स्टूडेंट ऑफ़
द इयर, मैं तेरा हीरो और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया जैसी फिल्मों के बिंदास एक्टर
वरुण धवन ने फिल्म बदलापुर में, अपनी इमेज से बिलकुल अलग अलग भूमिका कर, अपने प्रशंसकों को चौंका दिया था। इस फिल्म में, वरुण ने एक ऐसे टूटे और बदले के लिए उबल रहे व्यक्ति की भूमिका की थी, जिसकी बीवी और बेटी
की मौत हो जाती है। श्रीराम राघवन की डार्क थ्रिलर बदलापुर २०१५ में रिलीज़ हुई थी। अब तीन साल बाद, बदलापुर के निर्माता दिनेश विजन इस फिल्म के डायरेक्टर के साथ फिर
कोई फिल्म करना चाहते हैं। इस समय विजन श्रीराम राघवन के साथ एक अन्य थ्रिलर फिल्म आयुष्मान खुराना,
तब्बू और राधिका आप्टे की भूमिका वाली शूट द पियानो प्लेयर के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के पूरा होने के बाद, वह श्रीराम राघवन के साथ फिल्म की तैयारी शुरू कर
देंगे। खबर है कि डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने दिनेश विजन को दो स्क्रिप्ट दी थी। एक एडवेंचर थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट थी, दूसरी रिवेंज ड्रामा। दिनेश विजन को
दूसरी कहानी पसंद आई। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस रिवेंज ड्रामा फिल्म को
बदलापुर २ के टाइटल के साथ बनाया जाए। हालाँकि, इस बदलापुर २ की कहानी का बदलापुर
(२०१५) की कहानी से कोई सरोकार नहीं है। यह एक बिलकुल अलग कहानी है। अलबत्ता दोनों
ही बदला फ़िल्में यानि बदला कहानी वाली हैं। नई फिल्म को बदलापुर २ कहने का
कारण यह है कि इस फिल्म के लिए वरुण धवन को लिया जाना तय है। हालाँकि, श्रीराम
राघवन की विशेषता है कि वह कहानी पूरी हो जाने के बाद ही कास्ट फाइनल करते है। परन्तु,
फिल्म के निर्माता बदलापुर २ के लिए किसी ए-ग्रेड के अभिनेता को लेना चाहते हैं इस लिहाज़ से वरुण धवन ए-लिस्टर भी हैं और बदलापुर की पहचान भी. जहाँ तक फिल्म के
निर्देशक श्रीराम राघवन का सवाल है, वह बदलापुर २ के बारे में अभी से कुछ कहना
नहीं चाहते। फिलहाल तो वह आयुष्मान खुराना की फिल्म की रिलीज़ के लिए तारिख और
फिल्म का उपयुक्त टाइटल ढूँढने में लगे हुए हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 10 February 2018
बदलापुर का सीक्वल, होंगे वरुण धवन !
Labels:
Varun Dhawan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment