Showing posts with label Rajanikanth. Show all posts
Showing posts with label Rajanikanth. Show all posts

Thursday 6 December 2018

फिल्म २.० ने पार किये ५०० करोड़ !


रजनीकांत के रोबोट और अक्षय कुमार के क्रो विलेन की भूमिका वाली विज्ञान फंतासी, शंकर निर्देशित फिल्म २.० ने वर्ल्डवाइड ५०० करोड़ का कारोबार कर लिया है । इस बात का ऐलान, फिल्म के हिंदी संस्करण के वितरक करण जौहर ने, फिल्म के इस ऐलान वाले पोस्टर के साथ किया।

दुनिया की १४ भाषाओँ में रिलीज़ 
रजनीकांत की, शंकर निर्देशित फिल्म २.० को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ और हिंदी सहित कुल १४ भाषाओँ में डब कर पूरी दुनिया में रिलीज़ किया गया था।

कुल १०५०० स्क्रीन्स 
इस फिल्म को १०,५०० स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया। केवल भारत में ही, २.० को ७५०० स्क्रीन्स मिले थे।  इस प्रकार से  फिल्म ने बाहुबली २ का ६५०० स्क्रीन्स में रिलीज़ होने का कीर्तिमान भंग कर दिया था।

हिंदी संस्करण से ३० प्रतिशत 
अक्षय कुमार की विलेन भूमिका वाली फिल्म २.० ने हिंदी बेल्ट में ३० प्रतिशत का कलेक्शन दिया।  इस फिल्म ने, छठे दिन, ४५० करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।  फिल्म ने, हिंदुस्तान में ३३७ करोड़ और  विदेश में ११४ करोड़ का कारोबार किया।  फिल्म के हिंदी संस्करण ने १११ करोड़ के कारोबार की खबर थी।

५४३ करोड़ की फिल्म 
२.० के निर्माण में ५४३ करोड़ खर्च हुए थे।  इस फिल्म को पिछले साल रिलीज़ होना था।  लेकिन, तकनीकी पक्ष को देखते हुए, फिल्म की रिलीज़ इस साल के लिए टाल दी गई थी। 

चीन में ४७ हजार ३डी स्क्रीन्स में 
फिल्म २.० को चीन में, १० हजार थिएटर में, ५६ हजार स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जाएगा।  इनमे से ४७ हजार स्क्रीन त्रिआयामी यानि ३डी होंगे।  इस फिल्म को चीन में, चीन के सबसे बड़े वितरक एच वाय मीडिया द्वारा वितरित किया जा रहा है। फिल्म को चीन की मैंडरिन भाषा में डब किया जा रहा है।  



हिंदी में डब कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ का सलाम रॉकी भाई गीत - क्लिक करें 

Saturday 24 November 2018

थिएटर काउंट के लिहाज़ से बाहुबली साबित हुआ २.० !


अक्षय कुमार के क्रो- मैन पोस्टर बाहर आने के बाद, शंकर निर्देशित विज्ञान फंतासी फिल्म २,० चर्चा में आ गई है। अब दर्शकों को इस फिल्म की बेताबी से प्रतीक्षा है। इसी का फायदा उठा रहे हैं २.० के निर्माता लयका प्रोडक्शनस। शंकर निर्देशित तथा रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की मुख्य भूमिका वाली इस विज्ञानं फंतासी फिल्म पर ५५० करोड़ के आसपास खर्च होने का अनुमान किया जा रहा है।  इस लिहाज़ से, इस फिल्म की ओपनिंग के साथ साथ पूरे सप्ताह में अच्छा कारोबार बहुत ज़रूरी है।

कीर्तिमान में बिके अधिकार
फिल्म के निर्माताओं ने, फिल्म २.० के भिन्न अधिकार कीर्तिमान मूल्य पर बेच दिए हैं। खबर है कि इस फिल्म के तमिल, तेलुगु और हिंदी संस्करणों को जितना प्राइस दिया गया है, उतना किसी दूसरी फिल्म को नहीं मिला है।


ज़्यादा स्क्रीन में रिलीज़
फिल्म के चर्चा में आने के बाद, फिल्म के वितरक अब २.० को बढ़िया और ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ करना चाहते हैं। यह विज्ञानं फंतासी फिल्म २डी और ३डी के अलावा आईमैक्स प्रभाव में भी रिलीज़ की जाएगी।  इस हेतु, १७ आईमैक्स थिएटर बुक कर लिए गए हैं। यह फिल्म स्क्रीन्स के लिहाज़ से, बाहुबली २ को मात दे चुकी है।  यह फिल्म ६६०० से ६८०० स्क्रीन्स तक रिलीज़ की जाएगी।  जबकि, बाहुबली २ को अपने पहले पार्ट की सफलता का फायदा मिला था और वह ६५०० स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई थी।

नार्थ बेल्ट में भी २,० का जलवा
देश के उत्तरी पेटी, जिसे हिंदी भाषी प्रदेश कहा जाता है, वहां के लगभग सभी थिएटर बुक कर लिए गए हैं।  यहाँ तक किं आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को भी २.० के लिए रास्ता छोड़ना पड़ सकता है । सूत्र बताते हैं कि २.० के कारण ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का लाइफ टाइम गुरुवार को ख़त्म हो जाए।


कितने स्क्रीन्स
हिंदी बेल्ट में, अक्षय कुमार की फिल्म ४१०० स्क्रीन्स में रिलीज़ हो रही है।  आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसे १२०० से १२५० स्क्रीन्स में रिलीज़ करने की योजना है। बड़ी खबर यह है कि तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू का मल्टीप्लेक्स थिएटर एएमबी सिनेमाज २.० के प्रदर्शन के साथ ही शुरू हो जाएगा।  तमिलनाडु में २.०  को ६०० से ६२५ स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जा रहा है, जबकि केरल में ५०० से ५२५, कर्नाटक में ३०० स्क्रीन्स में रिलीज़ की जा रही है।

अनुकूल रन टाइम
शो टाइमिंग के लिहाज़ से २.० आदर्श है।  यह फिल्म न ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की तरह लम्बी है और न ही बहुत छोटी।  इस फिल्म की कुल लम्बाई २ घंटा २८ मिनट की है।  इस फिल्म का मध्यांतर ६९ मिनट यानि १ घंटा ९ मिनट बाद हो जाएगा।  फिल्म इंटरवल शुरू होने के ७९ मिनट बात यानि १ घंटा १९ मिनट बाद, हैरतअंगेज़ क्लाइमेक्स के साथ ख़त्म होगी।


कम लम्बाई ज़्यादा शो
इस लम्बाई के कारण २.० को काफी शोज में दिखाया जा सकता है।  खबर है कि प्रदर्शकों ने फिल्म को ३२ हजार से ३३ हजार शो करना तय किया है।  यहाँ बताते चलें कि बाहुबली २ का रन टाइम १६८ मिनट यानि २ घंटा ४८ मिनट था।  इसलिए बाहुबली २ को प्रतिदिन ३१ हजार शो ही किये जा सके थे। 

३५ करोड़ की उम्मीद
जहाँ तक   कलेक्शन का सवाल है, इस फिल्म के पहले दिन १०० करोड़ का कारोबार करने की उम्मीद की जा रही है।  इस लिहाज़ से, २.० बाहुबली २ से पीछे नज़र आ रही है।  बाहुबली २ ने पहले दिन १५२ करोड़ का ग्रॉस किया था।  फिल्म २.० के हिंदी संस्करण के ३५ करोड़ का  ग्रॉस करने की उम्मीद की जा रही हैं।  बाहुबली २ के हिंदी संस्करण ने ४१ करोड़ का ग्रॉस किया था।
 

रोबोट का रोबोट से रोमांस !
फिल्म २.० के बारे में अच्छी बातें मालूम होती जा रही हैं।  फिल्म के निर्देशक शंकर ने बताया है कि २०१० की प्रीक्वेल फिल्म रोबोट में रजनीकांत के वैज्ञानिक वशीकरण की प्रेमिका और पत्नी सना की भूमिका करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन, इस सीक्वल फिल्म में भी होंगी।  लेकिन, सशरीर नज़र नहीं आएंगी।  खबर है कि ऐश्वर्य के करैक्टर सना का ज़िक्र फिल्म में कई बार हुआ है।  यहाँ बताते चलें कि फिल्म रोबोट में, रोबोट चिट्टी, डॉक्टर वशीकरण की पत्नी सना से प्रेम करने लगता है।  जबकि , २.० में रोबोट का रोबोट से रोमांस दिखाया गया है।  अभिनेत्री एमी जैक्सन चिट्टी का रोमांस रोबोट बनी है।

राजश्री देशपांडे की द स्काई इज पिंक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 23 November 2018

Unveiling Rajinikanth and Akshay Kumar in 2.0


While director Shankar’s 2.0 has been counted among the most anticipated movies of 2018, the film’s teaser and trailer have further added to its intrigue.

The sequel to the 2010 sci-fi thriller Robot will see Rajinikanth donning multiple looks. Akshay Kumar who plays the antagonist will be seen in a never-seen-before avatar in the movie.


2.0 throws light on how modern technology has adverse effects on nature. Talking about his experience of donning prosthetics for the film, Akshay says, “2.0 has been a challenging film. I have learnt a lot from Shankar and I always say that he is not a director but a scientist. It used to take me three-and-a-half hours to put on my make-up and one-and-a-half hours to take it off. I have never applied as much make-up in my life as I have for this film. But in the end, the pain I went through while shooting for it has been worth it.”


Meanwhile, Shankar elaborates, “Rajinikanth sir will be seen as Vaseegaran, Chitti, 2.0 and giant Chitti. This action thriller’s biggest strength is him. Despite having acted for years, his performance is fresh even today. When we were shooting the climax of the film in Delhi, his health was not good. The temperature outside was 47 degrees, and he had to wear a costume weighing 12 kilos. He even hurt himself during the shoot, but he still finished the scene before heading to the hospital. It is because of this dedication that he is a superstar even today. Akshay sir also had to sit for long hours, wearing prosthetic make-up, including a wig, lens and demonic teeth.”


Rajnikanth shares, “When I was shooting for the film, I was unwell. I was taking close to eight takes for a shot and that made me lose my confidence. I even told Shankar that I won’t be able to shoot for the film, but he told me that he would plan it according to my convenience. He also said that I need not wear the bodysuit, but I insisted on sporting it. When I saw Akshay Kumar in his get-up, I was completely blown away.”


The Hindi version of the film will be presented by Karan Johar. Robot 2.0, produced by Subaskaran and Lyca Productions, will release across India on November 29 in 3D & 2D.



ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के कुछ दृश्य - क्लिक करें 

Tuesday 20 November 2018

तमिल आइकॉन : रजनीकांत और अजित कुमार की टक्कर


पिछले दिनोंरजनीकांत की नई फिल्म पेट्टा का पोस्टर जारी हुआ।  इस पोस्टर में रजनीकांत के साथ अभिनेत्री सिमरन नज़र आ रही हैं।  वह पहली बाररजनीकांत के साथ कोई फिल्म कर रही है।  इस पोस्टर में यह दोनों भागते नज़र आ रहे हैं और इन दोनों के पीछे भीड़ नज़र आ रही है।

पोंगल में पेट्टा
इस पोस्टर को जारी करते हुए फिल्म के निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा, "हाजिर है पेट्टा का नया पोस्टर।  नज़र आ रही है सिमरन मैडम और हमेशा की तरह आकर्षक स्टाइलिश थलाइवा (रजनीकांत) । इसी ट्वीट में यह भी सूचना दी गई थी कि फिल्म पेट्टा अगले साल पोंगल में रिलीज़ होगी। 


रजनीकांत के साथ पहली फिल्म
विजय सेतुपति के साथ पिज़्ज़ासिद्धार्थ और बॉबी सिम्हा के साथ जिगरठण्डाएसजे सुरियाविजय सेतुपति और बॉबी सिंह के साथ इरैवी और प्रभु देवा  के साथ मर्क्युरी बनाने वाले कार्तिक सुब्बाराज कीरजनीकांत के साथ यह पहली फिल्म है।  ख़ास  बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार रजनीकांत के साथ सिमरनतृषा और विजय सेतुपति एक साथ आ रहे हैं।  फिल्म में बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी विलेन की भूमिका में हैं।  


रजनीकांत बनाम अजित कुमार
लेकिनसाथ साथ इतने सितारों के बावजूद टकराव होगा।  यह टकराव रजनीकांत और तमिल फिल्मों के एक दूसरे सुपर सितारे अजित कुमार का होगा।  जिस पोंगल पर रजनीकांत की फिल्म पेट्टा रिलीज़ हो रही हैउसी पोंगल पर अजित कुमार की एक्शन फिल्म विश्वासम की रिलीज़ पहले से तय थी।  शिवा निर्देशित इस एक्शन  फिल्म में अजित कुमार की दोहरी भूमिका है। वीरमवेदम और विवेगम के बादएक्टर अजित कुमार और निर्देशक शिवा की यह चौथी फिल्म है।  इस फिल्म में नयनतारायोगी बाबू और थम्बी रामैया की सहयोगी भूमिकाये हैं। 

इंतज़ार पेट्टा और विश्वासम का
तमिल दर्शकों को इन दोनों फिल्मों का इंतज़ार है।  यह दोनों फ़िल्में उनके प्रिय एक्टरों की फ़िल्में है। तमिल दर्शक इस टकराव को किसी मुक़ाबले की तरह नहींबल्कि सेलिब्रेशन की तरह ले रहा है।उनका मानना है कि इस बार पोंगल में एक साथ तीन जश्न मानेंगे।   

Monday 19 November 2018

रजनीकांत और एमी जैक्सन की टेक्नो प्रेम कहानी


रजनीकांत और ऐश्वर्या राय की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रोबोट (२०१०) में दिखाया गया था कि रोबोट के बीच दिल होता है। डॉक्टर वशीकरण के लिए उस समय चिंता की बात पैदा हो जाती है, जब उनका बनाया हुआ रोबोट उनकी ही पत्नी से प्रेम करने लगता है।  इस फिल्म में, निर्देशक शंकर ने रोबोट किरदार में भावनाओं के रूप दिखाए थे। यह दर्शकों के लिए अनोखा अनुभव था।

सीक्वल में भी रोमांटिक है चिट्टी 
रोबोट के सीक्वल २.० में, निर्देशक और लेखक शंकर रोबोट के रोमांस को अगले स्तर तक ले जाते हैं। इस फिल्म में रजनीकांत के चिट्टी और एमी जैक्सन की रोबोट करैक्टर नीला के बीच रोमांस के कई क्षण है। बेशक इनके बीच अक्षय कुमार का खल किरदार भी है।


रजनीकांत और एमी जैक्सन का अनोखा रोमांस ?
इस फिल्म में रजनीकांत और एमी जैक्सन के रोबोट चरित्रों की बीच रोमांस दर्शकों के देखने लायक होगा। क्योंकि, दोनों ही रोबोट किरदारों में यह रोमांस करेंगे ।

रोबोट की तरह सोचती थी एमी जैक्सन
पिछले दिनों, इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ था। उस दौरान, एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपनी भूमिका के बारे में बताया, "इस रोल को करना कठिन था।  मैं रोबोट को ठीक प्रकार से कर नहीं पा रही थी।  शंकर सर ने मुझे इस किरदार के अंदर जाने में मदद की।  मुझे इसके लिए न केवल खुद को सीमित करना था, बल्कि रोबोट की तरह सोचना भी था। इस लिहाज़ से, रजनी सर रोबोट चिट्टी के तौर पर विश्वसनीय थे। वह पूरा श्रेय लूट ले जाते हैं।"


क्यों नीली के सबसे उपयुक्त एमी जैक्सन ?
वहीँ शंकर का मानना है कि इस भूमिका के लिए एमी जैक्सन सबसे उचित अभिनेत्री थी। वह कारण बताते हुए कहते हैं, "एमी इस भूमिका के लिए परफेक्ट थी, क्योंकि उनका शारीरिक गठन किरदार के पूरी तरह से उपयुक्त था। इस काऱण से रोबोट सूट उनके शरीर पर फिट बैठता था। वह कठिन परिश्रमी एक्ट्रेस भी हैं।" 

फिल्म से निकल जाना चाहते थे रजनीकांत
रजनीकांत खुलासा करते हैं कि चिट्टी के किरदार को करना ख़ासा कठिन था।  एक इवेंट में उन्होंने कहा, "अपने गिरते स्वस्थ्य के कारण, मैं इस रोल को ठीक तरह से कर पाने का अपना विश्वास खो बैठा था। मैंने शंकर (फिल्म के डायरेक्टर) से भी कहा कि मैं २.० से बाहर हो जाना चाहता हूँ। लेकिन, शूट के दौरान वह इंतज़ार करना चाहते थे। क्योंकि, शूटिंग के दौरान चिट्टी सूट पहनना भी काफी चुनौतीपूर्ण था।  इस सूट का वजन १४ किलो था।  इसे पहन कर अपने एक्शन करना काफी कठिन हो रहा था। 

करण जौहर की प्रस्तुति
हिंदी संस्करण को करण जौहर प्रेजेंट करेंगे . फिल्म रोबोट २.० के निर्माता सुभास्करण और लइका प्रोडक्शंस है।  यह फिल्म पूरे देश में, २९ नवंबर को ३डी और २डी प्रभाव के साथ रिलीज़ होगी।


मां-बेटी का एक सुंदर रिश्ता पटियाला बेब्स - क्लिक करें


Saturday 3 November 2018

पक्षी बन कर २.० के ट्रेलर में छाये हैं अक्षय कुमार


बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पहली तमिल फिल्म २.० का ट्रेलर अभी जारी हुआ है।

इस फिल्म में, अक्षय कुमार एक विलेन की भूमिका में है, जो पक्षी के आकार का है।  फिल्म के २ मिनट ०६ सेकंड के ट्रेलर में अक्षय कुमार ही छाये हुए हैं।  हिंदी ट्रेलर मे हिंदी फिल्मों के सुपर स्टार का छाया होना स्वाभाविक भी है।

फिल्म के ट्रेलर में रजनीकांत और उनके चिट्टी और नायिका एमी जैक्सन के दृश्य भी हैं।

टेलर से  इस फिल्म के वीएफएक्स हॉलीवुड की टक्कर के लगते हैं।

फिल्म में, ए आर रहमान का संगीत हैं।

इस फिल्म को शंकर ने ही लिखा और निर्देशित किया है।

नीरव शाह का छायांकन है।

फिल्म २९ नवंबर को रिलीज़ हो रही है। 

ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर। 

चाँद को धरती पर लाने की बात सीरियसली  ले ली, शाहरुख़ ले आये जीरो ! - क्लिक करें 

Wednesday 31 October 2018

३ नवम्बर को पता चलेगा २.० के फिफ्थ फ़ोर्स का !


फिल्म २.० की रिलीज़ की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

पहले, भारत की इस सबसे महंगी विज्ञान फंतासी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होगा।

३ नवंबर को रिलीज़ होने जा रहे इस ट्रेलर से फिफ्थ  फ़ोर्स का पता चलेगा।

यह फ़िफ़्ट फ़ोर्स आखिर है क्या बला ! विज्ञान के नियमों के अनुसार चार मूलभूत शक्तियां यानि फ़ोर्सहोते हैं।  जो प्रकृति में मौजूद रहते हैं।  यह चार फ़ोर्स हैं ग्रेविटेशनल, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक, स्ट्रांग न्यूक्लियर और वीक न्यूक्लियर फ़ोर्स।


विज्ञानियों का अनुमान है कि एक पांचवा फ़ोर्स भी है। जो भी घटना उपरोक्त  चार शक्तियों से स्थापित नहीं की जा सकती, वह इस श्रेणी में आती है।  विज्ञानियों का मानना है कि यह शक्ति अब तक प्रतिपादित सिद्धांतों के लिहाज़ से बिलकुल नई है।

फिल्म २.० में इसी फ़ोर्स को समझाने की कोशिश की गई है।  फिल्म का ट्रेलर इस पांचवी फ़ोर्स की एक झलक देने वाला होगा। इसी फ़ोर्स को दर्शकों तक सही तरह से पहुंचाने के लिए ही उत्कृष्ट वीएफएक्स का उपयोग किया गया है।


फिल्म २.० की ट्रेलर की लॉन्चिंग पर हिंदी बेल्ट में भी पूरी तैयारियां की गई है।

करण जौहर इस फिल्म के हिंदी सस्करण के वितरक है ही, अक्षय कुमार फिल्म के खलनायक हैं।  उनकी भूमिका पर, हिंदी बेल्ट में २.० की सफलता काफी कुछ निर्भर करेगी।

अक्षय कुमार की २.० की भूमिका के  बारे में कहा जा रहा है कि यह अक्षय कुमार के करियर को नए आयाम देगी। इस भूमिका के लिए अक्षय कुमार लम्बे समय तक याद रखे जाएंगे।

तो इंतज़ार कीजिये, पहले ३ नवंबर को फिल्म २.० के ट्रेलर का, फिर २८ नवंबर को फिल्म २.० की रिलीज़ का। 

हिंदी फिल्म कुत्ते की दुम का ट्रेलर  - देखने के लिए क्लिक करें 

Saturday 27 October 2018

रजनीकांत की २.० का बजट ४०० करोड़


रजनीकांत की, २०१० में रिलीज़ विज्ञान फंतासी फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म का इंतज़ार कर रहे दर्शकों का इंतज़ार अगले महीने के आखिर में ख़त्म होने वाला है। अक्षय कुमार की खल भूमिका वाली रोबोट की सीक्वल फिल्म २.० की रिलीज़ २९ नवंबर को होने जा रही है।

इस फिल्म का जारी हुआ ट्रेलर इस बात की गवाही देता है कि तकनीकी रूप से, २.० भारतीय सिनेमा की उत्कृष्ट फिल्म साबित होने जा रही है।  इस फिल्म के वीएफएक्स की गुणवत्ता विश्वस्तरीय है।

फिल्म २.० भारतीय सिनेमाघरों में सामान्य प्रिंट के अलावा ३डी और आईमैक्स प्रभाव के साथ भी रिलीज़ हो रही है।


आम तौर पर, भारत में फिल्मों को २डी फॉर्मेट में शूट कर ३डी में कन्वर्ट किया जाता है।  २.० के साथ ऐसा नहीं है।  यह फिल्म सीधे ३डी फॉर्मेट में शूट हुई है। इसी कारण से यह फिल्म काफी महँगी हो चुकी है।

बताया जा रहा था कि फिल्म का बजट ५४३ करोड़ के करीब पहुँच चुका है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा था कि पहले इस फिल्म के वीएफएक्स ख़राब पाए गए थे। इसलिए फिल्म को पूरी तरह से अच्छी क्वालिटी के वीएफएक्स में ढाला गया है। दुनिया के कई हिस्सों की वीएफएक्स का काम करने वाली कंपनियों से इसके वीएफएक्स तैयार करवाए गए।

इसके बावजूद कि पूरी फिल्म के ज़्यादातर हिस्से वीएफएक्स में ढाले गए हैं, फिल्म का बजट ५०० करोड़ के करीब तक नहीं पहुंचा है।  


एक अंग्रेजी अख़बार को जानकारी में निर्माताओं के प्रवक्ता ने साफ़ किया है कि फिल्म का बजट  ४०० करोड़ के अंदर ही है।

फिल्म २.० में, रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा एमी जैक्सन, सुधांशु पांडेय, आदिल हुसैन, आदि हैं।

इस फिल्म में, रोबोट में रजनीकांत की नायिका ऐश्वर्या राय बच्चन की सना को भी उनके कैमियो अपीयरेंस में देखा जा सकेगा।

फिल्म के निर्देशक एस शंकर हैं।

फिल्म के हिंदी संस्करण को, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा वितरित किया जा रहा है।  धर्मा प्रोडक्शंस ने ही बाहुबली सीरीज की फिल्मों का वितरण किया था।

Porus Emerges As National Winner With A Hattrick - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 7 September 2018

रजनीकांत की फिल्म का नाम पेटा, रिलीज़ हुआ फर्स्ट लुक

रजनीकांत की नई फिल्म, जिसकी शूटिंग उत्तराँचल में हो रही थी, उस फिल्म का नाम और फर्स्ट लुक आज रिलीज़ किया गया।

निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज की इस फिल्म का टाइटल पेटा है।

इस फिल्म का फर्स्ट लुक मोशन मोड मे है।

इस मोशन में, स्टाइलिश रजनीकांत के चर्च मे प्रवेश कर रहे हैं। चारों तरफ मोमबत्तियां सुलग रही हैं। उनके हाथ में जलती मोमबत्तियों से सजा कैंडल स्टैंड है।

उनका यह लुक पौराणिक आभास देता है।

इसके बाद कुछ हथियार उनकी तरफ आते दिखाई देते हैं।

इस समय रजनीकांत के चेहरे पर उनकी चिरपरिचित मुस्कराहट है।

पेटा के ऐलान के साथ ही, इस फिल्म की शूटिंग उत्तराँचल में शुरू गई थी। बाद में उनके साथ कुछ दूसरे एक्टर भी जुड़ते चले गए थे।

पिछले दिनों, बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने अपना स्क्रिप्ट पढ़ते हुए एक चित्र पोस्ट करते हुए, रजनीकांत के साथ फिल्म करने की सूचना दी थी। यह फिल्म पेटा ही थी।

यह नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की रजनीकांत के साथ पहली फिल्म है।

पेटा में, रजनीकांत और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के अलावा विजय सेतुपति, सिमरन, तृषा, बॉबी सिंह, सनथ रेड्डी और मेघा आकाश भी सह भूमिकाओं में हैं।

ख़ास बात यह है कि विजय सेतुपति, सिमरन और तृषा जैसे सफल और मशहूर एक्टर रजनीकांत के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।

संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर भी पहली बार रजनीकांत की किसी फिल्म का संगीत दे रहे हैं।

पेटा, कार्तिक सुब्बाराज की भी रजनीकांत के साथ पहली फिल्म है।

अब देखने वाली बात होगी कि इतने नए लोगों के साथ रजनीकांत कैसी फिल्म दे पाते हैं।

पोस्टर तो उत्तेजना बढ़ाने वाला है। 

३डी में रिलीज़ होगा  रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म २.० का ट्रेलर -  क्लिक करें 

३डी में रिलीज़ होगा रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म २.० का ट्रेलर

Saturday 14 July 2018

क्या रजनीकांत के साथ फहद फ़ासिल ?

निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज की 'काला करिकालन' रजनीकांत के साथ फिल्म रजनी : द प्रोफेसर की शूटिंग जून से उत्तराँचल के देहरादून में हो चुकी है।

इस फिल्म का पहला शिड्यूल जुलाई के पहले हफ्ते में ख़त्म हो गया था। इस शिड्यूल में रजनीकांत के साथ बॉबी सिम्हा और मेघा  आकाश ने हिस्सा लिया था।

इस फिल्म की पूरी आउटडोर शूटिंग देहरादून में ही होनी है। सिर्फ फिल्म का क्लाइमेक्स मदुरै में सेट खड़ा करके शूट किया जायेगा।

इस फिल्म का दूसरा शिड्यूल जुलाई में ही शुरू हो जाएगा। इस शिड्यूल में रजनीकांत के साथ विजय सेतुपति भी  खल भूमिका करते नज़र आएंगे।

ताज़ा अफवाह यह है कि कार्तिक की रजनीकांत के साथ फिल्म में मलयालम फिल्मों के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेता फहाद फ़सील भी शामिल किये जा सकते हैं। हालाँकि, कार्तिक ने इस खबर को महज अफवाह बताया है।

तमिल फिल्म निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज पहली बार रजनीकांत के साथ कोई फिल्म कर रहे हैं। 

लेकिन, वह पिज़ा में विजय सेतुपति और बॉबी सिम्हा, जिगरठण्डा में सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा और पारवती मेनन और इरैवी में एसजे सूर्या को निर्देशित कर चुके हैं। अभी अप्रैल में, उनकी प्रभुदेवा के साथ साइलेंट हॉरर फिल्म मर्क्युरी रिलीज़ हो चुकी है।

रजनी द प्रोफेसर एक हल्की-फुल्की फिल्म होगी।  इसमें राजनीतिक टोन नदारद होगी।

फिल्म के अगले साल रिलीज़ होने की संभावना है।  


एंटी-रोमियो स्क्वाड के खिलाफ होटल मिलन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 13 July 2018

कुछ ऐसे बदलेगी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म


अभी इस सवाल का जवाब देना असंभव नहीं तो कठिन ज़रूर है कि सारा अली खान की डेब्यू फिल्म यानि पहली रिलीज़ फिल्म कौन होगी - केदारनाथ या सिम्बा ?

सारा ने, अपनी पहली फिल्म केदारनाथ साइन की थी।

इस फिल्म को अभिषेक कपूर निर्देशित कर रहे थे।  सुशांत  सिंह राजपूत उनके नायक थे।

केदारनाथ, २०१३ की केदारनाथ मंदिर के इलाके में हुई तूफानी बारिश के कारण हुए हादसे की पृष्ठभूमि पर एक हिन्दू पंडित की लड़की और मुस्लिम पिट्ठू के प्यार की कहानी है। यह रोमांटिक फिल्म सारा का डेब्यू कराने वाली श्रेष्ठ फिल्म साबित होती थी।

सारा के करियर का कठिन दौर रहा कि केदारनाथ विवादों में फंसती चली गई। अभिषेक कपूर और फिल्म की एक दूसरी निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के बीच का यह विवाद कोर्ट की दहलीज़ तक जा पहुंचा। 

हालाँकि, इस बीच अभिषेक कपूर ने अपनी रुकती बनती फिल्म केदारनाथ की रिलीज़ की तारीख़ ३० नवंबर तय कर दी।  यानि, अब फिल्म शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो से नहीं टकरा रही थी।

इस तारीख़ को कोई दूसरी बड़ी फिल्म की रिलीज़ भी तय नहीं थी। इसलिए, केदारनाथ सारा अली खान की सोलो रिलीज़ फिल्म लग रही थी।

लेकिन, अब अक्षय कुमार ने सब कुछ गुड़गोबर कर दिया है। केदारनाथ की पूर्व निर्माता  प्रेरणा अरोड़ा के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा और रुस्तम जैसी फ़िल्में बना चुके अक्षय कुमार ने, अपनी विज्ञानं फंतासी फिल्म २.० की रिलीज़ की तारीख़ केदारनाथ की रिलीज़ से एक दिन पहले यानि २९ नवंबर किये जाने का ऐलान कर दिया है।

हालाँकि, २.० के नायक रजनीकांत है और अक्षय कुमार की विलेन की भूमिका है।  मगर हिंदी बेल्ट में २.० अक्षय कुमार के नाम के कारण ही बड़ा कारोबार कर सकेगी।

इस ऐलान के साथ ही केदारनाथ में तूफ़ान पैदा हो गया है।

क्या केदारनाथ और २.० का टकराव होगा ? क्या केदारनाथ की रिलीज़ की तारीख़ बदल दी जानी चाहिए?

केदारनाथ की रिलीज़ की तारीख़ बदली जाएगी या नहीं, आने वाला समय बताएगा।

अगर केदारनाथ की रिलीज़ की तारीखें बदलती हैं और यह फिल्म २०१९ में शिफ्ट हो जाती है, तो ऎसी दशा में सारा अली खान की डेब्यू फिल्म सिम्बा हो जाएगी।

यानि सारा अली खान रोमांस फिल्म से एक्शन हीरो की फिल्म की नायिका कहलाएगी।.

साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का बाबा थीम सॉंग - सुनने के लिए क्लिक करें