Saturday, 23 May 2020

अब Four More Shots Please का तीसरा सीजन भी


अमेज़न प्राइम वीडियो पर, अमेज़न ओरिजिनल सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज का दूसरा सीजन, २०२० की सबसे ज़्यादा देखी गई सीरीज बन चुका है। अप्रैल में लांच दूसरा सीजन देखते ही देखते यह डिजिटल माध्यम के दर्शकों का सबसे पसंदीदा बन चुका है। यही कारण है कि इस सीरीज को तीसरे सीजन तक ले जाने की मंजूरी अमेज़न प्राइम वीडियो द्वारा, इसके निर्माताओ को दे दी गई है। फोर मोर शॉट्स प्लीज का पहला सीजन २०१९ में स्ट्रीम हुआ था। अपने कथानक के अनोखेपन के कारण यह दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गया। इस शो की चार युवतियों की बिंदास जीवन शैली दर्शकों की पसंदगी बन गई।  इस शो में सायानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गागरू मुंबई में रहने वाले भिन्न पेशों में चार मुख्य किरदारों को कर रही हैं। इस शो की खासियत है महिला चरित्रों द्वारा बोले गए अश्लील संवाद और गालियां तथा भद्दे इशारे। अंग प्रदर्शन तो चरम पर है। सेक्स और चुम्बन के दृश्य आम होते हैं। इन चरित्रों को करने में किसी सयानी गुप्ता या कीर्ति कुल्हारी को कोई ऐतराज़ भी नहीं, क्योंकि इन अभिनेत्रियों का फिल्म करियर लगभग ख़त्म हो चुका है। फोर मोर शॉट्स प्लीज की निर्देशक नूपुर अस्थाना है। लेकिन  फोर मोर शॉट्स प्लीज के तीसरे सीजन का निर्देशन, फिल्म अभिनेत्री, लेखक और निर्देशक तनिष्ठा चटर्जी करेंगी। अलबत्ता, तीसरे सीजन को लेखिका देविका भगत तथा संवाद इशिता मोइत्रा ही लिखेंगी।

Pushpa के मेड इन इंडिया एक्शन


तेलुगु फिल्म सितारे अल्लू अर्जुन का अगला प्रोजेक्ट पुष्पा अपने आप में मेगा प्रोजेक्ट बनने जा रहा है। इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म को विश्व स्तर की बनाने के लिए कोई प्रयास छोड़े नहीं जा रहे हैं। इसके लिए, फिल्म के एक्शन पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि फिल्म के एक्शन ऐसे हो, जिन्हें दक्षिण और हिंदी फिल्मों के दर्शकों द्वारा कभी नहीं देखा गया हो। खास बात यह भी है कि इन सभी एक्शन दृश्यों को अल्लू अर्जुन खुद ही अंजाम देंगे। फिल्म का एक एक्शन आजकल काफी चर्चित हो रहा है। यह एक्शन दृश्य ६ मिनट लंबा होगा। इस एक्शन दृश्य की भव्यता का अनुमान इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि इन्हें फिल्माने में ६ करोड़ खर्च हुए हैं। इस एक्शन की खासियत यह होगी कि इसे फिल्माने में किसी विदेशी कोरियोग्राफर की मदद नहीं ली जायेगी। इस एक्शन को मेड इन इंडिया एक्शन बताया जा रहा है। अल्लू अर्जुन का यह कदम लॉकडाउन के दौर में, देशी स्टंटमेन को रोजगार देने के लिहाज़ से ख़ास हो जाता है। 

Thursday, 21 May 2020

Bond film No Time To Die के कुछ दृश्य





MX Player पर Bhootiyagiri का Season 3

MX Player पर क्राइम ड्रामा सीरीज Raktanchal का ट्रेलर

Amazon Prime पर तमिल फिल्म Ponmagal Vandhal का ट्रेलर

Jyotica Tangri के गाये Kuch Tum Kaho गीत में Jannat Zubair

Corona Lockdown में Zee5 पर Bhalla Calling Bhalla

Iulia Vantur is a picture of elegance



Though these pics were clicked a little before Mumbai went into the Coronavirus lockdown, we are quite happy to have discovered them recently.
  
It was just a few weeks ago that ace fashion and film photographer Sharat Chandra clicked these regal-looking pictures of Romanian television presenter and singer Iulia Vantur, who is rumoured to be Bollywood megastar Salman Khan's girlfriend.
  
Just after this shoot, she headed to Nykka Femina Beauty Awards 2020, where she was seen sparkling in this red outfit. "Iulia is an ethereal beauty and it was a pleasure to click her," says Sharat. "The best thing about her is that she has an easy-going and radiant personality," he adds. 

Dressed in a bright red dress made by the magnificent new-age designer Surya Sarkar, Iulia carries herself with utmost elegance in the shoot, which also makes us wonder, why she is not seen more often on the ramp or in the movies. 

Must say, the best part about this girl is that she is a very optimistic person. Her Insta followers swear by that and actually feel they elevate their mood with her messages and pics whenever they head to her Insta account. Now that's some good vibration with a dollop of positive energy, and not many have that effect on people.

Wednesday, 20 May 2020

Netflix पर Shahrukh Khan का बेताल

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान की बतौर निर्माता सीरीज बेताल, कथा सरित्सागर की कहानियों का संकलन बेताल पच्चीसी का फिल्म रूपांतरण नहीं है। यह, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की जोम्बी हॉरर ओरिजिनल सीरीज है। इस सीरीज का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर २४ मई से शुरू होने जा रहा है।

पोस्टर में रहस्य 
पिछले दिनों, इस सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ। इस पोस्टर में चार रहस्यमय चरित्र नज़र आते हैं। यह चेहरे दो पुरुष और दो स्त्रियों के हैं। पीछे नज़र आ रही एक महिला के हाथ में राइफल है, जबकि दूसरी महिला लालटेन पकडे हुए हैं। यह पोस्टर, सीरीज के काफी रहस्यपूर्ण और भय से भरी होने के संकेत भी देता है।

दो शताब्दी पुराने बेताल की वापसी
बेताल की कहानी का नायक बेताल ही है. सीरीज की पृष्ठभूमि गाँव की है। दो शताब्दी बाद बेताल अपने ज़ोंबी साथियों के साथ फिर लौट आया है। वह गाँव वालों को संक्रमित करना शुरू कर देता है। पुलिस वाले इन ज़ोम्बियों से लड़ने की कोशिश करते है। लेकिन, उनकी अलौकिक शक्तियों के आगे लाचार हैं। ज़ाहिर है कि इन बुरी शक्तियों को ख़त्म करने के लिए किसी हीरो का प्रवेश होगा ही।

घौल के निर्देशक की सीरीज
बेताल की कहानी के मुख्य चरित्रों को विनीत कुमार सिंह (मुक्काबाज़), अह्ना कुमरा (इनसाइड एज) और सुचित्रा पिल्लई (मेड इन हेवन) के अलावा जितेंदर जोशी, मंजरी पुपला और सयाना आनंद कर रही हैं। इस सीरीज का निर्देशन पैट्रिक ग्रैहम कर रहे हैं। वह इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए राधिका आप्टे की हॉरर सीरीज घौल निर्देशित कर चुके हैं।

महामारी पर Anand Gandhi की फिल्म

कोरोना महामारी का पॉजिटिव प्रभाव फिल्मकार आनंद गाँधी पर पड़ा लगता है। आनंद गाँधी को पहली बार पूरी दुनिया के साथ भारत में भी पहचान मिली थी २०१३ में प्रदर्शित फिल्म शिप ऑफ़  थीउस से। इस फिल्म को विभिन्न फिल्म महोत्सवों में सराहना मिली ही, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में भी यह श्रेष्ठ फीचर फिल्म के तौर पर पुरस्कृत हुई।

गाँधी पर कोरोना प्रभाव
यही आनंद गाँधी अब कोरोना वायरस से प्रभावित नज़र आ रहे हैं। वह इस समय एक फिल्म इमर्जेंस पर काम कर रहे हैं। लिखते समय यह फिल्म पिछले कुछ सालों की महामारी पर फिल्म के तौर पर लिखी गई थी । इस फिल्म के चार वैज्ञानिक दुनिया को एक खतरनाक महामारी से बचाने के दिन रात एक किये हुए हैं।

अब कोरोना पर केन्द्रित
हालाँकि, इस फिल्म पर आनंद गाँधी पहले से ही काम कर रहे थे। लेकिन, अब कोरोना महामारी के बाद, उनका इरादा फिल्म को नए रूप और आकार में लाने का है, जिसमे कोरोना महामारी का असर भी साफ़ नज़र आएगा। शुरू में आनंद गाँधी का इरादा महामारी की प्रकृति के बारे में दर्शकों को बताने का था. लेकिन, कोरोना महामारी के बाद, उन्हें फिल्म को कोरोना के बाद के भारत और विश्व पर केन्द्रित करने का फैसला लिया है।

सुशांत सिंह एक वैज्ञानिक
आनंद गाँधी इस फिल्म में अपने मित्र सुशांत सिंह राजपूत को भारतीय वैज्ञानिक के तौर पर लेना चाहते हैं। फिल्म में एक ऑस्ट्रेलियाई एक्टर ह्यूगो वीविंग को भी लिए जाने की संभावना है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।


Shahrukh Khan की फिल्म में Aishwarya Rai

ऐश्वर्या राय और शाहरुख़ खान के फिर एक साथ काम करने की खबर है। लेकिन, जोश, मोहब्बतें, देवदास और हम तुम्हारे हैं सनम में अभिनय कर चुके यह दोनों परदे पर जोड़ी जमाते नज़र नहीं आएंगे। इन दोनों का यह साथ फिल्म निर्माता और एक्ट्रेस के तौर पर होगा। ऐश्वर्या राय बच्चन, नेटफ्लिक्स के लिए शाहरुख़ खान के बैनर रेड चिलीज की अनाम फिल्म में अभिनय करेंगी। ऐश्वर्या राय की डिजिटल पारी कोरोना लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद शुरू होगी।

फिल्मों में सीनियर, डिजिटल में जूनियर
१९९४ की मिस वर्ल्ड तथा बॉबी देओल के साथ फिल्म और प्यार हो गया (१९९७) से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली ऐश्वर्या राय की डिजिटल पारी काफी देर से शुरू हो रही है। उनकी समकालीन कई अभिनेत्रियों का डिजिटल संसार में प्रवेश हो चुका है। उनसे पहले डिजिटल प्रोजेक्ट करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों में काजोल (त्रिभंगा), माधुरी दीक्षित (द हीरोइन), प्रियंका चोपड़ा (द वाइट टाइगर), विद्या बालन (इंदिरा गाँधी बायोपिक) और रवीना टंडन के डिजिटल प्रोजेक्ट में काम कर चुकी हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन को आर्या और लारा दत्ता को हंड्रेड में भी देखा जा चुका है।

अभिषेक के कहने पर
बताते हैं कि ऐश्वर्या राय का डिजिटल डेब्यू अभिषेक बच्चन के कारण संभव हुआ है। उन्होंने ऐश्वर्या को डिजिटल माध्यम में भाग्य आजमाने के लिए प्रेरित किया था। खुद अभिषेक बच्चन भी अमेज़न प्राइम के शो ब्रेथ के दूसरे सीजन में अभिनय कर रहे हैं।

वापसी फीकी
गुज़ारिश के पांच साल बाद, फिल्म जज्बा से ऐश्वर्या की वापसी रंग नहीं जमा सकी। इसके बाद, उनकी दो फ़िल्में सरबजीत और फन्ने खान भी असफल हुई। करण जौहर के निर्देशन में फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में वह रणबीर कपूर के साथ रोमांस कर रही थी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान का कैमिया था। पिछले साल, ऐश्वर्या की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई थी। हालाँकि, फन्ने खान के बाद कुछ फिल्मों का ऐलान ज़रूर हुआ था।

दो महत्वपूर्ण फ़िल्में
खबरों पर विश्वास करें तो ऐश्वर्या राय का डिजिटल डेब्यू फिलहाल के लिए ही होगा। क्योंकि, वह इस समय दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए विचाराधीन हैं। ऐश्वर्या राय, मणि रत्नम की तमिल के अलावा दूसरी कई भारतीय भाषाओँ में बनाई जाने वाले ऐतिहासिक फिल्म पोंनियिन सेल्वन में काम कर रही है। परिणीता और लागा चुनरी में दाग के निर्देशक प्रदीप सरकार उन्हें अपनी बिनोदिनी दास बायोपिक में मुख्य भूमिका में लेना चाहते हैं।

Danny Boyle बना रहे मैथुसलाह पर फिल्म

भारतीय संगीतकार एआर रहमान को ऑस्कर जिताने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर (२००८) से लोकप्रिय ब्रितानी निर्देशक डैनी बॉयल, अब बाइबिल के पितामह चरित्र मेथुसेलाह पर फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका माइकल बी जॉर्डन करेंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट साइमन बॉफॉय लिख रहे हैं, जो डैनी बॉयल को ऑस्कर जिताने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के पटकथाकार थे।

यहूदी, ईसाई और इस्लाम का पितामह
बाइबिल का चरित्र मेथुसेलाह, इच्छा मृत्यु की शक्ति रखने वाला, महाभारत के भीष्म पितामह जैसा चरित्र लगता है। मेथुसेलाह खुद को सैकड़ों सालों तक जीवित रख पाने में समर्थ हुआ था। मेथुसेलाह के चरित्र का यहूदी, ईसाई और इस्लाम धर्मो में ख़ास स्थान है। कथित तौर पर बाइबिल के तमाम चरित्रों में सबसे लम्बी आयु तक जीवित रहने वाला मेथुसेलाह ९६९ साल तक जीवित रहा था। इसे बुक ऑफ़ जेनेसिस में एनोश का पुत्र, लामेच का पिता और नूह का दादा बताया गया है।

जॉन वाट्स के बाद डैनी बॉयल
इस करैक्टर पर, जब वार्नर ब्रदर्स ने फिल्म बनाने का विचार किया तो उस समय, इस फिल्म में मेथुसेलाह की भूमिका करने के इच्छुक टॉम क्रूज भी थे। बाद में, फिल्म के निर्देशन की कमान स्पाइडर-मैन होमकमिंग के निर्देशक जॉन वाट्स को सौंपने का विचार किया गया था। परन्तु, उस समय जॉन वाट्स, टॉम हॉलैंड के साथ तीसरी स्पाइडर-मैन फिल्म पर काम कर रहे थे। इसके बाद, फिल्म की कमान डैनी बॉयल को सौंप दी गई।

डैनी बॉयल की यस्टरडे
निर्देशक डैनी बॉयल की पिछली फिल्म यस्टरडे (२०१९) थी। माइकल बी जॉर्डन क्रीड सीरीज की दो फिल्मों से लोकप्रिय हैं। उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म विथाउट रीमोर्से २ अक्टूबर २०२० को प्रदर्शित होने वाली है। पटकथाकार साइमन बेउफॉय ने द हंगर गेम्स: कैचिंग फायर (२०१३) की पटकथा भी लिखी थी। 

नवोदय टाइम्स २० मई २०२०





Tuesday, 19 May 2020

COVID 19 के दौर में भी खुश Alaya F





Monday, 18 May 2020

Disha Patani : बनाना मिल्क शेक पीने के बाद !



Sunday, 17 May 2020

Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी Gulabo Sitabo

बड़ी और बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्मों के डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने की शुरुआत होने जा रही है। इसकी शुरुआत फिल्म गुलाबो  सिताबो  से होने  जा रही है। आज फिल्म के निर्माताओं ने, अपनी फिल्म का  पोस्टर  जारी करते हुए इस बात का ऐलान हुआ।  अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की विचित्र जोड़ी वाली फिल्म गुलाबो सिताबो १२ जून से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने लगेगी।  कुछ हफ़्तों पहले शूजित सरकार ने यह इशारा किया था कि कोरोना वायरस की वजह से, सिनेमाघरों के बंद होने के कारण, वह अपनी थ्रिलर फिल्म गुलाबो सिताबो डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर सकते हैं। उन्होंने यह साफ किया था कि उनका फैसला लॉकडाउन पर केंद्र और राज्य सरकारों के निर्णय पर निर्भर करेगा।  चूंकि  अब,लॉकडाउन चौथे चरण तक बढाए जाने का फैसला लिया जा चुका है।  सिनेमाघरों के अक्टूबर से पहले खुलने की कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है।  इसलिए शूजित  सरकार का फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित करने का निर्णय लेना  स्वाभाविक था।  अलबत्ता, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि अमेज़न प्राइम तथा गुलाबो सिताबो के निर्माताओं के बीच डील कितने में टूटी।  फिल्म के समय समय पर जारी फर्स्ट लुक में अमिताभ बच्चन का चरित्र अनोखा नज़र आता है। इस चरित्र बारे में अमिताभ बच्चन के ट्वीट से पता चलता है कि अमिताभ बच्चन एक इज्ज़तदार मकान मालिक बने हैं तथा आयुष्मान खुराना उनके अनोखे किरायेदार बने हैं। शूजित सरकार की फ़िल्में दिलचस्प किरदारों वाली हलके फुल्के नैरेटिव वाली होती है । शूजित ने अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना, दोनों को ही एक एक फिल्मों में निर्देशित किया है । अमिताभ बच्चन के साथ शूजित सरकार की पिछली फिल्म पिकू थी तथा आयुष्मान खुराना का फिल्म डेब्यू ही शूजित की फिल्म विक्की डोनर से हुआ था । 

राष्ट्रीय सहारा १७ मई २०२०



कुछ बॉलीवुड की १७ मई २०२०

पुष्पा के मेड इन इंडिया एक्शन
तेलुगु फिल्म सितारे अल्लू अर्जुन का अगला प्रोजेक्ट पुष्पा अपने आप में मेगा प्रोजेक्ट बनने जा रहा है। इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म को विश्व स्तर की बनाने के लिए कोई प्रयास छोड़े नहीं जा रहे हैं। इसके लिए, फिल्म के एक्शन पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि फिल्म के एक्शन ऐसे हो, जिन्हें दक्षिण और हिंदी फिल्मों के दर्शकों द्वारा कभी नहीं देखा गया हो। खास बात यह भी है कि इन सभी एक्शन दृश्यों को अल्लू अर्जुन खुद ही अंजाम देंगे। फिल्म का एक एक्शन आजकल काफी चर्चित हो रहा है। यह एक्शन दृश्य ६ मिनट लंबा होगा। इस एक्शन दृश्य की भव्यता का अनुमान इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि इन्हें फिल्माने में ६ करोड़ खर्च हुए हैं। इस एक्शन की खासियत यह होगी कि इसे फिल्माने में किसी विदेशी कोरियोग्राफर की मदद नहीं ली जायेगी। इस एक्शन को मेड इन इंडिया एक्शन बताया जा रहा है। अल्लू अर्जुन का यह कदम लॉकडाउन के दौर में, देशी स्टंटमेन को रोजगार देने के लिहाज़ से ख़ास हो जाता है। 

अब फोर मोर शॉट्स प्लीज का तीसरा सीजन भी
अमेज़न प्राइम वीडियो पर, अमेज़न ओरिजिनल सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज का दूसरा सीजन, २०२० की सबसे ज़्यादा देखी गई सीरीज बन चुका है। अप्रैल में लांच दूसरा सीजन देखते ही देखते यह डिजिटल माध्यम के दर्शकों का सबसे पसंदीदा बन चुका है। यही कारण है कि इस सीरीज को तीसरे सीजन तक ले जाने की मंजूरी अमेज़न प्राइम वीडियो द्वारा, इसके निर्माताओ को दे दी गई है। फोर मोर शॉट्स प्लीज का पहला सीजन २०१९ में स्ट्रीम हुआ था। अपने कथानक के अनोखेपन के कारण यह दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गया। इस शो की चार युवतियों की बिंदास जीवन शैली दर्शकों की पसंदगी बन गई।  इस शो में सायानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गागरू मुंबई में रहने वाले भिन्न पेशों में चार मुख्य किरदारों को कर रही हैं। इस शो की खासियत है महिला चरित्रों द्वारा बोले गए अश्लील संवाद और गालियां तथा भद्दे इशारे। अंग प्रदर्शन तो चरम पर है। सेक्स और चुम्बन के दृश्य आम होते हैं। इन चरित्रों को करने में किसी सयानी गुप्ता या कीर्ति कुल्हारी को कोई ऐतराज़ भी नहीं, क्योंकि इन अभिनेत्रियों का फिल्म करियर लगभग ख़त्म हो चुका है। फोर मोर शॉट्स प्लीज की निर्देशक नूपुर अस्थाना है। लेकिन  फोर मोर शॉट्स प्लीज के तीसरे सीजन का निर्देशन, फिल्म अभिनेत्री, लेखक और निर्देशक तनिष्ठा चटर्जी करेंगी। अलबत्ता, तीसरे सीजन को लेखिका देविका भगत तथा संवाद इशिता मोइत्रा ही लिखेंगी।

विजय वर्मा के प्रशंसक अनुराग कश्यप और मीरा नायर
जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय से सुर्ख़ियों में आये एक्टर विजय वर्मा को आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे होनहार और बेहतरीन अभिनेता में से एक माना जाता है। विजय अपने किरदारों को बेहद ही ईमानदारी से निभाते हैं। फिल्म निर्माता इम्तियाज अली के शो 'शी' में उनके अभिनय की सभी ने सराहना की थी। आजकल विजय वर्मा फिल्म 'बमफाड़' में अपनी एक स्थानीय गुंडे, जिगर फरीदी से काफी चर्चित हो रहे हैं । यह फिल्म १० अप्रैल से देश के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन, लॉकडाउन की वजह से बमफाड़ के निर्माताओं ने फिल्म को डिजिटल रिलीज़ करने का फैसला किया । यह फिल्म ज़ी ५ पर स्ट्रीम हो रही है। इलाहाबाद में बसी ये एक प्रेम कहानी है जिसे अनुराग कश्यप ने प्रस्तुत किया है। इस फिल्म से चरित्र अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य रावल का फिल्म डेब्यू हो रहा है । लेकिन, सुर्ख़ियों में विजय वर्मा आ गए हैं। फिल्म में विजय वर्मा के अभिनय के प्रशंसको में अनुराग कश्यप, इम्तियाज़ अली और मीरा नायर भी हैं। अनुराग कहते हैं, “जब जिगर फरीदी स्क्रीन पर आता है तो आपको उस किरदार की पॉवर महसूस होती है।मीरा  नायर ने विजय वर्मा की प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "यहाँ आपकी लौ हॉलीवुड तक फैल रही है भाईजान।"

आयुष्मान खुराना बनना चाहें प्रोफेसर
निर्माता जॉन अब्राहम की फिल्म विक्की डोनर में वीर्य दान करने वाले युवक की बोल्ड भूमिका से करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना ने काफी भिन्न भूमिकाये की हैं। वह अब तक की फिल्मों में उड़ती मशीन का प्रयोग करने वाले शिवकर (हवाईज़दा), मोटी बीवी के कारण शर्म महसूस करने वाले युवा (दम लगा के हईशा), उपन्यासकार (मेरी प्यारी बिंदु), नपुंसकता का शिकार मुदित (शुभ मंगल सावधान), अँधा पियानो वादक (अंधाधुन), अधेड़ माँ के गर्भवती होने से शर्मिंदा युआ (बधाई हो!), ईमानदार पुलिस अधिकारी (आर्टिकल १५), लड़की बन कर बात करने वाला युवक (ड्रीम गर्ल), बालों के गिरने की बीमारी से ग्रस्त अध्यापक (बाला) और समलैंगिक युवक (शुभ मंगल ज्यादा सावधान) जैसी भिन्न भूमिका कर चुके हैं। ऐसे भिन्न भूमिकाये करने वाले एक्टर  आयुष्मान खुराना अब प्रोफेसर बनना चाहते हैं। स्पेनिश टीवी सीरीज मनी हाइस्ट का प्रोफेसर बैंक ऑफ़ स्पेन के राजकीय खजाने की प्रिंटिंग मशीन से यूरो छाप कर डकैती डालने का षड़यंत्र करता है। इस अनोखी डकैती के लिए वह आठ लोगों को प्रशिक्षित करता है। यह आठों व्यक्ति बिलकुल नकारे हैं। पर हरएक के पास भिन्न योग्यताएं है। आयुष्मान खुराना इसी फिल्म के प्रोफेसर बनना चाहते हैं।

मिसेज सीरियल किलर जैक्वेलिन फनांडेज़
अलादीन (२००९) और जाने कहाँ से आई है (२०१०) जैसी फ्लॉप फिल्मों से अपना करियर शुरू करने वाली जैक्वेलिन फनांडेज़ की पहली हिट फिल्म हाउसफुल में भूमिका एक गीत तक सीमित थी।लेकिन, अगले ही साल मर्डर २ की नायिका के तौर पर जैक्वेलिन, बॉलीवुड का पहचाना चेहरा बन गई। ख़ास बात यह रही कि इमरान हाश्मी के साथ हिट होने वाली जैक्वेलिन को अक्षय कुमार के साथ फिल्म हाउसफुल २ में काम करने का मौक़ा जल्द ही मिला। इसके बाद, वह सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे बड़े एक्टरों के साथ फ़िल्में करती चली गई। इतने बड़े एक्टरों की फिल्मों की नायिका जैक्वेलिन का डिजिटल फिल्म में आना चौंकाने वाला था। वह नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म मिसेज सीरियल किलर की सीरियल किलर बनी हैं । इस फिल्म में उनके पति की भूमिका मनोज बाजपेयी कर रहे थे तथा प्रेमी की भूमिका में मोहित रैना थे।  जैक्वेलिन , अ जेंटलमैन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और ड्राइव में सुशांत सिंह राजपूत की नायिका थी। यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। पर फिल्मों से इतर, डिजिटल फिल्म में जैक्वेलिन फ़र्नांडेज़, मनोज बाजपेयी और मोहित रैना के साथ दर्शकों को पसंद आ रही हैं। जैकलिन की आगामी फिल्म अटैक एक एक्शन फिल्म है तथा उनके नायक जॉन अब्राहम हैं।

लॉ एंड ऑनर अब इल्लीगल
ओटीटी प्लेटफार्म वूत सेलेक्ट एक दिलचस्प कथानक वाली सीरीज इल्लीगल स्ट्रीम होने जा रही है। यह एक कोर्टरूम ड्रामा है। दावा है कि यह सीरीज देश के कानून और न्याय व्यवस्था की खामियों और कमियों को उजागर करने वाली है। इन्ही खामियों का नतीजा है कि लालची वकील न्याय व्यवस्था का दुरुपयोग करते हुए मासूम को अपराधी और अपराधी को दोषमुक्त करवा देते हैं। वूत सेलेक्ट की खासियत है कि यह प्लेटफार्म वूत से वूत सेलेक्ट बनने के बाद, विषय के मामले में काफी सेलेक्टिव बन चुका है ।  इसके शो चुनिन्दा और लीक से हट कर विषय पर होते हैं । वूत सेलेक्ट से स्ट्रीम असुर और द रायकर केस और अब मर्जी जैसी ओरिजिनल सीरीज इसका प्रमाण है कि विषय के अछूतेपन के लिहाज़ से वूत सेलेक्ट सचमुच बेजोड़ है । इल्लीगल की शुरुआत, लॉ एंड ऑनर टाइटल के साथ हुई थी । इसे कथानक को सही तरह से दर्शाने के लिए इल्लीगल कर दिया गया । इस सीरीज से, हिंदी फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा पियूष मिश्र, एक वकील की भूमिका में हैं । इस सीरीज में कुबरा सेत, नेहा शर्मा, अक्षय ओबेरॉय, पारुल गुलाटी और सत्यदीप मिश्र की भूमिकाएं काफी महत्वपूर्ण हैं । इस सीरीज को रेशु नाथ ने लिखा है। इस सीरीज को साहिर रजा द्वारा निर्देशित किया गया है ।

शेमारू मी के साथ डिजिटल पूजा और दर्शन
देश जब कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। भारत का मनोरंजन उद्योग भी अपने अपने प्रकार से भारतीयों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस लिहाज़ से, शेमारू एंटरटेनमेंट ने अनूठी पहल की है। अब शेमारू मी के साथ, कोई भी भक्त, मंदिरों में अपने ईष्ट के दर्शन और पूजा अर्चना घर बैठे कर सकता है। यह संभव होगा शेमारू मी की लाइव दर्शन सेवा के जरिये। २०१९ में लांच किये गए ओटीटी प्लेटफार्म शेमारू मी में कई भाषाओं के शो की कई श्रेणियां हैं। इसी में एक जोनर भक्ति भी है । इस प्लेटफार्म की सामग्री की जानकारी एप्प डाउनलोड कर ली जा सकती है । शेमारू मी की भक्ति जॉनर में लाइव दर्शन के अंतर्गत जिन मंदिरों में दर्शन और पूजा की जा सकती है । इस एप्प के जरिए स्पेशल आरती का भी प्रबंध है। इस आरती में शिर्डी साईबाबा टेम्पल और गंगा घाट वाराणसी की आरती भी शामिल है। भक्ति की खासियत यह है कि इसमे २०० से ज्यादा वृत्तचित्र स्ट्रीम होते हैं। इन वृत्त चित्रों में चार धाम यात्रा, मुरुदेश्वर टेम्पल, अम्बाजी टेम्पल, शनि शिन्ग्नापुर टेम्पल, पशुपतिनाथ टेम्पल, आदि उल्लेखनीय हैं।

डिजिटल प्लेटफार्म पर बॉलीवुड का हमला

बॉलीवुड ने डिजिटल प्लेटफार्म पर धावा बोल दिया लगता है। फिल्म निर्माता और निर्देशक तो डिजिटल प्लेटफार्म पर काफी पहले से आ गए थे, अब तो बॉलीवुड के बड़े अभिनेता-अभिनेत्रियां भी डिजिटल प्लेटफार्म पर नज़र आने लगे हैं। विक्रम भट्ट ने, पहली बार २०१७ में मैक्स प्लेयर के लिए डिजिटल सीरीज माया स्लेव ऑफ़ हर डिजायरस और अनुराग कश्यप ने करण 'बंगिस्तान' अंशुमान निर्देशित इनसाइड एज से डिजिटल प्लेटफार्म पर दस्तक दे दी थी । अब तो एकता कपूर, करण जौहर, अली अब्बास ज़फर और शाहरुख़ खान भी डिजिटल सीरीज या ओरिजिनल फिल्म के निर्माण में आ कूदे हैं। निर्देशक कबीर खान  की सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी : आज़ादी के लिए डिजिटल प्लेटफार्म की सबसे महंगी सीरीज मानी जा रही है ।

बॉलीवुड के एक्टर 
ऐसे में, बॉलीवुड के एक्टरों का डिजिटल प्लेटफार्म पर आना स्वभाविक था। यो डिजिटल प्लेटफार्म पर राजीव खंडेलवाल का डेब्यू ऑल्ट बालाजी की सीरीज हक़ से से २०१८ में ही हो गया था। परन्तु, सीरीज सेक्रेड गेम्स में सैफ अली खान के आने के बाद, डिजिटल माध्यम के प्रति बॉलीवुड की हस्तियों का रुझान बढ़ा। इस समय तक मनोज बाजपेयी, इमरान हाश्मी, आदि बॉलीवुड एक्टर डिजिटल माध्यम पर सीरीज या फिल्मों के ज़रिये दस्तक दे चुके हैं। जल्द ही ब्रेथ २ से अभिषेक बच्चन और निर्माता शाहरुख़ खान की सीरीज क्लास ऑफ़ ८३ से बॉबी देओल भी बड़े परदे पर नज़र आएंगे।

नेटफ्लिक्स की राधिका आप्टे
जब हिंदी फिल्म अभिनेता डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं तो बॉलीवुड की फिल्म अभिनेत्रियों का डिजिटल प्लेटफार्म पर भाग्य आजमा स्वभाविक है। एक समय राधिका आप्टे, नेटफ्लिक्स की तीन शो लस्ट स्टोरीज, सेक्रेड गेम्स और घौल से नेटफ्लिक्स की प्रिय अभिनेत्री बनी हुई थी। आज भी वह नेटफ्लिक्स के लिए एक शो बना रही हैं। आज स्थिति यह है पति अभिषेक बच्चन की सलाह पर पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन भी, बड़ी फिल्मों के बावजूद डिजिटल रुख करने जा रही हैं।

पहली अभिनेत्री ज़ीनत अमान 
लेकिन, ऐश्वर्या राय से काफी पहले कभी बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार तारिकाएं, बड़े परदे का मोह छोड़ कर डिजिटल प्लेटफार्म पर आ चुकी हैं या तब तक आ जाएंगी। डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली बॉलीवुड की पहली बड़ी अभिनेत्री जीनत अमान हैं । उन्हे पहली बार, ओम वेब स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर फिल्म लव लाइफ एंड स्क्रूअप्स में देखा गया । उसके बाद से तो बॉलीवुड की तमाम बड़ी अभिनेत्रियाँ डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं । काजोल ने नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म त्रिभंगा में मुख्य किरदार किया है।  हाल ही में, डिजिटल माध्यम के दर्शकों ने दो पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों को डिजिटल प्लेटफार्म पर देख है । १९९४ की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, डिज्नी प्लस और हॉट स्टार के शो आर्या में टाइटल रोल कर रही है । इसी प्रकार से, मिस यूनिवर्स २००० लारा दत्ता का हाल ही में इसी प्लेटफार्म पर एक शो हंड्रेड में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आ रही है । नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म मिसेज सीरियल किलर की मुख्य भूमिका में जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ को काफी सराहना मिली है । कभी गोविंदा के साथ कॉमेडी जोड़ी जमाने वाले करिश्मा कपूर एक डिजिटल सीरीज मेंटलहुड में माँ की भूमिका कर रही हैं ।

आजकल भी
अरविन्द अडिगा के उपन्यास द वाइट टाइगर पर, नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म द वाइट टाइगर में, राजकुमार राव के साथ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अभिनय किया है। यह फिल्म एक चाय वाले के  देश का बड़ा उद्योगपति बनने की कहानी है। हालाँकि, किआरा अडवाणी ने, करण जौहर की सेक्स अन्थोलॉजी फिल्म द लस्ट स्टोरीज से वाइब्रेटिंग मशीन चला कर विवादित प्रसिद्धि बटोर ली थी। अब वह, रूचि नारायण के शो गिल्टी में अपने अभिनय और सेक्स अपील का बोल्ड प्रदर्शन कर रही है।

आने वाली सीरीज
माधुरी दीक्षित भी, निर्माता करण जौहर की नेटफ्लिक्स के लिए ओरिजिनल सीरीज द हीरोइन की हीरोइन होंगी।  वह नेटफ्लिक्स के एक  दूसरे शो में भी अभिनय कर  सकती हैं। विद्या बालन के भारत की  पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी की बायोपिक फिल्म करने की सूचना भी थी । सोनाक्षी सिन्हा के भी एक थ्रिलर वेब शो फालेन से डिजिटल डेब्यू करने जा रही है । एषा गुप्ता, जी५ के शो रेजेक्ट्स सीजन २ में पुलिस भूमिका में नज़र आएँगी ।

फिल्म एक्टरों की सीरीज
बॉलीवुड के कई एक्टर डिजिटल प्लेटफार्म पर नज़र आने वाले हैं । खबर गर्म है कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी । अभी इस खबर पर मोहर लगनी बाकी है । लेकिन इतना तय है कि अक्षय कुमार अमेज़न प्राइम की एक वेब सीरीज द एंड में एक्शन करते नज़र आयेंगे । बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन, ब्रेथ सीजन २ में माधवन की जगह लेंगे । शाहरुख़ खान ने, बर्ड ऑफ़ ब्लड से इमरान हाश्मी का डिजिटल डेब्यू करवाया था, अब वह क्लास ऑफ़ ८३ से बॉबी देओल का डेब्यू करवाने जा रहे हैं ।

बतौर निर्माता भी
शाहरुख  का ज़ोम्बी हॉरर शो, डिजिटल दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण होगा।  हालाँकि, इस शो में कोई बॉलीवुड का बड़ा नाम नहीं। लेकिन, तकनीक के लिहाज़ से यह शो दर्शकों को आकर्षित कर सकता है। इसी प्रकार से अनुष्का शर्मा भी पातळ लोक से डिजिटल माध्यम में बतौर निर्माता अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रही है। दावा  किया जा रहा है कि इसके पहले सीजन के तुरंत बाद ही, इसके दुसरे सीजन की मांग होने लगेगी। अनुष्का शर्मा का एक महिला चरित्र प्रधान शो माई भी दर्शकों को ख़ास अनुभव देने जा रहा है। रवीना टंडन भी  डिजिटल प्लेटफार्म पर बतौर निर्माता और लेखक नज़र आयेंगी । हंड्रेड की निर्माता लारा दत्ता ही हैं।