऐलान किसी भी समय हो सकता है.


बंटी और बबली २ को २३ अप्रैल को रिलीज़ किया जाना था. फिल्म में पुरानी बबली रानी मुख़र्जी के साथ पुराने बंटी की भूमिका सैफ अली खान कर रहे हैं. उनके साथ नए बंटी और बबली सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ हैं.


परन्तु, बंटी और बबली को पसंद करने वाले दर्शकों को न पुराने और न नए बंटी और बबली में आकर्षण नज़र आया. फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ की घोषणा के बाद भी उत्साह ठंडा ही रहा.


इसे देखते हुए ऐसा नहीं लगता था कि लॉकडाउन न होने के बावजूद यशराज फिल्म्स की इस फिल्म को दर्शक मिल सकेंगे. इसलिए, अब यशराज फिल्म्स ने यह निर्णय लिया है कि बढ़ाते कोरोना मामलों को देखते हुए बंटी और बबली २ को २३ अप्रैल को नहीं प्रदर्शित किया जाएगा.

Friday 12 March 2021

JhanviKapoor की Roohi की रूह ने बटोरे दर्शक !


कोरोना महामारी के बावजूद रूह दर्शकों का दिल धड़का गई.



कल ११ मार्च को प्रदर्शित जाह्नवी कपूर की राजकुमार राव के साथ रूह की भूमिका वाली फिल्म रूही ने पहले दिन सवा लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री की. मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों के अलावा सिंगल स्क्रीन में दर्शक फिल्म देखने गए. अलबत्ता कोरोना का भय कायम रहा. इस लिए रूही में जाह्नवी कपूर के किरदार की रूह बहुत जायदा माल नहीं कमा सकी.



फिल्म का पहले दिन का कारोबार ३.०६ करोड़ का रहा. यह जाह्नवी कपूर अभिनीत किसी फिल्म का दूसरा सबसे बड़ा कारोबार है. इससे पहले जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर ८.७१ करोड़ का ग्रॉस किया था. परन्तु, वह सामान्य समय था. कोरोना महामारी के मद्दे नज़र यह कारोबार अच्छा कहा जाएगा.



हालाँकि, फिल्म को समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है. ज्यादातर ने रूही को २ सितारे ही दिए. लेकिन, दर्शकों ने फिल्म को अपना प्यार दे कर जाह्नवी कपूर की प्रतिष्ठा में कुछ सितारे और जड दिए होंगे. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर ने एक रूह की भूमिका की है, जो नई शादी वाली दुल्हन पर सवार हो कर दुल्हे के साथ सुहागरात मनाती है.


Saturday 27 June 2020

२ जुलाई से ऑस्ट्रेलिया में सिम्बा की दहाड़ !


दुनिया के तमाम देशों में सिनेमाघरों के खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है. कनाडा के बाद न्यूज़ीलैण्ड के सिनेमाघर खुले. अब २ जुलाई से ऑस्ट्रेलिया में सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं. न्यूज़ीलैण्ड में महामारी के बाद सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में अजय देवगन अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन थी. ऑस्ट्रेलिया में भी सिनेमा का आगाज़ हिंदी फिल्म से होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में रिलीज़ होने वाली पहली हिंदी भी निर्देशक रोहित शेट्टी की ही होगी. एक बार फिर इस फिल्म में भी  अजय देवगन होंगे. पर उनकी भूमिका मेहमान की होगी. यह फिल्म है रणवीर सिंह और सारा अली खान की एक्शन फिल्म सिम्बा. तेलुगु फिल्म टेम्पर से प्रेरित फिल्म सिम्बा २८ दिसम्बर २०१८ को भारत में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के निर्माण में ८० करोड़ खर्च हुए थे. फिल्म ने अब तक ४०० करोड़ का ग्रॉस कर लिया है. इस फिल्म से पहली बार रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी साथ काम कर रहे थे. सिम्बा एक समय सारा अली खान की पहली रिलीज़ फिल्म बनने जा रही थी. लेकिन, कोई एक महीना पहले केदारनाथ रिलीज़ हो कर सारा की डेब्यू फिल्म बन गई.

अब करीब दो साल बाद, सिम्बा की दहाड़ ऑस्ट्रेलिया में फिर सुनाई देगी. क्या सिम्बा रणवीर सिंह की दहाड़ ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस को दर्शकों से भर देगी ?


Wednesday 27 May 2020

सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी KGF Chapter 2

कोरोना वायरस की वजह से, सिनेमाघरों के बंद हो जाने और कई बड़ी फिल्मों के नियत समय पर रिलीज़ न हो पाने के कारण, यह खबरें फैलनी शुरू हो गई थी कि बाकी के महीनों में कुछ बड़ी फ़िल्में थिएटर के बजाय डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ होंगी। ऐसी फिल्मों में अक्षय कुमार लक्ष्मी बॉम्ब और सलमान खान की फ़िल्म राधे भी शामिल थी।

अगले साल तक टली रिलीज़
ऐसे में जबकि कई फिल्मों के डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ की खबरें दिनों दिन जोर पकड़ती जा रही थी तथा एक प्रकार से इसकी पुष्टि अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने की खबर के बाद हो गई थी, ऐसे समय में कुछ फिल्मों के, ओटीटी प्लेटफार्म के बजाय रिलीज़ की तारीख़ अगले साल तक टाले जाने की खबरें आनी शुरू हो गई। इनमे आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा और केजीएफ़ चैप्टर २ प्रमुख थी।

सिनेमाघरों में बड़ा टकराव
लाल सिंह चड्डा के अगले रिलीज़ किये जाने की खबरों को पुष्टि तो नहीं हो सकी है। लेकिन, केजीएफ़ चैप्टर २ के निर्माताओं ने फिल्म को पोस्टपोन कर अगले साल रिलीज़ करने की खबरों का साफ़ तौर पर खंडन किया है। कन्नड़ सुपर स्टार यश की, २०१८ में रिलीज़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ का अगला चैप्टर २३ अक्टूबर को प्रदर्शित किया जाना था। चूंकि, अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और सलमान खान की फिल्म राधे के अपनी मूल प्रदर्शन की तारीख़ २४ मार्च और २३ मई को प्रदर्शित नहीं हो पाने के कारण, ऐसा समझा जा रहा था कि इन दोनों फिल्मों सहित कुछ दूसरी बड़ी फ़िल्में इस साल के आखिरी तीन महीनों में प्रदर्शित होंगी। ऐसी फिल्मों की संख्या आधा दर्जन से ज्यादा ही है।

इसी साल थिएटर में केजीएफ़ चैप्टर २
इसलिए सोशल मीडिया पर ऎसी खबर आने लगी कि यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ भी अक्टूबर २०२० के बजाय २०२१ में किसी तारीख़ में रिलीज़ होगी। लेकिन, फिल्म के निर्माताओं ने तुरंत ही इन खबरों का खंडन कर दिया। निर्माताओं ने साफ़ किया कि केजीएफ़ का दूसरा चैप्टर अपनी मूल तारीख़ यानि २३ अक्टूबर २०२० को ही प्रदर्शित होगा।

आत्मविश्वास का केजीएफ़ चैप्टर २
इसका साफ़ अर्थ यह है कि दो साल पहले शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को पटखनी देने वाली फिल्म के दूसरे चैप्टर में इतना दम है कि वह बॉलीवुड के बड़े सितारों की चुनौती को भी स्वीकार करने का दम रखती है । यह फिल्म पूरी दुनिया में कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ हो रही है।

Sunday 16 February 2020

शुरू हो गई बॉलीवुड में २०२१ की बुकिंग



अभी २०२० अपने दूसरे महीने में है। लेकिन, बॉलीवुड ने अपनी फिल्मों की तारीखों के हेरफेर और नई तारीखों के ऐलान के ज़रिये २०२१ की महत्वपूर्ण तीखों पर कब्ज़ा करना शुरू कर दिया है। आमिर खान ने, अक्षय कुमार से अनुरोध किया और अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म बच्चन पाण्डेय, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के मुकाबले से हटा कर, २०२१ के गणतंत्र दिवस वीकेंड यानि २२ जनवरी २०२१ तय कर दी। अब उनकी पीरियड फिल्म बेल बॉटम २ अप्रैल २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी। लेकिन, इससे पहले, १२ फरवरी को अक्षय कुमार, निर्देशक आनंद एल राज की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुषराजा के साथ दिखाई दे चुके होंगे। जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार के साथ अपने चिरपरिचित टकराव को टालने के ख्याल से पहले ही फिल्म एक विलेन २ को ८ जनवरी २०२१ को रिलीज़ करने का ऐलान कर चुके थे। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और किअरा अडवाणी भी हैं। मगर, दर्शकों के लिए २०२१ में सबसे ज्यादा दिलचस्प होगा एक विलेन २ और आरआरआर का मुकाबला। एसएस राजामौली निर्देशित पीरियड फिल्म आरआरआर भी ८ जनवरी को ही रिलीज़ होगी। यह फिल्म हिंदी,तमिल और तेलुगु में बनाई जा रही। इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार जोड़ी रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड से अजय देवगन और अलिया भट्ट भी है। सलमान खान ने १३ मई को अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के ईद वीकेंड पर रिलीज़ किये जाने की घोषणा कर रखी है। अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म गोलमाल ५ के शुरू होने का कोई अधिकृत ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, दिवाली वीकेंड ४ नवम्बर २०२१ को गोलमाल ५ के लिए सुरक्षित माना जा रहा है। यहाँ दो तारीखों का जिक्र करना महत्वपूर्ण होगा। करण जौहर ने दिल्ली के तख़्त के लिए दो भाइयों के बीच जंग की कहानी पर फिल्म तख़्त की शूटिंग की तैयारी करते हुए फिल्म के २४ दिसम्बर २०२१ यानि क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ करने की घोषणा की है। इस लिहाज से, फिलहाल, करण जौहर ऐसे फिल्मकार बन रहे है, जिनकी दो फ़िल्में साल का अंत और शुरुआत करेंगी। करण जौहर की शशांक खेतान और वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अभिनीत कॉमेडी ड्रामा फिल्म मिस्टर लेले ०१ जनवरी २०२१ को रिलीज़ हो रही है।

क्या सचमुच हिट हो जाती हैं दूसरे शुक्रवार रिलीज़ फ़िल्में



बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज़ से जनवरी का दूसरा शुक्रवार फायदेमंद नज़र आने लगा है। पिछले साल, ११ जनवरी २०१९ को प्रदर्शित विक्की कौशल की युद्ध फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बड़ी हिट साबित हुई थी। इस साल भी, १३ जनवरी को प्रदर्शित अजय देवगन की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर २५० करोड़ से ज़्यादा कारोबार कर पाने में सफल हुई। अगले साल, यानि ८ जनवरी २०२१ को एसएस राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म आरआरआर प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म की दक्षिण के सुपर स्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर तथा बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और आलिया भट्ट के कारण तमिल, तेलुगु और हिंदी में बन रही फिल्म के सुपरहिट होने की उम्मीद की जा रही है। हालाँकि, पिछले दो सालों में जनवरी के दूसरे शुक्रवार को रिलीज़ फ़िल्में लगातार सफल होती गई है। लेकिन, हमेशा से ऐसा नहीं होता था। दूसरे शुक्रवार प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में २०१० में सुष्मिता सेन की दूल्हा मिल गया और प्रियंका चोपड़ा की प्यार इम्पॉसिबल, २०११ में धर्मेंद्र और सनी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से के अलावा मुंबई मस्त कलंदर और टर्निंग ३०, २०१२ में, घोस्ट, चालीस चौरासी और साड्डा हक, २०१३ में इमरान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म मटरू की बिजली का मंडोला, प्यार में ऐसा होता है और गंगुबाई, २०१५ में  अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की तेवर, २०१६ में अमिताभ बच्चन और जॉन अब्राहम की वजीर और २०१७ में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की ओके जानू और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की हरामखोर असफल हुई थी। इस दौरान, २०१४ में रिलीज़ माधुरी दीक्षित, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की डेढ़ इश्किया असफल हुई तो नए चेहरों के साथ दिव्या खोसला कुमार निर्देशित फिल्म यारियां हिट हो गई । इसी प्रकार से, २०१८ में सैफ अली खान की कालकांडी और अनुराग कश्यप की मुक्काबाज़ फ्लॉप हुई तो विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म १९२१ को ठीकठाक दर्शक मिल गए थे । २०१९ में, जब उरी द सर्जिकल स्ट्राइक सफल हुई थी, तब भी इसके साथ प्रदर्शित तीन फ़िल्में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, इवनिंग शैडोज और बटालियन ६०९ फ्लॉप हो गई थी । इस साल भी, तानाजी द अनसंग वारियर हिट हुई तो दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक फ्लॉप हो गई थी ।

Monday 3 February 2020

बॉक्स ऑफिस पर हैक्ड मलंग और शिकारा



इस शुक्रवार (७ फरवरी को), बॉक्स ऑफिस पर ६ हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं । यह सभी फ़िल्में बड़े बजट की नहीं है । सिर्फ एक फिल्म मलंग में बड़े सितारे हैं । मोहित सूरी निर्देशित एक्शन ड्रामा रिवेंज फिल्म मलंग में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटनी और कुनाल खेमू के साथ अनिल कपूर हैं । बाकी पांच फिल्मों में इतने मशहूर सितारे भी नहीं । तानाशाह में दिलीप आर्य, लौरा मिश्र, इन्द्रनील भट्टाचार्य और मनोज जोशी है । कश्मीर की पृष्ठभूमि पर फिल्म शिकारा में इसके डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ही बड़ा नाम है । यह फिल्म दो नए चेहरों आदिल खान और सदिया के साथ बनाई गई है । यहाँ सभी ज्ञानी है में अतुल श्रीवास्तव, नीरज सूद और अपूर्व अरोरा जैसे गुमनाम एक्टर हैं । गेम कॉल्ड रिलेशनशिप भूतनाथ के निर्देशक विवेक शर्मा की अभिनीत फिल्म है । मैंडी ठाकर उनकी नायिका हैं । सिर्फ हैक्ड ही ऐसी फिल्म है, जिसे मलंग की टक्कर में देखा जा सकता है । थ्रिलर फिल्म हैक्ड की नायिका हिना खान है । यह रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा और कसौटी ज़िन्दगी की की कोमोलिका, हिना खान की बतौर अभिनेत्री पहली फिल्म है । तकनीक किस प्रकार से एक आम ज़िन्दगी को तबाह कर सकती है, इसका चित्रण करने वाली विक्रम भट्ट की हैक्ड, मलंग के बाद दर्शकों को आकर्षित कर सकती है । लेकिन, इन फिल्मों के लिए अजय देवगन की अभी भी जोरशोर से चल रही ऐतिहासिक एक्शन फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी और कंगना रानौत की फिल्म पंगा खतरा पैदा कर सकती है । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आकर्षक कारोबार कर रही हैं । इसलिए, प्रदर्शक इन फिल्मों को उतार कर पाने परदे ७ फरवरी को मलंग, शिकार, हैक्ड, यहाँ सब ज्ञानी हैं, गेम कॉल्ड रिलेशनशिप और तानाशाह को देंगे, इसमे शक की स्वाभाविक गुंजाईश है ।

Friday 31 January 2020

क्या भारत में दर्शक पायेगी पाकिस्तान की गुल मकई ?




पाकिस्तानी बच्चियों की पढ़ाई और महिला स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाली मलाला यूसफजाई के जीवन संघर्ष पर फिल्म गुल मकई ३१ जनवरी को रिलीज़ हो रही है । यूनाइटेड नेशन्स एजेंसी के गुडविल एम्बेसडर अमजद खान की लिखी और निर्देशित यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज़ होने से रोक दी गई है । भारत में यह फिल्म एक साल से ज्यादा की देरी के बाद प्रदर्शित हो रही है । क्या नोबल पुरस्कार विजेता मलाला पर यह फिल्म भारतीय दर्शकों को आकर्षित कर पायेगी ? गुल मकई के खिलाफ तीन बाते जाती हैं । पहली बात तो यह कि तानाजी द अनसंग वारियर के बाद, डांस का धमाल स्ट्रीट डांसर ३डी और कबड्डी का पंगा बॉक्स ऑफिस पर छाया होगा । दूसरी बात, नोबल पुरस्कार प्राप्त मलाला ने पिछले साल कश्मीर के हालातों पर ट्वीट किया कि कश्मीर में लड़कियाँ घर से बाहर निकलने में डरती हैं। उन्होंने यूनाइटेड नेशन्स से भी हस्तक्षेप की अपील की । इससे मलाल भारत में छपाक की दीपिका पादुकोण की तरह अलोकप्रिय हो चुकी हैं । तीसरी महत्वपूर्ण बात यह कि गुल मकई को ३१ जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर हैप्पी हार्डी एंड हीर, पागलेआज़म, जवानी जानेमन और यहाँ सभी ज्ञानी हैं के साथ पंचकोणीय मुकाबले का सामना करना है । गुल मकई के लिए खास तौर पर खतरा साबित होंगी दो फ़िल्में हिमेश रेशमिया की म्यूजिकल रोमांस फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर तथा सैफ अली खान की कॉमेडी फिल्म जवानी जानेमन ! यह दोनों ही फ़िल्में हलकी फुलकी और हास्य रोमांस से भरपूर फिल्म हैं । जबकि, गुल मकई कमोबेश काफी सुस्त, दुःख और विषाद से भरपूर फिल्म होगी । ऐसे में गुल मकई को अगर दूसरी छपाक कह दिया जाए तो गलत नहीं होगा ।

Friday 24 January 2020

पंगा की Kangana Ranaut साबित होगी बॉक्स ऑफिस क्वीन !


अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फिल्म पंगा, एक प्रकार से कंगना रनौत की सोलो फिल्म है।  यह फिल्म कबड्डी की एक चैंपियन खिलाड़ी की शादी और माँ बनने के बाद, कबड्डी के मैदान में सफल वापसी की कहानी है।  इस कहानी में, कबड्डी खिलाडी का परिवार है, पति, सास और बच्चा है, लेकिन दर्शकों की आँखों के सामने कबड्डी खिलाडी के रूप में कंगना रनौत का अभिनय ही होगा। क्योंकि, फिल्म में काम कर रही ऋचा चड्डा का कोई नाम लेवा नहीं, फिल्म में पति की भूमिका कर रहे पंजाबी फिल्म एक्टर जस्सी गिल की हिंदी बेल्ट में ख़ास पहचान नहीं। उनकी पहली हिंदी फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी (२०१८) फ्लॉप हुई थी।  यानि जो कुछ है, अश्विनी का निर्देशन और कंगना का अभिनय फिल्म की जान होगा।

आधा दर्जन असफल फ़िल्में ?
यही कंगना रनौत को साबित करना है कि वह आज भी किसी फिल्म को अपने कंधे पर धो कर सकुशल पार लगा सकती हैं। उनकी पिछली आधा दर्जन फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ पाने में नाकामयाब रही थी। मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई की। लेकिन फिल्म का बजट इतना ज़्यादा था कि इसे सफल फिल्म नहीं कहा जा सकता। बाकी की फ़िल्में आई लव न्यू योर, कट्टी -बट्टी, रंगून, सिमरन और जजमेन्टल है क्या बुरी तरह से मार खाई थी।

सफल होती खेल फ़िल्में !
पंगा खेल पर फिल्म है।  इधर खेल पर फिल्मों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। गोल्डसूरमा, सुल्तान, भाग मिल्खा भाग, मैरी कोम, आदि स्पोर्ट्स फ़िल्में दर्शकों द्वारा  देखी और सराही गई है। कंगना रनौत की फिल्म पंगा उनकी पहली स्पोर्ट्स फिल्म होगी। इस फिल्म में, कबड्डी की राजनीति नहीं, बल्कि परिवार का सहयोग ख़ास है। ऐसी कहानी में कंगना रनौत चमक सकती है।

सफलता है कंगना की चुनौती !
कंगना के सामने बड़ी चुनौती है।  उन्हें वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई, तनु वेड्स मनुशूटआउट एट वडाला, क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स वाला दौर वापस लाना है, जिसमे कंगना के नाम पर फ़िल्में देखी जाती थी। खास तौर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और क्वीन की तरह खुद के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनय का प्रदर्शन करना है। यह फ़िल्में सफल भी हुई थी। क्या बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म स्ट्रीट डांसर से सफलतापूर्वक पंगा ले सकेगी ?

बॉक्स ऑफिस पर Street Dancer 3D


अब इस बहस के कोई मायने नहीं कि स्ट्रीट डांसर ३डी, निर्देशक रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्मो एबीसीडी और एबीसीडी २ की कड़ी में फिल्म है या नहीं ! क्योंकि, स्ट्रीट डांसर का, पहली दो फिल्मों से सम्बन्ध सिर्फ इतना है कि यह फिल्म भी डांस फिल्म है तथा यह कि एबीसीडी २, की मुख्य डांस जोड़ी वरुण धवन और श्रद्धा कपूर, स्ट्रीट डांसर ३डी में भी दोहराई गई है। स्ट्रीट डांसर ३डी की सफलता इसी जोड़ी के लिए चुनौती साबित होती है। वरुण धवन को श्रद्धा के साथ अपनी पहली फिल्म एबीसीडी २ की सफलता को फ्लूक साबित होने से रोकना है। क्या ऐसा होगा ?

श्रद्धा-वरुण की एबीसीडी
श्रद्धा कपूर और वरुण धवन के फिल्म करियर में दो साल का अंतर है। श्रद्धा की पहली फिल्म तीन पत्ती २०१० में रिलीज़ हुई थी, लव का द एंड (२०११) उनकी बतौर नायिका पहली फिल्म थी। वरुण धवन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर (२०१२) से फिल्म करियर की शुरुआत की थी। वरुण धवन की श्रद्धा कपूर के साथ पहली बार जोड़ी एबीसीडी (२०१५) में ही बनी थी। इस फिल्म की सफलता के बावजूद वरुण-श्रद्धा की जोड़ी को दोहराया नहीं गया।

आलिया के साथ हिट वरुण
इस लिहाज़ से, वरुण धवन ने आलिया भट्ट के साथ जोड़ी बना कर कई हिट फ़िल्में दी। इनमे दुल्हनिया सीरीज की फिल्मे भी थी। बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बाद वरुण धवन की अक्टूबर, मेड इंडिया और कलंक जैसी फ़िल्में असफल हो गई थी। इस लिहाज़ से, श्रद्धा कपूर सफल नज़र आती है। उन्होंने बागी, हाफ गर्लफ्रेंड, स्त्री, साहो और छिछोरे जैसी सफल फिल्मों में अभिनय किया है। इन फिल्मों से साफ़ है कि श्रद्धा कपूर की सफल फ़िल्में, वरुण धवन की तरह, किसी खास एक्टर के साथ नहीं थी।

स्ट्रीट डांसर की सफलता ज़रूरी
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा स्ट्रीट डांसर ३डी की सफलता रेमो फर्नॅंडेज़ के लिए भी काफी ज़रूरी है। रेमो निर्देशित सलमान खान के साथ फिल्म रेस २ का बॉक्स ऑफिस पर खास गुल न खिलाना अभी अभी की बात है। वरुण और श्रद्धा की जोड़ी को, वरुण और आलिया की जोड़ी की तरह हिट साबित होना है। इन्हें यह भी साबित करना है कि उनकी एबीसीडी २ की सफलता अनायास नहीं थी। उनकी जोड़ी को दर्शक पसंद करते हैं। क्या स्ट्रीट डांसर ३डी आज दर्शकों को थिरका सकेगी ?


Wednesday 1 January 2020

First Friday Zinx की टाँय टाँय फिस्स !


पिछले चार सालों से, फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स यानि साल के पहले शुक्रवार की मनहूसियत से घबराये बॉलीवुड ने फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स की टाँय टाँय फिस्स करने का फैसला कर लिया।  इस शुक्रवार (३ जनवरी) को चार हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो रही है।  शुरू में, पहले शुक्रवार तीन फ़िल्में भंगड़ा पा ले, सब कुशल मंगल और हैप्पी हार्डी एंड हीर रिलीज़ हो रही थी।  बाद में, हिमेश रेशमिया की फिल्म ३१ जनवरी के लिए शिफ्ट हो गई।  अब चार फ़िल्में रिलीज़ होने जा रही हैं।  यानि फ्राइडे जिंक्स की टाँय टाँय फिस्स !

भंगड़ा पा ले- अपनी भंगड़ा डांस की कला को बड़े स्टेज पर दिखाने की कोशिश कर रहे युवा की इस कहानी में कॉलेज की अदावत और डांस मुक़ाबला है।  इस फिल्म से टिप्स के रमेश तौरानी की बेटी स्नेहा तौरानी का बतौर निर्देशक डेब्यू हो रहा है। इस फिल्म से, सनी कौशल और श्रिया पिलगांवकर के साथ दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री रुखसार ढिल्लों का डेब्यू हो रहा है।  खबर है कि यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर भी प्रदर्शित  होगी।

सब कुशल मंगल- निर्देशक करण विश्वनाथ कश्यप की यह पहली फिल्म रोमांटिक कॉमेडी  है।  फिल्म से पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियंक शर्मा और भोजपुरी एक्टर रवि किशन की बेटी रीवा का भी फिल्म  डेब्यू हो रहा है।  फिल्म में अक्षय खन्ना एक गैंगस्टर बाबा भंडारी की भूमिका में हैं।

एसिड- एस्टॉउन्डिंग करेज इन डिस्ट्रेस- फिल्म के टाइटल एसिड से यह सोचने की ज़रुरत नहीं कि यह फिल्म किसी एसिड अटैक की शिकार लड़की की कहानी है।  दरअसल, निर्देशक प्रियंका सिंह की यह फिल्म एक गरीब मुस्लिम लड़की की आर्थिक स्वतंत्रता के लिए संघर्ष की कहानी है। फिल्म की मुख्य भूमिका प्रियंका सिंह ने ही की है।  इस क्राइम ड्रामा सोशल फिल्म में नए कलाकारों का जमावड़ा है।

इंग्लिश की टाँय टाँय फिस्स- निर्देशक शैलेन्द्र सिंह राजपूत ने अपनी फिल्म इंग्लिश की टाँय टाँय फिस्स का कथानक ग्रामीण पृष्ठभूमि वाला, गाँव को आदर्श गाँव बनाने वाले सरपंच पर है।  इस फिल्म में राजपाल यादव, मनोज जोशी, गोविन्द नामदेव, सुनील पाल, मुश्ताक़ खान, आदि की मुख्य भूमिका है।  यह फिल्म कॉमेडियन विजु खोटे की आखिरी फिल्म है।  

Tuesday 17 December 2019

कम बजट की फिल्मों का जलवा


दशक के पहले साल में, छोटे बजट और अपेक्षाकृत कम सफल सितारों की फिल्मों ने बड़ी फिल्मों को टक्कर देने का माद्दा दिखाना शुरू कर दिया था। इसकी शुरुआत २९ जनवरी २०१० को प्रदर्शित अमिताभ बच्चन और परेश रावल की रामगोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म रण के अभिषेक चौबे निर्देशित विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी अभिनीत फिल्म इश्किया के टकराव से हुई। बाज़ी इश्किया के हाथ लगी। इश्किया का बजट १९ करोड़ था, रण ३० करोड़ के बजट से बनी फिल्म थी। दो करोड़ के मामूली बजट में बनी दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा ने अपने अनूठेपन के कारण दर्शकों को आकर्षित किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग १० करोड़ की कमाई कर डाली। बतौर निर्माता लारा दत्ता की पहली फिल्म चलो दिल्ली भी मात्र ९.५० करोड़ के बजट में बनी थी। रागिनी एमएमएस (१.३० करोड़) ने बॉक्स ऑफिस पर ९ करोड़ का कारोबार किया। इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर सफल होने वाली दूसरी फिल्मों में इश्कजादे (११ करोड़), जन्नत २ (१० करोड़), गैंग्स ऑफ़ वासेपुर (१८ करोड़), काई पो चे (२० करोड़), चश्मे बद्दूर (२० करोड़), आशिकी २ (१८ करोड़), बीए पास (२ करोड़), डी-डे (२८ करोड़), शुद्ध देसी रोमांस (१३ करोड़), द लंचबॉक्स (२२ करोड़), शाहिद (६५ लाख), यारियां (१० करोड़), दम लगा के हईशा (१४ करोड़), फिल्लौरी (२९ करोड़), जॉली एलएलबी (१० करोड़), हिंदी मीडियम (१४ करोड़), शुभ मंगल सावधान (२५ करोड़), फुकरे रिटर्न्स (२२ करोड़), अन्धाधुन (३२ करोड़), बधाई हो (२९ करोड़) शामिल हैं।  

बड़ी फ्लॉप फ़िल्में


हर दशक की तरह, २०१० के दशक ने भी बड़े बजट, बड़े सितारों वाली फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरते देखा। इस दशक की फ्लॉप हुई फिल्मों में ह्रितिक रोशन और कंगना रनौत की फिल्म काइट्स (बजट ५० करोड़), ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, विक्रम और गोविंदा की फिल्म रावण (बजट ३० करोड़), अभिषेक बच्चन, राणा डग्गुबाती और बिपाशा बासु की फिल्म दम मारो दम (बजट ३१ करोड़), आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में प्रियंका चोपड़ा, इरफ़ान खान, जॉन अब्राहम और नील नितिन मुकेश की फिल्म ७ खून माफ़ (बजट १५ करोड़), अक्षय कुमार और अनुष्का शर्मा की फिल्म पटियाला हाउस (बजट २६ करोड़), अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म आरक्षण (बजट ४२ करोड़), शाहिद कपूर और सोनम कपूर की फिल्म मौसम (बजट ३८ करोड़), विनोद खन्ना, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, बिपाशा बासु, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश की फिल्म प्लेयर्स (बजट ७० करोड़), सैफ अली खान और करीना कपूर की फिल्म एजेंट विनोद (बजट ६० करोड़), अजय देवगन, अनिल कपूर, मोहनलाल, कंगना रनोट और समीरा रेड्डी की फिल्म तेज़ (बजट ५२ करोड़), अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, राणा डग्गुबाती की फिल्म डिपार्टमेंट (बजट ३२ करोड़), अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म जोकर (बजट ४७ करोड़), अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेई एशा गुप्ता की फिल्म चक्रव्यूह (बजट ३० करोड़), अजय देवगन और तमन्ना भाटिया की फिल्म हिम्मतवाला (बजट ६८ करोड़), प्रीटी ज़िंटा की फिल्म इश्क इन पेरिस (बजट १५ करोड़), अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, इमरान खान की फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा (बजट ८५ करोड़), रामचरण तेजा, प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त और प्रकाश राज की फिल्म ज़ंजीर (बजट ६० करोड़), अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल की फिल्म सत्याग्रह (बजट ५० करोड़), अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म एक्शन जैक्सन (बजट ९३ करोड़), अमिताभ बच्चन और धनुष की फिल्म षमिताभ (बजट ४५ करोड़), रणबीर कपूर और जैकलिन फर्नॅंडेज़ की फिल्म रॉय (बजट ५० करोड़), रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा बॉम्बे वेलवेट (बजट १२० करोड़), अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ और जैकलिन फर्नॅंडेज़ की फिल्म ब्रदर्स (बजट ८२ करोड़), सैफ अली खान और कैटरीना कैफ की फिल्म फैंटम (बजट ७२  करोड़), अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की फिल्म सिंह इज ब्लिंग (बजट ९१ करोड़), रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म तमाशा (बजट ६० करोड़), शाहरुख़ खान, काजोल और वरुण धवन की फिल्म दिलवाले (बजट १२७ करोड़), अजय देवगन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, कैटरिना कैफ और तब्बू की फिल्म फितूर (बजट ३५ करोड़), हृथिक रोशन और पूजा हेगड़े की फिल्म मोहन जोदड़ो (बजट १२० करोड़), निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्ज्या (बजट ४५ करोड़), रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे (बजट ६४ करोड़), शाहिद कपूर, कंगना रनौत और सैफ अली खान की फिल्म रंगून (बजट ३० करोड़), अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार ३ (बजट १२ करोड़), सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता (बजट ४५ करोड़), सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट (बजट १०० करोड़), रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस (बजट १३१ करोड़), शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल (बजट ११९ करोड़), अजय देवगन, इमरान हाश्मी और इलीना डिक्रूज़ की फिल्म बादशाहों (बजट ८० करोड़), संजय दत्त की फिल्म भूमि(बजट ३० करोड़), अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान (बजट ४० करोड़), अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (बजट ३०० करोड़), अनिल कपूर और जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंथी (बजट ८० करोड़) उल्लेखनीय हैं। 

बॉलीवुड के ३०० करोड़ क्लब के सदस्य


चालू दशक के शुरू होने के चार साल बाद, बॉलीवुड में ३०० करोड़ की शुरुआत हुई। अब तक, एक हिंदी डब फिल्म और ८ बॉलीवुड फिल्मे इस क्लब में प्रवेश पा चुकी हैं। २०१४ में एक फिल्म ने ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाया। २०१५ और २०१९ में भी १-१ फिल्म ३०० करोड़ क्लब में नाम दर्ज करा चुकी है।  २०१६, २०१७ और २०१८ में दो- दो फिल्मों ने ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश किया।  इस प्रकार से ९ फ़िल्में ३०० करोड़ क्लब की सदस्य बन चुकी हैं।

पीके (२०१४) - आमिर खान और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म पीके, ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाने वाली पहली फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। इस क्लब के दूसरे सदस्यों में संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत, सौरभ शुक्ल, बोमन ईरानी, परीक्षित साहनी, आदि थे।

बजरंगी भाईजान (२०१५) - सलमान खान, करीना कपूर खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की फिल्म बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर ३२०.३४ करोड़ का नेट करके दूसरी ३०० करोडिया फिल्म होने का गौरव हासिल किया। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था।

दंगल (२०१६) - आमिर खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर ३८७ करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी थे।  फिल्म के दूसरे सदस्यों में साक्षी तंवर, फातिमा सना शैख़, सान्या मल्होत्रा, ज़ायरा वसीम, आदि थे।

सुल्तान (२०१६) - सलमान खान, अनुष्का शर्मा, रणदीप हूडा और अमित साध की फिल्म सुल्तान, ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाने वाली २०१६ की दूसरी और बॉलीवुड की चौथी फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने किया था।

बाहुबली २: द कन्क्लूजन (२०१७) - बाहुबली २, बॉलीवुड द्वारा निर्मित फिल्म नहीं थी। लेकिन, इस फिल्म का ५१०.९९ करोड़ का नेट कलेक्शन किसी भी बॉलीवुड फिल्म और फिल्म स्टार के लिए चुनौती के सामान है।  इस फिल्म में प्रभास, राणा डग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासर और सत्यराज की भूमिकाये थी।

टाइगर ज़िंदा है (२०१७) - टाइगर ज़िंदा है, सलमान खान और अली अब्बास ज़फर की अभिनेता-निदेशक की दूसरी ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाने वाली फिल्म है।  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३३९.१६ करोड़ का नेट किया है। इस क्लब के दूसरे सदस्यों में कैटरीना कैफ, परेश रावल, अंगद बेदी, गिरीश कर्नाड, आदि हैं।

संजू (२०१८) - रणबीर कपूर, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल और मनीषा कोइराला की बायोपिक फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर ३४२.५३ करोड़ का नेट किया था। ३०० करोड़ क्लब में पहुंचने वाली राजकुमार हिरानी की दूसरी फिल्म थी संजू।  इस क्लब के दूसरे सदस्यों में जिम सरभ, दिया मिर्ज़ा, बोमन ईरानी, करिश्मा तन्ना, आदि भी थे।

पद्मावत (२०१८) - रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत ने बॉक्स  ३०२.१५ करोड़ के नेट कलेक्शन किया था।  इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली थी। पद्मावत क्लब के दूसरे सदस्यों में अदिति राव हैदरी, जिम सरभ, रज़ा मुराद और अनुप्रिया गोयनका भी थे।

वॉर (२०१९)- हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर ३१७.९१ करोड़ का नेट किया है। इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद है।  यह फिल्म हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की पहली ३०० करोडिया फिल्म है। वॉर क्लब के दूसरे सदस्यों में वाणी कपूर, आशुतोष राणा, अनुप्रिया गोयनका, दीपानिता शर्मा, आरिफ ज़करिया और सोनी राज़दान भी हैं।