Thursday, 22 November 2018

सुपर ढीठ गायक मयंक रैपर फाजिलपुरिया

Wednesday, 21 November 2018

Alia Bhatt is the youngest top 10 influential Indians


According to a research by  YouGov's Influencer Index 2018, actor Alia Bhatt is among the Top 10 influential celebrity in India.

The overall influencer index is an average of awareness, likability, trust and individual sector influence score. The top 10 list includes Bollywood stars and cricketers. While Amitabh Bachchan is on the first spot, Padman actor Akshay Kumar is at No.5.

Alia Bhatt who had a fantastic year with the success of Raazi is on No.9. While Deepika Padukone is on No.2, Alia is the 2nd actress apart from her on the list followed by Priyanka Chopra.

Alia is the youngest on the list that also includes cricketers MS Dhoni, Virat Kohli and Bollywood celebrities Shah Rukh Khan and Aamir Khan. Alia started her career with Karan Johar's Student of the Year in 2016 and ever since there is no looking back for the actress.


With the release of Zoya Akhtar's Gully Boys, Abhishek Varman's Kalank and Ayan Mukherji's Brahmastra, Alia has three big releases in the coming year


इंडियन आइडल के रेट्रो स्पेशल में ज़ीनत अमान !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इंडियन आइडल के रेट्रो स्पेशल में ज़ीनत अमान !







वरुण धवन की पीठ पर घावों का कलंक ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

वरुण धवन की पीठ पर घावों का कलंक !



निर्माता करण जौहर की फिल्म कलंक में सितारों की भीड़ जमा है।  इस फिल्म में तीन जोड़ियां बनाई गई हैं।  संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित २५ साल बाद फिर साथ आ रहे हैं।  इन दोनों की पिछली फिल्म खलनायक थी।   

आलिया-वरुण, सोनाक्षी-आदित्य जोड़ी
इस फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी एक बार  फिर बन रही है।  सोनाक्षी  सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी पहली बार बन रही है।

पीरियड फिल्म कलंक !
इस फिल्म को पीरियड फिल्म बताया जा रहा है।  फिल्म में वरुण धवन एक वीर योद्धा की भूमिका में हैं। अब तक रोमांटिक या रोमकॉम फिल्म करने वाले वरुण धवन पहली बार इस प्रकार की भूमिका कर रहे हैं।


पहली बार योद्धा
आज वरुण धवन ने अपने ट्विटर पेज पर कलंक के सेट्स से अपना एक चित्र अपलोड किया है। इस चित्र में उनकी पीठ कैमरा की तरफ है।  वरुण धवन की पूरी पीठ घावों से भरी हुई है। ऐसा लगता है, जैसे वह कोई युद्ध कर लौटे हों। ट्विटर पर वरुण धवन ने लिखा है- बैटल स्कार यानि युद्ध के घाव।  शुरू तूने किया, ख़त्म  मैं करूंगा।"

उत्सुकता बढ़ी
इस चित्र ने फिल्म के प्रति, ख़ास तौर पर वरुण धवन की भूमिका के प्रति दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है।  कलंक एक परिवार की कहानी है।  जिसमे  माता-पिता माधुरी दीक्षित और  संजय दत्त हैं।  बाकी की स्टार कास्ट उनके परिवार से सम्बंधित है।

बहुत कुछ अभूतपूर्व होगा
सूत्र बताते हैं कि स्वतंत्रता पूर्व भारत की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म में बहुत कुछ ऐसा है, जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा।  कलंक के निदेशक अभिषेक वर्मन की पहली फिल्म, अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ २ स्टेट्स थी।  


उर्मिला मातोंडकर की तर्ज़ पर एली एवराम का छम्मा छम्मा ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

उर्मिला मातोंडकर की तर्ज़ पर एली एवराम का छम्मा छम्मा !


२०१८ में, मोरक्को-कनाडा मूल  की डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने, फिल्म सत्यमेव जयते में दिलबर दिलबर और फिल्म स्त्री में कमरिया गीत से धूम मचा दी थी।  दर्शक उनके डांस के दीवाने हो उठे थे।

किसकी सफलता
यह कहना ज़रा मुश्किल होगा कि इन दो गीतों ने, २०१४ में हिंदी फिल्म रोर : द टाइगरस ऑफ़ सुंदरबन्स फ्लॉप एक्ट्रेस को नई ज़िन्दगी दी या नोरा फतेही के इन दो मादक गीतों ने इनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफल बना दिया। ध्यान रहे कि फिल्म स्त्री में कृति सैनन का आइटम आओ कभी हवेली पर भी था। लेकिन, नोरा की कमरिया के आगे कृति का आइटम फ्लॉप कर गया।

अब एली एवराम की छम्मा छम्मा
अब ऎसी ही कुछ आइटम सांग्स की सफलता का फायदा लेने के लिए स्वीडन से एक्ट्रेस एली एवराम छम्मा छम्मा करने जा रही है। उनकी यह छम्मा छम्मा, निर्माता प्रकाश झा की अरशद वारसी अभिनीत फिल्म फ्रॉड सैयां के लिए होगी। सौरभ श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एली एवराम, १९९८ में रिलीज़ निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म चाइना गेट के उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माए गए आइटम छम्मा छम्मा के रीक्रिएट वर्शन पर कमर हिलायेंगी।


तनिष्क बागची का रीक्रिएशन
इसे तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है।  गाया है रोमी, अरुण और नेहा कक्कड़ ने ।  इस गीत को आदिल  शैख़ ने निर्देशित और कोरियोग्राफ किया है।

एली एवराम के साथ अरशद वारसी
इस गीत को एली एवराम के साथ अरशद वारसी और  सौरभ शुक्ला पर फिल्माया गया है।  इस गीत की कोरियोग्राफी काफी कुछ चाइना गेट की  तर्ज़ पर ही की गई है।  इस गीत में भी एली एवराम के पीछे तमाम डांसर नज़र आएंगे।  सस्ते कमैंट्स करते शोहदे भी नज़र आएंगे।

क्या एली एवराम भी उर्मिला मातोंडकर जैसी नर्तकी अभिनेत्री के जोड़ का डांस कर अपने छम्मा गीत पर दर्शकों को छमका पाएंगी ?

रजनीकांत की साइ-फ़ाइ फिल्म मेंअक्षय कुमार कौआ  - क्लिक करें

रजनीकांत की साइ-फ़ाइ फिल्म मेंअक्षय कुमार कौआ

जैसन मोमोआ की फिल्म एक्वामैन का फाइनल ट्रेलर

हाउसफुल ४ के ग्रुप फोटो के कोने में भल्लालदेवा !


साजिद खान के निकल जाने के बाद, साजिद नाडियाडवाला की पुनर्जन्म कॉमेडी  फिल्म हाउसफुल ४ के निर्देशन का जिम्मा फरहाद सामजी को सौंप दिया गया था।  मूल रूप में लेखक (साजिद) फरहाद ने, अक्षय कुमार की फिल्म एंटरटेनमेंट और हाउसफुल ३ का निर्देशन किया था। इसीलिए, साजिद खान के मीटू की गिरफ्त में आने के बाद, हाउसफुल ४ का निर्देशन उन्हें ही सौंपा गया ।

हाउसफुल ४ पूरी
आज इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई।  इस मौके पर पूरी स्टारकास्ट ने फिल्म के क्रू के साथ चित्र खिंचवाए। इस फिल्म से जुड़े हर एक्टर ने अपने सोशल अकाउंट में चित्र अपलोड करते हुए, फिल्म पूरी होने का ऐलान किया।

ग्रुप फोटो में
इस चित्र में, अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, बॉबी देओल, चंकी पांडेय, पूजा हेगड़े, कृति सैनन, कृति खरबंदा नज़र आ रहे हैं।  उनके साथ  फिल्म के लेखन और एक्शन से  जुड़े कुछ दूसरे लोग भी नज़र आ रहे हैं।  सबसे पीछे की कतार पर साजिद नाडियाडवाला अपनी दुख्तर के साथ नज़र आ रहे हैं।

बाहुबली सितारे की उपेक्षा !
लेकिन, हैरानी होती है यह देख कर कि इस चित्र में बाहुबली का भल्लालदेवा और तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार राणा डग्गुबाती बिलकुल पीछे की कतार में कोने में साजिद नाडियाडवाला के पास खड़े नज़र आ रहे हैं।  जो व्यक्ति, भारत की सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली फिल्म का  एक्टर  रहा हो, उसे आखिरी कतार में खड़ा रखना कहाँ तक जायज है।

क्या नाना पाटेकर के साथ ऐसा होता !

सबसे बड़ी बात ! राणा डग्गुबाती, ऐन मौके पर आपकी फिल्म के लिए समय निकाल कर आये।  उन्हें नाना पाटेकर के रोल के लिए  लिया गया है। लेकिन, अगर नाना पाटेकर फिल्म से निकलते नहीं तो क्या साजिद नाडियाडवाला की हिम्मत उन्हें इस तरह कोने में खड़ा करने की होती ? मराठी मानुष जाग जाता !

इंडियन आइडल १० में तारक मेहता का परिवार !- क्लिक करें 

इंडियन आइडल १० में तारक मेहता का परिवार !

Tuesday, 20 November 2018

शाहरुख़ खान के बौना किरदार वाली फिल्म जीरो की डायलागबाज़ी !




Pooja Hegde continues shooting despite high fever - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Pooja Hegde continues shooting despite high fever


Pooja Hegde is currently shooting for Sajid Nadiadwala's forthcoming successful comedy franchise, Housefull 4 in Mumbai.

Riding high on the success of her last release, Aravindha Sametha, the talented actress had been running from pillar to post since the last couple of months adhering to her work commitments and movie promotions. Pooja believes in multi-tasking but she had to travel to different locations for different projects, it must have taken a toll on her health.
 
Being a professional, Pooja didn’t want to delay the shoot schedule of Housefull 4 and continues shooting for the film despite being under the weather.


A source informs, “Pooja had been feeling sick for the last few days and her body temperature also shot up because of cough and cold. Since Pooja has been shooting with the entire cast, she doesn't want the schedule to get affected because of her sickness and has been shooting non-stop by taking high dose of medicines."

पटियाला बेब्स में मोहित हीरोनंदानी  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पटियाला बेब्स में मोहित हीरोनंदानी


सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आने वाले शो पटियाला बेब्स ने अपने दर्शकों के बीच पहले से ही उत्सुकता पैदा कर दिया है। शो आज के समय में मां और बेटी के सुंदर बंधन को चित्रित करता है। 

इस शो में मिनी के रूप में अशनूर कौर और बबिता खुराना के रूप में परिधि शर्मा के बाद, प्रतिभाशाली युवा आइकन मोहित हिरानंदानी को शो में शामिल किया गया। वे मक्खन सिंह अहलूवालिया उर्फ मिकी की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे।\


समाचार की पुष्टि करते हुए मोहित कहते हैं, “हां, मैं पटियाला बेब्स का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। शो ताज़ातरीन है और मिकी का मेरा चरित्र आज के समय से भी जुड़ने योगय है। यह मेरी पहली हिंदी नाटक श्रृंखला है। इसलिए मैं अपनी वास्तविक जिंदगी से संबंधित भूमिका को निभाना चाहता था और मैं बहुत खुश, और उत्साहित कि यह ऑनस्क्रीन चरित्र वैसा ही है। मैं शो की सफलता की उम्मीद कर रहा हूं।


शो मां बेटी रिश्ते की अवधारणा के आसपास घूमता है। वे सिर्फ मां और बच्चे की भावनाओं को ही नहीं बल्कि सबसे अच्छे दोस्तों का भी भाव देते हैं। यह इस बारे में बात करता है कि कैसे बेटी अपनी मां को अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए बढ़ावा देती है।



केदारनाथ का  क़ाफ़िराना गीत - क्लिक करें 

केदारनाथ का क़ाफ़िराना गीत

सुचित्रा कृष्णमूर्ति के गाये सावन बरसे गीत का म्यूजिक वीडियो




लेक कोमो इटली में आनंद कारज सेरेमनी- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

लेक कोमो इटली में आनंद कारज सेरेमनी

दीपिका और रणवीर की कोंकणी शादी









The first look poster of the Shakeela Biopic - क्लिक करें 

The first look poster of the Shakeela Biopic


Just a few days ago, the makers of one of the most anticipated biopics of 2019 released the logo of the film with a controversial tag line , ‘Not A Porn Star’ clearly emphasising the perspective of the film. ‘Shakeela’ is based on the life of the Southern actress of the same name, whose popularity soared after the untimely and tragic demise of Silk Smitha.

Even though she was known primarily for her roles in adult films, her phenomenal success made her several enemies and said to have caused ripples in the male dominated industry of the time. She was an unlikely superstar whose films were translated into foreign languages like Chinese and Russian in her prime. Her box office was often responsible for helping cinema halls survive in B and C towns in the South.

The first look poster of the film which has the impeccable actress, Richa Chadha playing the titular lead has been released. Covered in authentic gold jewellery , which is a staple element of glamour in Kerala, Richa looks convincing as Shakeela Khan.

Interestingly the actress stands defiant in the face of the insults that are scribbled on the wall behind her. The slurs refer to her skin colour, body and religious faith along with some obscene illustrations that have been scratched out. Looks like the director Indrajit Lankesh is cautious and doesn’t want to be accused of ‘whitewashing’ the truth as had happened in the case of a recent blockbuster. Despite it all, Shakeela meets your eye, looking into the lens with confidence.


The film which has been produced by Magic Cinemas and Yoddhas Entertainment is now all set to release in Summer 2019.

Amitabh Bachchan pays off loans of farmers in Uttar Pradesh - क्लिक करें 

Amitabh Bachchan pays off loans of farmers in Uttar Pradesh


After the recent announcement about his generous donation towards the Kerala relief fund, Amitabh Bachchan helped around 350+ farmers pay off their debts and also help the families of around 44 martyrs of Maharashtra. Along with Jaya Bachchan, the thespian had personally handed over the amount to the farmers and army Martyrs families privately in Mumbai, a few months ago.

The superstar has now taken care of approximately 1398 farmer loans from the state of Uttar Pradesh , amounting to over a sum of 4.05 Crores. Mr Bachchan has done an OTS: One Time Settlement with Bank Of India and cleared the farmer's loans with the bank. What's more the superstar has invited 70 farmers to Mumbai: he has blocked an entire train compartment for their travel, to personally receive the bank letters from him in Mumbai on 26th November. The 70 chosen farmers will receive their bank letters personally from Mr Bachchan at his office in Mumbai.

He blogged  for the same, "BUT .. gratitude leans across to the desire of removing some of the burdens that farmers continue to suffer from .. it was Maharashtra first, when over 350 farmers loans were taken care of .. now its UP and 1398 of them that had out standings of loans on Banks has been done with an outlay of 4.05 cr .. and the inner peace it generates when the desired is completed .."

Megastar Amitabh Bachchan will be visiting Baroda today, 20th November to receive the BMA's prestigious, national level Sayaji Ratna Award, a tribute to the people’s king Sir Sayajirao Gaekwad Ill. The award shall be presented to Mr. Amitabh Bachchan on 20th November 2018 in a glittering ceremony. 

The award recognizes and acknowledges living legends of India, for their iconic character and outstanding contribution in the field of Business, Sports, Arts, Humanity, Education, Governance or Medicine. 


He is the third personality to receive this prestigious award. The 1st Sayaji Ratna Award was presented to N. Narayana Murthy (Founder, lnfosys Ltd.) and the 2nd was presented to Ratan Tata, Chairman of TATA Group.



पानीपत के लिए कृति सैनन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पानीपत के लिए कृति सैनन !


इस साल की हिट फिल्म स्त्री के आइटम सांग आओ कभी हवेली से सुपरहिट कृति सैनन के पास फिल्मों की कमी नहीं रह गई है।  हालाँकि, वह इसके पहले दिलवाले और राब्ता जैसी बड़ी फ्लॉप फ़िल्में दे चुकी थी।


कृति सैनन की चार फ़िल्में
कृति इस समय चार फिल्मों पर काम कर रही हैं।  दो रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों  दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा के साथ अर्जुन पटियाला और कार्तिक आर्यन के साथ लुका छिपी के पोस्ट प्रोडक्शन के बाद, कृति को दो बड़ी फिल्मों में व्यस्त होना है।


हाउसफुल ४ के बाद पानीपत
वास्तविकता तो यह है कि अक्षय कुमार के साथ एक मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल ४ की शूटिंग जारी है।  इस फिल्म के बाद उन्हें पानीपत में जुट जाना है।  इस फिल्म में उनकी, पार्वतीबाई की भूमिका मराठी है।  इस चरित्र को करते समय उन्हें अपने हिंदी उच्चारण में मराठी फ्लेवर लाना होगा।  इसके लिए वह मराठी सीखने और बोलने का प्रशिक्षण ले रही हैं।


तेलुगु के बाद मराठी बोलेंगी !
दिल्ली की होने के नाते, उन्हें इसमें कठिनाई आ रही है। लेकिनफिल्मों के लिए तो यह करना ही पड़ता है। उन्होंने तेलुगु फिल्मों से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था।  जब वह तेलुगु सीख सकती हैं तो मराठी सीखने में उन्हें कोई कठिनाई नहीं आनी चाहिए।


आइटम सांग्स की कृति
कृति सैनन के करियर की ख़ास बात यह है कि उन्हें आइटम सांग करने से कोई परहेज नहीं है।  स्त्री के बाद, एक मल्टीस्टारर फिल्म कलंक में उनका स्पेशल अपीयरेंस एक आइटम सांग के तौर पर है।  एक बड़ी फिल्म में आइटम करके वह करण जौहर जैसे फिल्म निर्माता की फिल्म में जगह पा सकती है।  समझदार कृति सैनन यह अच्छी तरह से जानती हैं।


२०१९ में लुका छिपी और अर्जुन पटियाला
जहाँ तक कृति सैनन की फिल्मों की रिलीज़ का सवाल है, कृति की दो फ़िल्में रिलीज़ होनी है।  लेकिन, यह दोनों फ़िल्में अगले साल ही रिलीज़ होंगी।  २९ मार्च २०१९ को लुका छिपी की रिलीज़ तय है।  लेकिन,अर्जुन पटियाला कब रिलीज़ होगी, अभी तय नहीं हुआ है।



तमिल आइकॉन : रजनीकांत और अजित कुमार की टक्कर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तमिल आइकॉन : रजनीकांत और अजित कुमार की टक्कर


पिछले दिनोंरजनीकांत की नई फिल्म पेट्टा का पोस्टर जारी हुआ।  इस पोस्टर में रजनीकांत के साथ अभिनेत्री सिमरन नज़र आ रही हैं।  वह पहली बाररजनीकांत के साथ कोई फिल्म कर रही है।  इस पोस्टर में यह दोनों भागते नज़र आ रहे हैं और इन दोनों के पीछे भीड़ नज़र आ रही है।

पोंगल में पेट्टा
इस पोस्टर को जारी करते हुए फिल्म के निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा, "हाजिर है पेट्टा का नया पोस्टर।  नज़र आ रही है सिमरन मैडम और हमेशा की तरह आकर्षक स्टाइलिश थलाइवा (रजनीकांत) । इसी ट्वीट में यह भी सूचना दी गई थी कि फिल्म पेट्टा अगले साल पोंगल में रिलीज़ होगी। 


रजनीकांत के साथ पहली फिल्म
विजय सेतुपति के साथ पिज़्ज़ासिद्धार्थ और बॉबी सिम्हा के साथ जिगरठण्डाएसजे सुरियाविजय सेतुपति और बॉबी सिंह के साथ इरैवी और प्रभु देवा  के साथ मर्क्युरी बनाने वाले कार्तिक सुब्बाराज कीरजनीकांत के साथ यह पहली फिल्म है।  ख़ास  बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार रजनीकांत के साथ सिमरनतृषा और विजय सेतुपति एक साथ आ रहे हैं।  फिल्म में बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी विलेन की भूमिका में हैं।  


रजनीकांत बनाम अजित कुमार
लेकिनसाथ साथ इतने सितारों के बावजूद टकराव होगा।  यह टकराव रजनीकांत और तमिल फिल्मों के एक दूसरे सुपर सितारे अजित कुमार का होगा।  जिस पोंगल पर रजनीकांत की फिल्म पेट्टा रिलीज़ हो रही हैउसी पोंगल पर अजित कुमार की एक्शन फिल्म विश्वासम की रिलीज़ पहले से तय थी।  शिवा निर्देशित इस एक्शन  फिल्म में अजित कुमार की दोहरी भूमिका है। वीरमवेदम और विवेगम के बादएक्टर अजित कुमार और निर्देशक शिवा की यह चौथी फिल्म है।  इस फिल्म में नयनतारायोगी बाबू और थम्बी रामैया की सहयोगी भूमिकाये हैं। 

इंतज़ार पेट्टा और विश्वासम का
तमिल दर्शकों को इन दोनों फिल्मों का इंतज़ार है।  यह दोनों फ़िल्में उनके प्रिय एक्टरों की फ़िल्में है। तमिल दर्शक इस टकराव को किसी मुक़ाबले की तरह नहींबल्कि सेलिब्रेशन की तरह ले रहा है।उनका मानना है कि इस बार पोंगल में एक साथ तीन जश्न मानेंगे।