बॉलीवुड की पुराने जमाने की एक्ट्रेस अब कमर कस चुकी हैं। वह अपनी सुंदरता को लेकर परेशान महिलाओं की चिंता कर रही हैं। परदेसी बाबू और जंग फिल्मों में साथ अभिनय कर चुकी दो अभिनेत्रियों शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन ने शुरुआत कर भी दी है। शिल्पा शेट्टी अपनी कई फिटनेस डीवीडी जारी कर चुकी हैं। वह खानपान पर भी जानकारी देती रहती हैं। रवीना टंडन ने एक कदम आगे बढ़ाया है। वह अब व्लॉगर की भूमिका में आ गई हैं। उनको व्लॉगर बनने का ख्याल अपने उन प्रशंसकों की चिट्ठियों से आया, जो उनसे उनकी सुंदरता को ले कर सवाल पूछा करते थे। यानि, रवीना टंडन अब वीडियो ब्लॉग के ज़रिए महिलाओं की त्वचा की फिक्र करती नज़र आएंगी। उनके इस व्लॉगर का नाम ब्यूटी टॉकीज विथ रव्ज है। इस ब्लॉग में वह हर हफ्ते महिलाओं को निखरी त्वचा के लिए टिप्स दिया करेंगी। उनके बताये ज़्यादातर नुस्खे घरेलु होंगे। रवीना टंडन कहती हैं, "मैं अपने प्रशंसकों को वही सब वापस कर रही हूँ, जो मुझे मिला है।" उनके इस व्लॉग के दो सेशन हो चुके हैं। वह इंटरैक्टिव सेशन भी करना चाहती हैं। वह कहती हैं, "जैसे जैसे लोगों का रिस्पांस मिलेगा, मैं वीकली के बजाय इस कार्यक्रम की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ा दूँगी।" अगर रवीना टंडन कही ट्रेवल भी कर रही होंगी तो भी आपको समय पर यह व्लॉग मिला करेगा। यानि अब फिल्म की नायिका की चिकनी और चमकदार त्वचा से इर्षा करने की ज़रुरत नहीं है। रवीना टंडन है न !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 16 December 2017
व्लॉगर से आपकी त्वचा की चिंता करेंगी रवीना टंडन
Labels:
Raveena Tandon,
हस्तियां

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment