Tuesday, 6 August 2019

भारत में सबसे लोकप्रिय हॉलीवुड अभिनेता Robert Downey Jr.



हॉलीवुड के हार्ट थ्रॉब रहें, Robert Downey Jr. भारतीय फिल्म दर्शकों को भी बेहद पसंद हैं। हाल ही में स्कोर ट्रेंड्स इंडिया ने जारी किए चार्ट के अनुसार, 'आयरन मैन' रॉबर्ट डाउनी जूनियर भारत में सबसे लोकप्रिय हॉलीवुड अभिनेता रहें हैं। स्कोर ट्रेंड इंडिया के अनुसार रॉबर्ट डाउनी जूनियर, के बाद विल्स स्मिथ भारत में सबसे लोकप्रिय हॉलीवूड अभिनेता हैं। 

यह आँकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं। अपने लोकप्रियता के चलते रॉबर्ट डाउनी ने डिजिटल (सोशल प्लेटफॉर्म और वेबसाइट), वायरल न्यूज और न्यूजप्रिंट सभी के कवरेज में कुल मिलाकर 100 अंक बनाए हैं। 

दौरान, फिल्म अलादीन फेम जिन याने की अभिनेता Will Smith 90 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।  ई पेपर (न्यूज़प्रिंट) और वायरल समाचार श्रेणियों में विल स्मिथ ने लोकप्रियता में अच्छा स्कोर करके दुसरा स्थान हासिल किया हैं। वही, लोकप्रियता में तीसरे पायदान पर हैं, फिल्म एवेंजर्स के थॉर Chris Hemsworth । ऑस्ट्रेलिया में जन्मे एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है। क्रिस हेम्सवर्थ ने स्कोर ट्रेंड्स के चार्ट्स पर 73 अंकों के साथ तिसरा स्थान हासिल किया हैं।

अपनी सुपरहीरो भूमिकाओं के लिए जाने जाते, अभिनेता Christopher Evans इस लोकप्रियता के चार्ट पर चौथे स्थान पर हैं। डिजिटल (सोशल प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों) श्रेणी में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए इस 'कैप्टन अमेरिका'ने 58 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया हैं।. वही, पांचवे स्थान पर रहें, अभिनेता Leonardo D'caprio के कई सालों से निष्ठावान प्रशंसक रहें हैं। उनकी हर एक फिल्म का उनके फैन्स को बेसबरी से इंतजार रहता हैं। इसिलए 45 अंकों के साथ लियोनार्डो डिकैप्रियो स्कोर ट्रेंड्स चार्ट की पांचवीं रैंकिंग पर स्थिर बने हुए है।

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल, खुलासा करते हैं, "निस्संदेह रूप से पूरे भारत में फिल्म एवेंजर्स सबसे ज्यादा देखी गयी, हॉलीवुड फिल्म है और इसलिए इस फिल्म के अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ और क्रिस्टोफर इवांस भारतीय लोकप्रियता चार्ट में शीर्ष स्थान पर दिख रहैं हैं।"

अश्वनी कौल आगे बताते हैं, “ 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं

Disney की फिल्म Maleficent: Mistress of Evil का पोस्टर


Monday, 5 August 2019

Saaho के पोस्टर में Neil Nitin Mukesh का स्टाइलिश विलेन



Sunny Deol के बेटे Karan Deol की फिल्म Pal Pal Dil Ke Paas का Teaser

Sunday, 4 August 2019

Nitesh Tiwari की फिल्म Chhichhore काl Trailer

फिल्मकारों के विश्वास या अंधविश्वास


पिछले एक डेढ़ साल से, अपनी एक अनाम फिल्म की कास्टिंग पूरी नहीं कर सके, निर्माता-निर्देशक लव रंजन ने, उस समय बम फोड़ा, जब उन्होंने अपनी इस फिल्म में रणबीर कपूर और अजय देवगन की 'राजनीति' जोड़ी के साथ दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया। वह रणबीर कपूर की जोड़ीदार बनाई गई थी।

लेकिन, अजय देवगन का पहलू खाली थी। लव रंजन ने अब इसे भी भर दिया है। फिल्म मे नुसरत भरुचा को ले लिया गया है।

नुसरत भरुचा, लव रंजन के करियर की शुरुआत से ही उनकी फिल्मों में हुआ करती थी। प्यार का पंचनामा के दोनों हिस्सों के अलावा आकाश-वाणी और सोनू के टीटू की स्वीटी में नुसरत भरुचा ही थी। उन्हें, लव रंजन का लकी चार्म माना जाता है। यानि लव रंजन की फिल्म में नुसरत ज़रूरी है। 

इसे विश्वास कहिये या अंध विश्वास पहले से ही दूसरे निर्माताओं के लकी चार्म रहे हैं।

महेश भट्ट की फिल्मों के स्थाई चेहरे अवतार गिल हुआ करते थे।

संजय गुप्ता की फिल्मों में आदित्य पंचोली किसी न किसी भूमिका में नज़र आते थे।

जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म बाटला हाउस में नोरा फतेही का आइटम सांग है। जॉन अब्राहम की लकी चार्म नोरा फतेही हैं। वह उनकी पिछली फिल्मों सत्यमेव जयते और रॉकी हैंडसम मे भी स्पेशल अपीयरेंस में थी।

करण जौहर की लकी चार्म काजोल है। अगर, करण जौहर की किसी फिल्म की नायिका काजोल नहीं है, तो भी वह उस फिल्म में कैमिया में नज़र आएंगी।

इस मायने में सलमान खान का लकी चार्म थोडा अलग है। सलमान खान को ऐसा लगता है कि अगर उनकी फिल्म में ट्रेन गुजरने का कोई दृश्य होगा तो फिल्म हिट होगी। इसलिए वह अपने निर्देशकों से ट्रेन का एक दृश्य ज़रूर रखने की गुज़ारिश करते है। भारत तक यह प्रमाणित भी हुआ है। 

बहुत व्यस्त हैं Gen X Star !


कार्तिक आर्यन, युवा पीढ़ी के पसंदीदा अभिनेता हैं। उनकी रिलीज़ ज़्यादातर फ़िल्में हिट हुई है। हालिया हिट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छुपी ने कार्तिक आर्यन की लोकप्रियता ने ख़ासा इजाफा किया है। इसी का नतीजा है कि वह बड़ी फिल्मों में काफी व्यस्त हैं। वह भूल भुलैया २, पति पत्नी और वह, आज कल और दोस्ताना २ में अभिनय कर रहे हैं।

भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन की नायिका के लिए युवा अभिनेत्री की तलाश की जा रही है। जाह्नवी कपूर या सारा अली खान में से किसी को चुना जा सकता है। यह दोनों युवा अभिनेत्रियाँ, आजकल काफी व्यस्त हैं।

जाह्नवी कपूर, रूही अफज़ा, तख़्त, दोस्ताना २ और गुंजन सक्सेना बायोपिक कारगिल गर्ल कर रही है।

सारा अली खान के पास आज कल के अलावा कुली नंबर १, वरुण धवन के साथ हैं।

अली अब्बास ज़फर ने, बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म काली-पीली के लिए ईशान खट्टर के साथ अनन्या पाण्डेय को ले लिया है।

ईशान खट्टर एक बार फिर करण जौहर के बैनर के लिए अगली फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ जोड़ी बनाने जा रहे हैं।

करण जौहर द्वारा एक फिल्म अनन्या पाण्डेय के साथ बनाने की भी खबर है।

कबीर सिंह के बाद, किअरा अडवाणी कुछ ज्यादा व्यस्त हो चली हैं। वह अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में दिलजीत दोसांझ की जोड़ीदार हैं। वह अक्षय कुमार के साथ ही लक्ष्मी बॉम्ब, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बायोपिक शेरशाह और इन्दू की जवानी कर रही हैं।

अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा कर चुकी भूमि पेडनेकर इस समय पांच फिल्मों में व्यस्त हैं। उनकी आगामी फिल्मों में डॉली किटी और वह चमकते सितारे, सांड की आँख, भूत पार्ट १ द हॉन्टेड शिप, बाला तथा पति पत्नी और वह हैं।

विक्की कौशल दो फिल्मों भूत पार्ट १ द हॉन्टेड शिप, तख़्त और सरदार उधम सिंह में व्यस्त हैं। 

सबसे ज्यादा व्यस्त हैं आयुष्मान खुराना, जो इस समय बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ड्रीम गर्ल और गुलाबो सिताबो में अभिनय कर रहे हैं। 

हिंदी बेल्ट में दक्षिण की फिल्मों का जलवा !


बॉलीवुड के किसी खान अभिनेता, ख़ास तौर पर सलमान खान की फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान होने पर, उस तारीख़ मे रिलीज़ होने की तैयारी कर रही मंझोले या कम बजट की फिल्मों में भगदड़ का नज़ारा देखने को मिलता रहता है। लेकिन किसी साउथ की फिल्म के कारण ऎसी भगदड़ पहले कभी नहीं देखी गई।

पिछले साल, पहली बार ऐसा ट्रेंड साउथ की फिल्म के लिए देखा गया। फिल्म थी रजनीकांत की विज्ञानं फंतासी फिल्म २.०, जो २८ नवम्बर को रिलीज़ हुई थी। इस तारीख़ को कोई मंझोले या छोटे बजट की फिल्म तक रिलीज़ नहीं हुई।

तमिल और हिंदी में रिलीज़ २.० के बाद, इस साल तीन भाषाओँ तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज़ होने जा रही निर्देशक सुजीत की फिल्म साहो ने तो बॉलीवुड फिल्मों में भगदड़ मचा दी है। जैसे ही इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १५ अगस्त की गई, उसी समय अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों मिशन मंगल और बाटला हाउस के निर्माताओं में बेचैनी फ़ैल गई।

बाहुबली सीरीज की फिल्मों को हिंदी बेल्ट में मिली अभूतपूर्व सफलता ने दक्षिण की फिल्मों के डब संस्करणों के लिए रास्ता खोला है, प्रभास को तो सुपरस्टार बना दिया है। उनकी प्रशंसकों की संख्या दो साल बाद भी एक रत्ती कम नहीं हुई है।

इसीलिए, हिंदी फिल्मों के सुपर सितारों अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के माथे पर बल पड़ गए थे।लेकिन, शायद साहो के निर्माताओं को अपनी ३०० करोड़ के बजट से बनी फिल्म के स्क्रीन अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मो से बांटना फायदेमंद नहीं लगा। इसलिए साहो के निर्माताओं ने तकनीकी आधार पर फिल्म को ३० अगस्त को रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया।

अब भगदड़ मचने की बारी थी ३० अगस्त को रिलीज़ हो रही सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे और राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना के बीच।

छिछोरे और साहो की नायिका श्रद्धा कपूर ही हैं। राजकुमार राव और सुशांत सिंह राजपूत का स्टारडम प्रभास के स्टारडम के आसपास तक नही। इसलिए, ऐसा समझा जा रहा है कि छिछोरे और मेड इन चाइना, साहो से अपना टकराव टालेंगे ही, खुद से भी टकराना पसंद नहीं करेंगे।

मेड इन चाइना के सूत्रों ने तो इशारा भी कर दिया है कि फिल्म का कुछ तकनीकी काम बाकी है। इसलिए मेड इन चाइना छिछोरे से ज्यादा लम्बे समय तक टाली जा सकती।

हो चाहे जो कुछ, लेकिन हिंदी बेल्ट में दक्षिण की फिल्मों का जलवा नज़र आने लगा है। 

आशिकी बॉय Rahul Roy की आगरा से वापसी


महेश भट्ट निर्देशित १९९९ की म्यूजिकल हिट आशिकी के राहुल रॉय का जलवा हुआ करता था। लड़कों में उनके बालों का ट्रेंड चल निकला था, लड़किया उनकी आशिकी की दीवानी थी।

लगता था राहुल रॉय और अनु अगरवाल के तौर पर, बॉलीवुड को नई रोमांटिक जोड़ी मिल गई है। लेकिन यह जोड़ी सफलता का आशिकी टेम्पो बरकरार नहीं रख सकी। हालाँकि, इस जोड़ी ने आशिकी के बाद सिर्फ गज़ब तमाशा ही की। लेकिन यह फिल्म भी बुरी तरह से असफल हुई।

दरअसल, इन दोनों ही एक्टरों ने सफलता को भुनाने की कोशिश की। गलत फिल्मों का चुनाव किया। राहुल रॉय ने तो आशिकी की सफलता के बाद ४० फ़िल्में साइन कर ली थी। यह सभी फ़िल्में राहुल रॉय के स्टारडम का फायदा उठाने के लिए बनाई जा रही थी। कच्ची पक्की स्क्रिप्ट वाली राहुल रॉय की तमाम फ़िल्में प्यार का साया, बारिश, जूनून, दिलवाले कभी न हारे, सपने साजन के, पहला नशा, भूकंप, आदि धराशाई हो गई।

अनु अगरवाल पर तो गज़ब बीती। वह भय का शिकार हो गई। बताते हैं कि एक बार एक पार्टी से सुबह सुबह घर लौट रही अनु अग्रवाल की कार का एक्सीडेंट करवा दिया गया। अनु को बुरी तरह से चोट लगी। वह कई दिनों तक हॉस्पिटल में ज़िन्दगी और मौत से जूझती रही। इस हादसे ने उन्हें इतना दहला दिया कि उन्होंने रिटर्न ऑफ़ ज्वेल थीफ के बाद कोई भी हिंदी फिल्म साइन नहीं की। 

राहुल रॉय को उनकी गलत फिल्मों के चुनाव ने ख़त्म कर दिया। राहुल रॉय ने करियर की शुरुआत में ही हॉरर फिल्मों में काम किया। जूनून में वह नर-सिंह बने थे। प्यार का साया में वह आत्मा बन कर भटक रहे थे। यह दोनों ही फ़िल्में फ्लॉप तो हुई ही, राहुल रॉय के बाज़ार पर भी बुरा असर डाला।

अब यही राहुल रॉय हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। उनकी वापसी फिल्म का टाइटल आगरा है। निर्देशक कनु बहल की यह फिल्म एक बर्बाद परिवार की कहानी है। फिल्म के निर्देशक का मानना है कि बॉलीवुड ने राहुल रॉय की प्रतिभा का समुचित उपयोग नहीं किया है। क्या राहुल रॉय इसे सच साबित कर पायेंगे?

२०२० से शुरू होगी Golmaal 5


अभिनेता Ajay Devgan के बाल सखा और फिल्म निर्देशक Rohit Shetty ने, अजय देवगन के साथ आठ फ़िल्में बनाने के बाद, पहली बार अजय देवगन के अलावा किसी दूसरे अभिनेता को नायक बना कर फिल्म का निर्देशन किया था। यह अभिनेता शाहरुख़ खान और फिल्म थी चेन्नई एक्सप्रेस। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली।

इसके बावजूद, रोहित शेट्टी ने, अगली बार अजय देवगन को सिंघम रिटर्न्स में निर्देशित किया। इस फिल्म के बाद, रोहित ने शाहरुख़ खान के साथ दिलवाले बनाई। यह फिल्म असफल हुई। लेकिन, रोहित ने अजय देवगन के साथ फिल्म गोलमाल अगेन जैसी अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी हिट भी बना दी।

गोलमाल अगेन के बाद, जब रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह को पुलिस अधिकारी बना कर सिम्बा का निर्माण करना शुरू किया, तब ऐसा समझा गया कि अगली फिल्म अजय देवगन के साथ ही होगी। मगर, सिम्बा की रिलीज़ से पहले ही, रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी का ऐलान कर दिया।

इससे, अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्मों के दर्शकों को आघात लगा। उन्हें लगा कि रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ फिल्म नहीं बनायेंगे। क्योंकि, इस बीच शाहरुख़ खान के साथ इंस्पेक्टर ग़ालिब की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई थी।

मगर, अब पता चला है कि रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ गोलमाल सीरीज की पांचवी फिल्म की शुरुआत करेंगे। वह, इस समय गोलमाल ५ की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं। रोहित शेट्टी,  सूर्यवंशी की शूटिंग ख़त्म करने के बाद, २०२० में गोलमाल ५ की शूटिंग शुरू कर देंगे।

वैसे अजय देवगन, अपनी सिंघम भूमिका में सिम्बा के बाद सूर्यवंशी में भी दिखाई देंगे। 

Vidya Baalan भी बनी फिल्म producer


मिशन मंगल (Mission Mangal) में प्रोजेक्ट डायरेक्टर तारा शिंदे की भूमिका में नज़र आने जा रही अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Baalan) एक लघु फिल्म नटखट कर रही हैं। नटखट विद्या बालन की पहली शॉर्ट फिल्म होगी। इस फिल्म की ख़ास बात यह है कि विद्या बालन फिल्म की निर्माता भी हैं। यह उनकी बतौर निर्माता पहली फिल्म होगी।

इधर बॉलीवुड एक्ट्रेस में, फिल्म निर्माता बनने का क्रेज बढ़ा है। जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ने अपना यू ट्यूब पेज बना लिया है। रेस २ और रेस ३ की इस नायिका को एक्शन खास पसंद हैं। इसलिए वह अपने प्रोडक्शन के अंतर्गत एक एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाना चाहती है।

ज़ल्द ही कैटरीना कैफ का नाम भी फिल्म प्रोडूसर की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। खबर है कि उन्होंने एक फ्रेंच फिल्म 'ही लव्स मी ही लव्स मी नॉट' के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद भी लिए हैं।

मेघना गुलजार की एसिड अटैक विक्टिम पर फिल्म छपाक अगले साल रिलीज़ होगी। दीपिका पादुकोण इस फिल्म की नायिका तो हैं ही, वह फिल्म से निर्माता भी बन जायेंगी। दीपिका पादुकोण फिल्म की शूटिंग के दौरान विषय से कुछ इतनी प्रभावित हुई कि फिल्म निर्माता बनने का फैसला कर लिया।

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से, पूर्व फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना भी निर्माता बन गई है। उन्होंने इस फिल्म का निर्माण मिसेज फनी बोंस मूवीज के अंतर्गत किया है।

प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा तो पिछले कई सालों से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हैं। प्रियंका चोपड़ा ने क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में नाम कमा रखा है। उनकी फिल्म निर्माण संस्था पर्पल पेबल पिक्चर्स के अंतर्गत बनी मराठी फिल्म वेंटीलेटर ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते है।

अनुष्का शर्मा, क्लीन स्लेट के अंतर्गत एनएच १०, फिल्लौरी और परी जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। वह नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म बनाने में भी सक्रिय हैं।

अब Hrithiik Roshan ऑफिस पर WAR


किसी एक फिल्म का सफल या असफल होना, किसी एक्टर के लिए कितना मायने रखता है, यह हृथिक रोशन (Hrithiik Roshan) से पूछिए। जब, लगातार ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, अग्निपथ, कृष ३ और बैंग बैंग जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने के बाद, हृथिक रोशन की पीरियड फिल्म मोहनजोदड़ो फ्लॉप हुई थी, हृथिक रोशन का जैसे पूरा करियर ठप्प हो गया था। आशुतोष गोवारिकर निर्देशित ११५ करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म १०७ करोड़ का कारोबार करने के बावजूद फ्लॉप में शुमार की गई। इसी का नतीजा था कि शाहरुख़ खान की फिल्म रईस के सामने बढ़िया कारोबार करने वाली हृथिक रोशन की फिल्म काबिल की सफलता को तवज्जो नहीं दी गई।

अब लगता है, हृथिक रोशन के करियर में नया शुक्रवार आ चुका है। जब हृथिक की गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म सुपर ३० रिलीज़ हुई थी, तब उसकी ओपनिंग हृथिक के स्टारडम के अनुरूप नहीं थी। ऐसा लगा कि हृथिक रोशन अपने करियर के खराब समय से उबर नहीं पाए हैं। लेकिन, दर्शकों ने उन्हें उबार लिया। दर्शकों की  ज़बरदस्त प्रशंसा का नतीजा था कि सुपर ३० ने रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी।

आज हृथिक रोशन के करियर को नया जीवन मिल गया है। यशराज बैनर तले बनाई जा रही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन फिल्म वॉर की सफलता सुनिश्चित मानी जा रही है। बैनर का इरादा, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर से पहले, फिल्म को ज़बरदस्त आक्रामक प्रचार देने का है। वह हृथिक रोशन के एक्शन पर ज्यादा काम करवा रहे हैं। हालाँकि फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी है।

फिल्म में, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के एक्शन और डांस के मुकाबलों को खूब हवा दी जायेगी। यशराज फिल्म्स को तथा फिल्म के डायरेक्टर, जो हृथिक रोशन के साथ एक्शन फिल्म बैंग बैंग कर चुके हैं का मानना है कि फिल्म के ट्रेलर को गज़ब का रिस्पांस मिला है। वह कहते है, “इससे हम पर बहुत अच्छा देने की ज़िम्मेदारी आ गई है। लेकिन, मैं इससे खुश हूँ। यकीन कीजिये, दर्शक फिल्म को देख कर चौंक पड़ेंगे। टीज़र से जो नज़र आ रहा है, वह सब मिलेगा।

कुछ बॉलीवुड की ४ अगस्त २०१९


अब हृथिक रोशन छेड़ेंगे बॉक्स ऑफिस पर वॉर
किसी एक फिल्म का सफल होना या असफल होना, किसी एक्टर के लिए कितना मायने रखता है, यह हृथिक रोशन से पूछिए। जब, लगातार ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, अग्निपथ, कृष ३ और बैंग बैंग जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने के बाद, हृथिक रोशन की पीरियड फिल्म मोहनजोदड़ो फ्लॉप हुई थी, हृथिक रोशन का जैसे सारा बाज़ार ठप्प हो गया था। ११५ करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म १०७ करोड़ का कारोबार करने के बावजूद फ्लॉप में शुमार की गई। इसी का नतीजा था कि हृथिक रोशन की, शाहरुख़ खान की फिल्म रईस के सामने बढ़िया कारोबार करने वाली फिल्म काबिल की सफलता को कोई तवज्जो नहीं दी गई। अब लगता है, हृथिक रोशन के करियर में नया शुक्रवार आ चुका है। जब हृथिक की गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म सुपर ३० रिलीज़ हुई थी, तब उसकी ओपनिंग हृथिक के स्टारडम के अनुरूप नहीं थी। ऐसा लगा कि हृथिक रोशन अपने करियर के खराब समय से उबर नहीं पाए हैं। लेकिन, दर्शकों ने उन्हें उबार लिया। सुपर ३० को मिली ज़बरदस्त माउथ पब्लिसिटी का नतीजा था कि सुपर ३० ने रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी। आज हृथिक रोशन के करियर को नया जीवन मिल गया है। यशराज बैनर तले बनाई जा रही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन फिल्म वॉर की सफलता सुनिश्चित मानी जा रही है। बैनर का इरादा, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर से पहले, फिल्म को ज़बरदस्त प्रचार देने का है। वह हृथिक रोशन के एक्शन पर ज्यादा काम करवा रहे हैं। हालाँकि फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी है। फिल्म में, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के एक्शन और डांस के मुकाबलों को खूब हवा दी जायेगी। यशराज फिल्म्स तथा फिल्म के डायरेक्टर, जो हृथिक रोशन के साथ एक्शन फिल्म बैंग बैंग कर चुके हैं का मानना है कि फिल्म के ट्रेलर को गज़ब का रिस्पांस मिला है। वह कहते है, “इससे हम पर बहुत अच्छा देने की ज़िम्मेदारी आ गई है। लेकिन, मैं खुश हूँ। यकीन कीजिये, दर्शक फिल्म को देख कर चौंक पड़ेंगे। टीज़र से जो नज़र आ रहा है, वह सब मिलेगा।
फिल्मकारों के विश्वास या अंधविश्वास
पिछले एक डेढ़ साल से, अपनी एक अनाम फिल्म की कास्टिंग पूरी नहीं कर सके, निर्माता-निर्देशक लव रंजन ने, उस समय बम फोड़ा, जब उन्होंने अपनी इस फिल्म में रणबीर कपूर और अजय देवगन की 'राजनीति' जोड़ी के साथ दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया। वह रणबीर कपूर की जोड़ीदार बनाई गई थी। लेकिन, अजय देवगन का पहलू खाली थी। लव रंजन ने अब इसे भी भर दिया है। फिल्म मे नुसरत भरुचा को ले लिया गया है। नुसरत भरुचा, लव रंजन के करियर की शुरुआत से ही उनकी फिल्मों में हुआ करती थी। प्यार का पंचनामा के दोनों हिस्सों के अलावा आकाश-वाणी और सोनू के टीटू की स्वीटी में नुसरत भरुचा ही थी। उन्हें, लव रंजन का लकी चार्म माना जाता है। यानि लव रंजन की फिल्म में नुसरत ज़रूरी है। इसे विश्वास कहिये या अंध विश्वास पहले से ही दूसरे निर्माताओं के लकी चार्म रहे हैं। महेश भट्ट की फिल्मों के स्थाई चेहरे अवतार गिल हुआ करते थे। संजय गुप्ता की फिल्मों में आदित्य पंचोली किसी न किसी भूमिका में नज़र आते थे। जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म बाटला हाउस में नोरा फतेही का आइटम सांग है। जॉन अब्राहम की लकी चार्म नोरा फतेही हैं। वह उनकी पिछली फिल्मों सत्यमेव जयते और रॉकी हैंडसम मे भी स्पेशल अपीयरेंस में थी। करण जौहर की लकी चार्म काजोल है। अगर, करण जौहर की किसी फिल्म की नायिका काजोल नहीं है, तो भी वह उस फिल्म में कैमिया में नज़र आएंगी। इस मायने में सलमान खान का लकी चार्म थोडा अलग है। सलमान खान को ऐसा लगता है कि अगर उनकी फिल्म में ट्रेन गुजरने का कोई दृश्य होगा तो फिल्म हिट होगी। इसलिए वह अपने निर्देशकों से ट्रेन का एक दृश्य ज़रूर रखने की गुज़ारिश करते है। भारत तक यह प्रमाणित भी हुआ है।
विद्या बालन भी बनी फिल्म प्रोडूसर
मिशन मंगल में प्रोजेक्ट डायरेक्टर तारा शिंदे की भूमिका में नज़र आने जा रही अभिनेत्री विद्या बालन एक लघु फिल्म नटखट कर रही हैं। नटखट विद्या बालन की पहली शॉर्ट फिल्म होगी। इस फिल्म की ख़ास बात यह है कि विद्या बालन फिल्म की निर्माता भी हैं। यह उनकी बतौर निर्माता पहली फिल्म होगी। इधर बॉलीवुड एक्ट्रेस में, फिल्म निर्माता बनने का क्रेज बढ़ा है। जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ने अपना यू ट्यूब पेज बना लिया है। रेस २ और रेस ३ की इस नायिका को एक्शन खास पसंद हैं। इसलिए वह अपने प्रोडक्शन के अंतर्गत एक एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाना चाहती है।  ज़ल्द ही कैटरीना कैफ का नाम भी फिल्म प्रोडूसर की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। खबर है कि उन्होंने एक फ्रेंच फिल्म 'ही लव्स मी ही लव्स मी नॉट' के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद भी लिए हैं। मेघना गुलजार की एसिड अटैक विक्टिम पर फिल्म छपाक अगले साल रिलीज़ होगी। दीपिका पादुकोण इस फिल्म की नायिका तो हैं ही, वह फिल्म से निर्माता भी बन जायेंगी। दीपिका पादुकोण फिल्म की शूटिंग के दौरान विषय से कुछ इतनी प्रभावित हुई कि फिल्म निर्माता बनने का फैसला कर लिया। अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से, पूर्व फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना भी निर्माता बन गई है। उन्होंने इस फिल्म का निर्माण मिसेज फनी बोंस मूवीज के अंतर्गत किया है। प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा तो पिछले कई सालों से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हैं। प्रियंका चोपड़ा ने क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में नाम कमा रखा है। उनकी फिल्म निर्माण संस्था पर्पल पेबल पिक्चर्स के अंतर्गत बनी मराठी फिल्म वेंटीलेटर ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते है। अनुष्का शर्मा, क्लीन स्लेट के अंतर्गत एनएच १०, फिल्लौरी और परी जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। वह नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म बनाने में भी सक्रिय हैं।
बहुत व्यस्त हैं जेन एक्स स्टार !
कार्तिक आर्यन, युवा पीढ़ी के पसंदीदा अभिनेता हैं. उनकी रिलीज़ ज़्यादातर फ़िल्में हिट हुई है। हालिया हिट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छुपी ने कार्तिक आर्यन की लोकप्रियता ने ख़ासा इजाफा किया है। इसी का नतीजा है कि वह बड़ी फिल्मों में काफी व्यस्त हैं। वह भूल भुलैया २, पति पत्नी और वह, आज कल और दोस्ताना २ में अभिनय कर रहे हैं। भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन की नायिका के लिए युवा अभिनेत्री की तलाश की जा रही है। जाह्नवी कपूर या सारा अली खान में से किसी को चुना जा सकता है। यह दोनों युवा अभिनेत्रियाँ, आजकल काफी व्यस्त हैं। जाह्नवी कपूररूही अफज़ा, तख़्त, दोस्ताना २ और गुंजन सक्सेना बायोपिक कारगिल गर्ल कर रही है। सारा अली खान के पास आज कल के अलावा कुली नंबर १, वरुण धवन के साथ हैं। अली अब्बास ज़फर ने, बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म काली-पीली के लिए ईशान खट्टर के साथ अनन्या पाण्डेय को ले लिया है। ईशान खट्टर एक बार फिर करण जौहर के बैनर के लिए अगली फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ जोड़ी बनाने जा रहे हैं। करण जौहर द्वारा एक फिल्म अनन्या पाण्डेय के साथ बनाने की भी खबर है। कबीर सिंह के बाद, किअरा अडवाणी कुछ ज्यादा व्यस्त हो चली हैं। वह अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में दिलजीत दोसांझ की जोड़ीदार हैं। वह अक्षय कुमार के साथ ही लक्ष्मी बॉम्ब, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बायोपिक शेरशाह और इन्दू की जवानी कर रही हैं। अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा कर चुकी भूमि पेडनेकर इस समय पांच फिल्मों में व्यस्त हैं। उनकी आगामी फिल्मों में डॉली किटी और वह चमकते सितारे, सांड की आँख, भूत पार्ट १ द हॉन्टेड शिप, बाला तथा पति पत्नी और वह हैं। विक्की कौशल दो फिल्मों भूत पार्ट १ द हॉन्टेड शिप, तख़्त और सरदार उधम सिंह में व्यस्त हैं। सबसे ज्यादा व्यस्त हैं आयुष्मान खुराना, जो इस समय बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ड्रीम गर्ल और गुलाबो सिताबो में अभिनय कर रहे हैं।
हिंदी बेल्ट में दक्षिण की फिल्मों का जलवा !
बॉलीवुड के किसी खान अभिनेता की फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान होने पर, उस तारीख़ मे रिलीज़ होने की तैयारी कर रही मंझोले या कम बजट की फिल्मों में भगदड़ का नज़ारा देखने को मिलता रहता है। लेकिन किसी साउथ की फिल्म के कारण ऎसी भगदड़ पहले कभी नहीं देखी गई। लेकिन, पिछले साल, पहली बार ऐसा ट्रेंड साउथ की फिल्म के लिए देखा गया। फिल्म थी रजनीकांत की विज्ञानं फंतासी फिल्म २.०, जो २८ नवम्बर को रिलीज़ हुई थी। इस तारीख़ को कोई मंझोले या छोटे बजट की फिल्म तक रिलीज़ नहीं हुई। २.० के बाद, इस साल, निर्देशक सुजीत की फिल्म साहो ने तो बॉलीवुड फिल्मों में भगदड़ मचा दी है। जैसे ही इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १५ अगस्त की गई, उसी समय अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों मिशन मंगल और बाटला हाउस के निर्माताओं में बेचैनी फ़ैल गई। बाहुबली सीरीज की फिल्मों को हिंदी बेल्ट में मिली अभूतपूर्व सफलता ने दक्षिण की फिल्मों के डब संस्करणों के लिए रास्ता खोला है, प्रभास को तो सुपरस्टार बना दिया है। उनकी प्रशंसकों की संख्या दो साल बाद भी एक रत्ती कम नहीं हुई है। इसीलिए, हिंदी फिल्मों के सुपर सितारों अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के माथे पर बल पड़ गए थे। लेकिन, शायद साहो के निर्माताओं को अपनी ३०० करोड़ के बजट से बनी फिल्म के स्क्रीन अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मो से बांटना फायदेमंद नहीं लगा। इसलिए साहो के निर्माताओं ने तकनीकी आधार पर फिल्म को ३० अगस्त को रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया। अब भगदड़ मचने की बारी थी ३० अगस्त को रिलीज़ हो रही सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे और राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना के बीच। छिछोरे और साहो की नायिका श्रद्धा कपूर ही हैं। राजकुमार राव और सुशांत सिंह राजपूत का स्टारडम प्रभास के स्टारडम के आसपास तक नही। इसलिए, ऐसा समझा जा रहा है कि छिछोरे और मेड इन चाइना, साहो से अपना टकराव टालेंगे ही, खुद से भी टकराना पसंद नहीं करेंगे। मेड इन चाइना के सूत्रों ने तो इशारा भी कर दिया है कि फिल्म का कुछ तकनीकी काम बाकी है। इसलिए मेड इन चाइना छिछोरे से ज्यादा लम्बे समय तक टाली जा सकती। हो चाहे जो कुछ, लेकिन हिंदी बेल्ट में दक्षिण की फिल्मों का जलवा नज़र आने लगा है।
आशिकी बॉय राहुल रॉय की ‘आगरा’ से वापसी
महेश भट्ट निर्देशित १९९९ की म्यूजिकल हिट आशिकी के राहुल रॉय का जलवा हुआ करता था। लड़कों में उनके बालों का ट्रेंड चल निकला था, लड़किया उनकी आशिकी की दीवानी थी। लगता था राहुल रॉय और अनु अगरवाल के तौर पर, बॉलीवुड को नई रोमांटिक जोड़ी मिल गई है। लेकिन यह जोड़ी सफलता का आशिकी टेम्पो बरकरार नहीं रख सकी। हालाँकि, इस जोड़ी ने आशिकी के बाद सिर्फ गज़ब तमाशा ही की। लेकिन यह फिल्म भी बुरी तरह से असफल हुई। दरअसल, इन दोनों ही एक्टरों ने सफलता को भुनाने की कोशिश की। गलत फिल्मों का चुनाव किया। राहुल रॉय ने तो आशिकी की सफलता के बाद ४० फ़िल्में साइन कर ली थी। यह सभी फ़िल्में राहुल रॉय के स्टारडम का फायदा उठाने के लिए बनाई जा रही थी। कच्ची पक्की स्क्रिप्ट वाली राहुल रॉय की तमाम फ़िल्में धराशाई हो गई। अनु अगरवाल पर तो गज़ब बीती। वह भय का शिकार हो गई। बताते हैं कि एक बार एक पार्टी से सुबह सुबह घर लौट रही अनु अग्रवाल की कार का एक्सीडेंट करवा दिया गया। अनु को बुरी तरह से चोट लगी। वह कई दिनों तक हॉस्पिटल में ज़िन्दगी और मौत से जूझती रही। इस हादसे ने उन्हें इतना दहला दिया कि उन्होंने रिटर्न ऑफ़ ज्वेल थीफ के बाद कोई भी हिंदी फिल्म साइन नहीं की। राहुल रॉय को उनकी गलत फिल्मों के चुनाव ने ख़त्म कर दिया। राहुल रॉय ने करियर की शुरुआत में ही हॉरर फिल्मों में काम किया। जूनून में वह नर-सिंह बने थे। प्यार का साया में वह आत्मा बन कर भटक रहे थे। यह दोनों ही फ़िल्में फ्लॉप तो हुई ही, राहुल रॉय के बाज़ार पर भी बुरा असर डाला। अब यही राहुल रॉय हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। उनकी वापसी फिल्म का टाइटल आगरा है। निर्देशक कनु बहल की यह फिल्म एक बर्बाद परिवार की कहानी है। फिल्म के निर्देशक का मानना है कि बॉलीवुड ने राहुल रॉय की प्रतिभा का समुचित उपयोग नहीं किया है। क्या राहुल रॉय इसे सच साबित कर पायेंगे?
२०२० से शुरू होगी गोलमाल ५
अभिनेता अजय देवगन के बाल सखा और फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने, अजय देवगन के साथ आठ फ़िल्में बनाने के बाद, पहली बार उनके अलावा किसी दूसरे अभिनेता को नायक बना कर फिल्म का निर्देशन किया था। यह अभिनेता शाहरुख़ खान थे और फिल्म थी चेन्नई एक्सप्रेस। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इसके बावजूद, रोहित शेट्टी ने, अगली बार अजय देवगन को सिंघम रिटर्न्स में निर्देशित किया। इस फिल्म के बाद, रोहित ने शाहरुख़ खान के साथ दिलवाले बनाई। यह फिल्म असफल हुई। लेकिन, रोहित ने अगली बार अजय देवगन के साथ फिल्म गोलमाल रिटर्न्स जैसी अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी हिट भी बना डाली । गोलमाल अगेन के बाद, जब रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह को पुलिस अधिकारी बना कर सिम्बा का निर्माण करना शुरू किया, तब ऐसा समझा गया कि अगली फिल्म अजय देवगन के साथ ही होगी। मगर, सिम्बा की रिलीज़ से पहले ही, रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी का ऐलान कर दिया। इससे, अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्मों के दर्शकों को आघात लगा। उन्हें लगा कि रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ फिल्म नहीं बनायेंगे। क्योंकि, इस बीच शाहरुख़ खान के साथ इंस्पेक्टर ग़ालिब की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई थी। मगर, अब पता चला है कि रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ गोलमाल सीरीज की पांचवी फिल्म की शुरुआत करेंगे। वह, इस समय गोलमाल ५ की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं। रोहित शेट्टी,  सूर्यवंशी की शूटिंग ख़त्म करने के बाद, २०२० में गोलमाल ५ की शूटिंग शुरू कर देंगे। वैसे अजय देवगन, अपनी सिंघम भूमिका में सिम्बा के बाद सूर्यवंशी में भी दिखाई देंगे।


राष्ट्रीय सहारा ०४ अगस्त २०१९



Christmas 2020 तीन फ़िल्में चार सुपरस्टार !


हिंदी फिल्मों के लिहाज़ से, २०२० बड़ा दिलचस्प और  सनसनीखेज साबित होने जा रहा है।  यह साल बड़ी फिल्मों के टकराव का साल साबित हो सकता है।  इस साल की शुरुआत ही, तीन बड़ी फिल्मों के टकराव से होगी। १० जनवरी २०२० को, बॉलीवुड से अजय देवगन की, मराठा सेनापति तानाजी मलुशरे पर ऐतिहासिक फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर और दीपिका पादुकोण की एसिड  हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल पर बायोपिक फिल्म छपाक रिलीज़ हो रही है।  इस टकराव को त्रिकोणीय बनाएगी, दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत की एक्शन फिल्म दरबार। अपनी धुंआधार एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्मों के लिए हिंदी बेल्ट में पहचाने जाने वाले डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस की फिल्म की चुनौती, रजनीकांत की फिल्म २.० के बाद कुछ ज़्यादा बढ़ गई है। इस प्रकार से, बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस २०२० का पहला शुक्रवार ही त्रिकोणीय टकराव का गवाह बनने जा रहा है।  लेकिन, सबसे दिलचस्प साबित हो सकता है क्रिसमस २०२० में होने वाला त्रिकोणीय टकराव!

क्रिसमस २०२० में बच्चन पाण्डेय भी
निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी नई फिल्म बच्चन पाण्डेय बनाए जाने और इसकी रिलीज़ का ऐलान किया था । साजिद नाडियाडवाला की इस नई फिल्म का निर्देशन फरहद समजी करेंगे। इस फिल्म में, अक्षय कुमार बच्चन पाण्डेय की भूमिका में होंगे। उनके बच्चन पाण्डेय का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज़ किया गया। पोस्टर मे बच्चन पाण्डेय के क्रिसमस २०२० में आने का ऐलान किया गया था। इसके साथ ही, बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों के जरिये बॉलीवुड के चार बड़े सितारों के टकराव की पटकथा लिख दी गई। ख़ास बात यह है कि २०२० में अक्षय कुमार की कॉप  नायक वीर सूर्यवंशी की भूमिका वाली फिल्म सूर्यवंशी तथा एक किन्नर लक्ष्मी की भूमिका वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब भी रिलीज़ हो रही है । इस प्रकार से, २०२० में अक्षय कुमार की तीन फ़िल्में रिलीज़ होंगी ।

लाल सिंह चड्डा का टकराव
टकराव की स्थिति तो पिछले साल ही पैदा हो गई थी. आमिर खान ने, अपने जन्मदिन पर  हॉलीवुड की ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म फारेस्ट गम्प के हिंदी रीमेक का ऐलान किया था। लाल सिंह चड्डा टाइटल वाली इस फिल्म में मे खुद आमिर खान, लाल सिंह चड्डा की भूमिका करने जा रहे थे । उसी समय यह भी ऐलान किया गया कि लाल सिंह चड्डा, क्रिसमस २०२० वीकेंड में रिलीज़ की जायेगी। अपनी आदत के अनुरूप, यह आमिर खान का जानबूझ कर पैदा किया गया टकराव था। क्योंकि, क्रिसमस २०२० पर पहले से ही लव रंजन की अनाम फिल्म बुक की जा चुकी थी । लव रंजन की दो नायकों वाली इस फिल्म के की मुख्य भूमिका अजय देवगन और रणबीर कपूर कर रहे थे । अजय देवगन और रणबीर कपूर, राजनीति (२०१०) के आठ साल बाद, फिर एक साथ आ रहे थे । इस लिहाज़ से, इस फिल्म के प्रति इन दोनों के प्रशंसकों में काफी उत्साह और जोश था । ऐलान के साथ ही, फिल्म को एक बड़ी हिट माना जाने लगा था । 

रणबीर और अजय से आमिर खान की टक्कर
इस प्रकार से, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा, सिनेमाघरों में क्रिसमस २०२० पर रिलीज़ के लिए पहले से ही बुक अजय देवगन और रणबीर कपूर की लव रंजन निर्देशित अनाम फिल्म से टकरा रही थी। हालाँकि, उस समय तक, लव रंजन ने अपनी इस अनाम फिल्म की नायिकाओं तक का चुनाव नहीं किया था। इसके बावजूद, आमिर खान का क्रिसमस २०२० वीकेंड का चुनाव, टकराव का चुनाव ही था । यह आमिर खान की आदत है कि वह टकराव का रास्ता चुनते हैं । आमिर खान ने,लव रंजन की फिल्म के एक नायक अजय देवगन के साथ ऐसा एक टकराव २०११ में लिया था, जब उन्होंने अपनी दूसरी बीवी किरण राव निर्देशित फिल्म धोबी घाट २१ जनवरी को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया । उस साल, गणतंत्र दिवस के एक्सटेंडेड वीकेंड का फ़ायदा उठाने के लिए अजय देवगन ने अपनी कॉमेडी फिल्म दिल तो बच्चा है जी २६ जनवरी को रिलीज़ किया जाने का ऐलान कर रखा था । आमिर खान, यहीं नहीं रुके । उन्होंने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुआ, वितरकों को मज़बूर किया कि वह दिल तो बच्चा है जी को २६ जनवरी को न रिलीज़ करें । नतीजे के तौर पर, अजय देवगन को दिल तो बच्चा है जी २८ जनवरी को रिलीज़ करनी पड़ी। अब यह बात दीगर है कि किरण राव की कूड़ा फिल्म धोबी घाट की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी धुलाई हो गई ।

ज़रूर होगा टकराव
संजू की सफलता के बाद, रणबीर कपूर की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मज़बूत मान ली गई थी। उन्हें लेकर फिल्मों के ऐलान पर ऐलान किया जा रहा था । ब्रह्मास्त्र और शमशेरा उनकी ऎसी ही फ़िल्में थी । ब्रह्मास्त्र की शूटिंग तो तेज़ी से हो रही थी, लेकिन शमशेरा की रफ़्तार सुस्त थी । इसी समय लव रंजन ने अपनी इस अनाम फिल्म का ऐलान भी कर दिया । अब यह बात दीगर है कि ब्रह्मास्त्र की शूटिंग निश्चित कैलेंडर के अनुसार नहीं हो पा रही थी, इसलिए इसकी रिलीज़ की तारीखों में भी बदलाव किया जाने लगा । ब्रह्मास्त्र की वजह से रणबीर की दूसरी फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों में बदलाव होना स्वाभाविक था । चूंकि, उस समय रणबीर कपूर की फिल्मों के प्रदर्शन की तारीखों में बदलाव हो रहा था। इसलिए ऐसा लगता था कि रणबीर कपूर और अजय देवगन की अनाम फिल्म आमिर खान की फिल्म से नहीं टकराएगी। लेकिन, अब ऐसा लगता है कि टकराव होगा ही। यह टकराव अजय देवगन और रणबीर कपूर की अनाम फिल्म का आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा और अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पाण्डेय के टकराव के तौर पर सामने आ सकता है। ज्यादा संभावना है कि रणबीर कपूर की फिल्म शिफ्ट हो जाए। क्योंकि, एक बार रणबीर कपूर ने बातचीत में कहा भी था कि अगले साल उनकी दो फ़िल्में ब्रह्मास्त्र और शमशेरा रिलीज़ होनी है। दर्शक उन्हें एक साल में तीन फिल्मों में देखना नहीं चाहेगा। वैसे भी रणबीर कपूर बॉक्स ऑफिस पर टकराव मोल लेना पसंद नहीं करते। उनके आमिर खान से रिश्ते भी दोस्ताना है। उन्होंने आमिर खान की फिल्म पीके के क्लाइमेक्स में कैमियो अपीयरेंस किया था।

अक्षय बनाम आमिर का वेलकम

संभव है कि लव रंजन की फिल्म की रिलीज़ की तारीखों में बदलाव हो जाए । हालाँकि, लव रंजन ने रणबीर कपूर और अजय देवगन की नायिकाओं के तौर पर क्रमशः दीपिका पादुकोण और नुसरत भरुचा के नाम का ऐलान कर दिया था । इस फिल्म की शूटिंग की तैयारियां भी जोरशोर से की जा रही हैं । इसके बावजूद कि इस फिल्म की रिलीज़ तारीख़ बदल दी जाए, आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्मों का टकराव तो होना ही है। यह टकराव, २००७ में, आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन पर के अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम से टकराव की याद ताज़ा कर देता है। १२ साल पहले, अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम और आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन पर २१ दिसम्बर को रिलीज़ हुई थी । इस टकराव को बड़ी दिलचस्पी से देखा जा रहा था । उम्मीद की जा रही थी कि लगान, दिल चाहता है, फना और रंग दे बसंती का हीरो आमिर खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस का हीरो साबित होगा । अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम मात खायेगी । मगर, वेलकम की एक्शन कॉमेडी ने दर्शकों को लूट लिया । वेलकम ने, तारे ज़मीन पर के मुकाबले रफ़्तार वाली शुरुआत की । तारे ज़मीन पर ने सुस्त रफ़्तार के बावजूद ८८ करोड़ का कारोबार किया, जबकि वेलकम ने अपनी रफ़्तार वाली शुरुआत की बदौलत १२० करोड़ का कारोबार कर लिया । इस प्रकार से पहले टकराव का नतीजा अक्षय कुमार के पक्ष में गया था। देखिये २०२० में क्या होता है ?

Saturday, 3 August 2019

फिल्म Saaho का गीत Enni Soni रिलीज़

Zee Studios to release Punjabi film Surkhi Bindi



Zee Studios, in association with Shri Narotam Ji Films, today announced their upcoming Punjabi film, Surkhi Bindi, a quirky romance, slated to release on August 30, 2019.

After back-to-back successful films—Qismat and Shadaa—director Jagdeep Sidhu is looking at his possible hattrick of hits with Surkhi Bindi starring Sargun Mehta and Gurnam Bhullar in the lead roles. Surkhi Bindi is a quirky romance that packs in a punch with powerful performances and soulful music.

Speaking on the film, Shariq Patel, CEO, Zee Studios said, “We are ramping up our regional slate of films, especially Punjabi films. After the success of our previous Punjabi hit Kala Shah Kala, we are happy to bring yet another quirky romance, Surkhi Bindi, with great talent on board. I’m confident that the audiences will enjoy this beautiful story that upholds and celebrates women empowerment”.

Actor Sargun Mehta said, “This film is the story of a girl who has very high aspirations and wants to fulfill her dreams. I could relate to that character a lot. I am very happy that Pollywood is also coming up with such concepts and I am being offered such character. I just hope people will love the concept and shower their blessings."

Actor Gurnam Bhullar commented, “I am a firm believer of women empowerment and I feel blessed that I got to work on such scripts. And working with Jagdeep Sidhu on your second film is like a dream come true. His vision and knowledge about the craft are commendable. I just hope that like my previous works people will support this also.”

Director Jagdeep Sidhu shared, “We have so many love stories, where boy meets a girl. But this is a love story of wife meeting her husband. Where other love stories end, it begins from there. that’s what got me excited about this story. It’s the first time, I have worked on someone else script. This is something new, something fresh for me and the audience too. That’s why I am super excited for this one.”

Producers of the film said, "Entertainment has become the biggest business these days. However, it is basically the content that can pull the audience towards theatres. We are sure that Surkhi Bindi is a full package of romance, fun, comedy, and emotions which will not only inspire people but will entertain also."

Surkhi Bindi will release worldwide on August 30, 2019.

Vidyut Jammwal's Junglee wins prestigious Jackie Chan Film Week in China



Vidyut Jammwal's family-action adventure movie Junglee which was released earlier this year has created a  milestone! The  movie has bagged awards at the prestigious Jackie Chan International Film Week in China for Best Action Sequence Choreographer and Special Jury Prize: for Best Action Family Film.

Vidyut is extremely elated after receiving this prestigious award. In his acceptance speech he said,  "Every time we choreograph something in India, it is very difficult because whenever we show it to somebody they say, 'Oh! Jackie Chan has done this before.' So, for us,  it's a great honor for being acknowledged by the great jury members."

He also added, "In India we hadn't had a movie on real animals from past 40 years. The new generation has no idea about the tusk trade that's happening all over the world. So, for us it was very important to make a movie for the generation to come. It is a great moment to get the jury award it means a lot to us. Thank you to Jackie Chan and all the Jury members.
And most importantly, Thank You to the Chinese Government for helping us and the whole world to stop the trade of ivory."

Known as the new age action hero Vidyut can perform all the action stunts of an  international caliber without making it look difficult. Jackie Chan and the entire jury members gave Vidyut and the team standing ovation as they felt Junglee has the best message any film could give in today's time while delivering and surpassing expectations with the action, thrill and adventure.

Vidyut personally is a huge Jackie Chan fan and it was one of the big moments for him to have been recognized at the land of action and by Jackie Chan himself.

क्या फिर RDX Love में Paayal Rajput विस्फोटक कामुकता


फिल्म एक्ट्रेस पायल राजपूत, इस बार अपनी आरडीएक्स सनसनी से उकसाने आ रही है। पिछले साल रिलीज़ तेलुगु रोमांस एक्शन फिल्म आरएक्स १०० में अपनी कामुक सेक्स अपील के ज़रिये दर्शकों को सिनेमाघरों तक बार बार खींच लाने वाली पायल राजपूत, एक बार फिर दर्शकों के सामने अपनी कामुकता का प्रदर्शन करने जा रही हैं।

फिल्म आरडीएक्स लव के पोस्ट से यह साबित भी होता है।  इस पोस्टर में पायल उत्तेजक अंदाज़ में अपनी आर्मपिट का प्रदर्शन कर रही हैं।  फिल्म के नायक तेजस रोमांस में डूबे उनकी टाँगे पकड़े बैठे हैं। यह पोस्टर इस बात की ताकीद करता है कि पायल राजपूत एक बार फिर आरएक्स १०० की तरह दीर्घ चुम्बन, स्विमिंग पूल की कामुकता और बिस्तर के दृश्यों से दर्शकों में कामुकता भरने आ रही हैं। 

फिल्म चितकबरे (२०११) से एक्टिंग डेब्यू करने वाली पायल राजपूत को हिंदी टीवी सीरियलों में सफलता मिली।  उनके शो गुस्ताख़ दिल, रब ने बनईया जोडिया, आखिर बहु भी तो बेटी ही होती है, महा कुम्भ एक रहस्य, सपनों से भरे नैना, आदि काफी सफल हुए। उनके अभिनय की प्रशंसा हुई।  वीरे की वेडिंग (२०१८) की असफलता के बाद, पायल राजपूत पंजाबी और तमिल- तेलुगु में  हो गई।


आरडीएक्स लव का निर्देशक शंकर भानु कर रहे हैं।  इस फिल्म में, दक्षिण की फिल्मों का एक कामुक नाम मुमैंट खान भी एक ख़ास भूमिका कर रही हैं।