एक हत्या हो जाती है । शक के घेरे में आती है एक
लड़की । पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ शुरू करता है । इसके साथ ही रहस्य की गुत्थियाँ
एक के बाद एक खुलने लगती हैं । सामने आते हैं शक के घेरे में आये छह लोगों के चेहरे । लेकिन अपराधी एक ही है । अब पुलिस वाले को
पकड़ना है असली मुजरिम । कैसे पकड़ेगा वह !
सुब्रत पॉल और प्रदीप रंगवानी निर्देशित फिल्म निर्दोष में पुलिस अधिकारी
की भूमिका अरबाज़ खान कर रहे हैं । मंजरी फड़नीस ने पहली गिरफ़्तार होने वाली
लड़की की भूमिका में है । अन्य भूमिकाओं में अष्मित पटेल, महक चहल और मुकुल
देव हैं । यूपी फिल्म्स की फिल्म निर्दोष का निर्माण ८ करोड़ के बजट से हुआ है । यह सस्पेंस थ्रिलर
फिल्म १२ जनवरी २०१८ को रिलीज हो रही है ।
अनिल कपूर पूरे फ़ॉर्म में हैं । दीवाना मस्ताना, बीवी नम्बर वन और नो
एंट्री के अपने कोस्टार सलमान खान के साथ वह रेस ३ की रेस में शामिल हैं । हमारा
दिल आपके पास है और ताल में उनकी नायिका ऐश्वर्य राय बच्चन के साथ उनकी फिल्म
फन्ने खान २०१८ में ईद वीकेंड पर रिलीज हो रही है । इस जोड़ी की पिछली फिल्म हमारा
दिल आपके पास है २००० में रिलीज हुई थी ।
कुछ इतने ही अंतराल के बाद, फिल्म टटोल धमाल में माधुरी दीक्षित के साथ अनिल कपूर की जोड़ी बनने
जा रही है । अब वह अन्दाज़, बेनाम बादशाह, लोफर, झूठ बोले कौवा काटे और कारोबार की अपनी रोमांटिक जोड़ी जुही चावला के
साथ भी एक फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा करने जा रहे हैं । यह दोनों सलाम ए
इश्क़ (२००७) के दस साल बाद किसी फिल्म में काम कर रहे होंगे । विधुविनोद चोपड़ा की इस फिल्म की नायिका उनकी
बेटी सोनम कपूर हैं । सूत्र बताते हैं कि फिल्म में बेटी सोनम कपूर की मौजूदगी के
बावजूद अनिल कपूर की बासी कढ़ी में उबाल आयेगा । फिल्म में जुही चावला और अनिल
कपूर सोनम के माता-पिता की भूमिका कर रहे हैं । इन दोनों के बीच फ़्लैश बैक में
रोमांस देखा जा सकेगा । इससे साफ़ है कि अनिल कपूर पुराने रोमांस को ताज़ा करने जा
रहे हैं । कोई आश्चर्य नहीं अगर अमृता सिंह और श्रीदेवी के साथ अनिल कपूर की फिल्म
का ऐलान सुनाई दे ।
सोमवार की रात एक्सेप्टेबल एंटरटेनमेंट के रितेश
सिदवानी काफ़ी ख़ुश थे । उनके ख़ुश होने का वाजिब कारण भी था । सामान्य बजट से बनी, साधारण स्टारकास्ट
वाली फिल्म फुकरे रिटर्न्स ने तीन दिन में तीस करोड़ का जैकपॉट लगा दिया था ।
पत्रकारों के साथ बात करते हुए रितेश ने एक्सेल के फ्यूचर प्लानिंग के बारे में
बताया । एक्सेल की बिलकुल भिन्न शैली में बनी फिल्म ३ स्टोरीज़ फ़रवरी में रिलीज
होगी । इसके बाद, अक्षय कुमार के साथ गोल्ड और रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जोड़ी की फिल्म
गली ब्वॉयज रिलीज होनी है । इसी दौरान बात निकल पड़ी डॉन ३ की । क्या प्रियंका
चोपड़ा के शाहरुख़ खान के साथ सम्बन्ध ख़राब होने का नतीजा है कि डॉन ३ में वह
नहीं होंगी ? क्या प्रियंका चोपड़ा की जगह पद्मावती एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ले
ली है ? रितेश सिदवानी इन सभी ख़बरों को सिरे से ख़ारिज कर देते हैं । वह डॉन
३ के भविष्य पर कहते हैं, "अभी हम इस पर काम कर रहे हैं । जल्द ही कोई ऐलान करेंगे ।
आस्ट्रेलियाई एक्टर और पर्दे पर वॉल्वेरीन
चरित्र लोगन को साकार करने वाले ह्यू
जैकमेन ने फिर से उँगलियों पर पंजा पहनने की सम्भावनाओं को नकार दिया है । जैकमेन
की वापसी की ख़बरें डिज़्नी द्वारा फाक्स को ख़रीदे जाने की ख़बरों के बीच उभरी थी
कि भविष्य की मार्वेल की सुपर हीरोज़ फिल्म अवेंजर्स ४ में दूसरे सुपर हीरो के साथ
वॉल्वेरीन भी नज़र आ सकता है । इसी में ह्यू जैकमेन के फिर पंजे पहनने की बात जोड़
दी गयी थी । लेकिन, जैकमेन ने ऐसी सभी सम्भावनाओं को नकार दिया है । उन्हें अवेंजर्स के
साथ वॉल्वेरीन का विचार तो बढ़िया लगता है । लेकिन, ख़ुद के म्यूटेंट्स बनने की सम्भावना से इनकार है
। उन्होंने यह बात अपनी नई म्यूज़िकल फिल्म द ग्रेटेस्ट शोमैन के प्रचार के दौरान
इंटरव्यू में कही । द ग्रेटेस्ट शोमैन दिसम्बर में रिलीज हो रही है । ह्यू जैकमेन
की आख़िरी वॉल्वेरीन फिल्म लोगन इस साल की शुरूआत में रिलीज हुई थी । इस फिल्म तक
ह्यू जैकमेन ने पूरे १७ साल ८ फिल्मों में हाथों में पंजे पहन कर निकाल दिये ।
निर्देशक विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म १९२१ का
ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज कर दिया गया ।
फिल्म की मुख्य भूमिका में ज़रीन खान और करण कुन्द्रा के साथ अनुपम खेर हैं ।
विक्रम भट्ट द्वारा निर्मित और लिखित १९२१,
उनकी २००८ में शुरू १९२० फ़्रेंचाइज़ी की चौथी
फिल्म है । पहली फिल्म १९२० (१२ सितम्बर २००८) की कहानी रजनीश दुग्गल, अदा शर्मा और अँजुरी
अलघ तथा भुतहा बंगले के इर्दगिर्द बुनी गयी थी । कम बजट की इस फिल्म को बड़ी सफलता
मिली थी । २०१२ में १९२०-ईविल रिटर्न्स रिलीज हुई । फिल्म के निर्माता विक्रम भट्ट
ज़रूर थे । लेकिन, निर्देशन भूषण पटेल ने किया था । फिल्म की स्टारकास्ट भी पूरी तरह से
बदली हुई थी । विक्की आहूजा, पिया बाजपेयी, शरद केलकर, आफ़ताब शिवदसानी और
विद्या मलवाडे मुख्य स्टार कास्ट में शामिल नाम थे । इस फिल्म का पहली फिल्म से
कोई सरोकार नहीं था, सिवाय सन १९२० के । फ़्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म १९२०- लन्दन (२०१६)
के भी निर्देशक और स्टार कास्ट बिलकुल बदले हुए थे । लंदन टाइटल के बावजूद फिल्म का भुतहा बंगला भी
अब लन्दन से उठ कर जूनागढ़ गुजरात आ गया था । धर्मेन्द्र सुरेश देसाई के निर्देशन
में शरमन जोशी, मीरा चोपड़ा (प्रियंका चोपड़ा की कज़िन) और विशाल करवाल भूत भूत, आत्मा आत्मा खेल रहे
थे । अब चौथी फिल्म एक बार फिर लन्दन जा पहुँची है । १९२१ अगले साल १२ जनवरी को
डराने आ रही है
फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर और एक्शन कॉमेडी के शाहकार निर्देशक रोहित शेट्टी ने हाथ मिला लिया है । यह ख़बर अब काफ़ी पुरानी हो चुकी है । आज इस जोड़ी की पहली फिल्म का ऐलान कर दिया गया है । करण जौहर और रोहित शेट्टी ने इस शीघ्र शुरू होने जा रही फिल्म के दो पोस्टर जारी करते हुए यह ऐलान किया । इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे । सिम्बा टाइटल वाली यह फिल्म २८ दिसम्बर २०१८ को रिलीज होगी । इस फिल्म के लिये रणवीर सिंह की नायिका तथा एक दूसरे पुरूष पात्र के लिये अभिनेता का नाम तय किया जाना है । रोहित शेट्टी के निर्देशन में सिम्बा एक महाभ्रष्ट पुलिस वाले की धुँआधार एक्शन वाली फिल्म है । यह बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो रणवीर सिंह का बिलकुल नया अवतार होगा । रोहित शेट्टी ने ट्वीट किया - महा ईमानदार सिंघम की टीम से कुख्यात बेईमान पुलिस वाले की कहानी सिम्बा । रोहित शेट्टी के निर्देशन में सिम्बा २०१५ में रिलीज एनटीआर जूनियर की सुपर हिट तेलुगू एक्शन फिल्म टेम्पर की रीमेक है ।
भूमि के बुरे प्रदर्शन के बावजूद संजय दत्त की
फिल्मों का सिलसिला चालू है । पहले यह ख़बर थी कि संजय दत्त की गिरीश मलिक के
निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म तोरबाज को बन्द कर दिया गया है । लेकिन, पिछले दिनों गिरीश
मलिक ने इन ख़बरों का ज़ोरदार खंडन कर दिया । उन्होंने साफ़ किया कि हम फिल्म की
शूटिंग दुनिया के भिन्न देशों में सर्दियों में ही करना चाहते थे । तोरबाज
अफ़ग़ानिस्तान की पृष्ठभूमि में बच्चों के सुसाइड बॉम्बर बनने की कहानी पर है ।
फिल्म में संजय दत्त एक किशोर बच्चे के पिता बने हैं । वह बच्चा भी सुसाइड बॉम्बर
बन जाता है । संजय दत्त उसे किस प्रकार बचा पाते हैं, यही फिल्म का कथा-
सार है । तोरबाज की शूटिंग मुख्य रूप से अफ़ग़ानिस्तान में की जायेगी । इस फिल्म
से नर्गिस फाखरी की वापसी हो रही है । उनकी आख़िरी रिलीज फिल्म बैंजो (२०१६) थी ।
तोरबाज में नर्गिस का किरदार अफ़ग़ानिस्तान में एनजीओ चलाता है और संजय दत्त की
मदद करता है । इस फिल्म की शूटिंग १० दिसम्बर से किर्गिस्तान में शुरू हो गयी है ।
फिल्म अगले साल के मध्य में रिलीज होगी । ध्यान रहे कि गिरीश मलिक की बतौर
निर्देशक पहली फिल्म जल (२०१३) कच्छ में पानी की समस्या पर फिल्म थी ।
नब्बे के दशक में सलमान खान के साथ फिल्म
क़ुर्बान से हिन्दी फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री आयशा जुल्का की सात साल बाद
फिल्मोंमें वापसी हो रही है । वह अनिल शर्मा के निर्देशन में उत्कर्ष शर्मा की
डेब्यू फिल्म जीनियस में नायिका इशिता चौहान की माँ की भूमिका कर रही हैं । सलमान
खान के साथ डेब्यू करने वाली आयशा जुल्का सबसे ज़्यादा इमोशनल अभिनेत्रियों में
गिनी जाती थीं । डायरेक्टर मंसूर खान की पहली फिल्म जो जीता वही सिकन्दर में वह
आमिरखान की नायिका बनीं ।उन्होंने अक्षय कुमार के साथ सुपर हिट फिल्म खिलाड़ी की ।
बहुत कम लोग जानते होंगे कि वह पहली ऐसी अभिनेत्री थी, जिन्होंने बॉलीवुड के
तीनों खान अभिनेताओं के साथ फिल्में की । सलमान खान के साथ क़ुर्बान और आमिर खान
के साथ फिल्म जो जीता वही सिकन्दर करने के अलावा आयशा जुल्का ने १९९६ में शाहरुख़
खान के साथ फिल्म किसी से दिल लगा के देखो भी की थी । लेकिन कल्पतरु निर्देशित यह
फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी । आयशा जुल्का ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नही
किया । उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म दलाल करने से पहले कॉंट्रेक्ट में
यह क्लॉज़ डलवा दिया था कि वह फिल्म में इंटीमेट सीन नहीं करेंगी । इसके बावजूद
बॉडी डबल के सहारे उनके इंटीमेट सीन डाल दिये गये । इस पर आयशा जुल्का पार्थो घोष
और प्रकाश मेहरा जैसी शख़्सियतों से तक भिड़ गयीं । आयशा जुल्का का अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और
अरमान कोहली के साथ गर्मागर्म रोमांस चला । मिथुन चक्रवर्ती के साथ लिव-इन
रिलेशनशिप में रहीं । इसी रोमांस ने उनका करियर ख़त्म कर दिया । नॉन-एक्टर अरमान
कोहली को ज़रूरत से ज़्यादा महत्व देना उनके करियर को ख़त्म कर गया ।
No comments:
Post a Comment