Wednesday, 4 July 2018

सत्यमेव जयते में सिर्फ तुम का दिलबर

जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की मिलाप झावेरी निर्देशित फिल्म सत्यमेव जयते में, १९९९ में रिलीज़, संजय कपूर, सुष्मिता सेन और प्रिया गिल अभिनीत फिल्म सिर्फ तुम के दिलबर दिलबर गीत को रीक्रिएट कर शामिल किया गया है।

सिर्फ तुम में, अलका याग्निक के गाये गीत को सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फिल्माया गया था। यह गीत अपने समय का काफी हिट गीत साबित हुआ था (नीचे देखिये इस गीत का वीडियो) ।

सत्यमेव जयते में, इसी गीत (ऊपर देखिये) को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है।

समीर के बोलों को शब्बीर अहमद और इक्का ने रीराइट किया है। इस रीक्रिएशन को नेहा कक्कड़, धवनि भानुशाली और इक्का ने गया है।

सत्यमेव जयते में जॉन अब्राहम के सामने नोरा फतेही थिरकी हैं।

यह गीत अरेबिक थीम पर है और इस मोरक्को की सुंदरी नोरा फतेही ने गीत की धुन पर अपना बदन क्या खूब थिरकाया है।

नोरा ने इस गीत की कोरियोग्राफी खुद ही की है।

सत्यमेव जयते, अक्षय  कुमार की फिल्म गोल्ड के सामने१५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।


सीक्वल फिल्मों में सैफीना ! - पढ़ने के लिए क्लिक करे 

सीक्वल फिल्मों में सैफीना !

निकाह से पहले, जब सैफ अली खान और करीना कपूर रोमांस फ़रमाया करते थे, तो उस समय इस जोड़ी को हॉलीवुड एक्टर एंजेलिना जोली और ब्राड पिट की जोड़ी के उपनाम ब्रान्जेलिना की तर्ज़ पर  सैफीना कहा जाता था।

सैफीना ने कुर्बान और एजेंट विनोद जैसी बड़ी फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद, २०१२ में निकाह कर लिया था।

शादी के बाद करीना कपूर ने बजरंगी भाईजान, गब्बर इज बैक, की और का तथा वीरे दी वेडिंग जैसी सफल फ़िल्में दी।

वहीँ, सैफ अली खान ने, ज़्यादा फ्लॉप फिल्मों के अलावा, कॉकटेल, रेस २ और गो गोवा गॉन जैसी हिट फ़िल्में दी।

खबर है कि सैफ और करीना की दो सफल फिल्मों के सीक्वल बनाये जाएंगे। यह दो फ़िल्में हैं गो गोवा गॉन और वीरे दी वेडिंग।

राज एंड डीके की फिल्म गो गोवा गॉन (२०१३) के सीक्वल गो गोवा गॉन २ में काम करने की सहमति सैफ अली खान ने दे दी है। फिलहाल तो राज और डीके फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।

खबर यह भी है कि गो गोवा गॉन के बाकी दो एक्टर कुणाल खेमू, जो अब सैफ अली खान के बहनोई बन चुके हैं तथा वीर दास भी होंगे। कुछ दूसरी स्टार कास्ट को भी शामिल किया जायेगा।

करना कपूर की इसी साल रिलीज़ फिल्म वीरे दी वेडिंग को अपने अश्लील कंटेंट के कारण सफलता हासिल हुई थी। अब एकता कपूर इस फिल्म का सीक्वल भी बनाना चाहती हैं।

सूत्र बताते हैं कि इस सीक्वल फिल्म में सोनम के आहूजा और स्वरा भास्कर एक बार फिर अश्लील हावभाव देने के लिए सहमत हो गई हैं।

लेकिन, पेंच वीरे दी वेडिंग के मुख्य किरदार की एक्टर यानि करीना कपूर खान पर फंसा है। करीना कपूर खान ने वीरे दी वेडिंग की सफलता के लिए आकाश पाताल एक कर दिए थे। वह फिल्म में तो काम कपडे पहन कर अश्लील संवाद मज़े ले कर बोल रही थी, रियल में फिल्म के प्रचार में भी कम से कमतर कपडे पहन कर प्रचार कर रही थी।

उस समय यह खबर फैली थी कि एक फिल्म की सफलता के लिए करीना कपूर का यों कपडे उतार फेंकना सैफ अली खान को रास नहीं आया था।

अब अगर करीना कपूर वीरे दी वेडिंग २ में काम करने को तैयार होती हैं तो उन्हें इतिहास दोहराना होगा।लेकिन, क्या यह आसान होगा ?

शायद इसीलिए वीरे दी वेडिंग २ पर काम आगे बढ़ाने के लिए करीना की हाँ का इंतज़ार है।   

२०२० में परदे पर आएगा रणबीर कपूर का शमशेरा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

२०२० में परदे पर आएगा रणबीर कपूर का शमशेरा

शायद, रणबीर कपूर के ११ साल लम्बे करियर में पहली बार ऐसा होगा कि वह एक खालिस मसाला फिल्म में नज़र आएंगे।

इस फिल्म का टाइटल शमशेरा रखा गया है।

इस फिल्म में माइंडलेस्स एक्शन होगा, हिंसा और टकराव होगा।

रणबीर कपूर के लिए यह फिल्म यशराज फिल्म्स बना रहे हैं।

कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ऐलान किया गया था।  उस समय फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ तय नहीं की गई थी। अब तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

शमशेरा ने सलमान खान की फिल्मों की जगह ले ली है।

जी हाँ, करण मल्होत्रा निर्देशित शमशेरा ईद वीकेंड २०२० में रिलीज़ होगी।

करण मल्होत्रा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म अग्निपथ का निर्देशन भी किया था।

अग्निपथ के खलनायक संजय दत्त शमशेरा में भी नज़र आएंगे। वह फिल्म के नायक रणबीर कपूर के रास्ते में कांटे बोयेंगे।

शमशेरा में शमशेरा एक्टर रणबीर कपूर की शमशीर यानि नायिका वाणी कपूर होंगी। रणबीर कपूर और वाणी कपूर की जोड़ी पहली बार परदे पर नज़र आएगी। 

रणबीर कपूर ने हालिया रिलीज़ फिल्म संजू में संजय दत्त के किरदार को जीवंत कर के  न केवल खुद के लिए प्रशंसा बटोरी, बल्कि संजू को बड़ी हिट फ़िल्म साबित होने में भी रणबीर कपूर के शानदार अभिनय को सेहरा पहनाया जा रहा है।


शमशेरा की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होगी और अगले साल के मध्य में पूरी हो जाएगी।  


सोनाली बेंद्रे को कैंसर : इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में  हुमा कुरैशी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सोनाली बेंद्रे को कैंसर : इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में हुमा कुरैशी

हालिया शुरू हुए ज़ीटीवी के रियलिटी शो, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ से सोनाली बेंद्रे बाहर हो गई है।

इस शो के पहले एपिसोड में विवेक ओबेरॉय और ओमंग कुमार के साथ नज़र आई, सोनाली बेंद्रे अब इस शो में दिखाई नहीं देंगी।

उनकी जगह, फिल्म एक्ट्रेस और रजनीकांत की फिल्म काला में उनकी प्रेमिका ज़रीना की भूमिका करने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने ले ली है।

चैनल ने, सोनाली बेंद्रे का शो छोड़ने का कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया है, लेकिन आज की खबर है कि सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो गया है।

यह वैसा ही कैंसर है, जैसा कुछ समय पहले इरफ़ान खान में पाया गया था। इसके इलाज़ के इरफ़ान खान विदेश में हैं।

खबर है कि सोनाली बेंद्रे भी न्यू यॉर्क में इस कैंसर का ईलाज करा रही हैं।

अपनी बीमारी के बारे में खुद सोनाली बेंद्रे ने ट्वीट करते हुए बताया।

इस प्रकार का कैंसर किसी कैंसर सेल के अपनी जगह से टूट कर लिम्फ से या खून के ज़रिये दूसरे हिस्से में पहुँच जाने के कारण फ़ैलने लगता है। इसे मेटास्टैटिक कैंसर कहा जाता है।

सोनाली बेंद्रे और इरफ़ान खान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।  

आकाश ददलानी का पहला संगीत वीडियो ‘बैंग बैंग’ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आकाश ददलानी का पहला संगीत वीडियो ‘बैंग बैंग’

बिग बॉस 11का प्रतिभागी बनने के बाद लाइमलाइट में आए रैपर आकाश ददलानी अब अपने पहले संगीत वीडियो बैंग बैंगके साथ वापस आ गए हैं।

अपने इस नए प्रोजेक्ट के प्रचार के सिलसिले में वह पिछले दिनों नई दिल्ली थे, जहां उन्होंने अपने गीत के बारे में जो कुछ बताया, उसके अनुसार, यह हर उस व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है, जिसके दम पर वह विजेता बनकर उभरता है। 

पश्चिम विहार में थियेटर क्लब और लाउंज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकाश ददलानी के साथ गायक प्रियंका और संगीत निर्देशक, संगीतकार मिस्ताबाज भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

मीडिया से बात करते हुए आकाश ददलानी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस गीत को संगीत से सजाने के लिए मिस्ताबाज बिल्कुल सही विकल्प था और निश्चित रूप से प्रियंका ने भी इसे अपनी सुमधुर आवाज से नवाजा है। यह गीत मेरे लिए भी बहुत खास है।

आकाश ददलानी कहते हैं कि हमने साथ-साथ वह सब कुछ किया, जो हम इस गाने के लिए कर सकते थे, तभी हम यहां बैंग बैंगके साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग इस गीत को जरूर पसंद करेंगे।’ 

"इसके अलावा", उन्होंने कहा, ‘‘द बैंग बैंगएक मजेदार गीत है। यह एक ऐसा ट्रैक है, जो हर किसी के इर्दगिर्द घूमता है और यह गीत मेरी ही कहानी नहीं, बल्कि हर किसी की कहानी बताता है, जो विजेता बनना चाहता है और विजेता बन जाता है।


खैर, ‘बैंग बैंगकॉलेज के छात्रों और स्टंट बाइकर्स के साथ एक पेप्पी ट्रैक शॉट है। एनवी वल्र्डवाइड द्वारा विशेष रूप से रिलीज यह विजय भारद्वाज की प्रस्तुति है। कलाकार प्रबंधन पावनीत कपूर द्वारा किया गया है। 


विउ ओरिजिनल की थ्रिलर सीरीज मेमोरीज की एक झलक - क्लिक करें 

विउ ओरिजिनल की थ्रिलर सीरीज मेमोरीज की एक झलक

विउ ओरिजिनल की नई सीरीज मेमोरीज, एक लोकप्रिय न्यूज़ चैनल के  सूंदर और शिष्ट एंकर मानव मल्होत्रा अपार शक्तियों की कहानी हैं।

मानव में अजीबोगरीब शक्तियां हैं।  वह किसी भी मृत शरीर को छूकर, उस शरीर के बारे में उसकी याददाश्त, इच्छाएं, अनुभव और रहस्य जैसी तमाम जानकारियां जुटा सकता है।

केवल इसी वजह से पुलिस विभाग में उसकी काफी पैंठ हैं। पुलिस विभाग उसकी इस क्षमता का उपयोग जटिल मामलों को सुलझाने में करते हैं । इस प्रकार से, मानव ने कई चुनौतीपूर्ण मामले पुलिस के लिए सुलझा दिए थे।

लेकिन, एक दिन वह बड़ी नाटकीय परिस्थितयों में फंस जाता है, जब वह कोमा में चली  गई  प्रिया के  मामले में फंस जाता  है।

विक्रम भट्ट निर्देशित वेब सीरीज मेमोरीज में मानव की भूमिका में रोहित रॉय हैं।

प्रिया की भूमिका टीवी एक्ट्रेस प्रियल गौर कर रही हैं। 


१३ एपिसोड की इस सीरीज को विक्रम भट्ट ने ही लिखा है।  


'बैंड ऑफ़ बॉयज' ने की वापसी, पहले ही गीत ने किया धमाल- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

'बैंड ऑफ़ बॉयज' ने की वापसी, पहले ही गीत ने किया धमाल

बैंड ऑफ़ बॉयज
अपने फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 'बैंड ऑफ़ बॉयज' के गीत ने रिलीज़ होते ही धमाल मचा दिया है।

फेसबुक पर जारी हुए ' यूँही जलने कोगीत को लेकर फैन्स की जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही।

बहुत ही कम समय में मिल रही इस कामयाबी को लेकर टीम 'बैंड ऑफ़ बॉयज' काफी उत्साहित नजर आ रहे है।

फेसबुक पर हाल ही में रिलीज़ हुए इस गीत ने जल्द ही 1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया और आने वाले दिनों में यह और भी पॉपुलैरिटी हासिल कर सकता है। 

इस सफलता को लेकर गो लाइव टैलेंट एंड रिकार्ड्स से वर्की पटानी ने बताया कि पिछले अनुभवों को देखते हुए 'बैंड ऑफ़ बॉयज' की पूरी टीम पूरी तरह आश्वस्त थी कि फैन्स का अच्छा रिस्पांस मिलेगा।

अभी तो यह शुरुआत है आने वाले समय में  'बैंड ऑफ़ बॉयज' हर दूसरे महीने एक नया गीत रिलीज़ करेगी। जिससे फैन्स को ही अच्छे गीतों से रु ब रु होने का मौका मिलेगा। 


अभी फ़िलहाल 'बैंड ऑफ़ बॉयज' टीम कुछ कंसर्ट्स में व्यस्त है।

इसके अलावा वे निजी कार्यकर्मों में भी काम करने के लिए सहमत हुए है।

'बैंड ऑफ़ बॉयज' देश और विदेशों में परफॉर्म करने की योजना पर काम कर रहे है।

इस बात में कोई शक नहीं है कि बैंड सदस्य जल्द ही अगले वर्ष तक इंटरनेशनल कंसर्ट्स में दिखाई देंगे।



ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन  की फिल्म स्काईस्क्रैपर के पोस्टर - देखने के लिए क्लिक करें 

ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन की फिल्म स्काईस्क्रैपर के पोस्टर

यूएस बॉर्डर द्वारा क्यों रोकी गई मेहरीन पीरजादा

मेहरीन पीरज़ादा
पिछले दिनोंवैंकुवर से लॉस वेगास जा रही तेलुगु फिल्म अभिनेत्री मेहरीन पीरज़ादा को अमेरिका की सीमा पर यूएस बॉर्डर द्वारा रोक कर पूछताछ किये जाने को लेकर मीडिया में खबरे छपी थी ।

उनमे मेहरीन के हवाले से वाक़या बयान किया गया था।

वाक़या यह था कि कुछ समय पहले अमेरिकी अधिकारियों को यह खबर मिली थी कि भारत की तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की कुछ अभिनेत्रियां देह व्यापार करने के लिए अमेरिका आती हैं।

इसे देखते हुए अमेरिकी अधिकारी सतर्क हो गए थे। वह ख़ास तौर पर तेलगु फिल्म इंडस्ट्री से सम्बन्ध रखने वाली अभिनेत्रियों से  गहरी पूछताछ किया करते थे।

इस खबर ने काफी सुर्खियां भी पकड़ रखी थी।

इसीलिए, जब मेहरीन अमेरिकी सीमा में घुसी तो उनके पासपोर्ट से यह जानने के बाद कि वह एक तेलुगु फिल्म अभिनेत्री हैं, यूएस बॉर्डर के अधिकारियों ने उन्हें  रोक कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी कि वह अमेरिका किस वजह से आ रही हैं है।

मेहरीन ने उन्हें तफसील से बता दिया कि वह केवल घूमने के लिहाज़ से अमेरिका जा रही हैं।

पूछताछ पूरी होने के बाद अधिकारियों ने न केवल उनको जाने दिया, बल्कि उनसे परेशानी के लिए क्षमा भी मांगी।

लेकिन, भारतीय मीडिया ने इस पूछताछ को रैकेट का रूप दे दिया।

चैनलों पर बहसें शुरू हो गई।  आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए।

इससे मेहरीन के साथ साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की भी बड़ी फ़ज़ीहत हुई।

मामला थमता हुआ न देखे  कर, पिछले दिनों मेहरीन ने अपना दो पेज का एक बयान जारी किया।

इसमें उन्होंने सभी बाते साफ़ करते हुए, यह भी कहा कि उन्हें पहली बार अमेरिका में मालूम हुआ कि किसी प्रकार का रैकेट चल रहा है।

भारतीय मीडिया की घटिया हरकत यह थी कि उन्होंने अपने समाचारों और चैनलों पर पूरी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को देह व्यापार में लिप्त बता दिया था ।

इस स्पष्टीकरण के साथ ही मेहरीन ने मीडिया को चेता भी दिया कि बिना उनसे वास्तव में बात किये कोई कहानी नहीं छापी  जाए। 

यहाँ बताते चलें कि हिंदी  फिल्म दर्शक मेहरीन को अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी में अनु की भूमिका में देख चुके हैं।


 सूरमा का प्रमोशन नहीं कर, बदला ले रही हैं तापसी पन्नू ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सूरमा का प्रमोशन नहीं कर, बदला ले रही हैं तापसी पन्नू ?

हॉकी दिग्गज संदीप सिंह पर बायोपिक फिल्म सूरमा १३ जुलाई को रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म का प्रमोशन काफी ज़ोरदार तरीके से किया जा रहा है।

इस प्रमोशन में दिलजीत दोसांझ और अंगद बेदी सक्रियता से हिस्सा ले रहे हैं।

लेकिन, तापसी पन्नू नदारद हैं। वह अभी तक किसी प्रमोशन में नज़र नहीं आई, बल्कि वह स्कॉटलैंड में सुजॉय घोष की अमिताभ बच्चन के साथ थ्रिलर फिल्म बदला की शूटिंग कर रही हैं।

अपनी प्रदर्शित होने जा रही फिल्म, जिसमे उनकी भूमिका काफी अहम् है, का प्रचार न कर, तापसी किस बात का बदला ले रही हैं ?

सूरमा का प्रमोशन करने के बजाय बदला की शूटिंग किसी बदले के तहत नहीं कर रही तापसी पन्नू।

दरअसल, सूरमा को पहले २५ मई को रिलीज़ होना था। उसी के अनुरूप, तापसी पन्नू ने, बदला की शूटिंग के लिए जुलाई की तारीखें प्रोडूसर को अलॉट कर दी थी।

बाद में, सूरमा की रिलीज़ १३ जुलाई के लिए टल गई।

अब चूंकि, सूरमा के प्रचार की तारीखें बदला की शूटिंग की तारीखों से टकरा रही हैं।  इसलिए, तापसी पन्नू को सूरमा के प्रचार से दूर रहना पड़ रहा है।

इसके बावजूद, तापसी पन्नू सूरमा को लेकर संजीदा हैं।

वह एक ओर जहाँ स्कॉटलैंड में बदला की शूटिंग कर रही हैं, वहीँ दूसरी ओर सोशल मीडिया के ज़रिये सूरमा का प्रचार भी कर रही हैं।

कल रात ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सूरमा के १० दिनों बाद रिलीज़ होने का ऐलान किया।

इसके पहले, वह भारतीय हॉकी टीम की जर्सी पहने  अपना एक फोटो पोस्ट कर भारतीय हॉकी टीम की हौसला अफ़ज़ाई कर चुकी है।

तापसी कहती हैं, "मैं अपनी हर फिल्म से जुड़ी रहती हूँ। उनके प्रति अपना दायित्व समझती हूँ। इसीलिए, चूंकि, मैं सशरीर सूरमा का प्रचार नहीं कर सकती।  इसलिए, सोशल साइट्स के द्वारा हर कोशिश कर रही हूँ।"

तापसी पन्नू, सोशल साइट्स पर सूरमा के अलावा अपनी ३ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही फिल्म मुल्क प्रचार भी साथ करती जा रही हैं। इससे ऐसा लगता है कि तापसी पन्नू के लिए मुल्क ख़ास हैं।  इस फिल्म में वह एक मुस्लिम से शादी करने वाली हिन्दू वकील की भूमिका कर रही हैं। 

नीचे फिल्म सूरमा के कुछ दृश्य दिए जा रहे हैं।  




अंट-मैन और वास्प ने कहा- नमस्ते इंडिया !-  क्लिक करें 

अंट-मैन और वास्प ने कहा- नमस्ते इंडिया !

यह दूसरा मौका होगा, जब चींटी के आकार वाले मार्वेल के हीरो अंट-मैन की वास्प के साथ दूसरी फिल्म अंट-मैन एंड द वास्प, अमेरिकी दर्शकों के साथ साथ भारत में रिलीज़ नहीं हो रही होगी ।

अंट-मैन के डायरेक्टर पेटन रीड ही अंट-मैन एंड द वास्प को निर्देशित कर रहे हैं।

इस फिल्म को लिखने वाली टीम भी वही अंट-मैन वाली है, यानि पॉल रड के साथ एडगर राइट, जो कमिश और एडम मैकाय ने ही अंट-मैन एंड द वास्प को लिखा है।

फिल्म में पॉल रड और एवंजलीने लिली क्रमशः अंट-मैन और वास्प की भूमिका कर रहे हैं।

फिल्म में अंट-मैन अपने नए मिशन में वास्प के साथ ही निकलेगा। यह कहानी आगे बढ़ाते हुए कैप्टेन अमेरिका :सिविल वॉर के साथ जुड़ जाएगी।

अंट-मैन एंड द वास्प जहाँ अमेरिका में ६ जुलाई को रिलीज़ हो रही है, वही भारत में यह फिल्म १३ जुलाई को रिलीज़ होगी।

अमेरिका के साथ फिल्म के रिलीज़ न किये जाने से अंट-मैन के प्रशंसक दर्शकों को निराश होने की ज़रुरत नहीं है।

अभिनेता पॉल रड और एवंजलीने लिली, एक वीडियो सन्देश (ऊपर देखें) द्वारा अपने भारतीय दर्शकों को संतुष्ट  करना चाहते हैं।

इस वीडियो में यह दोनों एक्टर नमस्ते इंडिया कह कर अभिवादन करते नज़र आते हैं ।

वह अपने भारतीय प्रशंसकों को बता रहे हैं कि उन्हें अंट-मैन एंड द वास्प का हिंदी वर्शन एक हफ्ता पहले यानि ६ जुलाई को ही देखने को मिल सकता है, अगर वह ट्विटर पर #ANTMAN&THEWASP  पर ट्वीट कर कांटेस्ट में हिस्सा ले ।

इससे इतना तो साफ है कि हॉलीवुड के स्टूडियोज के लिए हिंदी सहित भारतीय भाषाएँ का कितना महत्त्व है।  

हिंदी अंट-मैन एंड द वास्प की स्क्रीनिंग केवल मुंबई के दर्शकों के लिए ही होगी।

यह फिल्म १३ जुलाई को अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ होगी।   

Tuesday, 3 July 2018

आँखें २ में अमिताभ बच्चन के साथ कार्तिक और सुशांत

खबर है कि निर्माता गौरांग जोशी की २००२ में रिलीज़ बैंक डकैती पर थ्रिलर फिल्म आँखे का सीक्वल बनने जा रहा है।

आँखे २ टाइटल के साथ बनाई जाने वाली इस फिल्म में मुख्य किरदार अमिताभ बच्चन का ही होगा, लेकिन दूसरे सभी किरदार बदले हुए होंगे।

जहाँ, २००२ में रिलीज़ फिल्म में अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन की मुख्य भूमिकाये थी, वही सीक्वल फिल्म मे, इनमे से कोई एक्टर नज़र नहीं आएगा।

आँखे २ का ऐलान २०१६ में ही किया गया था। लेकिन, फिल्म के निर्माता गौरांग जोशी के अदालती पचड़े मे फंस जाने के कारण फिल्म का काम आगे नहीं बढ़ सका।

अब सभी मामले सुलट जाने के बाद फिल्म की कमान गौरांग जोशी के बजाय राजतरु स्टूडियोज ने सम्हाल ली है।

आँखे २ में अमिताभ बच्चन का साथ, आज के सफल युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और कार्तिक आर्यन दे रहे हैं।

अभी कुछ दूसरे किरदारों के लिए भी एक्टरों का चुनाव किया जाना है। जैसे ही यह पूरा होगा, फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।

पाठकों को याद दिला दें कि आँखें (२००२) की कहानी, अपमानित कर नौकरी से निकाले गए बैंक मैनेजर द्वारा तीन अंधे लोगों के माध्यम से अपने ही बैंक में डकैती डलवाने की थी। इन तीन अंधों की भूमिका अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल कर रहे थे।

फिल्म आँखे २ की कहानी का आँखे की कहानी से कोई सम्बन्ध होगा या नहीं, इसका पता नहीं चल सका है।   

मुसीबत में पूर्व अभिनेत्री योगिता बाली और मिमोह - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मुसीबत में पूर्व अभिनेत्री योगिता बाली और मिमोह

मिथुन चक्रवर्ती से, १९७९ में शादी करने के बाद, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ने फिल्मों को अलविदा बोल दी थी तथा वह अपने परिवार में रम गई थी।

इस बीच उनके बेटे महाक्षय ने हिंदी फिल्म डेब्यू भी किया, जो बुरी तरह से असफल रहा।

अब इसी फ्लॉप अभिनेता और पूर्व फिल्म अभिनेत्री योगिता बाली के बारे में बुरी खबर है।

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने एक लड़की से बलात्कार, धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात कराने के मामले में महाक्षय चक्रवर्ती और उनकी माँ योगिता बाली के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

कुछ समय पहले, कोर्ट में हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की एक एक्ट्रेस ने महाक्षय और योगिता बाली पर शादी करने का झांसा देकर २०१५ से बलात्कार करने और धोखा देने का मामला दर्ज कराने की अपील की थी ।

कोर्ट ने पूरा मामला सुनने के बाद दिल्ली के बेगमपुर पुलिस स्टेशन को बलात्कार, धोखाधड़ी और बिना मर्ज़ी के गर्भपात कराने की रिपोर्ट दर्ज कर  जांच करने के आदेश दिए हैं।  

डिफरेंट और कूल अंदाज़ में अमायरा दस्तूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें