हर दशक की तरह, २०१० के दशक ने भी बड़े बजट, बड़े सितारों वाली फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरते देखा। इस दशक की फ्लॉप हुई फिल्मों में ह्रितिक रोशन और कंगना रनौत की फिल्म काइट्स (बजट ५० करोड़), ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, विक्रम और गोविंदा की फिल्म रावण (बजट ३० करोड़), अभिषेक बच्चन, राणा डग्गुबाती और बिपाशा बासु की फिल्म दम मारो दम (बजट ३१ करोड़), आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में प्रियंका चोपड़ा, इरफ़ान खान, जॉन अब्राहम और नील नितिन मुकेश की फिल्म ७ खून माफ़ (बजट १५ करोड़), अक्षय कुमार और अनुष्का शर्मा की फिल्म पटियाला हाउस (बजट २६ करोड़), अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म आरक्षण (बजट ४२ करोड़), शाहिद कपूर और सोनम कपूर की फिल्म मौसम (बजट ३८ करोड़), विनोद खन्ना, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, बिपाशा बासु, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश की फिल्म प्लेयर्स (बजट ७० करोड़), सैफ अली खान और करीना कपूर की फिल्म एजेंट विनोद (बजट ६० करोड़), अजय देवगन, अनिल कपूर, मोहनलाल, कंगना रनोट और समीरा रेड्डी की फिल्म तेज़ (बजट ५२ करोड़), अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, राणा डग्गुबाती की फिल्म डिपार्टमेंट (बजट ३२ करोड़), अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म जोकर (बजट ४७ करोड़), अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेई एशा गुप्ता की फिल्म चक्रव्यूह (बजट ३० करोड़), अजय देवगन और तमन्ना भाटिया की फिल्म हिम्मतवाला (बजट ६८ करोड़), प्रीटी ज़िंटा की फिल्म इश्क इन पेरिस (बजट १५ करोड़), अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, इमरान खान की फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा (बजट ८५ करोड़), रामचरण तेजा, प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त और प्रकाश राज की फिल्म ज़ंजीर (बजट ६० करोड़), अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल की फिल्म सत्याग्रह (बजट ५० करोड़), अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म एक्शन जैक्सन (बजट ९३ करोड़), अमिताभ बच्चन और धनुष की फिल्म षमिताभ (बजट ४५ करोड़), रणबीर कपूर और जैकलिन फर्नॅंडेज़ की फिल्म रॉय (बजट ५० करोड़), रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा बॉम्बे वेलवेट (बजट १२० करोड़), अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ और जैकलिन फर्नॅंडेज़ की फिल्म ब्रदर्स (बजट ८२ करोड़), सैफ अली खान और कैटरीना कैफ की फिल्म फैंटम (बजट ७२ करोड़), अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की फिल्म सिंह इज ब्लिंग (बजट ९१ करोड़), रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म तमाशा (बजट ६० करोड़), शाहरुख़ खान, काजोल और वरुण धवन की फिल्म दिलवाले (बजट १२७ करोड़), अजय देवगन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, कैटरिना कैफ और तब्बू की फिल्म फितूर (बजट ३५ करोड़), हृथिक रोशन और पूजा हेगड़े की फिल्म मोहन जोदड़ो (बजट १२० करोड़), निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्ज्या (बजट ४५ करोड़), रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे (बजट ६४ करोड़), शाहिद कपूर, कंगना रनौत और सैफ अली खान की फिल्म रंगून (बजट ३० करोड़), अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार ३ (बजट १२ करोड़), सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता (बजट ४५ करोड़), सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट (बजट १०० करोड़), रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस (बजट १३१ करोड़), शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल (बजट ११९ करोड़), अजय देवगन, इमरान हाश्मी और इलीना डिक्रूज़ की फिल्म बादशाहों (बजट ८० करोड़), संजय दत्त की फिल्म भूमि(बजट ३० करोड़), अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान (बजट ४० करोड़), अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (बजट ३०० करोड़), अनिल कपूर और जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंथी (बजट ८० करोड़) उल्लेखनीय हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 17 December 2019
बड़ी फ्लॉप फ़िल्में
हर दशक की तरह, २०१० के दशक ने भी बड़े बजट, बड़े सितारों वाली फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरते देखा। इस दशक की फ्लॉप हुई फिल्मों में ह्रितिक रोशन और कंगना रनौत की फिल्म काइट्स (बजट ५० करोड़), ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, विक्रम और गोविंदा की फिल्म रावण (बजट ३० करोड़), अभिषेक बच्चन, राणा डग्गुबाती और बिपाशा बासु की फिल्म दम मारो दम (बजट ३१ करोड़), आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में प्रियंका चोपड़ा, इरफ़ान खान, जॉन अब्राहम और नील नितिन मुकेश की फिल्म ७ खून माफ़ (बजट १५ करोड़), अक्षय कुमार और अनुष्का शर्मा की फिल्म पटियाला हाउस (बजट २६ करोड़), अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म आरक्षण (बजट ४२ करोड़), शाहिद कपूर और सोनम कपूर की फिल्म मौसम (बजट ३८ करोड़), विनोद खन्ना, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, बिपाशा बासु, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश की फिल्म प्लेयर्स (बजट ७० करोड़), सैफ अली खान और करीना कपूर की फिल्म एजेंट विनोद (बजट ६० करोड़), अजय देवगन, अनिल कपूर, मोहनलाल, कंगना रनोट और समीरा रेड्डी की फिल्म तेज़ (बजट ५२ करोड़), अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, राणा डग्गुबाती की फिल्म डिपार्टमेंट (बजट ३२ करोड़), अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म जोकर (बजट ४७ करोड़), अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेई एशा गुप्ता की फिल्म चक्रव्यूह (बजट ३० करोड़), अजय देवगन और तमन्ना भाटिया की फिल्म हिम्मतवाला (बजट ६८ करोड़), प्रीटी ज़िंटा की फिल्म इश्क इन पेरिस (बजट १५ करोड़), अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, इमरान खान की फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा (बजट ८५ करोड़), रामचरण तेजा, प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त और प्रकाश राज की फिल्म ज़ंजीर (बजट ६० करोड़), अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल की फिल्म सत्याग्रह (बजट ५० करोड़), अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म एक्शन जैक्सन (बजट ९३ करोड़), अमिताभ बच्चन और धनुष की फिल्म षमिताभ (बजट ४५ करोड़), रणबीर कपूर और जैकलिन फर्नॅंडेज़ की फिल्म रॉय (बजट ५० करोड़), रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा बॉम्बे वेलवेट (बजट १२० करोड़), अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ और जैकलिन फर्नॅंडेज़ की फिल्म ब्रदर्स (बजट ८२ करोड़), सैफ अली खान और कैटरीना कैफ की फिल्म फैंटम (बजट ७२ करोड़), अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की फिल्म सिंह इज ब्लिंग (बजट ९१ करोड़), रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म तमाशा (बजट ६० करोड़), शाहरुख़ खान, काजोल और वरुण धवन की फिल्म दिलवाले (बजट १२७ करोड़), अजय देवगन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, कैटरिना कैफ और तब्बू की फिल्म फितूर (बजट ३५ करोड़), हृथिक रोशन और पूजा हेगड़े की फिल्म मोहन जोदड़ो (बजट १२० करोड़), निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्ज्या (बजट ४५ करोड़), रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे (बजट ६४ करोड़), शाहिद कपूर, कंगना रनौत और सैफ अली खान की फिल्म रंगून (बजट ३० करोड़), अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार ३ (बजट १२ करोड़), सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता (बजट ४५ करोड़), सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट (बजट १०० करोड़), रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस (बजट १३१ करोड़), शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल (बजट ११९ करोड़), अजय देवगन, इमरान हाश्मी और इलीना डिक्रूज़ की फिल्म बादशाहों (बजट ८० करोड़), संजय दत्त की फिल्म भूमि(बजट ३० करोड़), अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान (बजट ४० करोड़), अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (बजट ३०० करोड़), अनिल कपूर और जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंथी (बजट ८० करोड़) उल्लेखनीय हैं।
Labels:
Indian Box Office,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment