Wednesday, 26 September 2018

SHAH RUKH KHAN WALKS DOWN MEMORY LANE AT THE LUX GOLDEN ROSE AWARDS


EXTRAVAGANZA TAKES A FRESH TAKE ON CELEBRATING WOMEN IN ITS THIRD YEAR, PLEDGES IN SUPPORT OF UN’S HEFORSHE MOVEMENT

Established as a one of its kind celebration, Lux Golden Rose Awards was born with the only award show to celebrate beauty and excelling of Bollywood Divas who have charmed and inspired millions with their mesmerizing charisma. This year, Lux announces the third edition of the extravaganza, which has grown to be a momentous occasion not only for the industry but for multitudes of fans worldwide. The extravaganza sees the charming, king of hearts- Shah Rukh Khan talk about the women of Bollywood who inspire him the most

The awards have been announced with a grand film, wherein SRK walks down a glorious cinematic lane of iconic Lux divas. Right from Sharmila, to Kareena and Alia- King Khan will be seen mesmerized by these exceptional beauties and their beautiful traits across the decades.

Lux Golden Rose Awards has grown from strength to strength, with the platform this year extending its stage to the biggest global movement for gender equality- UN’s HeForShe. This year, the awards raised the bar aiming to pledge solidarity of male members of the film fraternity with their female counterparts and celebrate their presence and immense contribution.

Speaking about the Lux Divas, Shahrukh Khan said, “On celluloid I have swept many women off their feet, but in reality women tend to sweep me off my feet. In the past too, I have made my stance on equality of genders clear. I strongly believe dues meted out should be according to merit and not gender. Both genders have their own plus and minus points, though I love the women who make work so beautiful. Women make you think, and make you want to be a better person and for ages, and even now sadly they do not get the dues or credit they deserve. Often they served the raw deal, which is unfair for the whole society. I am glad that we are using the Lux stage, which celebrates Indian divas to support UN’s HeForShe movement - an initiative which is the need of the day to create a gender equal world. I am glad to pledge my support and call out on audiences to pledge their support not only for divas who add beauty and magic in their lives, but women from all over.”

Commenting on the awards the spokesperson said, “To celebrate the many facets of a woman’s beauty through gorgeous Bollywood Divas who are epitomes of beauty and charisma, we are happy to bring in the charming, ladies’ man SRK on board as our host as we pledge our support to UN's HeForShe movement. The idea is to stand in solidarity and celebrate women for showcasing their beauty through passion, brave choices and individuality. Our Lux divas are fine examples of such beauty and with the third edition we want to stand with and celebrate them on a global stage.”


Presented by India’s very first beauty soap, Lux which has a legacy of beauty for over 90 years, this celebrated event is amongst the most awaited ceremonies of the Bollywood industry.


फ़्राइडे का जिमी चू गीत - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 25 September 2018

फ़्राइडे का जिमी चू गीत

फ़्राइडे का जिमी चू गीत

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है दशहरा का नील नितिन मुकेश का किरदार

आज दशहरा का पोस्टर भी जारी हुआ।  इस फिल्म की निर्माता अपर्णा है।  फिल्म के नायक अभिनेता नील नितिन मुकेश हैं।

पिछले दिनों वह फिल्म निर्माता भी बन गए थे। उन्हें एक बेटी भी पैदा हुई है।

दशहरा में नील नितिन मुकेश एक पुलिस अधिकारी रूद्र प्रताप सिंह चौहान की भूमिका में है।

नील का पुलिस किरदार एक खतरनाक और निर्मम एनकाउंटर किलर है। अपराधी उससे थर थर कांपते हैं।

पोस्टर में पुलिस की वर्दी में नील नज़र आ रहे हैं। उनका चेहरा खून से भरा हुआ है।

इस पोस्टर में संस्कृत का श्लोक अधर्मस्य विनाशकरणे पाप न भवति नज़र आ रहा है। इसका अर्थ होता है मैं तुम्हे हर पाप से मुक्त कर दूंगा। यह अपराधियों के लिए सीधी चुनौती है।

फिल्म के निर्देशक मनीष वात्सल्य है।

दरअसल, यह फिल्म २०१६ से बन रही है। इस फिल्म में नील की नायिका टीना देसाई हैं। बॉलीवुड मे अब टीना देसाई को कोई पूछने वाला नहीं। इसी से फिल्म के पुरानेपन का एहसास होता है।

फिल्म की कहानी वरदराज स्वामी की है। फिल्म की पटकथा और संवाद सौरभ चौधरी ने लिखे हैं। 

फिल्म की रिलीज़ की मूल तारीख़ ११ अक्टूबर २०१६ निर्धारित थी। अब इसे ठीक दो साल १० दिन बाद, २६ अक्टूबर को रिलीज़ किया जा रहा है।


जब थक कर लक्ज़री कार में बैठ गई प्रियंका चोपड़ा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जब थक कर लक्ज़री कार में बैठ गई प्रियंका चोपड़ा !

बड़ी देर तक करती रही इंतज़ार। पुल मिलने का वादा था।  मैं पहुँच गई थी पूरे ग्लैमर के साथ स्लिट पोशाक में। पीले लिबास में फूल-पत्तियां भी क्या कमाल करती हैं। पर इसे देखने के लिए वह नहीं आया। 

सोचा- चलो थोड़ा शॉपिंग की तयारी कर ली जाए।  इतना इंतज़ार कराया है तो पर्स खाली करना तो बनता ही है। बाजार घूम लिया।  कॉफ़ी शॉफ़ी पी ली।  नहीं आया।  ओह बाबा ! थक गई हूँ। 

चलो बैठ जाती हूँ कार में।  थोड़ा गला भी तर कर लूंगी।  क्रोध बहुत आ रहा है।  पर रोमांस का मज़ा नहीं उतरना चाहिए। एलन पॉवेल को देखा ! कार में ही मज़ा दिला दिया था उसने। पर यह है कि....!  न न न, रोमांस का मज़ा नहीं उतरना चाहिए।  इसलिए नशा ज़रूरी है।  लेकिन, थका दिया साले ने इंतज़ार करवा कर ही  !

एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन की फिल्म बाज़ार -  क्लिक करें 

एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन की फिल्म बाज़ार


बाजार का ट्रेलर कुछ देर पहले जारी हुआ है । इस फिल्म के ट्रेलर में सैफ अली खान पूरी रौं में हैं।

उनका चलना-फिरना, उठना-बैठना और संवाद अदायगी दमदार लगती है। फिल्म में वह शेयर बाजार का बड़ा नाम शकुन कोठारी बने हैं।

इस फिल्म में, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह भी है। लेकिन, ट्रेलर में वह सेक्स अपील बिखेरती ही लगती है।

अलबत्ता, फिल्म में सैफ के किरदार शकुन कोठारी का पूरा पूरा साथ देता है रोहन मेहरा का रिज़वान अहमद।

रिज़वान अहमद की भूमिका करने वाले रोहन मेहरा और कोई नहीं, १९६० के दशक की फिल्मो के रोमांटिक नायक विनोद मेहरा के बेटे हैं। वह विनोद मेहरा की तीसरी बीवी किरण मेहरा से जमीन हैं।

उनका जन्म अपने पिता की मौत के बाद हुआ था । उनका पालनपोषण केन्या में हुआ था।

अभिनय के लिहाज़ से, रोहन अपने पिता से काफी आगे नज़र आते हैं।

इस फिल्म के बाद, रोहन को शायद अपने नाम के साथ विनोद मेहरा के नाम की पहचान नहीं लगानी पड़ेगी।

बाज़ार का निर्देशन गौरव के चावला ने किया है।

उन्होंने इस फिल्म से पहले, टीवी सीरियल पीओडब्ल्यू : बंदी युद्ध के का निर्देशन किया था।  बाजार पहली फिल्म है।

यह फिल्म भारत की, शेयर बाजार पर पहली फिल्म बताई जा रही है।

इस ट्रेलर से फिल्म का सशक्त पक्ष फिल्म के संवाद लगते हैं।

जारी हुआ तुब्बाड़ का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

जारी हुआ तुब्बाड़ का ट्रेलर



फिल्म तुब्बाड़ छुपे हुए ख़ज़ाने की रहस्य, रोमांस और भय से भरपूर कहानी है।

फिल्म की कहानी इस दुनिया को बनाने वाली देवी की है। एक दंपत्ति अपने बच्चे के पैदा होने पर एक मंदिर बनाता है।

उसके बाद क्या होता है ? कहानी इस सवाल का हल करने में इधर से उधर घूमती रहती है।

इस फिल्म के एक निर्माता सोहम शाह, फिल्म के नायक भी हैं। उनके साथ,  सह भूमिकाओं में ज्योति मालशे, ढुंढिराज प्रभाकर जोगलेकर, अनीता दाते, दीपक दामले, रोंजिनि चक्रवर्ती और मोहम्मद समद हैं।

इस फिल्म का निर्देशन राहिल अनिल बर्वे, आनंद गाँधी और आदेश प्रसाद ने किया है।

इस फिल्म के निर्माता सोहम शाह, आनंद एल राय, मुकेश शाह और  अमिता शाह है।

आनंद गाँधी एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर भी हैं।

पंकज कुमार का कैमरा है।

फिल्म को मितेश शाह, आदेश प्रसाद, राही अनिल बर्वे और आनंद गाँधी ने लिखा है।

यह फिल्म १२ अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है।

ऊपर देखिये इस फिल्म का ट्रेलर।

ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के पोस्टर में आमिर, अमिताभ, कैटरीना - क्लिक करें 

ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के पोस्टर में आमिर, अमिताभ, कैटरीना और फातिमा



फिल्म ही इज बैक का शानदार मुहूर्त  - देखने के लिए क्लिक करें 

फिल्म ही इज बैक का शानदार मुहूर्त

दुबई में हॉलीवुड फिल्म ही इज बैक का शानदार महूरत


शोटाइम सिनेमा और एसबीएम स्टूडियो ने, निनजूर पिक्चर्स के साथ अपने महत्वाकांक्षी अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट ही इज बैक की शानदार शुरुआत कर दी है।

निर्माता सुरेश शर्मा (हल्ला बोल) और सुरेश बाबू मालगे (फिर वही आवाज़) की फिल्म ही इज बैक के निर्देशक चीता यज्ञेश शेट्टी हैं।  चीता ने हम तुमपे मरते है का निर्माण किया था 

दुबई में हुई ही इज़ बैक की लॉन्चिंग के समय पूरी दुनिया की जानीमानी हस्तियां मौजूद थी।

इस फिल्म के उद्घाटन में दीप प्रज्ज्वलित किया रॉयल एक्सीलेंसी ऑफ थाईलैंड मॉम लुआंग राजद्रारासरी जयंकुराश्री किरसण इलुमिज़िनोव, रशियन फेडरेशन के फॉर्मर प्रेसिडेन्ट ऑफ काल्मिकिया और प्रिंस फ़िरूज़ अलेक्जेंडर सेफ्रे,मेंबर ऑफ रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स चार्टर्डआर्किटेक्ट रीबा, इंग्लैंड ने ।

मौजूद अन्य प्रतिष्ठित अतिथियो में  एडमंड अवाकियन, थॉमस फंग, फतेमाह हुसैन ज़मानी और लाज़र जैकोवल्जेविक के नाम उल्लेखनीय थे।

ब्रूस ली द्वारा प्रेरित इस फिल्म की थीम एक गरीब लडके पर केंद्रित है कि वह दुनिया को बदलता है!

फिल्म में मुख्य भूमिका नवोदित एब ली की है, जो ब्रूस ली के कट्टर भक्त है। उनकी ब्रूस ली के प्रति वफादारी का पता इससे चलता है कि उन्होंने अपने शरीर को ब्रूस ली शैली में भी बदल दिया है।

इस फिल्म में हॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री एलीना इलुमिज़िनोव का परिचय हो रहा हैं। 


फिल्म की कहानी चीता यजनेश ने लिखी है और साउंड रिकार्डिस्ट ऑस्कर अवार्ड विजेता रसूल पुकुट्टी हैं।  इस फिल्म की पटकथा और संवाद डेविड व्हाइट के है।

इस फिल्म के साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय नाम शामिल हैं। जिनमें छायाकार रॉस क्लार्कसन और विश्व प्रसिद्ध एक्शन डायरेक्टर केचा खंपाकड़ी के नाम भी हैं।

रॉकलाइन वेंकटेश ने क्लैप दिया और डॉ बी आर शेट्टी, अबू धाबी ने कैमरा स्विच किया। अमरजीत शेट्टी फिल्म के सह निर्माता हैं और विलियम बॉन्ड कार्यकारी निर्माता हैं।



काजोल ने गाया हेलीकाप्टर इला का रुक रुक गीत -  देखने के लिए क्लिक करें 

काजोल ने गाया हेलीकाप्टर इला का रुक रुक गीत

बप्पी लहिड़ी द्वारा बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन के लिए जिंगल


जाने-माने संगीतकार बप्पी लहिड़ी द्वारा लेजेंडरी बॉक्सर माइक टाइसन के लिए बनाये गये वेलकम सॉन्ग ने‌ आते ही धूम मचा दी है।

यह गाना दोनों के फ़ैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। इस ख़ूबसूरत जिंगल 'ओम स्वागतम' को टोयम इंडस्ट्रीज़ के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। 

एक‌ मिनट लम्बी अवधि के इस जिंगल की शुरुआत बेहद मधुर अंदाज़ में होती है।

दादा की आवाज़ में 'ओम स्वागतम' की शुरुआत बेहद देसी अंदाज़ में है। जैसे-जैसे ये गाना रफ़्तार पकड़ता है बप्पी दा ८० के दशक के अपने डिस्को बीट्स वाले अंदाज़ में झूमने लग जाते हैं, जो उस ज़माने में उनका बेहद लोकप्रिय सिग्नेचर स्टाइल हुआ करता था। 

इस मौके पर बप्पी लहिड़ी ने कहा, "ये सब कुछ बहुत जल्दी जल्दी हो गया। भले ही मुझे माइक से मिलने का मौका न मिल पाये और भले ही मैं उन्हें बहुत मिस करूं, मगर मेरे द्वारा बनाया जिंगल बेहद शानदार अंदाज़ में इस महान बॉक्सर का स्वागत करेगा। मैं भारत आने के लिए उन्हें बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि उनका यहां प्रवास उनके लिए काफ़ी फलदायक साबित होगा।"

इस जिंगल में बप्पी लहिड़ी और माइक टायसन की तस्वीरों से बने मैश-अप वीडियो का भी इस्तेमाल किया गया है। जिंगल में दोनों की ये जुगलबंदी देखने लायक है। 

डिस्को किंग बप्पी लहिड़ी और रिंग के किंग कहलाये जानेवाले माइक टायसन के इस मिलन से दोनों के तमाम फ़ैन्स इस कदर खुश हैं कि इन फ़ैन्स ने इस जिंगल को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया और इस अद्भुत संगम पर जोरदार अंदाज़ में चर्चा भी छेड़ दी है। 


ग़ौरतलब है कि जिस वक्त माइक टायसन भारत में होंगे, ठीक उसी वक्त बप्पी लहिड़ी अमेरिका में होंगे। इसलिए, इन दोनों लीजेंड को एक दूसरे से मिलने का मौका नहीं मिल पायेगा। अगर दोनों की ये मुलाक़ात होती तो ये किसी कोडक मोमेंट से कम नहीं होता! 

संगीता मुरारका पूनम ढिल्लों और डॉ. अनील कशी मुरारका - क्लिक करें 

डिज़ाइनर संगीता मुरारका के जन्मदिन का जश्न

संगीता मुरारका पूनम ढिल्लों और डॉ. अनील कशी मुरारका


Raymond weaves with YRF’s ‘Sui-Dhaaga- Made in India’ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Raymond weaves in the spirit of craftsmanship with YRF’s ‘Sui-Dhaaga- Made in India’

The Indian textile major and one of the country’s most premium fabric manufacturers, Raymond, announced an association with Varun Dhawan and Anushka Sharma’s much awaited film ‘Sui Dhaaga- Made In India’, which aims to promote skill development and entrepreneurship in rural and semi-urban India. 

This Yash Raj Films’ entertainer celebrates the “Make in India” campaign though the inspiring story of Mauji (Varun) and Mamta (Anushka) and their journey to create their own independent fashion label “Sui Dhaaga- Made in India.” Raymond is an integral part of the film’s reel life, as the film highlights its initiative to bring about a real-life socio-economic change.

“An initiative of Raymond to develop a sustainable tailoring ecosystem ensures economic prosperity and social dignity of the profession rings true to the theme of the film. With our commitment to Make in India and in line with the Skill India Initiative, Raymond is already working towards up-skilling the existing tailoring ecosystem in the country by upgrading technology and providing employability on a sustainable basis. With a vision to train over one lakh tailors by the end of 2020 through our initiative, the seamless brand integration with ‘Sui Dhaaga- Made in India’ is an apt fitment for us,” says Sanjay Behl, CEO, Lifestyle Business, Raymond Ltd. 

With readymade labels appealing the youth, tailoring as a profession is becoming second fiddle and the craftsmanship is confined to garmenting industry alone. In today’s fast-paced world, picking up a garment off-the-shelf does not guarantee the perfect fit and may not necessarily be a reflection of individual style. Hence, it cannot be contested that ‘the best fit is always a tailored fit’. 

Manan Mehta, VP - Marketing and Syndication, YRF says, “Sui Dhaaga aims at not only bringing back the charm of tailoring and reinstating its relevance to the younger generations as portrayed by Mauji [Varun Dhawan] and Mamta [Anushka Sharma] in the movie, but also rekindle the spirit of entrepreneurship and craftsmanship, living true to the ‘Make In India’ 

revolution. And we couldn’t have asked for a better partner in this endeavour than Raymond, that truly lives up to the spirit of ‘Made In India’ and Swadesi. This association reinforces Raymond’s commitment to over 90 years of proudly Making in India.”


Sui Dhaaga - Made in India releases at a cinema near you on the 28th of September 2018.


काजोल ने तब्बू से कहा- रुक रुक रुक ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें  

काजोल ने तब्बू से कहा- रुक रुक रुक !

इस चित्र में, बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां काजोल और तब्बू नज़र आ रही हैं।

यह दोनों ही अभिनेत्रियां हमउम्र हैं और समकालीन भी। काजोल ४४ साल की है, तो तब्बू ४६ साल की।

काजोल का फिल्म करियर, १९९२ में कमल सदाना के साथ डेब्यू फिल्म  बेखुदी से हुआ था। यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई। तब्बू का फिल्म करियर, १९९४ में रिलीज़ फिल्म विजयपथ से हुआ था। यह फिल्म हिट हुई थी।

ख़ास बात यह थी कि तब्बू की बतौर नायिका डेब्यू फिल्म विजयपथ, काजोल के पति अजय देवगन के साथ थी।

जहाँ, तब्बू की दूसरी फिल्म प्रेम बुरी तरह से असफल हुई थी, वही काजोल की दूसरी फिल्म बाज़ीगर हिट हुई। इस फिल्म में काजोल के नायक शाहरुख़ खान थे।

काजोल और शाहरुख़ खान की जोड़ी जम गई।

हालाँकि, काजोल एक के बाद एक, सफल फिल्मों के ज़रिये बड़ी स्टार बन गई।  लेकिन, तब्बू का करियर भी ख़त्म नहीं हुआ।

उन्होंने गोविंदा, अजय देवगन, अनिल कपूर, सलमान खान, आदि के साथ हिट फ़िल्में दी।  तब्बू के करियर की खासियत यह रही कि तब्बू ने, माचिस, हु तू तू, कालापानी, विरासत, चांदनी बार, मक़बूल, आदि फिल्मों से खुद को सशक्त अभिनेत्री के तौर पर स्थापित कर दिया।

काजोल ने ज़्यादातर बड़े सितारों के साथ कमर्शियल फ़िल्में ही की।

आजकल, अभिनेत्री काजोल खुद को अलग तरह की फिल्मों से साबित करने की कोशिश में हैं।

उनकी १२ अक्टूबर २०१८ को प्रदर्शित हो रही फिल्म हेलीकॉप्टर इला ऎसी ही एक फिल्म है।

इस फिल्म में, उन पर एक रीमिक्स गीत फिल्माया गया है।  यह रीमिक्स गीत, तब्बू की पहली फिल्म विजयपथ का रुक रुक रुक अरे बाबा रुक है।

ख़ास बात यह है कि इन दोनों अभिनेत्रियों में अपने २५ साल लम्बे फिल्म करियर में सिर्फ एक बार ही स्क्रीन शेयर की है।

इन दोनों की इकलौती फिल्म फना थी।  इस फिल्म में काजोल ने एक अंधी कश्मीरी लड़की की भूमिका की थी और तब्बू एंटी टेररिस्ट स्पेशल फ़ोर्स की सदस्य थी।


अजय देवगन की फिल्म तानाजी की शूटिंग शुरू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अजय देवगन की फिल्म तानाजी की शूटिंग शुरू

अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर की शूटिंग आज शुरू हो गई। इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बारे में, खुद अजय देवगन ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अपना एक चित्र और मैसेज डाल कर सूचना दी।

अभी इस फिल्म के बारे में, इसके दूसरे एक्टर्स और क्रू के बारे में जानकारी नहीं दी गई।

लेकिन, फिल्म की कहानीछत्रपति शिवाजी के विश्वस्त सैन्य अधिकारी सूबेदार तानाजी मालुसरे की है, जो शिवाजी के लिए, मुगलों के अधीनस्थ राजा उदय सिंह के कब्ज़े से कोंधन के किले को जीतता है। इस लड़ाई में बुरी तरह से घायल तानाजी की मृत्यु हो जाती है।

तानाजी की मौत पर ही शिवाजी ने कहा था, "किले पर कब्ज़ा हो गया, लेकिन शेर चला गया।"

इन्ही तानाजी की याद में, शिवाजी ने कोंधन के किले को सिंहगढ़ किला का नाम दिया था। इस युद्ध को भी बैटल ऑफ़ सिंहगढ़ के नाम से याद किया जाता है।

अभिनेता अजय देवगन इसी वीर सिपाही तानाजी मालुसरे की भूमिका कर रहे हैं।

यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।

इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के साथ खुद अजय देवगन कर रहे हैं।

तानाजी द अनसंग वारियर का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। यह  उनकी पहली हिंदी फिल्म है।  इससे पहले, उन्होंने एक बायोपिक मराठी भाषा में लोकमान्य : एक युगपुरुष का निर्माण किया था। 

अजय देवगन ने एक दिन पहले ही, निर्माता लव रंजन की आकिव अली निर्देशित कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे की शूटिंग पूरी की है।

यह दोनों ही फ़िल्में २०१९ में रिलीज़ होंगी।  


सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने शुरू की रेम्बो ५ की शूटिंग - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने शुरू की रेम्बो ५ की शूटिंग

यह जॉन रेम्बो का आखिरी मिशन बताया जा रहा है। उसे मैक्सिको के ड्रग डीलरों से निबटना है। 

परदे पर, जॉन रेम्बो की भूमिका को सजीव करने वाले हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलॉन इसके लिए पांचवी बार पूरी तरह से तैयार है।

आज, स्टैलॉन ७२ साल के हैं।  ३५ साल पहले, जब उन्होंने फिल्म फर्स्ट ब्लड में जॉन रेम्बो की भूमिका की थी, उस समय वह ३७ साल के जवान थे।

लेकिन, आज उन्हें शूटिंग करते हुए देखिये, वह ३५ साल पहले का जॉन रेम्बो नज़र आते है।

सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने परदे पर बहुत से यादगार किरदार किये हैं।  ४२ साल पहले वह रॉकी बने थे। पच्चीस साल पहले, वह डिमॉलिशन मैन जॉन स्पार्टन बने थे।

उनका सुगठित, मज़बूत और अजेय शरीर, इन किरदारों को वास्तविक बना देता था।

इस साल, इतालवी स्टैलॉन, आठवी बार, फिल्म क्रीड में रॉकी बल्बोआ बने हुए. बॉक्सिंग रिंग में नज़र आएंगे। क्रीड इस साल २१ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

अगले साल वह जॉन रेम्बो बने हुए मैक्सिको के नशीली दवाओं के व्यापारियों को ख़त्म कर रहे होंगे। इस फिल्म की शूटिंग लंदन, बुल्गारिया और कैनरी आइलैंडस में होगी ।

इस फिल्म को खुद सिल्वेस्टर स्टैलॉन निर्देशित कर रहे हैं।

डेविड मोरेल के उपन्यास फर्स्ट ब्लड का चरित्र है जॉन रेम्बो। पहली रेम्बो फिल्म फर्स्ट ब्लड का जॉन रेम्बो ज़बरदस्त वियतनाम युद्ध का सैनिक है, जिसे एक क्रूर शेरिफ अपराधी बना देता है। 

उपन्यास में, जॉन रेम्बो का चरित्र मर जाता है।  लेकिन, सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने इसे जीवित रखा और आगे की फिल्मों में वह अपना कमाल दिखाता रहा।

फर्स्ट ब्लड की बड़ी सफलता के बाद इसके सीक्वल रेम्बो फर्स्ट ब्लड पार्ट २ (१९८५), रेम्बो ३ (१९८८) और बीस साल के लम्बे अंतराल के बाद रेम्बो (२००८) रिलीज़ हुई।  

ज़ी म्यूजिक ओरिजिनल्स का दिल का सुकून गायक यासेर देसाई - क्लिक करें 

ज़ी म्यूजिक ओरिजिनल्स का दिल का सुकून गायक यासेर देसाई, मॉडल सोनल चौहान



फिल्म पटाखा का ट्रेलर नंबर २ - देखने के लिए क्लिक करें 

Monday, 24 September 2018

फिल्म पटाखा का ट्रेलर नंबर २



फिल्म लवयात्री का ढोलिदा गीत - देखने के लिए क्लिक करें 

फिल्म लवयात्री का ढोलिदा गीत




Aamir Khan as the intriguing ‘Firangi’ in Thugs of Hindostan   - पढ़ने के लिए क्लिक करें