Showing posts with label Web Series. Show all posts
Showing posts with label Web Series. Show all posts

Saturday 24 October 2020

काजल अगरवाल का भयावना लाइव टेलीकास्ट !


शादी की खबरों के बीच साउथ की मशहूर अभिनेत्री काजल अगरवाल का वेब डेब्यू होने जा रहा है. काजल का यह वेब डेब्यू डरावना होगा. डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होने जा रही सीरीज लाइव टेलीकास्ट दर्शकों को घर बैठे डराएगी.



वेंकट प्रभु निर्देशित इस फिल्म की कहानी कुछ फिल्मकारों की है, जो अपने कैमरे से परानार्मल गतिविधियों को फिल्माना चाहते है. परन्तु, इस चक्कर में वह खुद ही आत्माओं के चक्कर में फंस जाते हैं. इस सीरीज में काजल अगरवाल के अलावा वैभव और आनंदी की भूमिका भी प्रमुख है.



लाइव टेलीकास्ट, काजल के अलावा सीरीज के निर्देशक वेंकट प्रभु का भी डिजिटल डेब्यू है. प्रभु ने स्पोर्ट्स फिल्म चेन्नई ६०००२८ पार्ट १ और पार्ट २ के अलावा सरोज, मंकथा और गोवा जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. वह इस सीरीज से पहली बार हॉरर शैली में हाथ आजमा रहे हैं. काजल के लिए भी यह सीरीज नया अनुभव साबित होगी. यह सीरीज तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बांगला और मराठी में भी उपलब्ध होगी.  

Friday 16 October 2020

फ्रेंच कॉमेडी कॉल माय एजेंट की हिंदी में सीरीज


अप्प्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने कुछ फ्रेंच सीरीज के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद रखे हैं।  इनमे से एक फ्रेंच कॉमेडी सीरीज कॉल माय एजेंट भी है। इस सीरीज पर एक कॉमेडी वेब सीरीज का निर्माण किया जा रहा है।  इस  सीरीज की शूटिंग इस महीने से शुरू हो जाएगी।



शाद अली निर्देशित वेब सीरीज में रजत कपूर, सोनी राज़दान, आहना कुमरा और आयुष मेहरा प्रमुख भूमिका में होंगे।  इस सीरीज के एपिसोड की खासियत यह होगी कि हर एपिसोड में कोई बड़े हस्ती नज़र आएगी।



अप्प्लॉज़ एंटरटेनमेंट की हालिया वेब सीरीज स्कैम १९९२ सोनी लाइव पर स्ट्रीम हो रही है। अप्प्लॉज़ की दूसरी सीरीज में क्रिमिनल जस्टिस, होस्टेजेस, योर ऑनर, अनदेखी और हेलो मिनी आदि हैं।



फ्रेंच सीरीज कॉल माय एजेंट की कहानी एक टैलेंट एजेंसी के चार एजेंटों की हैं, जिन्हे अपने विचार बेचने के लिए कभी कभी बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। उनकी मुश्किलें उस समय और बढ़ जाती हैं, जब उनके बॉस की अकस्मात् मृत्यु हो जाती है। अब उन्हें अपनी इवेंट एजेंसी को बचाने के लिए उन सेलिब्रिटी का भी सामना करना है, जो कभी उनकी क्लाइंट थे।


बताते चलें कि हिंदी में इस सीरीज को बॉलीवुड सेलिब्रिटी के माध्यम से दिखाया जाएगा। यह हस्तियां शो के मज़ेदार एपिसोड में एक के बाद एक नज़र आएंगी।  

Tuesday 22 September 2020

अक्षय खन्ना का वेब डेब्यू

विनोद खन्ना के प्रतिभाशाली बेटे अक्षय खन्ना का सही फैसला। उनका वेब डेब्यू होने जा रहा है। वह संबंधों के नाटकीय चित्रण वाली सीरीज में अभिनय करने जा रहे हैं । यह सीरीज किसी बड़े ओटीटी प्लेटफार्म (नेटफ्लिक्स) पर स्ट्रीम होगी ।

अक्षय खन्ना डीकपल्ड

अक्षय खन्ना की पहली डिजिटल सीरीज एक जोड़े के बीच के संबंधों पर हलकी फुलकी सीरीज है । इस सीरीज का टाइटल डीकपल्ड रखा गया है । सीरीज का निर्देशन चरित्र कलाकारों पर फिल्म हर किस्से के हिस्से: कामयाब के निर्देशक हार्दिक मेहता कर रहे हैं । भावनाओं और भावुकता से भरी फिल्म कामयाब को संजय मिश्र, दीपक डोबरियाल और ईशा तलवार के भावाभिनय के कारण काफी पसंद किया गया था ।

सीरियस मेन के लेखक

भावेश मेहता, सेजल शाह और विक्रमादित्य मोटवाने की इस फिल्म को मनु जोसफ लिख रहे हैं. मनु जोसफ ने ही, नेटफ्लिक्स सीरियस मेन लिखी थी । इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी झुग्गी में रहने वाले एक व्यक्ति की भूमिका कर रहे हैं, जो अपने बेटे को मिली शोहरत का इस्तेमाल घर के हालात सुधारने के लिए करना चाहता है।

२०१७ में चल रही थी बात

अक्षय खन्ना काफी समय से, जब से वेब माध्यम ने जोर पकड़ा था, किसी वेब सीरीज या फिल्म में काम करना चाहते थे । २०१७ में, उनके निर्देशक जोड़ी राज और डीके की पोलिटिकल थ्रिलर प्रोजेक्ट करने की खबर थी । हालाँकि, मोटे तौर पर होमी भाभा की मृत्यु की पड़ताल करने वाला प्रोजेक्ट बंद नहीं हुआ है, लेकिन अक्षय के इसमे काम करने की कोई संभावना नहीं है । उनकी एकता कपूर की संजय गांघी के जीवन पर सीरीज को लेकर बात चल रही है ।   


Saturday 19 September 2020

Actress Saba Saudagar to be seen in Apoorva Lakhia's web-series CRACKDOWN

During this lockdown period, the audience has turned towards the digital medium for entertainment. One of the most awaited projects on voot select is director Apoorva Lakhia's 'Crackdown' which has created quite a  buzz amongst the fans for its fabulous trailer. Looks like the digital medium is taking over the audience in a big way as many projects are being launched digitally.The web-series is slated to be released on Voot Select and is a spy thriller. 

Saba Saudagar, who is well-known for her stint in ALTBalaji's BOOO... Sabki Phategi and Gandii Baat, is in a mood to surprise the audience with her never-seen-before avatar. The actress will be seen playing an important part alongside Iqbal Khan, Saqib Saleem, Shreya Pilgaonkar, Waluscha De Sousa and Ankur Bhatia in this thriller-action series. Talking about her experience Saba shares, "It was a great learning experience to work with Apoorva Lakhia sir and also talented actors like Saqib, Iqbal and Shriya. We all connected well while shooting the show and i am really excited about this project. My character has elements of mystery so I can't really reveal much about my character but I am sure the audiences will be taken by surprise after watching me in this series. This character is entirely different from the ones i have played before."

The web series is a Spy thriller, based on the working of intelligence agency RAW. Not much has been revealed about the plot of the series but the director had disclosed that it is a fast-moving thriller with lots of twists and turns. With a great star cast, the series has been shot at 8-9 locations across the world. The series will stream on Voot Select from September 23.



Friday 18 September 2020

Trailer of Eros Now's latest crime thriller Halahal

What would a man do when he is informed about the sudden demise of his young daughter? As his world comes crashing down, the loving father is troubled with a barrage of questions that his intellect can't answer about his daughter's untimely demise! The recently released Halahal trailer of

Eros Now's upcoming movie - Halahal, a crime thriller inspired by true events that chronicle the journey of a father in the pursuit of the truth about his child's death shall numb you to the core. Halahal's trailer offers a peek to what lies ahead. An untimely death, a determined father, a

scrupulous cop, and the relentless chase to find out the truth! Inspired by true events, the trailer of the movie gives viewers a crystal-clear idea of the power-packed performances by Sachin Khedekar who plays the role of a distraught & resolute guardian, and Barun Sobti who plays the part of a

police officer aiding him in this dangerous search. Will Dr Sharma find out the mystery behind his daughter's death? Will they ever find the correct answers to all the questions that are tormenting the family?

Helmed by Randeep Jha & produced by Zeishan Quadri, Halahal with its excellent storyline is sure to keep the audiences hooked to their screens till the last minute.


Tuesday 15 September 2020

ब्लैक विडोज अब हिंदी में भी

२०१४ में प्रसारित फिनिश टीवी सीरीज पर आधारित सीरीज ब्लैक विडोज का अब तक आठ अंतर्राष्ट्रीय रीमेक, यूक्रेन, एस्टोनिया, लिथुआनिया, मध्य पूर्व, मेक्सिको, स्कैंडेनेविया और चेक रिपब्लिक में बनाए जा चुके हैं. अब यह सीरीज हिंदी में प्रसारित होने जा रही है. पहले इसका, जी ५ पर इसी साल प्रीमियर होना था.

तीन हत्यारी महिला मित्र -ब्लैक विडोज का कथानक तीन अच्छी दोस्तों का है. तीनों अपने अपने पतियों से परेशान है. वह अपने पतियों को मार डालना चाहती हैं. तीनों के पति एक ही ऑफिस में काम करते हैं. एक दिन एक बोट ट्रिप के दौरान बोट में धमाका होता है. लेकिन, इस हादसे एक मित्र बाख जाता है. इसके बाद, इन तीनों औरतों की जिंदगी में उलटफेर जैसा हो जाता है. अब इनकी दोस्ती भी शक के घेरे में हैं.

मोना सिंह, स्वस्तिक मुख़र्जी, शमिता शेट्टी - ब्लैक विडोज का हिंदी रूपंतारांत बिग सिनर्जी मीडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. इस सीरीज को भारतीय दर्शकों की समझ और पसंद के अनुसार विकसित किया गया है. इस सीरीज में तीन विधवा सहेलियों की भूमिका मोना सिंह, स्वस्तिक मुख़र्जी और शमिता शेट्टी कर रही हैं. बिरसा दासगुप्ता निर्देशित इस सीरीज में, शरद केलकर, राइमा सेन, परम्ब्रता चट्टोपाध्याय, आमिर अली और सब्यसाची चक्रवर्ती की भूमिकाये भी काफी गुथी हुई हैं.

दो सीजन में ब्लैक विडोज -भारतीय दर्शकों के लिए भारतीय ब्लैक विडोज के दो सीजन होंगे. हर सीजन कुल १२-१२ घंटो का होगा. इसके कुल २४ एपिसोड होंगे. इस शो की शूटिंग कलकत्ता में की जा रही है. अगर, सब कुछ ठीक रहा तो हिंदी दर्शक ओटीटी प्लेटफार्म जी५ पर, डार्क कॉमेडी ड्रामा सीरीज ब्लैक विडोज की दिसम्बर में देख सकेंगे.


Tuesday 8 September 2020

Hostages quick glimpse : “YEH JAANKARI JAN HITH MEIN JARI KI HAI!”

A crime thriller at its core directed by Sudhir Mishra, Hotstar Specials show Hostages revolves around the life of a renowned Surgeon Dr. Mira Anand (Tisca Chopra) is scheduled to perform a routine operation on the chief minister, but the night before the procedure, her family is taken hostage and she is ordered to assassinate her unwitting patient in order to save her family.

Starring Ronit Roy Bose and Tisca Chopra, Season 1 was well received by audiences across the country.

Hostages season 2 will take off from where the story line was left off in season one, which released over a year ago. We understand you must have forgotten some details that are important for season 2. And so, Here is a quick glimpse of all the important scenes from Hostages season one.

Episode 1 : Threat

A night before the operation of the Chief Minister of Haryana, Dr. Mira Anand, his surgeon is held hostage along with her family by four masked men.


Episode 2 : Sabotage

It's not a usual day for Mira at the hospital. While the clock is ticking, she desperately searches for a way to buy time. Will she succeed without getting caught?

Episode 3 : Complications

At work, Mira has to deal with her old mentor's suspicion. Meanwhile, an angry neighbor shows up at the house, adding a new layer to the ongoing drama.

Episode 4 : Gate crasher

A new challenge presents itself and Prithvi must tie up the loose ends. As Mira and Sanjay debate over kids' safety, an unannounced visitor comes knocking.

Episode 5: Falling Apart

As Mira struggles to help a wounded Sanjay, Prithvi takes a gamble to save the day. Meanwhile, suspicion creeps into the kidnappers' team.

Episode 6 : Pieces of the Puzzle

A sudden order to be present at the station, leaves Prithvi concerned. On her way to the hospital, Mira begins to join the dots to Prithvi's identity.

Episode 7 : Betrayal

Mira doesn't know whom to trust, especially after she discovers the truth about Sanjay. Meanwhile, Aditya hatches out a plan to escape with Shovan and Shaina

Episode 8 : Escape

Prince and Aman chase Aditya and the kids into the jungle, where Shaina meets someone. At home, Sanjay does the unthinkable.

Episode 9 : End Game

Piecing together the clues, Mira is now following a new person. Elsewhere, Sanjay and Shovan take a fearful chance to escape while Prithvi and Subramanian end up in a clash.

Episode 10 : A Matter of Choice

Prithvi has to contend with a mutiny from his crew, while Mira manages to turn the game around. But that's not the end. Soon, she is faced with another choice. What will she do?




हॉटस्टार पर शुरू होगा होस्टेजेज का दूसरा सीजन

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होस्टेजेज का दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है। सुधीर मिश्र निर्देशित होस्टेजेज २ का प्रसारण ९ सितम्बर से शुरू हो जाएगा। इसका ऐलान, एक्टर रोनित रॉय ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर विडियो पोस्ट कर किया।

मुख्यमंत्री को मारने के लिए होस्टेजेससुधीर मिश्र निर्देशित थ्रिलर सीरीज होस्टेजेज का पहला सीजन २३ सितम्बर २०१३ से स्ट्रीम हुआ था। होस्टेजेज की उतार चढ़ाव, थ्रिल और रहस्य से भरी कहानी में डॉक्टर मीरा आनंद को अपना परिवार बचाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री खुशवंत हांडा को ऑपरेशन टेबल पर ही मारना होगा। उसका परिवार बंधक बना लिया गया है। इस सीजन का अंत रहस्यात्मक था। इससे ऐसा लगता था कि होस्टेजेज का दूसरा सीजन भी स्ट्रीम होगा।

होस्टेजेस २ का गहरा रहस्य - रोनित रॉय के विडियो के अनुसार, सीजन २ ज्यादा बड़ी योजना के साथ ज्यादा रहस्य भरा होगा। पहले सीजन में, मुख्य मंत्री को मारने का जिम्मा डॉक्टर आनंद को दिया गया था। लेकिन, मुख्यमंत्री ज़िंदा है। रोनित रॉय इसे बताते हुए, कहते हैं कि हांडा मेरे कब्ज़े में है। अब रोनित रॉय का किरदार क्या करेगा, यह होस्टेजेज २ का गहरा रहस्य है!

सूर्य शर्मा का नया चरित्र ! - पहले सीजन में डॉक्टर मीरा आनंद की भूमिका में टिस्का चोपड़ा और मुख्य मंत्री हांडा की भूमिका में दलीप ताहिल दूसरे सीजन में भी अपनी मूल भूमिका में हैं। रोनित रॉय, एसपी पृथ्वी सिंह की भूमिका फिर करेंगे। बताते हैं कि इस शो में अभिनेता सूर्य शर्मा का नया चरित्र भी शामिल किया गया है। सूर्य शर्मा ने सोनी लाइव के शो अनदेखी में अभिनय किया है।


Friday 28 August 2020

क्या दूसरे सीजन में अपना कौमार्य खो पायेगा भास्कर ?

एकता कपूर के सीरियलों की समस्या, सेक्स समस्या होती है. उनका शो वर्जिन भास्कर, एक छोटे शहर के लडके भास्कर त्रिपाठी पर है, जो अपनी वर्जिनिटी यानि कौमार्य खोना चाहता है. उसके मित्र उसे कौमार्य खोने के रास्ते बताते हैं, एक लड़की उसके जीवन में आती है. पर इसके बावजूद वह अपना कौमार्य खोने के रास्ते की तलाश में ही है.

डिजिटल प्लेटफार्म पर इस प्रकार के सीरियल जगह बना पाने में कामयाब होते हैं, क्योंकि इनकी सामग्री और दृश्यों को सेंसर की कैंची का कोई डर नहीं रहता. कोई आलोचना मायने नहीं रखती. युवा पीढ़ी के दर्शकों में ऐसे विषय उत्सुकता भी जगाते हैं. इसलिए, ऐसे शो बड़ी संख्या में दर्शक जुटा ले जाते हैं. वर्जिन भास्कर ऐसा ही एक शो है, जो अपनी वयस्क सामग्री के कारण काफी पसंद किया गया.

इसी पसंदगी का नतीजा है वर्जिन भास्कर का दूसरा सीजन. भास्कर त्रिपाठी, अपना कौमार्य तो नहीं खो पाया. लेकिन, वह एक एडल्ट नावेल का लेखक बैड बॉय ज़रूर बन गया है. दूसरा सीजन भी उसकी इसी समस्या पर केन्द्रित है. लेकिन, कुछ नए किरदार ज़रूर जुड़ गए हैं. मसलन, उसके जीवन में आई पहली लड़की चली जाती है, दूसरी लड़की आ जाती है.

वर्जिन भास्कर की सफलता को देखते हुए, एकता कपूर ने वर्जिन भास्कर का दूसरा सीजन तैयार किया है, तो इसमे पहले सीजन के ज़्यादातर कलाकार शामिल हैं. मसलन, सीजन २ में भी वर्जिन भास्कर की भूमिका अनंत जोशी ही कर रहे है. पहले सीजन में उनकी प्रेमिका नंबर १, रुतपन्ना ऐश्वर्य बनी थी. इस सीजन में उनका किरदार भास्कर के जीवन से निकल गया है. लेकिन, ट्विस्ट के लिए वह बना हुआ है. इस सीजन में बैड बॉय की प्रशंसक पाखी का एक नया किरदार शामिल हुआ है. इस भूमिका को अभिनेत्री जिया शंकर कर रही है.

अगर, आपको यह जानना है कि क्या पाखी का भास्कर के जीवन में प्रवेश उसकी कौमार्य खोने की इच्छा पूरी कर सकेगा? या फिर रुतपन्ना का किरदार पुनः कोई पेंच फसायेगा? इन सवालों के जवाब ऑल्टबालाजी और जी५ के शो वर्जिन भास्कर सीजन २ में कल २९ अगस्त से मिलने शुरू हो जायेगे.

Monday 13 July 2020

दक्षिण की सेक्स बम लक्ष्मी राय का वेब डेब्यू


तमिल और मलयालम फिल्म अभिनेत्री लक्ष्मी राय का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है. हिंदी फिल्म अकिरा से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाली लक्ष्मी राय ने, जूली २ में नायिका की भूमिका की थी. मगर, पहलाज निहलानी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल नहीं कर सकी. इसके बाद, उन्हें किसी हिंदी फिल्म में नायिका बनने का मौक़ा नहीं मिला. अलबत्ता, दक्षिण के सिनेमा में वह बड़ी फिल्मों में नायिका की भूमिका करती रही. यही कारण है कि वह दक्षिण के दर्शकों की निगाह में बने रहने के लिए डिजिटल सीरीज में भी आने को तैयार है. पाइजन २ शीर्षक वाली यह सीरीज थ्रिलर है. इस सीरीज में लक्ष्मी राय को अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन करने का भरपूर मौका मिलेगा. इसमे अभिनय के भी उतने ही अवसर हैं. यह वेब सीरीज १९ अप्रैल २०१९ को जी५ पर स्ट्रीम वेब सीरीज पाइजन की सीक्वल है. पाइजन २ का पाइजन से कोई सीधा सम्बन्ध नहीं है. इस क़िस्त की कहानी और पात्र बिलकुल अलग है. लेकिन, उनका उद्देश्य बदला लेना ही है. इस सीरीज में लक्ष्मी राय बदला लेती हुई नज़र आएँगी. लक्ष्मी के इस बदले में आफताब शिवदासानी कितना सहयोग कर रहे होंगे, इसका अंदाजा अभी लगाना मुश्किल है. वैसे पाइजन २, आफताब की भी पहली वेब सीरीज है.

Tuesday 7 July 2020

डिजिटल माध्यम के Amit Sadh


बॉलीवुड फिल्म एक्टर अमित साध की पिछली फिल्म सुपर ३० पिछले साल रिलीज़ हुई थी। फूँक २ से फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले अमित साध ने काई पो छे, सुल्तान, गोल्ड और सुपर ३० में अपनी भूमिकाओं से समीक्षकों की सराहना बटोरी है। हृथिक रोशन की सुपर ३० जैसी सफल फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के बावजूद, अमित साध की अभी तक कोई दूसरी फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई है।

ज़ी५ पर ऑपरेशन परिंदे और बरोट हाउस
क्या अमित साध को भी बाहरी होने का दंश झेलना पड़ रहा है। मगर, वास्तविकता यह है कि  अमित साध बेकार नहीं बैठे हैं। वह डिजिटल माध्यम जी५ पर ऑपरेशन परिंदे और बारोट हाउस में नज़र आते हैं। वास्तविकता तो यह है कि कोरोना वायरस के कारण उनकी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पा रही है तो डिजिटल माध्यम से प्रसारित हो रही है।

अमित साध की जुलाई
यही कारण है कि जुलाई का महीना अमित साध का बताया जा रहा है। वह भिन्न डिजिटल माध्यमों पर अपने डिजिटल शो और फिल्मों के ज़रिये छाये रहेंगे। १० जुलाई को, प्राइम विडियो पर उनकी ओरिजिनल सीरीज ब्रेथ की दूसरी क़िस्त ब्रेथ इनटू द शैडोज प्रसारित होने लगेगी। इसमे वह इस बार फिर पुलिस इंस्पेक्टर कबीर सावंत की भूमिका मे अभिषेक बच्चन का पीछा करते नजर आयेंगे।

रुकी हुई फिल्म
जी५ पर, २५ जुलाई से उनकी लम्बे समय से रुकी, विद्युत् जामवाल के साथ फिल्म यारा स्ट्रीम होने लगेगी। ३१ जुलाई को प्राइम विडियो पर, विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी स्ट्रीम होने जा रही है। इस फिल्म में, अमित साध शकुन्तलादेवी के दामाद की महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आयेंगे। उनकी एक सीरीज अवरोध द सीज वीथिन सोनी लिव पर प्रसारित होने जा रही है। यह सीरीज भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई सफल सर्जिकल स्ट्राइक पर है। 

Friday 26 June 2020

रसहीन Swara Bhaskar के पतन की 'रसभरी'


फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर १० साल में ही पस्त हो गई लगती है. संजय लीला भंसाली की हृथिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म गुज़ारिश जैसी फिल्म करने वाली स्वरा भास्कर को बड़े बजट की फ़िल्में बहुत कम मिली. इनमे भी उन्हें प्रमुख भूमिका में कभी नहीं लिया गया. अनारकली ऑफ़ आरा जैसी घटिया फिल्म करने वाली स्वरा भास्कर के पतन का चरम फिल्म वीरे दी वेडिंग में आया. इस फिल्म में वह अभिनय से ज्यादा हाथ और उँगलियों का इस्तेमाल कर रही थी. वीरे दी वेडिंग २०१८ में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के बावजूद स्वर भास्कर को कोई नई फिल्म नहीं मिली. तब प्रचार पाने के लिए वह एंटी सीएए आन्दोलन में सरकार और सर्वोच्च न्यायलय के खिलाफ लोगों को भड़काती नज़र आ रही थी. आजकल उन्हें अमेज़न प्राइम विडियो पर डिजिटल सीरीज रसभरी में देखा जा सकता है. यह सीरीज, स्वरा भास्कर के एक्टर के पतन का गर्त है. पूरी तरह से घटिया कहानी और घटनाओं से भरे इस सीरियल में स्वरा भास्कर ने किरदार तो एक टीचर का किया है. पर उनके हावभाव बेहद सस्ते किस्म के हैं. वह कहीं से भी टीचर नहीं लगती. उनका बदन इधर उधर से उघडा हुआ नज़र आता है. लेकिन, इस रसभरी में रस ही नहीं है तो वह भरी कहाँ से नज़र आये ?

Wednesday 17 June 2020

डिजिटल प्लेटफार्म पर ब्लैक विडोज

डिजिटल प्लेटफार्म ज़ी५ के दर्शकों को अनोखा अनुभव होने जा रहा है । भारतीय दर्शकों को यह अनुभव जी५, यूके के नेंट स्टूडियोज और बिग सिनर्जी मीडिया लिमिटेड के बीच हुए एक समझौते के कारण मिलेगा । यह तीनों ब्लैक विडोज का स्थानीय संस्करण बनाने जा रहे हैं । इस स्थानीय ब्लैक विडोज के दो सीजन होंगे तथा प्रत्येक सीजन में २४ एपिसोड होंगे ।

ब्लैक विडो नहीं ब्लैक विडोज
परन्तु यह सीरीज फंतासी या सुपर हीरो सीरीज नहीं है । इस सीरीज का मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की ब्लैक विडो से कोई सरोकार नहीं है । क्योंकि, यह सीरीज ब्लैक विडो टाइटल वाली नहीं बल्कि ब्लैक विडोज है । यह ब्लैक विडोज महिला सुपर हीरो नहीं, बल्कि विधवा होने के लिए तैयार तीन महिलाओं की अपराध कथा है ।

फिनिश सीरीज
जी५ सीरीज की कहानी फिनिश सीरीज ब्लैक विडोज पर आधारित है । कई पुरस्कार जीत चुकी ब्लैक विडोज की कहानी तीन अच्छी सहेलियों की हैं, जो अकेला और खुशगवार जीवन जीने के लिए अपने अपने पतियों की हत्या कर देना चाहती हैं । वह इसमे सफल भी हो जाती, अगर उन पर एक डिटेक्टिव की निगाह न लगी होती और एक पति जिंदा न बच गया होता है । जिंदा बचा पति तीनों से बदला लेना चाहता है । ऐसे उन तीन सहेलियों को खुद को बचाना है ।

दिलचस्प अपराध कथा
ज़ाहिर है कि ब्लैक विडोज की कहानी दिलचस्प है । इसकी तीनों महिला चरित्र दृढ इच्छा शक्ति वाली है । सीरीज में रहस्य, अपराध और हास्य का बढ़िया मिश्रण है । ऎसी अपराध कथाएं परदे पर बहुत कम प्रसारित होती है । इस फिनिश सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है ।

आठवा अंतर्राष्ट्रीय संस्करण  
ब्लैक विडोज का भारतीय संस्करण, इस शो का आठवा संस्करण होगा । इसके पहले इस सीरीज को यूक्रेन, एस्टोनिया, लिथुआनिया, मिडिल ईस्ट, मेक्सिको, स्कैंडेनेविया और चेक रिपब्लिक में रीमेक किया जा चुका है । इस सीरीज का भारतीय संस्करण इस साल के आखिर में जी५ से स्ट्रीम होने लगेगा । 

Wednesday 10 June 2020

Alexx ONell to be seen next alongside Sushmita Sen in the Hotstar Specials series Aarya


Actor/Musician Alexx ONell who recently debuted his original music with ‘Still On My Mind - Feat. Shama Sikander’ is thrilled about the upcoming release of Hotstar Specials new show ‘Aarya’ which stars him along with a cast of phenomenal actors, including the one-and-only Sushmita Sen. At the core of his excitement is the fact that, hot-on-the-heels of the amazing response he’s received to Still On My Mind, his role in Aarya is that of “a musician, binding together my acting and music for the first time”!

Alexx adds, “The role of Bob Wilson is the surprise element of the series, and by the last episode, you’ll see this captivating character transform completely, becoming among the most integral parts of this gripping story.”

He further adds, “While Aarya is indeed a crime drama it's also a musical journey, a complex web of crime and family, and above all, a love story. There is so much more to the series than can be fit into a single trailer and I think those who are expecting a straightforward narrative, will be pleasantly surprised to experience nothing less than an intricately constructed masterpiece.”

He continues: “This role is a dream come true and I will be forever grateful to Ram Madhvani, Abhimanyu Ray Casting, and my management at Metta Talent for making it happen.

While he awaits Bob's big reveal in Aarya, Alexx is already preparing for the release of his second single titled 'TwentyDays’. Its music video once again featuring well-known actress Shama Sikander, he describes the song and video as “abstract, romantic and heartfelt... perfect for the monsoon season”.

Alexx, who has been seen in over 30 films and series spanning more than a decade (including Main Aur Charles, Joker, and Inside Edge), looks forward to not one, but four major motion picture releases as soon as theatres open. They include the much awaited Roohi Afza, his third with Rajkumar Rao (also starring Janhvi Kapoor and Varun Sharma), and Golondaaj with West Bengal superstar Dev Adhikari.

Hotstar Specials presents Aarya, starring Alexx ONell and Directed by Ram Madhwani, is scheduled to hit Disney+ Hotstar VIP on the 19th of June 2020.

Wednesday 3 June 2020

Neha Sharma की इल्लीगल वकील

अभिनेत्री नेहा शर्मा ने लम्बी छलांग मार दी है। वह फिल्मों से डिजिटल वर्ल्ड में आ गई है। वह वूत पर स्ट्रीम हो रही सीरीज इल्लीगल- जस्टिस, आउट ऑफ़ आर्डर में वकील निहारिका की भूमिका कर रही हैं। अदालतों में चतुर और लालची वकील किस प्रकार से कानून की खामियों का फायदा उठा सकता है, इस कमी को बयान करने वाली वेब सीरीज है इल्लीगल- जस्टिस, आउट ऑफ़ आर्डर।

काले कोट में राजकुमारी
खूबसूरत नेहा शर्मा को इसी साल बड़ी हिट फिल्म, अजय देवगन की तानाजी द अनसंग वारियर में राजकुमारी कमला देवी की भूमिका में देखा गया था। यह भूमिका छोटी थी, मगर नेहा के अभिनय को उभार देने वाली थी। नेहा खूबसूरत भी बहुत लगी थी। यह संयोग ही है कि इस फिल्म से पहले २०१७ में प्रदर्शित फिल्म मुबारकां में भी वह एक अधिवक्ता नफीसा कुरैशी की भूमिका कर रही थी। मुबारकां भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कारोबार कर पाने में कामयाब हुई थी।

फ्लॉप शुरुआत के बाद भी फ्लॉप
इन दो सफल फिल्मों के बावजूद नेहा शर्मा का शुमार असफल अभिनेत्रियों में होता है। दिलचस्प तथ्य यह है कि नेहा शर्मा का हिंदी फिल्मों में आगमन भी फ्लॉप फिल्म क्रूक: इट्स गुड टू बी बैड (२०१०) से हुआ था। इस फिल्म के बाद नेहा शर्मा की तेरी मेरी कहानी, क्या सुपर कूल हैं हम, जयंतभाई की लव स्टोरी, सारे जहाँ से महंगा, यंगिस्तान और तुम बिन २ जैसी फ़िल्में प्रदर्शित हुई। लेकिन, यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।

तैश और हाउसफुल ५
वेब सीरीज इल्लीगल में कानूनी दांवपेंच उछाल रही नेहा शर्मा इक्का दुक्का हिंदी फिल्मों में नज़र आयेंगी। नेहा शर्मा का फिल्म डेब्यू निर्देशक पुरी जग्गनाथ की तेलुगु फिल्म चिरुथा से हुआ था। उन्होंने एक एक तमिल, मलयालम और पंजाबी फिल्म भी की है। लेकिन, फिलहाल उनके पास बिजोय नाम्बियार निर्देशित रिवेंज ड्रामा फिल्म तैश में कृति खरबंदा और जोया मोरानी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका है। उन्हें हाउसफुल ५ की स्टार कास्ट में शामिल कर लिए जाने की भी खबर है।


फिल्मों से वेब तक थ्रिलर के Sharman Joshi

खिलाड़ी, बाज़ीगर, अजनबी, हमराज़ और रेस जैसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की निर्देशक जोड़ी अब्बास-मुस्तान, अब डिजिटल माध्यम पर अपना थ्रिलर जाल बिछाने जा रही है। वह नेटफ्लिक्स के लिए एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज पेंट हाउस का निर्माण करेंगे। इस थ्रिलर सीरीज के मुख्य चेहरे शरमन जोशी होंगे।

अब्बास मुस्तान की सीरीज 
जब अब्बास मुस्तान की जोड़ी ने अपनी इस सीरीज का ऐलान किया तो सोशल मीडिया पर इस जोड़ी और उनकी फिल्मों पर फब्तियां कसने की शुरुआत हो गई। फिल्म दर्शकों के लिहाज़ से थ्रिलर फिल्मों की उस्ताद जोड़ी का डिजिटल प्लेटफार्म के लिए थ्रिलर बनाना पतन के समान था। इसके अलावा, उन्होंने अपनी सीरीज का नायक शरमन जोशी को बनाया था। उनको शक है कि शरमन जोशी में इतना हीरो मटेरियल है कि वह किसी सीरीज या फिल्म को सफल बना पायें।

कॉमेडी हीरो शरमन जोशी
लेकिन, फिल्मों की रोशनी में देखें तो शर्मन जोशी थ्रिलर फिल्मों के हीरो नज़र आते हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म गॉड मदर क्राइम थ्रिलर फिल्म थी। हालाँकि, उन्हें स्टाइल और एक्सक्यूज़ मी जैसी कॉमेडी फिल्मों के कारण प्रसिद्धि मिली। उनकी गोलमाल,ढोल, ३ इडियट्स, फेरारी की सवारी जैसी फिल्मों से बतौर हास्य अभिनेता पहचान बन गई।

थ्रिलर में सफल शरमन
परन्तु, यह शरमन जोशी के एक्टर का अर्ध सत्य था। शर्मन जोशी की ३ स्टोरीज, वजह तुम हो, काशी इन सर्च ऑफ़ गंगा, रकीब, हेट स्टोरी ३, १९२०- लन्दन, कहाँ हो तुम, आदि थ्रिलर फ़िल्में प्रदर्शित हुई। इन फिल्मो के वह एकल नायक भी थे और दूसरे अभिनेता के साथ पर्दा साझा कर रहे थे। यह तमाम फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल नहीं हुई। लेकिन, शरमन जोशी की बढ़िया थ्रिलर फ़िल्में ज़रूर साबित हुई।

डिजिटल और फिल्मों में सफल
शरमन जोशी, फिल्मों और डिजिटल स्पेस पर समान रूप से सक्रिय हैं। उनके रोमांटिक शो बारिश का दूसरा सीजन जी५ पर सफलतापूर्वक स्ट्रीम हो रहा है। वह एमएक्स प्लेयर पर पवन और पूजा में भी नज़र आ रहे हैं। उनके पास बबलू बैचलर, आँख मिचोली, लाल सिंह चड्डा और फौजी कालिंग जैसी फ़िल्में भी हैं। 

Saturday 30 May 2020

Ali Abbas Zafar का पॉलिटिकल ड्रामा दिल्ली


सिनेमाघरों के बंद होने का फायदा उठाने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म कमर कस चुके लगते हैं। उनके द्वारा, बड़ी हिंदी और दूसरी भाषाओं की फिल्मों को सीधे डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इसमें उन्हें अच्छी सफलता भी मिल चुकी हैं।  ओटीटी प्लेटफार्म अपने माध्यम और पालिसी के अनुरूप सामग्री पर फ़िल्में या सीरीज बनवाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े  फिल्मकारों को भी अपने माध्यम से जोड़ लिया है।  सलमान खान के साथ टाइगर ज़िंदा है, सुल्तान और भारत बनाने वाले फिल्मकार अली अब्बास ज़फर डिजिटल माध्यम के लिए सक्रिय हैं।  अली अब्बास ज़फर, नेटफ्लिक्स के साथ मिल कर, कैटरीना कैफ को मुख्य भूमिका में लेकर एक दो हिस्सों में बनाई जाने वाली लेडी सुपरहीरो फिल्म का निर्माण करेंगे।  इसके अलावा, अली अब्बास ज़फर सैफ अली खान को मुख्य भूमिका मे लेकर एक पोलिटिकल ड्रामा सीरीज दिल्ली बना रहे हैं।  इस सीरीज का पहले नाम तांडव था। लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। इस सीरीज को बनने में तीन महीने  का वक़्त लगेगा। यह सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए बनाई जा रही है।

Wednesday 27 May 2020

नेपाल के The Casino पर कब्ज़े के लिए टकराव !

जी५ पर, १२ जून से, ओटीटी प्लेटफार्म पर पहले कभी नहीं देखा गया पारिवारिक टकराव देखने को मिलेगा। यह टकराव नेपाल के टॉप के कैसिनो पर वर्चस्व के लिए होगा। इस टकराव के दो प्रमुख योद्धा मारवाह परिवार का इकलौता वारिस विक्की और विक्की की सौतेली माँ रेहाना है। जी५ की इस ओरिजिनल सीरीज का ट्रेलर काफी तेज़ रफ़्तार, ग्लैमर और तनावपूर्ण संवादों से भरपूर लगता है।

ग्लैमर और सेक्स अपील
द कैसिनो के माहौल को स्वभाविक बनाने के लिए द कैसिनो की तमाम शूटिंग नेपाल में की गई है। इससे शो में नेपाल की अछूती प्राकृतिक सुन्दरता के साथ साथ वास्तविक कैसिनो का माहौल भी शूट हुआ है। इस शो में दो खूबसूरत अभिनेत्रियों के रोमांस और सेक्स अपील की गर्मी भी है। माहौल उस समय ख़ास हो जाता है, जब हुस्न और इश्क का टकराव होता है। इससे दर्शकों को काफी अन्तरंग दृश्य देखने को मिलेंगे।

करण, सुधांशु और मन्दाना करीमी 
द कैसिनो को ख़ास बनाती है इसकी स्टारकास्ट। इस सीरीज में विक्की की भूमिका करण वीर वोहरा ने की है। सुधांशु पाण्डेय उनके पिता बने हैं। ऐन्द्रिता रे ने विक्की की प्रेमिका कैमिला और मंदाना  करीमी ने सौतेली माँ रेहाना की भूमिका की है। करण वीर वोहरा टीवी सीरियल और फ़िल्में कर चुके हैं। वेब सीरीज द कैसिनो में उनकी भूमिका काफी दमदार है।

ऐन्द्रिता का ग्लैमर, मंदाना की सेक्स अपील
शो को ग्लैमर और सेक्स अपील वाला बनाते हैं ऐन्द्रिता रे और मंदाना करीमी के किरदार। ऐन्द्रिता रे, दक्षिण की कई फ़िल्में करने के अलावा बांगला और हिंदी फ़िल्में भी कर चुकी है। मंदाना करीमी से कौन परिचित नहीं! इस ईरानी सुंदरी ने रॉय, भाग जोहनी, मैं और चार्ल्स और क्या कूल हैं हम ३ जैसी फिल्मों में अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन किया है। ज़ाहिर है कि ऐन्द्रिता का ग्लैमर और मंदाना की सेक्स अपील शो को गर्मागर्म बनाने जा रही है।