सबसे ज्यादा
हिट फिल्मों की कैटरिना कैफ
बॉक्स ऑफिस
पर धडाम फिल्म बूम से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कैटरीना कैफ के लिए २०१० का
दशक बेहतरीन साबित हुआ है। वह अब तक राजनीति, ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, मेरे ब्रदर
की दुल्हन, एक था टाइगर, जब तक हैं जान, धूम ३, बैंग बैंग, टाइगर जिंदा है जैसी
बड़ी सुपरहिट फिल्मों के अलावा ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान और जीरो जैसी भारी- भरकम बजट की
फ्लॉप फिल्मों की नायिका भी हैं। भारत उनकी हालिया हिट फिल्म है।
दशक के नायक
रणवीर सिंह
अनुष्का
शर्मा के साथ फिल्म बैंड बाजा बारात से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले
रणवीर सिंह ने दस सालों में अपनी स्थिति काफी मज़बूत कर ली है। उनके खाते में हिट
फ्लॉप फिल्मों के नाम दर्ज हैं। इसके बावजूद, उनके पास बड़ी फिल्मों की कमी नहीं
है। उनके खाते में एक ३०० करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म पद्मावत दर्ज हैं। उनकी
फिल्म सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर २४०.३१ करोड़ का कारोबार किया है। वहीँ फिल्म
बाजीराव मस्तानी और गली बॉय १०० करोड़ क्लब में शामिल है।
अभिनय से
प्रभावित करने वाले अलिया भट्ट
करण जौहर की
फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर (२०१२) से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली अलिया
भट्ट ने फिल्म हाईवे, उड़ता पंजाब, डिअर ज़िन्दगी, राज़ी और गली बॉय से खुद को
अभिनयशील अभिनेत्री साबित किया है। उनकी सफल फिल्मों में गली बॉय के अलावा राज़ी,
बद्रीनाथ की दुल्हनिया, कपूर एंड संस, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, २ स्टेट्स और
हाईवे के नाम शामिल हैं। वही उनकी कलंक, उड़ता पंजाब और शानदार जैसी फ़िल्में असफल
भी हुई है।
कम बजट की
फिल्मों को बड़ी हिट बनाने वाला कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
की पहली फिल्म प्यार का पंचनामा २०११ में रिलीज़ हुई थी। उनकी कांची: द अनब्रेकेबल
और गेस्ट इन लन्दन के अलावा सभी फिल्मे हिट हुई हैं। इन फिल्मों में प्यार का पंचनामा
२, सोनू के टीटू की स्वीटी और पति पत्नी और वह के नाम उल्लेखनीय हैं। ख़ास बात यह
है कि कार्तिक आर्यन की कम बजट की फ़िल्में बड़ा कारोबार कर ले जाती हैं।
कबीर सिंह के
घोड़े पर सवार शाहिद कपूर
कबीर सिंह की
सफलता ने शाहिद कपूर के करियर को पंख लगा दिए हैं। अन्यथा, वह इस दशक में चांस पे
डांस, पाठशाला, बदमाश कंपनी, मौसम, मिलेंगे मिलेंगे, तेरी मेरी कहानी, फटा पोस्टर
निकला हीरो, शानदार, उड़ता पंजाब, रंगून और बत्ती गुल मीटर चालू जैसी असफल फिल्मों
के ढेर के बीच दबे हुए थे। कबीर सिंह से पहले शाहिद की आर राजकुमार. हैदर और
पद्मावत को ही थोड़ी सफलता मिली थी। पद्मावत की सफलता का सारा क्रेडिट भी रणवीर
सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी लूट ले गई थी।
टाइगर श्रॉफ
से अक्षय कुमार तक कृति सेनन
कृति सेनन के
हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत, टाइगर श्रॉफ के साथ २०१४ में रिलीज़ एक्शन फिल्म हीरोपंथी
से हुई थी। कार्तिक की तरह कृति की भी छोटे बजट की फ़िल्में सफल हो जाती हैं। वह अब
तक वरुण धवन, शाहरुख़ खान, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन, दिलजीत और अक्षय कुमार
के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। दिलवाले, राबता, हाउसफुल ४ और पानीपत उनकी बड़े बजट की
फिल्मों में शुमार है।
हिट-फ्लॉप
फिल्मों के सुशांत सिंह राजपूत
काई पो चे
(२०१३) फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाला सुशांत सिंह राजपूत के खाते में जहाँ शुद्ध
देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी सुपरहिट
फ़िल्में दर्ज हैं वही डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, राबता सोनचिरिया और ड्राइव जैसी
बड़ी असफलताए भी साथ दर्ज हैं।
अब सफल हो
रही है भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर की पहली फिल्म आयुष्मान खुराना के साथ दम लगा के हैशा थी। वह अक्षय कुमार के साथ
टॉयलेट एक प्रेमकथा जैसी हिट फिल्म कर चुकी हैं। उनकी सफल फिल्मों में शुभ मंगल सावधान,
लस्ट स्टोरीज, बाला और पति पत्नी और वह के नाम शामिल हैं।
विश्वसनीय
अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम
को चालू दशक के विश्वसनीय अभिनेता और लीक से हट कर उद्देश्यपूर्ण फ़िल्में बनाने
वाले निर्माता साबित हो रहे हैं। इस दशक में फ़ोर्स, देसी बॉयज, हाउसफुल २, रेस २,
शूटआउट एट वडाला, मद्रास कैफ़े, वेलकम बेक, ढिशूम, फ़ोर्स २, परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण,
सत्यमेव जयते और बाटला हाउस हैं। जॉन अब्राहम ने, २०१२ में विक्की डोनर फिल्म से
फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम बढ़ाया। वह अपनी अभिनीत ज़्यादातर फिल्मों के निर्माता भी
होते हैं।
सलमान खान की सोनाक्षी सिन्हा
सलमान खान के
साथ दबंग जैसी बड़ी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा को
लगातार फ्लॉप फिल्मों को झेलना पड़ रहा है। वह जोकर, लूटेरा, वन्स अपॉन अ टाइम इन
मुंबई दोबारा, बुलेट राजा, एक्शन जैक्सन, तेवर, अकिरा, नूर, इत्तेफाक, हैप्पी फिर
भाग जायेगी, कलंक, खानदानी शफाखाना और लाल कप्तान जैसी फ्लॉप फ़िल्में दे चुकी हैं। वह सन ऑफ़ सरदार, दबंग २, बॉस, आर राजकुमार, हॉलिडे अ सोल्जर इज
नेवर ऑफ ड्यूटी, फ़ोर्स २, आदि सफल फिल्मे कर चुकी हैं।
बॉक्स ऑफिस
की गोल्ड नहीं मौनी रॉय
टीवी की
नागिन के तौर पर मशहूर मौनी रॉय का गोल्ड फिल्म में अक्षय कुमार की नायिका के तौर
पर फिल्म डेब्यू हुआ था। उनकी रोमियो अकबर वाल्टर और मेड इन चाइना जैसी फ़िल्में
फ़िल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। वह अगले साल ब्रह्मास्त्र जैसी बड़ी फिल्म में
नकारात्मक भूमिका में नज़र आयेंगी।
नया एक्शन
हीरो टाइगर श्रॉफ
हालाँकि,
टाइगर श्रॉफ ने अ फ्लाइंग जट, मुन्ना माइकल और स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ जैसी फ्लॉप
फ़िल्में दे रखी हैं। लेकिन, हीरोपंथी, बागी, बागी २ और वॉर फिल्मों की बड़ी सफलता
यह स्थापित करती हैं कि टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के सबसे विश्वसनीय एक्शन एक्टर हैं।
वरुण धवन में
है दम
स्टूडेंट ऑफ़
द इयर से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाले वरुण धवन के प्रशंसकों को अक्टूबर, सुई धागा और कलंक जैसी
असफलता से घबराने की ज़रुरत नहीं। बन्दे में है दम। वरुण ने मैं तेरा हीरो, हम्प्टी
शर्मा की दुल्हनिया, बदलापुर, एबीसीडी २, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और जुड़वाँ २ जैसी
बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं। अभी उनमे काफी दमखम है। यों ही खर्च होने वाले नहीं।
दक्षिण की
बॉलीवुड पर फ़तेह राकुल प्रीत सिंह
राकुल प्रीत
सिंह के बारे में चाहे जितनी नकारात्मक बातें फैलाई जाएँ, लेकिन वह बॉलीवुड में
लगातार सधे कदम बढाते चली जा रही हैं। इस यारियां एक्ट्रेस ने ऐय्यारी के फ्लॉप
हों जाने के बावजूद दे दे प्यार दे से अपना लोहा मनवा लिया है। मरजावां में उनकी छोटी
भूमिका तक दर्शकों को दीवाना बना देती है।
बड़ी फिल्मों की किआरा अडवाणी
फ़गली और मशीन
की असफलता के बाद, दर्शक फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी की साक्षी रावत किअरा
अडवाणी को भूल चले थे। इसीलिए उन्होंने दक्षिण का रुख भी किया था। लेकिन, कबीर सिंह
की सफलता के बाद, उनके पास गुड न्यूज़, लक्ष्मी बॉम्ब, इन्दू की जवानी, भूल भुलैया
और शेरशाह जैसी बड़ी फिल्मों का ढेर लग गया है।
सक्षम
अभिनेता राजकुमार राव
दिबाकर
बनर्जी की लव सेक्स और धोखा (२०१०) जैसी छोटी फिल्म के हीरो राजकुमार राव ने हिंदी
फिल्मों में सशक्त अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बना ली है। बेशक वह डॉली की डोली,
हमारी अधूरी कहानी, फन्ने खान, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, जजमेंटल है क्या, मेड
इन चाइना जैसी बड़ी असफलताओं के बोझ तले दबे नज़र आते हैं, लेकिन, स्त्री, शादी में
ज़रूर आना, बरेली की बर्फी, अलीगढ, क्वीन, आदि फ़िल्में उन्हें सफल फिल्मों का बेहतरीन अभिनेता
साबित करती हैं।
स्टार
एक्ट्रेस कंगना रानौत
गैंगस्टर
(२००६) से फिल्म करियर शुरू करने वाली कंगना रानौत की २०१० में रिलीज़ काइट्स, नॉक
आउट और नो प्रॉब्लम जैसी फ़िल्में औंधे मुंह गिरी। लेकिन, वन्स अपॉन अ टाइम इन
मुंबई ने उन्हें सम्हाल लिया. तनु वेड्स मनु, डबल धमाल, शूटआउट एट वडाला, कृष ३,
क्वीन, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने उन्हें सुंदर और स्वभाविक अभिनय करने वाली
अभिनेत्री के तौर पर स्थापित कर दिया।
पंजाब से आया
हीरो
उड़ता पंजाब
बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, लेकिन, सिख अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी पहचान बना ली थी। फिर
फिल्लौरी, सूरमा और अर्जुन पटियाला ने उनका हिंदी फिल्म करियर नरग-गरम बनाए रखा। उनकी एक फिल्म अक्षय कुमार, करीना कपूर और किअरा अडवाणी के साथ गुड न्यूज़ २७
दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही हैं।
सीक्वल
फिल्मों की जैक्वेलिन फर्नांडेज़
दशक की पहली
फ्लॉप फिल्म जाने कहाँ से आई है की जैक्वेलिन फर्नांडेज़ ने हाउसफुल, मर्डर२, हाउसफुल
२, रेस २, हाउसफुल ३, जुड़वाँ २ और रेस २ से खुद को स्थापित कर लिया। उनकी दूसरी सफल
फिल्मों में ढिशूम, किक के नाम भी शामिल हैं।
दशक का फ्लॉप
अभिनेता संजय दत्त
डबल धमाल,
अग्निपथ, सन ऑफ़ सरदार, पीके की सफलता का सेहरा जबरन संजय दत्त के सर बाँध दिया जाए
तो बात दूसरी है। अन्यथा, पानीपत तक संजय दत्त ने कलंक, साहेब बीवी और गैंगस्टर ३,
भूमि, ज़ंजीर, पुलिसगिरी, डिपार्टमेंट और चतुरसिंह टू स्टार जैसी असफल फिल्मे दी
हैं। वह दशक के फ्लॉप अभिनेता साबित होते हैं।
No comments:
Post a Comment