Saturday, 22 September 2018

एक्टर इमरान खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म मिशन मार्स : कीप वाकिंग इंडिया

एक्टर इमरान खान, अब डायरेक्टर भी बन गए हैं।  लेकिन, कहा जा सकता है कि क्या खूब बने हैं।  उनकी २४ मिनट से ३ सेकंड कम की यह लघु फिल्म भारत के मिशन मंगल पर है।  इस मिशन के तहत भारत के वैज्ञानिकों ने तमाम बाधाओं और फण्ड की कमी से जूझते हुए भी इस मिशन को पूरा किया था।  इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के अंतर्गत किया गया है।  इस बढ़िया फिल्म को एक बार देखिये ज़रूर।  ऊपर क्लिक करें।

अब बटला हाउस में एनकाउंटर करेंगे जॉन अब्राहम ! - पढ़ने के लिए क्लिक 

अब बटला हाउस में एनकाउंटर करेंगे जॉन अब्राहम !

अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम ने, आज अपनी अगली फिल्म बटला हाउस के निर्माण का ऐलान करते हुए फिल्म की रिलीज़ की तारीख १५ अगस्त २०१९ भी तय कर दी।

यह फिल्म १९ सितम्बर २००८ को, दिल्ली के जामिया नगर इलाके में बटला हाउस में छुपे आतंकवादियों से दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ हुई थी तथा इस मुठभेड़  में घर में छिपे दो आतंकवादियों के मारे जाने के अलावा एक पुलिस अधिकारी मोहनचंद्र शर्मा भी मारे गए थे।

यह अपने समय का सबसे विवादित एनकाउंटर था। इस एनकाउंटर पर कांग्रेस के मंत्रियों ने अपनी  ही सरकार पर आरोप लगाए। कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गाँधी के इस कांड में मारे गये आतंकवादियों के लिए आंसू बहाने की खबरें भी सुर्ख हुई। इस मुठभेड़ की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा भी  जांच की गई और मुठभेड़ को सही पाया।

यह मामला ८ साल बाद, मुख्य अभियुक्त शहजाद को सज़ा के साथ ही ख़त्म हुआ।

इसी किस्से पर जॉन अब्राहम की फिल्म है।

परमाणु : द पोखरण स्टोरी के बाद, जॉन अब्राहम के साथ निखिल अडवाणी का यह दूसरे सहयोग है।  इस फिल्म को निखिल अडवाणी ने ही लिखा है और वह ही इसे निर्देशित करेंगे।

जॉन अब्राहम ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी  करते हुए ट्वीट किया, "हर कहानी के दो पहलू होते हैं। एक सही और दूसरा गलत।  लेकिन, क्या हो अगर सच और झूठ के बीच खिंची यह पतली रेखा धुंधली हो, काफी धुंधली !"

जॉन अब्राहम तथा दूसरे निर्माताओं की ट्वीट से ऐसा लगता है कि यह फिल्म उस ९५ मिनट चली मुठभेड़ की आठ साल तक चली लम्बी कहानी पर है।

इस कहानी को, निखिल अडवाणी और रितेश शाह पिछले तीन सालों से लिख रहे हैं। यानि आखिरी अदालती फैसले के बाद से।

इस फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट का ऐलान नहीं हुआ है।

अलबत्ता, जॉन अब्राहम फिल्म में पुलिस अधिकारी संजीव कुमार यादव की भूमिका करेंगे। यानि फिल्म के चरित्रों के नाम बदले हुए होंगे।  


जब बड़े गोविंदा के साथ नाचे छोटे वरुण शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जब बड़े गोविंदा के साथ नाचे छोटे वरुण शर्मा

वरुण शर्मा के लिए, गोविंदा के साथ स्क्रीन शेयर करना और उनके साथ डांस करना किसी सपने के सच हो जाने जैसा था ।

फिल्म फुकरे के चूचा वरुण शर्मा ने अपनी कॉमेडी टाइमिंग से अपने ढेरों प्रशंसक बना लिए हैं । वह अपने किरदार में घुस कर, कमाल का हास्य अभिनय कर जाते हैं । इस लिहाज़ से, वह गोविंदा की याद ताज़ा करते नज़र आते हैं ।

इसीलिए, निर्देशक अभिषेक डोगरा की कॉमेडी फिल्म फ्राईडे में गोविंदा और वरुण शर्मा जोडी हंसाते हंसाते भेजा फ्राई कर देने वाली साबित है ।

वरुण शर्मा के पैदा होने से चार साल पहले ही गोविंदा फिल्म लव ८६ से बॉलीवुड के डांसिंग स्टार बन चुके थे ।

इस लिहाज़ से, वरुण शर्मा और गोविंदा के बीच एक पीढ़ी का फासला है ।

वरुण शर्मा, गोविंदा की फिल्म देखते हुए और उनके डांस स्टेप्स को दोहराते हुए बड़े हुए हैं । उनके मन में कहीं न कहीं गोविंदा बनने की इच्छा न जाने कब पैदा हो गई थी ।

कहते हैं वरुण शर्मा, “बचपन से मैं गोविंदा सर का प्रशंसक रहा हूँ । मेरे लिए यह सपना पूरा होने से कम नहीं है कि मुझे स्क्रीन में छोटे बड़े गीत में उनके साथ नाचने का मौका मिला । मैं उनके गीतों पर हमेशा उनके डांस की नक़ल करता रहता था । इसलिए, उनके साथ नाचना मुझे चकित कर देने वाला था । मैं सोचता भी नहीं था कि कभी वह मेरे बड़े और मैं उनका छोटे बन सकूंगा ।“

छोटे बड़े गीत को फिल्म फ्राईडे के लिए अनुराग भोमिया ने लिखा है और मिका सिंह के साथ अंकित तिवारी ने गाया है ।

यह फिल्म १२ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है । 

गुफी का गाया-संगीबद्ध फिल्म मासूम का एक दो तीन चार गीत- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गुफी का गाया-संगीबद्ध फिल्म मासूम का एक दो तीन चार गीत



कंपोजर और गायक अशर का 'सहर' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कंपोजर और गायक अशर का 'सहर'

संगीत की दुनिया में फिर एक नया नाम उभरकर सामने आया है।

इस नए टैलेंटेड सिंगर का नाम अशर अनीस खान है।  उनकी नए म्यूजिक वीडियो सहर का निर्माण 'सिफ़र प्रोडक्शन' ने किया है। इस वीडियो को ज़ी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है।

यह वीडियो एक्टर मॉडल सलमान शेख और रश्मि रेखा राय की जोड़ी पर रोमांटिक अंदाज़ में फिल्माया गया है।  

पिछले दिनों, सहर का वीडियो 'द व्यू' थिएटर अंधेरी में दिखाया गया।  इस मौके पर उपस्थित मेहमानो अभिनेता एवं हास्य कलाकार सुनील पाल, अली खान और 'ब्लू फ्रॉग' एंड 'ट्रू स्कूल ऑफ म्यूजिक' के को-ओनर नितिन चांदी ने अशर की आवाज़ की भरपूर तारीफ की। गायक मंदार देशपांडे, ई टीवी भारत के प्रशांत पांडेय और विकल्प मेहता उर्फ अक्षय कुमार ने भी अशर की सराहना की।

सुनील पाल ने कहा, "सहर अलबम के जरिये अशर का स्वर हर शहर में सुनाई देगा।"

अशर ने बताया कि जब मैं गायकी मैंने अपनी रुचि के बारे में  अपनी माँ को बताया तो वह पूछ बैठी कि सिंगर बनकर क्या करोगे। परन्तु, मेरे माता पिता ने मेरी भावना की कद्र की और मैंने संगीत का विधिवत प्रशिक्षण ग्रहण किया। उनके ही आशीर्वाद के परिणामस्वरूप अब "सहर" एक बड़ी संगीत कंपनी द्वारा रिलीज हो रहा है।"


मनीष पॉल को लगातार सपोर्ट करती रही हैं उनकी पत्नी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 21 September 2018

मनीष पॉल को लगातार सपोर्ट करती रही हैं उनकी पत्नी

यह सही ही कहा गया है कि हर सफल आदमी के पीछे किसी न किसी औरत का हाथ
होता है।

यह कहावत भारत के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल १० के उत्साही मेजबान मनीष पॉल और उनकी पत्नी संयुक्ता को देखकर सच लगता है।

इस हास्य अभिनेता की अपनी पत्नी संयुक्ता के साथ एक अद्भुत प्रेम कहानी है। यह दोनों  किंडरगार्टन के समय से दोस्त रहे हैं! उन्होंने कभी कभी अपना होमवर्क भी एक साथ किया है। 

इंडियन आइडल १० के शादी स्पेशल एपिसोड में मनीष पॉल ने खुलासा किया कि यह उनकी बीवी
थीं, जिसने २००८ में बॉम्बे में बसने का फैसला किया था, जिससे मनीष अपने हीरो बनने के
सपने को पूरा कर सके।

इंडियन आइडल १० में इस रविवार मशहूर फिल्म निर्देशक और संगीतकार विशाल भारद्वाज अपनी गायिका पत्नी रेखा भारद्वाज के साथ शादी स्पेशल मनाएंगे।

मनीष पॉल ने बताया, "संयुक्ता और मैं किंडरगार्टन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। तब से वह मेरा साथ दे रही है। मेरा होमवर्क करने से लेकर मेरा असाइंमेंट पूरा करने में वह मेरे साथ रही है। हमने २००७ में शादी की। २००८ मेरे लिए एक बहुत कठिन वर्ष रहा था, जब मेरे साथ कोई नहीं था। संयुक्ता ने मुझे अपने जुनून को खोजने के लिए कहा और कहा कि वह घर को देखेगी। वह मेरी हीरो है!"

इंडियन आइडल १० के शादी स्पेशल में टॉप ११ गायक शादी के गाने गाएंगे। सुनील ग्रोवर
मनोरंजन करने के लिए होंगे और वह टॉप ११ प्रतिभागियों के साथ दर्शकों को भी हंसाते हुए
नज़र आएँगे।


कॉमेडी में फिट, भैयाजी सुपरहिट : टीज़र जारी - देखने के लिए क्लिक करें 

कॉमेडी में फिट, भैयाजी सुपरहिट : टीज़र जारी

बधाई हो का बधाइयां हो बधाईयां गीत डिमांड में

अमित शर्मा निर्देशित तथा आयुष्मान खुराना, सानिया मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव अभिनीत फिल्म बधाई हो आगामी १९ अक्टूबर को सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने को तैयार है ।

फ़िल्म बधाई हो का ट्रेलर जब से आया है तब से कई करोड़ लोग ट्रेलर देख चुके है। इसे बहुत पसंद भी किया गया है । ट्रेलर तो लोकप्रिय हुआ ही है साथ ही ट्रेलर के बैकग्राउण्ड में सुनाई दे रहे सॉंग बधाइयां हो बधाईयां भी चर्चा में है । लोग इस सॉन्ग को उनके घर मे होने वाली गोद भराई के लिए इस्तेमाल करना चाहते है। मगर यह गीत नेट पर उपलब्ध नही है। लोग इसे गूगल सर्च कर रहे है।कई लोंगो ने निर्देशक अमित शर्मा को कॉल और मैसेज किये है कि जल्द से जल्द गीत को प्रदर्शित किया जाए ।

सूत्र बताते है, "एक प्रेक्षक ने निर्देशक अमित को कॉल कर के कहा कि, उनके घर गोद भराई में म्यूजिकल चेयर खेली जाने वाली थी और उसके लिए 'सोलह सिंगार कर के' गोद भराई सॉन्ग का चयन किया गया था, लेकिन जब फ़िल्म के ट्रेलर में सॉन्ग बधाइयां हो बधाईयां सुना है वह सॉन्ग ही गोद भराई में इस्तेमाल करना चाहते है । ऐसे कई अनगिनत कॉल और मेसज निर्देशक तथा प्रोडक्शन टीम को मिल रहे है । प्रोडक्शन टीम ने यह फैसला लिया कि जल्द से जल्द सॉन्ग को प्रर्दशित किया जाए । इन्ही सब कारणों से बधाईयां हो बधाइयां सॉन्ग सब के लिए आज प्रदर्शित किया गया है ।"


पारिवारिक हास्य से भरपूर फिल्म बधाई हो के प्रस्तुतकर्ता जंगली पिक्चर्स और क्रोम पिक्चर्स है। फ़िल्म के निर्माता विनीत जैनआलिया सेन, हेमंत भंडारी, अमित रविन्द्र शर्मा तथा सहनिर्माता प्रीति सहानी हैं । फ़िल्म दशहरे के शुभ अवसर यानी १९ अक्टूबर २०१८ को सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

....अभी और कितना नीचे गिरेगी दिशा पटनी की बिकिनी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

....अभी और कितना नीचे गिरेगी दिशा पटनी की बिकिनी !


सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी के बाद, खुद को अभिनयशील साबित करने वाली दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी बिंदास नज़र आती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके हॉट चित्र लोगों को सर्दी में गरमी का एहसास करवाते रहते हैं।

उनके ज़्यादातर चित्र छोटे छोटे कपड़ों में, अंग प्रदर्शक होते हैं। पूल साइड या समुद्र के किनारे होती हैं तो उनकी बिकिनी से झांकती देह ज़्यादा आमत्रित करती है।

टाइगर श्रॉफ के साथ हिट फिल्म बागी २ के बाद दिशा पाटनी दोगुनी बागी हो चुकी हैं। उनके देह से कपडे कम हो रहे हैं। बिकिनी की दिशा और दशा निम्नतर होती जा रही है।

कल पोस्ट किये गए चित्र में दिशा पाटनी २पीस बिकिनी में नज़र आ रही हैं। इस बिकिनी में उनके स्तन तो बाहर आने  को बेकरार लग रहे हैं, पेंटी भी बगावत पर आमादा है। वह सरक कर ऐसे मुकाम पर पहुँच चुकी है, जिसके बाद इंस्टाग्राम को भी इस फोटो को ब्लर्ड करना होगा।

स्वाभाविक है कि उनका यह चित्र इंस्टाग्राम के सदस्यों का ब्लड प्रेशर हाई करने वाला बन गया है। 

इससे कुछ को कामुक उह आह करने का मौका मिला रहा है। कुछ को उन्हें गन्दी गालियों से नवाज़ने या उपदेश देने का मौका मिल रहा है।

दोनों ही मामलों में इतना साफ़ है कि दोनों प्रकार के लोग उनके इस चित्र को जी भर कर और आँख भर भर कर देख रहे हैं।

आप भी देखिये।

 बैटल ऑफ़ बिटोरा में काम करेंगी सोनम कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बैटल ऑफ़ बिटोरा में काम करेंगी सोनम कपूर

सोनम कपूर आहूजा को अनुजा चौहान के उपन्यासों का चस्का लग गया है। अनुजा चौहान के उपन्यास मसाला किस्म के होते हैं। इनमे रोचकता और हास्य काफी मात्रा में होता है। राजनीती भी होती है।

अनुजा चौहान के उपन्यास द ज़ोया फैक्टर पर इसी टाइटल वाली फिल्म द ज़ोया फैक्टर को पूरा करने के बाद, सोनम कपूर अब बैटल ऑफ़ बिट्टोरा में उतरेंगी।

द ज़ोया फैक्टर में एक पीआर फर्म और एड एजेंसी चलाने वाली लड़की की भूमिका करने के बाद, सोनम कपूर एनिमेटर की भूमिका में होंगी।

बैटल ऑफ़ बिट्टोरा की एनिमेटर सरोजिनी पांडेय उर्फ़ जीनी को, अपनी माँ के लिए राजनीती के दलदल में उतरना पड़ता है। वह लोकसभा चुनाव में अपनी माँ की पार्टी के लिए बिट्टोरा जाती हैं।  वहां वह पाती है कि जिस पार्टी का वह प्रचार कर रही है, उसी की विरोधी पार्टी के  टिकट पर उसका बचपन का प्रेमी ज़ैन अल्ताफ खान चुनाव लड़ रहा है।

बैटल ऑफ़ बिट्टोरा की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।  उस समय तक द ज़ोया फैक्टर में सोनम कपूर का काम पूरा हो जाएगा।

सोनम कपूर ने कृष्णा उदयशंकर की पौराणिक कथानक पर पुस्तक गोविंदा की तीन सीरीज के अधिकार खरीद लिए हैं।

इस पुस्तक पर फिल्म बनाई जाएगी या कोई टीवी सीरीज बनेगी ? अभी इसका फैसला होना बाकी हैं।

सोनम कपूर, एक सितारा बहुल फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में अपने पिता अनिल कपूर के साथ काम कर रही हैं। राजकुमार राव और जूही चावला के साथ यह फिल्म १ फरवरी २०१९ को रिलीज़ होगी।

अब श्रीनारायण सिंह की चित्रकूट के तुलसीदास !

अक्षय कुमार के साथ महिलाओं के लिए टॉयलेट बनवाने और शाहिद कपूर के मोहल्ले के घरों की बत्ती गुल करवाने के बाद, निर्देशक श्रीनारायण सिंह, चित्रकूट में तुलसीदास की शरण में जा सकते हैं।  

दिलचस्प तथ्य यह है कि श्रीनारायण सिंह की अगली फिल्म की स्क्रिप्ट अभी तैयार नहीं है, मगर टाइटल फाइनल हो चुका है। इस फिल्म का टाइटल चित्रकूट के तुलसीदास रखा जाएगा।

इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करेंगे। लेकिन, यह फिल्म पौराणिक या धार्मिक तत्व वाली नहीं होगी। यह सामयिक सवाल उठाने वाली सामजिक फिल्म है।

कहानी सवाल उठाती हैं कि शादी के बाद हमेशा लड़कियां ही क्यों अपना घर छोड़ कर जाती हैं ? कभी लड़का क्यों नहीं लड़की के घर रहने जाता ?

अलबत्ता, यह कहानी छोटे शहर चित्रकूट की पृष्ठभूमि पर होगी। इसीलिए, श्रीनारायण सिंह ने इस फिल्म का टाइटल चित्रकूट के तुलसीदास रखा है।

मगर, यह फिल्म तभी शुरू हो पायेगी, जब इसकी स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी। अभी स्क्रिप्ट ड्राफ्टिंग के स्टेज पर है।

श्रीनारायण सिंह की आदत है कि वह खाली नहीं बैठ सकते। इसलिए, अगर चित्रकूट के तुलसीदास की स्क्रिप्ट तैयार नहीं हुई तो श्रीनारायण सिंह किसी पूरी हो चुकी स्क्रिप्ट पर फिल्म शुरू कर सकते हैं।

अगर चित्रकूट के तुलसीदास की स्क्रिप्ट पूरी हो गई तो फिर इसके लिए उपयुक्त एक्टर्स की तलाश शुरू हो जाएगी।

फिलहाल तो देखने जाइये आज रिलीज़ श्रीनारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को।  

हॉलीवुड फिल्म में टाइगर श्रॉफ ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हॉलीवुड फिल्म में टाइगर श्रॉफ ?

यह तय मानिये कि बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ का बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर शुरू होने ही वाला है।

वह, हॉलीवुड के एक बड़े फिल्म निर्माता लॉरेंस कासनॉफ़ की फिल्म में काम कर सकते हैं।

कासनॉफ़ के परिचय के  लिए यह बता दें कि वह मशहूर एक्शन ड्रामा मोर्टल कॉम्बैट सीरीज के निर्माता हैं।

उनकी और टाइगर की कई मुलाक़ाते पहले भी हो चुकी हैं। अब अंतिम निर्णय लिया जाना है। मुंबई से खबर है कि इस बार वह टाइगर श्रॉफ को अपनी अगली एक्शन फिल्म के हीरो के रूप में साइन कर लेंगे।

अगर, टाइगर श्रॉफ इस फिल्म  में ले लिए जाते हैं तो वह पहले भारतीय एक्टर होंगे, जो किसी हॉलीवुड फिल्म की लीड में होंगे।

इस फिल्म में उन्हें जैकी चैन, चक नॉरिस और ब्रूस ली की बेटी शैनन ली के एक्शन का सामना करना पड़ सकता है।

जहाँ तक बॉलीवुड में करियर का सवाल है, टाइगर श्रॉफ टॉप पर हैं।

वह, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।  इस फिल्म के अलावा, वह सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में दो फ़िल्में करेंगे। एक फिल्म में उनके अपोजिट हृथिक रोशन और वाणी कपूर होंगे तथा दूसरी फिल्म हॉलीवुड की फिल्म रेम्बो की ऑफिसियल रीमेक, टाइगर की सोलो फिल्म होगी। वह, अहमद खान के निर्देशन में बागी ३ भी करेंगे। 

सॉफ्टलाइन लेग्गिंस को अनुष्का शर्मा का ग्लैमर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सॉफ्टलाइन लेग्गिंस को अनुष्का शर्मा का ग्लैमर

भारत की प्रमुख सॉफ्टलाइन लेग्गिंग्स, अपनी पहचान के पुनर्निर्माण के दौर में हैं।

इस ब्रांड ने खुद को युवा पहचान देने के लिए फिल्म जगत के एक युवा चेहरे को अपना ब्रांड एम्बेसडर चुना है। यह युवा चेहरा, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का है।

विराट कोहली से शादी के बाद, अनुष्का शर्मा युवा पीढ़ी की बड़ी पसंद बन गई हैं।

उनकी एक फिल्म सुई धागा: मेड इन इंडिया जल्द रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में, अनुष्का शर्मा खुद की छवि के पुनर्निर्माण के दौर में होगी।

बहरहाल, यह बता दें कि सॉफ्टलाइन लेग्गिंग्स, मर्दों में अंदर की बात को बखूबी बताने वाली कंपनी रूपा एंड कंपनी लिमिटेड का उत्पाद है।

इस कंपनी की खासियत हैं हमेशा कुछ नया, भिन्न और आरामदेह करने वाली सोच।

सॉफ्टलाइन लेग्गिंग्स में महिलाओं की अलमारी में सजाने के लिए उनकी आवश्यकताओं और आराम को ध्यान में रख कर बनाई गई वस्तुएं हैं।

चूंकि, सॉफ्टलाइन का प्रमुख ग्राहक की युवा और मस्त महिलाएं हैं, इसलिए, इसके ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर अनुष्का शर्मा सही चुनाव लगती हैं। यह ब्रांड अनुष्का की इमेज से तालमेल रखने वाला है। 

सॉफ्टलाइन की ब्रांड एम्बेसडर अनुष्का शर्मा कहती हैं, "सॉफ्टलाइन लेग्गिंग्स से जुड़ कर मैं खुश हूँ, क्योंकि यह ब्रांड उन युवतियों से जुड़ा है, जो चाहती हैं कि वह जो कुछ करें या पहने आरामदेह हो।हिन्  यह ब्रांड अपने ग्राहकों पर फोकस है तथा भिन्न प्रकार के डिज़ाइन में उपलब्ध है, जो सामायिक और शांत हैं।" 


Katrina Kaif in her hottest desi avatar as Suraiyya in Thugs of Hindostan- क्लिक करें 

Katrina Kaif in her hottest desi avatar as Suraiyya in Thugs of Hindostan

Yash Raj Films Thugs of Hindostan is the biggest visual spectacle hitting the big screen this Diwali. It boasts of a larger than life, never seen before action extravaganza and an incredible casting coup that brings together two of the biggest legends of Indian cinema,Amitabh Bachchan and Aamir Khan on screen for the first time.

In keeping with the innovative marketing move to introduce the primary characters of the film through motion posters, YRF today unveiled Katrina Kaif in her hottest desi avatar to date. She plays the role of an outrageously beautiful performer Suraiyya in Thugs of Hindostan. Suraiyya is the most gorgeous girl in British India who makes every man go weak in their knees. She is the best dancer of the country that people throng to watch.

With a casting that also comprises Fatima Sana Shaikh as the daredevil Zafira, Thugs of Hindostan is the most anticipated film releasing this Diwali. The film is set to treat audiences across age groups with the biggest jaw-dropping action sequences seen by audiences on screen to date. With its edge-of-the-seat thrills and an epic adventure and war on the seas, the film is set to light up this Diwali.


YRF’s mega action entertainer, Thugs of Hindostan, is set to release on November 8, a national holiday.  


बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में नर्तकी सुरैया की भूमिका में - क्लिक करें 

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में नर्तकी सुरैया की भूमिका में

Thursday, 20 September 2018

दिवाली रिलीज़ हॉलीवुड फिल्म द ग्रिंच का पोस्टर

इल्लुमिनाशन एंटरटेनमेंट की, १९५७ के डॉक्टर सुस की कहानी हाउ द ग्रिंच स्टोल क्रिसमस पर आधारित यह फिल्म इस कहानी का तीसरा फिल्म रूपांतरण हैं।

१९६६ में, सबसे पहले इस पर टीवी स्पेशल बनाया गया था। इसके बाद, २००० में एक लाइव एक्शन फीचर लेंथ फिल्म बनाई गई।

अब इस तीसरी फिल्म का निर्देशन योरो चेनी और स्कॉट मॉसियर कर रहे हैं। इस फिल्म को माइकल लेसियूर और टॉमी स्वेर्डलॉव द्वारा लिखा गया है।

द ग्रिंच को क्रिसमस केक से चिढ है।  वह अपने विश्वसनीय भेड़िये  मैक्स के साथ मिल कर एक योजना बनाता है। व्हाविले के निवासी, इस साल तिगुने जोश के साथ क्रिसमस का उत्सव मनाना चाहते हैं।  इसी दौरान, सिंडी लोउ हु सांता क्लॉज़ को अपनी विधवा माँ की मदद करने के लिए धन्यवाद देने के लिए मिलना चाहती है।  लेकिन, वह नहीं जानती कि ऐसा करते समय वह ग्रिंच की योजना को विफल कर रही हैं।

इस ३डी कंप्यूटर एनिमेटेड फिल्म में द ग्रिंच की आवाज़ बेनेडिक्ट कम्बरबैच ने दी है।  लोउ को आवाज़ कैमेरॉन सीली ने दी है। एंजेला लैंसबरी व्हाविले  के मेयर को आवाज़ दी है।

पहले यह फिल्म, पिछले साल १० नवंबर को रिलीज़ होनी थी। लेकिन निर्माण के दौरान ही इसके प्रदर्शन की तारीख़ एक साल के लिए बढ़ा दी गई। अब यह फिल्म दीवाली वीकेंड पर ९ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

इस मौके पर, इस फिल्म के निर्माताओं ने जो पोस्टर जारी किया है, वह दीवाली जैसा एहसास कराता है।

द ग्रिंच का सीधा मुक़ाबला, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, फातिमा सना शैख़ और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान से होगा।  


फिल्म पटाखा में गोबर की लड़ाई - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिल्म पटाखा में गोबर की लड़ाई

जी सिनेमा पर ३० सितम्बर को धड़क का वर्ल्ड प्रीमियर

टीम जलेबी (फिल्म) ने जलेबी के साथ मनाया महेश भट्ट का जन्मदिन

जब शाहरुख़ खान ने बड़ी बड़ी सुई में डाला बड़ा बड़ा धागा !