फिल्मकार संजय लीला भंसाली फिर सक्रिय हो गए हैं। उनकी २०१५ में रिलीज़ काल्पनिक ऐतिहासिक रोमांस फिल्म बाजीराव मस्तानी को १८ दिसंबर को दो साल पूरे हो जायेंगे। वह इसे पार्टी दे कर मनाने जा रहे हैं। फिल्म से जुड़े तमाम ख़ास और आम को निमंत्रण दिया गया है कि वह भी इस मौके पर शामिल हों। इसके साथ ही विवादों में फंस कर २०१७ में रिलीज़ न हो सकने वाली फिल्म पद्मावती को फिर सेंसर के लिए भेजा गया। मगर, इस बार फिर पद्मावती सेंसर के नियमों से उलझ गई है। पिछली बार फिल्म भेजते समय, पद्मावती के निर्माताओं ने डिस्क्लेमर नहीं भेजा था कि यह फिल्म काल्पनिक है या ऐतिहासिक। इस बार डिस्क्लेमर भेजा ज़रूर है, लेकिन इसकी भाषा अस्पष्ट है। डिस्क्लेमर में क्या गड़बड़ है, यह बताने के लिए न तो सेंसर बोर्ड से कोई तैयार है, न ही फिल्म का एक निर्माता वायकॉम १८ कुछ बताता है। इतना तय है कि इस बार भी पद्मावती को सर्टिफिकेट मिलने के आड़े डिस्क्लेमर आया। अब पद्मावती के निर्माताओं को सुस्पष्ट डिस्क्लेमर भेजना होगा। सूत्र बताते हैं कि इसमें कोई ख़ास परेशानी नहीं है। यहाँ तक बताया जा रहा है कि १८ दिसंबर को फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा प्रमाणित कर दिया जायेगा। अफवाह यह भी है कि पद्मावती को अगले साल ५ जनवरी या १२ जनवरी को रिलीज़ किया जा सकता है। फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे प्रदर्शक इस फिल्म को मनचाही स्क्रीन्स देने को तैयार हैं। परन्तु, जानकारों का दावा है कि पद्मावती इतनी जल्दी रिलीज़ नहीं हो सकती। फिल्म के निर्माता पद्मावती को ज़्यादा स्पेस के साथ रिलीज़ करना चाहेंगे। नए साल के पहले शुक्रवार को हमेशा से मनहूस समझा जाता है। २६ जनवरी से अक्षय कुमार की पैड मैन रिलीज़ हो रही है। पद्मावती लम्बा रन करना भी चाहे तो पर्याप्त स्क्रीन नहीं मिल सकेंगी। इसलिए, फिल्म के फरवरी में रिलीज़ किये जाने की खबर है। होगा क्या ! इसे संजय लीला भंसाली और फिल्म के निर्माताओं से ज़्यादा अच्छी तरह से कोई नहीं जानता। लेकिन, इतना तय है कि पद्मावती को पब्लिसिटी ज़बरदस्त मिलती जा रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 17 December 2017
क्या ५ जनवरी को रिलीज़ होगी पद्मावती ?
Labels:
खबर है,
गर्मागर्म,
सेंसर बोर्ड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या सलमान खान और गोविंदा फिर बनेंगे पार्टनर !
पार्टनर |
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
गोल्डन ग्लोब पर काली छाया
लगभग २५ दिन बाद होने वाले गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स पर मींटू की काली छाया पड़ने जा रही है। मींटू हॉलीवुड से सोशल साइट्स पर शुरू हुआ एक आंदोलन है, जो यौन शोषण की शिकार महिलाओं के साथ खड़ा होता है। इस आन्दोलन के ज़रिये विश्व के किसी भी हिस्से के सेलिब्रिटी अपनी यौन आपबीती बता सकती या सकता है। इस आंदोलन का सबसे पहले प्रभाव गोल्डन ग्लोब में दिखाई देगा। लेकिन, यह प्रभाव हॉलीवुड फिल्म सेलिब्रिटी के ग्लोब पुरस्कारों के वहिष्कार के रूप में नहीं होगा। इस समारोह में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स की नॉमिनी अभिनेत्रियां और प्रस्तुतकर्त्री काली पोशाकों में मौजूद होंगी। कुछ ऐसा ही नज़ारा २१ जनवरी को होने वाले स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स में भी देखने को मिलेगा, जब सभी प्रस्तुतकर्ता अभिनेत्रियां काले कपड़ों में होंगी। हालाँकि, पहले इन अवार्ड्स समारोहों में हॉलीवुड सेलिब्रिटी काली पोशाकों में आती रही हैं, लेकिन, ब्लैक को आंदोलन के रूप में पहनने का यह पहला मौका होगा।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सैफ अली खान को अंडरवाटर स्मूचिंग का सहारा !
रात के अँधेरे में, वही भयानक रात और खूनी पंजा जैसी डरावनी-भयावनी फिल्मों के निर्देशक विनोद तलवार की बिटिया ईशा तलवार की अंडरवाटर स्मूचिंग आजकल गर्मागर्म चर्चा में है। हमारा दिल आपके पास है में प्रीति यानि ऐश्वर्या राय की छोटी बहन की भूमिका करने वाली ईशा तलवार को बालिग़ भूमिकाएं मिली दक्षिण की मलयालम फिल्मों में। पिछले पांच सालों से दक्षिण की फिल्मों में सक्रिय ईशा का फिल्म ट्यूबलाइट में कैमिया किसी को याद नहीं। अब २९ साल की ईशा अक्षत वर्मा की फिल्म कालकंडी में ४७ साल के सैफ अली खान की नायिका बन कर आ रही हैं। यह ब्लैक कॉमेडी फिल्म पूरी तरह से सैफ अली खान और अक्षय ओबेरॉय के चरित्रों के इर्द गिर्द है। ईशा का रोमांटिक एंगल ही है । यही कारण है कि ईशा की चर्चा रोमांस के कारण ही हो रही है। ईशा का यह रोमांस अंडरवाटर है। फिल्म में उनकी और सैफ की एक अंडरवाटर स्मूचिंग तमाम अख़बारों की सुर्ख़ियों में हैं। यह स्मूचिंग, ठाणे के एक स्विमिंग पूल में सैफ और ईशा के बीच फिल्माई गई। इस दृश्य को करने में सैफ को कोई मुश्किल नहीं हुई, क्योकि सैफ प्रमाणित गोताखोर हैं। ईशा को इस दृश्य को करने में मेहनत ज़रूर करनी पड़ी। दृश्य करने के लिए स्विमिंग पूल में ऑक्सीजन सिलिंडर के सहारे सांस ली गई। लेकिन, इसके बावजूद यह दृश्य तीन रिटेक में पूरा हो गया। सैफ अली खान का पिछले साल रिलीज़ दो फिल्मों रंगून और शेफ की बुरी असफलता से डांवाडोल करियर क्या इस स्मूचिंग के सहारे ऑक्सीजन पा सकेगा? क्या ईशा तलवार मलयालम फिल्मों से हिंदी फिल्मों में अपना करियर बना पाएगी ? कालकंडी का १२ जनवरी को प्रदर्शन के बाद इन दोनों सवालों का जवाब मिल सकेगा।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पैडमैन : अब तक कहाँ छुपा था भारत का यह सुपर मैन !
अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म पैडमैन का ट्रेलर। इस फिल्म के निर्देशक आर बाल्की हैं। उनकी लिखी और निर्देशित फिल्मों का कथानक बिलकुल अलग सा होता है। उनकी पहली दो फ़िल्में चीनी कम और पा मनोरंजन भी करती थी। लेकिन, षमिताभ में उन्होंने दर्शकों को पकाने की भरपूर कोशिश की। की एंड का का अर्थ ही समझ से बाहर था। अब वह पैड मैन लेकर आये हैं। दर्शकों को अब तक यह मालूम हो गया है कि पैड मैन महिलाओं के लिए सस्ते सेनेटरी पैड बनाने वाले अरुणाचलम मुरुगनांथम की ज़िन्दगी पर फिल्म है। अरुणाचलम की सस्ते पैड बनाने वाली मशीन २००६ में ही नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा मान्य कर ली गई है। देखने वाली बात होगी कि पिछले ११ सालों में इस मशीन से महिलाओं में कितनी जागरूकता पैदा हुई। इसका छोटे तबकों में किस हद तक उपयोग हुआ। अब अक्षय कुमार ने इस कथानक पर फिल्म बनाई है तो मक़सद जागरूकता ही होगा। क्या पैड मैन यह जागरूकता पैदा कर पायेगी? ट्रेलर से तो यह फिल्म अपने बोल्ड संवादों और दृश्यों के कारण दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने वाली लग रही है। इस ट्रेलर के एक दृश्य में अक्षय कुमार का चरित्र अपनी ऑन स्क्रीन बहनों को अपने बनाये सेनेटरी पैड दिखा कर माहवारी के दिनों में उनका उपयोग करने के लिए कहता है। ट्रेलर के दृश्यों में अक्षय कुमार सेनेटरी पैड को महिलाओं की तरह खुद उपयोग करते दिखाए गए हैं। यह दृश्य दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने वाले साबित होंगे। लेकिन, क्या आर बाल्की कोई ऐसी प्रभावशाली फिल्म बना पाए होंगे, जो गाँव और छोटे शहरों की महिलाओं को प्रेरित करे? क्या इस फिल्म के बाद सस्ते सेनेटरी पैड छोटे तबकों की गरीब महिलाओं तक पहुँच सकेंगे ? क्या यह गरीब लोग इन्हे भी खरीद सकेंगे? जहाँ तक अक्षय कुमार की बात है, वह टॉयलेट एक प्रेम कथा के अपने चरित्रों को कंधे पर लादे लग रहे हैं।
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दीपक सावंत के लिए अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नौटंकी -द ग्रेट लीडर
जिस फिल्म का आप ट्रेलर देख रहे हैं, वह फिल्म अमिताभ बच्चन के ४५ सालों से मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत की चौथी फिल्म है। दीपक की फिल्मों की खासियत यह होती है कि उनकी हर फिल्म में अमिताभ बच्चन ज़रूर होते है तथा इस फिल्म से पहले तक टाइटल में गंगा ज़रूर होती थी। दीपक सावंत की पहली फिल्म भोजपुरी भाषा में गंगा थी। उसके बाद गंगोत्री बनाई और फिर गंगा देवी। अब चौथी फिल्म का टाइटल गंगा से ज़रा हट कर द ग्रेट लीडर है। इस ट्रेलर को देख कर आपको लगेगा कि कोई नौटंकी हो रही है। अमिताभ बच्चन नौटंकी के सिरमौर लग रहे हैं। जीवन संगिनी जया बच्चन, इसमें उनका जम कर साथ दे रही हैं। गुलशन ग्रोवर तो जैसे तख्ता पलट को तैयार हैं- मैं हूँ बड़ा नौटंकीबाज़। इस फिल्म की कास्ट के साथ भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरउहा का नाम भी दिया गया है। मगर, वह ट्रेलर में नज़र नहीं आ रहे। एक महिला कूड़ा संवादों को चबा चबा कर उनका कचरा कर रही है, कौन है मालूम नहीं। कोई बता देगा तो महती कृपा होगी। हम यह बता सकते हैं कि फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है अभिषेक चड्ढा ने।
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉलीवुड न्यूज़ १७ दिसम्बर
एक हत्या हो जाती है । शक के घेरे में आती है एक
लड़की । पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ शुरू करता है । इसके साथ ही रहस्य की गुत्थियाँ
एक के बाद एक खुलने लगती हैं । सामने आते हैं शक के घेरे में आये छह लोगों के चेहरे । लेकिन अपराधी एक ही है । अब पुलिस वाले को
पकड़ना है असली मुजरिम । कैसे पकड़ेगा वह !
सुब्रत पॉल और प्रदीप रंगवानी निर्देशित फिल्म निर्दोष में पुलिस अधिकारी
की भूमिका अरबाज़ खान कर रहे हैं । मंजरी फड़नीस ने पहली गिरफ़्तार होने वाली
लड़की की भूमिका में है । अन्य भूमिकाओं में अष्मित पटेल, महक चहल और मुकुल
देव हैं । यूपी फिल्म्स की फिल्म निर्दोष का निर्माण ८ करोड़ के बजट से हुआ है । यह सस्पेंस थ्रिलर
फिल्म १२ जनवरी २०१८ को रिलीज हो रही है ।
अनिल कपूर पूरे फ़ॉर्म में हैं । दीवाना मस्ताना, बीवी नम्बर वन और नो
एंट्री के अपने कोस्टार सलमान खान के साथ वह रेस ३ की रेस में शामिल हैं । हमारा
दिल आपके पास है और ताल में उनकी नायिका ऐश्वर्य राय बच्चन के साथ उनकी फिल्म
फन्ने खान २०१८ में ईद वीकेंड पर रिलीज हो रही है । इस जोड़ी की पिछली फिल्म हमारा
दिल आपके पास है २००० में रिलीज हुई थी ।
कुछ इतने ही अंतराल के बाद, फिल्म टटोल धमाल में माधुरी दीक्षित के साथ अनिल कपूर की जोड़ी बनने
जा रही है । अब वह अन्दाज़, बेनाम बादशाह, लोफर, झूठ बोले कौवा काटे और कारोबार की अपनी रोमांटिक जोड़ी जुही चावला के
साथ भी एक फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा करने जा रहे हैं । यह दोनों सलाम ए
इश्क़ (२००७) के दस साल बाद किसी फिल्म में काम कर रहे होंगे । विधुविनोद चोपड़ा की इस फिल्म की नायिका उनकी
बेटी सोनम कपूर हैं । सूत्र बताते हैं कि फिल्म में बेटी सोनम कपूर की मौजूदगी के
बावजूद अनिल कपूर की बासी कढ़ी में उबाल आयेगा । फिल्म में जुही चावला और अनिल
कपूर सोनम के माता-पिता की भूमिका कर रहे हैं । इन दोनों के बीच फ़्लैश बैक में
रोमांस देखा जा सकेगा । इससे साफ़ है कि अनिल कपूर पुराने रोमांस को ताज़ा करने जा
रहे हैं । कोई आश्चर्य नहीं अगर अमृता सिंह और श्रीदेवी के साथ अनिल कपूर की फिल्म
का ऐलान सुनाई दे ।
सोमवार की रात एक्सेप्टेबल एंटरटेनमेंट के रितेश
सिदवानी काफ़ी ख़ुश थे । उनके ख़ुश होने का वाजिब कारण भी था । सामान्य बजट से बनी, साधारण स्टारकास्ट
वाली फिल्म फुकरे रिटर्न्स ने तीन दिन में तीस करोड़ का जैकपॉट लगा दिया था ।
पत्रकारों के साथ बात करते हुए रितेश ने एक्सेल के फ्यूचर प्लानिंग के बारे में
बताया । एक्सेल की बिलकुल भिन्न शैली में बनी फिल्म ३ स्टोरीज़ फ़रवरी में रिलीज
होगी । इसके बाद, अक्षय कुमार के साथ गोल्ड और रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जोड़ी की फिल्म
गली ब्वॉयज रिलीज होनी है । इसी दौरान बात निकल पड़ी डॉन ३ की । क्या प्रियंका
चोपड़ा के शाहरुख़ खान के साथ सम्बन्ध ख़राब होने का नतीजा है कि डॉन ३ में वह
नहीं होंगी ? क्या प्रियंका चोपड़ा की जगह पद्मावती एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ले
ली है ? रितेश सिदवानी इन सभी ख़बरों को सिरे से ख़ारिज कर देते हैं । वह डॉन
३ के भविष्य पर कहते हैं, "अभी हम इस पर काम कर रहे हैं । जल्द ही कोई ऐलान करेंगे ।
आस्ट्रेलियाई एक्टर और पर्दे पर वॉल्वेरीन
चरित्र लोगन को साकार करने वाले ह्यू
जैकमेन ने फिर से उँगलियों पर पंजा पहनने की सम्भावनाओं को नकार दिया है । जैकमेन
की वापसी की ख़बरें डिज़्नी द्वारा फाक्स को ख़रीदे जाने की ख़बरों के बीच उभरी थी
कि भविष्य की मार्वेल की सुपर हीरोज़ फिल्म अवेंजर्स ४ में दूसरे सुपर हीरो के साथ
वॉल्वेरीन भी नज़र आ सकता है । इसी में ह्यू जैकमेन के फिर पंजे पहनने की बात जोड़
दी गयी थी । लेकिन, जैकमेन ने ऐसी सभी सम्भावनाओं को नकार दिया है । उन्हें अवेंजर्स के
साथ वॉल्वेरीन का विचार तो बढ़िया लगता है । लेकिन, ख़ुद के म्यूटेंट्स बनने की सम्भावना से इनकार है
। उन्होंने यह बात अपनी नई म्यूज़िकल फिल्म द ग्रेटेस्ट शोमैन के प्रचार के दौरान
इंटरव्यू में कही । द ग्रेटेस्ट शोमैन दिसम्बर में रिलीज हो रही है । ह्यू जैकमेन
की आख़िरी वॉल्वेरीन फिल्म लोगन इस साल की शुरूआत में रिलीज हुई थी । इस फिल्म तक
ह्यू जैकमेन ने पूरे १७ साल ८ फिल्मों में हाथों में पंजे पहन कर निकाल दिये ।
निर्देशक विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म १९२१ का
ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज कर दिया गया ।
फिल्म की मुख्य भूमिका में ज़रीन खान और करण कुन्द्रा के साथ अनुपम खेर हैं ।
विक्रम भट्ट द्वारा निर्मित और लिखित १९२१,
उनकी २००८ में शुरू १९२० फ़्रेंचाइज़ी की चौथी
फिल्म है । पहली फिल्म १९२० (१२ सितम्बर २००८) की कहानी रजनीश दुग्गल, अदा शर्मा और अँजुरी
अलघ तथा भुतहा बंगले के इर्दगिर्द बुनी गयी थी । कम बजट की इस फिल्म को बड़ी सफलता
मिली थी । २०१२ में १९२०-ईविल रिटर्न्स रिलीज हुई । फिल्म के निर्माता विक्रम भट्ट
ज़रूर थे । लेकिन, निर्देशन भूषण पटेल ने किया था । फिल्म की स्टारकास्ट भी पूरी तरह से
बदली हुई थी । विक्की आहूजा, पिया बाजपेयी, शरद केलकर, आफ़ताब शिवदसानी और
विद्या मलवाडे मुख्य स्टार कास्ट में शामिल नाम थे । इस फिल्म का पहली फिल्म से
कोई सरोकार नहीं था, सिवाय सन १९२० के । फ़्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म १९२०- लन्दन (२०१६)
के भी निर्देशक और स्टार कास्ट बिलकुल बदले हुए थे । लंदन टाइटल के बावजूद फिल्म का भुतहा बंगला भी
अब लन्दन से उठ कर जूनागढ़ गुजरात आ गया था । धर्मेन्द्र सुरेश देसाई के निर्देशन
में शरमन जोशी, मीरा चोपड़ा (प्रियंका चोपड़ा की कज़िन) और विशाल करवाल भूत भूत, आत्मा आत्मा खेल रहे
थे । अब चौथी फिल्म एक बार फिर लन्दन जा पहुँची है । १९२१ अगले साल १२ जनवरी को
डराने आ रही है
फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर और एक्शन कॉमेडी के शाहकार निर्देशक रोहित शेट्टी ने हाथ मिला लिया है । यह ख़बर अब काफ़ी पुरानी हो चुकी है । आज इस जोड़ी की पहली फिल्म का ऐलान कर दिया गया है । करण जौहर और रोहित शेट्टी ने इस शीघ्र शुरू होने जा रही फिल्म के दो पोस्टर जारी करते हुए यह ऐलान किया । इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे । सिम्बा टाइटल वाली यह फिल्म २८ दिसम्बर २०१८ को रिलीज होगी । इस फिल्म के लिये रणवीर सिंह की नायिका तथा एक दूसरे पुरूष पात्र के लिये अभिनेता का नाम तय किया जाना है । रोहित शेट्टी के निर्देशन में सिम्बा एक महाभ्रष्ट पुलिस वाले की धुँआधार एक्शन वाली फिल्म है । यह बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो रणवीर सिंह का बिलकुल नया अवतार होगा । रोहित शेट्टी ने ट्वीट किया - महा ईमानदार सिंघम की टीम से कुख्यात बेईमान पुलिस वाले की कहानी सिम्बा । रोहित शेट्टी के निर्देशन में सिम्बा २०१५ में रिलीज एनटीआर जूनियर की सुपर हिट तेलुगू एक्शन फिल्म टेम्पर की रीमेक है ।
भूमि के बुरे प्रदर्शन के बावजूद संजय दत्त की
फिल्मों का सिलसिला चालू है । पहले यह ख़बर थी कि संजय दत्त की गिरीश मलिक के
निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म तोरबाज को बन्द कर दिया गया है । लेकिन, पिछले दिनों गिरीश
मलिक ने इन ख़बरों का ज़ोरदार खंडन कर दिया । उन्होंने साफ़ किया कि हम फिल्म की
शूटिंग दुनिया के भिन्न देशों में सर्दियों में ही करना चाहते थे । तोरबाज
अफ़ग़ानिस्तान की पृष्ठभूमि में बच्चों के सुसाइड बॉम्बर बनने की कहानी पर है ।
फिल्म में संजय दत्त एक किशोर बच्चे के पिता बने हैं । वह बच्चा भी सुसाइड बॉम्बर
बन जाता है । संजय दत्त उसे किस प्रकार बचा पाते हैं, यही फिल्म का कथा-
सार है । तोरबाज की शूटिंग मुख्य रूप से अफ़ग़ानिस्तान में की जायेगी । इस फिल्म
से नर्गिस फाखरी की वापसी हो रही है । उनकी आख़िरी रिलीज फिल्म बैंजो (२०१६) थी ।
तोरबाज में नर्गिस का किरदार अफ़ग़ानिस्तान में एनजीओ चलाता है और संजय दत्त की
मदद करता है । इस फिल्म की शूटिंग १० दिसम्बर से किर्गिस्तान में शुरू हो गयी है ।
फिल्म अगले साल के मध्य में रिलीज होगी । ध्यान रहे कि गिरीश मलिक की बतौर
निर्देशक पहली फिल्म जल (२०१३) कच्छ में पानी की समस्या पर फिल्म थी ।
नब्बे के दशक में सलमान खान के साथ फिल्म
क़ुर्बान से हिन्दी फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री आयशा जुल्का की सात साल बाद
फिल्मोंमें वापसी हो रही है । वह अनिल शर्मा के निर्देशन में उत्कर्ष शर्मा की
डेब्यू फिल्म जीनियस में नायिका इशिता चौहान की माँ की भूमिका कर रही हैं । सलमान
खान के साथ डेब्यू करने वाली आयशा जुल्का सबसे ज़्यादा इमोशनल अभिनेत्रियों में
गिनी जाती थीं । डायरेक्टर मंसूर खान की पहली फिल्म जो जीता वही सिकन्दर में वह
आमिरखान की नायिका बनीं ।उन्होंने अक्षय कुमार के साथ सुपर हिट फिल्म खिलाड़ी की ।
बहुत कम लोग जानते होंगे कि वह पहली ऐसी अभिनेत्री थी, जिन्होंने बॉलीवुड के
तीनों खान अभिनेताओं के साथ फिल्में की । सलमान खान के साथ क़ुर्बान और आमिर खान
के साथ फिल्म जो जीता वही सिकन्दर करने के अलावा आयशा जुल्का ने १९९६ में शाहरुख़
खान के साथ फिल्म किसी से दिल लगा के देखो भी की थी । लेकिन कल्पतरु निर्देशित यह
फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी । आयशा जुल्का ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नही
किया । उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म दलाल करने से पहले कॉंट्रेक्ट में
यह क्लॉज़ डलवा दिया था कि वह फिल्म में इंटीमेट सीन नहीं करेंगी । इसके बावजूद
बॉडी डबल के सहारे उनके इंटीमेट सीन डाल दिये गये । इस पर आयशा जुल्का पार्थो घोष
और प्रकाश मेहरा जैसी शख़्सियतों से तक भिड़ गयीं । आयशा जुल्का का अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और
अरमान कोहली के साथ गर्मागर्म रोमांस चला । मिथुन चक्रवर्ती के साथ लिव-इन
रिलेशनशिप में रहीं । इसी रोमांस ने उनका करियर ख़त्म कर दिया । नॉन-एक्टर अरमान
कोहली को ज़रूरत से ज़्यादा महत्व देना उनके करियर को ख़त्म कर गया ।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉक्स ऑफिस से नाउम्मीद बॉलीवुड उम्मीद कर सकता है इनसे !
सलमान खान के पास इज़्ज़त बचाने के लिए इस साल एक आखिरी मौका है। उनकी अली अब्बास ज़फर निर्देशित एक्शन फिल्म टाइगर ज़िंदा है २२ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म को बड़ी हिट होना ही पड़ेगा। इसलिए भी कि यह महँगी फिल्म है। सौ-दो सौ करोड़ क्लब में शामिल हो कर भी कुछ ख़ास होने वाला नहीं। दूसरे इस साल ट्यूबलाइट की बड़ी असफलता के बाद टाइगर ज़िंदा है सलमान खान के टाइगर को ज़िंदा रख सकेगी। अन्यथा, सलमान खान का करियर ख़त्म हुआ समझों।
मार खाये बॉलीवुड के खान अभिनेता
२०१७ में कुछ ऎसी ही दशा दूसरे खानों की भी रही। आमिर खान की एक्सटेंडेड कैमिया वाली फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार दीवाली वीकेंड पर अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन से टकराई और मुंह की खा गई। बड़े बजट की नहीं थी। इसलिए, नुकसानदेह तो नहीं साबित हुई। लेकिन, आमिर खान की किरकिरी ज़रूर कर गई। शाहरुख़ खान पर तो इस साल बुरी बीती। उनकी पहली रिलीज़ फिल्म रईस सौ करोड़ क्लब में जाने के बावजूद खान की इज़्ज़त का फालूदा कर गई। शाहरुख़ खान की फिल्म से निर्माता मांगे मोर। साल की दूसरी रिलीज़ फिल्म जब हैरी मेट सेजल ने तो शाहरुख खान की टेंट तक ढीली करवा दी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बुरी मार पड़ी। शाहरुख़ खान की फिल्म में मौजूदगी के नुकसान का अंदाजा सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट करा सकती है, जिसमे शाहरुख खान की मेहमान भूमिका थी। एक चौथे खान सैफ अली खान को तो अपना चेहरा बचा पाना मुश्किल हो रहा है। २०१७ में उनकी भी दो फ़िल्में रंगून और शेफ रिलीज़ हुई थी। दोनों को बॉक्स ऑफिस पर बुरी मार पड़ी।
फिर उम्मीदें ज़िंदा हैं
ख़ास बात यह रही कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक्टर्स की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ के लिहाज़ से निराश नहीं होना पड़ेगा। बादशाओ की असफलता के बावजूद अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन ने २०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर दिसंबर २०१७ के मध्य तक रिलीज़ फिल्मों में सबसे अच्छा बिज़नेस कर अजय देवगन को विश्वसनीय फिर से कायम कर दी । इस लिहाज़ से अक्षय कुमार लगातार अपनी विश्वसनीयता बनाये हुए हैं। अक्षय कुमार की बतौर नायक दो फिल्मों जॉली एलएलबी २ और टॉयलेट एक प्रेम कथा को बड़ी कामयाबी मिली। इस कामयाबी की खासियत यह थी कि अपनी लागत कम होने के कारण इन दोनों फिल्मों ने अपने निर्माताओं को बड़ा मुनाफा दिया। हृथिक रोशन की फिल्म काबिल शाहरुख़ खान की फिल्म रईस से मुक़ाबले के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी पा सकी। अमिताभ बच्चन की बहुचर्चित फिल्म सरकार ३ बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी । रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस को भी मार लगी। अनिल कपूर की भतीजे अर्जुन कपूर के साथ फिल्म मुबारकां इज़्ज़त बचा ले गई। सनी देओल की पोस्टर बॉयज ने सनी देओल को बड़ा झटका दिया। लखनऊ सेंट्रल के फरहान अख्तर पिट गए। संजय दत्त की वापसी फिल्म भूमि को भी ज़बरदस्त असफलता का मुंह देखना पड़ा। फिरंगी ने कपिल शर्मा की कॉमेडी की बखिया उधेड़ कर रख दी।
युवा एक्टरों से उम्मीदें हैं
युवा एक्टरों के लिहाज़ से बॉलीवुड के लिए काफी संभावनाओं वाले चेहरे हैं। अगर उनकी फिल्म पद्मावती विवादों में घिर का अगले साल के लिए न टलती तो, रणवीर सिंह के एक्टर की मज़बूती का अंदाजा इसी साल लग जाता। वरुण धवन ने अपनी दो फिल्मों बद्रीनाथ की दुल्हनिया और जुड़वाँ २ से खुद को भविष्य का विश्वसनीय अभिनेता होना साबित किया। हालाँकि, शाहिद कपूर की इकलौती रिलीज़ फिल्म रंगून बुरी तरह से पिटी। लेकिन, बॉलीवुड और दर्शक को उनकी प्रतिभा पर अभी भी भरोसा है। अगले साल पद्मावती और बत्ती गुल मीटर चालू से वह इसे साबित कर सकेंगे। राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना कम बजट की हिट फिल्मों के हीरो के रूप में उभर रहे हैं। इनके अभिनय में स्वभाविकता है। इन दोनों ने अपने दर्शक बना लिए हैं। अर्जुन कपूर की इस साल रिलीज़ फिल्मों हाफ गर्लफ्रेंड और मुबारकां को बड़ी सफलता बेशक नहीं मिली। लेकिन अर्जुन कपूर को आगे का मौका ज़रूर दिलवा दिया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इत्तेफ़ाक़ में अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया। अलबत्ता अ जेंटलमैन की सफल ने उन्हें झटका दिया है। इरफ़ान खान हिंदी मीडियम और करीब करीब सिंगल के अलग से कथानक को सफलता दिलवा ले जाते हैं। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी सह भूमिकाओं में नज़र आये। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता बेशक असफल हुई हैं। लेकिन, उनके पास केदारनाथ, ड्राइव, चंदा मामा दूर के जैसी बड़ी फिल्में हैं। टाइगर श्रॉफ की मुन्ना माइकल असफल हुई। लेकिन, उनके पास भी बड़े प्रोजेक्ट हैं। पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी की फिल्म फुकरे रिटर्न्स ने साल के आखिर में बॉक्स ऑफिस का चेहरा खिला दिया।
अपने दम पर तुम्हारी सुलु
आम तौर पर, हिंदी फिल्म अभिनेत्रियों को नायक की नायिका माना जाता है। नायिका प्रधान फिल्मों को ज़्यादा महत्त्व नहीं दिया जाता। इसलिए, किसी अभिनेत्री का ज़िक्र यूँ ही कर दिया जाता है। इसके बावजूद कुछ अभिनेत्रियां आज भी अपने अभिनय के बल पर बॉक्स ऑफिस पर अपनी ताक़त का प्रदर्शन करती रही हैं। इस समय हिंदी फिल्म अभिनेत्रियों में तापसी पन्नू का नाम तेज़ी से उभर रहा है। खास तौर पर पिछले साल पिंक की सफलता के बाद उनकी फिल्मों को गंभीरता से लिया जाने लगा है। इस साल तापसी पन्नू की रनिंग शादी, दक्षिण की द गाज़ी अटैक, नाम शबाना और जुड़वा २ फ़िल्में रिलीज़ हुई। नाम शबाना में उनके अभिनय की प्रशंसा हुई। लेकिन, यह फिल्म रनिंग शादी और द गाज़ी अटैक की तरह बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई। अलबत्ता, जुड़वा २ की सफलता ने उन्हें हिंदी फिल्मों में जमे रहने का मौक़ा दिया है। इसी प्रकार से विद्या बालन बेगम जान की असफलता के बावजूद तुम्हारी सुलु को अपने कन्धों पर सम्हाल ले गई। सोनाक्षी सिन्हा ने नूर और इत्तेफ़ाक़ में अपने अभिनय से प्रभावित किया। लेकिन, यह फ़िल्में हिट नहीं हुई। अनुष्का शर्मा ने बतौर निर्माता-अभिनेत्री फिल्लौरी जैसी सफल फिल्म दी। लेकिन, उनकी शाहरुख़ खान के साथ बड़े बजट की फिल्म जब हैरी मेट सेजल बुरी तरह से पिटी। भूमि पेडनेकर के खाते में अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी बड़ी हिट फिल्म दर्ज़ हो गई। उनकी फिल्म शुभ मंगल सावधान में अभिनय की प्रशंसा हुई। दक्षिण से आई अभिनेत्रियों में कृति सेनन को लगातार फ़िल्में मिल रही हैं। राब्ता की असफलता के बाद बरेली की बर्फी ने उनके करियर को सम्हाल लिया है। श्रद्धा कपूर को युवा अभिनेत्रियों में सबसे बोल्ड अभिनेत्री कहना ठीक होगा। उनकी ओके जानू, हाफ गर्ल फ्रेंड और हसीना पार्कर ने उन्हें अभिनय प्रतिभा प्रदर्शन का मौका दिया। जिसमे वह, ख़ास तौर पर हसीना पार्कर में वह साहसी अभिनेत्री साबित होती थी। अ जेंटलमैन की असफलता जुड़वा २ की सफलता ने जैक्विलिन फर्नांडेज को ग्लैमरस अभिनेत्रियों की खेप में शामिल कर दिया है। युवा अभिनेत्रियों में आलिया भट्ट हर तरह की फ़िल्में करने में माहिर है। उनकी इस साल केवल एक फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया रिलीज़ हुई। यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में शामिल हुई। कंगना रनौत की दो फ़िल्में रंगून और सिमरन फ्लॉप हुई। जग्गा जासूस की असफल कैटरीना कैफ को टाइगर ज़िंदा है से उम्मीद है। पाकिस्तान से माहिरा खान (रईस), सबा कमर (हिंदी मीडियम), सजल अली (मॉम) और चीनी अभिनेत्री झू झू (ट्यूबलाइट) का हिंदी फिल्म डेब्यू कुछ ख़ास नहीं रहा।
नहीं काम आई नायिका की सेक्स अपील
२०१७ में कुछ अभिनेत्रियों ने सेक्स अपील के सहारे दर्शकों को अपील करने की कोशिश की। अनारकली ऑफ़ आरा की डांसर के किरदार में स्वरा भास्कर ने अश्लील हाव भाव प्रदर्शित किये और गालियों का सहारा लिया। दक्षिण की फिल्मों में वियाग्रा लेडी के नाम से मशहूर लक्ष्मी राय की फिल्म जूली २ और ज़रीन खान की फिल्म अक्सर २ इरोटिका फिल्म की तरह प्रचारित किये जाने के बावजूद दर्शकों से इनिशियल जुटा पाने में नाकामयाब रही। गेम ओवर से पंजाबी फिल्म अभिनेत्री गुरलीन चोपड़ा ने सेक्स अपील रंग जमाने की असफल कोशिश की। सनी लियॉन की फिल्म तेरा इंतज़ार भी सेक्स अपील की खोज में भटकती ही रह गई। यह सभी फ़िल्में इरोटिका टैग के बावजूद बुरी तरह से असफल हुई।
इनके अलावा कुछ दूसरे अभिनेता और अभिनेत्रियों की फ़िल्में भी रिलीज़ हुई। लेकिन, जब फिल्म में निर्माताओं ने इनका प्रचार करना ठीक नहीं समझा तो दर्शक किस बिना पर इन्हे देखने जाता।
मार खाये बॉलीवुड के खान अभिनेता
२०१७ में कुछ ऎसी ही दशा दूसरे खानों की भी रही। आमिर खान की एक्सटेंडेड कैमिया वाली फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार दीवाली वीकेंड पर अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन से टकराई और मुंह की खा गई। बड़े बजट की नहीं थी। इसलिए, नुकसानदेह तो नहीं साबित हुई। लेकिन, आमिर खान की किरकिरी ज़रूर कर गई। शाहरुख़ खान पर तो इस साल बुरी बीती। उनकी पहली रिलीज़ फिल्म रईस सौ करोड़ क्लब में जाने के बावजूद खान की इज़्ज़त का फालूदा कर गई। शाहरुख़ खान की फिल्म से निर्माता मांगे मोर। साल की दूसरी रिलीज़ फिल्म जब हैरी मेट सेजल ने तो शाहरुख खान की टेंट तक ढीली करवा दी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बुरी मार पड़ी। शाहरुख़ खान की फिल्म में मौजूदगी के नुकसान का अंदाजा सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट करा सकती है, जिसमे शाहरुख खान की मेहमान भूमिका थी। एक चौथे खान सैफ अली खान को तो अपना चेहरा बचा पाना मुश्किल हो रहा है। २०१७ में उनकी भी दो फ़िल्में रंगून और शेफ रिलीज़ हुई थी। दोनों को बॉक्स ऑफिस पर बुरी मार पड़ी।
फिर उम्मीदें ज़िंदा हैं
ख़ास बात यह रही कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक्टर्स की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ के लिहाज़ से निराश नहीं होना पड़ेगा। बादशाओ की असफलता के बावजूद अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन ने २०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर दिसंबर २०१७ के मध्य तक रिलीज़ फिल्मों में सबसे अच्छा बिज़नेस कर अजय देवगन को विश्वसनीय फिर से कायम कर दी । इस लिहाज़ से अक्षय कुमार लगातार अपनी विश्वसनीयता बनाये हुए हैं। अक्षय कुमार की बतौर नायक दो फिल्मों जॉली एलएलबी २ और टॉयलेट एक प्रेम कथा को बड़ी कामयाबी मिली। इस कामयाबी की खासियत यह थी कि अपनी लागत कम होने के कारण इन दोनों फिल्मों ने अपने निर्माताओं को बड़ा मुनाफा दिया। हृथिक रोशन की फिल्म काबिल शाहरुख़ खान की फिल्म रईस से मुक़ाबले के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी पा सकी। अमिताभ बच्चन की बहुचर्चित फिल्म सरकार ३ बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी । रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस को भी मार लगी। अनिल कपूर की भतीजे अर्जुन कपूर के साथ फिल्म मुबारकां इज़्ज़त बचा ले गई। सनी देओल की पोस्टर बॉयज ने सनी देओल को बड़ा झटका दिया। लखनऊ सेंट्रल के फरहान अख्तर पिट गए। संजय दत्त की वापसी फिल्म भूमि को भी ज़बरदस्त असफलता का मुंह देखना पड़ा। फिरंगी ने कपिल शर्मा की कॉमेडी की बखिया उधेड़ कर रख दी।
युवा एक्टरों से उम्मीदें हैं
युवा एक्टरों के लिहाज़ से बॉलीवुड के लिए काफी संभावनाओं वाले चेहरे हैं। अगर उनकी फिल्म पद्मावती विवादों में घिर का अगले साल के लिए न टलती तो, रणवीर सिंह के एक्टर की मज़बूती का अंदाजा इसी साल लग जाता। वरुण धवन ने अपनी दो फिल्मों बद्रीनाथ की दुल्हनिया और जुड़वाँ २ से खुद को भविष्य का विश्वसनीय अभिनेता होना साबित किया। हालाँकि, शाहिद कपूर की इकलौती रिलीज़ फिल्म रंगून बुरी तरह से पिटी। लेकिन, बॉलीवुड और दर्शक को उनकी प्रतिभा पर अभी भी भरोसा है। अगले साल पद्मावती और बत्ती गुल मीटर चालू से वह इसे साबित कर सकेंगे। राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना कम बजट की हिट फिल्मों के हीरो के रूप में उभर रहे हैं। इनके अभिनय में स्वभाविकता है। इन दोनों ने अपने दर्शक बना लिए हैं। अर्जुन कपूर की इस साल रिलीज़ फिल्मों हाफ गर्लफ्रेंड और मुबारकां को बड़ी सफलता बेशक नहीं मिली। लेकिन अर्जुन कपूर को आगे का मौका ज़रूर दिलवा दिया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इत्तेफ़ाक़ में अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया। अलबत्ता अ जेंटलमैन की सफल ने उन्हें झटका दिया है। इरफ़ान खान हिंदी मीडियम और करीब करीब सिंगल के अलग से कथानक को सफलता दिलवा ले जाते हैं। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी सह भूमिकाओं में नज़र आये। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता बेशक असफल हुई हैं। लेकिन, उनके पास केदारनाथ, ड्राइव, चंदा मामा दूर के जैसी बड़ी फिल्में हैं। टाइगर श्रॉफ की मुन्ना माइकल असफल हुई। लेकिन, उनके पास भी बड़े प्रोजेक्ट हैं। पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी की फिल्म फुकरे रिटर्न्स ने साल के आखिर में बॉक्स ऑफिस का चेहरा खिला दिया।
अपने दम पर तुम्हारी सुलु
आम तौर पर, हिंदी फिल्म अभिनेत्रियों को नायक की नायिका माना जाता है। नायिका प्रधान फिल्मों को ज़्यादा महत्त्व नहीं दिया जाता। इसलिए, किसी अभिनेत्री का ज़िक्र यूँ ही कर दिया जाता है। इसके बावजूद कुछ अभिनेत्रियां आज भी अपने अभिनय के बल पर बॉक्स ऑफिस पर अपनी ताक़त का प्रदर्शन करती रही हैं। इस समय हिंदी फिल्म अभिनेत्रियों में तापसी पन्नू का नाम तेज़ी से उभर रहा है। खास तौर पर पिछले साल पिंक की सफलता के बाद उनकी फिल्मों को गंभीरता से लिया जाने लगा है। इस साल तापसी पन्नू की रनिंग शादी, दक्षिण की द गाज़ी अटैक, नाम शबाना और जुड़वा २ फ़िल्में रिलीज़ हुई। नाम शबाना में उनके अभिनय की प्रशंसा हुई। लेकिन, यह फिल्म रनिंग शादी और द गाज़ी अटैक की तरह बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई। अलबत्ता, जुड़वा २ की सफलता ने उन्हें हिंदी फिल्मों में जमे रहने का मौक़ा दिया है। इसी प्रकार से विद्या बालन बेगम जान की असफलता के बावजूद तुम्हारी सुलु को अपने कन्धों पर सम्हाल ले गई। सोनाक्षी सिन्हा ने नूर और इत्तेफ़ाक़ में अपने अभिनय से प्रभावित किया। लेकिन, यह फ़िल्में हिट नहीं हुई। अनुष्का शर्मा ने बतौर निर्माता-अभिनेत्री फिल्लौरी जैसी सफल फिल्म दी। लेकिन, उनकी शाहरुख़ खान के साथ बड़े बजट की फिल्म जब हैरी मेट सेजल बुरी तरह से पिटी। भूमि पेडनेकर के खाते में अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी बड़ी हिट फिल्म दर्ज़ हो गई। उनकी फिल्म शुभ मंगल सावधान में अभिनय की प्रशंसा हुई। दक्षिण से आई अभिनेत्रियों में कृति सेनन को लगातार फ़िल्में मिल रही हैं। राब्ता की असफलता के बाद बरेली की बर्फी ने उनके करियर को सम्हाल लिया है। श्रद्धा कपूर को युवा अभिनेत्रियों में सबसे बोल्ड अभिनेत्री कहना ठीक होगा। उनकी ओके जानू, हाफ गर्ल फ्रेंड और हसीना पार्कर ने उन्हें अभिनय प्रतिभा प्रदर्शन का मौका दिया। जिसमे वह, ख़ास तौर पर हसीना पार्कर में वह साहसी अभिनेत्री साबित होती थी। अ जेंटलमैन की असफलता जुड़वा २ की सफलता ने जैक्विलिन फर्नांडेज को ग्लैमरस अभिनेत्रियों की खेप में शामिल कर दिया है। युवा अभिनेत्रियों में आलिया भट्ट हर तरह की फ़िल्में करने में माहिर है। उनकी इस साल केवल एक फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया रिलीज़ हुई। यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में शामिल हुई। कंगना रनौत की दो फ़िल्में रंगून और सिमरन फ्लॉप हुई। जग्गा जासूस की असफल कैटरीना कैफ को टाइगर ज़िंदा है से उम्मीद है। पाकिस्तान से माहिरा खान (रईस), सबा कमर (हिंदी मीडियम), सजल अली (मॉम) और चीनी अभिनेत्री झू झू (ट्यूबलाइट) का हिंदी फिल्म डेब्यू कुछ ख़ास नहीं रहा।
नहीं काम आई नायिका की सेक्स अपील
२०१७ में कुछ अभिनेत्रियों ने सेक्स अपील के सहारे दर्शकों को अपील करने की कोशिश की। अनारकली ऑफ़ आरा की डांसर के किरदार में स्वरा भास्कर ने अश्लील हाव भाव प्रदर्शित किये और गालियों का सहारा लिया। दक्षिण की फिल्मों में वियाग्रा लेडी के नाम से मशहूर लक्ष्मी राय की फिल्म जूली २ और ज़रीन खान की फिल्म अक्सर २ इरोटिका फिल्म की तरह प्रचारित किये जाने के बावजूद दर्शकों से इनिशियल जुटा पाने में नाकामयाब रही। गेम ओवर से पंजाबी फिल्म अभिनेत्री गुरलीन चोपड़ा ने सेक्स अपील रंग जमाने की असफल कोशिश की। सनी लियॉन की फिल्म तेरा इंतज़ार भी सेक्स अपील की खोज में भटकती ही रह गई। यह सभी फ़िल्में इरोटिका टैग के बावजूद बुरी तरह से असफल हुई।
इनके अलावा कुछ दूसरे अभिनेता और अभिनेत्रियों की फ़िल्में भी रिलीज़ हुई। लेकिन, जब फिल्म में निर्माताओं ने इनका प्रचार करना ठीक नहीं समझा तो दर्शक किस बिना पर इन्हे देखने जाता।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 16 December 2017
अक्षय कुमार की पैडमैन से नीरज पाण्डेय की ऐय्यारी !
नीरज पांडेय की फिल्म ऐय्यारी का फर्स्ट लुक पोस्टर आज जारी किया गया। सैन्य पृष्ठभूमि पर फिल्म ऐय्यारी का पोस्टर आज यानि १६ दिसंबर को जारी होना ख़ास मायने रखता है। आज ही के दिन ४६ साल पहले आज के बांगलादेश (उस समय पूर्वी पाकिस्तान) में पाकिस्तान की सेना के ९० हजार जवानों और अधिकारियों ने भारतीय सेना के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया था। इसके साथ ही स्वतंत्र बांगला देश पाकिस्तानी सेना के चंगुल से पूरी तरह से मुक्त हो गया था। यह दिन भारतीय जांबाज़ी और युद्ध कौशल का नमूना था किइ इतनी बड़ी संख्या में किसी दुश्मन देश के सैनिकों आत्म समर्पण किया था। इस दिन को विजय दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। नीरज पांडेय ने इस दिन पोस्टर रिलीज़ कर फिल्म को सैनिकों और उनके परिवारों को समर्पित किया था। नीरज पांडेय कहते हैं, "पोस्टर रिलीज़ करने का इससे अच्छा दूसरा कोई दिन नहीं हो सकता था। फिल्म का पोस्टर रिलीज़ करते हुए फिल्म के एक नायक सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट कर पोस्टर को उन सैनिकों को समर्पित किया, जो निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हैं। जारी पोस्टर में तिरंगे के बीच मनोज बाजपेई, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनुपम खेर, रकुल प्रीत सिंह, आदिल हुसैन, अतुल शर्मा और नसीरुद्दीन शाह के जाने पहचाने चहरे नज़र आ रहे हैं। ऐय्यारी को नीरज पांडेय ने ही लिखा है। यह फिल्म अगले साल २६ जनवरी को रिलीज़ होगी तथा अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से टकराएगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
विक्रम भट्ट का प्रोडक्शन हाउस फोन पर खुद का मल्टीप्लेक्स
फिल्म,
टीवी और डिजिटल जगत में अपने शानदार काम के लिए मशहूर व माहिर निर्देशक और
फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट जल्द ही अपने मुकुट में नया हीरा जड़ने जा रहे हैं।
विक्रम भट्ट खुद का वीडियो ऑन डिमांड एप लाँच करने की तैयारी कर चुके हैं और इस
मोबाइल प्लेटफॉर्म के लिए उनका प्रोडक्शन हाउस ‘लोनरैंजर’ कंटेंट तैयार करेगा। एक यूट्यूब प्लेटफॉर्म- ‘वीबी ऑन द वेब’ जनवरी, २०१७ में लाँच किया गया था। अब अपने डिजिटल
प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए विक्रम भट्ट २७ जनवरी, २०१८ को खुद का ‘वीबी-थिएटर ऑन द वेब’ एप लाँच
करने के लिए कमर कस चुके है।संयोग से २७ जनवरी उनका जन्मदिन भी है। एप का लाँच एक
ओरिजिनल सीरीज ‘अनटचेबल्स’ की शुरुआत
का साक्षी बनेगा,
जिसका निर्माण पहले से जारी है। कृष्णा भट्ट द्वारा निर्देशित और स्वयं
विक्रम भट्ट द्वारा अभिनीत शो ‘अनटचेबल्स’ का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा। इस बारे में बात करते हुए विक्रम ने कहा- “हम जो एप लाँच करने जा रहे हैं, वह बिलकुल
अलग तरह का काँसेप्ट है। दरअसल यह आपके फोन में मौजूद एक मल्टीप्लेक्स जैसा है।
इसीलिए जब आप एप को डाउनलोड करेंगे तो आपको इसे सब्सक्राइब करने की जरूरत नहीं
होगी। आपको विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम मिलेंगे और ठीक मल्टीप्लेक्स थिएटर की तरह
ही हर कार्यक्रम की एक अलग टिकट कीमत होगी। आप अपनी पसंद का कार्यक्रम देखिए और
सिर्फ उसी कार्यक्रम के लिए भुगतान कीजिए। इससे उस कार्यक्रम तक आपकी पहुंच और
आसान हो जाएगी।”
Labels:
Vikram Bhatt,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
व्लॉगर से आपकी त्वचा की चिंता करेंगी रवीना टंडन
बॉलीवुड की पुराने जमाने की एक्ट्रेस अब कमर कस चुकी हैं। वह अपनी सुंदरता को लेकर परेशान महिलाओं की चिंता कर रही हैं। परदेसी बाबू और जंग फिल्मों में साथ अभिनय कर चुकी दो अभिनेत्रियों शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन ने शुरुआत कर भी दी है। शिल्पा शेट्टी अपनी कई फिटनेस डीवीडी जारी कर चुकी हैं। वह खानपान पर भी जानकारी देती रहती हैं। रवीना टंडन ने एक कदम आगे बढ़ाया है। वह अब व्लॉगर की भूमिका में आ गई हैं। उनको व्लॉगर बनने का ख्याल अपने उन प्रशंसकों की चिट्ठियों से आया, जो उनसे उनकी सुंदरता को ले कर सवाल पूछा करते थे। यानि, रवीना टंडन अब वीडियो ब्लॉग के ज़रिए महिलाओं की त्वचा की फिक्र करती नज़र आएंगी। उनके इस व्लॉगर का नाम ब्यूटी टॉकीज विथ रव्ज है। इस ब्लॉग में वह हर हफ्ते महिलाओं को निखरी त्वचा के लिए टिप्स दिया करेंगी। उनके बताये ज़्यादातर नुस्खे घरेलु होंगे। रवीना टंडन कहती हैं, "मैं अपने प्रशंसकों को वही सब वापस कर रही हूँ, जो मुझे मिला है।" उनके इस व्लॉग के दो सेशन हो चुके हैं। वह इंटरैक्टिव सेशन भी करना चाहती हैं। वह कहती हैं, "जैसे जैसे लोगों का रिस्पांस मिलेगा, मैं वीकली के बजाय इस कार्यक्रम की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ा दूँगी।" अगर रवीना टंडन कही ट्रेवल भी कर रही होंगी तो भी आपको समय पर यह व्लॉग मिला करेगा। यानि अब फिल्म की नायिका की चिकनी और चमकदार त्वचा से इर्षा करने की ज़रुरत नहीं है। रवीना टंडन है न !
Labels:
Raveena Tandon,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जाह्नवी और इशांत की दुखांत धड़क !
शशांक खेतान की फिल्म धड़क का यह दृश्य फिल्म का क्लाइमेक्स से लिया गया लगता है। इस दृश्य में जाह्नवी और ईशान खट्टर काफी हताश, निराश और टूटे हुए नज़र आ रहे हैं। पत्थर पर परी संग मधुर लिखा नज़र आ रहा है। इसी के पास बन्दूक रखी हुई है। इससे लगता है कि यह दोनों आत्महत्या करने जा रहे हैं। जिस मराठी फिल्म सैराट पर यह फिल्म बनी है, उसका अंत भी दुखांत है। इस फोटो को करण जौहर ने जारी किया है। फिल्म २८ जुलाई २०१८ को रिलीज़ हो रही है।
Labels:
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
खुश वेडिंग मैगज़ीन के कवर पर भूमि पेडनेकर का सेक्सी अवतार
दम लगा के हईशा, टॉयलेट एक प्रेम कथा और शुभ मंगल सावधान की नायिका अभिनेत्री भूमि पेडनेकर विवाह सम्बन्धी सामग्री वाली अंग्रेजी पत्रिका खुश के कवर पर उत्तेजक अवतार में नज़र आ रही हैं। उन्होंने इस कवर को अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट करते हुए कमेंट किया है- स्ट्रांग, सेक्सी एंड अनस्टॉपेबल @ख़ुशी मैग #कवरगर्ल। ज़ाहिर है कि उनका यह कमेंट खुश पत्रिका को लेकर भी है और खुद पर भी। इस पत्रिका की एडिटर-इन-चीफ सोनिया उल्ला हैं। छायाकार माइकल शेलार हैं। भूमि को इतना स्ट्रांग और सेक्सी बनाने में कई हाथों का योगदान है। मसलन, भूमि की पहनी स्कर्ट मनीष मल्होत्रा ने तैयार की है। टॉप पायल सिंघल का सिला हुआ है। उन्होंने आम्रपाली के आभूषण पहने हैं। इस फोटोशूट की क्रिएटिव डायरेक्टर मन्नी सहोता हैं। मोहित रैछ का स्टाइल है। मेकअप गिनी भोगल ने। हेयर स्टाइल आमिर नवीद ने बनाया है।
Labels:
Bhumi Pednekar,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
समुद्री डकैती पर सिद्धार्थ रॉय कपूर की फिल्म
सिद्धार्थ रॉय कपूर अपने बैनर रॉय कपूर फिल्म्स के अंतर्गत एक सच्ची घटना पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। सोमालियाई इलाके के ऊंची ऊंची लहरों के बीच चलते समुद्री जहाज पर समुद्री डाकुओं द्वारा डकैती की सच्ची कहानी मर्चेंट नेवी के एक युवा अधिकारी की आँखों देखी है। यह कहानी थ्रिल, ड्रामा और संवेदन से भरी है। इस कहानी को सिद्धार्थ ने सबसे पहले उस जहाज में तैनात मर्चेंट नेवी अफसर औदुम्बर भोई से सुना। इसे सुनते ही सिद्धार्थ को कहानी की अविश्वसनीय अनोखेपन ने मुग्ध कर दिया। यह कहानी उन्हें ख़ास तौर पर मानवीय दृष्टिकोण से सुनाने वाली लगी। सिद्धार्थ ने तुरंत इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए विज्ञापन फिल्म निर्माता और हँसी तो फसी के निर्देशक विनिल मैथ्यू और एनएच १० और उड़ता पंजाब के पटकथाकार सुदीप शर्मा को नियुक्त कर दिया । सिद्धार्थ कहते हैं, "विनिल में एक मिनट के अंदर कहानी को पूरी संवेदनशीलता और उसमे शामिल कर लेने की क्षमता है। उनके साथ सुदीप जैसा पटकथाकार सोने पे सुहागे की तरह है। " इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के उत्तरार्द्ध में शुरू हो जाएगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एक खतरनाक मिशन पर नताली पोर्टमैन
एक्स मशीना के डायरेक्टर अलेक्स गारलैंड की नई फिल्म अनीहिलेशन का ट्रेलर नताली पोर्टमैन को एक अनजाने और खतरनाक मिशन पर जाते दिखाता है। फिल्म की पटकथा अलेक्स गारलैंड ने जेफ़ वंडरमीर की इसी टाइटल वाली पुस्तक पर लिखी है। अनीहिलेशन, नताली पोर्टमैन के एक अनजाने, हमेशा के लिए बंद कर दिए गए और सुदूर रहस्यमय एरिया एक्स में एक खतरनाक मिशन पर जाने की कहानी है। पिछले ३० सालों से सरकार ने इस क्षेत्र को पर्यावरणीय दृष्टि से नाशवान क्षेत्र घोषित कर रखा है। इस क्षेत्र में जो भी दल जाने का साहस करता है, भयानक परिणामों से गुजरता है। सेना की वरिष्ठ जीव विज्ञानी नताली पोर्टमैन का पति जब इस क्षेत्र से वापस लौटता है तो खतरनाक बीमारी से घिरा होता है। नताली इस बीमारी का रहस्य जानने के लिए एरिया एक्स में जाने का निर्णय लेती है। नेटफ्लिक्स की फिल्म अनीहिलेशन में नताली पोर्टमैन ने जीव विज्ञानी लेना, ऑस्कर इसाक ने लेना के पति, जेनिफर जैसन लेघ ने मिशन के लीडर और मनोविज्ञानी, जीना रोड्रिगुएज ने एंथ्रोपोलॉजिस्ट अन्या थोरेन्सन, टेसा थॉम्पसन ने सर्वेक्षक और तुवा नोवोत्नी ने भाषा विज्ञानी की भूमिकाएं की हैं। यह विज्ञान फ़न्तासी एक्शन हॉरर फिल्म २३ फरवरी २०१८ को रिलीज़ हो रही है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मास्टर कार्ड के ब्रांड एम्बेसडर इरफ़ान खान
अभिनेता इरफान खान ने हॉलीवुड फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के जरिए भारत को वैश्विक मानचित्र पर स्थान दिला दिया है। नेमसेक, लाइफ ऑफ पाई, जुरासिक वर्ल्ड, इन्फर्नो, आदि कई हॉलीवुड फिल्मों से अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज़ कराने वाले इरफान खान को अमेरिकी ब्रांड मास्टर कार्ड के एम्बेसडर के तौर पर शामिल किया गया हैं। मास्टर कार्ड एक अमेरिका का एक बहुराष्ट्रीय
वित्तीय सेवा ब्रांड है और दुनिया भर में सबसे प्रतिष्ठित है। पहली बार कोई बॉलीवुड कलाकार इस ब्रांड की ब्रांडिंग कर रहा है। हाल ही में राजस्थान के
गुलाबी शहर में इरफान खान ने मास्टर कार्ड के लिए शूटिंग की। इसे जल्द ही
प्रसारित किया जाएगा। मास्टर कार्ड
विश्व की सबसे बड़ी और तेज़ी से भुगतान और वित्तीय सेवा है। इरफान इसका हिस्सा
बनकर बहुत खुश है।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या बनेगी पद्मावती पर एक और फिल्म ?
रानी पद्मावती |
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का 'मुक्काबाज़' आइटम सांग
फिल्मों में ज़्यादातर गैंगस्टर किरदार करने वाले अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अब आइटम बॉय भी बन गए हैं। निर्देशक अनुराग कश्यप की इस फिल्म में अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने एक बॉक्सर की भूमिका की हैं। ज़ोया हुसैन, जिमी शेरगिल और रवि किशन सह भूमिकाओं में हैं। अनुराग कश्यप ने अपनी बॉक्सिंग पर फिल्म में एक ख़ास गीत रखा है। सुनील जोगी का लिखा गीत मुश्किल है अपना मेल प्रिये उत्तर भारत में काफी लोकप्रिय है। इसलिए, अनुराग ने सोचा कि क्यों न इस गीत को परदे पर हिंदी फिल्मों में उत्तर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले किसी अभिनेता से करवाया जाये ! नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी इस इमेज में परफेक्ट थे। इस गीत के बारे में अनुराग कश्यप बताते हैं, "नवाज़उद्दीन इस गीत के लिए जहाज द्वारा बरेली पहुंचे। पूरा गीत रात में ही शूट किया गया। उसके बाद नवाज़ वापस हो गए। उन्होंने कुछ मूव दिखाए हैं। वह डांसिंग नहीं। लेकिन, नवाज़ मेरे लिए कुछ भी कर सकता है।" मुश्किल है अपना मेल प्रिये वर्ग विभेद की बात करने वाला गीत है, जो फिल्म के विषय पर फिट बैठता था। इसलिए, जब एक समारोह में सुनील जोगी से अनुराग कश्यप मिले तो उन्होंने फिल्म के लिए इस गीत का उपयोग करने की अनुमति सुनील से मांग ली। इरोस इंटरनेशनल, और आनंद एल राज की प्रस्तुति और निर्माता कलर येलो और फैंटम फिल्म्स की फिल्म मुक्केबाज़ अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी।
Labels:
आइटम सॉंग
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
आर.माधवन का उद्यमशीलता और प्रौद्योगिकी पर प्रेरणादायक भाषण
आर. माधवन, शानदार अभिनेता होने के अलावा विभिन्न अवसरों पर अपने प्रेरक भाषनों और विषयों की जानकारी के लिए भी जाने जाते है। इस साल अक्टूबर में उन्हें वॉशिंगटन डीसी (यूएसए) में वाशिंगटन चैप्टर पर भाषण पर दर्शकों की
प्रशंशा मिली । हाल ही में लॉस एंजिल्स (यूएसए) में अभिनेता ने, 'उद्यमशीलता
प्रौद्योगिकी की परिदृश्य बदल रही है - क्या उम्मीद है और निकट भविष्य की तैयारी
कैसे करें' विषय पर प्रेरणादायी भाषण दिया । इस कार्यक्रम के मेजबान और क्यूरेटर लक्ष्मी
प्रत्यूरी ने अभिनेता की प्रशंसा करते हुए कहा, "आर. माधवन ने तकनीकी भविष्य की यात्रा को
संतुलित करने के बारे में उनकी जानकारी से हम बहुत खुश हैं । उन्होंने अंतरिक्ष कार्यक्रम में भारतीय प्रतिभा
के बारे में और उपलब्धियों की कहानियों को समझने की आवश्यकता के बारे में बताया ।
उन्होंने एक छत के नीचे वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रगति को मजबूत करने की आवश्यकता
के बारे में बात की, जिससे कि लोग इसे दोहराए जाने के बजाय एक दूसरे के काम का लाभ ले
सकें। यह भारतीय इनोवेशन का सेलिब्रेशन था और इसे वित्तीय के साथ ही नीतिगत
निर्णयों को भी समर्थन था।" सूत्रों का कहना है कि व्यस्त कार्यक्रम
होने के बावजूद, माधवन हमेशा उन गतिविधियों के लिए समय निकालने में कामयाब होते हैं, जिन्हें वे पसंद
करते हैं। वह काम के लिए विभिन्न स्थानों की यात्रा पसंद करते हैं, और भारत तथा
विदेशों में प्रेरक भाषण देते हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 15 December 2017
रघु राम और नताली डि लुसिओ का आँखों ही आँखों में
इनकी दुनिया इस से ज्यादा क्या अलग होगी की वह एक
देसी सख्त मुंडा जिसे अपनी अलग सोच और बेहतरीन रियलिटी शोज बनाने के लिए जाना जाता
है। दूसरी तरफ यह एक प्यारी सी कैनेडियन ओपेरा सिंगर जिसे हिंदी, मराठी, तमिल और गुजराती भाषा में गीत गाने में महारत हासिल है। मगर जब ऐसी दो बिलकुल अलग दुनिया के लोग मिलते हैं तो क्या होगा ? शहद से भी मीठा म्यूजिक और क्या ! रोडीज़ के पूर्व होस्ट रघु राम और बॉलीवुड की
सोप्रनो नेटली डी लुसिओ ने मिल के यह गाना आँखों ही आँखों में बनाया है, जो बहुत ख़ूबसूरती से दो अलग
आवाज़ों को मिक्स करता है। यह
रोमांटिक गाना अपनी सादगी के कारण इतना खूबसूरत लगता है। इस गीत को चिरंतन भट्ट ने कंपोज़ किया है। इसका म्यूजिक
वीडियो आज कल के फिल्मी स्टाइल वाले वीडियोज से बिलकुल अलग है। यह वीडियो
दोनों गायकों के बीच की केमिस्ट्री के कारण बार बार देखे जाने योग्य बन जाता है।
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)