Friday 11 May 2018

भारतीय हॉकी खिलाड़ी हरजीत सिंह तुली पर बायोपिक ‘हरजीता’

प्रसिद्ध पंजाबी गायक और अभिनेता एम्मी विर्क फिल्म हरजीता, में हॉकी खेलते नज़र आयेंगे। 

हरजीताभारतीय हॉकी खिलाड़ी हरजीत सिंह की भावुक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है। 

हरजीत सिंह तुली ने वर्ष २०१६ के पुरुष हॉकी जूनियर विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था।

अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में एम्मी विर्क राजधानी दिल्ली के कनाॅट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म से जुड़ी बातें साझा कीं।

उनके साथ फिल्म निर्माता भूषण चोपड़ा के अलावा मुनीश साहनी, वरिंदर कुमार और विकास जैन भी उपस्थित थे।

फिल्म और उसके चरित्र के बारे में एम्मी विर्क ने कहा, ‘हरजीता हॉकी खिलाड़ी हरजीत सिंह की जीवन यात्रा के साथ साथ उनके करियर पर भी आधारित है। 

इस फिल्म में उनके और उनके परिवार के संघर्ष और उनके जुनून को दिखाने का प्रयास किया गया है कि कैसे उन्होंने अपने सपने को सच साबित किया।

उन्होंने कहा, ‘एक जीवनी के लिए, असली चरित्र के साथ रील लाइफ लुक से मेल खाना मुश्किल है, लेकिन यही चुनौती अच्छा काम करने के लिए उत्साहित करता है।

हमारी टीम के प्रत्येक शख्स और हर कलाकार ने वास्तव में इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। यह एक अलग तरह की फिल्म है और मुझे आशा है कि लोग इसे पसंद करेंगे ।’ 

बताते चलें कि की हॉकी एम्मी विर्क का पसंदीदा खेल है और यही वजह है की उन्होंने इस फिल्म को लिया और पूरा किया।


फिल्म का मुख्य चरित्र हरजीत सिंह, जहाँ देश की शान ऊंची करने के लिए हाॅकी खेल रहा था, वहीं उनका परिवार देश के अन्य परिवारों की तरह गरीबी की सबसे बड़ी समस्या से जूझ रहा था।

विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित और सिजलेन प्रोडक्शंस और मलिक प्रोडक्शंस द्वारा चित्रित हरजीता’ १८ मई को रिलीज होगी।


'फेमस' है कि चम्बल में 'बन्दूक, गरजती है !  - क्लिक करें 

'फेमस' है कि चम्बल में 'बन्दूक, गरजती है !

चम्बल के गहरे सन्नाटे में ताक़त का खेल होता है, बंदूकें गरजती हैं और इन सबसे बीच प्यार

भी पलता है।

यह इशारा है निर्देशक करण ललित बुटानी की फिल्म फेमस की कहानी की ओर।

इस फिल्म में जैकी श्रॉफ डाकू किरदार में नज़र आयेंगे।

ताक़त का खेल जिमी शेरगिल, केके मेनन और पंकज त्रिपाठी के बीच खेला जायेगा।

इनके बीच प्यार के फूल खिलाने के लिए श्रिया सरन हैं और माही गिल भी हैं।

कभी बॉलीवुड ने चम्बल के कथानक पर ढेरों फ़िल्में बनाई हैं। बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने भी  खलनायक के हाथों में फबने वाली बन्दूक उठाने में भी कोताही नहीं बरती थी।

क्या चम्बल की बॉलीवुड में वापसी हो रही है।

जवाब देगी १ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म फेमस.

फिलहाल, देखिये फिल्म का बन्दूक गीत।   

१५ मई को रिलीज़ होगा रेस ३ का ट्रेलर - क्लिक करने 

Thursday 10 May 2018

१५ मई को रिलीज़ होगा रेस ३ का ट्रेलर

काबुलीवाला की याद दिलाता बॉयोस्कोपवाला

यह है फिल्म बॉयोस्कोपवाला का ट्रेलर। इस फिल्म का निर्देशन देब मेधेकर ने किया है। फिल्म में बॉयोस्कोपवाला एक अफगान है, जिसकी भूमिका डैनी डैंग्जोप्पा कर रहे हैं। यह अफगान चरित्र एक बॉयोस्कोपवाला है, जो बच्चों का मनोरंजन एक बॉक्स के अन्दर छोटी छोट तस्वीरे चला कर करता है। यह फिल्म २५ मई को रिलीज़ हो रही है। फिल्म की मुख्य भूमिका में डैनी के अलावा गीतांजलि थापा, आदिल हुसैन और टिस्का चोपड़ा हैं।  
बॉयोस्कोपवाला का ट्रेलर देखते समय १९६१ में रिलीज़ बलराज साहनी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म काबुलीवाला की याद ताज़ा हो जाती है। इस और उस फिल्म में फर्क सिर्फ यह है कि इस फिल्म का अफगानी एक बॉयोस्कोपवाला है, जो बच्चो को बॉयोस्कोप दिखा कर अपना जीवनयापन कर रहा है। १९६१ की काबुलीवाला का अफगान पिसते, बादाम, आदि सूखे मेवे बेचने वाला था। वह अपनी खेती बचाने के लिए हिंदुस्तान आता है। बचपन की यादों से जुड़ा हुआ है यह काबुलीवाला। बेहद मार्मिक फिल्म थी काबुलीवाला। इस फिल्म के निर्देशक हेमेन गुप्ता थे। दूसरी भूमिकाओं में उषा किरण और बेबी सोनू थी। ऊपर देखिये फिल्म काबुलीवाला। 

दोनों ही फ़िल्में, रबीन्द्रनाथ ठाकुर की कहानी पर आधारित तथा भारत और अफगानिस्तान के पुराने संबंधों की याद दिलाने वाली हैं। एक ख़ास बात यह भी है कि दोनों ही फिल्मों के मुख्य किरदार यानि काबुलीवाला और बॉयोस्कोपवाला के नाम काफी मिलते जुलते हैं। डैनी रहमत खान बने है तो बलराज साहनी के करैक्टर का नाम अब्दुल रहमान खान था। एक दूसरी बात यह कि इन दोनों ही फिल्मों के बालिका के चरित्र का नाम मिनी ही है।  
क्या बॉयोस्कोपवाला को दर्शक पसंद करेंगे ? 


एनरिक इग्लेसियस का म्यूजिक विडियो मूव टू मियामी में पिटबुल - क्लिक करें 

एनरिक इग्लेसियस का म्यूजिक विडियो मूव टू मियामी में पिटबुल




बॉलीवुड की जूली बनी अंगद की बेदी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड की जूली बनी अंगद की बेदी !

सोनम कपूर की शादी की खबर अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि क़यामत गर्ल नेहा धूपिया की शादी की खबर ने धमाका सा कर दिया।

नेहा धूपिया, आजकल बीएफएफ विथ वोग के दूसरे सीजन को कर रही थी।

वह अपने इस शो में अपने मेहमानों से  धमाकेदार बयान  निकलवा लिया करती थी। शायद, इसी से उन्हें धमाका करने में महारत हासिल हो गई थी।

लेकिन, नेहा धूपिया ने धमाका करने की शुरुआत तो अपनी डेब्यू फिल्म से ही कर दी थी।

क़यामत : सिटी अंडर थ्रेट (२००३) फिल्म में जेम्स बांड फिल्म डॉक्टर नो की उर्सुला एंड्रेस की तर्ज़ पर टू-पीस बिकिनी में समुद्र से निकलती नेहा धूपिया ने तहलका मचा दिया था।  क़यामत के बिकिनी सीन ने नेहा धूपिया को तत्काल शोहरत दिलवा दी।  उन्हें फ़िल्में भी मिलने लगी।

लेकिन, इस सीन के साथ ही, उन पर सेक्सी इमेज भी चस्पा हो गई।  उन्हें नायिकाओं के उत्तेजक और अंग प्रदर्शक भूमिकाओं वाली फ़िल्में मिलने लगी।

मिस इंडिया द मिस्ट्री और विलेन के बाद वह जूली में क़यामत ढा रही थी।  पूर्व मिस इंडिया २००२ ने, जूली में अपने सुडौल बदन का जम कर प्रदर्शन किया।  उन्होंने स्मूचिंग भी की और बिस्तर पर उत्तेजक दृश्य भी दिए।  अपनी इस भूमिका से, नेहा धूपिया की २००४ की ने १९७५ की जूली को पछाड़ दिया था।

इस फिल्म के बाद, नेहा धूपिया दूसरी तमाम अभिनेत्रियों के साथ कमोबेश पोर्न प्रकार की फिल्मों में नज़र आने लगी।  उन्हें उत्तेजना के चरम पर पहुंचाने वाली शीशा, क्या कूल हैं। हम, सिसकियाँ, गर्म मसाला, आदि फ़िल्में उल्लेखनीय थी।

हालाँकि, नेहा धूपिया ने कामुक भूमिकाओं तक सीमित रह जाने के खतरे को भांपते हुए चुप चुप के, दिल्ली हाइट्स, एक चालीस की लास्ट लोकल, आदि फ़िल्में की।  लेकिन, उन्हें अपनी इमेज बदलने में सफलता नहीं मिली।

नेहा धूपिया को सेक्सी भूमिकाओं से निजात मिलने का सिलसिला शुरू हुआ, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सिंह इज किंग से।

दिलचस्प बात यह थी कि इस फिल्म में उनके किरदार का नाम जूली था।

नेहा धूपिया की बढ़िया भूमिका  कुछ  उल्लेखनीय फिल्मों में फस गया रे ओबामा उल्लेखनीय है।  इस फिल्म में वह एक महिला डकैत मुन्नी मैडम कर रही थी।

उनकी सशक्त भूमिका वाली दूसरी फिल्मों में परम वीर चक्र, हिंदी मीडियम और तुम्हारी सुलु उल्लेखनीय हैं। अंगद बेदी और नेहा धूपिया एक शो के दौरान मिले थे।  इस के बाद ही दोनों में गुपचुप रोमांस शुरू हो गया था।  जिसकी आज परिणीति विवाह में हो गई।

अपने इस विवाह की सूचना नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट्स से दी।

दोनों को सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाये और शादी की बधाई।


क्या अरुणिमा की बायोपिक करेंगे आमिर खान और कंगना रनौत ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या अरुणिमा की बायोपिक करेंगे आमिर खान और कंगना रनौत ?

आमिर खान और कंगना रानौत के बीच दो समानताएं काफी ख़ास हैं।

दोनों ही बतौर एक्टर  परफेक्शनिस्ट हैं। चुन चुन कर फिल्मे करते हैं। अपनी भूमिकाये देखते हैं। सशक्त हैं, तभी करेंगे फिल्म। फिल्म करते समय अपने चरित्र में डूब जाते हैं यह दोनों एक्टर।

दूसरी ख़ास समानता यह है कि कंगना रानौत और आमिर खान पॉपुलर अवार्ड्स को अहमियत नहीं देते। यह दोनों किसी अवार्ड फंक्शन में नज़र भी नहीं आते।

विडम्बना यह कि अभिनय के मामले में बेजोड़ यह एक्टर कभी एक साथ किसी फिल्म में नज़र नहीं आये।

जब दंगल बनाई जा रही थी, उस समय यह अफवाह उडी थी कि इस फिल्म में कंगना रानौत आमिर खान की बेटी की भूमिका करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह गीता फोगाट की भूमिका करने वाली थी।

लेकिन, इस खबर को कंगना रानौत ने ही सिरे से खारिज कर दिया। अलबत्ता, उन्होंने यह ज़रूर कहा कि वह कभी आमिर खान के साथ कोई फिल्म ज़रूर करेंगी।

लगता है कि अब यह मौक़ा आ गया है।

अभी, कंगना रानौत और आमिर खान की निर्माता कमल जैन के साथ एक फोटो जारी हुई।

इसके साथ ही यह कहा जाने लगा है कि कंगना रानौत और आमिर खान की जोड़ी बनने जा रही है।इस खबर का आधार यह था कि कमल जैन, कंगना रानौत की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी के निर्माता भी हैं।

जैन ने खुद कहा भी कि हम लोग साथ फिल्म कर सकते हैं। अभी बात चल रही है। अभी लम्बी बातचीत चलेगी। उम्मीद है कि कुछ अच्छा होगा।

इसके साथ ही यह खबर जोर पकड़ने लगी कि कंगना रानौत उस अरुणीमा की बायोपिक फिल्म में आमिर खान के साथ होंगी, जिसने एक टांग कटी होने के बावजूद माउंट एवेरेस्ट फतह किया था।

अरुणिमा पर बायोपिक का निर्माण फरहान अख्तर करने वाले थे, लेकिन अरुणिमा से बातचीत फेल हो जाने के बाद दार मोशन पिक्चर्स ने यह अधिकार खरीद लिए।

अरुणिमा की कहानी जितनी ज़बरदस्त है, उसे देखते हुए कोई शक नहीं अगर आमिर खान फिल्म के साथ जुड़ जाए।

कुछ का कहना है कि आमिर खान का यह जुड़ाव बतौर निर्माता होगा।


सोनी के दिल ही तो है में सुदीपा सिंह  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 9 May 2018

सोनी के दिल ही तो है में सुदीपा सिंह

दर्शकों का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। दिल ही तो है, प्यार की एक अनोखी कथा जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर जल्द प्रसारित होने जा रहा है। शीर्ष निर्माता एकता कपूर अभिनेताओं एवं अभिनेत्रियों के चयन पर कड़ी निगाह रखे हुए है।ओमकार कपूर और योगिता बिहानीजो टीवी जगत में  अपना पदार्पण कर रहे हैं, इस शो के मुख्यनायक-नायिका हैं।कई जाने माने अभिनेताओं को इस कार्यक्रम के लिए लिया गया है।अब सुदीपा सिंह को ऋषभ अर्थात अक्षय डोगरा की पत्नी, साची नून, की भूमिका के लिए चुना गया है।वे  इस कार्यक्रम में एक सकारात्मक चरित्र निभा रही हैं एवं उनका किरदार एक घरेलू एवं खुशमिजाज़ महिला का है।सुदीपा इससे पहले कई धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी हैं एवं टेलीविज़न दर्शकों के बीच एक जाना माना नाम हैं।

सुदीपा एक प्रतिभाशाली अदाकारा हैं एवं हमेशा बेहतर मौकों की तलाश में रहती हैं। इस शो से जुड़ने के बारे में सुदीपा कहती हैं,"हर कलाकार का सपना होता है कि वह बालाजी के साथ काम करे, एवं एकता कपूर आपसे आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाने के लिए जानी जाती हैं। मैं हमेशा से एकता कपूर के साथ काम करना चाहती थी और भगवान ने आखिरकार मेरी प्रार्थना सुन ली। मैंने पहले टेलीविज़न के कई कार्यक्रमों में काम किया है, पर इस शो में मेरा किरदार पहले किये गए मेरे किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग है। लांच होने से पहले इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्सुकता का माहौल है, जिससे इस कार्यक्रम के निर्माताओं एवं कलाकारों के लिए दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना काफी महत्वपूर्ण हो गया है। मैं इस कार्यक्रम के लिए काम करने को लेकर काफी उत्सुक हूँ।"


दिल ही तो हैजल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर!

माधुरी दीक्षित की पहली मराठी फिल्म बकेट लिस्ट  का गीत - देखने के लिए क्लिक करें 

माधुरी दीक्षित की पहली मराठी फिल्म बकेट लिस्ट का गीत

डैनी डेन्जोंगपा की फिल्म बॉयोस्कोप वाला का ट्रेलर

मम्मा मिया ! हियर वी गो अगेन का फाइनल ट्रेलर

Tuesday 8 May 2018

पांचवी बार जॉन रेम्बो बनेंगे सिल्वेस्टर स्टैलॉन

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, कोई भी कभी किसी को 'कभी नहीं' कभी नहीं कहता।

लेकिेन, रेम्बो (२००८) के बाद सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने दो टूक कहा था, वह फिर रेम्बो क्या, कभी कोई एक्शन फिल्म नहीं करेंगे।

सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने रेम्बो को निर्देशित ही नहीं किया था, इसके सह-लेखक भी थे और अभिनेता भी।

रेम्बो ४ टाइटल के साथ भी जानी जाने वाली रेम्बो में सिल्वेस्टर स्टैलॉन के जॉन रेम्बोभाड़े के हत्यारों के चंगुल से, कुछ ईसाई मिशनरीज को छुड़ाने के लिए बर्मा की सीमा पार कर घुसता है।

समीक्षकों ने, इस फिल्म में अभिनय, एक्शन और फाइट सीक्वेंस को काफी पसंद किया।

लेकिन, फिल्म की स्क्रिप्ट की कड़ी आलोचना की गई।

५०  मिलियन डॉलर से बनी रेम्बो ४ सिर्फ ११३.२ मिलियन डॉलर का कारोबार ही कर सकी।

इस असफलता के बाद सिल्वेस्टर स्टैलॉन चुप्पी मार गए।

अब, १० साल बाद, सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने बाजू फड़फड़ाये हैं।

वह रेम्बो ५ की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं।

इस फिल्म की पटकथा मैट किरुलनिक ने लिखी है।  इस फिल्म की कहानी में रेम्बो अपनी महिला मित्र मारिया की नातिन को छुड़ाने के लिए मैक्सिको जायेगा। इस मिशन में उसके साथ मरिया के अलावा एक पत्रकार भी होगा।

इस फिल्म के डायरेक्टर का ऐलान अभी नहीं किया गया है।  

इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर से लंदन, बुल्गारिया और कैनरी आइलैंड में होगी। 

रेम्बो फिल्म सीरीज डेविड मोरेल के उपन्यास पर आधारित है।

१९८२ में शुरू रेम्बो में सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने वियतनाम युद्ध से वापस आये सैनिक जॉन रेम्बो की भूमिका की थी, जो अमेरिकी सेना की स्पेशल फाॅर्स का हिस्सा है। उसे युद्ध की कई विधाये आती है। वह विपरीत परिस्थितियों में भी जीवित रहना जानता है।

रेम्बो (१९८२) के बाद रेम्बो : फर्स्ट ब्लड पार्ट २ (१९८५) और रेम्बो ३ (१९८८) में रिलीज़ हुई थी।  रेम्बो की चौथी फिल्म को रिलीज़ होने में बीस साल लग गए।


अब, जबकि १० साल बाद पांचवी रेम्बो शुरू होने जा रही है तो इसे देर आयद तो कतई नहीं कहा जा सकता !

धूप का  आनंद लेती फिल्म एक्ट्रेस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

धूप का आनंद लेती फिल्म एक्ट्रेस

माहिरा खान ने अपनी इस फोटो को पोस्ट करते हुए खुद लिखा है, "कराची के कष्ट से दूर, सूरज के सम्मान में।
 सनी लियॉन, पूल के किनारे  वाइन पीते हुए धूप का मज़ा नहीं ले रही।  बल्कि, उनका यह चित्र, उनके एक जल्द रिलीज़ होने वाले म्यूजिक वीडियो से है। 
मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया में बैलेरैट वाइल्ड लाइफ पार्क में  पशुओ और पशु रखवालों के  साथ धूप-आनंद लेती  परिणीति चोपड़ा। 
कृति सेनन, तपती धूप की  परवाह किये बिना, इस घोड़े की सेवा में नहीं लगी है।  बल्कि, वह अपने हॉर्स राइडिंग सेशन की तैयारी कर रही हैं।  उन्हें आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में राजसी  किरदार  करना है,  इसके लिए उन्हे घुड़सवारी तो  सीखनी ही होगी। 
एमी जैक्सन, धूप भी और स्नान भी। 
 इस प्रकार, शीर्षासन करते और टैटू दिखाते हुए, धूप का आनंद को दक्षिण की अभिनेत्री ही ले सकती है।  जी हाँ, यह है अमला पॉल। 
लिसा हैडन, अपने बच्चे के साथ धूप का मज़ा ले रही हैं।  शायद धूप काफी तीखी है ! तभी तो अपनी  ज़ुल्फ़ों के साये में ले लिया  है बेटे को।
ऎसी पोशाक में बाहर कौन जाये ! यही से कर लेती हूँ धूप स्नान !- शायद यही कह रही हैं अमायरा दस्तूर।
यह धूप स्नान नहीं है।  यह टाइगर स्नान है।  शायद यही कह रहे हैं  टाइगर श्रॉफ !


वेडिंग ड्रेस में सोनम कपूर - देखने के लिए क्लिक करें 

वेडिंग ड्रेस में सोनम कपूर






अब इसी साल रिलीज़ होगी केदारनाथ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब इसी साल रिलीज़ होगी केदारनाथ

आज, फिल्म निर्माता और निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपनी हमेशा विवादों से घिरी रही  फिल्म केदारनाथ का पोस्टर जारी किया।

इस पोस्टर से साफ़ है कि केदारनाथ ३० नवंबर को रिलीज़ होगी।

एक समय केदारनाथ को शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो से  मुक़ाबला करते हुए २१  दिसंबर को रिलीज़ होना था।

लेकिन, अभिषेक कपूर के द्वारा केदारनाथ की रिलीज़ की तारीख़ २१ दिसंबर तय करते ही, इस फिल्म की दूसरी निर्माता क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा से  पन्गा हो गया।  नौबत कोर्ट-कचहरी तक जा पहुंची।

उस समय यह बताया गया  था कि केदारनाथ २१ दिसंबर के बजाय अगले साल २०१९ को किसी तारीख़ में रिलीज़ होगी।

इस प्रकार सेसारा अली खान की डेब्यू फिल्म, केदारनाथ की बजाय सिम्बा बन गई थी।

लेकिन, अब लगता है प्रेरणा अरोड़ा ने अभिषक कपूर से भी मामला सुलटा लिया है।

उनका नाम फिल्म के निर्माता से हट गया है।

रॉनी स्क्रूवाला की कंपनी आरएसवीपी ने क्रिअर्ज की जगह ले ली है।

अब आरएसवीपी और अभिषेक कपूर की कंपनी गय इन द स्काई पिक्चर्स केदारनाथ को रिलीज़ करेंगे। 

केदारनाथ के लिए ३० नवम्बर एकल फिल्म  वाला हफ्ता होगा।

लव  रंजन के साथ अजय देवगन की रोमकॉम फिल्म ले ले प्यार ले (१९ अक्टूबर)आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान (७ नवंबर) और टाइगर श्रॉफ के साथ अनन्या पांडेय और तारा सुतारा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (२३ नवंबर) रिलीज़ हो चुकी होगी।

हालाँकि, अगले ही हफ्ते अजय देवगन की इंद्रकुमार निर्देशित फिल्म टोटल धमाल (७ दिसंबर), शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो (२१ दिसंबर) और रणवीर सिंह और सारा अली खान की दूसरी फिल्म सिम्बा (२८ दिसंबर) रिलीज़ होंगी । 

लेकिन, तब तक सारा अली खान पर दर्शकों का फैसला साफ़ हो चुका होगा।


इससे साफ़ है कि पिछले साल सारा अली खान की डेब्यू फिल्म के तौर पर केदारनाथ के नाम का ऐलान हुआ था, अब वही फिल्म सारा की डेब्यू फिल्म होगी।  


'१९७१' का युद्ध लड़ेंगे बाहुबली के भल्लाल देव राणा डग्गुबाती - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

'१९७१' का युद्ध लड़ेंगे बाहुबली के भल्लाल देव राणा डग्गुबाती

तेलगु फिल्म लीडर (२०१०) से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राणा डग्गुबाती का हिंदी फिल्म करियर फ्लॉप फिल्म दम मारो दम और डिपार्टमेंट से शुरू हुआ था।

बेबी अक्षय कुमार की फिल्म थी। इसलिए, राणा डग्गुबाती को बाहुबली की रिलीज़ का इंतज़ार करना पड़ा।

बाहुबली (२०१५) में भल्लाल देवा की भूमिका से राणा डग्गुबाती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर छा गए।

इसके साथ ही राणा डग्गुबाती का फिल्म करियर नया आकार लेता लग रहा है।

बाहुबली द बेगिनिंग के एक साल बाद रिलीज़ तीन फिल्मों ने राणा डग्गुबाती के करियर को नया आयाम और तेज़ रफ़्तार दी।

बाहुबली २ : द कन्क्लूजन भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।

इससे पहले रिलीज़ फिल्म द गाज़ी अटैक में नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन वर्मा की भूमिका में राणा डग्गुबाती बेहद प्रभावशाली लगे।  इस फिल्म को इस साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में श्रेष्ठ तेलुगु फिल्म घोषित किया गया है।

दिलचस्प तथ्य यह है कि राणा की २०१७ की दूसरी फिल्म बाहुबली २ भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सबसे ज़्यादा मनोरंजक फिल्म घोषित किया गया है।

यह फ़िल्में, जहाँ एक ओर राणा डग्गुबाती को बॉक्स ऑफिस का बिकाऊ अभिनेता साबित कर रही थी, वहीँ २०१७ में ही रिलीज़ राणा की तीसरी फिल्म नेने राजू नेने मंत्री (मैं ही राजा, मैं ही मंत्री) तो पूरी तरह से राणा के किरदार जोगेंद्र पर ही केंद्रित उनकी प्रतिभा को दर्शाने वाली फिल्म थी।

इस फिल्म में, वह उधार पैसे देने वाले से सरपंच, फिर एमएलए, फिर मंत्री और फिर मुख्य मंत्री बनने वाले जोगेंद्र और उसके लालच को उजागर कर रहे थे।

इस फिल्म ने राणा डग्गुबाती को नायक बना दिया था।

नेने राजू नेने मंत्री का निर्देशन तेजा ने किया था।

इस फिल्म की सफलता के बाद, तेलुगु दर्शक, राणा को दूसरी फिल्म में भी देखना चाहते थे, ख़ास तौर पर तेजा की फिल्म में।

यही कारण है कि अब तेजा, एक बार फिर, राणा डग्गुबाती के साथ ही फिल्म बनाने जा रहे हैं।

यह फिल्म १९७१ के भारत पाकितान युद्ध पर केंद्रित है।

इस फिल्म के केंद्र में राणा डग्गुबाती का करैक्टर ही होगा।

राणा डग्गुबती पर सैनिक चरित्र फबने लगे हैं।  तभी तो बाहुबली के योद्धा भल्लाल देव और द गाज़ी अटैक के लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन वर्मा के बाद उन्हें फिर १९७१ के भारत पाकितान युद्ध पर फिल्म में भूमिका करने का मौका मिल रहा है।

राणा इस समय जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, वह १९४५ के द्वितीय विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि पर है।  इस फिल्म में वह नेता जी सुभाषचंद्र बोस की आज़ाद हिंद फ़ौज के एक सिपाही की भूमिका कर रहे हैं।

एक दूसरी फिल्म, हाथी मेरे साथी हाथियों के संरक्षण पर संदेशात्मक फिल्म है।


राणा डग्गुबाती का मलयालम फिल्म डेब्यू भी होने जा रहा है।  यह एक पीरियड फिल्म है, जिसमे राणा त्रावणकोर के राजा मार्तण्ड वर्मा की भूमिका कर रहे हैं।

खजूर पे अटके के प्रमोशन पर विनय  पाठक और मनोज पाहवा - क्लिक करें