Friday, 7 December 2018

THE TRAILER OF ALTBALAJI’S ‘APHARAN’ WILL LEAVE YOU SPELLBOUND & STIRRED


Lights, Camera and Action! The trailer of ALTBalaji’s Apharan will leave you enthralled with its 70’s style masala entertainment concept. The short glimpse is a perfect mix of riveting storyline, stellar cast and edge of the seat entertainment. The high intensity trailer takes the audience for a roller coaster ride with its gritty and mysterious suspense, retro music, epic one-liners that leave in splits at the most unexpected moments.

This smashing thriller stars the exceptionally talented actors Arunodoy Singh, Mahie Gill, Varun Badola, Nidhi Singh amongst others, who will keep you hooked to the screen with their phenomenal performance.


Set in the Hindi heartland of Uttarakhand, Apharan is a story of a celebrated cop, who lands himself in a situation where he is desperate not only for money, but to fight for his one true love, his wife. In this fight for survival, he has to grapple through a kidnapping which evolves into a mysterious murder. The series takes a turn when he has to investigate his own crime, caught in his own web of lies. The show is Produced and Directed by popular television shows creator Siddharth Sengupta.


The intriguing trailer surely has created intrigue and excitement to watch the series that starts streaming from 14th of December on ALTBalaji


Carma - The Official Dressing Partner for the Priyanka Chopra Wedding- क्लिक करें 

Carma - The Official Dressing Partner for the Priyanka Chopra Wedding


Carma  was the official partner for all the guests, groomsmen and bridesmaid for wedding of mega-stars Priyanka Chopra & Nick Jonas. Carmaonline created a special webstore- THE NP WEDDING STORE for dressing all the guests (Indian and International). A special web store was integrated within the wedding invite- a Mobile app called the NP wedding store. Ahead of the celebrations Carma was briefed on the outfit themes for each function, carma curated looks for each functions and worked closely with the guest to help them appropriately for each function. Celebrities pre-booked outfits from the store which was hand delivered to them at the Umaid Bhawan.

A special pop up was also created at Umaid Bhavan Palace (Wedding Venue) where guests could choose from a wide array of hand picked looks that carma curated as per the wedding celebration themes.

The List of the key guests styled by Carma Online for the wedding include: 
Sophie Turner- Actress (Game of thrones fame) 
Joe Jonas- Musician/Singer (Jonas Brothers) 
Frances Miller: Maternal grandmother of Nick Jonas 
Michael Frank Park:Actor, best known for his role as Jack Snyder on As the World Turns \. Won Daytime Emmy Awards for Outstanding Lead Actor in a Drama Series in 2010 and 2011. 

Whitney Wolfe: She is founder and CEO of Bumble, and a co-founder of the dating app Tinder.
Jack McBrayer: American actor and comedian, gained national exposure for his portrayal of characters on Late Night with Conan O'Brien and as Kenneth Parcell in 30 Rock, for which he was nominated for Primetime Emmy Award for Outstanding Supporting Actor

Elizabeth Chambers: Actress, known for The Game Plan (2007), Criminal Minds (2005) and Rolling Kansas(2003). She has been married to Armie Hammer 
Jason Evigan: Lyricist for song Girls like you by Maroon 5 
Sonya Guardo: Lawyer to Priyanka Chopra and other artists from entertainment industry 
Cavanaugh James: Actor and comedian 
Chase Foster: Creative/Musical Director. General maker of magic.


Chord Overstreet: American actor and singer. He is known for his role as Sam Evans on the Fox television series Glee 
Victoria Evigan: Wife of jason Evigon, runs an NGO 
Simon Wilcox: Songwriter  She has written multiple platinum and gold singles, working with artists such as Nick Jonas, Enrique Iglesias, Tinashe, Demi Lovato, Five Seconds of Summer, Britney Spears, Fifth Harmony 
Christopher Nauda: Touring professional for top selling musicians and artists. 
Richard WeitZ: Partner at William Morris Endeavor (WME)

Nolan Lambroza:  American songwriter and record producer worked with notable artists such as Nick Jonas, Selena Gomez, Demi Lovato, Justin Bieber, Lil Wayne, Jason Derulo, Enrique Iglesias, Kelly Clarkson, Pitbull, Chris Brown, Poppy, Christina Aguilera, Magic, The Wanted, Rita Ora, Dan + Shay, Lady Antebellum, The Band Perry and many more.
Harper chambers

Kevin Covert, Olivia Somerlyn Hollins Christensen, Kirie james, Sherman Oaks, Harper Chambers and Yumilo Mori and many more

About Carma 
Carma is one of the most renowned multi designer boutiques in New Delhi. Based in Mehrauli, Qutub,  our stores house established couture designers like Sabyasachi, Shyamal & Bhumika, Payal Singhal, and more. Several established names in the world of fashion have found home in the early stages of their career at Carma. The loyal, discerning customer is assured, thanks to the curation of merchandise by the talented Carma team, that they will almost certainly find the most beautiful designs and ensembles here.


With 26 years of experience in luxury fashion retail, we “clicked” to go global with our e-commerce website. Going global meant that the Carma experience was now at your fingertips. Carma Online Shop promises to stay true to the essence of opulence and bring you the best couturiers from India like Sabyasachi, Anita Dongre, Anju Modi, Rohit bal, to name a few.


तीन फ़िल्में तीन सितारे और ४०० करोड़ बजट -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तीन फ़िल्में तीन सितारे और ४०० करोड़ बजट


आज (१३ दिसंबर को) केदारनाथ रिलीज़ हो गई । यह फिल्मदिसंबर में रिलीज़ हो रहीउन तीन फिल्मों में से पहली हैजिनका कई कारणों से दर्शकों और ट्रेड को इंतज़ार था।  आज केदारनाथ की रिलीज़ के साथ इसका सिलसिला शुरू हो गया।  इसके बादजीरो और सिम्बा रिलीज़ होनी हैं। 
केदारनाथ का इंतज़ार सारा अली खान के कारण था।  सारा अली खानबॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं।  दर्शक पूरे सालइसी पशोपेश में थे कि सारा की पहली फिल्म कौन सी होगी - केदारनाथ या सिम्बा ! अब  केदारनाथ सारा की डेब्यू फिल्म बन चुकी है।  साराउन स्टार किड्स में से एक हैंजिन्हे आसानी से स्टारडम हासिल हो जाता है।  सारा की तो एक ही महीने मे दो फ़िल्में रिलीज़ होनी है।  उन्होंनेबिना किसी फिल्म की रिलीज़ हुएदो फ़िल्में पहले ही साइन कर ली है।  हर नवोदित अभिनेत्री को निर्माताओं का ऐसा अंध विश्वास प्राप्त नहीं होता।  केदारनाथयह दिखाने की कोशिश कर सकती है कि सारा में कितनी और किस स्टार की प्रतिभा है।  उनके माँ और पिता ऐसे प्रतिभाशाली एक्टर नहीं है कि उनसे तुलना की जा सके।  केदारनाथ में कई इमोशनल  दृश्य हैं।  सारा अली खानइन दृश्यों में अपने अभिनय के जौहर दिखा सकती है।  उन्हेंफिल्म में सुशांत सिंह राजपूत जैसा नायक मिला है।  ट्रेड के लिहाज़ सेकेदारनाथ को बॉक्स ऑफिस पर सफल हो के दिखाना होगा।  इस फिल्म का बजट ३५ करोड़बहुत ज़्यादा नहीं है।  लेकिनइसे ७० करोड़ बनाने के लिए फिल्म को केदारनाथ जैसी चढ़ाई चढ़नी पड़ सकती है।  हालाँकिकेदारनाथ के लिए खुला दो हफ्ता है।


२.० और मॉर्टल इंजिन्स से चुनौती !
मगररजनीकांत और अक्षय कुमार की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० सफल हो रही है।  केदारनाथ को इससे टक्कर मिलेगी।  इसके अलावाहॉलीवुड की फिल्म मॉर्टल इंजिन्स भीकेदारनाथ की स्पीड पर ब्रेक लगाने आएंगे।  यह फिल्म प्रलय के बाद सभ्यता के नष्ट हो जाने के हजारों साल बाद की घटनाओं पर आधारित है।  क्रिस्चियन रिवर्स की फिल्म मोर्टल इंजिन्स नायिका प्रधान फिल्म है। जीवित प्राणी किस प्रकार से इंजिन्स पर घूमते शहर के कहर से बचने के लिए हेस्टर शॉ (हेरा हिलमर) के नेतृत्व में संघर्ष  करते हैं।  केदारनाथ के ढीली फिल्म साबित होते हीदर्शक इस नायिका प्रधान एक्शन फिल्म की तरफ मुड़ सकते हैं।

'केदारनाथ' के बाद 'जीरो' 
केदारनाथ के दो हफ्ते बादशाहरुख़ खानअनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो रिलीज़ हो रही है।  आनंद एल राय की यह फिल्म एक बौने के रोमांस और सफलता की कहानी है।  इस फिल्म में बौने की भूमिका शाहरुख़ खान कर रहे हैं।  शाहरुख़ खान को तीन फ़ीट की बौने के रूप में देखनादर्शकों के लिए उत्सुकतापूर्ण होगा। लेकिनयही किरदार शाहरुख़ खान के लिए चुनौती साबित हो सकता है।  हालाँकिशाहरुख़ खान ने माय नेम इज खान एस्पेर्गेर सिंड्रोम से ग्रस्त व्यक्ति की भूमिका की थी।  लेकिनएक बौने किरदार में अपने करैक्टर को बॉक्स ऑफिस की ऊंचाइयों पर पहुँचना खान के लिए आसान नहीं होगा।  वह इस किरदार को अपनी इमेज से हटकर नहीं बना सकेंगे तो सफलता नहीं पा सकेंगे।  इस मामले मेंआनंद एल राय की निर्देशकीय प्रतिभा का इम्तिहान भी हो जाएगा। 


जीरो को हीरो बनना ज़रूरी !
शाहरुख खान को अपना बादशाह खान का खिताब बचाने के लिए जीरो को हीरो साबित करना बहुत ज़रूरी है।  इस सालतीन खान त्रिमूर्तियों में से दो मूर्तियां बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो चुकी हैं।  सलमान खान की फिल्म रेस ३ और आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को दर्शकों ने पूरी तरह से नकारा बताते हुए नकार दिया था।  यह फ़िल्में अपनी लागत निकालने को तरस गई थी।  शाहरुख़ खान को अपनी इज़्ज़त भी बचानी है और लागत भी वापस करवानी है।  टाइटल से जीरो के बजट के पीछे दो जीरो लगे हैं।  यानि यह फिल्म २०० करोड़ के बजट से बनी फिल्म है। यानि फिल्म को हिट साबित होने के लिए ४०० करोड़ का कारोबार करना होगा।  इस फिल्म कोहिंदी में डब कन्नड़ की एक्शन फिल्म केजीएफ चैप्टर १धनुष की तमिल  ड्रामा फिल्म मारी २ और तेलुगु ड्रामा अन्तरिक्षं ९००० केएमपीएच टक्कर देंगे। इन फिल्मों के कारणजीरो को अखिल भारतीय रिलीज़ में परेशानी होगी।  एक हफ्ते पहले रिलीज़ सुपरहीरो फिल्म एक्वामैन के हिट होने की दशा में जीरो को कुछ स्क्रीन्स का नुकसान उठाना पड़ सकता है।  ऐसे मेंजीरो के हीरो साबित न होने पर२०० करोड़ के लाले तक लग सकते हैं।


आखिर में सिम्बा 
इस साल की आखिरी फिल्म सिम्बा होगी।  जूनियर एनटीआर की हिट एक्शन तेलुगु फिल्म टेम्पर के इस हिंदी रीमेक में जूनियर की भूमिका रणवीर सिंह कर रहे हैं।  रणवीर सिंह ने अभी तक इस जॉनर की कोई फिल्म नहीं की है।  यह फिल्म उनके लिए कडा इम्तिहान साबित हो सकती है।  रोहित शेट्टी  के लिए भीरणवीर सिंह को एक्शन हीरो बनाने में इम्तिहान से गुजरना पड़ेगा ।   शायद इसे भांपते हुए ही रोहित शेट्टी ने फिल्म की एक अहम् भूमिका में अजय देवगन को इंस्पेक्टर सिंघम के तौर पर लिया है।  वह फिल्म के लिए दर्शक खींच लाने वाले साबित हो सकते हैं। लेकिनयह फिल्म को और रणवीर सिंह को भारी पड़ सकता है।  क्योंकिअजय देवगन की कम भूमिका से उन्हें निराशा होगी और रणवीर सिंह के सिम्बा पर अजय देवगन का सिंघम भारी पड़ सकता है।  फिल्म का बजट १५० करोड़ बताया जा रहा है।  इस लिहाज़ से फिल्म को ३०० करोड़ की कमाई कर खुद को हिट साबित होना होगा।  अन्यथा तो यह फिल्म १५० करोड़ निकाल ले जाएयही संतोष की बात होगी।

इंडियन आइडल के जजों को बादशाह की चुनौती - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इंडियन आइडल के जजों को बादशाह की चुनौती


इंडियन आइडल १० में अब सिर्फ छह प्रतियोगी बचे हैं।  यह वह प्रतियोगी हैं, जिन्होंने इंडियन आइडल के जजों के साथ साथ टीवी दर्शकों को भी अपनी गायन प्रतिभा से प्रभावित किया है।

अब, इस सप्ताहांत रैप स्टार बादशाह इंडियन आइडल १० के सेट पर मौजूद रहेंगे। बादशाह कहानी में एक मोड़ लाएंगे जहां वह प्रतिभागियों को चुनौती नहीं देंगे, बल्कि इंडियन आइडल के तीनों जजों नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और जावेद अली को चुनौती देंगे।

बादशाह ने जजों को एक ही शर्त पर विभिन्न चुनौतियों का सामना किया कि उन्हें गायन जारी रखना होगा और अगर वे रुक जाएंगे, तो वे हार जाएंगे।


जब जावेद अली ने गायन शुरू किया, तब बादशाह और मनीष पॉल मोर पंख ले आए और जावेद से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया।

अगले विशाल ददलानी थे जिन्हें वाइब्रेटिंग मशीन पर खड़ा होकर गाना था।

और आखिरी लेकिन किसी से कम नहीं,नेहा कक्कड़ थी, जिनकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई और उन्हें कटोरे में रखी चीजों को छूने के लिए कहा गया, जो डरावना महसूस होता था और वह बहुत डर गईं थी।


सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां की शूटिंग हुई शुरू- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां की शूटिंग हुई शुरू


सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, ७ दिसंबर को, जिस फिल्म मरजावां की शूटिंग शुरू की है, उसमे उनके साथ तारा सुतरिया और रकुल प्रीत सिंह भी हैं। इस फिल्म में, सिद्धार्थ का साथ रितेश देशमुख दे रहे हैं।

मिलाप झावेरी की मरजावां
मरजावां, मिलाप मिलन झावेरी की निर्देशित फिल्म है, जिनकी पिछली फिल्म सत्यमेव जयते सुपरहिट हुई थी। मिलाप की सफलता का परिणाम हैं कि उनकी फिल्म के साथ टी-सीरीज के भूषण कुमार और एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा अडवाणी के साथ मधु भोजवानी और निखिल अडवाणी भी आ जुड़े हैं।

निखिल अडवाणी की शुभकामनाएं 
आज, इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो पूरी स्टार कास्ट के साथ भूषण कुमार, मिलाप झावेरी, मोनिशा अडवाणी और मधु भोजवानी मौजूद थे। निखिल अडवाणी तो खुद मौजूद नहीं थे।  लेकिन, उनकी शुभकामनायें पहुंच गई थी।  सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस शूटिंग के कुछ चित्र अपने सोशल अकाउंट में पोस्ट किये।

रितेश देशमुख नदारद क्यों ?
इस शूट में, रितेश देशमुख को मौजूद होना था।  लेकिन, वह अपनी मराठी फिल्म माउली की रिलीज़ में व्यस्त थे। उनकी केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म माउली १४ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  इसलिए, वह फिल्म की रिलीज़ के बाद, मरजावां की शूटिंग में हिस्सा लेंगे।


रोमांस नहीं, एक्शन है मरजावां
सिद्धार्थ मल्होत्रा की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म मरजावां टाइटल के बरख़िलाफ़ रोमांस फिल्म नहीं है।  यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। वह फिल्म में रफ़टफ और क्रुद्ध नज़र आएंगे।  फिल्म की कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

किसी धर्म के खिलाफ नहीं
फिल्म में उनका किरदार किसी धर्म के खिलाफ नहीं है।  इसकी झलक उनके पोस्ट किये गए चित्र से होती है, जिसमे उनकी मुट्ठी बंधी उँगलियों में भिन्न धर्मों के संकेत वाले टैटू बने हुए हैं।  सिद्धार्थ ट्वीट करते हैं, "इश्क़ और इंतक़ाम का कोई मज़हब नहीं।  कोई एक रब नहीं। द एक्शन पैक्ड मरजावां शूट बिगिन्स टुडे।"

सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ियां
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, रितेश देशमुख के साथ फिल्म एक विलेन में अभिनय किया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह ने, २०१८ में रिलीज़ फिल्म ऐय्यारी में जोड़ी बनाई थी।  मरजावां में वह, रकुल प्रीत सिंह के साथ जोड़ी बना रहे हैं या तारा सुतरिया के साथ, इसका खुलासा नहीं हुआ है।

मरजावां, २ अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ होगी।  


फोर्ब्स टॉप १०० की लिस्ट में दिव्यंका त्रिपाठी -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फोर्ब्स टॉप १०० की लिस्ट में दिव्यंका त्रिपाठी


टेलीविजन स्टार दिव्यंका त्रिपाठी दूसरी बार फोर्ब्स की, २०१८ में भारत की टॉप १०० हस्तियों में शामिल हो गई है। उन्हें  यह सम्मान दूसरी बार लगातार मिला है।  वह टीवी की इकलौती ऎसी लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, जिन्हे सोशल मीडिया पर अनुसरण करने वाले सबसे ज़्यादा संख्या में हैं। दिव्यांका त्रिपाठी के अलावा दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, आलिया भट्ट और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल हैं।  

दिव्यांका त्रिपाठी, स्टार टीवी के हिट शो ये हैं मोहब्बते के साथ इसकी शुरुआत यानि २०१३ से ही जुड़ी हुई हैं।  शो में उनका इशिता का करैक्टर इस शो की जान है। दिव्यांका ने कई बार शो को छोड़ना चाहा, मगर उन्हें दर्शकों की बेतरह मांग के कारण वापस लाया गया।

दिव्यंका ने पिछले साल एक नृत्य रियलिटी शो जीता था। उन्हें नामचीन ब्रांड्स का समर्थन हासिल है ।  

सरल स्वभाव की दिव्यंका कहती हैं, 'मैं नंबर गेम में विश्वास नहीं करती हूं। मुझे फ़ोर्ब्स की लिस्ट में रखे जाने का, तब तक विश्वास नहीं हुआ था, जब तक मुझे बधाई संदेश नहीं मिलने लगे । इस पुरस्कार ने मुझे नई ऊंचाइयां दी है, लेकिन इससे मुझे दोगुनी कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिली है। यहबस एक शुरुआत है। अभी मुझे बहुत दूर जाना है।"
  


अब कन्नड़ एक्टर यश देगा शाहरुख़ खान को टक्कर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब कन्नड़ एक्टर यश देगा शाहरुख़ खान को टक्कर


दक्षिण के एक्टरों का, बॉलीवुड पर ज़ोरदार हमला हो चुका है। २९ नवंबर को रिलीज़ तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म २.० के सिर्फ एक हफ्ते में १०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लेने  के बाद यह तय हो गया है कि हिंदी फिल्म दर्शक बॉलीवुड और टॉलीवुड  का फर्क मानने को तैयार नहीं। यहीं कारण है कि कन्नड़ फिल्म केजीएफ पार्ट १ के निर्माता उत्साहित हैं। केजीएफ यानि कोलर गोल्ड फील्ड पार्ट १, एक कन्नड़ फिल्म है।  इस फिल्म के नायक कन्नड़ सुपरस्टार यश हैं।

प्रभावित हुआ एक्सेल
इस पीरियड एक्शन फिल्म के ट्रेलर से, बॉलीवुड का प्रतिष्ठित बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट कुछ इतना प्रभावित हुआ कि इसके निर्माताओं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने इस फिल्म को हिंदी में डब कर रिलीज़ करने का फैसला किया है। फिल्म तकनीक रूप से और एक्शन के लिहाज़ से बड़ी प्रभावशाली बनी है।

यश बनाम शाहरुख़ खान
फिल्म की कहानी  कोलार गोल्ड फील्ड पर कब्ज़ा जमाये एक माफिया पर है।  केजीएफ २१ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  इसी दिन, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो भी रिलीज़ हो रही है।  शाहरुख़ खान बॉलीवुड के बड़े जाने पहचाने चेहरे हैं।  हिंदी दर्शकों में यश की पहचान बननी  है।


यश के साथ मौनी रॉय
इसलिए, एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फैसला किया है कि  फिल्म को दर्शकों के बीच चर्चा में लाया जाए।  इसके लिए, टेलीविज़न की सती और नागिन शिवन्या के नाम से विख्यात और गोल्ड गर्ल मौनी रॉय को फिल्म से जोड़ा गया है।  वह इस फिल्म में एक आइटमनुमा डांस करती नज़र आएंगी।

तीस साल पहले के गीत का रीमिक्स
यह आइटम सांग, १९८९ में रिलीज़ जैकी श्रॉफ और सनी देओल की फिल्म त्रिदेव के गीत गली गली में फिरता है गीत का रीमिक्स वर्शन है।  फिल्म में यह गीत जैकी श्रॉफ और संगीत बिजलानी पर फिल्माया गया था। लेकिन, फिल्म केजीएफ में यह गीत अभिनेता यश और मौनी रॉय पर फिल्माया गया होगा। इस गीत को तनिष्क बागची ने रीमिक्स किया है।  इस गीत की शूटिंग आज यानि ७ और ८ दिसंबर को मुंबई में गोरेगाव के एक स्टूडियो में होगी।

मुंबई की गलियों से केजीएफ़ तक

प्रशांत नील निर्देशित फिल्म केजीएफ दो हिस्सों में बना एक्शन ड्रामा है।  यह यश के चरित्र की, मुंबई की गलियों से, कर्णाटक की कोलार गोल्ड फील्ड तक की यात्रा का चित्रण हुआ है।  इस फिल्म को, भारत की पांच भाषाओँ कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ किया जा रहा है।  फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट में, यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्णा, अनंत नाग, जॉन कोककेँ और अच्युत राव के नाम उल्लेखनीय हैं।

सोन चिड़िया का टीज़र - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सोन चिड़िया का टीज़र

क्या लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है माधुरी दीक्षित ?


जून में, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री के साथ, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से मिले थे। अमित शाह का, माधुरी दीक्षित से मिलनाबीजेपी के संपर्क से समर्थन अभियान के तहत संभव हुआ था।  इसके तहत, बीजेपी अध्यक्ष ने, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किये गए कार्यों से अवगत कराते हुए, आगे के लिए उनसे समर्थन माँगा। यह मुलाक़ात ४० मिनट तक चली।

इस मुलाक़ात का नतीजा अब नज़र आ रहा है। बॉलीवुड गलियारों से खबर है कि बीजेपी, २०१९  के चुनाव में कुछ फिल्म सितारों को उतारने जा रही है। माधुरी दीक्षित उनमे से एक उम्मीदवार हो सकती है।


खबर है कि माधुरी दीक्षित को, २०१९ का लोकसभा चुनाव पुणे से लड़ाया जा सकता है। पुणे लोकसभा सीट बीजेपी के कब्ज़े में हैं।  इस सीट से बीजेपी के अनिल शिरोले चुने गए हैं।  उनसे पहले, लगातार १० साल, कांग्रेस के सुरेश कलमाड़ी यह सीट जीतते रहे हैं।

चूंकि, पुणे सीट पर, कांग्रेस की पकड़ हैइसलिए इसे देखते हुए बीजेपी कोई सशक्त उम्मीदवार उतारना चाहती हैं।  माधुरी दीक्षित में ग्लैमर भी है और भाषा भी।  वह मराठी भाषी है। स्टारडम के दौर में, माधुरी दीक्षित को धकधक गर्ल कहा जाता था।

क्या, पुणे के मतदाताओं का दिल माधुरी दीक्षित के लिए धड़केगा ?



Eros Now Begins Production of Original Series FLESH - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Eros Now Begins Production of Original Series FLESH

Eros International PLC (NYSE: EROS) (“Eros”), a leading global company in the Indian film entertainment industry, announced today that Eros Now, its cutting edge digital over-the-top (OTT) South Asian entertainment platform, has launched another intriguing and compelling original web series, FLESH. A provocative human drama starring a spectacular ensemble cast of Swara Bhasker, Akshay Oberoi, Vidya Malvade, Kavin Dave and Yudhishtir Urs among others began production this month for an early 2019 release. The series is being co-produced by Siddharth Anand and directed by Danish Aslam of Break ke Baad fame.

The gritty series is set against the global human trafficking industry and how a belligerent cop, played by Swara Bhasker, neglects the law and takes matters into her own hands.

Written by Pooja Ladha Surti, best known for her work on acclaimed films like Andhadhun, Badlapur, Phobia, Ek Hasina Thi amongst others, Pooja has etched yet another captivating narrative around the dark world of human trafficking. 

Commenting on the new series, Ridhima Lulla, Chief Content Officer, Eros Group said, “We continue to build our focus on providing a unique experience in the digital world with captivating stories backed by skilled talent. We want the consumers’ digital experience to be defined by creating strong, extraordinary and unforgettable content. Flesh is a flagship Eros Now show that promises to have the all the gripping elements to hook audiences”. 

Producer Siddharth Anand, added “It’s a definite high point to produce such an incredible series with Eros Now and we want to present a perfect blend of dark reality and entertainment through Flesh. The superb script, cast, genre and drama are the key ingredients that will keep the viewers captured till the end”. 

Talking about her new web series, Swara Bhasker said, “To associate with brave, bold, relevant and impactful characters and projects is a dream for any passionate actor. I am delighted to become a part of Flesh and looking forward to working with this fantastic and talented crew. For the first time in my career, I am playing a cop and my fans will be witnessing a new version of myself in this Eros Now original series.” 


Flesh will stream exclusively on Eros Now in early 2019.


दुबई में शाहरुख़ खान के एक लाख प्रशंसकों ने किया बऊआ सिंह का स्वागत - क्लिक करें 

दुबई में शाहरुख़ खान के एक लाख प्रशंसकों ने किया बऊआ सिंह का स्वागत


बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान, अपनी २१ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म जीरो के प्रमोशन में जोर शोर से लगे हुए हैं। 

पिछले दिनों, वह फिल्म के प्रमोशन में दुबई में थे। दुबई के प्रतिष्ठित ग्लोबल विलेज में शाहरुख़ खान का यह प्रमोशनल शो आयोजित था। शानदार ढंग से सजेरंगीन रोशनी में जगमगाते स्टेडियम मे, शाहरुख़ खान के एक लाख प्रशंसक मौजूद थे।  यह सभी अपने जीरो हीरो बऊआ सिंह को देखने पहुंचे थे।

शाहरुख़ खान ने, दुबई के अपने प्रशंसकों का स्वागत करते हुएअपना चित्र ट्विटर पर अपलोड करते हुए लिखा, "जीरो को इतना ज़्यादा प्यार दुबई में ही संभव था।  धन्यवाद ग्लोबल विलेज बऊआ, आफिया और बबिता के लिए धड़कते एक लाख दिलों के लिए।  मैं भारत में बताऊंगा इनके लिए आपकी इश्कबाज़ी को। लव यू दुबई वालों, यह देखो बऊआ की सेल्फी।"

निर्माता शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है।  इस फिल्म में, शाहरुख़ खान ने बौने बऊआ की भूमिका की है।  नासा वैज्ञानिक और विकलांग आफिया  की भूमिका अनुष्का शर्मा और प्रेम में धोखा खाने के बाद नशे में डूब गई एक्ट्रेस बबिता की भूमिका कैटरीना कैफ कर रही हैं।

फिल्म में दूसरी भूमिकाओं में अभय देओल, तिग्मांशु धुलिया, शीबा चड्डा, बृजेन्द्र काला, मोहम्मद ज़ीशान अयूब  अयूब भी है।इस फिल्म का बजट २०० करोड़ बताया जा रहा है।  इस लिहाज़ से इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त ओपनिंग लेनी होगी।  क्या इतनी बड़ी ओपनिंग मिल पाएगी इस जीरो को ?


सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोन चिड़िया का पोस्टर रिलीज - क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स ०७ दिसंबर २०१८





सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोन चिड़िया का पोस्टर रिलीज

Thursday, 6 December 2018

बिपाशा बासु, मलाइका अरोड़ा और सुज़ैन खान के माय लेबल के तीन साल



सारा लॉरेन के फ्रॉड सैयां अरशद वारसी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सारा लॉरेन के फ्रॉड सैयां अरशद वारसी


फ्रॉड सैयां का पोस्टर काफी मज़ाकिया किस्म का है।

दूल्हा बने अरशद वारसी नोटों की माला पहने बहुत खुश नज़र आ रहे हैं। उनके आसपास नोटों की  गड्डियां और जेवरात बिखरे हुए है। लेकिन, उनके गले में दुल्हनों की चुनरियों की मालाएं फांसी के फंदे की तरह है। यह फंदे फिल्म के सात नारी चरित्रों के हाथों में नज़र आ रहे हैं।

अरशद के ठीक पीछे सौरभ शुक्ल बैठे हुए हैं। पोस्टर में लिखा है - सब मर्द कुत्ते नहीं हैं ! लेकिन, इसमें नहीं शब्द कटा हुआ है।  इसका मतलब यह हुआ कि सब मर्द कुत्त्ते हैं।

यह फिल्म १८ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होगी।

इस फिल्म में सारा लॉरेन के अलावा एली एवरम और फ़्लोरा सैनी  भी हैं। शायद वह, अरशद वारसी के किरदार से धोखा खाई औरते बनी हैं।

सौरभ श्रीवास्तव ने अपनी ही लिखी हुई पटकथा का निर्देशन किया है।

प्रकाश झा प्रोडक्शंस की प्रस्तुति फिल्म फ्रॉड सैयां के निर्माता दिशा प्रकाश झा और कनिष्क गंगवाल हैं।  

क्या यह निराश उर्वशी रौतेला का कामुक अंग प्रदर्शन है ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें