Saturday, 25 May 2019

Maniratnam की पीरियड फिल्म Period film की विलेन Aishwarya Rai Bachchan


कोई दो साल से मणिरत्नम (Maniratnam) की पीरियड ड्रामा फिल्म (Period drama Film) की चर्चा हो रही थी । यह अनाम फिल्म १०वी शती के चोल राजा के शासन काल की पृष्ठभूमि पर है। 

मणिरत्नम (Maniratnam) ने अपनी फिल्म का आधार उपन्यास पोंनियिन सेल्वन को बनाया था।इसे बाहुबली से भी शानदार और महंगी फिल्म बनाया जाएगा। 

चोल राजा अरुलमोझी वर्मन के जीवन पर इस फिल्म में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) इसी राजा की रानी की भूमिका कर रही है। यह रानी राजा को गद्दी से उतारने के लिए षड़यंत्र रचती है। 

फिल्म में दूसरी बड़ी कास्ट भी है, लेकिन हिंदी फिल्म दर्शकों के लिहाज़ से कई भाषाओँ में बनाई जा रही, हिंदुस्तान की सबसे महंगी फिल्म का बड़ा आकर्षण ऐश्वर्या राय बन सकती है। यह आकर्षण उस समय कई गुना बढ़ जाएगा, अगर फिल्म में योजना के अनुसार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी लिया जाता है। 

फिल्म में दक्षिण के कई बड़े सितारे भी लिए जायेगे। Aishwarya Rai Bachchan के फिल्म करियर की शुरुआत, मणिरत्नम (Maniratnam) निर्देशित तमिल फिल्म इरुवर (Iruvar) थी। 


मणिरत्नम की फिल्म गुरु, ऐश्वर्या की पति अभिषेक बच्चन के साथ पहली हिट फिल्म थी।


The Transporter को हिंदी में बनायेंगे John Abraham-  क्लिक करें 

The Transporter को हिंदी में बनायेंगे John Abraham


बाइक सवार चोरों की एक्शन थ्रिलर फिल्म धूम (Dhoom) के हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) के बाइक रेसिंग पर रेंसिल डिसिल्वा (Rensil D'silva) की फिल्म करने की खबर थी।

अब ऐसा लगता है कि जॉन अब्राहम (John Abraham) को परदे पर रफ़्तार भरने का शौक लग गया है। गर्मागर्म खबर है कि जॉन अब्राहम, हॉलीवुड की २००२ में शुरू एक्शन फिल्म सीरीज द ट्रांसपोर्टर (The Transporter) को हिंदी में बनायेंगे।

द ट्रांसपोर्टर (The Transporter) ऐसे ड्राईवर की कहानी है, जो अपनी फीस ले कर किसी को भी किसी जगह ले जाता है और निर्धारित समय पर पहुंचा देता है। वह अपनी डील को कभी नहीं बदलता, न बदला जाना पसंद करता। वादा खिलाफी भी उसे बिलकुल पसंद नहीं।

कोरे यूएन (Corey Yuen) निर्देशित द ट्रांसपोर्टर (The Transporter) में जैसन स्टैथम (Jason Statham) ने ड्राईवर की भूमिका की थी। हिंदी रूपांतरण में यह भूमिका जॉन अब्राहम (John Abraham) करेंगे।


द ट्रांसपोर्टर (The Transporter) के दो सीक्वल ट्रांसपोर्टर २ (The Transporter 2)और ट्रांसपोर्टर ३ (The Transporter 3) तथा एक रिबूट द ट्रांसपोर्टर रीफुएलड (The Transporter: Refuelled) बनाए गए थे।

जॉन अब्राहम (John Abraham) की कंपनी जेए एंटरटेनमेंट (JA Entertainment) इन चारों फिल्मों के रीमेक के अधिकार खरीदने जा रही है। जॉन अब्राहम इन चारों फिल्मों के हिंदी रूपांतरण में ड्राईवर की भूमिका करेंगे।

द ट्रांसपोर्टर (The Transporter) के ड्राईवर की भूमिका, जॉन अब्राहम के व्यक्तित्व के अनुकूल है। यह उनकी आयु को भी फबने वाली भूमिका है।

जॉन अब्राहम (John Abraham) इस समय रेंसिल डिसिल्वा (Rensli D'silva) की बाइक रेसिंग के अलावा किसी दूसरी फिल्म पर काम करने नहीं जा रहे हैं। उनके सरफ़रोश (Sarfarosh) की सीक्वल फिल्म से निकल जाने की खबरें हैं।  


Terminator Dark Fate का ट्रेलर- क्लिक करें 

Friday, 24 May 2019

Terminator Dark Fate का ट्रेलर

Wednesday, 22 May 2019

भारत के मैं तड़पेया गीत में कुछ ऐसे तड़प रही हैं Nora Fatehi

अब क्रिकेट से डरा क्रिकेट का Zoya Factor


Sonam Kapoor की फिल्म The Zoya Factor की रिलीज़ की तारीख़ फिर बदल दी गई है।  पहले द ज़ोया फैक्टर को ५  अप्रैल को रिलीज़ होना था।  फिर इसे १५ जून तक के लिए टाल दिया गया। लेकिन, अब यह फिल्म कब रिलीज़ होगी, तय नहीं है।

एक लड़की... की असफलता के बाद !
द ज़ोया फैक्टर (The Zoya Factor) उस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म है, जिनकी  रियल लाइफ फिल्म नीरजा (Neerja) सुपरहिट हुई थी। लेकिन, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (Ek Ladki ko Dekha Toh Aisa  की असफलता के बाद, सोनम कपूर की फिल्मों के निर्माताओं का आत्मविश्वास डिगा है। यही कारण है कि क्रिकेट की ज़ोया क्रिकेट से भयभीत हो कर भाग खडी हुई है।

अनिश्चितता के क्रिकेट में अंध विश्वास
सोनम कपूर की फिल्म द ज़ोया फैक्टर (The Zoya Factor) की कहानी, एडवरटाइजिंग एजेंट ज़ोया सिंह सोलंकी की है, जिसे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भाग्यशाली समझा जाता था।  यह इत्तेफ़ाक़ ही था कि वह जिस मैच के दौरान पहुंची, भारतीय टीम उस मैच को जीत गई।  इसे देखते हुए ही ज़ोया को भारत के हर मैच में बुलाया जाने लगा था। यह अनिश्चितताओं के खेल क्रिकेट एक अन्धविश्वास की कहानी भी कही जा सकती है।


मोहब्बत और जंग का कथानक
अनुजा चौहान द्वारा रियल लाइफ ज़ोया सोलंकी पर लिखी गई इस उपन्यास में रोमांस के भी रंग है। किताब में ज़ोया का भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान निखिल खोड़ा के साथ मोहब्बत और जंग का रिश्ता था। इस किताब पर फिल्म में, जहाँ सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ज़ोया सोलंकी की भूमिका की है, वही मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान (Dulqer Salman) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान निखिल खोड़ा की भूमिका की है।

एक दिन बाद पाकिस्तान से मुकाबला
इसके बावजूद की ज़ोया सोलंकी भारतीय क्रिकेट टीम का भाग्यशाली चेहरा थी, इस चहरे पर फिल्म को क्रिकेट से भागना पड़ रहा है।  एक दिवसीय विश्व क्रिकेट कप के मैच ३० मई से शुरू हो रहे हैं।सोनम कपूर की फिल्म द ज़ोया फैक्टर (The Zoya Factor) १४ जून को रिलीज़ होनी थी।  उस समय तक क्रिकेट का बुखार पूरे देश पर चढ़ चुका होगा।  १६ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच दिलचस्प मुक़ाबला होगा।  १४ जून को भी, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच मुक़ाबला है।  जून मे लगातार क्रिकेट टेलीकास्ट होगी।  यह सभी मैच दोपहर बाद शुरू होंगे।  ऐसे में किसके पास मौका होगा, परदे पर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की ज़ोया सोलंकी को देखने का !

काम नहीं आएगा क्रिकेट का फैक्टर
निर्माताओं द्वारा कहा जा रहा है कि फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम बकाया है। लेकिन, यह फिल्म अप्रैल से जून इसी लिए शिफ्ट हुई होगी।  ज़ोया फैक्टर (The Zoya Factor) में कौन सा ऐसा पोस्ट प्रोडक्शन वर्क है ? सच्चाई यह है कि निर्माता खुद विश्व कप क्रिकेट का फायदा उठाने के लिए इसे १४ जून को रिलीज़ करना चाहते थे।  लेकिन, ९ दिन पहले सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) रिलीज़ हुई होगी।  अगर भारत रिलीज़ हुई तो ज़ोया का क्रिकेट फैक्टर भी फिल्म के काम नहीं आएगा। 

पिता की भूमिका चाहें Tiger Shroff- क्लिक करें 

पिता की भूमिका चाहें Tiger Shroff


स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Studen of The Year 2) ने, बागी (Baaghi) अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के करियर को कोई चाँद नहीं लगाया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर, दर्शकों को उत्तेजित नहीं कर सकी।  हालाँकि, करण जौहर (Karan Johar) के फॉर्मूले पर छोटे छोटे कपड़ों में थिरकती-लहराती और बलखाती दो नायिकाएं अनन्या पाडेंय (Ananya Panday) और तारा सुतरिया (Tara Sutaria) दर्शकों की आँखे गर्म करने के तैयार थी। लेकिन, दर्शक स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ को टाइगर श्रॉफ के कारण देखने गया था। फिल्म में ऐसा कुछ नहीं था कि टाइगर श्रॉफ के प्रशंसकों को जोश आता।

Hrithik Roshan के साथ फिल्म
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक्टिंग में कमज़ोर हैं।  लेकिन, एक्शन और डांस में उनकी कोई पकड़ नहीं। इसीलिए, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of The Year 2) के नरम जाने के बावजूद दर्शकों को, टाइगर की हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ अनाम फिल्म का इंतज़ार हैं।  इस फिल्म में  दर्शकों को टाइगर के खतरनाक एक्शन देखने को मिलेंगे ही, बड़ा आकर्षण होगा हृथिक रोशन और टाइगर का डांस मुक़ाबला।  इस फिल्म के बाद, टाइगर का सितारा फिर बुलंदी पर होगा।

परदे पर Jackie Shroff
युवा एक्शन स्टार टाइगर की कुछ चाहत है। वह परदे पर अपने पिता को करना चाहते हैं। इसका मतलब यह नहीं कि वह जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की किसी पुरानी फिल्म का रीमेक करना चाहते हैं। क्योंकि, टाइगर की पिता से तुलना होगी और इसमें वह जैकी दादा से मात खा जाएंगे। मगर वह रील लाइफ में अपने पिता की भूमिका करना चाहते हैं। वह कहते भी हैं कि बायोग्राफिकल फिल्म (Biographical Film) में पिता को बेटे से ज़्यादा अच्छा कौन कर सकता है !


Tiger Shroff का सपना Michael Jackson बनना
Tiger Shroff का सपना, परदे पर माइकल जैक्सन (Michale Jackson) को भी उतारना है। उनके फिल्मों में नृत्यों में माइकल जैक्सन वाली तेज़ी और चपलता नज़र आती है। वह, माइकल जैक्सन के भक्त भी हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म हीरोपंथी (Heropanthi) साइन ही इसी लिए की थी कि उन्हें माइकल जैक्सन जैसे नृत्य करने होंगे। हालाँकि, उन्होंने हीरोपंथी साइन करने के एक साल पहले से डांस सीखना शुरू किया था।

फुटबॉल खेलना चाहते थे
बहुत कम लोग जानते होंगे कि टाइगर (Tiger Shroff) फूटबाल खिलाड़ी बनना चाहते थे। लेकिन, स्कोप कम था, इसलिए फिल्मों में चले आये। संभव है उनका फुटबॉल खेलने का शौक भाईचुंग भूटिया की बायोपिक करते समय पूरा हो जाए। यह फिल्म उन्हें ऑफर हुई है। उनकी हृथिक के साथ अक्टूबर में रिलीज़ होने जा रही फिल्म के अलावा वह बागी ३ (Baaghi 3) में भी अभिनय कर रहे हैं। 

अब Bollywood करेगा Bharat की बात !- क्लिक करें 

अब Bollywood करेगा Bharat की बात !


देश की नई सरकार लगभग तय हो चुकी होगी।  इसके बाद देश की बात होगी।  बॉलीवुड (Bollywood) पहले से ही देश की बात करने के लिए कमर कस चुका है। आज रिलीज़ हो रही तीन की तीन फ़िल्में  देश की बात ही कर रही होंगी। हालाँकि, बॉलीवुड की तमाम उम्मीदे सलमान खान (Salman Khan) की ५ जून को रिलीज़ हो रही फिल्म भारत (Bharat) पर लगी है। क्योंकि, यही फिल्म पहले वीकेंड में १००-२०० करोड़ का कारोबार कर सकती है। लेकिन, ख़ास बात यह है कि अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) की फिल्म भारत भी  देश की बात ही करती है। सलमान  खान की भारत की भूमिका भारत की कल्पना ही है।



देश के लिए मोस्ट वांटेड पकड़ने वाले
निर्देशक राजकुमार गुप्ता (Rajkumar Gupta) की एक्शन थ्रिलर फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड (India's Most Wanted) भारत में कई बम धमाके लिए वांटेड आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी, जिसे भारत का ओसामा बिन लादेन कहा जाता था, की दिल्ली पुलिस द्वारा नेपाल से बिना एक गोली चलाये ज़िंदा गिरफ्तार करने के घटनाक्रम पर फिल्म है।  इस फिल्म में  अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने एक गुप्तचर संस्था के अधिकारी प्रभात कपूर की भूमिका की है।इस फिल्म के रिलीज़ दो गीत अकेला और वन्दे मातरम फिल्म की भावना को उजागर करने वाले हैं। राजकुमार गुप्ता की पिछले साल रिलीज़ फिल्म रेड (Raid) को बड़ी सफलता मिली थी।



सेलुलॉइड पर PM Narendra Modi
ओमंग कुमार (Omung Kumar) निर्देशित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चुनाव से पहले ही रिलीज़ होना था। लेकिन, राजनीतिक दलों की शिकायत परचुनाव  आयोग ने इस फिल्म को २३ मई के बाद ही रिलीज़ किये जाने की अनुमति दी थी। प्रधान मंत्री के अब तक की राजनीतिक यात्रा पर फिल्म में मुख्य भूमिका विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने की है।  यह फिल्म २३ भिन्न भाषाओं में रिलीज़ की जा रही है।



देश की विकास की बात
इस शुक्रवार की तीसरी फिल्म Yeh Hai India, इस फिल्म के लेखक और निर्देशक लोमहर्ष (Lomharsh) के निजी अनुभवों की कहानी है। यूनाइटेड किंगडम में रह रहा, एक २५ साल का एनआरआई  युवा, भारत के बारे में फैले दुष्प्रचार की हकीकत जानने के लिए, भारत आता है।  देश में आकर, वह पाता है कि अपनी अनियंत्रित आबादी के लिए कुख्यात देश ने कितनी प्रगति कर ली है। इस प्रकार से यह फिल्म देश की प्रगति को दर्शाने वाली साबित होती है। फिल्म में एनआरआई की भूमिका गैवी चहल (Gavy Chahal) ने की है।

अब को रोक नहीं सकता PM Narendra Modi को - क्लिक करें 

अब कोई रोक नहीं सकता PM Narendra Modi को

फिल्म One Day Justic Delivered का ट्रेलर

नवोदय टाइम्स २२ मई २०१९

Tuesday, 21 May 2019

SAAHO फर्स्ट लुक पोस्टर में PRABHAS


बॉलीवुड फिल्म दर्शकों के बीच बाहुबली सीरीज के (Amarendra Bahubali) के स्क्रीन नाम से परिचित अभिनेता प्रभास (Prabhas) का अब फिल्म साहो से बिलकुल नया परिचय होने जा रहा है।हिंदी फिल्म दर्शकों ने, प्रभास की हिंदी में डब तेलुगु फ़िल्में बहुत सी देखी हैं। लेकिनमूल हिंदी फिल्म से उन का परिचय साहो कराएगी। यह फिल्म तेलुगु, तमिल मलयालम के साथ साथ हिंदी में भी बनाई गई है।

इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर (First look poster) आज जारी हुआ।  इस फर्स्ट लुक पोस्टर में, प्रभास (Prabhas)  गोल बड़े फ्रेम के चश्मे से रहस्यपूर्ण तरीके से झांकते नज़र आ रहे है।  उनके चेहरे पर करीने से सेट की गई दाढ़ी है।  उन्होंने काली जैकेट पहन रखी है। फिल्म की कहानी के अनुसार वह रहस्य के आवरण में घिरे पुलिस अधिकारी बने हैं।  संभव है कि टी-सीरीज द्वारा इस फिल्म के दूसरे करैक्टर पोस्टर भी जारी किये जाएँ।


Prabhas की इस एक्शन थ्रिलर Action thriller फिल्म का निर्देशन सुजीत (Sujeeth) ने किया है।सुजीत के फिल्म करियर की यह दूसरी फिल्म है।  इस फिल्म से पहले, सुजीत ने तेलुगु कॉमेडी ड्रामा फिल्म रन राजा रन (Run Raja Run) का निर्देशन किया था।  वह अपनी फिल्म की कहानी खुद ही लिखते हैं।  साहो की कहानी भी सुजीत ने ही लिखी है।

हालाँकि साहो (Saaho) का निर्माण दक्षिण के फिल्म निर्माताओं V. Vamsi Krishna Reddy और Vikram Reddy द्वारा किया गया है।  लेकिन, साहो के हिंदी संस्करण के निर्माता के तौर पर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) का नाम दर्ज है।  फिल्म का संगीत शंकर एहसान और लॉय (Shankar Ehsan Loy) ने दिया है।


साहोदक्षिण के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म है। लेकिन, हिंदी फिल्म दर्शकों को फिल्म में पूरी तरह से बॉलीवुड (Bollywood) का एहसास होगा।  क्योंकि, इस फिल्म में कई बॉलीवुड सितारे भी काम कर रहे हैं।

फिल्म के नायक प्रभास की नायिका श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) हैं।  गायक मुकेश (Mukesh) के पोते नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) इस फिल्म के मुख्य विलेन है।  फिल्म में प्रभास की नायिका श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) हैं।  दूसरी भूमिकाओं में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मंदिरा बेदी (Mandira Bedi), महेश मांजरेकर (Mahesh Manjarekar), चंकी पांडेय (Chunky Pandey), टीनू आनंद (Teenu Anand) तथा सीआईडी वाले आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) है। फिल्म में नरेंद्र झा (Narendra Jha) और मुरली शर्मा (Murli Sharma) को भी दर्शक देख सकेंगे।



साहो की रिलीज़ की तारीख़ १५ अगस्त २०१९ तय की गई है। लेकिन १५ अगस्त को ही, अक्षय कुमार (Akshay Kumr), विद्या बालन (Vidya Balan), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), कृति कुल्हारी (Keerti Kulhari), नित्या मेनन (Nithya Menen) और संजय कपूर (Sanjay Kapoor)  की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) तथा जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म बाटला हाउस (Batla House) रिलीज़ हो रही है।

अगर यह तीनों फ़िल्में १५ अगस्त को रिलीज़ होती हैं तो यह प्रभास(Prabhas), अक्षय कुमार (Akshay Kumar )और जॉन अब्राहम (John Abraham) का ज़बरदस्त बॉक्स ऑफिस मुक़ाबला होगा।

वैसे बाटला हाउस (Batla House)के निर्माता भी भूषण कुमार (Bhushan Kumar0 हैं। इसलिए उम्मीद यही की जाती है कि भूषण कुमार, अपनी ही दो फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर नहीं टकराने देंगे।  ऐसे में सीधा मुक़ाबला अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और प्रभास (Prabhas) के बीच तय लगता है।  



Tamannah की Khamoshi, Tapsee Pannu का Game Over- क्लिक करें 

Tamannah की Khamoshi, Tapsee Pannu का Game Over


दक्षिण की दो मशहूर अभिनेत्रियाँ हिंदी दर्शकों की काफी जानी पहचानी हैं। तमन्ना (Tamannah) का फिल्म करियर हिंदी फिल्म चाँद सा रोशन चेहरा (Chand sa Raushan Chehara) से हुआ था। मगर मगर वह सफल हुई दक्षिण की फिल्मों  में। हिंदी दर्शक उन्हें बाहुबली सीरीज (Bahubali series) की फिल्मों की राजकुमारी अवंतिका के तौर पर पहचानता है।


तपसी पन्नू (Tapasee Panny) ने दक्षिण की फिल्मों में स्थापित होने के बाद, डेविड धवन (David Dhawan) की फिल्म चश्मे बद्दूर (Chashme Baddoor) से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। आजकल यह दोनों अभिनेत्रियों की अपनी फिल्मों के कारण खास चर्चा है।

तपसी (Tapsee Pannu) और तमन्ना (Tamannah) की फिल्मों के निर्देशक दक्षिण के निर्देशक हैं। तमन्ना की फिल्म ख़ामोशी (Khamoshi)  के निर्देशक चक्री टोलेती (Chakri Toletti) है, जबकि तपसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर (Game Over) का निर्देशन आश्विन सर्वनन (Ashwin Sarvanan) ने किया है। चक्री टोलेती की फिल्म सुपरनेचुरल हॉरर (Supernatural Horror) फिल्म है, जबकि सर्वानन की फिल्म ड्रामा थ्रिलर (Drama Thriller) है। ख़ास बात यह है कि दोनों ही फ़िल्में अपनी नायिकाओं पर केन्द्रित फ़िल्में हैं।



ख़ामोशी और गेम ओवर में तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) और तपसी पन्नू (Tapsee Pannu) के चरित्र विकलांग और पीड़ित हैं। ख़ामोशी में तमन्ना भाटिया की भूमिका एक गूंगी बाहरी लड़की की है। वह प्रभुदेवा (Prabhudeva) के खल चरित्र से भयभीत है। इस फिल्म को देखते समय दर्शकों की चींखें निकल सकती हैं। प्रभुदेवा और तमन्ना ने हॉरर कॉमेडी देवी सीरीज (Devi Series) की दो फ़िल्में साथ की हैं। गेम ओवर की कहानी ज़्यादातर एक चरित्र के इर्दगिर्द एक कमरे में घूमती है। तापसी का किरदार एक कमरे में क़ैद हो गया है। तपसी ने फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग व्हील चेयर पर बैठे हुए ही की है। 



गेम ओवर से, तपसी पन्नू की तमिल फिल्मों में वापसी हो रही है। इस फिल्म का निर्माण तमिल और तेलुगु में हुआ है। पर फिल्म का हिंदी संस्करण, तपसी के साथ मनमार्ज़िया कर चुके फिल्मकार अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) रिलीज़ करेंगे। ख़ामोशी के निर्माता वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) हैं। इस फिल्म को उच्च तकनीक ८के (8K) से शूट किया गया है। ख़ामोशी ३१ मई को रिलीज़ हो रही है, जबकि गेम ओवर १४ जून को रिलीज़ होगी।  क्या दर्शक भिन्न कथानक वाली, इन नायिका प्रधान फिल्मों को देखेंगे?


पंजाबी फिल्म Shadaa में शादी के चक्कर में फंसे Diljit Dosanjh- क्लिक करें 

पंजाबी फिल्म Shadaa में शादी के चक्कर में फंसे Diljit Dosanjh

Monday, 20 May 2019

म्यूजिक विडियो जानिया -गायक सिंह




ढोला - फिल्म Yeh Hai India - क्लिक करें 

ढोला - फिल्म Yeh Hai India

Lauren Gottlieb की काली काली...बिकिनी !







फिर शुरू होगा Housefull 4 का फाइनल शिड्यूल !- क्लिक करें 

फिर शुरू होगा Housefull 4 का फाइनल शिड्यूल !


अब एक बार फिर, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी (Housefulll franchise) की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) का फाइनल शिड्यूल मुंबई में शुरू होने जा रहा है।

पिछले साल नवंबर में भी फिल्म की स्टारकास्ट द्वारा इस फिल्म के पूरी हो जाने का ऐलान सोशल मीडिया (Social Media) पर किया गया था।  अब यह दूसरा रॅप फाइनल है या नहीं, कहा नहीं जा सकता।

मगर, इस शिड्यूल में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा फिल्म के सभी मुख्य कलाकार पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), कृति सैनन (Kriti Sanon), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी शामिल होंगे। खबर है कि इस शूट के दौरान एक गीत भी फिल्माया जायेगा ।

पोस्ट किये गए चित्र में पूरी स्टारकास्ट, इंसानी खोपड़ियों के ढेर पर बैठी नज़र आ रही है। इससे ऐसा लगता है कि फिल्म के क्लाइमेक्स में कुछ डराने वाले दृश्य होंगे। हॉउसफुल ४ (Housefull 4), पुनर्जन्म पर आधारित भूत प्रेत के कथानक वाली Horror Comedy फिल्म है ।

हाउसफुल ४ (Housefull 4) इस साल दीवाली सप्ताह में रिलीज़ हो रही है।  इस साल दीवाली २७ अक्टूबर को है। हाउसफुल ४ को २५  अक्टूबर को रिलीज़ किया जा रहा है। उस दिन धll 4)नतेरस का त्यौहार पड़ेगा। यह छुट्टी का दिन नहीं। ज़्यादा आबादी घर की साफ़ सफाई और खरीदारी में व्यस्त रहती है।

इसलिए, हाउसफुल (Housefu 4) को हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज़ हो रही फिल्म नहीं कहा जा सकता है । अलबत्ता, यह फिल्म दिवाली के दूसरे दिन की बंदी का फायदा उठा सकती है।  लेकिन, फिल्म को यह फायदा तभी होगा, जब फिल्म अपनी रिलीज़ के दिन से समीक्षकों और दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रिया पाएगी।

नागा साधु बने Saif Ali Khan- क्लिक करें 

नागा साधु बने Saif Ali Khan


इरोस इंटरनेशनल (Eros International) और आंनद एल राय (Anand L Rai) की एक्शन ड्रामा फिल्म लाल कप्तान (Laal Kaptaan) का फर्स्ट लुक पोस्टर (First Look Poster) आज रिलीज़ हुआ।  इस पोस्टर के रिलीज़ के साथ ही फिल्म के विवादित होने की आशंका जताई जा रही है। इस पोस्टर में, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) साधु के गेटअप में नज़र आ रहे है।  वह इस फिल्म में एक नागा साधू का किरदार निभा रहे हैंजो एक ऐसी यात्रा पर निकला है, जो बदले और धोखे से भरी है।

यह फिल्म दर्शको को असाधारण अनुभव देने का दावा करती है। दर्शको को इस दावे की सच्चाई परखने के लिए ज़्यादा इंतज़ार भी नहीं करना होगा। क्योंकि यह फिल्म इस साल ६ सितंबर को Cinemagharon में रिलीज़ होने जा रही है। 


फिल्म के बारे में इरोस इंटरनेशनल के मॅनेजिंग डायरेक्टर और निर्माता सुनील लुल्ला (Sunil Lulla) ने कहा, “सैफ एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और इस फिल्म की  स्क्रिप्ट ने उनको अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया है। लाल कप्तान का परिदृश्य लार्जर देन लाइफ (Large Then Life) है। फिल्म के तमाम चरित्र नाटकीयता से भरे हैं। फिल्म की कहानी जकड लेने वाली है। ऎसी फिल्म पहले कभी नहीं देखी गई।"


निर्माता आनंद एल राय (Anand L Rai) कहते हैं, "हमें अपनी फिल्म की कहानी पर पूरा विश्वास और भरोसा है। लाल कप्तान (Laal Kaptaan) एक ऐसी फिल्म साबित होगीजो अपनी खुद की एक अलग शैली का निर्माण करेगी।  यह अलग कथ्य शैली प्रारम्भ करने जा रही है।" 


फिल्म Panchali का ट्रेलर - क्लिक करें 

फिल्म Panchali का ट्रेलर