Showing posts with label Ajay Devgan. Show all posts
Showing posts with label Ajay Devgan. Show all posts

Sunday 24 November 2019

@Ajay Devgan के बॉलीवुड में २८ साल, १०० फ़िल्में २ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार


आज से २८ साल पहले, २२ नवम्बर १९९१ को निर्माता दिनेश पटेल की म्यूजिकल एक्शन फिल्म फूल और कांटे रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म से तीन डेब्यू हुए थे। फिल्म के डायरेक्टर कुकू कोहली, फिल्म के नायक अजय देवगन और फिल्म की नायिका मधु की यह पहली फिल्म थी। फूल और कांटे से पहले कुकू कोहली कुछ फिल्मो के सह निर्देशक और स्टंट कोऑर्डिनेटर थे। मधु ने एक तमिल फिल्म ही कर रखी थी। हिंदी फिल्म दर्शकों से उनका परिचय हेमा मालिनी की भांजी के तौर पर कराया गया था। फिल्म के नायक अजय देवगन का परिचय स्टंट डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे के तौर पर कराया गया था। ट्रेड पंडितों को यह उम्मीद नहीं थी कि एक स्टंटमैन का काला और पतला लड़का कुछ कर पायेगा। लेकिन, नदीम-श्रवण के हिट हो चुके गीतों के कारण फूल और कांटे ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक बुलाया। पर, जब दर्शक सिनेमाघरों से बाहर निकले, तब तक वह अजय देवगन के मुरीद हो चुके थे। फिल्म के एक्शन कोऑर्डिनेटर पिता वीरू देवगन ने अपने बेटे के लिए ऐसे ऐसे खतरनाक एक्शन संयोजित किये थे कि दर्शक हैरत में पड़ गया। अजय देवगन का दो मोटरसाइकिलों पर खड़े हो कर एंट्री मारना दर्शकों की तालियाँ और सीटियाँ बटोर ले गया। अजय के एक्शन पर दर्शक दांतों तले उंगलियाँ दबा रहे थे।

नायक के २८ साल १०० फ़िल्में 
आज अजय देवगन को बॉलीवुड में नायक बनते बनते २८ साल पूरे हो चुके हैं। अगले साल २२ जनवरी को जब तानाजी द अनसंग वारियर रिलीज़ होगी, तब वह अजय देवगन के फिल्म करियर की १००वी फिल्म कहलायेगी। पहली फिल्म फूल और कांटे की तरह इस फिल्म के एक्शन का सारा दारोमदार अजय देवगन पर ही होगा। वह फिल्म में छत्रपति शिवाजी के सखा और उनके सेनापति तानाजी मलुशरे की भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म में उन्हें तलवार भांजनी है, भाला चलाना है और खतरनाक एक्शन भी करने हैं। जब फिल्म में, अजय देवगन के तानाजी मलुशरे का अंत होगा तब दर्शकों का दिल भर आएगा। क्योंकि, उनका ५० साल का एक्शन हीरो आज भी उतना ही फिट चुस्त और युवा है !

बतौर एक्शन हीरो बनी पहचान 
अजय देवगन ने, अपनी शुरूआती पहचान एक्शन हीरो के तौर पर ही बनाई। हालाँकि, यह भी इतना आसान नहीं था। क्योंकि, सनी देओल और संजय दत्त तो काफी पहले से एक्शन हीरो के तौर पर अपना दबदबा बनाए हुए थे। दस महीना पहले, अक्षय कुमार का भी फिल्म सौंगंध से डेब्यू हो चुका था। बाद में सुनील शेट्टी भी एक्शन के क्षेत्र में उनके लिए चुनौती बन कर उतर आये थे। लेकिन, इन सबके बीच अजय देवगन ने अपने हैरतंगेज़ और दिलेर एक्शन दृश्यों के ज़रिये अपनी एक अलग पहचान बना ली। उन्होंने फूल और कांटे के बाद, जिगर, दिव्या शक्ति, प्लेटफार्म, संग्राम, शक्तिमान, एक ही रास्ता, बेदर्दी, दिलवाले, विजय पथ, सुहाग, नाजायज़, मैडम एक्स, हलचल, गुंडाराज, हकीकत, जंग, दिलजले, जान, इतिहास, मेजर साब, आदि फिल्मों की बदौलत खुद को एक्शन हीरो के तौर पर स्थापित कर लिया।

ज़ख्म ने बदला नजरिया 
निर्देशक महेश भट्ट की फिल्म ज़ख्म ने, दर्शकों और फिल्म समीक्षकों को अजय देवगन के बारे में फिर सोचने के लिए मज़बूर कर दिया। यह फिल्म, निर्देशक महेश भट्ट की माँ की बायोपिक फिल्म थी। इस फिल्म में, अजय देवगन ने नाजायज़ औलाद की भूमिका की थी। फिल्म में अजय देवगन के भावाभिनय ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया और उन्हें पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिला दिया। इस फिल्म से पहले अजय देवगन खुद को फिल्म दिल है बेताब से रोमांटिक और इश्क से कॉमेडी हीरो होना साबित कर चुके थे। इसके बाद, अजय देवगन ने एक्शन फिल्मों के अलावा कॉमेडी और फॅमिली ड्रामा फ़िल्में भी की। दिल क्या करे, यह रास्ते हैं प्यार के, तेरा मेरा साथ रहे और लज्जा रोमांटिक पारिवारिक फिल्मे थी।

स्वर्णिम २००२ 
साल २००२, अजय देवगन के करियर के लिहाज़ से स्वर्णिम कहा जा सकता है। इस साल अजय देवगन ने, तीन फिल्मों के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीते। अजय देवगन ने, रामगोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी में दाऊद इब्राहीम के रील लाइफ किरदार को निभा कर फिल्मफेयर पुरस्कारों में समीक्षकों का पुरस्कार अपने नाम कराया। यह पुरस्कार उन्हें फिल्म द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह के लिए भी दिया गया था। उन्हें भगत सिंह के जीवन पर राजकुमार संतोषी की फिल्म द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह में भगत सिंह की भूमिका के लिए दूसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला। फिल्मेयर ने उनकी २००२ में ही तीसरी फिल्म दीवानगी में खल भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल  का पुरस्कार भी दिया।

पहचान दिलाने वाली फ़िल्में 
अजय देवगन ने, अपने फिल्म करियर में ऎसी फ़िल्में की, जिन्होंने उन्हें अलग पहचान और अलग प्रकार की भूमिकाये दी। दीवानगी में वह खल भूमिका में थे तो भूत एक हॉरर फिल्म थी। गंगाजल में पुलिस अधिकारी बने थे। राजकुमार संतोषी की फिल्म खाकी में वह अक्षय कुमार के पुलिस किरदार के खिलाफ आतंकवादी बन कर खड़े थे। मस्ती में सेक्स कॉमेडी कर रहे थे तो मणिरत्नम की युवा में युवा राजनीति का नेतृत्व कर रहे थे। रितुपर्णो घोष की फिल्म रेनकोट में एक बार फिर उनकी संवेदनापूर्ण भूमिका थी। टेंगो चार्ली में अजय देवगन की कमांडो की भूमिका काफी अनोखी थी। फिल्म काल मे वह एक भूत की भूमिका कर रहे थे।



रोहित शेट्टी अजय देवगन और गोलमाल 
अजय देवगन के करियर को रोहित शेट्टी की फिल्मों ने भी काफी प्रभावित किया। रोहित शेट्टी, अजय देवगन की पहली फिल्म फूल और कांटे में, कुकू कोहली के सहायक थे। उन्होंने, अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्म सुहाग तथा अजय  देवगन की फिल्म हकीकत और अक्षय कुमार की फिल्म जुल्मी में भी कुकू कोहली के सह निर्देशक की भूमिका अदा की थी। वह अनीस बज्मी की फिल्म प्यार तो होना ही था, हिंदुस्तान की कसम और राजू चाचा के भी सह निर्देशक थे। इन फिल्मों से रोहित शेट्टी और अजय देवगन के बीच अच्छी दोस्ती बन गई। इसीलिए, रोहित शेट्टी की बतौर निर्देशक स्वतंत्र फिल्म ज़मीन के नायक अजय देवगन थे। इसके बाद, गोलमाल फन अनलिमिटेड ने अजय देवगन और रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की शुरुआत कर दी। रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने गोलमाल सीरीज की फिल्मों के अलावा सन्डे, कॉप एक्शन फिल्म सिंघम और सिंघम रिटर्न्स तथा बोल बच्चन जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया। यह फ़िल्में बॉलीवुड की बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हैं।

थ्रिलर कॉमेडी एक्शन और रोमांस 
पिछले पांच सालों में, अजय देवगन भिन्न जोनर की फिल्मों में अपनी उपयोगिता साबित करते नज़र आते हैं। वह निशिकांत कामथ की थ्रिलर फिल्म दृश्यम के प्रमुख स्तम्भ थे। शिवाय में वह एक्टर के अलावा डायरेक्टर की भूमिका में भी सफल हो रहे थे। आपला मानुष उनकी बतौर निर्माता पहली मराठी फिल्म थी। राजकुमार गुप्ता की थ्रिलर फिल्म रेड के इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में वह फिल्म की जान थे। इस साल, जहाँ वह इंद्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल के गुड्डू के तौर पर कॉमेडी का धमाल मचा रहे थे, वहीँ निर्देशक अकिव अली की फिल्म दे दे प्यार दे के बड़ी उम्र के रोमांटिक आशीष की भूमिका को स्वभाविक बना पाने में भी कामयाब हो रहे थे।

अजय देवगन का २०२०  
२०२०, अजय देवगन का होने जा रहा है। वह तानाजी द अनसंग वारियर में केंद्रीय भूमिका करने के अलावा फिल्म के निर्माता भी हैं। उनकी बतौर निर्माता फिल्म तुर्रम खान का निर्देशन हंसल मेहता कर रहे हैं। उनका, रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार के साथ कॉप यूनिवर्स की फिल्म सूर्यवंशी में डीसीपी बाजीराव सिंघम के तौर पर कैमियो हो रहा है। वह एसएस राजामौली की पीरियड फिल्म आर आर आर में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आयेंगे। १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध पर फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया में उनकी स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की रियल लाइफ भूमिका है। मैदान में भी वह फुटबॉल टीम के कोच सय्यद अब्दुल रहीम की रियल लाइफ भूमिका कर रहे हैं। कूकी गुलाटी की फिल्म द बिग बुल में वह हर्षद मेहता से प्रेरित किरदार करेंगे। कहने का मतलब यह कि एक अजय देवगन. भूमिकाये और फ़िल्में कई। यानि बॉक्स ऑफिस पर भी अजेय है यह देवगन। 

Tuesday 19 November 2019

ट्रेलर समीक्षा फिल्म Tanhaji: The Unsung Warrior


१७वी शताब्दी में, सिंहगढ़ किले पर कब्ज़े के लिए मुगलों के खिलाफ मराठाओं द्वारा लड़े गए युद्ध के प्रमुख नायक तानाजी मालुसरे की कहानी पर फिल्म  तानाजी द अनसंग वारियर का ट्रेलर कुछ समय पहले जारी हुआ है।  इस फिल्म में शीर्षक भूमिका अजय देवगन की है।  तानाजी, अजय देवगन के फिल्म करियर की १००वी फिल्म है।  दूसरी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में सैफ अली खान, काजोल, शरद केलकर, अजिंक्य देव, आदि है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है।  यह उनकी पहली निर्देशित हिंदी फिल्म है।

तानाजी द अनसंग वारियर का ट्रेलर ३ मिनट २१ सेकंड का है।  इस ट्रेलर की शुरुआत ही देश मिटटी की आज़ादी के वचन से शुरू होती है।  ट्रेलर में युद्ध और युद्ध कौशल के दृश्य ज़्यादा है।  इस ट्रेलर में फिल्म के तमाम प्रमुख चरित्र देखने को मिलते है।  हालाँकि, तानाजी और उदय भान क्रमशः छत्रपति शिवाजी और औरंगज़ेब के सेनापति हैं।  लेकिन, इस ट्रेलर में इन्ही दो चरित्रों को उभारा गया है।  शिवाजी और औरंगज़ेब के चरित्र कुछ सेकण्ड्स के लिए ही नज़र आते हैं।

तानाजी में तमाम दूसरे चरित्र हैं।  लेकिन, पूरी फिल्म अजय देवगन और सैफ अली खान के चरित्रों के इर्दगिर्द ही घूमती लगती है। हालाँकि, तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई की भूमिका छोटी है।  लेकिन, काजोल के कारण यह किरदार फिल्म में उभर कर आएगा। इस फिल्म से दक्षिण की फिल्मों के अभिनेता जगपति बाबू का शेलार मामा की भूमिका से हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।

ट्रेलर से तानाजी  स्टंट हैरतअंगेज़ लगते हैं।  खास तौर पर मराठा योद्धाओं का कोंधाना किले पर चढ़ने के दृश्य साँस रोक देने वाले हैं।  इन दृश्यों का संयोजन रश, बॉयज ७ और इंफर्नों के स्टंट कोर्डिनेटर रमज़ान बलूत ने किया है। कुछ दूसरे स्टंट कोर्डिनेटर भी इस सूची में शामिल हैं। इसलिये यह तय जानिये कि तानाजी के स्टंट और एक्शन फिल्म को सुपरहिट ब्रैकेट में ले जाने में कामयाब होंगे।

Thursday 31 October 2019

Alia Bhatt से रोमांस करेंगे Ajay Devgan


आम तौर पर, अपनी अगली फिल्म का ऐलान करने में लंबा समय लेने वाले संजय लीला भंसाली ने पिछले दिनों, जल्दी जल्द दो ऐलान किये। सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ रोमांस फिल्म इंशाअल्लाह बंद करने के बाद, संजय लीला भंसाली ने, आलिया भट्ट के साथ कोई फिल्म बनाने का अपना वादा पूरा करने के लिए एक फिल्म का ऐलान किया। यह फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी थी । लेकिन इसके अलावा कोई दूसरा विवरण नहीं दिया गया था।

भंसाली से मिले अजय देवगन
गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद, संजय लीला भंसाली के प्रशंसक उनके फिल्म को लेकर दूसरे ऐलान का इंतज़ार करने लगे।  इसी बीच खबर आई कि संजय और अजय देवगन एक पार्टी में मिले थे। इन दोनों ने, १९९९ की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में बतौर डायरेक्टर-एक्टर काम किया था। पार्टी में मिलने के बाद, अजय देवगन संजय लीला भंसाली के दफ्तर जाते नज़र आये।

दूसरी खबर, बनेगी बैजू बावरा
दूसरे दिन खबर थी कि संजय लीला भंसाली फिल्म बैजू बावरा का निर्माण करने जा रहे हैं।  अकबर के दौर के शास्त्रीय गायकों में से एक बैजू बावरा पर इस फिल्म के गंगूबाई काठियावाड़ी के पूरा होने के बाद शुरू किये जाने और दिवाली २०२१ में  रिलीज़ किये जाने का ऐलान भी किया गया।

क्या बैजू बावरा करेंगे अजय देवगन ?
इसके बाद यह खबर बनी की अजय देवगन, फिल्म बैजू बावरा में अभिनय करने जा रहे हैं। लेकिन इसके पुष्टि नहीं हुई थी। अब खबर पुख्ता है कि अजय देवगन और संजय लीला भंसाली, २० साल बाद फिर फिल्म करने जा रहे हैं।  लेकिन, यह फिल्म बैजू बावरा नहीं है।  बैजू बावरा के शुरू होने में अभी बहुत समय है।

दो फिल्मों के प्रस्ताव
दरअसल, अजय देवगन जिस दिन संजय लीला भंसाली से मिलने गए, उस दिन उनके सामने दो फिल्मों के प्रस्ताव रखे गए। एक फिल्म बैजू बावरा थी, जिसमे उन्हें अकबर के दरबारी गायक तानसेन की भूमिका करनी थी। दूसरा प्रस्ताव गंगूबाई काठियावाड़ी का था। आलिया भट्ट की गंगूबाई की भूमिका वाली इस फिल्म में अजय देवगन के लिए आलिया भट्ट के गैंगस्टर प्रेमी की भूमिका थी।

अलिया के गैंगस्टर प्रेमी
संजय लीला भंसाली चाहते थे कि अजय देवगन बैजू बावरा के तानसेन भी बनें और गंगूबाई काठियावाड़ी के गैंगस्टर प्रेमी भी। अजय देवगन को सितार पकड़ कर अलाप लगाने में कोई ऐतराज़ नहीं था। वहगैंगस्टर बन कर, गंगूबाई को अपराध के गुर बताने के लिए भी बेकरार थे। कंपनी और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई उदाहरण हैं कि अजय देवगन पर गैंगस्टर फबता है। इसलिए अजय देवगन अब गैंगस्टर बन कर आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे । वैसे भीसंजय लीला भंसाली पहले गंगूबाई काठियावाड़ी को ही फ्लोर पर ले जा रहे हैं।  

Sunday 4 August 2019

२०२० से शुरू होगी Golmaal 5


अभिनेता Ajay Devgan के बाल सखा और फिल्म निर्देशक Rohit Shetty ने, अजय देवगन के साथ आठ फ़िल्में बनाने के बाद, पहली बार अजय देवगन के अलावा किसी दूसरे अभिनेता को नायक बना कर फिल्म का निर्देशन किया था। यह अभिनेता शाहरुख़ खान और फिल्म थी चेन्नई एक्सप्रेस। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली।

इसके बावजूद, रोहित शेट्टी ने, अगली बार अजय देवगन को सिंघम रिटर्न्स में निर्देशित किया। इस फिल्म के बाद, रोहित ने शाहरुख़ खान के साथ दिलवाले बनाई। यह फिल्म असफल हुई। लेकिन, रोहित ने अजय देवगन के साथ फिल्म गोलमाल अगेन जैसी अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी हिट भी बना दी।

गोलमाल अगेन के बाद, जब रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह को पुलिस अधिकारी बना कर सिम्बा का निर्माण करना शुरू किया, तब ऐसा समझा गया कि अगली फिल्म अजय देवगन के साथ ही होगी। मगर, सिम्बा की रिलीज़ से पहले ही, रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी का ऐलान कर दिया।

इससे, अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्मों के दर्शकों को आघात लगा। उन्हें लगा कि रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ फिल्म नहीं बनायेंगे। क्योंकि, इस बीच शाहरुख़ खान के साथ इंस्पेक्टर ग़ालिब की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई थी।

मगर, अब पता चला है कि रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ गोलमाल सीरीज की पांचवी फिल्म की शुरुआत करेंगे। वह, इस समय गोलमाल ५ की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं। रोहित शेट्टी,  सूर्यवंशी की शूटिंग ख़त्म करने के बाद, २०२० में गोलमाल ५ की शूटिंग शुरू कर देंगे।

वैसे अजय देवगन, अपनी सिंघम भूमिका में सिम्बा के बाद सूर्यवंशी में भी दिखाई देंगे। 

कुछ बॉलीवुड की ४ अगस्त २०१९


अब हृथिक रोशन छेड़ेंगे बॉक्स ऑफिस पर वॉर
किसी एक फिल्म का सफल होना या असफल होना, किसी एक्टर के लिए कितना मायने रखता है, यह हृथिक रोशन से पूछिए। जब, लगातार ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, अग्निपथ, कृष ३ और बैंग बैंग जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने के बाद, हृथिक रोशन की पीरियड फिल्म मोहनजोदड़ो फ्लॉप हुई थी, हृथिक रोशन का जैसे सारा बाज़ार ठप्प हो गया था। ११५ करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म १०७ करोड़ का कारोबार करने के बावजूद फ्लॉप में शुमार की गई। इसी का नतीजा था कि हृथिक रोशन की, शाहरुख़ खान की फिल्म रईस के सामने बढ़िया कारोबार करने वाली फिल्म काबिल की सफलता को कोई तवज्जो नहीं दी गई। अब लगता है, हृथिक रोशन के करियर में नया शुक्रवार आ चुका है। जब हृथिक की गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म सुपर ३० रिलीज़ हुई थी, तब उसकी ओपनिंग हृथिक के स्टारडम के अनुरूप नहीं थी। ऐसा लगा कि हृथिक रोशन अपने करियर के खराब समय से उबर नहीं पाए हैं। लेकिन, दर्शकों ने उन्हें उबार लिया। सुपर ३० को मिली ज़बरदस्त माउथ पब्लिसिटी का नतीजा था कि सुपर ३० ने रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी। आज हृथिक रोशन के करियर को नया जीवन मिल गया है। यशराज बैनर तले बनाई जा रही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन फिल्म वॉर की सफलता सुनिश्चित मानी जा रही है। बैनर का इरादा, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर से पहले, फिल्म को ज़बरदस्त प्रचार देने का है। वह हृथिक रोशन के एक्शन पर ज्यादा काम करवा रहे हैं। हालाँकि फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी है। फिल्म में, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के एक्शन और डांस के मुकाबलों को खूब हवा दी जायेगी। यशराज फिल्म्स तथा फिल्म के डायरेक्टर, जो हृथिक रोशन के साथ एक्शन फिल्म बैंग बैंग कर चुके हैं का मानना है कि फिल्म के ट्रेलर को गज़ब का रिस्पांस मिला है। वह कहते है, “इससे हम पर बहुत अच्छा देने की ज़िम्मेदारी आ गई है। लेकिन, मैं खुश हूँ। यकीन कीजिये, दर्शक फिल्म को देख कर चौंक पड़ेंगे। टीज़र से जो नज़र आ रहा है, वह सब मिलेगा।
फिल्मकारों के विश्वास या अंधविश्वास
पिछले एक डेढ़ साल से, अपनी एक अनाम फिल्म की कास्टिंग पूरी नहीं कर सके, निर्माता-निर्देशक लव रंजन ने, उस समय बम फोड़ा, जब उन्होंने अपनी इस फिल्म में रणबीर कपूर और अजय देवगन की 'राजनीति' जोड़ी के साथ दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया। वह रणबीर कपूर की जोड़ीदार बनाई गई थी। लेकिन, अजय देवगन का पहलू खाली थी। लव रंजन ने अब इसे भी भर दिया है। फिल्म मे नुसरत भरुचा को ले लिया गया है। नुसरत भरुचा, लव रंजन के करियर की शुरुआत से ही उनकी फिल्मों में हुआ करती थी। प्यार का पंचनामा के दोनों हिस्सों के अलावा आकाश-वाणी और सोनू के टीटू की स्वीटी में नुसरत भरुचा ही थी। उन्हें, लव रंजन का लकी चार्म माना जाता है। यानि लव रंजन की फिल्म में नुसरत ज़रूरी है। इसे विश्वास कहिये या अंध विश्वास पहले से ही दूसरे निर्माताओं के लकी चार्म रहे हैं। महेश भट्ट की फिल्मों के स्थाई चेहरे अवतार गिल हुआ करते थे। संजय गुप्ता की फिल्मों में आदित्य पंचोली किसी न किसी भूमिका में नज़र आते थे। जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म बाटला हाउस में नोरा फतेही का आइटम सांग है। जॉन अब्राहम की लकी चार्म नोरा फतेही हैं। वह उनकी पिछली फिल्मों सत्यमेव जयते और रॉकी हैंडसम मे भी स्पेशल अपीयरेंस में थी। करण जौहर की लकी चार्म काजोल है। अगर, करण जौहर की किसी फिल्म की नायिका काजोल नहीं है, तो भी वह उस फिल्म में कैमिया में नज़र आएंगी। इस मायने में सलमान खान का लकी चार्म थोडा अलग है। सलमान खान को ऐसा लगता है कि अगर उनकी फिल्म में ट्रेन गुजरने का कोई दृश्य होगा तो फिल्म हिट होगी। इसलिए वह अपने निर्देशकों से ट्रेन का एक दृश्य ज़रूर रखने की गुज़ारिश करते है। भारत तक यह प्रमाणित भी हुआ है।
विद्या बालन भी बनी फिल्म प्रोडूसर
मिशन मंगल में प्रोजेक्ट डायरेक्टर तारा शिंदे की भूमिका में नज़र आने जा रही अभिनेत्री विद्या बालन एक लघु फिल्म नटखट कर रही हैं। नटखट विद्या बालन की पहली शॉर्ट फिल्म होगी। इस फिल्म की ख़ास बात यह है कि विद्या बालन फिल्म की निर्माता भी हैं। यह उनकी बतौर निर्माता पहली फिल्म होगी। इधर बॉलीवुड एक्ट्रेस में, फिल्म निर्माता बनने का क्रेज बढ़ा है। जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ने अपना यू ट्यूब पेज बना लिया है। रेस २ और रेस ३ की इस नायिका को एक्शन खास पसंद हैं। इसलिए वह अपने प्रोडक्शन के अंतर्गत एक एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाना चाहती है।  ज़ल्द ही कैटरीना कैफ का नाम भी फिल्म प्रोडूसर की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। खबर है कि उन्होंने एक फ्रेंच फिल्म 'ही लव्स मी ही लव्स मी नॉट' के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद भी लिए हैं। मेघना गुलजार की एसिड अटैक विक्टिम पर फिल्म छपाक अगले साल रिलीज़ होगी। दीपिका पादुकोण इस फिल्म की नायिका तो हैं ही, वह फिल्म से निर्माता भी बन जायेंगी। दीपिका पादुकोण फिल्म की शूटिंग के दौरान विषय से कुछ इतनी प्रभावित हुई कि फिल्म निर्माता बनने का फैसला कर लिया। अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से, पूर्व फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना भी निर्माता बन गई है। उन्होंने इस फिल्म का निर्माण मिसेज फनी बोंस मूवीज के अंतर्गत किया है। प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा तो पिछले कई सालों से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हैं। प्रियंका चोपड़ा ने क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में नाम कमा रखा है। उनकी फिल्म निर्माण संस्था पर्पल पेबल पिक्चर्स के अंतर्गत बनी मराठी फिल्म वेंटीलेटर ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते है। अनुष्का शर्मा, क्लीन स्लेट के अंतर्गत एनएच १०, फिल्लौरी और परी जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। वह नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म बनाने में भी सक्रिय हैं।
बहुत व्यस्त हैं जेन एक्स स्टार !
कार्तिक आर्यन, युवा पीढ़ी के पसंदीदा अभिनेता हैं. उनकी रिलीज़ ज़्यादातर फ़िल्में हिट हुई है। हालिया हिट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छुपी ने कार्तिक आर्यन की लोकप्रियता ने ख़ासा इजाफा किया है। इसी का नतीजा है कि वह बड़ी फिल्मों में काफी व्यस्त हैं। वह भूल भुलैया २, पति पत्नी और वह, आज कल और दोस्ताना २ में अभिनय कर रहे हैं। भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन की नायिका के लिए युवा अभिनेत्री की तलाश की जा रही है। जाह्नवी कपूर या सारा अली खान में से किसी को चुना जा सकता है। यह दोनों युवा अभिनेत्रियाँ, आजकल काफी व्यस्त हैं। जाह्नवी कपूररूही अफज़ा, तख़्त, दोस्ताना २ और गुंजन सक्सेना बायोपिक कारगिल गर्ल कर रही है। सारा अली खान के पास आज कल के अलावा कुली नंबर १, वरुण धवन के साथ हैं। अली अब्बास ज़फर ने, बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म काली-पीली के लिए ईशान खट्टर के साथ अनन्या पाण्डेय को ले लिया है। ईशान खट्टर एक बार फिर करण जौहर के बैनर के लिए अगली फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ जोड़ी बनाने जा रहे हैं। करण जौहर द्वारा एक फिल्म अनन्या पाण्डेय के साथ बनाने की भी खबर है। कबीर सिंह के बाद, किअरा अडवाणी कुछ ज्यादा व्यस्त हो चली हैं। वह अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में दिलजीत दोसांझ की जोड़ीदार हैं। वह अक्षय कुमार के साथ ही लक्ष्मी बॉम्ब, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बायोपिक शेरशाह और इन्दू की जवानी कर रही हैं। अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा कर चुकी भूमि पेडनेकर इस समय पांच फिल्मों में व्यस्त हैं। उनकी आगामी फिल्मों में डॉली किटी और वह चमकते सितारे, सांड की आँख, भूत पार्ट १ द हॉन्टेड शिप, बाला तथा पति पत्नी और वह हैं। विक्की कौशल दो फिल्मों भूत पार्ट १ द हॉन्टेड शिप, तख़्त और सरदार उधम सिंह में व्यस्त हैं। सबसे ज्यादा व्यस्त हैं आयुष्मान खुराना, जो इस समय बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ड्रीम गर्ल और गुलाबो सिताबो में अभिनय कर रहे हैं।
हिंदी बेल्ट में दक्षिण की फिल्मों का जलवा !
बॉलीवुड के किसी खान अभिनेता की फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान होने पर, उस तारीख़ मे रिलीज़ होने की तैयारी कर रही मंझोले या कम बजट की फिल्मों में भगदड़ का नज़ारा देखने को मिलता रहता है। लेकिन किसी साउथ की फिल्म के कारण ऎसी भगदड़ पहले कभी नहीं देखी गई। लेकिन, पिछले साल, पहली बार ऐसा ट्रेंड साउथ की फिल्म के लिए देखा गया। फिल्म थी रजनीकांत की विज्ञानं फंतासी फिल्म २.०, जो २८ नवम्बर को रिलीज़ हुई थी। इस तारीख़ को कोई मंझोले या छोटे बजट की फिल्म तक रिलीज़ नहीं हुई। २.० के बाद, इस साल, निर्देशक सुजीत की फिल्म साहो ने तो बॉलीवुड फिल्मों में भगदड़ मचा दी है। जैसे ही इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १५ अगस्त की गई, उसी समय अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों मिशन मंगल और बाटला हाउस के निर्माताओं में बेचैनी फ़ैल गई। बाहुबली सीरीज की फिल्मों को हिंदी बेल्ट में मिली अभूतपूर्व सफलता ने दक्षिण की फिल्मों के डब संस्करणों के लिए रास्ता खोला है, प्रभास को तो सुपरस्टार बना दिया है। उनकी प्रशंसकों की संख्या दो साल बाद भी एक रत्ती कम नहीं हुई है। इसीलिए, हिंदी फिल्मों के सुपर सितारों अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के माथे पर बल पड़ गए थे। लेकिन, शायद साहो के निर्माताओं को अपनी ३०० करोड़ के बजट से बनी फिल्म के स्क्रीन अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मो से बांटना फायदेमंद नहीं लगा। इसलिए साहो के निर्माताओं ने तकनीकी आधार पर फिल्म को ३० अगस्त को रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया। अब भगदड़ मचने की बारी थी ३० अगस्त को रिलीज़ हो रही सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे और राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना के बीच। छिछोरे और साहो की नायिका श्रद्धा कपूर ही हैं। राजकुमार राव और सुशांत सिंह राजपूत का स्टारडम प्रभास के स्टारडम के आसपास तक नही। इसलिए, ऐसा समझा जा रहा है कि छिछोरे और मेड इन चाइना, साहो से अपना टकराव टालेंगे ही, खुद से भी टकराना पसंद नहीं करेंगे। मेड इन चाइना के सूत्रों ने तो इशारा भी कर दिया है कि फिल्म का कुछ तकनीकी काम बाकी है। इसलिए मेड इन चाइना छिछोरे से ज्यादा लम्बे समय तक टाली जा सकती। हो चाहे जो कुछ, लेकिन हिंदी बेल्ट में दक्षिण की फिल्मों का जलवा नज़र आने लगा है।
आशिकी बॉय राहुल रॉय की ‘आगरा’ से वापसी
महेश भट्ट निर्देशित १९९९ की म्यूजिकल हिट आशिकी के राहुल रॉय का जलवा हुआ करता था। लड़कों में उनके बालों का ट्रेंड चल निकला था, लड़किया उनकी आशिकी की दीवानी थी। लगता था राहुल रॉय और अनु अगरवाल के तौर पर, बॉलीवुड को नई रोमांटिक जोड़ी मिल गई है। लेकिन यह जोड़ी सफलता का आशिकी टेम्पो बरकरार नहीं रख सकी। हालाँकि, इस जोड़ी ने आशिकी के बाद सिर्फ गज़ब तमाशा ही की। लेकिन यह फिल्म भी बुरी तरह से असफल हुई। दरअसल, इन दोनों ही एक्टरों ने सफलता को भुनाने की कोशिश की। गलत फिल्मों का चुनाव किया। राहुल रॉय ने तो आशिकी की सफलता के बाद ४० फ़िल्में साइन कर ली थी। यह सभी फ़िल्में राहुल रॉय के स्टारडम का फायदा उठाने के लिए बनाई जा रही थी। कच्ची पक्की स्क्रिप्ट वाली राहुल रॉय की तमाम फ़िल्में धराशाई हो गई। अनु अगरवाल पर तो गज़ब बीती। वह भय का शिकार हो गई। बताते हैं कि एक बार एक पार्टी से सुबह सुबह घर लौट रही अनु अग्रवाल की कार का एक्सीडेंट करवा दिया गया। अनु को बुरी तरह से चोट लगी। वह कई दिनों तक हॉस्पिटल में ज़िन्दगी और मौत से जूझती रही। इस हादसे ने उन्हें इतना दहला दिया कि उन्होंने रिटर्न ऑफ़ ज्वेल थीफ के बाद कोई भी हिंदी फिल्म साइन नहीं की। राहुल रॉय को उनकी गलत फिल्मों के चुनाव ने ख़त्म कर दिया। राहुल रॉय ने करियर की शुरुआत में ही हॉरर फिल्मों में काम किया। जूनून में वह नर-सिंह बने थे। प्यार का साया में वह आत्मा बन कर भटक रहे थे। यह दोनों ही फ़िल्में फ्लॉप तो हुई ही, राहुल रॉय के बाज़ार पर भी बुरा असर डाला। अब यही राहुल रॉय हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। उनकी वापसी फिल्म का टाइटल आगरा है। निर्देशक कनु बहल की यह फिल्म एक बर्बाद परिवार की कहानी है। फिल्म के निर्देशक का मानना है कि बॉलीवुड ने राहुल रॉय की प्रतिभा का समुचित उपयोग नहीं किया है। क्या राहुल रॉय इसे सच साबित कर पायेंगे?
२०२० से शुरू होगी गोलमाल ५
अभिनेता अजय देवगन के बाल सखा और फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने, अजय देवगन के साथ आठ फ़िल्में बनाने के बाद, पहली बार उनके अलावा किसी दूसरे अभिनेता को नायक बना कर फिल्म का निर्देशन किया था। यह अभिनेता शाहरुख़ खान थे और फिल्म थी चेन्नई एक्सप्रेस। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इसके बावजूद, रोहित शेट्टी ने, अगली बार अजय देवगन को सिंघम रिटर्न्स में निर्देशित किया। इस फिल्म के बाद, रोहित ने शाहरुख़ खान के साथ दिलवाले बनाई। यह फिल्म असफल हुई। लेकिन, रोहित ने अगली बार अजय देवगन के साथ फिल्म गोलमाल रिटर्न्स जैसी अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी हिट भी बना डाली । गोलमाल अगेन के बाद, जब रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह को पुलिस अधिकारी बना कर सिम्बा का निर्माण करना शुरू किया, तब ऐसा समझा गया कि अगली फिल्म अजय देवगन के साथ ही होगी। मगर, सिम्बा की रिलीज़ से पहले ही, रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी का ऐलान कर दिया। इससे, अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्मों के दर्शकों को आघात लगा। उन्हें लगा कि रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ फिल्म नहीं बनायेंगे। क्योंकि, इस बीच शाहरुख़ खान के साथ इंस्पेक्टर ग़ालिब की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई थी। मगर, अब पता चला है कि रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ गोलमाल सीरीज की पांचवी फिल्म की शुरुआत करेंगे। वह, इस समय गोलमाल ५ की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं। रोहित शेट्टी,  सूर्यवंशी की शूटिंग ख़त्म करने के बाद, २०२० में गोलमाल ५ की शूटिंग शुरू कर देंगे। वैसे अजय देवगन, अपनी सिंघम भूमिका में सिम्बा के बाद सूर्यवंशी में भी दिखाई देंगे।


Sunday 21 July 2019

Luv Ranjan की फिल्म में Deepika Padukone क्यों ?


सुपर हिट फिल्म ये जवानी है दीवानी और सुपर फ्लॉप फिल्म तमाशा की, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोड़ी, फिर बनने जा रही है। यह दोनों, लव रंजन की अनाम फिल्म में अजय देवगन के साथ नज़र आयेंगे। अजय देवगन और रणबीर कपूर ने पिछली बार, प्रकाश झा की राजनीतिक ड्रामा एक्शन फिल्म राजनीति में काम किया था। लेकिन, दीपिका पादुकोण पहली बार अजय देवगन के साथ काम कर रही हैं। 

इस ऐलान के साथ ही थोड़े विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। दीपिका पादुकोण बड़ी बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती है। वह महिला अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज़ बुलंद करती रहती हैं। वह अपने वस्त्रों या क्लीवेज पर निशाना बनाने वाली पत्रिकाओं को निशाने पर लेने में नहीं चूकती। ऎसी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल दीपिका का लव रंजन के साथ फिल्म करना गले नहीं उतर रहा। लव रंजन पर उनकी एक सहायक ने मीटू का आरोप लगाया था। वह अभी इस आरोप से बरी भी नहीं हुए है। यह बात दीगर है कि अजय देवगन और रणबीर कपूर जैसे अभिनेता उनके साथ फिल्म करने को तैयार हुए। लेकिन सवाल दीपिका पादुकोण का है। उनकी बोल्डनेस का क्या हुआ !

मीटू का आरोप, राजकुमार हिरानी पर भी लगा था। लेकिन, रणबीर कपूर ने हिरानी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला। क्योंकि, राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू से उनके करियर में बड़ा बदलाव आया है। इसके अलावा राजकुमार हिरानी ने आगे भी रणबीर कपूर के साथ फिल्म करने की ख्वाहिश व्यक्त की थी। रणबीर कपूर किसी भी दशा में यह मौका छोड़ना नहीं चाहेंगे। इसलिए उनका लव रंजन को लेकर ख़ामोशी रखना स्वाभाविक है।

अजय देवगन तो इन दोनों से बहुत आगे हैं। जब नाना पाटेकर और साजिद खान पर मीटू का आरोप लगा था, उस दौरान एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा था कि आरोप लगाना और साबित होना, दो अलग अलग बाते हैं। अगर किसी पर आरोप साबित हो गया है तो उसके साथ काम करना ठीक नहीं। लेकिन, इन्ही अजय देवगन ने, साबित आरोप वाले अभिनेता अलोक नाथ के साथ फिल्म दे दे प्यार दे की थी। उन्होंने उस समय, इसका यह कह कर बचाव किया था कि अलोक नाथ का हिस्सा, आरोप लगाने से पहले अगस्त में ही शूट हो गया था।

आम तौर पर लव रंजन की फ़िल्में नारी चरित्र को अच्छी रौशनी में नहीं दिखाती। उनकी प्यार का पंचनामा और इसकी सीक्वल फिल्म तथा सोनू के टीटू की स्वीटी इसका प्रमाण हैं कि इनमे नुसरत भरुचा का चरित्र एक कुटिल और धोखेबाज़ औरत का दिखाया गया था। दीपिका पादुकोण ने ऐसे लव रंजन की फिल्म में अपनी भूमिका में ऐसा क्या देखा होगा?

Wednesday 17 July 2019

SS Rajamouli की आरआरआर में Ramcharan के पिता Ajay Devgan


तेलुगु फिल्मों का अपना बड़ा बाज़ार है। ज़्यादातर तेलुगु फिल्म स्टार हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए बेताब नहीं रहते । अलबत्ता, तमिल और तेलुगु फिल्मों में, हिंदी फिल्म एक्टरों को लेने का सिलसिला चल निकला है।

बाहुबली फिल्मकार एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की निर्माणाधीन फिल्म आर आर आर में, रामचरण (Ramcharan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR), दो स्वतंत्रता सेनानियों की मुख्य भूमिका में हैं ।

इस फिल्म में अलिया भट्ट और अजय देवगन को भी शामिल किया गया है ।

फिल्म में अलिया भट्ट, रामचरण की प्रेमिका-पत्नी सीता की भूमिका में होंगी । अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने वाली फिल्म जंजीर के रीमेक ज़ंजीर से हिंदी फिल्म डेब्यू कर चुके रामचरण से अजय देवगन का भी कनेक्शन है ।

खबर है कि अजय देवगन, फिल्म में रामचरण के पिता की भूमिका कर रहे हैं । पचास साल के अजय देवगन का ३६ साल के रामचरण के पिता के तौर पर सामना करना अस्वाभाविक नहीं होगा । लेकिन, बताया जा रहा है कि अजय देवगन का  पूरा एक्सटेंडेड कैमिया फ्लैशबैक में होगा । इसका मतलब यह हुआ कि अजय देवगन और रामचरण के चरित्रों का कभी आमना सामना नहीं होगा ।

यहाँ बताते चलें कि कि अजय देवगन ने, रामचरण की २०१६ में रिलीज़ फिल्म ध्रुवा में रामचरण के किरदार के हिंदी संवाद बोले थे। बहरहाल, दर्शकों को इस फिल्म की बेताबी से प्रतीक्षा है ।

Tuesday 9 July 2019

Ajay Devgan का NY Cinemas


Ajay Devgan अब फिल्म निर्माण और निर्देशन के बाद, प्रदर्शन के क्षेत्र में भी कूद चुके हैं । अपनी कंपनी एनवाई सिनेमाज (NY Cinemas) के ज़रिये उनका पहला थीमेटिक मल्टीप्लेक्स रतलाम में शुरू हो चुका है । इस २-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स में ४६० सीटों की क्षमता वाली रतलाम की सबसे बड़ी स्क्रीन है ।

यह मल्टीप्लेक्स ३ डी-वाले २के प्रोजेक्शन और ७.१ सराउंड साउंड से सुसज्जिजत नवीनतम मल्टीप्लेक्स तकनीक है । इस मल्टीप्लेक्स की थीम रेलवे से प्रेरित इंटीरियर वाली है । इस थिएटर में दर्शक ट्रेन के विभिन्न युगों की सैर का सकेगा । यह भारत और सिनेमा दोनों में रेलवे के विकास का प्रदर्शन हुआ है।

अजय देवगन ने मल्टीप्लेक्स श्रृंखला एनवाई सिनेमाज को "फॉर द लव ऑफ सिनेमा" के अपने ब्रांड दर्शन के साथ लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य भारत भर में दर्शकों को अंतरराष्ट्रीय सिनेमा अनुभव प्रदान करना है।

इस बारे में बात करते हुए, अजय देवगन ने कहा, “हम भारतीय सिनेमा के माध्यम से इस रतलाम मल्टीप्लेक्स को देश के प्रतिष्ठित रेलवे नेटवर्क के लिए समर्पित कर रहे हैं। उन्नत तकनीकी समाधानों द्वारा संचालित एक विशेष अवधारणा के साथ फिल्म देखने के इस थीमेटिक अनुभव को अपने दर्शकों के लिए पेश करते हुए हमें खुशी हो रही है।” 

Monday 27 May 2019

Rohit Shetty की फिल्मों के विलेन


निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पहली कॉप एक्शन फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) के विलेन की भूमिका के लिए पहले गुलाल एक्टर अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh) का नाम अखबारों की खबर बना। अब निकितन धीर (Nikitan Dheer) का नाम भी सामने आया है।  सूर्यवंशी मे निकितन धीर का नाम, अभिमन्यु सिंह की जगह है या वह फिल्म में दूसरे विलेन के अवतार हैं ? यह भी हो सकता है कि सूर्यवंशी में एक नहीं दो विलेन हों - निकितन धीर और अभिमन्यु सिंह।



दरअसल, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की एक्शन फिल्मों में विलेन का रोल ख़ास होता है।  नायक चाहे अजय देवगन (Ajay Devgan) हों या शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), विलेन उभर कर आता है।  दर्शकों को इन दोनों का स्क्रीन नाम जितना याद नहीं होता, उससे कहानी ज़्यादा विलेन का नाम जुबां पर रहता है।  इसीलिए तो सूर्यवंशी का विलेन बनने पर निकितन धीर (Nikitan Dheer) अपनी ख़ुशी भी प्रकट करते हैं।



रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ पिछली कॉप फिल्म सिम्बा (Simmba) को ही लीजिये।  दर्शकों की जुबान पर सोनू सूद (Sonu Sood) के विलेन दूर्वा यशवंत रानाडे  नाम आज भी चढ़ा हुआ है। तभी सोनू सूद, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnia : The Queen of Jhansi) को बीच रास्ते छोड़ कर सिम्बा के दूर्वा बन गए।



इस फिल्म से पहले, दीवाली २०१७ में अजय देवगन (Ajay Devgan) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के गोलमाल कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन (Golmaal Again) रिलीज़ हुई थी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में दो विलेन वासु रेड्डी और निखिल थे । मगर, प्रकाश राज (Prakash Raj) के अभिनय का जलवा देखिये कि चॉकलेटी हीरो नील नितिन मुकेश (Neel Nitin Mukesh) का निखिल दब सा गया। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की ही फिल्म सिंघम (Singham) में प्रकाश राज (Prakash Raj) का जयकांत शिर्के आज भी यादगार है। यह दोनों ही फ़िल्में, अजय देवगन की बड़ी हिट फिल्मों में से हैं।



सिंघम में, जहाँ प्रकाश राज (Prakash Raj) का जयकांत शिर्के था, वहीँ इसके सीक्वल सिंघम रिटर्न्स (Singham Returns) में अमोल गुप्ते (Amol Gupte) ने बाबाजी को खल तेवर दिए थे।  अमोल गुप्ते को दर्शक निर्देशक के तौर पर जानते हैं। लेकिन, वह अच्छे एक्टर भी है। इसका प्रदर्शन वह सिंघम रिटर्न्स से पहले कमीने में कर चुके थे।


चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) के बाद, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने दूसरी फिल्म दिलवाले (Dilwaale) भी शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के साथ बनाई थी। यह एक्शन फिल्म, शाहरुख़ खान और काजोल (Kajol) की जोड़ी के  बावजूद असफल हुई।  क्योंकि इसके विलेन कमज़ोर थे। कबीर बेदी (Kabir Bedi) का अपना व्यक्तित्व है। मगर फिल्म में वह खालिस विलेन नहीं बने थे। उन्हें परदे पर मार देना वाले किंग की भूमिका बोमन ईरानी (Boman Irani) ने की थी। बोमन ओवर एक्टिंग कर कॉमेडी कर ले जाते हैं। लेकिन कमज़ोर आवाज़ के कारण वह कमज़ोर विलेन साबित होते थे । 

Saturday 6 April 2019

Akshay Kumar की राह पर Ajay Devgan



अजय देवगन (Ajay Devgan)भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की राह पर चल पड़े हैं। वह भी अक्षय कुमार की तरह देश भक्ति वाली फ़िल्में कर रहे हैं। वह एक साल में एक से ज़्यादा फ़िल्में देने के अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फार्मूला पर भी चल रहे हैं।

Ajay Devgan की अगली फिल्म दे दे प्यार दे (De De Pyar De) एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।  यह फिल्म १७ मई को प्रदर्शित होगी।

इस फिल्म के अलावा उनकी ऐतिहासिक युद्ध फिल्म तानाजी : द अनसंग वारियर (Tanaji: The Unsung Warrior) तेज़ी से बन रही है। यह फिल्म अगले साल १० जनवरी को रिलीज़ होगी।

वह नीरज पांडेय (Neeraj Pandey) की फिल्म चाणक्य में केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं।

बधाई हो के निर्देशक अमित शर्मा (Amit Sharma) की बायोपिक फिल्म में वह फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में हैं।

लव रंजन की एक फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ जोड़ी बना रहे हैं।

वह भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया में विंग कमांडर विजय कार्णिक (Vijay Karnik) की भूमिका कर रहे हैं।

वह स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित दक्षिण की बहुभाषी फिल्म आर आर आर में अहम् भूमिका भी करेंगे।

ज़ाहिर है कि अजय देवगन (Ajay Devgan) के पास भिन्न जॉनर की देशभक्ति से लबरेज फ़िल्में हैं। यह तमाम फ़िल्में जब रिलीज़ होंगी, तब अजय देवगन, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को भी पछाड़ते नज़र आ सकते हैं।  

English Medium की समस्या बताएँगे Irrfan Khan ?- क्लिक करें