भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 21 June 2019
फिल्म Super 30 का पैसा सांग
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स २१ जून २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या सनी देओल के कारण रुकी करण की फिल्म ?
ढाई किलो के हाथ वाले बॉलीवुड हीरो सनी देओल के बेटे करण की
पहली फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था । क्योंकि, सनी देओल, न केवल इस
फिल्म के निर्माता हैं, बल्कि अपने बेटे को निर्देशित भी कर रहे हैं । दर्शक देखना
चाहते हैं कि सनी ने अपने बड़े बेटे को किस अंदाज़ में पेश किया है !
लेकिन, मई में, सनी देओल लोकसभा चुनाव में कूद पड़े और
गुरदासपुर से जीत भी गए । एमपी बनने के बाद, सनी देओल पर राजनीतिक और क्षेत्र की
ज़िम्मेदारी भी आ गयी थी । दल के सर्वोच्च नेताओं के निर्देश पर, उन्हें अपने
क्षेत्र को पहले देखना ज़रूरी हो गया । सनी देओल, अपने चुनाव क्षेत्र गुरदासपुर की
समस्या से रु-ब-रु होने में जुट गए ।
क्या सनी देओल की राजनीतिक व्यस्तताओं ने, करण देओल की
फिल्म को १९ जुलाई को रिलीज़ नहीं होने दिया ? यह काफी हद तक सही भी है । सनी देओल
फिल्म के निर्माता और निर्देशक होने के अलावा करण देओल के पिता भी हैं । वह अपने
बेटे को हर तरह से तैयार पेश करना चाहते हैं । पल पल दिल के पास के साथ हुआ यह कि
इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग अभी फिल्माया नहीं जा सका है । इसे फिल्माने में तीन दिन लगेंगे । संभव है कि खबर छपने तक सनी देओल इस गीत को शूट कर लें ।
सनी देओल की व्यस्तता और टाइटल गीत की शूटिंग का नतीजा है
कि पल पल दिल के पास को, अब १९ जुलाई के बजाय, २० सितम्बर को रिलीज़ किया जाएगा । इस
प्रकार से, १९ जुलाई की सोलो रिलीज़ के बजाय पल पल दिल के पास अब मुकाबले में आ गई
है । २० सितम्बर को, सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर भी रिलीज़ हो रही है । यह
फिल्म क्रिकेट के लकी मैस्कॉट पर फिल्म है ।
यह एक दिलचस्प मुकाबला होगा । द जोया फैक्टर के मुकाबले पल
पल दिल के पास का बढ़िया कारोबार नए चेहरों करण देओल और सहर बामबा के स्टारडम की
परीक्षा भी होगा । यह भी पता चल जाएगा कि सनी देओल की अपने प्रशंसक दर्शकों
में कितनी पकड़ है ?
Labels:
Karan Deol,
Sahher Bambba,
Sunny Deol,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म,
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 20 June 2019
Sonakshi Sinha की फिल्म खानदानी शफाखाना का पोस्टर
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Jason Bourne Universe सीरीज Treadstone में Shruti Haasan
Jason Bourne Universe पर आधारित यूएसए नेटवर्क की आगामी
श्रृंखला ट्रेडस्टोन (Treadstone) के कलाकारों के साथ अभिनेत्री श्रुति हासन (Shruti Haasan) को भी शामिल कर
लिया गया है ।
स्टूडियो ने इस साल अप्रैल में श्रृंखला के लिए एक पायलट बनाने का आदेश
दिया था । अगस्त में इस सीरीज को बनाये जाने की अनुमति भी दे दी गई ।
बुडापेस्ट में हाल
ही में शूट की जा रही इस सीरीज में, 33
साल की श्रुति हासन (Shruti Haasan) को जेरेमी इरविन और ब्रायन जे के साथ अभिनय करने का मौका
मिलेगा ।
सीरीज में श्रुति हासन (Shruti Haasan), दिल्ली की एक युवती नीरा पटेल की भूमिका निभाएंगी, जो वेट्रेस की नौकरी की आड़ में खतरनाक काम करती है। इस सीरीज
मिशेल फोर्ब्स, पैट्रिक
फुगिट, माइकल
गैस्टन और टेस हूब्रिक भी शामिल किये जा चुके हैं।
यह शो सीआईए के काल्पनिक ब्लैक
ऑप्स प्रोग्राम ऑपरेशन ट्रेडस्टोन (Treadstone) का अनुसरण करेगा, जिसके अनतर्गत ही अभिनेता मैट डेमन (Matt Damon) ने चार फिल्मों में सीआईए एजेंट जेसन बॉर्न (Jason Bourne) की भूमिका की थी ।
इस श्रंखला का पहला सीजन, उन स्लीपर एजेंट पर होगा,
जो गुप्त रूप से अपने खतरनाक काम अंजाम देते हैं । श्रुति
हासन (Shruti Haasan) इन्ही में से एक स्लीपर एजेंट होंगी ।
Labels:
Web Series,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नैना ये - फिल्म Article 15
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉक्स ऑफिस पर फ़क़ीर और कबीर !
इस हफ्ते, किसी फिल्म के रिलीज़ होने से पहले का जश्न तो नहीं मनाया जा रहा। लेकिन, पिछले हफ्ते वाला सन्नाटा भी नहीं है। इस हफ्ते कबीर और फ़क़ीर आमने
सामने होंगे। बेशक कहानी में फंसते फंसाते और उलझन से निकलते। डॉक्टर कबीर सिंह बने
शाहिद कपूर और फ़क़ीर अजातशत्रु बने धनुष क्या गुल खिला पाते हैं, इसी पर ट्रेड की
निगाहें होंगी। लेकिन, ध्यान रहे कि बेशक कबीर और फ़क़ीर के बीच एक तीसरी फिल्म
फंसते फंसाते भी है, लेकिन मैदान कबीर सिंह के लिए बिल्कुल खाली है, क्योंकि द
एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फ़क़ीर फ्रेंच इंग्लिश फिल्म है, जो तमिल में भी रिलीज़
हो रही है।
अजातशत्रु उर्फ़ अज बने धनुष
निर्देशक केन स्कॉट की फिल्म द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फ़क़ीर की
कहानी मुंबई से ब्रुसेल्स, रोम और पेरिस तक फैली है। इस फिल्म के अजातशत्रु या अज,
तमिल फिल्म सुपरस्टार और हिंदी फिल्म राझना के नायक धनुष हैं। इस फिल्म की भाषा
फ्रेंच, इंग्लिश और तमिल है। लेकिन, फिल्म में हिंदी बोलों वाले गीत भी खूब है और
बॉलीवुड डांसिंग भी। इसलिए भाषा न समझ पाने वाले दर्शक भी फिल्म का मज़ा ले सकते हैं।
शराबी डॉक्टर कबीर सिंह शाहिद कपूर
रंगून और बत्ती गुल मीटर चालू जैसी असफलता के बाद, शाहिद कपूर की फिल्म
कबीर सिंह रिलीज़ हो रही है। तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक में, शाहिद
कपूर ने बहुत ज़ल्द आपा खो देने वाले शराबी सर्जन कबीर सिंह की भूमिका की है। फिल्म
के ट्रेलर से शाहिद कपूर छा जाते हैं। फिल्म में उनका रोमांस किअरा अडवाणी बनी हैं। अर्जुन रेड्डी पर तमिल में आदित्य वर्मा भी बनाई जा रही है। कबीर सिंह का निर्देशन
अर्जुन रेड्डी के संदीप वंगा ने ही किया है।
क्या होगा रागिनी का करिश्मा ?
एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म और एक बड़ी हिंदी फिल्म के बीच फंसी लगती है, निर्देशक
अमित अगरवाल की कॉमेडी ड्रामा रोमांस फिल्म फंसते फंसाते। इस फिल्म में नायक-नायिका अर्पित
चौधरी और करिश्मा शर्मा हैं। करिश्मा शर्मा टीवी एक्ट्रेस हैं तथा उन्होंने प्यार
का पञ्चनामा २ और होटल मिलन जैसी फ़िल्में की हैं। लेकिन, वेब सीरीज रागिनी एमएमएस
रिटर्न्स की रागिनी की कामुक भूमिका ने उन्हें पहचान दी है। इस फिल्म में भी वह
इसी खासियत के साथ मौजूद हैं।
Labels:
Dhanush,
Kiara |Advani,
Shahid Kapoor,
इस शुक्रवार,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म Arjun Patiala का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या फाइटरस ही है धूम ४ ?
आजकल, धूम फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म धूम ४ को लेकर,
यशराज फिल्म्स के ऑफिस में हलचल है।
पहले खबर थी कि इस चौथी फिल्म मे, जॉन अब्राहम,
हृथिक रोशन और आमिर खान के बाद शाहरुख़ खान एंटी-हीरो भूमिका से धूम
मचाएंगे। लेकिन, अभी किसी स्तर से इस खबर को पुख्ता नहीं
बताया गया है।
अन्दर खाने तो खबर यह है कि धूम ४, शाहरुख़ खान
के साथ नहीं बनेगी। बल्कि हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म,
जिसका नाम फाइटरस बताया जा रहा था, को ही धूम ४
टाइटल दे दिया जाएगा।
ऐसा सोचने का कारण यह है कि धूम फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों की तरह,
फाइटरस की कहानी भी युवा दर्शकों को आकर्षित करने वाली है। इसलिए इसे धूम
४ टाइटल देना सही समझा जा रहा है।
लेकिन, इस कहानी में दो पेंच है। धूम सीरीज की अब
तक की तीन फिल्मों में एक एंटी हीरो ही हुआ करता था। यहाँ पर दो किरदार हैं,
हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के ।
दूसरा यह कि धूम, धूम २ और धूम ३ में धूम मचाने वाले अभिषेक
बच्चन और उदय चोपड़ा के किरदारों का क्या होगा। क्या इनके बिना धूम फ्रैंचाइज़ी की
चौथी फिल्म वास्तविक धूम फिल्म बन पायेगी ?
अब तो वक़्त बतायेगा कि हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म का नाम फाइटरस
होता है या धूम ४ ? क्या धूम ४, शाहरुख़ खान
के साथ ही बनाई जाएगी?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
साउथ फिल्मो के हिंदी रीमेक
इस समय, बॉलीवुड में दक्षिण की फिल्मों के रीमेक की
धूम है। देसी बॉयज अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम रीमेक कर रहे हैं तो सुनील शेट्टी
के बेटे का डेब्यू भी रीमेक से हो रहा है।
यहाँ तक की विक्की कौशल और शाहिद कपूर भी साउथ के रीमेक से हिंदी दर्शकों
को लुभाना चाहते हैं। ख़ास बात यह है कि यह
सभी फ़िल्में ड्रामा, एक्शन कॉमेडी और इमोशन से भरी-पूरी होंगी।
शाहिद कपूर की कबीर सिंह
निर्देशक संदीप वंगा की २०१७ में रिलीज़ तेलुगु ड्रामा फिल्म अर्जुन रेड्डी
के हिंदी रीमेक में विजय देवरकोंडा द्वारा निभाए गए शराबी डॉक्टर अर्जुन रेड्डी के
हिंदी संस्करण कबीर सिंह की भूमिका शाहिद कपूर कर रहे हैं। हाल ही में,
कबीर सिंह का ट्रेलर जारी हुआ है। शाहिद कपूर मीडिया में छा गए लगते हैं।
अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब
राघव लॉरेंस अभिनीत और निर्देशित तमिल मुनि सीरीज की दूसरी फिल्म मुनि
२:कंचना के हिंदी रीमेक में, बॉलीवुड
अभिनेता अक्षय कुमार एक किन्नर की भूमिका कर रहे हैं। इस भूमिका को तमिल फिल्म में शरद कुमार ने किया था। हिंदी
रीमेक का निर्देशन राघव लॉरेंस ही कर रहे हैं।
वेदलम के रीमेक में जॉन अब्राहम
अक्षय कुमार के देसी बॉयज जॉन अब्राहम भी साउथ के रीमेक में भाग्य आजमा
रहे हैं। शिवा निर्देशित और २०१५ में रिलीज़ अजित कुमार की डॉन भूमिका वाली फिल्म
वेदलम के हिंदी रीमेक में जॉन अब्राहम अजित कुमार के एक्शन अवतार को अपनाएंगे। अभी
इस फिल्म के दूसरे एक्टर और डायरेक्टर का पता नहीं चला है। इस फिल्म की शूटिंग
अगले साल ही शुरू हो पाएगी।
अजित कुमार का हिंदी अवतार करेंगे विक्की कौशल
निर्देशक शिवा की अजित कुमार के साथ चार फिल्मों की सीरीज वीरम,
वेदलम, विवेगम और विश्वासम में पहली फिल्म वीरम पर
साजिद नाडियाडवाला एक कॉमेडी फिल्म एलओएल: लैंड ऑफ़ लुंगी का निर्माण कर रहे
हैं। फरहाद सामजी निर्देशित इस फिल्म में
अजित कुमार वाली भूमिका विक्की कौशल करेंगे।
आरएक्स १०० रीमेक में अहान शेट्टी
कार्तिकेय अभिनीत, २०१८ की एक्शन फिल्म आरएक्स १०० के हिंदी
रीमेक से सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। इस
एक्शन फिल्म का हिंदी रीमेक रजत अरोरा लिख रहे हैं तथा फिल्म का निर्देशन मिलन
लुथरिया करेंगे। दिलचस्प तथ्य यह है कि अहान की डेब्यू फिल्म के निर्माता साजिद
नाडियाडवाला की फिल्म वक़्त हमारा है सुनील शेट्टी की पहली साइन फिल्म थी।
Labels:
Remake film,
खबर है,
नई फिल्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हमने तो यह सोचा न था- फिल्म फॉरएवर
अनुभव सिन्हा की, २००१ में रिलीज़ रोमांटिक
फिल्म तुम बिन से हिंदी फिल्मे डेब्यू करने वाले अभिनेता राकेश बापट उर्फ़ राकेश
वशिष्ठ की पिछली रिलीज़ हिंदी फिल्म अ न्यू लव इश्टोरी (२०१३) थी। इस फिल्म के बाद, राकेश मराठी फिल्मों में
व्यस्त हो गए। अब उनकी हिंदी फिल्म फॉरएवर
रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में
निर्देशन विनय राम तिवारी का है। फिल्म
में राकेश की नायिका निशा आलिया है। इस
फिल्म में, सोनू
निगम का गाया एक गीत हमने तो यह सोचा न था का वीडियो रिलीज़ हुआ है। ऊपर क्लिक कर देख सकते हैं विनय राम तिवारी का
लिखा और संगीतबद्ध गीत का वीडियो !
Labels:
Music Video,
गीत संगीत,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तेलुगु फिल्म Oh! Baby का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 19 June 2019
Sunny Deol के बेटे Karan की फिल्म Pal Pal Dil Ke Paas २० सितम्बर को
Labels:
Karan Deol,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पोस्टरों में Arjun Patiala के करैक्टर
वरुण शर्मा की भूमिका ओनिडा सिंह की है। वह दिलजीत दोसांझ के साथी बने हैं। इस पोस्टर में वह सब्जी और फल लादे चले जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस वर्दी पहन रखी है। यानि वह मश्केबाज़ हैं। पोस्टर में लिखा है करने आये है यह हंगामा। लेके फुल ऑन ड्रा-मा। मिलिए ओनिडा सिंह से।
कृति सेनन एक रिपोर्टर ऋतू की भूमिका में है। इस लड़की को रिपोर्टिंग का क्रेज है। यह बिजली से भी तेज़ है। यानि खबर से पहले खुद पहुँच जाने वाली।
दिलजीत दोसांझ फिल्म अर्जुन पटियाला में एक सिख पुलिसवाला अर्जन की भूमिका कर रहे हैं। पोस्टर में इसका परिचय यह है कि यह लम्बा तडंगा नहीं, क्यूट है। हमेशा दूसरों के लिए दूसरों के साथ रहने वाला।
Labels:
Diljit Dosanjh,
kriti Sanon,
Varun Sharma,
करैक्टर पोस्टर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स १९ जून २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अमला पॉल की तमिल फिल्म आदाई का टीज़र
Labels:
टीजर अमला पॉल,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 18 June 2019
Ajith Kumar की फिल्म के रीमेक में John Abraham
जॉन अब्राहम (John Abraham) इस समय, बाटला हाउस (Batla House), पागलपंथी (Pagalpanthi) और सत्यमेव जयते
२ (Satyamev Jayate 2) में व्यस्त है। इसी व्यस्तता के चलते, वह सरफ़रोश के सीक्वल सरफ़रोश २ (Sarafarosh 2) से बाहर हो
गए थे। इसके बावजूद, वह एक रीमेक फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं।
यह रीमेक तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) की फिल्म वेदलम (Vedlam) का हिंदी रीमेक है।
एक डॉन के, अपने क्रोध और हिंसा को दबाते हुए, तीन बुरे लोगों से युद्ध की इस कहानी में दिलचस्प मोड़ हैं। शिवा निर्देशित इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। इस फिल्म को सुल्तान : द सेवियर टाइटल के साथ बांगला में भी बनाया गया था।
चूंकि, इस फिल्म में काफी एक्शन है, इसलिए इस फिल्म का रीमेक जॉन अब्राहम के अनुकूल है। फिल्म पूरे हिंदुस्तान को पसंद आये, इसलिए कहानी में उस तरह से बदलाव किये जायेंगे।
इस रीमेक फिल्म की शूटिंग अगले साल ही शुरू हो पायेगी। उससे पहले, फिल्म के तीन विलेन, एक महिला वकील और नायक की स्मृति खो चुकी बहन की भूमिका कौन करेगा, इसकी जानकारी भी हो जायेगी।
फिल्म का निर्देशन Shiva ही कर सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो यह शिवा का हिंदी फिल्म डेब्यू होगा।
अजित कुमार (Ajith Kumar) की ज़ल्द रिलीज़ होने वाली एक तमिल फिल्म, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म पिंक (Pink) की रीमेक है। अजित की एक अन्य फिल्म वीरम (Veeram) के हिंदी रीमेक में विक्की कौशल अभिनय करेंगे।
यह रीमेक तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) की फिल्म वेदलम (Vedlam) का हिंदी रीमेक है।
एक डॉन के, अपने क्रोध और हिंसा को दबाते हुए, तीन बुरे लोगों से युद्ध की इस कहानी में दिलचस्प मोड़ हैं। शिवा निर्देशित इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। इस फिल्म को सुल्तान : द सेवियर टाइटल के साथ बांगला में भी बनाया गया था।
चूंकि, इस फिल्म में काफी एक्शन है, इसलिए इस फिल्म का रीमेक जॉन अब्राहम के अनुकूल है। फिल्म पूरे हिंदुस्तान को पसंद आये, इसलिए कहानी में उस तरह से बदलाव किये जायेंगे।
इस रीमेक फिल्म की शूटिंग अगले साल ही शुरू हो पायेगी। उससे पहले, फिल्म के तीन विलेन, एक महिला वकील और नायक की स्मृति खो चुकी बहन की भूमिका कौन करेगा, इसकी जानकारी भी हो जायेगी।
फिल्म का निर्देशन Shiva ही कर सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो यह शिवा का हिंदी फिल्म डेब्यू होगा।
अजित कुमार (Ajith Kumar) की ज़ल्द रिलीज़ होने वाली एक तमिल फिल्म, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म पिंक (Pink) की रीमेक है। अजित की एक अन्य फिल्म वीरम (Veeram) के हिंदी रीमेक में विक्की कौशल अभिनय करेंगे।
Labels:
John Abraham,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दो महीना पहले दर्शकों के सामने होगी Suryavanshi
जैसे ही, निर्माता-निर्देशक
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने, अपने
निर्देशन में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) की रिलीज़ की तारीख़ ईद वीकेंड २०२० से
बदल कर २७ मार्च २०२० की, अक्षय
कुमार के प्रशंसकों का गुस्सा फूट पड़ा। ट्विटर पर भगोड़ा रोहित शेट्टी ट्रेंड करने
लगा। रोहित शेट्टी को चुनी हुई गालियों से
नवाज़ा जाने लगा।
ऐसे समय में आगे आये अक्षय कुमार (Akshay Kumar)। उन्होंने अपने प्रशंसकों को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) पर नाराज़ न होने के लिए कहा। उन्होंने इस निर्णय को अपना सोचा समझा निर्णय बताया।
दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म से डरने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। जब जब टकराव हुआ है, सलमान खान ने अक्षय कुमार से मात खाई है।
१९९४ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का दो बार टकराव हुआ। दोनों ही बार, अक्षय कुमार की फिल्म सुहाग से सलमान खान की फिल्म अंदाज़ अपना अपना तथा अक्षय कुमार की फिल्म हम हैं बेमिसाल से सलमान खान की फिल्म संगदिल सनम का टकराव हुआ था तथा दोनों ही बार सलमान खान की फिल्म मुकाबले में फ्लॉप हुई थी।
इसी प्रकार से, अक्षय कुमार की फिल्म ब्लू और सलमान खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना का टकराव हुआ था। सलमान खान की फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। ऐसा ही कुछ गरम मसाला और क्योंकि के टकराव में भी हुआ। गरम मसाला हिट साबित हुई।
२०२० में भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जानते थे कि उनकी फिल्म सलमान (Salman Khan) की फिल्म पर भारी पड़ेगी। इसके बावजूद उन्होंने सूर्यवंशी (Suryavanshi) और इंशाअल्लाह (Inshaallah) का क्लैश टाला तो इसलिए कि सूर्यवंशी की शूटिंग ४० प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है। फिल्म की पूरी शूटिंग अगले दो महीनों में ख़त्म हो जाएगी। इसके बाद,रोहित शेट्टी को दो महीने चाहिए बाकी काम के लिए। इस लिहाज़ से सूर्यवंशी दिसंबर में रिलीज़ हो सकती थी।
लेकिन, दिसंबर के टकराव को टालने के लिए सूर्यवंशी की रिलीज़ ईद २०२० तक टाली गई थी। लेकिन, बाद में रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार को ऐसा लगा कि जो फिल्म दिसंबर २०१९ में रिलीज़ हो सकती थी, उसे ईद २०२० तक लटकाने का क्या मतलब।
चूंकि, फिल्म सूर्यवंशी में दम है, इसलिए यह फिल्म अपने एक्शन के बूते पर बाहुबली २ और अवेंजर्स एन्डगेम की तरह बिना हॉलिडे वीकेंड के बीच हिट हो सकती है।
यह अक्षय कुमार के प्रशंसकों के लिए ख़ुशी की बात है कि वह अपने प्रिय अभिनेता की फिल्म दो महीना पहले देख सकेंगे।
ऐसे समय में आगे आये अक्षय कुमार (Akshay Kumar)। उन्होंने अपने प्रशंसकों को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) पर नाराज़ न होने के लिए कहा। उन्होंने इस निर्णय को अपना सोचा समझा निर्णय बताया।
दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म से डरने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। जब जब टकराव हुआ है, सलमान खान ने अक्षय कुमार से मात खाई है।
१९९४ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का दो बार टकराव हुआ। दोनों ही बार, अक्षय कुमार की फिल्म सुहाग से सलमान खान की फिल्म अंदाज़ अपना अपना तथा अक्षय कुमार की फिल्म हम हैं बेमिसाल से सलमान खान की फिल्म संगदिल सनम का टकराव हुआ था तथा दोनों ही बार सलमान खान की फिल्म मुकाबले में फ्लॉप हुई थी।
इसी प्रकार से, अक्षय कुमार की फिल्म ब्लू और सलमान खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना का टकराव हुआ था। सलमान खान की फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। ऐसा ही कुछ गरम मसाला और क्योंकि के टकराव में भी हुआ। गरम मसाला हिट साबित हुई।
२०२० में भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जानते थे कि उनकी फिल्म सलमान (Salman Khan) की फिल्म पर भारी पड़ेगी। इसके बावजूद उन्होंने सूर्यवंशी (Suryavanshi) और इंशाअल्लाह (Inshaallah) का क्लैश टाला तो इसलिए कि सूर्यवंशी की शूटिंग ४० प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है। फिल्म की पूरी शूटिंग अगले दो महीनों में ख़त्म हो जाएगी। इसके बाद,रोहित शेट्टी को दो महीने चाहिए बाकी काम के लिए। इस लिहाज़ से सूर्यवंशी दिसंबर में रिलीज़ हो सकती थी।
लेकिन, दिसंबर के टकराव को टालने के लिए सूर्यवंशी की रिलीज़ ईद २०२० तक टाली गई थी। लेकिन, बाद में रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार को ऐसा लगा कि जो फिल्म दिसंबर २०१९ में रिलीज़ हो सकती थी, उसे ईद २०२० तक लटकाने का क्या मतलब।
चूंकि, फिल्म सूर्यवंशी में दम है, इसलिए यह फिल्म अपने एक्शन के बूते पर बाहुबली २ और अवेंजर्स एन्डगेम की तरह बिना हॉलिडे वीकेंड के बीच हिट हो सकती है।
यह अक्षय कुमार के प्रशंसकों के लिए ख़ुशी की बात है कि वह अपने प्रिय अभिनेता की फिल्म दो महीना पहले देख सकेंगे।
Labels:
Akshay Kumar,
Rohit Shetty,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Akshay Kumar ने क्यों टाला Inshaallah से Suryavanshi का टकराव ?
फिल्म ट्रेड के जानकार भी यह मान रहे थे कि अगर ईद २०२० को
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह का टकराव होता
तो सलमान खान पर अक्षय कुमार की फिल्म भारी पड़ती । बेशक, इंशाअल्लाह सलमान खान की हम दिल दे चुके सनम वाले संजय लीला
भंसाली की फिल्म थी, लेकिन
फिल्म के विषय और जॉनर के लिहाज़ से, ईद
वीकेंड पर सूर्यवंशी भारी पड़ती। इस लिहाज़ से तो इंशाअल्लाह के निर्माताओं को टकराव
टालने किये अपनी फिल्म की तारीख़ ईद वीकेंड नहीं रखनी चाहिए थी। तब अक्षय कुमार
क्यों दौड़ से बाहर हो गए ?
इसे जानने के लिए फिल्म इतिहास के पन्ने पलटने होंगे। एक
समय अक्षय कुमार की सोलो हीरो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा नहीं कर पा रही थी।
ऐसे समय में संजय लीला भंसाली ने, अक्षय
कुमार के साथ सोलो हीरो फिल्म राउडी राठौर का निर्माण किया। इस एक्शन कॉमेडी फिल्म
में अक्षय कुमार की दोहरी भूमिका थी। फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इसके तीन साल बाद, संजय लीला भंसाली के बैनर भंसाली प्रोडक्शंस ने अक्षय कुमार
को लेकर गब्बर इज बैक का निर्माण किया। यह फिल्म भी सफल हुई। अक्षय कुमार ऐसा
महसूस करते हैं कि उन्हें संजय के कारण दो बड़ी हिट फिल्मे मिल सकी।
राउडी राठौर और गब्बर इज बैक के बाद, संजय लीला भंसाली ने अक्षय कुमार के साथ कोई फिल्म नहीं
बनाई। अक्षय कुमार भी एक के बाद एक सफल फ़िल्में देते चले गए। लेकिन, अक्षय कुमार ने संजय लीला भंसाली के प्रति अपने सम्मान में
कोई कमी नहीं आने दी। यही कारण था कि जब संजय लीला भंसाली पद्मावत के सामने पैड
मैन को हटाने के लिए अक्षय कुमार से मिले तो अक्षय ने उनकी बात मान कर पैडमैन का
पद्मावत से टकराव टाल दिया।
कुछ इसी तरह से, इंशाअल्लाह
और सूर्यवंशी का टकराव टला है। संजय लीला भंसाली ने,
अपनी फिल्म की कमज़ोरी भांप कर, अक्षय कुमार से सूर्यवंशी को किसी दूसरी तारीख़ में रिलीज़
करने का अनुरोध किया। अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी को मालूम था कि सूर्यवंशी भारी
पैमाने पर बनाई जा रही, ज़बरदस्त
एक्शन फिल्म है। सूर्यवंशी किसी भी तारीख़ को रिलीज़ हो ज़बरदस्त कारोबार करेगी ही।
फिर इस फिल्म की शूटिंग काफी तेज़ी से हो रही है। चालीस प्रतिशत फिल्म पूरी हो चुकी
है। अक्षय कुमार अक्टूबर के अंत तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी भी कर लेंगे। ऐसे में
इस फिल्म को ईद वीकेंड तक टालने का कोई औचित्य नज़र नहीं आ रहा था।
इस प्रकार से सूर्यवंशी को दो महीना पहले यानि २७ मार्च को
रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया गया।
Labels:
Akshay Kumar,
Rohit Shetty,
Salman Khan,
Sanjay Leela Bhansali,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Shahrukh Khan और Aryan Khan बने The Lion KIng) के बाप-बेटा
शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), काफी समय से अपने बेटे आर्यन (Aryan) को किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसमे उन्हें सफलता मिल गई है।
१७ जुलाई को रिलीज़ होने वाली डिज्नी की लाइव एक्शन फिल्म द लायन किंग (The Lion King) में, आर्यन खान (Aryan Khan)अपनी आवाज़ से सुनाई देंगे।
इस फिल्म की कहानी जंगल के राजा शेर के बेटे के सिंहासन सम्हालने की है। यह फिल्म इंग्लिश के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज़ हो रही है।
हिंदी में डब, द लायन किंग (The Lion King) में शेर मुफासा को शाहरुख़ खान (Sharukh Khan) और लायन के बेटे सिम्बा को आर्यन खान (Aryan Khan) आवाज़ देंगे। फिल्म की कहानी में सिम्बा का चरित्र केंद्रीय है। इस लिहाज़ से, आर्यन को आवाज़ से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।
इस खबर को अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो के साथ शेयर करते हुए शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने लिखा, “एक पिता के तौर पर मैं मुफासा और उसके बेटे सिम्बा के सम्बन्ध से खुद को जुड़ा महसूस करता हूँ। लायन किंग की लिगेसी कालातीत है। मैं इस फिल्म में अपनी आवाज़ से बेटे आर्यन से जुड़ का ख़ास महसूस कर रहा हूँ।”
शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और उनके २१ साल के बेटे आर्यन (Aryan Khan), इससे पहले भी हॉलीवुड फिल्म द इन्क्रेडिबल्स (२००४) में भी बाप-बेटे मिस्टर लाजवाब और तेज़ को आवाज़ दे चुके हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)