बीआर चोपड़ा के मेगा सीरियल महाभारत के युधिष्ठिर के तौर पर मशहूर गजेंद्र चौहान, जब फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीटूट ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन बनाये गए, उस समय उन्हें धर्मराज युधिष्ठिर की इमेज का सहारा नहीं मिला। उनकी जंगल लव, खुली खिड़की, जंगल की रानी, जवानी जानेमन, आदि सी ग्रेड फिल्मों की बदनामी आड़े आई। उनके २९ महीने के कार्यकाल में आंदोलन होते रहे। उन्हें हटाए जाने की मांग होती रही। हालाँकि, इस दौरान उन्होंने खुद को फिल्मों और टीवी की व्यस्तता से दूर रखा। चेयरमैन के पद से हट जाने के बाद, गजेंद्र चौहान २०१६ में रिलीज़ धर्मेंद्र सुरेश देसाई की हॉरर फिल्म १९२०- लंदन में तांत्रिक बाबा के किरदार में दिखाई दिए। अब वह सोनी एंटरटेनमेंट के शो विघ्नहर्ता गणेश में एक राक्षस डम्बासुर की भूमिका में नज़र आएंगे। महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार कर चुके गजेंद्र चौहान ने सोनी के ही शो विघ्नहर्ता गणेश में सुमंत की भूमिका की थी। टेलीविज़न पर कोई १०० पौराणिक धार्मिक सीरियल कर चुके गजेंद्र चौहान पहली बार कोई असुर किरदार कर रहे हैं। इस बारे में गजेंद्र चौहान कहते हैं, "हाँ, मैं राक्षसों के लीडर दम्भासुर की भूमिका कर रहा हूँ। यह बड़ी सशक्त भूमिका है। क्योंकि, दम्भासुर शिव के निवास कैलाश को हड़पना चाहता है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को दम्भासुर के रूप में मेरा खल अभिनय पसंद आएगा।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 11 February 2018
गजेन्द्र चौहान : महाभारत का युधिष्ठिर विघ्नहर्ता गणेश का राक्षस
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉलीवुड न्यूज़ ११ फरवरी
पहले शुरू हो
जायेगी हाउसफुल ४ की शूटिंग
निर्माता-निर्देशक
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म निर्माण फैक्ट्री से दनादन फ़िल्में निकल रही हैं। एक
फिल्म की शूटिंग पूरी होने से पहले ही दूसरी फिल्म की शूटिंग की तैयारी पूरी हो जाती
है। पिछले दिनों,
साजिद
नाडियाडवाला ने अपनी हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म का ऐलान किया था । इस फिल्म
के नायक के लिए अक्षय कुमार को लिए जाने का ऐलान फिल्म के ऐलान के साथ ही किया गया
था। फिल्म दिवाली २०१९ में रिलीज़ थी तथा शूटिंग दिसम्बर २०१८ से शुरू होनी थी। इसी
दौरान, हाउसफुल ४ के डायरेक्टर की कुर्सी पर
हाउसफुल के ओरिजिनल डायरेक्टर साजिद खान आ गए। इसके बाद, फिल्म के दूसरे किरदारों के लिए एक्टरों
पर काम करना शुरू कर दिया गया। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, संजय दत्त, जॉन अब्राहम,
परिणीती चोपड़ा, दिशा पाटनी और किअरा अडवाणी आ गए। फिल्म
को कहानी के अनुसार फिल्म को वीएफएक्स की बड़ी ज़रुरत थी। इसलिए, फिल्म का बजट ७५ करोड़ पर जा पहुंचा था। तय किया गया था कि हाउसफुल ४
की शूटिंग दिसम्बर से शुरू होगी और दीवाली २०१९ पर रिलीज़ हो जायेगी। लेकिन, अब शिड्यूल को एडवांस कर दिया गया है।
फिल्म जुलाई में ही शुरू हो जायेगी। चूंकि, वीएफएक्स का काम काफी समय लेने वाला होता है, इसलिए फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेने के
बाद वीएफएक्स का काम शुरू किया जाएगा। इससे यह फिल्म, २.० की तरह वीएफएक्स का काम अधूरा रहने के
कारण रुकेगी नहीं।
आदित्य चोपड़ा
की फिल्म में सरदार रणवीर सिंह
खबर गर्म है
कि संजय लीला भंसाली के खिलजी रणवीर सिंह, आदित्य चोपड़ा की फिल्म में एक सिख किरदार करेंगे। इस फिल्म का नाम
फौजिया होगा। इस फिल्म का विस्तृत विवरण का खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म का निर्देशन, बेफिक्रे में रणवीर सिंह के निर्देशक
आदित्य चोपड़ा करेंगे। कथित रूप से फौजिया टाइटल वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह पहली
बार कोई सिख किरदार करेंगे। रणवीर सिंह इस समय, जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय की शूटिंग कर रहे हैं। वह, रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा में भी
टाइटल रोल कर रहे हैं। उन्हें, निर्देशक कबीर खान की, १९८३ की विश्व कप क्रिकेट विजय पर फिल्म
में कपिल देव की भूमिका भी करनी है। इन फिल्मों के बाद ही, रणवीर सिंह फौजिया के लिए सरदार वाली पगड़ी
पहनेंगे। पिछले साल,
यह खबर थी कि
रणवीर सिंह, अक्षय कुमार की २००७ में रिलीज़ फिल्म सिंह
इज किंग के सीक्वल शेर सिंह पर फिल्म में टाइटल रोल करेंगे। लेकिन, रणवीर सिंह यह फिल्म तभी करते, जब अक्षय कुमार कोई आपत्ति प्रकट नहीं
करते। फिलहाल,
तो सिंह इज
किंग का सीक्वल ठन्डे बस्ते में चला गया हैं। इसलिए, अब अगर रणवीर सिंह फौजिया फिल्म करते हैं तो वह पहली बार पगड़ी
बांधेंगे।
एनटीआर की 'टेम्पर' बनेगी 'सिम्बा', होगी जाह्नवी कपूर
यह खबर तो अब
काफी पुरानी हो चुकी है कि एनटीआर जूनियर की तेलुगु एक्शन फिल्म टेम्पर का हिंदी
रीमेक, रणवीर सिंह के साथ सिम्बा बनाया जा रहा है।
इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी करने वाले हैं। रणवीर सिंह के साथ, सिम्बा रोहित शेट्टी की पहली फिल्म होगी। टेम्पर में दो अहम्
किरदार हैं। एक भ्रष्ट पुलिस वाला और उसकी
गलत हरकतों को रोकने की कोशिश करने वाला उसका जूनियर। इस फिल्म में, रणवीर सिंह की नायिका कौन होगी साफ़ नहीं किया गया था। अब, २८ दिसंबर २०१८ को रिलीज़ के लिए निर्धारित सिम्बा पर कुछ जानकारियां, धीरे धीरे कर आती जा रही हैं। सबसे बड़ी जानकारी तो यही है कि टेम्पर के हिंदी
रीमेक की स्क्रिप्ट में काफी बदलाव किये जा रहे हैं। हिंदी फिल्म
का आधार वही दो पुलिस वालों का ही होगा, लेकिन किरदारों में बदलाव होगा।
चूंकि,
खबर यह है कि
रोहित शेट्टी के बाल सखा और रोहित की १२ में से १० फिल्मों के नायक अजय देवगन को
सिम्बा में लिया जा सकता है । फिल्म का काल्पनिक स्थान हिंदी बेल्ट भी हो सकता
है। टेम्पर में एनटीआर जूनियर की नायिका
काजल अग्रवाल थी। काजल अग्रवाल का करैक्टर
ही जूनियर एनटीआर को अपना भ्रष्ट रवैया बदलने के लिए प्रेरित करता है। सूत्र बताते हैं कि सिम्बा, श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी की
दूसरी फिल्म हो सकती है। वह फिल्म में काजल अग्रवाल वाला किरदार करेंगी। जाह्नवी इस समय, ईशान खट्टर के साथ, निर्देशक शशांक खेतान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म धड़क से हिंदी फिल्म
डेब्यू करने जा रही है। धड़क, अब २० जुलाई को रिलीज़ हो रही है । धड़क के
प्रोडूसर करण जौहर ही सिम्बा के प्रोडूसर भी हैं। इसलिए, वह चाहते हैं कि सिम्बा में जाह्नवी का किरदार साधारण न हो। इसलिए, काजल अग्रवाल के टेम्पर किरदार में काफी परिवर्तन किया जा रहा है।
फिर से...
फिल्म जो वेब फिल्म बन कर रिलीज़ हुई
कुणाल कोहली
का नाम आते ही उनकी निर्देशित फ़िल्में मुझसे दोस्ती करोगे, हम तुम, फना,
थोडा प्यार
थोडा मैजिक और तेरी मेरी कहानी की याद आ जाती है । तेरी मेरी कहानी (२०१२) की
असफलता कुणाल कोहली के निर्देशक पर भारी पड़ी। इस फिल्म के बाद उन्होंने कोई फिल्म
निर्देशित नहीं की। इस फिल्म के कुछ समय बाद, कुणाल कोहली ने फिल्म एक्टर बनने का फैसला लिया। इसके पहले तक
उन्होंने कभी बड़े परदे पर अभिनय किया ही नहीं था। फिल्म फिर से के नायक कुणाल कोहली
थे। उनकी नायिका जेनिफ़र विंगेट थी। उन दिनों जेनिफ़र विंगेट टीवी सीरियल
सरस्वतीचन्द्र से फेमस हो रही थी। फिर से को २०१५ में रिलीज़ होना था। लेकिन, नक़ल के आरोप में फंसी इस फिल्म को कोर्ट
के चक्कर काटने पड़े। आखिरकार, हाई कोर्ट के आदेशों के बाद इस फिल्म को २०१८ में रिलीज़ होने की हरी
झंडी मिल गई। इसके बावजूद कुणाल कोहली और जेनिफ़र विंगेट की बतौर नायक-नायिका पहली
फिल्म को थिएटर नहीं मिल सके। इसलिए, यह फिल्म १५ जनवरी को नेटफ्लिक्स पर बतौर वेब फिल्म दिखाई गई। शायद यह
पहली फिल्म होगी,
जो थिएटर के
लिए बनाई गई,
लेकिन वेब
फिल्म के रूप में रिलीज़ हुई।
बर्लिन फिल्म
फेस्टिवल में लेख टंडन की आखिरी फिल्म
फिल्मकार लेख
टंडन की आखिरी फिल्म फिर उसी मोड़ पर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जायेगी .यह
लेख टंडन की आखिरी फिल्म है। इस फिल्म के दौरान ही १५ अक्टूबर २०१७ को उनका निधन
हो गया था। खास बात यह है कि यह फिल्म मुस्लिमों में कुख्यात तीन तलाक़ पर आधारित
है। बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फिर उसी मोड़ पर फिल्म का प्रदर्शन २४ फरवरी को
होगा। लेख टंडन ने ५५ साल के फिल्म करियर में फिल्मो और टीवी सीरियलों का
निर्माण-निर्देशन किया है। उन्होंने स्वदेश, पहेली,
रंग दे बसंती
और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी आधा दर्जन फिल्मों में अभिनय किया है।उन्होंने कई पॉपुलर
टीवी सीरियल बनाए हैं। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों की कथा पटकथा भी लिखी
है। लेख टंडन ने ही दिल-दरिया से शाहरुख़ खान की खोज की थी। उन्होंने प्रोफ़ेसर, आम्रपाली, झुक गया आसमान,
प्रिंस, दुल्हन वही जो पिया मन भाये, दूसरी दुल्हन, अगर तुम न होते जैसी उत्कृष्ट फ़िल्में
निर्देशित की हैं। लेकिन,
फिर उसी मोड़
पर लेख टंडन की बतौर निर्माता फिल्म है। फिल्म के निर्माण के दौरान लेख टंडन का
निधन हो गया था। उनके निधन के बाद इस फिल्म को पूरी करने का जिम्मा उनके मित्रों
त्रिनेत बाजपेई और कनिका बाजपेई ने उठाया। इन दोनों ने ही, लेख टंडन के बाद बची फिल्म का निर्देशन
किया है।
वकील और हॉकी
खिलाड़ी : हरफनमौला तापसी पन्नू
तापसी पन्नू
के करियर की लिहाज़ से,
पिछला साल
काफी अच्छा रहा। उन्होंने तीन हिंदी, एक द्विभाषी और एक तेलुगु सहित कुल पांच फ़िल्में की। तेलुगु फिल्म
आनंद ब्राह्मो में वह भूत के किरदार में थी। तेलुगु हिंदी फिल्म गाजी अटैक में वह
एक बांगलादेशी रिफ्यूजी डॉक्टर की भूमिका में थी। रनिंग शादी कॉमेडी फिल्म थी।
एक्शन फिल्म नाम शबाना में वह एक रॉ एजेंट के किरदार में थी तो कॉमेडी फिल्म
जुड़वाँ २ में उनकी भूमिका महा ग्लैमरस थी। इन सभी फिल्मों में उनके अभिनय की
सराहना हुई। यही कारण था कि उनके साल २०१८ की शुरुआत काफी व्यस्त हुई । वह लगातार
शूटिंग में व्यस्त हैं। ऋषि कपूर के साथ मुस्लिम पृष्ठभूमि पर मुल्क की शूटिंग
पूरी करने के बाद,
वह सूरमा
फिल्म का आखिरी चरण पूरा करने में जुटी हुई हैं। इन दोनों फिल्मों में तापसी की
भूमिकाएं भिन्न हैं। अनुभव सिन्हा निर्देशित मुल्क में वह ऋषि कपूर की बहू और एक
वकील का किरदार कर रही हैं। हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर फिल्म सूरमा में तापसी
पन्नू भी एक पेशेवर हॉकी खिलाड़ी बनी हैं। अपनी फिल्मों और भूमिकाओं के बारे में
तापसी पन्नू कहती हैं,
“मैं खुद को
व्यस्त रखना पसंद करती हूँ। मैं बहुत खुश हूँ कि मेरे यह प्रोजेक्ट जितने बड़े हैं, उतने ही चुनौतीपूर्ण भी हैं। इन फिल्मों
के कारण मुझे भिन्न शहरों में घूमने का मौक़ा भी मिला।"
केसरी के लिए
अक्षय कुमार सीखेंगे गटका और चलाएंगे गंडासा
१८९७ में लडे
गए सरगढ़ी के युद्ध में ब्रिटिश आर्मी के सिख सिपाहियों की वीरता की कहानी है, केसरी। फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म
के इस युद्ध में २१ सिख सैनिकों ने, हवालदार ईशर सिंह के नेतृत्व में, दस हजार पख्तून हमलावरों का सामना करते हुए, युद्ध इतिहास का सबसे लम्बे समय तक चला
युद्ध लड़ा था। इन्हीं सैनिकों की वीरता का परिणाम था कि ब्रितानी सेना अपना सरगढ़ी
किला वापस पा सकने में कामयाब हुई। इस फिल्म में ईशर सिंह की भूमिका अक्षय कुमार
कर रहे हैं। पिछले दिनों,
अभिनेता
अक्षय कुमार ने केसरी में अपने ईशर सिंह अवतार का फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसमे वह बड़ी सी पग बांधे सैन्य वेशभूषा
में नज़र आते थे। अक्षय कुमार इस भूमिका के लिए प्राचीन काल में युद्ध में इस्तेमाल
किये जाने वाले हथियार गटका चलाना सीखा है। उन्होंने तलवारबाजी का भी गहन
प्रशिक्षण लिया है। इस युद्ध के लिए सतारा में वई में सरगढ़ी और गुलिस्तान किलों का
सेट खडा किया गया है। इसी सेट के आसपास सारी घटनाओं का चित्रण किया जाना है। केसरी
की टीम चाहती हैं कि मुंबई की पसीना पसीना कर देने वाली गर्मीं जब शुरू हो, उससे पहले ही केसरी के तमाम युद्ध दृश्य
फिल्मा लिए जाये। केसरी के तमाम युद्ध दृश्य लॉरेंस वुडवॉर्ड द्वारा तैयार किये जा
रहे हैं। इन ज़्यादातर युद्ध दृश्यों में अक्षय कुमार भी शामिल होंगे। फिल्म की
खासियत यह होगी कि इसके काफी द्रश्य देसी होंगे। इन युद्ध दृश्यों में लकड़ी की
छड़ियों के अलावा गंडासा और कुल्हाड़ी का भी इस्तेमाल होगा। पंजे से पंजा भिड़ा कर
कुश्ती लड़ने के दृश्य भी फिल्म में देखने को मिलेंगे। अनुराग सिंह निर्देशित यह
फिल्म २१ मार्च २०१९ को रिलीज़ होगी।
मेन्टल हैं
विक्की कौशल !
कंगना रानौत
की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की शूटिंग लगभग पूरी होने
को है। अब कंगना रानौत का ध्यान अपनी अगली फिल्म मेंटल की ओर लग गया है। यह एक
हत्या रहस्य थ्रिलर फिल्म है। सूत्र बताते हैं कि फिल्म में कंगना रानौत का किरदार
अपराधी प्रवृति का है। मेंटल में एक भूमिका कंगना के विरोधी की भी है। खबर यह थी
कि इस किरदार के लिए आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव से बातचीत की जा रही है।
लेकिन, अब खबर यह है कि विक्की कौशल ने फिल्म
साइन कर ली है। विक्की को आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव पर तरजीह इसलिए मिली कि
एक टफ और नकारात्मक किरदार प्रभावशाली ढंग से निभाने की ज्यादा क्षमता विक्की कौशल
में नज़र आई थी। विक्की कौशल फिल्म रमन राघव में इस प्रकार के तेवर दिखा भी चुके
हैं। इसलिए, उनके लिए मेंटल का किरदार ज्यादा आसन
होगा। अलबत्ता,
इस किरदार के
लिए उन्हें १५ दिनों में अपना वजन काफी बढ़ाना होगा। फिल्म का पहला शिड्यूल अगस्त
में शुरू होगा। इस लिहाज़ से विक्की कौशल के पास काफी समय है। इस समय विक्की कौशल
अपनी वॉर ड्रामा फिल्म उड़ी के चालीस दिनों के शिड्यूल में भी व्यस्त होंगे। अगस्त
का महीना मेंटल की शूटिंग शुरू करने के लिए काफी उपयुक्त होगा। तब तक कंगना रानौत
की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी भी रिलीज़ हो चुकी होगी। हालाँकि, पहले यह खबर थी कि मेंटल की शूटिंग फरवरी
से शुरू हो जायेगी। लेकिन,
इस समय कंगना
को मणिकर्णिका का पैचवर्क,
पोस्ट
प्रोडक्शन, आदि तथा प्रचार में व्यस्त होंगी। अगस्त
में मेन्टल की शूटिंग करने पर कंगना रानौत, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के प्रचार, आदि के तनाव से बिलकुल उबर चुकी होंगी।
टोटल धमाल की
शूटिंग शुरू
निर्देशक
इन्द्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल की शूटिंग शुरू हो गई। फिल्म की शूटिंग के
फोटोग्राफ ट्विटर पर शेयर करते हुए अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, "और मैडनेस शुरू। टोटल धमाल।
अपने प्रिय दोस्त आशीष चौधरी के
साथ काम करना मिस करूंगा।" २००७ में शुरू
धमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है टोटल धमाल। पहली धमाल में संजय दत्त के साथ रितेश देशमुख, आशीष चौधरी, अरशद वारसी और जावेद जाफ़री की चौकड़ी ने जो धमाल मचाया था, वह चार साल बाद रिलीज़ डबल धमाल में भी
जारी रहा। जहाँ,
पहली धमाल
में किसी महिला चरित्र की कोई गुंजाईश
नहीं थी, वहीँ डबल धमाल में कंगना रनौत और मलिका
शेरावत, संजय दत्त के किरदार कबीर की बहन और
प्रेमिका के किरदार में शामिल की गई थी। इस फिल्म में मलिका शेरावत पर फिल्माया
गया जलेबी बाई गीत काफी सेक्सी बन पड़ा था। अब जब, ७ साल बाद,
इंद्रकुमार
ने टोटल धमाल का ऐलान किया है, कहा जा सकता है कि धमाल फ्रैंचाइज़ी की स्टारकास्ट में टोटल बदलाव हो
चुका है। टोटल धमाल में पहली दो धमाल के
संजय दत्त का किरदार कबीर नहीं है। उसकी जगह अजय देवगन के शिवा नायक ने ले ली
है। अजय देवगन ने, इंद्रकुमार की इश्क़ और मस्ती जैसी फिल्मों
में अभिनय किया था। इस फिल्म में
इंद्रकुमार की फिल्म बेटा (१९९२) की अनिल
कपूर और माधुरी दीक्षित की धकधक जोड़ी को भी शामिल किया गया है। पहली की दो धमाल के
रितेश देशमुख,
जावेद जाफ़री
और अरशद वारसी को शामिल किया गया है। लेकिन, सिर्फ आशीष चौधरी ही तीसरी
धमाल में नहीं लिए गए हैं। इन चारों ने पहली दो धमाल फिल्मों की शूटिंग के दौरान
जैसा धमाल मचाया था,
उसे देखते
हुए रितेश का आशीष को मिस करना स्वाभाविक है। यहाँ बढ़िया बात यह रही कि आशीष ने
रितेश की ट्वीट का तुरंत जवाब दिया, “नहीं,
कोई सह
अभिनेता और खास तौर कोई दोस्त तुम्हारे जैसा नहीं। और निश्चय ही वह मैडनेस भी नहीं, जो हमने धमाल में मचाई। चलो इसे भी एक बार
फिर हिट कर दो रितेश पार्क के बाहर।" टोटल धमाल ७ दिसंबर की रिलीज़ के लिए
तैयार की जा रही है। इस फिल्म के निर्माता
इंद्रकुमार के साथ अशोक ठाकरिया और अजय
देवगन हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियोज, सह निर्माता और वितरक हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अभिनेत्रियों के साथ छेड़छाड़ ! क्या इमेज हैं ज़िम्मेदार !!
यह, महज़ इत्तेफाक ही था । लेकिन, उत्तर हो या दक्षिण, एक के बाद एक, फिल्म एक्ट्रेस को छेड़छाड़ का शिकार होना पडा । इसी साल, जनवरी में मुंबई में बॉलीवुड की सत्तर के दशक की फिल्मों की अल्ट्रामॉडर्न अभिनेत्री जीनत अमान ने एक व्यवसाई बताये जाने वाले व्यक्ति पर पीछा किये जाने, धमकी देने और छेड़छाड़ की पुलिस कंप्लेंट दर्ज करा रही थी । जांच के बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया । वहीँ दूसरी ओर, चेन्नई में, तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस अमला पॉल ने एक डांस रिहर्सल के दौरान एक व्यवसाई द्वारा शारीरिक छेड़छाड़ करने और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया । पुलिस ने इस व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया । उधर, केरल में एक मलयाली फिल्म एक्ट्रेस सानुषा के साथ ट्रेन में शारीरिक छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया । अभिनेत्री द्वारा रिपोर्ट लिखाने पर उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम ने तो एक व्यक्ति द्वारा उनसे हवाई जहाज में छेड़छाड़ का मामला ट्विटर पर लिखा था ।
टॉलीवुड हो बॉलीवुड, हर जगह छेड़छाड़
फिल्म अभिनेत्री या अभिनेता भी, छेड़छाड़ का शिकार होते रहते हैं। उनके प्रशंसकों में उन्हें छू कर महसूस करने की इच्छा स्वाभाविक है। लेकिन, यह मामला तब आगे बढ़ जाता है, जब नीयत बाद हो जाती है। ज़ीनत अमान, अमला पॉल और सानुषा के लिहाज़ से तमन्ना भाटिया का मामला ज़रा दूसरा लगता है । वह एक ज्वेलरी शो रूम का उद्घाटन करने हैदराबाद गई हुई थी । तमिल और तेलुगु बाहुबली सीरीज में राजकुमारी अवंतिका की भूमिका करने वाली तमन्ना भाटिया को अंदाजा नहीं था कि उनके साथ ऐसा सुलूक होगा । उनके चारों ओर बाउंसर्स का घेरा था, इसलिए उनके साथ शारीरिक छेड़छाड़ तो नहीं हुई, लेकिन एक व्यक्ति द्वारा उन पर जूता फेंका गया । हालाँकि, यह जूता तमन्ना पर नहीं गिरा । लेकिन तमन्ना को सहमा देने के लिए इतना ही काफी था । कुछ मिलता-जुलता हिना खान के साथ हुआ था। बिग बॉस ११ की उपविजेता हिना खान, शो के प्रमोशन पर एक मॉल गई हुई थी । ये रिश्ता क्या कहलाता है कि पूर्व अक्षरा हिना खान पर, उनकी बिग बॉस की बिंदास इमेज ज्यादा भारी पड़ी । शायद, प्रतिस्पर्द्धा की डाह रही होगी । एक व्यक्ति ने हिना खान को गलत ढंग से छूने या अश्लील टिपण्णी करने को कोशिश तो नहीं की, अलबत्ता उनके रेशमी बाल जोर से ज़रूर खींच दिए । बेचारी अक्षर उप्प हिना खान के तो आंसू निकल पड़े ।
पत्रकारों के बीच भी
पत्रकारों के बीच भी
कुछ समय पहले, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने, अपने क्लीवेज दिखाने वाले चित्र को लगा कर उस पर कमेंट करने वाली पत्रिका को आड़े हाथों लिया था । लेकिन, यह मेरे क्लीवेज हैं का नारा देने वाली दीपिका पादुकोण पर इमेज भारी पड़ी । वह एक पत्रिका के दिवाली संस्करण का उद्घाटन करने गई थी । आम तौर पर ऐसी जगहें सुरक्षित होती हैं, क्योंकि वहां सेलेब्रिटी के अलावा पत्रकार ही आमंत्रित होते हैं । लेकिन, यहाँ भी दीपिका पादुकोण के एक प्रशंसक ने उनका शरीर टटोलने की कोशिश शुरू कर दी ।
स्टेज पर भी थप्पड़
स्टेज पर भी थप्पड़
यशराज फिल्म्स की हबीब फैसल निर्देशित हिट फिल्म इशकजादे की छोकरा जवान आइटम गर्ल गौहर खान पर तो सेट पर बुरी बीती । वह रियलिटी शो इंडियाज रॉ स्टार को पेश कर रही थी । तभी एक लड़का स्टेज पर पहुंचा और उसने तड़ से एक झापड़ गौहर के गाल पर जड़ दिया । स्तब्ध गौहर खान की आँखों से आंसू बहने लगे । जानते हैं उस आदमी ने गौहर को थप्पड़ क्यों मारा ? उसने गौहर के इसलिए झापड़ रसीद किया था कि गौहर मुसलमान होने के बावजूद अंग प्रदर्शक कपडे पहना करती हैं ।
गुल पनाग और मिनिषा लाम्बा
गुल पनाग और मिनिषा लाम्बा
गुल पनाग का फिल्म करियर लंबा नहीं चला । उनकी फिल्मों को ख़ास सफलता भी नहीं मिली । लेकिन, बतौर अभिनेत्री उनकी सराहना ज़रूर हुई । गुल पनाग सोशल वर्क करती रहती हैं । वह हर साल डेल्ही मैराथन में हिस्सा लिया करती हैं । २०१० में डेल्ही मैराथन के दौरान एक सह-धावक ने उनकी छातियाँ पकड़ने की कोशिश की । खुद को बड़ी बोल्ड मानने वाली गुल पनाग इस हरकत से सकते में आ गई । गुल पनाग की तरह मिनिषा लाम्बा का भी फिल्म करियर रहा । वह एक फोटो शूट के लिए गोवा गई हुई थी । वहां, उनके प्रशंसकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ बदतमीजी करने लगे । हालाँकि, मिनिषा को किसी प्रकार से भीड़ से बाहर निकाल तो लिया गया । लेकिन, वह इस हादसे से हिल गई ।
छत पर कूदने लगे, शीशा बजा दिया
छत पर कूदने लगे, शीशा बजा दिया
पिछले साल, अगस्त में इलेअना दिक्रुज़ के साथ मुंबई में हुआ यह हादसा काफी डरावने अनुभव जैसा था । वह एक फैशन शो में हिस्सा लेने जा रही थी । ट्रैफिक जाम में फंसी अपनी कार में बीती इलेअना उस समय दहशत में आ गई, जब उनका हर गुजरता प्रशंसक उनकी कार के शीशे बजा रहा था । एक व्यक्ति तो उनकी गाडी की छत पर बैठ कर जोर जोर से हंस रहा था । इलेअना ने इस घटना का ज़िक्र अपने ट्विटर पेज पर किया ।
भीड़ का शिकार
उस समय करीना कपूर खान, अपनी सलमान खान के साथ फिल्म बजरंगी भाईजान के प्रमोशन पर थी । यकायक, भीड़ अनियंत्रित हो गई । लोग करीना कपूर के साथ बदतमीजी करने लगे । करीना कपूर बड़ी मुश्किल से बच सकीं । इस लिहाज़ से कैटरीना कैफ को उनके अंगरक्षकों ने बचा लिया । २००५ में वह एक इवेंट के दौरान भीड़ से घिर गई थी । लोग उन्हें छूने का प्रयास करने लगे । बेशक उनका इरादा अश्लीलता करने का नहीं था । लेकिन, एक अभिनेत्री के लिए यह डराने वाला अनुभव साबित हुआ । कैटरीना कैफ को उनकी सिक्यूरिटी ने सकुशल बाहर निकाल लिया गया । राँझना के प्रमोशन के दौरान सोनम कपूर अपने कोस्टार धनुष के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए एक सिनेमाघर गई थी । उन्हें देख कर भीड़ अनियंत्रित हो गई । उन्हें गलत ढंग से छूने की कोशिशें भी होने लगी । ऐसे समय में घबराई सोनम कपूर के बचाव में धनुष आगे आये । उन्होंने सोनम को अपने घेरे में लेकर भीड़ के बीच से बाहर निकाल लिया । शटअप सिन्हा की शोख बिटिया सोनाक्षी सिन्हा फिल्म राऊडी राठोर की रिलीज़ के दौरान अक्षय कुमार के साथ मन्नत माँगने अजमेर दरगाह गई हुई थी । वहां उन्हें देख कर जियारत करने वालों की भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि सोनाक्षी सिन्हा के शरीर को गलत ढंग से छूने लगी । सुष्मिता सेन को भी एक ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के दौरान छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ा ।
करार जवाब
बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां सचमुच बोल्ड साबित हुई। यह दोनों अभिनेत्रियां प्रियंका चोपड़ा और विद्या बालन हैं। तब की बात है, जब प्रियंका चोपड़ा क्वांटिको गर्ल नहीं बनी थी । वह उस समय फिल्म अनजाना अनजानी की शूटिंग कर रही थी । एक व्यक्ति ने उन्हें पकड़ कर खींचने की कोशिश की । १९९४ की मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा ने इस गलत हरकत का न केवल विरोध किया, बल्कि उस व्यक्ति को धक्का देकर एक तमाचा भी जड़ दिया । कुछ ऐसा ही साहस द डर्टी पिक्चर की सिल्क स्मिता विद्या बालन ने भी दिखाया । बात कलकत्ता की है । वह बेगम जान के प्रमोशन के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एअरपोर्ट पर पहुंची थी । उनके एक प्रशंसक ने उनके साथ सेल्फी देने को कहा । विद्या मान गई । लेकिन, वह फेन सेल्फी लेने के दौरान उनके पीछे हाथ ले जाने लगा । इस पर विद्या बालन ने उस फैन को खूब लताड़ लगाईं और तमीज से रहने के लिए कहा ।
यह इमेज मामला ज़्यादा लगता है। प्रशंसकों का अपने प्रिय एक्टर को घेर लेना, हाथ मिलाने की कोशिश करना या छूना, एक्टर की स्क्रीन से उपजी उत्सुकता है। लेकिन, किसी अभिनेत्री को कामुकतावश छूना, उस अभिनेत्री की रील लाइफ इमेज का परिणाम ज़्यादा लगता है। अमला पॉल अपनी तमिल- तेलुगु फिल्मों की सेक्स बम हैं। प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण भी उदार अंग प्रदर्शन करती रहती हैं। बेशक ऑन स्क्रीन इमेज के आधार पर आप किसी अभिनेत्री को परेशान नहीं कर सकते। लेकिन, नैतिकता का उपदेश देना न अब आसान रहा, न कोई इसकी घुट्टी पीना चाहेगा। इसलिए, लाख पुलिसिया कार्यवाही के इस प्रकार के हादसे होते रहेंगे।
यह इमेज मामला ज़्यादा लगता है। प्रशंसकों का अपने प्रिय एक्टर को घेर लेना, हाथ मिलाने की कोशिश करना या छूना, एक्टर की स्क्रीन से उपजी उत्सुकता है। लेकिन, किसी अभिनेत्री को कामुकतावश छूना, उस अभिनेत्री की रील लाइफ इमेज का परिणाम ज़्यादा लगता है। अमला पॉल अपनी तमिल- तेलुगु फिल्मों की सेक्स बम हैं। प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण भी उदार अंग प्रदर्शन करती रहती हैं। बेशक ऑन स्क्रीन इमेज के आधार पर आप किसी अभिनेत्री को परेशान नहीं कर सकते। लेकिन, नैतिकता का उपदेश देना न अब आसान रहा, न कोई इसकी घुट्टी पीना चाहेगा। इसलिए, लाख पुलिसिया कार्यवाही के इस प्रकार के हादसे होते रहेंगे।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 10 February 2018
२०१८ में परदे पर नज़र आएंगे चार देओल
लगता है देओलों के अच्छे दिन आ गए। बॉलीवुड से चार चार देओलों की फ़िल्में रिलीज़ होंगी। सनी देओल और बॉबी देओल ज़्यादा व्यस्त होने जा रहे हैं। इस साल, तीसरी पीढ़ी के देओल यानि करण देओल का फिल्म डेब्यू हो जायेगा। उनकी फिल्म पल पल दिल के पास एक एक्शन रोमांस फिल्म है। इसका निर्देशन पापा देओल यानि सनी देओल कर रहे हैं। सनी देओल की लम्बे समय से रुकी फिल्म भैयाजी सुपरहिट इस साल १८ मार्च को रिलीज़ हो सकती है। इस फिल्म में, सनी देओल की फिल्म द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई की नायिका प्रीटी ज़िंटा और ग़दर एक प्रेमकथा की अमीषा पटेल उनकी नायिकाएं हैं। यमला पगला दीवाना फिर से में तीन देओल पिता धर्मेंद्र और दो बेटे सनी और बॉबी एक्शन कॉमेडी करते नज़र आएंगे। सनी देओल के साथ सिंघम की सीक्वल फिल्म भी बनाई जा रही है। हालाँकि, इस फिल्म को सि ३ नाम ही दिया गया है। सनी देओल की बिलकुल नई फिल्म कवच की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। लेकिन, यह फिल्म भी इस साल रिलीज़ हो जाएगी। इसके अलावा एक खुशखबर यह है कि घायल, दामिनी, घातक, आदि फिल्मों की अभिनेता- निर्देशक जोड़ी सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने फिर से हाथ मिला लिया है। जल्द ही इन दोनों की नई फिल्म का ऐलान किया जायेगा। बॉबी देओल को दो बड़ी फ़िल्में मिल गई हैं। वह रेस ३ में सलमान खान के साथ आ रहे हैं। इस फिल्म में उनका खल किरदार बताया जा रहा है। इस फिल्म के अलावा बॉबी देओल को हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ में भी लिए जाने की खबर हैं। इस फिल्म के मुख्य नायक अक्षय कुमार हैं।
२१ सरफरोश बैटल ऑफ़ सरगढ़ी १८९७ की स्क्रीनिंग हुई-देखने के लिए क्लिक करें
२१ सरफरोश बैटल ऑफ़ सरगढ़ी १८९७ की स्क्रीनिंग हुई-देखने के लिए क्लिक करें
Labels:
Bobby Deol,
Dharmendra,
Karan Deol,
Sunny Deol,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
२१ सरफरोश बैटल ऑफ़ सरगढ़ी १८९७ की स्क्रीनिंग हुई
१८९७ के सारागढ़ी के युद्ध पर फिल्मों का सिलसिला जारी है। अक्षय कुमार की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म केसरी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। रणदीप हूडा के साथ इसी विषय पर फिल्म काफी आगे तक जा चुकी है। लेकिन,इधर इस फिल्म को लेकर कोई खबरें नहीं हैं। इसी विषय पर अजय देवगन के भी फिल्म बनाने की खबर थी। लेकिन, बाद में अजय देवगन ने फिल्म को बाद के लिए टाल दिया था। लेकिन, इन सबसे आगे निकल गई है एक टीवी सीरीज। २१ सरफ़रोश : बैटल ऑफ़ सारागढ़ी १८९७ का प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन को बॉलीवुड और टीवी की कई हस्तियों द्वारा देखा गया। इस युद्ध फिल्म में देवों के देव महादेव के महादेव मोहित रैना हवलदार ईशर सिंह का किरदार कर रहे हैं। यही कारण है कि इस शो को देखने महादेव में उनकी सती यानि मौनी रॉय भी पहुंची थी। देवों के देव महादेव को छोड़ देने के बावजूद मौनी रॉय और मोहित रैना के रोमांस की खबरें खूब गर्म हुई थी। शायद इसी लिए, व्यस्तता के बावजूद मौनी रॉय शो की स्क्रीनिंग के दौरान पहुंची। शो को देखने के बाद मौनी रॉय ने कहा, "मैंने शो के कुछ हिस्से देखे। मुझे यह बहुत ज़्यादा अच्छे लगे।" इस शो का प्रसारण, नए चैनल डिस्कवरी जीत पर १२ फरवरी से शुरू होगा।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पहले 'काला' फिर रिलीज़ होगी २.०
पिछले दिनों, इसी ब्लॉग पेज पर बताया गया था कि वीएफएक्स का काम अधूरा रहने के कारण रजनीकांत की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० अपनी निर्धारित तारीख़ को रिलीज़ नहीं हो पायेगी। यह भी बताया गया था कि रजनीकांत की इस साल दो फ़िल्में बन कर तैयार हैं। दूसरी फिल्म अंडरवर्ल्ड पर काला थी। इस फिल्म में रजनीकांत एक डॉन की भूमिका कर रहे हैं। काला, रिलीज़ के लिए लगभग तैयार थी। उस समय बताया गया था कि काला को अप्रैल में रिलीज़ किया जा सकता है। वीएफएक्स के काम के लिए २.० की रिलीज़ टालने के बाद आज शाम को काला के अप्रैल में रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया गया है। अब यह फिल्म २६ अप्रैल को रिलीज़ होगी। काला की रिलीज़ की कोई भी तारीख़ पहले नहीं बताई गई थी। अब २.० ठीक ठीक किस तारीख़ को रिलीज़ होगी, बताया नहीं गया है। काला का निर्देशन पा रंजीत ने किया है। पा रंजीत इससे पहले रजनीकांत की डॉन भूमिका वाली फिल्म क़बाली का निर्देशन कर चुके हैं। कबाली को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया सफलता मिली थी। काला का निर्माण, रजनीकांत के दामाद धनुष की कंपनी वंडरबार कर रही है।
Labels:
Rajanikanth,
खबर है,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
साकेत चौधरी नहीं करेंगे हिंदी मीडियम का सीक्वल
निर्माता और निर्देशक दिनेश विजन इस समय दो सीक्वल फिल्मों के निर्माण की सोच रहे हैं। बदलापुर २ के बारे में बताया जा चुका है। दूसरा सीक्वल, पिछले साल रिलीज़ इरफ़ान खान और पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर अभिनीत फिल्म हिंदी मीडियम का है। हिंदी मीडियम को फिल्मफेयर और स्क्रीन अवार्ड्स मिले थे। हिंदी मीडियम का सीक्वल अगस्त से शूट होने के लिए फ्लोर पर जायेगा। इस फिल्म के बारे में भी कहा जा रहा है कि फिल्म में पिछली फिल्म के मुक़ाबले दस साल की छलांग लगेगी। फिल्म में इरफ़ान खान और सबा कमर की बेटी पिया अब १६ साल हो चुकी है। हालाँकि, हिंदी मीडियम की सीक्वल फिल्म भी भारत की शिक्षा व्यवस्था पर ही होगी। लेकिन, इसके टाइटल में मूल टाइटल का सिर्फ ज़िक्र भर ही होगा। फिल्म में दिल्ली के व्यापारी राज बत्रा की भूमिका इरफ़ान खान ही करेंगे। लेकिन, उनकी बीवी की भूमिका सबा कमर नहीं कर रही होंगी। बाकी की स्टार कास्ट के लिए अंदाजा ही लगाया जा सकता है। वैसे हिंदी मीडियम के डायरेक्टर साकेत चौधरी सीक्वल फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे।
Labels:
Irrfan Khan,
Sequel,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सलमान खान और जैक्विलिन का डांस
जुम्मे की रात है - फिल्म किक |
खबर गर्मागर्म है कि सलमान खान और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ आजकल बैंकाक में पटाया बीच पर गर्मागर्म रोमांस कर रहे हैं। लेकिन, उनका यह रोमांस रील के लिए है। आजकल, बैंकाक में रेमो डिसूज़ा की रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म रेस ३ की शूटिंग चल रही है। इस दौरान इन दोनों पर यह गीत फिल्माया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि यह गीत उतना ही हॉट होगा, जितना इस जोड़ी के जुम्मे की रात और हैंगओवर गीत थे। इस गीत पर कितनी मेहनत लगाईं जा रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म के निर्देशक और कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा इस डांस नंबर की कोरियोग्राफी कोई बीस दिनों से कर रहे थे। बताते हैं कि इस गीत में काफी एक्शन भी होंगे। इस गीत का हिस्सा डेज़ी शाह भी हैं। बताते हैं कि उनके पाँव में फ्रैक्चर है। लेकिन, रेमो इस गीत में डेज़ी को शामिल करेंगे। डेज़ी का हिस्सा इस तरह से फिल्माया जायेगा कि उनका चोटिल पैर नज़र नहीं आये। इस गीत के सन्दर्भ में एक दिलचस्प बात यह है कि इस नंबर के लिए दो गीत चुने गए हैं। शूटिंग किस गीत पर हुई, इसका पता बाद में चलेगा। रेस ३ में बॉबी देओल, डेज़ी शाह, साकिब सलीम और अनिल कपूर भी अभिनय कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल ईद वीकेंड पर रिलीज़ होनी है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बदलापुर का सीक्वल, होंगे वरुण धवन !
स्टूडेंट ऑफ़
द इयर, मैं तेरा हीरो और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया जैसी फिल्मों के बिंदास एक्टर
वरुण धवन ने फिल्म बदलापुर में, अपनी इमेज से बिलकुल अलग अलग भूमिका कर, अपने प्रशंसकों को चौंका दिया था। इस फिल्म में, वरुण ने एक ऐसे टूटे और बदले के लिए उबल रहे व्यक्ति की भूमिका की थी, जिसकी बीवी और बेटी
की मौत हो जाती है। श्रीराम राघवन की डार्क थ्रिलर बदलापुर २०१५ में रिलीज़ हुई थी। अब तीन साल बाद, बदलापुर के निर्माता दिनेश विजन इस फिल्म के डायरेक्टर के साथ फिर
कोई फिल्म करना चाहते हैं। इस समय विजन श्रीराम राघवन के साथ एक अन्य थ्रिलर फिल्म आयुष्मान खुराना,
तब्बू और राधिका आप्टे की भूमिका वाली शूट द पियानो प्लेयर के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के पूरा होने के बाद, वह श्रीराम राघवन के साथ फिल्म की तैयारी शुरू कर
देंगे। खबर है कि डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने दिनेश विजन को दो स्क्रिप्ट दी थी। एक एडवेंचर थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट थी, दूसरी रिवेंज ड्रामा। दिनेश विजन को
दूसरी कहानी पसंद आई। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस रिवेंज ड्रामा फिल्म को
बदलापुर २ के टाइटल के साथ बनाया जाए। हालाँकि, इस बदलापुर २ की कहानी का बदलापुर
(२०१५) की कहानी से कोई सरोकार नहीं है। यह एक बिलकुल अलग कहानी है। अलबत्ता दोनों
ही बदला फ़िल्में यानि बदला कहानी वाली हैं। नई फिल्म को बदलापुर २ कहने का
कारण यह है कि इस फिल्म के लिए वरुण धवन को लिया जाना तय है। हालाँकि, श्रीराम
राघवन की विशेषता है कि वह कहानी पूरी हो जाने के बाद ही कास्ट फाइनल करते है। परन्तु,
फिल्म के निर्माता बदलापुर २ के लिए किसी ए-ग्रेड के अभिनेता को लेना चाहते हैं इस लिहाज़ से वरुण धवन ए-लिस्टर भी हैं और बदलापुर की पहचान भी. जहाँ तक फिल्म के
निर्देशक श्रीराम राघवन का सवाल है, वह बदलापुर २ के बारे में अभी से कुछ कहना
नहीं चाहते। फिलहाल तो वह आयुष्मान खुराना की फिल्म की रिलीज़ के लिए तारिख और
फिल्म का उपयुक्त टाइटल ढूँढने में लगे हुए हैं।
Labels:
Varun Dhawan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 9 February 2018
पुरी जगन्नाथ की महबूबा का बेटा कनेक्शन ?
शर्त : द चैलेंज और बुड्ढा होगा तेरा बाप के निर्देशक पुरी जगन्नाथ युद्ध के रोमांच के बीच पनपे रोमांस वाली फिल्म आजकल चर्चा में है। तेलुगु फ़िल्म मेहबूबा १९७१ के भारत पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर एक भारतीय सैनिक और कश्मीरी लड़की के रोमांस की कहानी है। आजकल इस फिल्म की शूटिंग शिमला और हिमांचल प्रदेश की दूसरी लोकेशन पर की जा रही है। पुरी जगन्नाथ ने इस फिल्म का टीज़र अपने दर्शकों के लिए जारी किया। यह टीज़र काफी रोमांचक है। इस फिल्म से पुरी जगन्नाथ के बेटे आकाश पुरी का फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। आकाश की नायिका भी एक बिलकुल नया चेहरा मेंगलूर की नेहा शेट्टी है। आकाश ने एक भारतीय सैन्य अधिकारी और नेहा ने कश्मीरी लड़की का किरदार किया है। आकाश ने अपने पिता को फिल्मों के निर्देशन में सहयोग किया है। मेहबूबा में अपने बेटे को लिए जाने के बारे में पुरी ने बताया कि स्क्रिप्ट ख़त्म होने के बाद मुझे लगा कि यह फिल्म काफी गंभीर और गहरे रोमांस वाली है। लेकिन, इस भूमिका के लिए मैंने अपने बेटे का चुनाव इसलिए नहीं किया कि वह मेरा बेटा है, बल्कि आकाश में माध्यम के प्रति समर्पण और जोश है। वह इस किरदार के लिए फिट है।| इस फिल्म का संगीत संदीप चौटा ने दिया है। देखिये फिल्म का टीज़र।
Labels:
नए चेहरे,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ग्लोबल मूवी के कवर पर रणवीर सिंह
पद्मावत की सफलता के बाद रणवीर सिंह टॉपमटॉप हैं। यह पहला मौका नहीं होगा कि जब एक अभिनेता को नायक के बजाय खलनायक के किरदार के बाद इतनी शोहरत मिली हो। शाहरुख़ खान तो पिछले उदाहरण हैं ही। ख़ास बात यह भी है कि पद्मावत के अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में रणवीर सिंह के अभिनय की प्रशंसा भी हो रही है। यह बात दीगर है कि उनका करैक्टर मुकाबले में काफी लाउड लिखा गया है और वह इसे लाउड प्ले भी करते हैं, इसलिए शाहिद कपूर के रावल रतन सिंह पर छा जाते हैं। लेकिन, कमज़ोर किरदार को अपने अभिनय से साधे रहने का करिश्मा शाहिद कपूर ने ही दिखाया है। बहरहाल, रणवीर सिंह सफलता के घोड़े पर सवार हैं। उनकी फिल्म सिम्बा की ज़ोरदार चर्चा हो रही है। गली बॉयज में उनके किरदार को रॉक स्टार बताया जा रहा है। रणवीर सिंह कुछ ज्यादा बोलने भी लगे हैं। वह लगातार संजय लीला भंसाली की माला जपते रहते हैं। कुछ दूसरी बड़ी फिल्मों के लिए भी उनका नाम लिया जा रहा है। ग्लोबल मूवी का फरवरी अंक का कवर रणवीर सिंह को समर्पित है। इस मैगज़ीन के इंटरव्यू में भी वह पद्मावत का गुणगान करते नज़र आते हैं। यह स्वाभाविक भी है।
Labels:
Ranveer Singh,
कवर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हृथिक रोशन के ऑन स्क्रीन भाई नंदिश संधू
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड हृथिक रोशन ने फिल्म सुपर ३० में आनंद कुमार की अपनी भूमिका को शूट करना शुरू कर दिया है। पिछले दिनो, हृथिक रोशन का आनंद कुमार लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। अब खबर है कि मैथमैटिशन आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार की भूमिका के लिए अभिनेता की तलाश ज़ोरों पर है। आनंद कुमार के जीवन में उनके भाई प्रणव कुमार की अहम् भूमिका है। प्रणव चाहते हैं कि हृथिक रोशन के आनंद कुमार के सामने उनके प्रणव कुमार को कोई जाना पहचाना चेहरा करे। प्रणव ने टाइगर श्रॉफ या सिद्धार्थ मल्होत्रा को लिए जाने को कहा था। लेकिन, कई कारणों से ऐसा संभव नहीं हो रहा था। टाइगर श्रॉफ को प्रणव कुमार के रोल में इसलिए नहीं लिया जा सकता था कि टाइगर, सिद्धार्थ मल्होत्रा की अनाम एक्शन फिल्म में हृथिक रोशन के जोड़ीदार हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह एक्शन फिल्म अक्टूबर २०१९ में रिलीज़ होगी। जबकि सुपर ३० उससे पहले जनवरी में रिलीज़ हो जाएगी। जबकि, कहानी की डिमांड के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा को बिलकुल फ्रेश जोड़ी की तलाश है। सुपर ३० रिलीज़ हो जाने पर यह फ्रेशनेस ख़त्म हो जाती। प्रणव की भूमिका के लिए सिद्धार्थ इसलिए नहीं मिल सके कि उन्हें ऐयारी की रिलीज़ के बाद विक्रम बत्रा की बायोपिक करनी है। इसके लिए उन्हें लम्बे समय तक फिल्म से जुड़ना होगा। इसलिए सिद्धार्थ को को भी सुपर ३० में नहीं लिया जा सका। अब खबर है कि टीवी एक्टर नंदिश संधू इस भूमिका के लिए चुन लिए गए हैं। टेलीविज़न दर्शक नंदिश संधू को उतरन में देख चुके हैं। उनका चेहरा काफी मासूम और ईमानदार है। आनंद कुमार को भी नंदिश इन्ही खासियतों की वजह से पसंद आये। उम्र के लिहाज़ से भी नंदिश हृथिक रोशन से छोटे लगते हैं। इस प्रकार से, अब सुपर ३० में टीवी के दो एक्टर हृथिक रोशन के साथ अहम किरदार करते नज़र आएंगे। नंदिश से पहले, टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को हृथिक रोशन की बीवी के किरदार में लिया गया था।
Labels:
Hrithik Roshan,
Mrunal Thakur,
Nandish Sandhu,
खबर चटपटी,
रीमेक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रजनीकांत के एक्शन से पिछड़ जाएगी साइंस फिक्शन
फिलहाल तो ऐसा ही लग रहा है कि रजनीकांत का एक्शन, साइंस फिक्शन यानि विज्ञान फंतासी से आगे निकल जायेगा। ऐसा होगा २.० के पिछड़ जाने से। दरअसल, इस समय रजनीकांत की दो फ़िल्में पोस्ट प्रोडक्शन में हैं तथा इस साल किसी समय रिलीज़ होने की स्थिति में हैं। रजनीकांत की साइंस फिक्शन यानि रजनीकांत के रोबोट किरदार वाली फिल्म २.० को १२ अप्रैल को तमिल नव वर्ष के वीक में रिलीज़ होना था। मगर, रजनीकांत की इस फिल्म का वीएफएक्स का काम अभी काफी बाकी है। इसलिए, इस फिल्म को कम से कम १२ अप्रैल से टाल दिया गया है। रजनीकांत ने पिछले साल ही, अपनी एक डॉन फिल्म काला को पूरा किया है। इस फिल्म में वह दक्षिण के एक डॉन का किरदार कर रहे हैं। यह फिल्म मुंबई पर दक्षिण के डॉन के वर्चस्व की कहानी है। रजनीकांत इस फिल्म का इस्तेमाल चुनाव के दौरान भी कर सकते हैं। काला सितम्बर २०१७ को पूरी हो गई थी। सिर्फ पोस्ट प्रोडक्शन का काम ही किया जाना था। सूत्र बताते हैं कि काला रिलीज़ के लिए लगभग तैयार है। ऐसे में जबकि, २.० की रिलीज़ १२ अप्रैल से अगस्त कर दी गई है, सूत्र बताते हैं कि काला को अप्रैल में २.० की जगह रिलीज़ किया जा सकता है। इस प्रकार से, रजनीकांत की जो फिल्म कहीं बाद में रिलीज़ होती, वह अब पहले रिलीज़ होगी। पा रंजीत निर्देशित फिल्म काला में दक्षिण और बॉलीवुड के सितारों को जुटाया गया है। दक्षिण से रजनीकांत के अलावा समुथिकारणी, सुकन्या और ईश्वरी राव हैं, वहीँ बॉलीवुड नाना पाटेकर, हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, रवि काले, आदि को लिया गया है। शंकर निर्देशित फिल्म २.० में रजनीकांत की दक्षिण और बॉलीवुड की फिल्मों में समान रूप से लोकप्रिय अभिनेत्री एमी जैक्सन उनकी नायिका है। बॉलीवुड के बड़े अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म के विलेन हैं। उनके अलावा सुधांशु पांडेय और आदिल हुसैन की भूमिकाएं भी ख़ास हैं।
Labels:
Akshay Kumar,
Amy Jackson,
Rajanikanth,
खबर है,
गर्मागर्म,
बॉलीवुड,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सत्ताईस साल बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर
१०२-नॉट आउट ट्रेलर आज जारी हुआ। बासठ सेकंड के इस ट्रेलर में अमिताभ
बच्चन और ऋषि कपूर के किरदार छाये हुए हैं।
यह फिल्म कहानी भी इन्हीं दोनों चरित्रों की है। बाप और बेटा की हास्य से भरपूर कहानी। बाप १०२ साल का है, बेटा उससे
२७ साल छोटा ७५ साल का। यह फिल्म एक
गुजराती नाटक पर है। बाप चाहता है कि वह
सबसे ज़्यादा उम्र के व्यक्ति का रिकॉर्ड बनाये, जो फिल्म में एक चीनी व्यक्ति के पास है।
उमेश शुक्ल की इस फिल्म में १०२ साल के
पिता की भूमिका में अमिताभ बच्चन हैं। उनके
७५ साल के बेटे की भूमिका ऋषि कपूर कर रहे हैं।
रियल लाइफ में अमिताभ बच्चन ७५ साल
के है और ऋषि कपूर उनसे १० साल छोटे ६५
साल के। जिस साल, ऋषि कपूर की
टीनएज रोमांस वाली फिल्म बॉबी रिलीज़ हुई थी, उसी साल अमिताभ बच्चन की एंग्रीयंगमैन किरदार वाली एक्शन फिल्म भी रिलीज़ हुई थी। अमिताभ बच्चन सुपरस्टारडम की सीढ़ियां चढने लगे।
ऋषि कपूर हिंदी फिल्मों के लवर बॉय बन गए।
उस साल का फ़िल्मफेयर पुरस्कार बॉबी के ऋषि कपूर को मिला था। ऋषि कपूर ने इस पुरस्कार के लिए अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ दिया
था। बाद में अपनी आत्मकथा मे ऋषि कपूर ने
स्वीकार किया कि उन्होंने यह पुरस्कार फिल्मफेयर के जजों को घूस देकर खरीदा
था। यानि अमिताभ बच्चन से छीन लिया
था। यह बात अमिताभ बच्चन को भी मालूम थी। इसके बावजूद, तीन साल बाद यानि १९७६ में दोनों यश चोपड़ा
की फिल्म कभी कभी में एक साथ नज़र आये। इस
फिल्म की ज़बरदस्त सफलता के बाद ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन ने अमर अकबर अन्थोनी, नसीब, कुली, दोस्ती
दुश्मनी और अजूबा जैसी फ़िल्में की। ज़्यादातर फिल्मों में दोनों भाइयों की भूमिका
में थे। अजूबा ( १९९१) इस जोड़ी की एक साथ
आखिरी फिल्म थी। इस लिहाज़ से यह जोड़ी पूरे
२७ साल बाद साथ आ रही है। अब इसे इत्तफ़ाक़
ही कहा जायेगा कि रील लाइफ की उम्र में भी
२७ साल का ही फासला है। इस फिल्म का
ट्रेलर आज अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के साथ रिलीज़ हुआ है। अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन ने को आधा दर्जन से ज़्यादा फिल्मे
एक साथ की है। इनमें इन दोनों ने बेटा-बाप किरदार किये हैं। १०२- नॉट आउट ४ मई को रिलीज़ होगी।
Labels:
Amitabh Bachchan,
Rishi Kapoor,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वॉक्सवैगन इंडिया की द लीजेंडरी टेस्ट ड्राइव में इवेलिन शर्मा
पहले यह कहा
जा रहा था कि दिल्ली के ऑटो एक्सपो २०१८ में जर्मनी से कोई गाड़ियाँ हिस्सा नहीं
लेंगी। लेकिन, वोल्क्सवैगन इंडिया ने करिश्मा कर दिखाया। सीधा जर्मनी से ३०
कारों का काफिला दिल्ली आ पहुंचा है। वोल्क्सवैगन इंडिया के द लीजेंडरी टेस्ट ड्राइव
के अंतर्गत इन वाहनों को रखा गया है। इन कारों की टेस्ट ड्राइव के लिए अगर कोई
तैयार है तो उसे दिल्ली पहुँचना चाहिए। वहां बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री इवेलिन शर्मा आपका इंतज़ार भी कर रही
हैं। आप, इन लक्ज़री कारों से ३० किलोमीटर तक की टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं। बेशक इस ड्राइव में इवेलिन शर्मा आपके बगल में नहीं होंगी। चित्र में वह एक्सपो में शामिल होने के लिए जाती हुई नज़र आ रही हैं।
Labels:
Evelyn Sharma,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)