हॉकी दिग्गज संदीप सिंह पर बायोपिक फिल्म सूरमा १३
जुलाई को रिलीज़ हो रही है।
इस फिल्म का प्रमोशन काफी ज़ोरदार तरीके से किया जा
रहा है।
इस प्रमोशन में दिलजीत दोसांझ और अंगद बेदी
सक्रियता से हिस्सा ले रहे हैं।
लेकिन, तापसी पन्नू
नदारद हैं। वह अभी तक किसी प्रमोशन में नज़र नहीं आई,
बल्कि वह स्कॉटलैंड में सुजॉय घोष की अमिताभ बच्चन के साथ थ्रिलर फिल्म
बदला की शूटिंग कर रही हैं।
अपनी प्रदर्शित होने जा रही फिल्म,
जिसमे उनकी भूमिका काफी अहम् है, का प्रचार न
कर, तापसी किस बात का बदला ले रही हैं ?
सूरमा का प्रमोशन करने के बजाय बदला की शूटिंग किसी
बदले के तहत नहीं कर रही तापसी पन्नू।
दरअसल, सूरमा को
पहले २५ मई को रिलीज़ होना था। उसी के अनुरूप, तापसी पन्नू
ने, बदला की शूटिंग के लिए जुलाई की तारीखें
प्रोडूसर को अलॉट कर दी थी।
बाद में, सूरमा की
रिलीज़ १३ जुलाई के लिए टल गई।
अब चूंकि, सूरमा के
प्रचार की तारीखें बदला की शूटिंग की तारीखों से टकरा रही हैं। इसलिए, तापसी पन्नू
को सूरमा के प्रचार से दूर रहना पड़ रहा है।
इसके बावजूद, तापसी पन्नू
सूरमा को लेकर संजीदा हैं।
वह एक ओर जहाँ स्कॉटलैंड में बदला की शूटिंग कर रही
हैं, वहीँ दूसरी ओर सोशल मीडिया के ज़रिये सूरमा
का प्रचार भी कर रही हैं।
कल रात ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर
सूरमा के १० दिनों बाद रिलीज़ होने का ऐलान किया।
इसके पहले, वह भारतीय
हॉकी टीम की जर्सी पहने अपना एक फोटो
पोस्ट कर भारतीय हॉकी टीम की हौसला अफ़ज़ाई कर चुकी है।
तापसी कहती हैं,
"मैं अपनी हर फिल्म से जुड़ी रहती हूँ। उनके प्रति अपना दायित्व समझती हूँ।
इसीलिए, चूंकि, मैं सशरीर
सूरमा का प्रचार नहीं कर सकती। इसलिए,
सोशल साइट्स के द्वारा हर कोशिश कर रही हूँ।"
तापसी पन्नू, सोशल साइट्स
पर सूरमा के अलावा अपनी ३ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही फिल्म मुल्क प्रचार भी साथ
करती जा रही हैं। इससे ऐसा लगता है कि तापसी पन्नू के लिए मुल्क ख़ास हैं। इस फिल्म में वह एक मुस्लिम से शादी करने वाली
हिन्दू वकील की भूमिका कर रही हैं।
नीचे फिल्म सूरमा के कुछ दृश्य दिए जा रहे
हैं।
अंट-मैन और वास्प ने कहा- नमस्ते इंडिया !- क्लिक करें