जिस फिल्म का आप ट्रेलर देख रहे हैं, वह फिल्म अमिताभ बच्चन के ४५ सालों से मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत की चौथी फिल्म है। दीपक की फिल्मों की खासियत यह होती है कि उनकी हर फिल्म में अमिताभ बच्चन ज़रूर होते है तथा इस फिल्म से पहले तक टाइटल में गंगा ज़रूर होती थी। दीपक सावंत की पहली फिल्म भोजपुरी भाषा में गंगा थी। उसके बाद गंगोत्री बनाई और फिर गंगा देवी। अब चौथी फिल्म का टाइटल गंगा से ज़रा हट कर द ग्रेट लीडर है। इस ट्रेलर को देख कर आपको लगेगा कि कोई नौटंकी हो रही है। अमिताभ बच्चन नौटंकी के सिरमौर लग रहे हैं। जीवन संगिनी जया बच्चन, इसमें उनका जम कर साथ दे रही हैं। गुलशन ग्रोवर तो जैसे तख्ता पलट को तैयार हैं- मैं हूँ बड़ा नौटंकीबाज़। इस फिल्म की कास्ट के साथ भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरउहा का नाम भी दिया गया है। मगर, वह ट्रेलर में नज़र नहीं आ रहे। एक महिला कूड़ा संवादों को चबा चबा कर उनका कचरा कर रही है, कौन है मालूम नहीं। कोई बता देगा तो महती कृपा होगी। हम यह बता सकते हैं कि फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है अभिषेक चड्ढा ने।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 17 December 2017
दीपक सावंत के लिए अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नौटंकी -द ग्रेट लीडर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment