Saturday, 16 December 2017

अक्षय कुमार की पैडमैन से नीरज पाण्डेय की ऐय्यारी !

नीरज पांडेय की फिल्म ऐय्यारी का फर्स्ट लुक पोस्टर आज जारी किया गया।  सैन्य पृष्ठभूमि पर फिल्म ऐय्यारी का पोस्टर आज यानि १६ दिसंबर को जारी होना ख़ास मायने रखता है।  आज ही के दिन ४६ साल पहले आज के बांगलादेश (उस समय पूर्वी पाकिस्तान) में पाकिस्तान की सेना के ९० हजार जवानों और अधिकारियों ने भारतीय सेना के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया था।  इसके साथ ही स्वतंत्र बांगला देश पाकिस्तानी सेना के चंगुल से पूरी तरह से मुक्त हो गया था।  यह दिन भारतीय  जांबाज़ी और युद्ध कौशल का नमूना था किइ  इतनी बड़ी संख्या में  किसी दुश्मन देश के सैनिकों आत्म समर्पण किया था।  इस दिन को विजय दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।  नीरज पांडेय ने इस दिन पोस्टर रिलीज़ कर फिल्म को सैनिकों और उनके परिवारों को समर्पित किया था।  नीरज पांडेय कहते हैं, "पोस्टर रिलीज़ करने का इससे अच्छा दूसरा कोई दिन नहीं हो सकता था।  फिल्म का पोस्टर रिलीज़ करते हुए फिल्म के एक नायक सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट कर पोस्टर को उन सैनिकों को समर्पित किया, जो निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हैं।  जारी पोस्टर में तिरंगे के बीच मनोज बाजपेई, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनुपम खेर, रकुल प्रीत सिंह, आदिल हुसैन, अतुल शर्मा और नसीरुद्दीन शाह के जाने पहचाने चहरे नज़र आ रहे हैं।  ऐय्यारी को नीरज पांडेय ने ही लिखा है।  यह फिल्म अगले साल २६ जनवरी को रिलीज़ होगी तथा अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से टकराएगी।  

No comments: