Showing posts with label Madhuri Dixit. Show all posts
Showing posts with label Madhuri Dixit. Show all posts

Friday 18 January 2019

Anil Madhuri's favourite ride for Total Dhamaal


Indra Kumar's Total Dhamaal has reunited the iconic duo of Anil Kapoor and Madhuri Dixit after 26 years. While the actors will be seen creating sizzling chemistry onscreen the duo will be seen in the movie with a twist.

In a never seen before avatar, Anil & Madhuri will be performing adventurous stunts for the film. For a scene in the film the duo had to drive on a wrecked bridge over a valley, to take it to the next level the duo performed stunts on a real rapid!


Indra Kumar shares, "Anil and Madhuri for both of them, its been a long time and they generally don’t do this kind of stunts anymore, but I made them jump from a height of maybe around 300 feet! And Anil and Madhuri both themselves did their actual stunts! They had to jump through a waterfall, their car goes over the waterfall and they are sitting on top of the car and they jump off and the car also comes down with them. So it was a shot which required them to do this. I didn’t want to use duplicates or stunt doubles and told them that they have to give this shot themselves.

I wanted a wide shot and looking at the scene, even i was quite apprehensive. If you told me to jump I wouldn’t! But they had the guts and bravado, being such great professionals that they jumped and it is a beautiful shot in the film. And there was a bridge which they needed to cross, it was again 200 feet in height and it was very weak and on that they had to drive.


We had the fear that it might just collapse if there was the slightest pressure. But God has been kind and we got a great shot. Being a never seen before adventure comedy and with so much of stunts involved, you have to take a risk. We took the risks and the result is there for the audiences to see when the film releases!"


Total Dhamaal presented by Fox Star Studios, produced by Fox Star Studios, Ajay Devgn Ffilms, Ashok Thakeria, Indra Kumar, Sri Adhikari Brothers, Anand Pandit and co-produced by Sangeeta Ahir and Kumar Mangat Pathak. Releases on 22nd February, 2019.

दोस्ती के साइड इफेक्ट्स का ट्रेलर लांच - क्लिक करें 

Friday 7 December 2018

क्या लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है माधुरी दीक्षित ?


जून में, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री के साथ, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से मिले थे। अमित शाह का, माधुरी दीक्षित से मिलनाबीजेपी के संपर्क से समर्थन अभियान के तहत संभव हुआ था।  इसके तहत, बीजेपी अध्यक्ष ने, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किये गए कार्यों से अवगत कराते हुए, आगे के लिए उनसे समर्थन माँगा। यह मुलाक़ात ४० मिनट तक चली।

इस मुलाक़ात का नतीजा अब नज़र आ रहा है। बॉलीवुड गलियारों से खबर है कि बीजेपी, २०१९  के चुनाव में कुछ फिल्म सितारों को उतारने जा रही है। माधुरी दीक्षित उनमे से एक उम्मीदवार हो सकती है।


खबर है कि माधुरी दीक्षित को, २०१९ का लोकसभा चुनाव पुणे से लड़ाया जा सकता है। पुणे लोकसभा सीट बीजेपी के कब्ज़े में हैं।  इस सीट से बीजेपी के अनिल शिरोले चुने गए हैं।  उनसे पहले, लगातार १० साल, कांग्रेस के सुरेश कलमाड़ी यह सीट जीतते रहे हैं।

चूंकि, पुणे सीट पर, कांग्रेस की पकड़ हैइसलिए इसे देखते हुए बीजेपी कोई सशक्त उम्मीदवार उतारना चाहती हैं।  माधुरी दीक्षित में ग्लैमर भी है और भाषा भी।  वह मराठी भाषी है। स्टारडम के दौर में, माधुरी दीक्षित को धकधक गर्ल कहा जाता था।

क्या, पुणे के मतदाताओं का दिल माधुरी दीक्षित के लिए धड़केगा ?



Eros Now Begins Production of Original Series FLESH - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 3 December 2018

पति के अलावा माधुरी दीक्षित के फेवरेट कौन ?


बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने, इंस्टाग्राम पर इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है, "माय फेवरिट्स इन अ सिंगल फ्रेम।"

माधुरी दीक्षित के फेवरेट 
इस चित्र में माधुरी दीक्षित के दाहिने ओर उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने खड़े हुए हैं। उनके सबसे बांये फिल्मकार संजय लीला भंसाली है।  संजय के साथ माधुरी दीक्षित ने, २००२ में रिलीज़ फिल्म देवदास में काम किया था।  इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने तवायफ चंद्रमुखी की भूमिका की थी।  फिल्म में उनके देवदास शाहरुख़ खान थे।

शाहरुख़ खान के साथ छह फ़िल्में 
शाहरुख़ खान और माधुरी दीक्षित ने, सबसे पहले फिल्म अंजाम (१९९४) में अभिनय किया था।  इस फिल्म में शाहरुख़ खान की खल भूमिका थी।  निर्देशक राहुल रवैल की फिल्म में  माधुरी के नायक दीपक तिजोरी थे।  इसके बाद, १९९७ में, इन दोनों की दो फ़िल्में कोयला और दिल तो पागल है रिलीज़ हुई।  दिल तो पागल है बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।  २००० में यह दोनों पेंटर मक़बूल फ़िदा हुसैन की फिल्म गज गामिनी में दिखाई दिए।  आखिरी बार यह जोड़ी फिल्म देवदास और हम तुम्हारे हैं सनम में थी। यह दोनों ही हिट फिल्मों में शुमार हैं।

इसलिए फेवरेट !
शायद इसलिए कि संजय लीला भंसाली और शाहरुख़ खान ने उन्हें कुछ यादगार फ़िल्में दी हैं, माधुरी के पति के अलावा यह दोनों फेवरेट हैं।

स्टार गोल्ड से २३ दिसंबर को प्रसारित होगी बधाई हो  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 29 November 2018

लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स में छा गई माधुरी दीक्षित


लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स २०१८ में माधुरी दीक्षित ने शानदार नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया बेशक पृष्ठभूमि में नर्तकियों का समूह उनके साथ था ।

लेकिन, तमाम दर्शकों की निगाहे माधुरी दीक्षित पर लगी हुई थी । माधुरी दीक्षित ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था ।

कभी, धक् धक् गर्ल के टाइटल से मशहूर माधुरी दीक्षित ने अपनी वरिष्ठ अभिनेत्रियों के गीतों पर परफॉर्म किया। उन्होंने हेमा मालिनी पर फिल्माए गए 'ड्रीमगर्ल', हेलेन के 'ये मेरा दिल' और श्रीदेवी के 'हवा हवाई' गीतों पर प्रदर्शन किया।

अंत में, उन्होंने अपने प्रसिद्ध नंबर तम्मा तम्मा लोगे पर डांस किया


लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स में अलिया से हार मान गए शाहरुख़ !- क्लिक करें 

Sunday 25 November 2018

गुर्राएंगी और फुफकारेंगी माधुरी-करीना


जिन दिनों, २०१६ में वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा फिल्म मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल का निर्माण किया जा रहा था, उसी दौरान वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स द्वारा जंगल बुक के लाइव एक्शन रूपांतरण जंगल बुक का भी निर्माण किया जा रहा था।

अभागा मोगली 
मोगली  लीजेंड ऑफ़ द जंगल का निर्देशन एक्टर-डायरेक्टर एंडी सर्किस कर रहे थे। यह फिल्म भेड़िया बालक मोगली के जंगल के बुरे अनुभवों पर केंद्रित थी।  लेकिन, निर्माण के दौरान इस फिल्म को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।  फिल्म की शूटिंग कई बार रोकनी पड़ी।  फिल्म के विशेष प्रभाव के दृश्यों को उत्कृष्ट बनाने के कारण भी मोगली की रिलीज़ में रुकावट आई।

पहले रिलीज़ हो गई द जंगल बुक 
फिल्म को २०१६ में रिलीज़ होना था। परन्तु, अप्रैल २०१६ में द जंगल बुक रिलीज़ हो गई।  इसके बाद, वार्नर ब्रदर्स ने मोगली को नेटफ्लिक्स को बेच दिया। अब नेटफ्लिक्स द्वारा मोगली का हिंदी संस्करण रिलीज़ किया जाने वाला है।

गुर्राएंगी माधुरी, फुफकारेंगी करीना   
इस हिंदी संस्करण में कई बॉलीवुड एक्टर मोगली के चरित्रों को आवाज़ दे रहे हैं।  माधुरी दीक्षित की गुर्राहट में निशा का चरित्र बोलेगा। अभिषेक बच्चन बघीरा की तरह गुर्रायेंगे।  अनिल कपूर मोगली के दोस्त भूरे भालू बालू को आवाज़ दे रहे होंगे।  करीना कपूर खान की आवाज़ अजगर का की फुंकार में सुनाई देगी।  सबसे बड़ी बात शेर  खान के संवाद जैकी श्रॉफ बोल रहे होंगे।


इस फिल्म में नील सेठी मोगली की भूमिका कर रहे हैं।  यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर ७ दिसंबर को प्रीमियर होगी।


 क्या २.० बनाएगी विज्ञान फंतासी सुपर हीरो फिल्मों- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 12 November 2018

नेटफिल्क्स पर माधुरी दीक्षित की बकेट लिस्ट !



बतौर फिल्म निर्माता माधुरी दीक्षित की फिल्म बकेट लिस्ट नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।  यह एक मराठी फिल्म है।

बकेट लिस्ट की कहानी मधुरा की है, जो एक घरेलु महिला है। जिसे अपने बड़े परिवार के सभी सदस्यों की पसंदीदा चीज़ें बनाने की लगन है। एक दिन उसे दिल का दौरा पड़ता है।  उसे हॉस्पिटल ले जाया जाता है।  उसका हार्ट ट्रांसप्लांट करने की ज़रुरत है। उसे यह दिल एक २० साल की बच्ची का मिलता है।

हॉस्पिटल से जब वह घर आती है तो वह फैसला करती है कि वह अपने डोनर की सभी अंतिम इच्छाएं पूरी करेगी।  साई (मधुरा की डोनर) की आखिरी इच्छा थी कि वह बिकिनी पहने, टैटू बनवाये। वह बाइक रेस जीतना चाहती थी। खूब ज़ोर ज़ोर से चिल्लाना चाहती थी। और अपने पुरुष मित्र को चूमना चाहती थी।

मधुरा अपनी डोनर सई की बकेट लिस्ट कैसे भरती है, यही फिल्म का दर्शनीय पहलू है।

इस फिल्म में मधुरा की भूमिका खुद माधुरी दीक्षित ने की है। सई के पिता और माँ की भूमिका में सुमीत  राघवन, रेणुका शहाणे हैं। शुभा खोटे सई की दादी बनी हैं।

इस फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देऊस्कर ने किया है।

यह फिल्म २५ मई को रिलीज़ हुई थी तथा ५ करोड़ में बनी फिल्म ने, माधुरी दीक्षित को १२ करोड़ से ज़्यादा वापस करा दिए।


 ॐ नमः शिवाय - फिल्म भैयाजी सुपरहिट - देखने के लिए क्लिक करें 

Friday 24 August 2018

रेमो और सरोज कराएँगे माधुरी दीक्षित से मुजरा

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, अभिषेक वर्मन की पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक के लिए जल्द ही एक मुजरा गीत शूट करने वाली हैं।  इस गाने को रेमो डिसूज़ा और सरोज खान कोरिओग्राफ करेंगे। गाने की शूटिंग सितम्बर के शुरुआत में की जाएगी। 

हालाँकि, रेमो ने इस फिल्म के सभी गीतों को कोरिओग्राफ किया है। बॉलीवुड के फिल्म इतिहास में शायद ऐसा पहली बार होगा, जब दो कोरिओग्राफर एक साथ मिलकर एक गाने को कोरिओग्राफ करेंगे । चूँकि सरोज खान, रेमो डिसूज़ा की सीनियर हैं, इस लिए, रेमो के लिए सरोज खान के साथ डांस की कोरियोग्राफी करने में हिचकिचाहट नहीं हुई। 

माधुरी दीक्षित और कोरिओग्राफर सरोज खान ने फिल्म तेज़ाब से एक दो तीन, फिल्म बेटा से धक् धक् और फिल्म खलनायक से चोली की पीछे क्या है जैसे कई हिट गाने दिए हैं ।, लगभग चार साल बाद, माधुरी दीक्षित एक बार फिर, सरोज खान की कोरिओग्राफी पर थिरकती हुई नज़र आएँगी।

रेमो और सरोज खान के साथ मिलकर माधुरी ने इस गाने की रिहल्सल चार दिन पहले से ही शुरू कर दी है, फिल्म के  बाकी टीम मेंबर अँधेरी में इस गाने के सेट को तैयार करने में व्यस्त हैं

कोरिओग्राफर सरोज खान इस बात की पुष्टि करते हुए बताती हैं, "जी हाँ हम पिछले चार दिनों से मुजरा पर काम कर रहे हैं। तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख कर मैं और रेमो डिसूज़ा इस गाने को एक साथ कोरियोग्राफ कर रहे है। हम चाहते है की यह गाना भी हमारे पिछले गानो की तरह यादगार हो। लोग भारतीय प्रभाव वाले गीत-नृत्य भूल रहे हैं। हमारे लिए, यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि हम उसे पुनर्जीवित करे। यह गाना सितम्बर ५,, और ७ तीन दिनों में शूट किया जायेगा।


फॉक्स स्टार स्टूडियो, धर्म प्रोडक्शन, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित  इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त ,आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी नज़र आएंगे।

स्त्री के सेट्स पर पंकज त्रिपाठी की भूत कहानियां - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 9 August 2018

टोटल धमाल की स्टाइल के लिए १२ करोड़

धमाल फ्रैंचाइज़ी की दो फिल्मों धमाल और डबल धमाल के बाद, निर्देशक इंद्रकुमार टोटल धमाल मचाने के चक्कर में हैं।

इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जावेद जाफ़री, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, एशा गुप्ता, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, पित्तोबाश त्रिपाठी, सुदेश लहरी, राजपाल यादव, संजय दत्त (कैमिया में) और निहारिका रायज़ादा जैसे सितारों की भरमार तो है ही, तकनीकी रूप से भी इसे श्रेष्ठ बनाया जा रहा है।

इस फिल्म के वीएफएक्स पर १२ करोड़ खर्च किये जायेंगे।

चूंकि, फिल्म सह निर्माता अजय देवगन है, इसलिए फिल्म में वीएफएक्स इस्तेमाल करने का विचार उन्ही का था।

इस तकनीक से फिल्म को स्टाइलिस्ट बनाया जा सकेगा।

इस हेतु, बताते हैं कि निर्देशक इंद्र कुमार ने ज़्यादातर फिल्म हरी स्क्रीन पर फिल्माई हैं।

इनमे से ६० प्रतिशत को सीजीआई वर्क द्वारा स्टाइलिस्ट किया जाएगा।

इस बारे में, वीएफएक्स टीम फिल्म की कहानी पर विचार कर रही है कि इसे किस प्रकार से दर्शनीय बनाया जाए।

टोटल धमाल का टोटल धमाल सिनेमाघरों में ७ दिसंबर २०१८ को देखने को मिलेगा।


इतिहास के पन्नों से निकला करण जौहर का तख़्त- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 4 May 2018

माधुरी दीक्षित की मधुरा की मराठी बकेट लिस्ट

 बकेट लिस्ट, एक महिला मधुरा की कहानी है।

मधुरा की हंसी, मधुरा की ख़ुशी, मधुरा की स्वीकार्यता और मधुरा के प्यार की कहानी ।

मराठी फिल्म बकेट लिस्ट, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की पहली मराठी फिल्म है ।

इस फिल्म की मधुरा माधुरी दीक्षित ही हैं ।

फिल्म के अन्य कलाकारों में सुमित राघवन, वंदना गुप्ते, प्रदीप वेलंकर, शुभा खोते, दिलीप प्रभावलकर, इला भाते, रेणुका शहाने, मिलिंद फाटक, सुमेधा मुद्गालकर, आदि के नाम शामिल हैं। 

रेणुका शहाणे और माधुरी दीक्षित ने २४ साल पहले फिल्म हम आपके हैं कौन में दो बहनों की भूमिका की थी ।

इस फिल्म के निर्माता करण जोहर और अपूर्व मेहता हैं ।

यह करण जोहर की क्षेत्रीय भाषा की दूसरी फिल्म है । इससे पहले, करण जोहर तेलुगु फिल्म बाहुबली से बतौर निर्माता जुड़े थे । यह फिल्म २५ मई को रिलीज़ होगी ।

हृथिक के साथ ब्रांड एम्बेसडर और करीना के रील हस्बैंड सुमीत व्यास - क्लिक करें 

Thursday 26 April 2018

टीवी से फिल्मों तक माधुरी दीक्षित की धक् धक्

२०१४ में, गुलाब गैंग और डेढ़ इश्क़िया की लगातार असफलता के बाद माधुरी दीक्षित ने खुद को कैमरा के सामने से हटा लिया था ।

इस दौरान, उन्होंने सिर्फ एक रियलिटी शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस' को जज किया था।  माधुरी दीक्षित के लिए यह नया अनुभव था।

जहाँ तक नई फ़िल्में साइन करने का सवाल था, माधुरी दीक्षित इंतज़ार कर रही थी।  उन्हें इंतज़ार था, बड़े प्रोजेक्ट और बढ़िया स्क्रिप्ट का।

जैसे ही उन्हें, इंद्रकुमार और अभिषेक वर्मन की फिल्मों के प्रस्ताव मिले, उन्होंने इन्हे स्वीकार कर लिया। 

अभिषेक  वर्मन की फिल्म कलंक का निर्माण करण जोहर और साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं।  इंद्रकुमार की धमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स, मारुती इंटरनेशनल, फॉक्स स्टार स्टूडियोज, पेन इंडिया लिमिटेड और मंगल मूर्ति  फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है।

"कलंक की जिस भूमिका को माधुरी दीक्षित कर रही है, उसे श्रीदेवी करने वाली थी।  इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त को भी शामिल किया गया है।"

इंद्रकुमार की टोटल धमाल में माधुरी दीक्षित के अलावा अजय देवगन, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी आदि को भी लिया गया है।

"माधुरी दीक्षित, संजय दत्त के साथ २१ साल बाद और अनिल कपूर के साथ १७ साल बाद स्क्रीन शेयर कर रही है।"

माधुरी दीक्षित को टेलीविज़न पर भी देखा जाएगा।

वह एक डांस रियलिटी शो  डांस दीवाने को जज करेंगी। यह शो कलर्स से प्रसारित होगा।

डांस दीवाने टेलीविज़न पर माधुरी दीक्षित का तीसरा शो होगा, जिसे वह जज करेंगी।  इससे पहले वह, झलक दिखला जा और सो यू थिंक यू कैन डांस मे जज की भूमिका में नज़र आई थी। 


अब डॉक्टर देवदास बनेंगे शाहिद कपूर- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 22 April 2018

क्या फिर धक् धक् करेगा दर्शकों का दिल !

इंद्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल का यह चित्र देख कर, बेटा की याद ताज़ा हो गई होगी।  ख़ास तौर पर, इस फिल्म का माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर पर  फिल्माया गया दिल धक् धक् करने लगा गीत  याद आ रहा है । इस गीत में माधुरी दीक्षित की कामुकता चरम पर थी।  टोटल धमाल का यह चित्र पोज़ के हिसाब से तो बेटा जैसा लग रहा है, लेकिन दिल धक् धक् कर देने वाली उतनी उत्तेजना नहीं है।  टोटल धमाल से, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी १७ साल बाद बन रही है।  यह दोनों, राजकुमार संतोषी की फिल्म लज्जा में आखिरी बार आये थे।  अगर, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी बनने की बात की जाए तो यह दोनों प्रयाग राज की १९८७ में रिलीज़ फिल्म हिफाज़त में पहली बार एक साथ आये थे।  इस फिल्म में भी माधुरी दीक्षित उत्तेजना बिखेर रही थी।  इस जोड़ी को तेज़ाबी बनाया निर्देशक एन चंद्रा की फिल्म तेज़ाब ने।  माधुरी दीक्षित एक दो तीन गर्ल बन कर टॉप पर पहुँच गई।  अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने कोई १८ फ़िल्में एक साथ की।  निर्देशक इंद्रकुमार इन दोनों के साथ, २६ साल बाद टोटल धमाल बना रहे हैं।  इत्तेफ़ाक़ की बात है कि बेटा  ने ही माधुरी दीक्षित को धक् धक् गर्ल बनाया था।  अब, २६ साल बाद, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी दर्शकों की धक् धक् बढ़ाने जा रही है।  फिल्म की शूटिंग  के दौरान दोनों की एनर्जी १७ साल पहले वाली ही है।  इसकी गवाही मेहबूब स्टूडियो में सेट पर मौजूद यूनिट  के लोग  देते हैं।  इन दोनों के बीच आज भी वही केमिस्ट्री बनी हुई है।  तभी तो छह दिन का  शूटिंग शिड्यूल चार दिनों में पूरा हो गया।


कोई डेढ़ महीना पहले रिलीज़ होगी नमस्ते इंग्लैंड  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 27 March 2018

माधुरी दीक्षित की बकेट लिस्ट

पिछले दिनों, यह बताया जा चुका है कि माधुरी दीक्षित की चार साल बाद, हिंदी फिल्मों में वापसी तय हो गई है।  वह श्रीदेवी द्वारा की जाने वाली फिल्म शिद्दत में अभिनय करेंगी। हालाँकि, वापसी वाली हिंदी फिल्म का ऐलान किया जा चुका है। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है।इस लिए माधुरी दीक्षित की फिल्मों में वापसी वाली पहली फिल्म एक मराठी फिल्म होगी। तेजस देओस्कर निर्देशित फिल्म बकेट लिस्ट, माधुरी दीक्षित की बतौर अभिनेत्री पहली मराठी फिल्म भी होगी। इस फिल्म मे वह एक माँ की भूमिका में हैं। बकेट लिस्ट पारिवारिक मूल्यों पर केन्द्रित फिल्म है। यह फिल्म इन गर्मियों में १८ मई को रिलीज़ होगी। पिछले दिनों इस फिल्म का टीज़र जारी हुआ था। इस टीज़र से साफ़ है कि फिल्म में माधुरी दीक्षित का किरदार उनकी रियल लाइफ इमेज के अनुकूल है। किसी भी अभिनेत्री की इससे बेहतर वापसी और डेब्यू वाली दूसरी कौन सी फिल्म हो सकती है ! माधुरी दीक्षित के सन्दर्भ में एक ख़ास बात और ! माधुरी दीक्षित अब फिल्म प्रोडूसर भी बन गई है। वह एक मराठी फिल्म १५ अगस्त का निर्माण कर रही हैं। माधुरी दीक्षित को उनकी प्रोडूसर की नई पारी के लिए बधाई। ऊपर देखिये बकेट लिस्ट का टीज़र। 

बॉबी देओल के मेंटर सलमान खान ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 22 March 2018

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के संबंधों की टूट की 'शिद्दत'....!

बॉलीवुड में रोमांस और ब्रेकअप सरेआम है।  लम्बे समय तक  चला रोमांस, यकायक ख़त्म हो जाता है । दो अलग अलग रास्ते में चल पड़ते हैं, कभी एक राह पर चलने का वादा करने वाले. लेकिन, आम तौर पर, प्रोफेशनल और पर्सनल रिलेशन आड़े नहीं आते । मौका मिलने पर, पुराना रोमांस फिर परदे पर नज़र आने लगता है । अमिताभ बच्चन और रेखा भी ब्रेकअप के बाद सिलसिला में रियल लाइफ रोमांस दोहराने में नहीं हिचके । इस लिहाज़ से माधुरी दीक्षित और संजय दत्त रोमांस काफी कड़वाहटों के बाद ख़त्म हुआ लगता है । जिस दौरान, संजय दत्त अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल में बंद थे, पूरी फ्रिल्म इंडस्ट्री आर्थर रोड जेल के बाहर समर्थन में झंडिया लिए खडी थी । उस समय सिर्फ माधुरी दीक्षित नदारद थी । जबकि, इससे ठीक पहले संजय दत्त और माधुरी दीक्षित रोमांस पूरी इंडस्ट्री में गर्म था । माधुरी दीक्षित की इस बेवफाई ने संजय दत्त के मन में माधुरी के प्रति कड़वाहट भर दी । शायद, माधुरी दीक्षित को भी, इसका आभास था । इसीलिए, वह संजय दत्त के पास आने से गुरेज़ करने लगी । उन्होंने, उसके बाद संजय दत्त के साथ न तो कोई फिल्म साइन की और न ही बातचीत करने की कोई कोशिश की । खुद संजय दत्त ने भी अपने मुंह से माधुरी दीक्षित का ज़िक्र करना पसंद नहीं किया । यहाँ तक कि अपनी बायोपिक फिल्म संजू में भी अपनी तमाम प्रेमिकाओं की लिस्ट में माधुरी दीक्षित का किरदार हटवा दिया । माधुरी दीक्षित ने भी, फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी से उनका जिक्र न करने की रिक्वेस्ट की । माधुरी दीक्षित और संजय दत्त अलगाव की कड़वाहट की शिद्दत का अंदाजा इसी बात से लग़ा जा सकता है कि कुछ समय पहले तक संजय दत्त, श्रीदेवी के साथ फिल्म शिद्दत करने जा रहे थे । उनका नाम फाइनल हो गया था । लेकिन, यकायक, श्रीदेवी का निधन हो गया । इसके साथ ही, शिद्दत से संजय दत्त को हटाये जाने की खबर आ रही हैं । इसका कारण यह है कि शिद्दत में श्रीदेवी की भूमिका के लिए माधुरी दीक्षित का चुनाव कर लिया गया है । ऐसे में जब फिल्म में माधुरी दीक्षित होंगी तो संजय दत्त के होने का सवाल ही नहीं उठता ।    

ड्रैकुला की बेटी के रोमांस की कहानी होटल ट्रान्सिलवानिया ३ - पढ़ने के लिए क्लिक करें