Showing posts with label Anushka Sharma. Show all posts
Showing posts with label Anushka Sharma. Show all posts

Tuesday 25 September 2018

Raymond weaves in the spirit of craftsmanship with YRF’s ‘Sui-Dhaaga- Made in India’

The Indian textile major and one of the country’s most premium fabric manufacturers, Raymond, announced an association with Varun Dhawan and Anushka Sharma’s much awaited film ‘Sui Dhaaga- Made In India’, which aims to promote skill development and entrepreneurship in rural and semi-urban India. 

This Yash Raj Films’ entertainer celebrates the “Make in India” campaign though the inspiring story of Mauji (Varun) and Mamta (Anushka) and their journey to create their own independent fashion label “Sui Dhaaga- Made in India.” Raymond is an integral part of the film’s reel life, as the film highlights its initiative to bring about a real-life socio-economic change.

“An initiative of Raymond to develop a sustainable tailoring ecosystem ensures economic prosperity and social dignity of the profession rings true to the theme of the film. With our commitment to Make in India and in line with the Skill India Initiative, Raymond is already working towards up-skilling the existing tailoring ecosystem in the country by upgrading technology and providing employability on a sustainable basis. With a vision to train over one lakh tailors by the end of 2020 through our initiative, the seamless brand integration with ‘Sui Dhaaga- Made in India’ is an apt fitment for us,” says Sanjay Behl, CEO, Lifestyle Business, Raymond Ltd. 

With readymade labels appealing the youth, tailoring as a profession is becoming second fiddle and the craftsmanship is confined to garmenting industry alone. In today’s fast-paced world, picking up a garment off-the-shelf does not guarantee the perfect fit and may not necessarily be a reflection of individual style. Hence, it cannot be contested that ‘the best fit is always a tailored fit’. 

Manan Mehta, VP - Marketing and Syndication, YRF says, “Sui Dhaaga aims at not only bringing back the charm of tailoring and reinstating its relevance to the younger generations as portrayed by Mauji [Varun Dhawan] and Mamta [Anushka Sharma] in the movie, but also rekindle the spirit of entrepreneurship and craftsmanship, living true to the ‘Make In India’ 

revolution. And we couldn’t have asked for a better partner in this endeavour than Raymond, that truly lives up to the spirit of ‘Made In India’ and Swadesi. This association reinforces Raymond’s commitment to over 90 years of proudly Making in India.”


Sui Dhaaga - Made in India releases at a cinema near you on the 28th of September 2018.


काजोल ने तब्बू से कहा- रुक रुक रुक ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें  

Friday 21 September 2018

सॉफ्टलाइन लेग्गिंस को अनुष्का शर्मा का ग्लैमर

भारत की प्रमुख सॉफ्टलाइन लेग्गिंग्स, अपनी पहचान के पुनर्निर्माण के दौर में हैं।

इस ब्रांड ने खुद को युवा पहचान देने के लिए फिल्म जगत के एक युवा चेहरे को अपना ब्रांड एम्बेसडर चुना है। यह युवा चेहरा, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का है।

विराट कोहली से शादी के बाद, अनुष्का शर्मा युवा पीढ़ी की बड़ी पसंद बन गई हैं।

उनकी एक फिल्म सुई धागा: मेड इन इंडिया जल्द रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में, अनुष्का शर्मा खुद की छवि के पुनर्निर्माण के दौर में होगी।

बहरहाल, यह बता दें कि सॉफ्टलाइन लेग्गिंग्स, मर्दों में अंदर की बात को बखूबी बताने वाली कंपनी रूपा एंड कंपनी लिमिटेड का उत्पाद है।

इस कंपनी की खासियत हैं हमेशा कुछ नया, भिन्न और आरामदेह करने वाली सोच।

सॉफ्टलाइन लेग्गिंग्स में महिलाओं की अलमारी में सजाने के लिए उनकी आवश्यकताओं और आराम को ध्यान में रख कर बनाई गई वस्तुएं हैं।

चूंकि, सॉफ्टलाइन का प्रमुख ग्राहक की युवा और मस्त महिलाएं हैं, इसलिए, इसके ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर अनुष्का शर्मा सही चुनाव लगती हैं। यह ब्रांड अनुष्का की इमेज से तालमेल रखने वाला है। 

सॉफ्टलाइन की ब्रांड एम्बेसडर अनुष्का शर्मा कहती हैं, "सॉफ्टलाइन लेग्गिंग्स से जुड़ कर मैं खुश हूँ, क्योंकि यह ब्रांड उन युवतियों से जुड़ा है, जो चाहती हैं कि वह जो कुछ करें या पहने आरामदेह हो।हिन्  यह ब्रांड अपने ग्राहकों पर फोकस है तथा भिन्न प्रकार के डिज़ाइन में उपलब्ध है, जो सामायिक और शांत हैं।" 


Katrina Kaif in her hottest desi avatar as Suraiyya in Thugs of Hindostan- क्लिक करें 

Tuesday 18 September 2018

पाकिस्तान में रिलीज़ होगी ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान और जीरो

बॉलीवुड के दो फिल्म निर्माताओं के लिए पाकिस्तान से खुशखबरी है।

यह दो फिल्म निर्माता हैं आनंद एल राय और यशराज फिल्म्स।

इन दोनों की दो फ़िल्में इस साल नवंबर और दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है।

पहले८ नवंबर कोयशराज फिल्मस कीविजय कृष्ण आचार्य उर्फ़ विक्टर की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान रिलीज़ होगी।

इसके बाद२१ दिसंबर कोआनंद एल राय निर्देशित फिल्म जीरो रिलीज़ होगी।

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में आमिर खानअमिताभ बच्चनकैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म जीरो में भी कैटरीना कैफ ही नायिका है।  लेकिनउनके हीरो शाहरुख़ खान है और सह नायिका की भूमिका में अनुष्का शर्मा हैं।

खुशखबरी यह है कि यह दोनों फिल्मे पाकिस्तान मेंपूरी दुनिया के साथ रिलीज़ होगी।

पाकिस्तान में भारतीय फिल्म रिलीज़ करने वाली संस्था आईएमजीसी ने इन दोनों फिल्मों को पूरे पाकिस्तान में रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया है।

शाहरुख़ खान और आमिर खानजितने हिंदुस्तान में लोकप्रिय हैंउतने ही पाकिस्तान में भी हैं।  इसलिएठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और जीरो के पाकिस्तान में रिलीज़ किये जाने से सबसे ज़्यादा खुश पाकिस्तान के फिल्म प्रदर्शक ही खुश होंगेक्योंकि बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार करने के लिहाज़ से बॉलीवुड के खान अभिनेता बेमिसाल हैं।

उम्मीद यह की जा रही है कि यह दोनों फ़िल्मेंठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और जीरोपाकिस्तान में ३०+ करोड़ का कारोबार कर ले जाएँगी।  


 ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में समुद्री डाकू खुदाबख्श अमिताभ बच्चन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 9 September 2018

Mauji-Mamta’s journey of becoming life partners in Sui Dhaaga’s song Khatar Patar

Anushka Sharma and Varun Dhawan play innocent yet ambitious village folks Mauji and Mamta living in heartland India. They dream to make a name for themselves and fight against all odds in the much awaited entertainer Sui Dhaaga – Made in India. 

While Anushka plays an embroiderer, Varun plays the role of a tailor. Their fresh chemistry has been hailed widely and in the second song titled Khatar Patar, they will show audiences Mauji and Mamta’s heart-warming journey of becoming business partners from just being life partners.

Anushka says, “Khatar Patar is a celebration of finding a purpose to one’s life. It is a salute to the spirit of entrepreneurship. The song beautifully shows the journey of Mauji and Mamta who become pillars of strength for each other as they dream together and try to make a name for themselves. It captures some of the most beautiful moments of their lives.” 

Varun says, “It is an extremely meaningful song in the context of the film. Mauji and Mamta are inspired to dream big and this song shows their journey from being life partners to becoming business partners. All the husbands and wives who are doing business together will definitely relate to Mauji and Mamta’s story of struggle and victory, pain and incredible joy.” 

Papon Mahanta lends his voice to Khatar Patar to a composition by Anu Malik, whose Moh Moh Ke Dhaage for Sharat Katariya’s earlier film Dum Laga Ke Haisha became a nationwide sensation. 


A film about finding love and respect through self-reliance, Sui Dhaaga - Made in India is a heart-warming story that celebrates the spirit of self-reliance. The National Award-winning dream-team of director Sharat Katariya and producer Maneesh Sharma have come together again for this Yash Raj Films’ entertainer that is set to release on September 28 this year.


रागिनी ने गाया मुझसे प्यार करते हो- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 7 September 2018

अनु मलिक की रचना को मिला बॉलीवुड फ्लिक – सुई धागा

अनु मलिक को संगीत उद्योग में एक उस्ताद के रूप में जाना जाता है।

इंडियन आइडल 10 के सेट पर दर्शकों और सेलिब्रिटी अतिथियों के लिए चुलबुली शायरी लिखने और खुलकर उनके बारे में बोलने के कारण इंडियन आइडल 10 बहुत ही मनोरंजक और मजेदार हो गया है।

हाल के एपिसोड में, सेलिब्रिटी मेहमान वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अपनी आगामी फिल्म - सुई धागा को प्रमोट करने के लिए शो में ख़ास तौर पर आए थे।

संयोग से, अनु मलिक ने इस बॉलीवुड फिल्म के लिए शीर्षक ट्रैक भी गाया है।

अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने इंडियन आइडल पर टॉप के 11 प्रतिभाशाली गायकों के प्रदर्शन का पूरी तरह से लुत्फ़ उठाया।

वरुण धवन ने प्रतिभागियों और जज के साथ नृत्य किया, साथ ही इस एपिसोड के ग्लैमर और मनोरंजन को बढ़ाया।

वरिष्ठ संगीतकार अनु मलिक ने वहां पर सब बढ़िया नामक नया गाना रच डाला!

नेहा कक्कड़, विशाल डडलानी, सहित सभी वरुण और अनुष्का भी इस संगीतमय चमत्कार से खुश और हैरान थे!

अभिनेता जोड़ी इस रचना से इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने उसे उसी क्षण फिल्म में शामिल करने का फैसला कर लिया!


इंडियन आइडल 10 के सेट पर अनु मलिक ने खुलासा किया, "हम सभी के लिए अनुष्का और वरुण का होना एक ख़ास पल था।

सुई धागा एक बहुत ही खास फिल्म है और इंडियन आइडल पर पूरा ही लम्हा बहुत सुंदर था।

एक संगीतकार के रूप में मेरे लिए यह बहुत ही स्वाभाविक है कि मैं चीज़ों को नए रूप में देखता हूँ। अपने आसपास की वाइब्स से मैं इतना प्रेरित हुआ कि मैं सब बढ़िया है लिख बैठा। सबने उसे प्यार किया और हर कोई हैरान था।

वरुण और अनुष्का इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने फिल्म पूरी होने के बाद भी फिल्म का हिस्सा बना लिया।

हम सभी के लिए यह एक गर्व का क्षण था कि इंडियन आइडल के सेट पर बना गाना अब आगामी बॉलीवुड फिल्म में शामिल किया जाएगा।"

हॉलीवुड एक्टर बर्ट रेनॉल्ड्स का निधन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 15 August 2018

बता रहे हैं वरुण धवन और अनुष्का शर्मा -सुई धागा से कैसे बना तिरंगा !




Anushka-Varun Celebrate Independence Day Sui Dhaaga Style - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Anushka-Varun Celebrate Independence Day Sui Dhaaga Style

On the occasion of our Independence Day, superstars Anushka Sharma and Varun Dhawan are celebrating it with a special gesture that will touch your hearts. Like the name of their film Sui Dhaaga – Made in India, artisans from the corners of our country have got together to create a handmade Tricolor that celebrates Indian craftsmanship that’s famous the world over. Varun and Anushka shot with the handmade flag as they waved the national flag with immense pride. 

Producer Maneesh Sharma says, “Our film is a celebration of Indian craftsmanship that is winning hearts and accolades across the globe and this is our salute to our motherland. Craftsmen from different parts of the country have worked together to make this special flag. We have combined Chikankari thread work from Lucknow, Kashida style from Kashmir and Phulkari needlework from Punjab to create this flag. Chikankari work salutes the saffron, Kashida is present on the white and Phulkari work makes the green of our national flag.” 

Speaking on this unique celebration, Anushka said, "When I was told that our artists have worked tirelessly day in and day out to make our national flag that gives a tribute to the brilliant history and diverse culture of craftsmanship of our country, I was keen to see the outcome. The artists have really made a truly special flag that captures the diversity and unity of our country and it has made my Independence Day even more special." 

Varun added, “As an Indian, I feel proud to hold my national flag every time I get the opportunity to do so and Sui Dhaaga has made that experience even more special as we are celebrating our Independence Day by saluting the brilliant homegrown arts and crafts industry. Our film's spirit of Make In India resonates with the pride and honour of Independence Day and our handmade flag is a humble salute to our spirit of freedom." 


A film about finding love and respect through self-reliance, Sui Dhaaga – Made in India has paired Varun and Anushka together for the first time, making them the most exciting jodis to come together on screen. While Varun plays the role of a tailor, Anushka plays an embroiderer in the film. The National Award-winning dream-team of director Sharat Katariya and producer Maneesh Sharma have teamed up again for this Yash Raj Films’ entertainer that is set to release on September 28 this year.


बादशाह और जोनिता गाँधी की शोर शराबे वाली टिप टिप -  क्लिक करें 

Tuesday 7 August 2018

Sui Dhaaga’s logo made in 15 different art forms

For the first time ever, the logo of a Bollywood film has been made by artisans! The marketing team of Sui Dhaaga – Made in India wanted to celebrate the rich and diverse culture of making Indian handicraft. So the team reached out to local artisans and craftsmen from across the length and breadth of the country to create the logo of the film in their unique stitching styles.

“To position our film Sui Dhaaga – Made in India, we realised that it was just not enough to act like a film marketeer. In fact we had to look at ourselves as a team marketing the art and handicraft culture of our country. With this embodiment of our strategy we needed an idea that would be the fulcrum of our entire campaign. And what could be a better idea than inviting the artisans of our country to design the logo of our film. We reached out to 15 uniquely skilled artists/artist groups across the lengths and breadths of our nation who helped us design our film logo. It has been an exhaustive and most rewarding experience for all of us at YRF. It has taken six months to plan, research and execute our logo in 15 different styles that celebrates our country’s diversity and entrepreneur spirit.” says Manan Mehta, VP – Marketing and Merchandising, YRF. 

The Sui Dhaaga logo has been done in a striking, globally popular Indian hand needlework forms of Kashida and Sozni from Kashmir, colourful Phulkari from Punjab, the intricate thread work forms Rabari and Mochi Bharat from Gujarat, Phool Patti from Uttar Pradesh and Zardozi work from Lucknow. It has also be created in Rajasthan's prominent crafts like Aari, Banjara and Gota Patti, Tamil Nadu's popular Toda style and Karnataka's Kasuti design. Traveling towards the east, which constitutes of over 50 percent of the India's handloom exports, the film's logo has been made in Pipli style from Odisha, Handloom work from Assam, Kantha stitch work from West Bengal. 

By creating a logo in as many as 15 different needle art forms from India, Sui Dhaaga hopes to create awareness of India’s culture amongst today’s youth and the impact that it leaves on modern design, fabrics and fashion at large. Interestingly, YRF also chose to release to the logo on National Handloom Day that celebrates the magnificence of Indian handloom the world over.

A film about finding love and respect through self-reliance, Varun Dhawan and Anushka Sharma starrer Sui Dhaaga - Made in India is a heart-warming story that celebrates the spirit of self-reliance. The film’s plot is inspired by Mahatma Gandhi’s philosophy and takes a leaf out of the hugely acclaimed Make In India campaign. While Varun plays the role of a tailor, Anushka plays an embroiderer in the film. 


Both champion actors, Varun and Anushka have been paired for the first time and are definitely the most-awaited on-screen jodis of 2018. The National Award-winning, dream-team of director Sharat Kataria and producer Maneesh Sharma team up again for Yash Raj Films’ entertainer Sui Dhaaga - Made in India that is set to release on September 28 this year, just before Gandhi Jayanti.

कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधुनिक लैला मजनू  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कैसे बना सुई-धागा : मेड इन इंडिया का लोगो

क्या सलमान खान साबित होंगे चीन में सुल्तान ?

चीनी बाजार के लिए सुल्तान का पोस्टर 
सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुलतान अब चीन में रिलीज़ होने जा रही है।

एक पहलवान द्वारा अपनी पसंदीदा लड़की पत्नी के रूप में पाने के लिए कुश्ती अखाड़े में उतरने और फिर कुश्ती का गोल्ड जीतने की इस कहानी को हिंदुस्तान में बढ़िया सफलता मिली थी।

सुल्तान ने, ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाया था।

अब इस फिल्म को, ३१ अगस्त को चीन में बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया जा रहा है।

यशराज फिल्म्स और चीन के ई स्टार्स चाइना द्वारा सुलतान को ११ हजार स्क्रीन के साथ रिलीज़ किया जा रहा है। ई स्टार्स का इरादा चीन में सुल्तान के प्रति दिन ४० हजार शो कराने का है। 

सलमान खान की कबीर खान निर्देशित फिल्म बजरंगी भाईजान को चीन में बढ़िया सफलता मिली थी। क्या ऐसी सफलता अली अब्बास ज़फर निर्देशित सुलतान को भी मिलेगी ?

अली अब्बास ज़फर कहते हैं, “भारतीय फिल्मों के लिहाज़ से चीनी बाज़ार तेज़ी से ग्रो कर रहा है।  चीनी दर्शक हर भारतीय फिल्म को अलग नज़रिए से देखता है। मैं उत्सुक हूँ कि चीनी दर्शक सुल्तान का कैसा स्वागत करते हैं!”

चीन का युवा दर्शक अपने पडोसी मुल्क भारत की आर्थिक सफलता से प्रभावित है।

वह आम भारतीयों की समस्या को जानना समझना चाहता है। वह भारत की आम आदमी के संघर्ष की कहानी वाले फिल्मों को स्वीकार करता है।  इसमें वह खुद को देखता है।

आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार और इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम की सफलता के पीछे आम आदमी की कहानी थी।

इस लिहाज़ से, सुल्तान एक व्यक्ति द्वारा कुश्ती का स्वर्ण जीतने की कहानी, चीनी दर्शकों को प्रभावित कर सकती है।

लेकिन, यहाँ पेंच सिर्फ यह है कि आमिर खान की दंगल भी इसी विषय पर थी। लेकिन दंगल स्त्री सशक्तता के लिहाज़ से ख़ास थी।

सुल्तान में ऐसी किसी ठोस कहानी का अभाव है।

बहरहाल चीनी दर्शकों का फैसला जानने के लिए ३१ अगस्त की प्रतीक्षा तो करनी ही होगी .  


बागी टाइगर के लिए नायिका की तलाश ! - क्लिक करें 

Wednesday 25 July 2018

वरुण धवन का मौजी, अनुष्का शर्मा की ममता यानि सुई धागा !


सुई धागा आत्म-निर्भरता पर फिल्म है। यह फिल्म भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया नारे के समर्थन में है।

इस फिल्म के मुख्य किरदार ममता और मौजी हैं।

ममता कढ़ाई-बुनाई का काम कर लेती है। मौजी एक दरजी है। वह सिलाई का काम करके रोजी रोटी कमाता है।

लेकिनदोनों की आत्मनिर्भरता के लिए यह काफी नहीं।

एक दिन दोनों हाथ मिला लेते हैं। मौजी कपडे सिलेगा। ममता, कपड़ों में कढ़ाई-बुनाई करेगी। इस प्रकार, दोनों कढ़ाई-बुनाई किये हुए सिले सिलाये कपडे का कारोबार करेंगे।

ज़ाहिर है कि दोनों हाथ मिला कर आत्मनिर्भर हो जायेंगे। निर्देशक शरत कटारिया की फिल्म सुई धागा में मौजी की भूमिका में वरुण धवन है। उनकी ममता अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बनी हैं।

शरत कटारिया ने फिल्म दम लगा के हईशा (२०१५) का भी निर्देशन किया था। उन्होंने भेजा फ्राई, फ्रूट एंड नटसनग्लास और तितली जैसी फिल्मों की पटकथा लिखी है। उन्होंने, उन्होंने फैन और बेफिक्रे के संवाद भी लिखे थे।

सुई धागा मेड इन इंडिया, वरुण धवन और अनुष्का शर्मा के लिए बेहद ख़ास है। अब तक ग्लैमर से भरपूर भूमिका करने वाले यह दोनों एक्टर बिलकुल अलग रूप, वेशभूषा और माहौल में नज़र आएंगे।

वरुण धवन ने अपनी प्रतिभा का परिचय इसी साल रिलीज़ फिल्म अक्टूबर में दिया था।

अनुष्का शर्मा भी लीक से  हट कर फ़िल्में करने में माहिर हैं। परी से उन्होंने यह साबित क्या था।  लेकिन, गाँव के किरदार को करने के लिहाज़ से सुई धागा उनके करियर को नई बुनावट दे सकती है।

यशराज फिल्म और मनीष शर्मा की फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी।  



हुमैमा मालिक का ऐलान, इस बार इमरान खान ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 29 June 2018

हिरानी और राय की अनुष्का शर्मा

शाहरुख़ खान के साथ, आदित्य चोपड़ा की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी (२००८) से अपने करियर की  शुरुआत करने वाली अनुष्का शर्मा ने संजू तक १७ फिल्मों की दूरी तय कर ली है।

आज वह एक ऐसी अभिनेत्री बन गई है, जिसने तीनों खानों के साथ  फ़िल्में कर ली है।

वह शाहरुख खान के साथ जब तक है जान और जब हैरी मेट सेजल कर चुकी है। आमिर खान के साथ पीके और सलमान खान के साथ सुलतान जैसी बड़ी हिट फ़िल्में कर चुकी है।

वह यश चोपड़ा और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा के अलावा मनीष शर्मा, निखिल अडवाणी, विशाल भरद्वाज, अनुराग कश्यप, ज़ोया अख्तर, अली अब्बास ज़फर और इम्तियाज़ अली जैसे प्रतिष्ठित निर्देशकों की फिल्मों के नायिका बन चुकी हैं।

लेकिन, उनके करियर में राजकुमार  हिरानी और आनंद एल राय जैसे निर्देशकों का ख़ास योगदान है।

राजकुमार हिरानी ने अनुष्का शर्मा को आमिर खान के साथ पहली फिल्म पीके तो दिलाई ही, उन्हें ३०० करोड़ कमाने वाली फिल्म की बॉलीवुड की इकलौती अभिनेत्री भी बना दिया। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा की जगत जननी की भूमिका काफी दिलचस्प भी थी। इस फिल्म ने अनुष्का को स्टीरियो टाइप अभिनेत्री बनने से भी रोका।

यही कारण है कि उन्होंने राजकुमार हिरानी निर्देशित, आज रिलीज़ हो रही फिल्म संजू में छोटी भूमिका करना भी मंज़ूर कर लिया।


अनुष्का शर्मा, निर्माता निर्देशक आनंद एल राय के साथ पहली बार कोई फिल्म कर रही हैं। आनंद एल राय की, शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म जीरो दिसंबर में रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म की कहानी एक बौने किरदार के इर्दगिर्द घूमती है।  वह हीरो बनना चाहता है।  उसकी इस जद्दोजहद में उसका प्यार एक असफल हो रही फिल्म अभिनेत्री और एक मंदबुद्धि लड़की से होता है।

फिल्म में, अभिनेत्री की भूमिका कैटरीना कैफ ने की है। जबकि, मंदबुध्दि लड़की की भूमिका अनुष्का शर्मा कर रही है।  यह भूमिका अनुष्का शर्मा को संवेदनशील अभिनेत्री साबित कर सकती है।   


कैटरीना  कैफ और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ खेल रहीं हैं बिल्ली बिल्ली ? - क्लिक करें 

Wednesday 23 May 2018

नाम शबाना परी और राज़ी यानि तपसी, अनुष्का और अलिया

दो साल ! तीन फ़िल्में !! नाम शबाना, परी और राज़ी !!! तीनों ही फ़िल्में अपनी नायिकाओं पर केन्द्रित ! यानि, इन फिल्मों की शीर्षक भूमिकाओं में एक्ट्रेस ! ख़ास बात यह कि तीनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर अपने निर्माताओं को नुकसान नहीं देती। अपनी लागत वापस करवाने वाली इन फिल्मों की नायिकाओं का नाम है तपसी पन्नू, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट। आज कुछ नए की चाहत रखने वाले हिंदी फिल्म दर्शकों की निगाहें इन्ही तीन अभिनेत्रियों की फिल्मों की ओर लगी रहती हैं। 

समकालीन अभिनेत्रियां  
यह तीनों अभिनेत्रियाँ समकालीन हैं. सबसे पहले आई थी अनुष्का शर्मा। शाहरुख़ खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी (२००८) से अनुष्का शर्मा का फिल्म डेब्यू हुआ था। अलिया भट्ट चार साल बाद, स्टूडेंट ऑफ़ द इयर (२०१२) से हिंदी फिल्मों की नायिका बन कर उभरी। इस फिल्म में उनके नायक वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे। तपसी पन्नू अगले साल ही, यानि २०१३ में डेविड धवन की रीमेक कॉमेडी फिल्म चश्मेबद्दूर में नायिका बनी. इन तीन फिल्मों के बाद, इन तीनों अभिनेत्रियों का करियर नया मोड़ लेता चला गया।  

रणबीर और रणवीर की अलिया भट्ट  
राज़ी की सफलता के बाद, इस बात में कोई शक नहीं रह गया कि आज के दौर की सफल और सक्षम अभिनेत्रियों में आलिया भट्ट शुमार हैं।  अपने देश के लिए पाकिस्तान जा कर जासूसी करने वाली कश्मीरी लड़की सहमत की भूमिका में आलिया भट्ट अपनी ज़बरदस्त अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करती है।  दर्शक, इस फिल्म की कहानी और फिल्म की नायिका आलिया भट्ट को स्वीकार करता है और फिल्म हिट हो जाती है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के नायक विक्की कौशल हैं।

सक्षम अभिनेत्री 
आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत, दो अभिनेताओं वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ की थी।  इस फिल्म के बाद, आलिया भट्ट की वरुण धवन के साथ दुल्हनिया सीरीज की हिट फिल्मों में जोड़ी बनी। उडता पंजाब में आलिया के नायक शाहिद कपूर थे। आलिया ने हाईवे, उड़ता पंजाब, डिअर ज़िन्दगी और अब राज़ी से खुद को सक्षम अभिनेत्री साबित कर दिया है। यही कारण है कि वह किसी ख़ास एक्टर के साथ ऑन स्क्रीन जोड़ी नहीं बना रहीं। हालाँकि, वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट की फिल्म कलंक भी तेज़ी से बन रही है।  लेकिन, वह फिलहाल रणबीर और रणवीर की नायिका बनी हुई नज़र आती है।  वह ज़ोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह के साथ एक रैपर का किरदार कर रही हैं।  यह एक गीत-संगीत और नृत्य से भरपूर फिल्म है।  वह एक फ़न्तासी फिल्म, अयान मुख़र्जी निर्देशित ब्रह्मास्त्र रणबीर कपूर के साथ कर रही हैं।  तीन हिस्सों में बनाई जा रहे ब्रह्मास्त्र एक महँगी फिल्म है।  इन दो फिल्मों के बीच वरुण धवन के साथ फिल्म कलंक भी है। लेकिन, आलिया भट्ट रणवीर और रणबीर की आलिया ही बनी हुई हैं। क्यों ? दरअसल, कलंक एक मल्टीस्टार फिल्म है।  इस फिल्म में, संजय दत्त- माधुरी दीक्षित और सोनाक्षी सिन्हा-आदित्य रॉय कपूर की जोड़ियां भी है।  बेशक आलिया भट्ट और वरुण धवन जोड़ी मुख्य हैं।  लेकिन, इकलौती नहीं है। जबकि, ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ तथा गली बॉय में रणवीर सिंह के साथ वह इकलौती जोड़ी बना रही हैं।  यह दोनों फ़िल्में मुख्य रूप से आलिया भट्ट तथा उनके जोड़ीदारों रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के किरदारों के इर्दगिर्द ही घूमती है। 

भिन्न फिल्मों का चुनाव, टॉप पर अलिया भट्ट 
इस समय के बॉलीवुड की यह तीन युवा अभिनेत्रियां बेधड़क हैं।  यह तीनों अपने ग्लैमर पक्ष के बजाय अभिनय पक्ष को उभारने वाली भूमिकाओं की तलाश में रहती हैं। इन तीनों अभिनेत्रियों में अनुष्का शर्मा इकलौती ऐसी अभिनेत्री हैं, जो तीनों खान अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं।  उनके पास १००- २००- ३०० करोडिया फिल्मों के नाम दर्ज हैं।  अनुष्का शर्मा फिल्म निर्माता भी हैं। उन्होंने एनएच १०, फिल्लौरी और परी जैसी फिल्मों के ज़रिये नायिका के लिए नई इबारत लिखने की कोशिश की थी।  इस साल उनकी, वरुण धवन के साथ  सुई धागा : मेड इन इंडिया बिलकुल अलग विषय पर फिल्म है।  इस फिल्म में वह दरजी बने वरुण धवन के साथ चिकनकारी करने वाली लड़की की भूमिका कर रही हैं।  चश्मे बद्दूर फिल्म से डेब्यू करने वाली तापसी पन्नू ने पिंक फिल्म से दर्शकों को प्रभावित किया था। वह नाम शबाना में एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका भी कर चुकी हैं। वह बेबी में अक्षय कुमार के साथ अभिनय कर चुकी हैं। उनकी आगामी चार फ़िल्में तड़का, सूरमा, मुल्क और मनमर्ज़ियाँ बिलकुल अलग अलग विषयों वाली ख़ास फ़िल्में हैं। अपने करैक्टरों में दबंग नज़र आने वाली तापसी पन्नू निजी जिंदगी में भी गलत को गलत कहना जानती हैं। वह कहती हैं, "मैं अपनी बिलकुल अलग आवाज़ बनना चाहती हूँ।"

इस लिहाज़ से, आलिया भट्ट किसी से कम नहीं।  वह अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं।  तापसी पन्नू की टक्कर की अभिनेत्री साबित हो रही है आलिया भट्ट।  उनका फिल्मों का चुनाव भी बेहद संतुलित है।  वह एक ओर जहाँ सामाजिक और भावाभिनय वाली फ़िल्में कर रही हैंबड़ी कमर्शियल फ़िल्में भी कर रही हैं। आलिया भट्ट कहती हैं, "फिल्मों के प्रति मेरा जूनून, मुझे परदे पर जटिल चरित्र करने के लिए प्रेरित करता है। मेरी इच्छा अभूलनीय चरित्र यादगार फिल्मे करने की है।"

सोनी टीवी पर 'ज़िन्दगी के क्रॉसरोड्स' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 10 April 2018

अनुष्का शर्मा के साथ तीन का दम !

अनुष्का शर्मा के साथ तीन के अंक का संयोग बन रहा है। अनुष्का शर्मा की इस साल तीन फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं । इन फिल्मों में शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ निर्देशक आनंद एल राज की फिल्म जीरो, वरुण धवन के साथ निर्देशक शरत कटारिया की फिल्म सुई धागा: मेड इन इंडिया और रणबीर कपूर के साथ राजकुमार हिरानी की दत्त बायोपिक फिल्म संजू के नाम उल्लेखनीय हैं।  इन तीनों फिल्मों में उनके डायरेक्टर और एक्टर अलग अलग हैं। यह फ़िल्में भिन्न जोनर की फ़िल्में हैं। इनमे अनुष्का शर्मा को अपनी अभिनय क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा। अनुष्का शर्मा ने, बतौर निर्देशक अब तक तीन फिल्मों का निर्माण किया है। यह तीन फ़िल्में एनएच १०, फिल्लौरी और परी भिन्न जोनर की फ़िल्में हैं। एनएच १० एडवेंचर क्राइम ड्रामा, फिल्लौरी कॉमेडी ड्रामा फंतासी और परी हॉरर मिस्ट्री फिल्म थी। साफ़ है कि उन्होंने अब तक कोई भी कॉमेडी फिल्म नहीं बनाई है। अनुष्का शर्मा के तीन के संयोगों का तीसरा संयोग यह है कि अब अनुष्का शर्मा तीन फिल्मों का निर्माण करने जा रही हैं। हालाँकि, यह तीनों फ़िल्में तीन अलग अलग जोनर की फ़िल्में होंगी। लेकिन, इस क़िस्त में उनकी पहली फिल्म कॉमेडी जोनर की फिल्म होगी। सूत्र बताते हैं कि अनुष्का शर्मा ने स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है। अनुष्का शर्मा ने अभी तक कोई कॉमेडी फिल्म नहीं की है। इसलिए यह उम्मीद की जाती है कि अपनी बतौर निर्माता कॉमेडी फिल्म में अनुष्का शर्मा ही मुख्य भूमिका करेंगी। फिल्म के बारे में कोई विवरण नहीं बताया गया है। क्योंकि, अनुष्का शर्मा अपनी तीनों फिल्मों के बारे में तभी ऐलान करेंगी, जब वह अपने हाथ के तीनों एक्टिंग प्रोजेक्ट पूरे कर लेंगी। 


रिलीज़ हुआ राज़ी का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday 15 February 2018

हिम्मत हो तो दिखाओं अनुष्का शर्मा की तरह डरावना चेहरा !

रंग खेल के फारिग दर्शकों को परी बुला रही है।  इसमे कोई शक नहीं कि २ मार्च को फ़गुआए दर्शक निर्देशक प्रोसित रॉय की फिल्म परी को देखना चाहेंगे।   हालाँकिहालाँकि, उस दिन उनके पास दो विकल्प होंगे । २ मार्च को हॉलीवुड की एक्शन फिल्म डेथ विश रिलीज़ हो रही है । हिंदी कॉमेडी वीरे की वेडिंग भी २ मार्च को ही है । एक्शन और रोमकॉम के विकल्प के बीच हॉरर फिल्म का चुनाव साबित करने के लिए काफी है कि परी कोई आम हॉरर फिल्म नहीं । ट्रेलर देखते दर्शक को लगता है कि इस फिल्म में ऐसा कुछ है कि पहला दिन पहला शो देखना ज़रूरी है । आम दर्शक की ज़रुरत एक फिल्म इस लिए बन जाती है कि उसकी नायिका एक ग्लैमरस एक्ट्रेस है । अभी तक वह फिल्मों में रोमांस करती रही है । वह खुद पर चाहते हुए भी कोई प्रयोग नहीं करवा सकती हैं ! यह अभिनेत्री है अनुष्का शर्मा ! अनुष्का शर्मा ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने के साथ ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं । वह जानती हैं कि बॉलीवुड इमेज ओढ़ कर चलता है । वह कभी भी अनुष्का शर्मा पर प्रयोग करके, अपनी फिल्मों का स्कोप मारना नहीं चाहेगा । फिर जो फायदा किसी खान के साथ मसाला फिल्म बनाने से है, वह किसी अनुष्का शर्मा या हीरोइन ओरिएंटेड फिल्म बनाने में नहीं है । अनुष्का शर्मा, निर्माता के तौर पर प्रयोग करने लगी है । उनकी बतौर निर्माता पहली फिल्म एनएच १० में वह हादसे का शिकार, बदला लेने वाली लड़की के अलग किरदार मे थी । फिल्लौरी में वह भूत बनी थी । अब परी में वह टाइटल के विपरीत खतरनाक, घायल चेहरा दिखा कर दर्शकों को डराने आ रही है । ज़ाहिर है कि अनुष्का शर्मा का यह कदम दूसरी अभिनेत्रियों के लिए चुनौती होगा । वह किसी भी ग्लैमरस कैटरिना, करीना, प्रियंका, दीपिका, आदि को चुनौती दे रही हैं कि आओ भूत बन कर दिखाओं अपना डरावना चेहरा ! है हिम्मत !! तो देखें ट्रेलर-

Tuesday 13 February 2018

नई जोड़ियां बनाते वरुण धवन !

वरुण धवन की आगामी दो फ़िल्में ख़ास हैं। शूजित सरकार निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म अक्टूबर  १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। वहीँ, शरत कटारिया निर्देशित सामाजिक ड्रामा फिल्म सुई धागा -मेड इन इंडिया २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी। इन दोनों फिल्मों की  ख़ास बात यह है कि दोनों ही फिल्मों में वरुण धवन की भूमिका उनकी इमेज के अनुरूप नहीं है। दूसरी बड़ी ख़ास बात यह है कि दोनों ही फिल्मों में उनकी जोडीदार नई अभिनेत्रियां है । सुई धागा में अनुष्का शर्मा नायिका की भूमिका में हैं तो अक्टूबर में मॉडल बनिता संधू उनकी नायिका हैं । अक्टूबर बनिता संधू की पहली फिल्म है। जबकि, अनुष्का शर्मा अब तक १५ फ़िल्में कर चुकी है। वरुण धवन के करियर की खास बात यह है कि वह किसी ख़ास जोड़ीदार से चिपक कर फ़िल्में नहीं कर रहे हैं । उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर में उनकी नायिका अलिया भट्ट बाद में दो दूसरी फिल्मों हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी नायिका थी । नर्गिस फाखरी, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और इलीना डिक्रूज़ के साथ भी वरुण धवन की दो दो फ़िल्में हैं। वरुण ने नर्गिस फाखरी के साथ मैं तेरा हीरो और ढिशूम, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के साथ ढिशूम और जुड़वाँ २ तथा इलीना के साथ मैं तेरा हीरो और जुडवा २ की थी। लेकिन, इन फिल्मों में इन तीन अभिनेत्रियों के साथ वरुण की जोड़ियाँ  सही मायनों में नहीं बनी थी । बदलापुर में यमी गौतम ने उनकी पत्नी की छोटी भूमिका की थी ।  एबीसीडी २ में श्रद्धा कपूर और दिलवाले में कृति सेनन उनकी जोड़ीदार थी । इससे ज़ाहिर है कि वरुण धवन ने जोडी बनाने के मामले में किसी ख़ास अभिनेत्री को तरजीह नहीं दी है । ऐसा इसलिए भी हुआ है कि वरुण अपनी इमेज से चिपके रहना नहीं चाहते । चूंकि वह अपनी इमेज तोड़ते हुए फिल्म कर रहे है, इसलिए उनका जोड़ी तोड़ना लाजिमी है ।