Tuesday, 18 June 2019

Panipat में पेशवाओं की मददगार भूमिका में Zeenat Aman !


आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowarikar) की फिल्म पानीपत (Panipat) में, पानीपत के तीसरे युद्ध के दो मुख्य किरदार सदाशिवराव भाऊ (Arjun Kapoor) और अहमद शाह अब्दाली (Sanjay Dutt) के अलावा एक तीसरे किरदार सकीना बेगम की भूमिका के लिए १९७० और १९८० के दशक की टॉप एक्ट्रेस ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) को शामिल कर लिया गया है।

पानीपत के तीसरे युद्ध में सकीना बेगम का ख़ास योगदान है। सब तरफ से निराश मराठाओं को होशियारगंज की शासक सकीना बेगम से ही आस बंधी थी। यह भूमिका इस युद्ध के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण है।

क्या इस भूमिका से जीनत अमान (Zeenat Aman) की रूपहले परदे पर वापसी हो रही है ? अभी यह कहना ज़ल्दबाज़ी होगी।

जीनत अमान (Zeenat Aman), २०१४ में रिलीज़ ड्रामा फिल्म स्ट्रिंग्स ऑफ़ पैशन (Strings of Passion) के बाद किसी फिल्म में नज़र नहीं आई थी। हालाँकि, वह फैशन शो और टीवी पर नज़र आती रही हैं।

यहाँ एक ख़ास बात यह कि पानीपत में जीनत अमान (Zeenat Aman) को निर्देशन देने वाले आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowarikar) ने जीनत अमान के साथ बतौर एक्टर अनंत बालानी (Anant Balani) की फिल्म गवाही (१९८९) में अभिनय किया था।

इस लिहाज़ से, यह दोनों ३० साल बाद एक दूसरे के आमने सामने होंगे। बेशक उनके रोल बदल चुके होंगे।

Panipat, ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ हो रही है। 

SS Rajamouli चाहें RRR के लिए Baahubail की जोड़ी !


दक्षिण की तीन फ़िल्में, हिंदी बेल्ट मे भी काफी चर्चित हो रही हैं। यह  तीनों फ़िल्में बॉलीवुड के अभिनेताओं के साथ होने के अलावा हिंदी में ड़ब कर भी रिलीज़ की जाएंगी।

Sye Raa Narasimha Reddy के अलावा साहो (Saaho) और ट्रिपल आर यानि आर आर आर (RRR), ऎसी फ़िल्में हैं, जो हिंदी एक्टरों के साथ हिंदी में भी रिलीज़ की जाएंगी।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मेहमान  भूमिका वाली सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy), २ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। जबकि, साहो (Saaho) १५ अगस्त को और ट्रिपल आर (RRR) अगले साल  होगी।

पहला टीज़र रिलीज़ होने के साथ ही, हिंदी दर्शकों को प्रभाष (Prabhash) की श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) अभिनीत फिल्म साहो (Saaho) की १५ अगस्त को बेसब्री से प्रतीक्षा है।

वहीँ, निर्देशक एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की ट्रिपल आर (RRR) में रामचरण (Ramcharan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का तेलुगु फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।

राजामौली चाहते हैं कि उनकी फिल्म को हिंदी बेल्ट में  भी बाहुबली (Baahubali) जैसे दर्शक मिले।  इस फिल्म का बजट ३०० करोड़ के पार है।  हिंदी बेल्ट की खातिर राजामौली ने आलिया के अलावा अजय देवगन (Ajay Devgan) को भी ख़ास भूमिका में ले रखा है।

जिस प्रकार से , बाहुबली के बाद, प्रभाष और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी, हिंदी बेल्ट में लोकप्रिय हुई थी, राजामौली चाहते हैं कि ट्रिपल आर (RRR) में भी यह जोड़ी ख़ास भूमिका में आये।  इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं।  हो सकता है कि दर्शकों को साहो के बाद ट्रिपल आर में भी अपने पसंदीदा एक्टर देखने को मिल जाएँ।   

Baadshah की डेब्यू फिल्म Khandaani Shafakhana


फरवरी में, रैपर बादशाह (Baadshah) के फिल्म डेब्यू का ऐलान हुआ था।  इस फिल्म का निर्देशन डेब्यूटांट डायरेक्टर शिल्पी दासगुप्ता (Shilpi Dasgupta) कर रही थी।  इस फिल्म में, बादशाह की नायिका सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) थी।

ख़ास बात यह थी कि बादशाह की डेब्यू फिल्म की शूटिंग तो शुरू हो गई, लेकिन इसके टाइटल का  अतापता तक नहीं था।  यहाँ तक कि शूटिंग भी पूरी हो गई।  सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने ट्वीट किया, "कब से पूछ रहे हैं इस पिक्चर का नाम क्या है ?"

अब सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने ही अपनी फिल्म का टाइटल भी ट्वीट किया, "मैं रोमांचित हूँ यह बताते हुए कि मेरी अगली फिल्म का टाइटल खानदानी शफाखाना (Khandaani Shafakhana) होगा।  यह फिल्म २६ जुलाई को रिलीज़ हो रही है।"

खानदानी शफाखाना (Khandaani Shafakhana) एक आम परिवार के जीवन में घटने वाली घटना पर फिल्म है। यह फिल्म छोटे शहर की कहानी है।  एक लड़की अपने परिवार को चलाने के लिए, अपने पिता का दवाखाना चलाने की कोशिश करती है। उसे इस प्रयास में किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसका प्रदर्शन सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के किरदार के माध्यम से होगा।

इस फिल्म से, सोनाक्षी सिन्हा के नायक के तौर पर रैपर बादशाह (Baadshah) का डेब्यू हो रहा है। हालाँकि, रैपर बादशाह को अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ गुड न्यूज़ भी ऑफर हुई थी। इससे पहले उन्हें करण जौहर की फिल्म लस्ट स्टोरीज में विक्की कौशल वाली भूमिका भी दी गई थी।  लेकिन, उस समय पाने एल्बम में व्यस्त होने के कारण बादशाह ने इन फिल्मों को मना कर दिया।

Mumbai Saga में Jackie Shroff और Sunil Shetty भी


पिछले दिनों, निर्माता -निर्देशक संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) की फिल्म मुंबई सागा में जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) को भी शामिल किये जाने का ऐलान किया गया था। लेकिन, इन दो कलाकारों से पहले ही इस फिल्म से जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) भी जुड़ चुके थे।

फिल्म में प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar), गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover), रोहित रॉय (Rohit Roy) और अमोल गुप्ते (Amol Gupte) भी गैंगस्टर या पुलिस भूमिका में होंगे।

बकौल संजय गुप्ता (Sanjay Gupta), यह फिल्म बॉम्बे के मुंबई बनने के सफर की दास्तान, इसके दुनिया में मशहूर गैंगस्टर की दृष्टि से हैं।

संजय गुप्ता ने, ज़्यादातर गैंगस्टर फ़िल्में हॉलीवुड की फिल्मों की नक़ल में बनाई हैं। शूटआउट एट लोखंडवाला और शूटआउट एट वडाला ही ऎसी फ़िल्में थी, जो बॉम्बे के रियल गैंगस्टर पर थी।  इन फिल्मों को दर्शकों ने पसंद भी किया।

संजय गुप्ता की, २०१७ में रिलीज़ फिल्म काबिल एक कोरियाई फिल्म का रीमेक थी। अब दो साल बाद, संजय ने जिस फिल्म मुंबई सागा का ऐलान किया है, उसमे शामिल की गई तमाम स्टारकास्ट के साथ, वह पहले भी फ़िल्में कर चुके हैं। जैकी श्रॉफ के साथ, संजय गुप्ता की फिल्म आतिश, उनके करियर की दूसरी फिल्म थी।

मुंबई सागा से किसी एक्ट्रेस का नाम नहीं जुड़ा हुआ है। जबकि, संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) की फिल्म में आइटम सांग काफी ख़ास होते हैं। यहाँ तक कि काबिल में भी उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक आइटम सांग था।  हो सकता है कि आगे चले कर एकाधिक अभिनेत्रियां आइटम सांग करती नज़र आएं।

मुंबई १९८० और १९९० दशक को दर्शाने वाली निर्माता भूषण कुमार की इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने की खबर है। यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।   

Box Office पर बच्चन एंड सन का टकराव !


क्या बाप-बेटे का टकराव होगा ? क्या बच्चन एंड सन टकरायेंगे ? क्या अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म से टकराएगी ? ऐसा हो सकता है। दर्शक ऐसा होता देख सकते है, अगर दो फ़िल्में अगले साल एक ही तारिख को रिलीज़ हो गई।

जब, रूमी जाफ़री (Rumi Jaffery) ने, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ इमरान हाशमी (Emran Hashmi) की असामान्य जोड़ी बनाई और फिर बाद में कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) को रोपा, तो उस समय उनकी फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म चेहरे की रिलीज़ की तारीख़ का भी ऐलान किया। यह थ्रिलर फिल्म २१ फरवरी २०२० को रिलीज़ की जा रही है। 
इसके साथ ही बाप बेटे का टकराव हो गया।



अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) की फिल्म चेहरे, जिस तारीख़ को रिलीज़ की जा रही थी, उसी तारीख़ को अनुराग बासु (Anurag Basu) की अनाम फिल्म की रिलीज़ पहले से ही तय थी। इस अनाम एक्शन कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव (Rajkumar Rao), फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के साथ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही फिल्म सरकार की बाप-बेटा जोड़ी का टकराव तय हो गया। 


आम तौर पर, बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों का टकराव नुकसानदेह माना जाता है। लेकिन, चेहरे के साथ बिना टाइटल वाली फिल्म का टकराव फायदेमंद लगता है। इसके दो कारण है। इन दोनों फिल्मों का जॉनर अलग है। जहाँ, चेहरे एक थ्रिलर फिल्म है, वहीँ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म एक्शन कॉमेडी है। दर्शक दोनों ही फिल्मों को अपनी पसंदगी के अनुसार देखना चाहेगा। यह दोनों ही फ़िल्में भारी बजट की बड़ी फ़िल्में नहीं है। इन दोनों ही फिल्मों को ढेरों स्क्रीन की ज़रुरत भी नहीं है। यह फ़िल्में जितनी स्क्रीन्स पर रिलीज़ होनी चाहिए, उतनी स्क्रीन्स उपलब्ध इन दोनों फिल्मों को आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं।

दूसरी बात ! बाप बेटे की फिल्म का टकराव दोनों फिल्मों के प्रति दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर रहा है। बाप-बेटे के बॉक्स ऑफिस पर टकराव की काल्पनिक कथा, उन्हें उत्साहित कर सकती है। अब यह दर्शकों को तय करना होगा कि वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म को पहले देखना चाहेंगे या अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की। वैसे इन दोनों जॉनर की फिल्मों में यह बाप-बेटा सफल होते रहे हैं। इसलिए, दोनों फिल्मों की सफलता की उम्मीद की जा सकती है। 

Monday, 17 June 2019

बू उ उ उ....सच्ची...सबकी मज़े ले ले के फटेगी !


Disha X Portico में Disha Patani के बेडरूम सीक्रेट्स


मैला मैला - फिल्म The Extraordinary Journey Of The Fakir


Diljit Dosanjh और Varun Sharma को मार्केटिंग सिखा रही Kriti Sanon



रोहित जुगराज निर्देशित कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला की शूटिंग ख़त्म हो चुकी हैं। इस फिल्म के दो नायक  वरुण शर्मा और दिलजीत दोसांझ छुट्टी मनाने की योजना बना रहे हैं।  यह दोनों गोवा जाना चाहते हैं।  समुद्र में डुबकी लगा कर खूब मस्ती करना चाहते हैं।  लेकिन, तभी कृति सैनन आती हैं।  वह इन दोनों से छुट्टी की योजना बनाने के बजाय, मार्केटिंग करने  की सलाह देती हैं।  यानि फिल्म अर्जुन पटियाला की मार्केटिंग ! इस वीडियो को देखिये।  कृति सैनन इन दोनों को मार्केटिंग सिखा रही हैं। क्या दोनों सीख पाए मार्केटिंग ? सीखे तो किस प्रकार से ? जानने के लिए वीडियो देखना ज़रूरी है।

Sunday, 16 June 2019

राष्ट्रीय सहारा १६ जून २०१९




बॉलीवुड न्यूज़ १६ जून


आयुष शर्मा ने पहली सेना की वर्दी
पिछले साल, लवयात्री की असफलता के तुरंत बाद ही यह खबर आ गई थी कि लवयात्री में रोमांटिक भूमिका करने वाले, आयुष शर्मा अब खालिस एक्शन अवतार में नज़र आयेंगे। हालाँकि, इस फिल्म का निर्माण सुनील जैन और आदित्य जोशी कर रहे हैं, लेकिन फिल्म को सलमान खान का पूरा आशीर्वाद रहेगा। आयुष शर्मा, सलमान खान के बहनोई जो हैं। करण ललित बुटानी के निर्देशन में बनाई जा रही इस फिल्म का टाइटल क्वाथा होगा। क्वाथा मणिपुर के एक गाँव का नाम है, जिसकी। सरहद म्यामार से जुड़ी हुई है। चूंकि, इस फिल्म में आयुष शर्मा एक सैनिक की भूमिका में हैं, इससे ऐसा लगता है कि फिल्म म्यामार की सीमा के अन्दर घुस कर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर होगी। फिल्म में आयुष की भूमिका एक मेजर की होगी। इस फिल्म में आयुष बिलकुल अलग नज़र आयेंगे। उन्होंने खुद को सैनिक के रूप में ढालने में कई महीनों से मेहनत की है। इस फिल्म का भावुक पहलू यह है कि इस सैनिक का जीवन और सोचने का नजरिया, कुछ घटनाओं के बाद कैसे बदल जाता है।  अपनी सैनिक की भूमिका को लेकर आयुष शर्मा कहते हैं, “सैन्य अधिकारी की भूमिका मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मैं इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।" क्वाथ की शूटिंग इस साल सितम्बर से शुरू होगी तथा फिल्म २०२० में किसी समय रिलीज़ होगी।

फुटबॉल के मैदान पर गोल बरसाते बॉम्बर्स
जी५ ओरिजिनल्स की सीरीज बॉम्बरस के टाइटल से गलतफहमी हो सकती है कि यह सीरीज आतंकवादियों पर कोई धारावाहिक है। लेकिन, वास्तव में ऐसा नहीं है। यह बॉम्बरस दरअसल कोई आतंकवादी समूह नहीं, बल्कि फुटबॉल खिलाड़ियों का एक समूह है। यह सीरीज पश्चिम बंगाल में चंदननगर इलाके पर केन्द्रित स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज की कहानी चंदननगर की फुटबॉल टीम बॉम्बरस एफसी पर घूमेगी। यह टीम लगातार मैच जीतती रहती है। लेकिन एक हादसा सब कुछ बिखेर कर रख देता है। क्या बॉम्बरस की टीम का प्रत्येक सदस्य इस हादसे से उबर कर फुटबॉल के मैदान पर उतर पायेगा? इस सीरीज में फुटबॉल खिलाड़ी और उनके साथियों की भूमिका वरुण मित्रा, आहना कुमरा, सपना पब्बी, रणवीर शोरे, प्रिंस नरूला, मेइयंग चांग, अनूप सोनी, ताहेर अली और जाकिर हुसैन कर रहे हैं। इन कलाकारों की अहम् भूमिका के अलावा रोहन राय, शिवम् पाटिल, मृदुल दास, दानिश पंडोर, अभिलाष कुमार, साकिब अयूबी, देव शर्मा और गौरव शर्मा की भूमिकाये भी ख़ास हैं। इस सीरीज का निर्देशन विशाल फरिआ कर रहे हैं। यह सीरीज २२ जून से स्ट्रीम होगी।

खुराना के बाल गिरेंगे, यमी बनेगी मॉडल
अभी, यमी गौतम की विक्की कौशल के साथ फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक सिनेमाघरों से उतरी नहीं है, यमी गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका वाली एक दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है । इस फिल्म का टाइटल बाला है ।  यह फिल्म एक ऐसे नौजवान (आयुष्मान खुराना) की है, जो बाल गिरने के समस्या से परेशान है । वह तेज़ी से गंजा होता जा रहा है । उसे लगता है कि वह अब बदसूरत लगाने लगेगा । आयुष्मान खुराना और यमी गौतम ने एक साथ, शूजित सरकार की फिल्म विक्की डोनर से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत की थी । फिल्म बाला में यमी गौतम लखनऊ की सुपर मॉडल अवतार में नज़र आयेंगी, जो अपने लुक को लेकर खुद को असुरक्षित महसूस करती है ।  कहा जा सकता है कि आयुष्मान खुराना और यमी गौतम के चरित्र खुद के असुंदर होने की असुरक्षा से भयभीत हैं ।  यह एक आम समस्या कहीं जा सकती है । इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक करेंगे । अमर कौशिक ने दिनेश विजन के लिए हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री का निर्देशन किया था ।  बाला इस साल २२ नवम्बर को रिलीज़ होगी । बाला में यमी गौतम और आयुष्मान खुराना के अलावा भूमि पेडनेकर, सौरभ शुक्ल, जावेद जाफ़री और सीमा पाहवा की महत्वपूर्ण भूमिका है ।

मोदी जी की सक्सेस पार्टी के अडवाणी श्रेयस पोरस पार्डीवाला
श्रेयस पार्डीवाला ने न केवल यारियां में बल्कि टी सीरीज की फिल्म सनम रे और ग्रैंड मोशन पिक्चर की फिल्म स्वीटी वेड्स एनआरआय में अपने बेहतरीन अभिनय की वजह से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई हैं । श्रेयश,  ज़ी५ की एक वेब सीरीज अकोरी में नेगेटिव किरदार कर चुके हैं । अब श्रेयश अपनी आगामी पैरोडी फिल्म मोदी जी की सक्सेस पार्टी में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की भूमिका में नजर आएंगे। श्रेयस इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं। अपने इस किरदार को वास्तविक रूप देने के लिए श्रेयश ने आडवाणी जी की सारी बारीकियों पर ध्यान दिया है। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी की कई वीडियो पर भी रिसर्च किया है। इतना ही नही श्रेयश ने आडवाणी के बात करने के तरीके और उनके हावभाव को एडाप्ट किया है । फिल्म में अपने किरदार के बारे में श्रेयस बताते हैं, “यह किरदार मेरे करियर की सबसे अद्भुत भूमिका हैं । मैंने अपने इस किरदार के लिए बहुत मेहनत की है । उम्मीद करता हूँ कि दर्शकों को हमारी पैरोडी फिल्म जरूर पसंद आएगी ।" इस पैरोडी फिल्म में दिखाया गया है कि उन्हें लोकसभा चुनाव न लड़ने की अनुमति न देने के फैसले से अडवाणी जी कैसे नाराज़ हैं ।

अमरीश पुरी का पोता वर्धन पागल
बॉलीवुड में बेटों और बेटियों की कतार के बाद, अब तीसरी पीढ़ी का ज़माना आने वाला है। धर्मेन्द्र के पोते करण के बाद, एक दूसरा पोता फिल्म एक्टर बनने के लिए कतार में है। यह हैं, धर्मेन्द्र के साथ कोई दो दर्जन फिल्मों में विलेन की भूमिका करने वाले अमरीश पूरी के पोते वर्धन पुरी। बिज़नस मैनेजमेंट की डिग्री लेने के बावजूद फिल्मों में आने का प्रयास करने वाले वर्धन को अभिनय का नशा बचपन से ही था। वह घर में अपने दादाजी अमरीश पुरी की विग पहन कर उनकी नक़ल करके सबका मनोरंजन किया करते थे। बड़े हुए तो हबीब फैसल और मनीष शर्मा जैसे निर्देशकों के सह निर्देशक बन गए। वर्धन के लिए फिल्म का निर्माण जयंतीलाल गाडा के साथ राजीव अमरीश पुरी कर रहे हैं। इस फिल्म में वर्धन की नायिका शिवालीका का भी फिल्म डेब्यू हो रहा है। शिवालीका और वर्धन दोनों ही ने फिल्म आने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। वर्धन और शिवालीका की फिल्म पागल २६ जुलाई को रिलीज़ हो रही है। इसी दिन कंगना रानौत और राजकुमार राव की फिल्म मेंटल है क्या भी रिलीज़ हो रही है। टाइटल से दिमागी बीमार लोगों की बाते करने वाली इन दोनों फिल्मों का टकराव किसी पागलपन से कम नहीं लगता। 

मनोज शर्मा जी की भी लग गई लाटरी !
कॉमेडी फ़िल्म शर्मा जी की लग गई लाटरी के निर्देशक मनोज शर्मा की भी लाटरी लग गई लगती है। इसलिए वह आजकल बहुत खुश नज़र आते हैं। क्यूंकि उनकी एक नहीं बल्कि तीन कॉमेडी फ़िल्में शुरू होने जा रही है । ऐसा कभी कभी ही होता है कि एक निर्देशक की एक साथ तीन फिल्मों का ऐलान हुआ हो। मनोज शर्मा ने अपना करियर निर्देशक अनिल शर्मा के आठवे असिस्टेंट से शुरू किया। बाद में वो एडिटर बने। फिर वीनस रिकार्ड्स के लिए ७० से ज़्यादा म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट किये। मनोज शर्मा द्वारा निर्देशित की जाने वाली निर्माता कमल किशोर मिश्रा की फ़िल्म के नाम हैं खली-बली, फ्लैट नंबर ४२० और भूतियापा है । फ़िल्म का निर्माण वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस और प्राची मूवीज कर रही है। मनोज शर्मा बताते हैं, "सबसे पहले मेरी हॉरर कॉमेडी फ़िल्म खली बली शुरू हुई है। इस फिल्म से अभिनेत्री मधु वापसी कर रही हैं। उनके साथ फिल्म में रजनीश दुग्गल , कायनात अरोरा, विजय राज, राजपाल यादव, हेमंत पाण्डे, एकता जैन, यासमीन ख़ान, असरानी भी हैं। भूतियापा नवंबर में शुरू होगी जिसमे मिथुन चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, सुगंधा मिश्रा और राजीव ठाकुर मुख्य भूमिका में होंगे। तीसरी फ़िल्म इन दोनों फिल्मों के बाद शुरू होगी जिसका नाम फ्लैट नंबर ४२० है। मैं समझता हूँ कि फ़िल्म कहानी से चलती है और मैं अच्छी कहानी के साथ फॅमिली के साथ देखनेवाली फ़िल्म बनाता हूँ।"

अन्वेशी जैन की बॉलीवुड डेब्यू फ़िल्म घोस्टाना
एकता कपूर की डिजिटल सीरीज गंदी बात से मशहूर अभिनेत्री अन्वेशी जैन इस समय बैक टू बैक वेब शो, प्रादेशिक फिल्मो और अब बॉलीवुड फिल्म के साथ अपनी ड्रीम लाइफ जी रही हैं। अन्वेशी  ने हाल ही में गुजरात के सबसे कम उम्र के निर्माता अर्जुन सिंह हाड़ा और नितेश पिपारेकर के होम प्रोडक्शन मां एंटरटेनमेंट हाउसके साथ अपना पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट फिल्म घोस्टाना साइन की है। इस फिल्म की शूटिंग जून के मध्य से शुरू की जाएगी। हिंदी फिल्म जगत में कदम रखने को लेकर उत्साहित अन्वेशी जैन ने कहा, "मैं 'घोस्टाना' का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं। इस फिल्म का पोस्टर पिछले हफ्ते ही अहमदाबाद और गुजरात में लॉन्च किया गया है। मैं इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा तो नहीं बता सकती लेकिन यह एक भूत और चार पुरुषों के इर्द-गिर्द घूमती हुई एक डरावनी कॉमेडी है और मैं इस फिल्म में भूत का केंद्रीय किरदार निभा रही हूं।अन्वेशी ने हाल ही में अपनी गुजराती फिल्म 'जीकी शूटिंग  पूरी की है। जी के निर्देशक मयूर कछाड़िया फिल्म की शूटिंग के दौरानी अन्वेशी के प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अन्वेशी को अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म घोस्टाना के लिए भी साइन कर लिया। घोस्टाना की शूटिंग राजस्थान के एक महल में की जाएगी ।

फूलन देवी पर बनेगी वेब सीरीज  
फूलन देवी के जीवन पर वेब सीरीज बनाए जानी की तैयारी चल रही है। फूलन देवी का चरित्र रहस्यमय और पहेली सा था। वह एक सीधी सादी किसान से नृशंस डाकू बनी और बाद में संसद तक पहुंची। उनकी इसी दौरान दिल्ली में हत्या हो गई। फूलन देवी के इस जटिल जीवन गाथा को वेब सीरीज में विकसित करने के लिए नमः पिक्चर्स ने उनके पति उम्मेद सिंह से अधिकार प्राप्त कर लिए हैं। सीरीज के निर्माताओं का मानना है कि फूलन देवी का चरित्र स्त्रियों को प्रेरित करने वाला है। क्योंकि, फूलन देवी अन्याय के खिलाफ लड़ने वाली महिला है। उन्होंने अपने अपमान का बदला लेने के लिए घर छोड़ कर बीहड़ का रास्ता पकड़ लिया। नमः पिक्चर्स के किशोर अरोरा कहते हैं, “फूलन देवी देश की सबसे ज्यादा चर्चित व्यक्तित्व थी। उनके जीवन के कई ऐसे पन्ने हैं, जिन्हें सामने नहीं लाया गया है। यह वेब सीरीज उनकी पड़ताल करेगी।अभी इस सीरीज के निर्देशक और कलाकारों के नामों का ऐलान नहीं हुआ है. किस डिजिटल प्लेटफार्म से प्रसारित होगी, इसका भी खुलासा होना है। यहाँ बताते चलें कि शेखर कपूर की १९९४ में रिलीज़ फिल्म बैंडिट क्वीन फूलन देवी के जीवन पर ही फिल्म थी । फूलन देवी पर एक बंगाली फिल्म भी बनाई गई है । 

कृति खरबंदा के साथ अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी के चेहरे !
राज़ : रिबूट (२०१६) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली कृति खरबंदा ने अब तक असफल हिंदी फ़िल्में ही दी हैं। लेकिन, वह दक्षिण का स्थापित चेहरा हैं।  इस साल, उनकी दो हिंदी फ़िल्में हाउसफुल ४ और पागलपंथी रिलीज़ होने वाली हैं। अब उन्हें अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी के चेहरे के साथ ग्लैमरस चेहरा चुन लिया गया है। फिल्म चेहरे, कृति की बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी कर रहे हैं। इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग एक वीरान बंगले में हो रही है। फिल्म की कहानी, अमिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी, कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, धृतमान चटर्जी, रघुवीर यादव और अनु कपूर से बने दोस्तों के समूह की है, जिसमे कुछ पूर्व वकील हैं। इमरान हाश्मी बड़े व्यवसाई बने हैं। यह लोग शिमला के एक बंगले में रहने जाते हैं और वहां एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं। खेल क्या है और उसका परिणाम क्या निकलता है, यही फिल्म चेहरे का छुपा चेहरा है। हालाँकि, इस फिल्म की शूटिंग मई में ही शुरू हो चुकी हैं। लेकिन, कृति के हिस्से की शूटिंग १० जून से शुरू हुई है। इस शूट में वह अमिताभ बच्चन के साथ कुछ महत्वपूर्ण दृश्य करेंगी।  

बॉलीवुड का तड़का हॉलीवुड की फिल्म !


हॉलीवुड की, २४ मई को रिलीज़ फिल्म अलादीन भारतीय दर्शकों को पसंद आ रही है । इस फिल्म में बॉलीवुड प्रभाव नज़र आता है । फिल्म के एक गीत से इस प्रभाव को ज्यादा अच्छी तरह से समझा जा सकता है । अलादीन के प्रिंस अली गीत में, विल स्मिथ नाचते-गाते नज़र आ रहे हैं । इस गीत में एक हजार डांसरों का इस्तेमाल किया गया है । फिल्म के निर्देशक गय रिची ने यहाँ बॉलीवुड स्टाइल डांस का इस्तेमाल किया है । विल स्मिथ के पीछे डांसरों का झुण्ड थिरक रहा है । इस गीत को देखते हुए किसी भी हिंदी फिल्म के गीत की याद आ जाती है । डिज्नी ने इस फिल्म में मध्य एशिया के कलाकारों का इस्तेमाल किया है । फिल्म में अलादीन की भूमिका करने वाले कैनेडियन एक्टर मेना मसूद मिस्री मूल के हैं । लेकिन, फिल्म में जस्मीन की भूमिका करने वाली एक्ट्रेस नाओमी स्कॉट की धमनियों में भारतीय माँ का खून बह रहा है ।

लिमिटलेस में हड़िप्पा
इसी प्रकार से, अमेरिकन टीवी सीरीज लिमिटलेस में भी बॉलीवुड तड़का लगाया गया है। इस सीरीज में शाहिद कपूर और रानी मुख़र्जी की २००९ में रिलीज़ फिल्म दिल बोले हड़िप्पा का मीका सिंह का गाया हड़िप्पा गीत शामिल किया गया है । इस गीत पर, सीरीज में ब्रायन फिंच की भूमिका कर रहे एक्टर जेक मैकडोर्मन, सीरीज की दूसरे चरित्रों के साथ डांस करते नज़र आयेंगे । दिलचस्प बात यह है कि इस शो का तमाम फॉर्मेट बॉलीवुड से प्रेरित होगा । इस गीत पर डांस करने वाले तमाम एक्टर रंगबिरंगी भारतीय पोशाकों में होंगे । इस गीत को एक अमेरिकी डांस कोरियोग्राफर जॉन कार्राफा ने कोरियोग्राफ किया है ।

मिंडी कालिंग के साथ प्रियंका चोपड़ा की फिल्म
हॉलीवुड की फ़िल्में बॉलीवुड के गीत संगीत और नृत्य तक सीमित नहीं।  बॉलीवुड के एक्टर भी उन्हें कुछ ज़्यादा ही लुभाने लगे हैं।  इरफ़ान खान, अनिल कपूर, अनुपम खेर, अली फज़ल, निम्रत कौर, आदि हॉलीवुड की फिल्मों में नज़र आते रहते हैं।  अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण भी हॉलीवुड की फिल्मों में भूमिकाये निभा चुके हैं।  एवेंजरस एन्डगेम के थॉर क्रिस हेम्सवर्थ, बॉलीवुड की किसी फिल्म में काम करने को तैयार है। वह, प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म करना चाहेंगे। एन्डगेम की पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा, "आप स्क्रिप्ट भेजो। कुछ न कुछ हो जाएगा।" हालाँकि, जिस क्रिस प्राट की फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा ने, सलमान खान की भारत छोड़ी थी, वह बन तो नहीं सकी, लेकिन प्रियंका हॉलीवुड में खाली हाथ नहीं। वह हॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री मिंडी कॉलिंग के साथ उनका एक प्रोजेक्ट कर रही हैं। खबर है कि इन दोनों के बीच फिल्म को लेकर बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है।  अलबत्ता, आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है।  लेकिन, मिंडी और प्रियंका के बीच की केमिस्ट्री देखते हुए, इन दोनों की फिल्म बनना तय है।

नेटफ़्लिक्स की ढाका
नेटफ्लिक्स की फिल्म ढाका में क्रिस हेम्स्वोर्थ के साथ पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेई, रणदीप हूडा, जैसे बॉलीवुड सितारे काम कर रहे हैं । इस फिल्म को एन्डगेम के डायरेक्टर जो रूसों ने लिखा है । फिल्म का निर्देशन सैम हारग्रेव ने किया है । फिल्म की कहानी में एक भाड़े के हत्यारे को बंगलादेशी व्यवसाई के अपहृत किये गए बच्चे को छुड़ाने का जिम्मा दिया जाता है । फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ भाड़े के हत्यारे बने हैं । फिल्म की शूटिंग अहमदाबाद में हुई है ।

क्रॉसओवर फिल्मों का माहौल !
यह कहना ज्यादा ठीक होगा कि चाहत दोनों तरफ की है। हॉलीवुड और बॉलीवुड गलबहियां डालने को तैयार हैं। भारतीय एक्टर हॉलीवुड की फिल्म चाहते हैं। इसी २१ जून को दक्षिण के एक्टर और हिंदी फिल्म राँझना के हीरो धनुष की हॉलीवुड फिल्म द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फ़क़ीर रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म के निर्देशक केन स्कॉट है। धनुष के अलावा इस फिल्म की बाकी स्टारकास्ट विदेशी ही है। धनुष की फिल्म के अलावा कई दूसरी फ़िल्में भी बन रही हैं, बनाई जा रही हैं या प्लान की जा रही हैं। इन्हे भारतीय और हॉलीवुड एक्टरों की क्रॉसओवर फिल्म कहा जा सकता है।

साइलेंस में अनुष्का शेट्टी और माधवन
बाहुबली की देवसेना अनुष्का शेट्टी एक क्रॉसओवर हॉलीवुड फिल्म करने जा रही हैं। इस फिल्म में हॉलीवुड और भारतीय स्टारकास्ट बराबरी पर होगी। फिल्म निर्माता कोना वेंकट की इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी के साथ आर माधवन, अंजलि, शालिनी पाण्डेय और सुब्बराज जैसे भारतीय फिल्म एक्टर होंगे। अभी हॉलीवुड के एक्टरों का ऐलान नहीं हुआ है। हेमंत मधुकर निर्देशित इस फिल्म में विलेन की भूमिका में हॉलीवुड फिल्म किल बिल के एक्टर माइकल मैडसन करेंगे।

टाइगर श्रॉफ की हॉलीवुड फिल्म
कुछ समय पहले, मुंबई के एक अख़बार की खबर थी कि टाइगर श्रॉफ को एक हॉलीवुड फिल्म मिल गई है। यह फिल्म मॉर्टल कॉम्बैट के निर्माता लॉरेंस कासनॉफ़ की होगी। लॉरेंस और टाइगर श्रॉफ की बातचीत हो चुकी है। टाइगर के मज़बूत शरीर के अनुकूल, लॉरेंस की यह फिल्म एक्शन फिल्म होगी। टाइगर की फिल्म की कहानी बैटमैन सीरीज की लेखिका सीन कैथरीन डेरेक लिखेंगी। दरअसल, इस फिल्म से गुलशन ग्रोवर के बेटे संजय ग्रोवर जुड़े हैं। संजय और टाइगर बचपन के दोस्त हैं। उन्होंने ही टाइगर का नाम कासनॉफ़ को सुझाया था ।


टेनेट की डिंपल कपाडिया
डिम्पल कपाडिया के प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाली खबर है कि डिंपल हॉलीवुड की फिल्म टेनेट में नज़र आने वाली है । निर्देशक क्रिस्टोफर नोलान की स्पाई एक्शन फिल्म में डिंपल की भूमिका हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट पैटिंसन, आरोन टेलर-जॉनसन और माइकल कैन के साथ साथ है । निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेट के लिए को पहली बार ऑडिशन की प्रक्रिया से गुजरना पडा । टेनेट १७ जुलाई २०२० को रिलीज़ होगी।

ज़ोंबी आर्मी में हुमा कुरैशी
अपने गंग्स ऑफ़ वासेपुर के साथ पंकज त्रिपाठी की तरह अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट से जुड़ने जा रही हैं. जैक स्निडर निर्देशित फिल्म आर्मी ऑफ़ द डेड में हुमा को ले लिया गया है. इस फिल्म में वह डेव बॉटिस्टा के साथ काम करेंगी। जैक स्निडर, दो साल बाद नेटफ्लिक्स के लिए कोई फिल्म बनाने जा रहे हैं।  जैक स्निडर को भारतीय दर्शक डीसी की फिल्मों मैन ऑफ़ स्टील, बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डौन ऑफ़ जस्टिस और जस्टिस लीग से पहचानते हैं। संयोग की बात है कि जैक स्निडर की डेब्यू फिल्म भी ज़ोम्बी हॉरर डौन ऑफ़ द डेड थी। हुमा कुरैशी की नेटफ्लिक्स के साथ विनाश ड्रामा सीरीज लेइला १४ जून से स्ट्रीम होगी।

देव पटेल के साथ राधिका आप्टे
पिछले दिनों, नेटफ्लिक्स की सबसे प्रिय अभिनेत्री राधिका आप्टे जयपुर में थी। वह यहाँ स्लमडॉग मिलियनेयर एक्टर देव पटेल के साथ एक हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रही थी। द वेडिंग गेस्ट, वर्किंग टाइटल वाली इस फिल्म का निर्देशन माइकल विंटरबॉटम कर रहे हैं। इस फिल्म के कथानक को लेकर काफी गोपनीयता बरती जा रही है। इसलिए द वेडिंग गेस्ट की कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। लेकिन, टाइटल से यह फिल्म शादी फिल्म लगती है।

बारह भारतीय भाषाओँ में फ़ास्ट एंड फ़्युरिऔस स्पिन-ऑफ
हॉलीवुड फिल्मों की भाषा बदलती जा रही है।  कभी हॉलीवुड फ़िल्में इंग्लिश में ही रिलीज़ होती थी।  बाद में दर्शकों की पसंद को देखते हुए हॉलीवुड फ़िल्में हिंदी में भी रिलीज़ होने लगी।  दक्षिण के बाजार को पकड़ने के लिए इन फिल्मों को तमिल और तेलुगु में भी डब कर रिलीज़ किया जाने लगा। अब तो भाषा के नाम पर हॉलीवुड फिल्मों ने हर सीमा लांघ दी है। पिछले दिनों, फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की स्पिन-ऑफ फिल्म हॉब्स एंड शॉ का ट्रेलर दस भारतीय भाषाओँ हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, मराठी, भोजपुरी, पंजाबी, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली में रिलीज़ किया गया। ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स के आधार पर फिल्म की भाषा तय की जाएगी।

आवाज़ से मौजूदगी दर्ज करते बॉलीवुड सितारे
हॉलीवुड फिल्मों के किरदारों को भारतीय फिल्म एक्टरों की आवाज़े इफरात में दी जा रही है। २०१६  में रिलीज़ फिल्म द जंगल बुक में प्रियंका चोपड़ा, इरफ़ान खान, ओमपुरी, शेफाली शाह और नाना पाटेकर की आवाज़ों का कमाल देखने के बाद, हॉलीवुड फिल्म निर्माता भारत के पॉपुलर एक्टरों की आवाज़ अपनी फिल्मों के हिंदी या क्षेत्रीय भाषा के संवाद डब करना चाहते हैं।  रणवीर सिंह ने फिल्म डेडपूल २ में डेडपूल के किरदार को अपनी आवाज़ दी थी।  हॉलीवुड के स्टूडियोज को लगता है कि फिल्म के किरदारों के अनुरूप, बॉलवुड के पॉपुलर एक्टरों की आवाज़ों में फिल्म डब करने से इन एक्टरों की इमेज और शोहरत का फायदा मिल जाता है। अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में थनोस के किरदार को तेलुगु संवाद देने के लिए राणा डग्गुबाती की आवाज़ इस्तेमाल की गई थी। हिंदी फिल्म दर्शकों को १४ जून को रिलीज़ हो रही फिल्म मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल में क्रिस हेम्सवर्थ के एजेंट एच और टेस्सा थॉम्पसन की एजेंट एम के संवादों में क्रमशः सिद्धांत चतुर्वेदी और सान्या मल्होत्रा की आवाज़ सुनाई पड़ेगी ।

शाहरुख़ खान भी चाहे बेटे के लिए हॉलीवुड
आजकल शाहरुख़ खान, अपने एजेंट के ज़रिये अपने बेटे आर्यन का फोटो हॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं को दिखा रहे हैं। हालाँकि, कैलिफ़ोर्निया के एक स्कूल में शिक्षा ले रहे आर्यन की अभिरुचि कैमरा के पीछे ज्यादा है। लेकिन, शाहरुख़ खान उन्हें इंटरनेशनल एक्टर बनाना चाहते हैं। लेकिन, वह यह भी नहीं चाहते कि वह कोई सुपर हीरो फिल्म करे। फिलहाल, आर्यन की किसी हॉलीवुड की फिल्म का पता तो नहीं लगता, लेकिन इतना तय है कि वह फिल्म तख़्त में करण जौहर को असिस्ट कर अपनी कैमरा के पीछे काम करने की इच्छा पूरी कर सकते हैं।

Saturday, 15 June 2019

बू...सबकी फटेगी का फर्स्ट लुक


Hrithik Roshan की फिल्म सुपर ३० का जुगराफिया गीत


Friday, 14 June 2019

Kriti Kharbanda के साथ Amitabh Bachchan और Emran Hashmi के CHEHARE !


राज़ : रिबूट (२०१६) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने अब तक असफल हिंदी फ़िल्में ही दी हैं। लेकिन, वह दक्षिण का स्थापित चेहरा हैं।

इस साल, उनकी दो हिंदी फ़िल्में हाउसफुल ४(Houseful 4) और पागलपंथी (Paagalpanthi) रिलीज़ होने वाली हैं। अब उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) के चेहरे के साथ ग्लैमरस चेहरा चुन लिया गया है।

फिल्म चेहरे (Chehare), कृति की बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी (Rumy Jaffery) कर रहे हैं। इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग एक वीरान बंगले में हो रही है।

फिल्म की कहानी, अमिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी, कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, धृतमान चटर्जी, रघुवीर यादव और अनु कपूर से बने दोस्तों के समूह की है, जिसमे कुछ पूर्व वकील हैं। इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) बड़े व्यवसाई बने हैं। यह लोग शिमला के एक बंगले में रहने जाते हैं और वहां एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं।

खेल क्या है और उसका परिणाम क्या निकलता है, यही फिल्म चेहरे (Chehare) का छुपा चेहरा है। हालाँकि, इस फिल्म की शूटिंग मई में ही शुरू हो चुकी हैं। लेकिन, कृति के हिस्से की शूटिंग १० जून से शुरू हुई है। इस शूट में वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कुछ दृश्य करेंगी।

Kriti Kharbanda कहती हैं, “मैंने इस प्रकार की भूमिका पहले कभी नहीं की। मैं देखना चाहती हूँ कि दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

Ayushman Khurana के बाल गिरेंगे, Yami Gautam बनेगी मॉडल


अभी, यमी गौतम (Yami Gautam) की विक्की कौशल Vicky Kaushal) के साथ फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) सिनेमाघरों से उतरी नहीं है, यमी गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका वाली एक दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है । इस फिल्म का टाइटल बाला (Bala) है ।

फिल्म Bala एक ऐसे नौजवान (Ayushman Khurana) की है, जो बाल गिरने के समस्या से परेशान है । वह तेज़ी से गंजा होता जा रहा है । उसे लगता है कि वह अब बदसूरत लगाने लगेगा ।

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और यमी गौतम (Yami Gautam) ने एक साथ, शूजित सरकार (Shoojit Sircar) की फिल्म विक्की डोनर (Vicky Donor) से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत की थी ।

फिल्म बाला में यमी गौतम (Yami Gautam) लखनऊ की सुपर मॉडल अवतार में नज़र आयेंगी, जो अपने लुक को लेकर खुद को असुरक्षित महसूस करती है ।

कहा जा सकता है कि आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और यमी गौतम (Yami Gautam) के चरित्र खुद के असुंदर होने की असुरक्षा से भयभीत हैं । यह एक आम समस्या कहीं जा सकती है ।

इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक (Amar Kaushik) करेंगे । अमर कौशिक ने दिनेश विजन (Dinesh Vijan) के लिए हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री (Stree) का निर्देशन किया था । बाला इस साल २२ नवम्बर को रिलीज़ होगी ।

बाला में यमी गौतम (Yami Gautam) और आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) के अलावा भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar), सौरभ शुक्ल (Saurabh Shukla), जावेद जाफ़री (Javed Jafferi) और सीमा पाहवा (Seema Pahwa) की महत्वपूर्ण भूमिका है ।