Sunday 17 December 2017

क्या ५ जनवरी को रिलीज़ होगी पद्मावती ?

फिल्मकार संजय लीला भंसाली फिर सक्रिय हो गए हैं।  उनकी २०१५ में रिलीज़ काल्पनिक ऐतिहासिक रोमांस फिल्म बाजीराव मस्तानी को १८ दिसंबर को दो साल पूरे हो जायेंगे।  वह इसे पार्टी दे कर मनाने जा रहे हैं।  फिल्म से जुड़े तमाम ख़ास  और आम को निमंत्रण दिया गया है कि वह भी इस मौके पर शामिल हों।  इसके साथ ही विवादों में फंस कर २०१७ में रिलीज़ न हो सकने वाली फिल्म पद्मावती को फिर सेंसर के लिए भेजा गया।  मगर, इस बार फिर पद्मावती सेंसर के नियमों से उलझ गई है।  पिछली बार फिल्म भेजते समय, पद्मावती के निर्माताओं ने डिस्क्लेमर नहीं भेजा था कि यह फिल्म काल्पनिक है या ऐतिहासिक।  इस बार डिस्क्लेमर भेजा ज़रूर है, लेकिन इसकी भाषा अस्पष्ट है।  डिस्क्लेमर में क्या गड़बड़ है, यह बताने के लिए न तो सेंसर बोर्ड से कोई तैयार है, न ही फिल्म का एक निर्माता वायकॉम १८ कुछ बताता है।  इतना तय  है कि इस बार भी पद्मावती को सर्टिफिकेट मिलने के आड़े डिस्क्लेमर आया।  अब पद्मावती के निर्माताओं को सुस्पष्ट डिस्क्लेमर भेजना होगा।  सूत्र बताते हैं कि इसमें कोई ख़ास परेशानी नहीं है।  यहाँ तक बताया जा रहा है कि १८ दिसंबर को फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा प्रमाणित कर दिया जायेगा।  अफवाह यह  भी है कि पद्मावती को अगले साल ५ जनवरी या १२ जनवरी को रिलीज़ किया  जा सकता है।  फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे प्रदर्शक इस फिल्म को मनचाही स्क्रीन्स देने को तैयार हैं।  परन्तु, जानकारों का दावा है कि पद्मावती इतनी जल्दी रिलीज़ नहीं हो सकती।  फिल्म के निर्माता पद्मावती को ज़्यादा स्पेस के साथ रिलीज़ करना चाहेंगे।  नए साल के पहले शुक्रवार को हमेशा से मनहूस  समझा जाता है।  २६ जनवरी से अक्षय कुमार की पैड मैन रिलीज़ हो रही है।  पद्मावती लम्बा रन करना भी चाहे तो पर्याप्त स्क्रीन नहीं मिल सकेंगी।  इसलिए, फिल्म के फरवरी में रिलीज़ किये जाने की खबर है।  होगा क्या ! इसे संजय लीला भंसाली और फिल्म के निर्माताओं से ज़्यादा अच्छी तरह से कोई नहीं जानता।  लेकिन, इतना तय है कि पद्मावती को पब्लिसिटी ज़बरदस्त मिलती जा रही है।  

No comments:

Post a Comment