Saturday, 16 December 2017

विक्रम भट्ट का प्रोडक्शन हाउस फोन पर खुद का मल्टीप्लेक्स

फिल्म, टीवी और डिजिटल जगत में अपने शानदार काम के लिए मशहूर व माहिर निर्देशक और फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट जल्द ही अपने मुकुट में नया हीरा जड़ने जा रहे हैं। विक्रम भट्ट खुद का वीडियो ऑन डिमांड एप लाँच करने की तैयारी कर चुके हैं और इस मोबाइल प्लेटफॉर्म के लिए उनका प्रोडक्शन हाउस लोनरैंजरकंटेंट तैयार करेगा। एक यूट्यूब प्लेटफॉर्म- वीबी ऑन द वेबजनवरी, २०१७ में लाँच किया गया था। अब अपने डिजिटल प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए विक्रम भट्ट २७ जनवरी, २०१८ को खुद का वीबी-थिएटर ऑन द वेबएप लाँच करने के लिए कमर कस चुके है।संयोग से २७ जनवरी उनका जन्मदिन भी है। एप का लाँच एक ओरिजिनल सीरीज अनटचेबल्सकी शुरुआत का साक्षी बनेगा, जिसका निर्माण पहले से जारी है। कृष्णा भट्ट द्वारा निर्देशित और स्वयं विक्रम भट्ट द्वारा अभिनीत शो अनटचेबल्सका प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा। इस बारे में बात करते हुए विक्रम ने कहा- “हम जो एप लाँच करने जा रहे हैं, वह बिलकुल अलग तरह का काँसेप्ट है। दरअसल यह आपके फोन में मौजूद एक मल्टीप्लेक्स जैसा है। इसीलिए जब आप एप को डाउनलोड करेंगे तो आपको इसे सब्सक्राइब करने की जरूरत नहीं होगी। आपको विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम मिलेंगे और ठीक मल्टीप्लेक्स थिएटर की तरह ही हर कार्यक्रम की एक अलग टिकट कीमत होगी। आप अपनी पसंद का कार्यक्रम देखिए और सिर्फ उसी कार्यक्रम के लिए भुगतान कीजिए। इससे उस कार्यक्रम तक आपकी पहुंच और आसान हो जाएगी।

No comments: