कृष्णा तुलसी |
दस साल लम्बी टेलीविज़न यात्रा के बाद, एक्ट्रेस
मौनी रॉय का बतौर नायिका फ़िल्मी सफर शुरू होने जा रहा है। उनकी पहली फिल्म गोल्ड
१५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।
गोल्ड, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर
एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म है। इस फिल्म
में अक्षय कुमार उनके नायक है।
पहली ही फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल मिलना बड़े मार्के की बात
है। इसीलिए, कुछ लोग यह
कह रहे हैं कि मौनी रॉय को इतना बड़ा मौक़ा सलमान खान के कारण मिला है।
शिव की सति |
सलमान खान ने, पहली बार बिग बॉस ११ (२०१७) का गेस्ट बना कर,
मौनी रॉय को प्रमोट करना शुरू किया था। उस समय,
यह खबर भी थी कि मौनी रॉय सलमान खान की फिल्म दबंग ३ की नायिका बनेंगी।
जब, मौनी रॉय से सलमान खान के कारण इतनी बड़ी
फ़िल्में मिलने के बाबत सवाल पूछे गए तो मौनी रॉय ने इसे साफ़ नकार दिया। उन्होंने कहा, "मैं पिछले
दस सालों से इंडस्ट्री में हूँ और जन्म से बंगाली हूँ। क्या मैं गोल्ड में बंगाली औरत की भूमिका करने
लायक नहीं। यह दिल तोड़ने वाला है कि मेरा
श्रेय सलमान खान को दिया जा रहा है ।"
शिवन्या |
इसमें कोई शक नहीं कि जन्मना बंगालन मौनी रॉय ने एक्टिंग के क्षेत्र में
लम्बी यात्रा तय की है।
मौनी रॉय ने, जब २००७ में कहानी घर घर की में तुलसी
वीरानी की बेटी कृष्णा तुलसी के तौर पर डेब्यू किया, उस समय वह
सिर्फ २२ साल की थी।
मौनी रॉय को टॉप पर पहुंचाया धार्मिक सीरियल देवों के देव महादेव
(२०११) ने। इस शो में, मौनी रॉय ने
शिव की अर्द्धांगिनी सति की भूमिका की थी।
नागिन (२०१५) की इच्छाधारी नागिन शिवन्या के किरदार ने मौनी रॉय को
बॉलीवुड की नज़रो में पहुंचा दिया।
फिल्म गोल्ड की मोनोबिना |
रीमा कागती की फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार ने भारतीय हॉकी टीम के मैनेजर
तपन दास की भूमिका की है। मौनी रॉय,
इसी तपन दास की पत्नी मोनोबिना दास बनी है।
अक्षय कुमार पर फिल्माया गया एक पूरा गीत इसी मोनोबिना किरदार के लिए है।
इसमें कोई शक नहीं कि मौनी रॉय को गोल्ड मिलना बहुत बड़ी बात है। लेकिन, इसमें भी
कोई शक नहीं कि मौनी रॉय की टेलीविज़न की शोहरत
उन्हें हिंदी फिल्म दर्शकों का चिरपरिचित चेहरा बना रही है। मौनी रॉय, गोल्ड की नायिका बन कर,
उसकी चमक ही बढ़ा रही हैं।
मौनी रॉय की, १५ अगस्त २०१८ को शुरू हो रही हिंदी फिल्मों
की नायिका की यात्रा के लिए शुभकामनायें
देना तो बनता ही है।
सोनी मैक्स पर इस सप्ताह (१६- ३१ अगस्त २०१८) - पढ़ने के लिए क्लिक करें