Friday, 17 July 2020

इंडियाज़ बेस्ट डांसर में फिर मिले गीता कपूर, रेमो डिसूज़ा और टेरेंस लुइस


लंबे अंतराल के बाद इंडियाज़ बेस्ट डांसर एक बार फिर नए एपिसोड्स के साथ जोरदार वापसी करने जा रहा है। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने! इस वीकेंड इंडियाज़ बेस्ट डांसर में ढेर सारा डांस, ताजगी भरा जोश और जबर्दस्त जुगलबंदी नजर आएगी। हाल ही में इस शो की शूटिंग शुरू हुई है, जिसमें कुछ नए एपिसोड्स शूट किए गए। इसके साथ ही एक बार फिर जजों की असली तिकड़ी यानी गीता कपूर, टेरेंस लुइस और रेमो डिसूज़ा एक दूसरे से मिले। इस शो को मूल रूप से गीता कपूर, टेरेंस लुइस और मलाइका अरोड़ा जज कर रहे हैं, जिसमें टॉप 12 प्रतिभागियों का चुनाव किया जा चुका है। अब सिर्फ कुछ शुरुआती एपिसोड्स के लिए मलाइका की अनुपस्थिति में इस शो की वापसी हो रही है। हालांकि इस कमी को पूरा करने के लिए रेमो स्पेशल गेस्ट बनकर आए हैं और इस मौके पर इन सभी की मुलाकात भी बेहद खास रही क्योंकि इनके बीच लंबे समय की दोस्ती है। उधर प्रतिभागियों ने भी अपना जोश कम नहीं होने दिया और अपनी असाधारण परफॉर्मेंस के साथ इस शो का स्तर और ऊपर उठा दिया है। वर्दी में देश की सेवा कर रहे लोगों से लेकर घर में काम करने वालों और स्वास्थ्य कर्मियों तक, इन सभी के नेक कार्यों को सलाम करते हुए हर जोड़ी (कंटेस्टेंट एवं कोरियोग्राफर) के पास कहने के लिए एक कहानी थी, जो सीधे उनके दिल से निकली।हर्ष और भारती ने भी किसी को भी नहीं बख्शा और अपने खास अंदाज का तड़का लगाते हुए इस कार्यक्रम को हल्का-फुल्का और मनोरंजक बना दिया।‌ चूंकि स्टूडियो में बिना किसी लाइव ऑडियंस के एपिसोड्स की शूटिंग हुई तो ऐसे में हर्ष और भारती ने अपनी हाजिर जवाबी और ह्यूमर से इसकी कमी पूरी कर दी। जहां हर्ष, मलाइका को मिस कर रहे थे, वहीं भारती ने भी रेमो और टेरेंस के साथ खूब मसखरी की।

भुज का प्राइड Sonakshi Sinha की सूंदरबेन


डिज्नी प्लस हॉटस्टार से स्ट्रीम होने वाली फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया का सोनाक्षी सिन्हा के किरदार वाला फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सरपंच सुंदरबेन जेठवा की भूमिका कर रही है. पाकिस्तान से युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना का भुज हवाई अड्डा ध्वस्त हो जाता है. युद्ध चरम स्थिति में है. इस हवाई अड्डे का सामरिक महत्त्व है. इसलिए स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्निक स्थानीय लोगों की मदद से इस हवाई आड़े के मरम्मत का फैसला करते हैं. इसमे उनका साथ संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा के किरदार करते हैं. सोनाक्षी सिन्हा की सुंदरबेन अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए गाँव की २९९ महिलाओं को हवाई पट्टी की मरम्मत के लिए ले कर आती है. इन ऐतिहासिक घटनाओं के कारण, भारत पाकिस्तान के खिलाफ जंग जीत पाने में कामयाब हुआ था. इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और एक निर्माता अभिषेक दुधैया हैं .  

Thursday, 16 July 2020

Will Remo D’Souza help Bharti and Haarsh? – revealed on India’s Best Dancer



India’s Best Dancer, the most popular dance show of Sony Entertainment Television, is making its grand entry with fresh episodes this weekend. The audience will witness a variety of outstanding performances by Best Barah (Top 12) contestants along with their ace choreographers, who will be evaluated by the legendary trio of judges – Geeta Kapur, Terence Lewis and Remo D’Souza. Moreover, the show promises high dose of entertainment, laughter and engaging moments with the dynamic hosts Bharti and Haarsh.  
Bharti, who is known for her humour, candidness and wit, along with her writer-turned-host husband Haarsh, took the opportunity of posing a rather unexpected question to the guest judge – Remo D’Souza. Bharti made an earnest appeal to Remo, “Remo Sir, everyone says that you go out of the way to help others.” While Remo was listening intently, Bharti quipped, “Haarsh and I have identified a house for ourselves that costs 10 cr 15 lakhs. We’ve managed to collect 15 lakhs, but we request your help with the remaining 10cr!” Haarsh was quick to add, “We know you will!”
On hearing this, Remo D’Souza could not hold himself back and burst out laughing along with everyone else present!
When contacted, Bharti added, “We really managed to stump Remo Sir. He wasn’t expecting this at all (laughs). On the whole, it felt really good to be back on the set with so much positive energy. From the contestants to the judges and the crew, all of us are geared up to pick up from where we left off.”
Bharti leaves no opportunity to make people laugh with her spontaneity and wit, and she is certainly one of the most entertaining hosts on the small screen circuit. So, get ready to witness oodles of fun and frolic moments in the upcoming new episodes of the much-awaited show on Indian television – India’s Best Dancer.
Watch India’s Best Dancer starting 18th July, every Sat-Sun at 8.00 pm only on Sony Entertainment Television

Allu Arjun's Sarrainodu becomes the first Hindi-dubbed film to cross over 300 million on YouTube!


Stylish star Allu Arjun's movies are watched and dearly cherished by Telugu and non-Telugu speaking viewers around the world. The superstar's Hindi-dubbed films have regaled Hindi-speaking audiences and his latest release, Ala Vaikunthapurramuloo has been trending at no. 1 position on Netflix. It comes as no surprise then that the actor is the favourite of many big names in Bollywood. What came to light recently, through Goldmines Telefilms, is that Allu Arjun's blockbuster movie, Sarrainodu became the first Hindi-dubbed film to cross over 300 million on YouTube.

The YouTube channel announced the big news on its Twitter as it wrote, “Sarrainodu Becomes Most Watched Indian Movie On @YouTube @alluarjun @Rakulpreet @CatherineTresa1 @musicthaman #Sarrainodu300MillionViews #SarrainoduMostWatchedIndiaMovie

The Allu Arjun-starrer also receives commendable viewership on television. In the first week of June 2020, the film scored a TRP rating of 1.13 on Sony Max on the strength of views from Hindi-speaking masses. Two weeks later, its TRP increased to 1.17, bagging the distinction of being the second most-watched Hindi-dubbed film on the TV channel! It appears that the Sarrainodu actor's biggest feat is earning love from audiences all over the world, language no bar. He is one of the rare stars whose fans eagerly wait for his Telugu movies to be dubbed in their languages in India. Along with Sarrainodu, Baahubali: The Beginning and Baahubali 2: The Conclusion are two of the most-watched Hindi-dubbed films across YouTube, OTT platforms and Indian television. 

Sarrainodu is about Gana, an ex-military man, who fights corrupt people and ends in a fix when his ladylove promises to marry him only if he gives up his violent ways. When the film released in 2016, Allu Arjun won viewers' hearts in theatres and now his film is scaling new heights of popularity, going by the YouTube views it has gained.

Says a source, "The secret of Allu Arjun pan-India popularity and the success of his films is that he is an all-round superstar, who entertains viewers through action, comedy and romance. The Boyapati Srinu directorial has the actor presenting a wholesome entertainment package and it seems that the viewers can't get enough of it.”

Allu Arjun fans await the news of whether his Ala Vaikunthapurramuloo gets a Hindi remake or not. Some of his other popular Hindi-dubbed movies are Son Of Satyamurthy, Duvvada Jagannadham and Main Hoon Lucky: The Racer aka Race Gurram.

नेटफ्लिक्स पर लूडो और इंदु की जवानी

उम्मीद है कि इस बार नेटफ्लिक्स बाज़ी मारेगा । नई फिल्मों कोसिनेमाघरों के बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज़ करने का पहला राउंड डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने जीता था । इस प्लेटफार्म से लक्ष्मी बॉम्बभुज: द प्राइड ऑफ़ इंडियाद बिग बुलदिल बेचाराखुदा हाफिजलूटकेस और सड़क २ सिनेमाघरों के बजाय सीधे स्ट्रीम होने जा रही है ।

बच्चन बाप-बेटा की फ़िल्में

अब नेटफ्लिक्स ने हाथ-पैर मारने का नतीजा भी मिलता लग रहा है । खबरों पर विश्वास किया जाए तो कम से कम चार फिल्मों की इस प्लेटफार्म पर सीधी रिलीज़ होंगी । इन  संभावित फिल्मों में अमिताभ बच्चन की फिल्म झुण्ड एक वास्तविक फुटबॉल कोच नागराज मंजुले द्वारा स्लम में रहने वाले युवाओं के साथ फुटबॉल टीम बनाने की है । दूसरी फिल्म अभिषेक बच्चन की डार्क अन्थोलोजी कॉमेडी फिल्म लूडो है ।  

महिला चरित्र पर दो फ़िल्में

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली बाक़ी की दो फिल्मों इंदु की जवानी और डॉली किटी और वोह चमकते सितारे में महिला चरित्र प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं । इंदु की जवानी में किअरा अडवाणी एक छोटे शहर की बिंदास लड़की की भूमिका कर रही हैं । जब,कि डॉली किटी और वह चमकते सितारे फिल्म वालों पर फिल्म है ।  

रिशिड्यूलिंग ने मारा

इन फिल्मों को, सिनेमाघरों में रिलीज़ की तारीख़ बार बार बदलने की अनिश्चितता का शिकार होना पडा है । झुण्ड, सबसे पहले पिछले साल २० सितम्बर को प्रदर्शित होनी थी । बाद में इसे १३ दिसम्बर कर दिया गया  । यकायक फिल्म की रिलीज़  ८ मई २०२० कर दी गई । ऐसा ही कुछ लूडो के साथ भी हुआ । अगर यह फिल्म १३ मार्च को प्रदर्शित हो जाती तो बॉक्स ऑफिस पर इसकी परीक्षा हो जाती । इसे भी २४ अप्रैल को शिफ्ट कर दिया गया । ज़ाहिर है कि अब कोरोना वायरस के कारण इन फिल्मों को सिनेमाघर नहीं मिलने । 

नेटफ्लिक्स ने किया १७ नई फिल्मों और सीरीज का ऐलान




डिज्नी प्लस हॉट स्टार द्वारा जारी ७ हिंदी फिल्मों की सीधे प्लेटफार्म पर रिलीज़ की घोषणा के बाद, बारी नेटफ्लिक्स इंडिया की थी. नेटफ्लिक्स के दर्शकों द्वारा इस प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने वाली फिल्मों और दूसरे ओरिजिनल कार्यक्रमों के नामों का इंतजार था. वह इंतज़ार आज (१६ जुलाई २०२०) सुबह १० बजे ख़त्म हो गया.

नेटफ्लिक्स, इस साल के बाकी महीनों में जो फ़िल्में प्रसारित करेगा, ऐसी फिल्मो के नामों का खुलासा हो गया है. अनुराग बासु की अन्थोलोजि फिल्म लूडो, गिरीश मलिक निर्देशित फिल्म तोरबाज़, क्राइम थ्रिलर रात अकेली है, फिल्म वालों पर डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे, गिन्नी वेड्स सनी और बॉम्बे रोज आगामी महीनों में प्रसारित होंगी. जाह्नवी कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल भी नेटफ्लिक्स स्ट्रीम करेगा. काजोल की पारिवारिक ड्रामा फिल्म त्रिभंगा- टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी, हॉरर फिल्म काली खूनी, ड्रामा सीरियस मेन, क्लास ऑफ़ ८३ और एके वर्सेज एके भी नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम होंगी.

नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज में दो नई सीरीज शामिल की गई हैं. संध्या मेनन की पुस्तक व्हेन डिंपल मेट ऋषि पर आधारित मिसमैचड और विक्रम सेठ की पुस्तक पर मीरा नायर की अ सूटेबल बॉय ओरिजिनल सीरीज में शामिल हो रही हैं. इसके अलावा मसाबा मसाबा, बॉम्बे बेगम्स और भाग बेनी भाग भी नई सीरीज हैं, जो आगामी महीनों में स्ट्रीम होंगी.

सोनी म्यूज़िक ने रिलीज़ किया तारे गिन



हाल ही में सोनी म्यूज़िक इंडिया ने फिल्म दिल बेचारा के म्यूज़िक एल्बम को रिलीज़ किया था।  ए.आर.रहमान द्वारा  रचित इस एल्बम के बोल अमिताभ भट्टचार्य ने लिखे है। इस एल्बम का श्रोताओं ने और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने दिल से स्वागत किया। जहां इस फिल्म के गानों को सभी प्लेटफॉर्म्स पर सराहा जा रहा है वहीं दूसरी ओर इस फिल्म के म्यूज़िक पार्टनर सोनी म्यूज़िक इंडिया, फिल्म का रोमांटिक ट्रैक तारे गिन को रिलीज़ कर रहे हैं ।

ए.आर.रहमान की कम्पोज़िशन में बने इस गाने को श्रेया घोषाल और मोहित चौहान ने अपनी मधुर आवाज़ से स्वरबद्ध किया है। इससे पहले भी इस जोड़ी ने कई धमाकेदार हिट गाने दिए हैं, और अब यह रोमांटिक ट्रैक भी उनके हिट गानों की लिस्ट में शामिल होने के लिए तैयार है।'तारे गिन'  यह गाना फिल्म के मुख्य पात्रों के बीच हो रहे शुरुआती प्यार के रोमांच को दर्शाता हैं।

श्रेया घोषाल का मानना है कि " ए.आर.रहमान सर के लिए गाए गए मेरे पहले गाने से लेकर इस गाने तक, उत्साह का स्तर आज भी  वैसा का वैसा ही है । तारे गिन बहुत ही बेहतरीन गाना है, इस गाने के ज़रिए मैंने रहमान सर के एक विशिष्ट रूप के एक ओर पहलू को  देखा है । मोहित बहुत ही बेहतरीन सह गायक हैं। मुझे बेसब्री से इंतज़ार है कि लिस्नर्स हमारे इस गाने को सुने और अपनी प्रतिकरियाएं सांझा करें।"

मोहित का मानना है कि "म्यूज़िक के प्रति ए.आर.रहमान की समझ को लेकर मैं आश्चर्य चकित हूं। फिल्म की स्टोरी को ध्यान में रखकर वे  बहुत ही बेहतरीन तरीके से गाने बनाते हैं। मैंने और श्रेया ने पूरी कोशिश की है कि हम उनकी उम्मीद पर खरे उतरे, और अब फैसला श्रोताओं के हाथ में है।तारे गिन यह गाना प्यार के प्रति उत्साह को दर्शाता है, और उसी उत्साह के साथ  मैं यह उम्मीद करता हूं कि लोगों को यह गाना पसंद आएगा।"

जॉन ग्रीन के उपन्यास 'द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स' पर आधारित है दिल बेचारा दो युवा, किज़ी और मैनी की कहानी है, जो उन पर घटी घटनाओं के बावजूद प्यार में पड़ जाते हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी नजर आएंगे, जिसकी स्ट्रीमिंग २४ जुलाई को डिजनी हॉटस्टार पर की जाएगी। सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा निर्मित और ए.आर.रहमान द्वारा कंपोज्ड, इस फिल्म का म्यूज़िक एल्बम अब श्रोताओं के लिए उपलब्ध है।

Wednesday, 15 July 2020

सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी Vijay की मास्टर



बहुत समय से यह अफवाहें फैली हुई थी कि दलपति विजय की शाहकार फिल्म मास्टर सिनेमाघरों में रिलीज़ न हो कर किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर सीधे रिलीज़ होगी. इससे, स्वाभाविक रूप से विजय के दक्षिण के लाखों-करोड़ों प्रशंसकों को निराशा हो रही थी. सभी जानते हैं कि तमिल और तेलुगु फिल्मों के दर्शक अपने प्रिय सितारे की फिल्म की रिलीज़ को जश्न के तौर पर मानते हैं. सिनेमाघरों में सुबह से ही लम्बी लम्बी लाइने लग जाती है. विजय के तो ख़ास तौर पर प्रशंसक सुबह सुबह से फिल्मों के शो चालू करवाने की मांग करते रहते हैं. इससे उन्हें जश्न का एक मौक़ा जाता दिख रहा था. परन्तु अब मास्टर के निर्माता ज़ेवियर ब्रिटो ने साफ़ कर दिया है कि मास्टर केवल सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी. इसके ओटीटी पर पहले रिलीज़ होने का सवाल ही नहीं उठता है. निर्माताओं का इरादा फिल्म को इस साल दीवाली पर या अगले साल पोंगल के मौके पर रिलीज़ करने का है. इस फिल्म को विजय की अब तक की फिल्मों से बिलकुल अलग बताया जा रहा है. मास्टर में विजय के अलावा विजय सेतुपति, मालविका मोहनन, एंड्रिया जेरेमिया, आदि ख़ास भूमिकाओ में हैं. इस फिल्म को तमिल, तेलूग, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा.

Vidya Balan की Prime Video पर फिल्म Shakuntala Devi का ट्रेलर

Tuesday, 14 July 2020

बदल गई माँ वैष्णो देवी और उनकी माँ


स्टार भारत के धार्मिक शो जग जननी माँ वैष्णो देवी- कहानी माता रानी की में दिलचस्प बदलाव हो गया है। इस शो की वैष्णो देवी तो बदली ही हैं, उनकी माँ भी बदल गई है। यह बदलाव, इन भूमिकाओं को कर रहे अभिनेत्रियों द्वारा इस शो को छोड़ देने के कारण होने जा रहा है।

हमउम्र की माँ नहीं बनना !
इस धार्मिक शो में, माँ वैष्णो देवी और उनकी माँ के किरदार भी हैं। शो में वैष्णों देवी की माँ समृद्धि देवी की भूमिका, बालिका वधु की आनंदी तोरल रासपुत्रा कर रही थी। जब तक बालिका वैष्णों देवी के रूप में मिशा दीक्षित थी, तोरल को उनकी माँ बनने पर कोई ऐतराज नहीं था। लेकिन जैसे ही वैष्णो देवी बड़ी हुई और इस भूमिका में पूजा बनर्जी आई, तोरल को अपनी हमउम्र अभिनेत्री की माँ बनना रास नहीं आया। इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला कर लिया।

शादी के बाद वैष्णो देवी को न !
उधर वैष्णो देवी की भूमिका में पूजा बनर्जी ठीक ठाक चल रही थी। लॉकडाउन हुआ तो शो की शूटिंग बंद हो गई । उसी समय मार्च में पूजा बनर्जी ने अपने प्रेमी कुणाल वर्मा से शादी कर ली।  हालाँकि, यह शादी अप्रैल में होने वाली थी। लेकिन, लॉकडाउन के कारण इन दोनों ने इस शादी को मार्च में ही करने का फैसला कर लिया। लॉकडाउन में ढील के बाद जब शो की शूटिंग शुरू होने लगी तो पूजा बनर्जी ने शो में वापस आने से इनकार कर दिया। क्योंकि, वह अब शो की वैष्णो देवी बनी रहने से ज्यादा कुणाल वर्मा की पत्नी की भूमिका करना चाहती थी।

बदल गई माँ  

इस प्रकार से शो जग जननी माँ वैष्णो देवी- कहानी माता रानी की में वैष्णो देवी और उनकी माँ समृद्धि देवी दोनों ही बदल गई। अब पूजा बनर्जी की जगह माँ वैष्णो देवी की भूमिका में जोधा अकबर की जोधा और पटियाला बेब्स की बबिता परिधि शर्मा आ गई है। उधर वैष्णो देवी की माँ बनने से इनकार करने वाली तोरल की जगह, धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी एषा देओल के लिए जाने की खबर है। हालाँकि, एषा देओल ने इस खबर से इनकार किया है। लेकिन, इतना तय है कि वैष्णो देवी और उनकी माँ बदल जायेंगी। 

कोरोना ने उतार दिए Pooja Banerjee के जेवर


लॉकडाउन में छूट के बाद, टेलीविज़न शो की शूटिंग फिर शुरू हो चुकी है। कोरोना महामारी शुरू होने से पहले दर्शकों में लोकप्रिय शो अब फिर दर्शकों के सामने होंगे। ख़ास बात यह होगी कि इनका रूप काफी कुछ बदला हुआ होगा। ऐसा कथानक में बदलाव में तो नज़र आएगा ही, मेकअप और गेटअप में भी काफी बदलाव नज़र आएगा।

शो में बदलाव
इसे दिखाने वाला ऐसा ही एक शो कसौटी ज़िन्दगी की है।  इस शो में अनुराग बासु और प्रेरणा के बीच एक बच्ची का आगमन हो चुका है। इस किरदार के आने से कहानी में क्या बदलाव होगा, यह तो सीरियल देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन, मेकअप और गेटअप का बदलाव तो पहली ही बार में साफ़ दिखाई देगा। इसे अनुराग की बहन निवेदिता की भूमिका में साफ़ देखा जा सकेगा।

लगते थे डेढ़ घंटे
कसौटी ज़िन्दगी की में निवेदिता बासु की भूमिका अभिनेत्री पूजा  बनर्जी कर रही है।  निवेदिता आम तौर पर गाढ़े मेकअप और गेटअप में नज़र आती रही है। उनकी इस सज्जा में ५ लोग उनकी मदद करते थे। उनके बालों की सजावट, उन्हें साड़ी और ज्वेलरी पहनाने और मेकअप का ख्याल  करते थे। इस साज सज्जा में डेढ़ लग जाते थे। तब जा कर पूजा बनर्जी कसौटी ज़िन्दगी की की निवेदिता बासु बन पाती थी।

सब कुछ मैकेनिकल
अब भी पूजा की टीम में ५ लोग ही हैं। लेकिन, यह पांचो पीपीई में लिपटे होते हैं।  यह लोग अपना मूल काम करते हैं । लेकिन, साड़ी और जेवर पहनने का काम खुद से पूजा को ही करना होगा । जेवर कम कर दिए गए हैं ताकि इन्हें पूजा खुद पहन सकें । सीन को करते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना पड़ रहा है । कोई सीन करते समय नज़दीक नहीं आया जा सकता । बकौल पूजा बनर्जी, “सब कुछ मैकेनिकल हो गया है।“ 

पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन की पायरेट Margot Robbie


मशहूर पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन सीरीज का महिला संस्करण बनाया जा रहा है। यह महिला पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन फिल्म, इस सीरीज की बनाई जा रही रिबूट फिल्म के अलावा है। फीमेल पाइरेट्स ऑफ़ कॅरीबीयन में प्रमुख भूमिका के लिए मार्गोट रॉबी को लिया गया है। इस फिल्म की कहानी बर्ड ऑफ़ प्रे और बंबलबी की लेखिका क्रिस्टीना हॉडसन लिखेंगी।

हर्ले क्विन से मार्गोट रॉबी
मार्गोट ऑस्ट्रेलियाई मूल के हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री हैं। अगर भारतीय दर्शकों को उन्हें हॉलीवुड की किसी फिल्म से याद करना है तो उन्हें सुसाइड स्क्वाड की डॉक्टर हरलीन क्विंजेल उर्फ़ हर्ले क्विन को याद करना होगा। डीसी कॉमिक्स की किताबों में जोकर की प्रेमिका हर्ले क्विन का चरित्र बुरा किस्म का है। इस चरित्र को दर्शकों द्वारा डीसी कॉमिक्स की सुपर हीरो फिल्म बर्ड्स ऑफ़ प्रे में देखा गया होगा।

नई कहानी नए चरित्र
डिज्नी की इस लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी फिल्म के बारे में अधिक जानकारी तो नहीं है। परन्तु, इस फिल्म में मार्गोट की भूमिका जोहनी डेप के जैक स्पैरो की तरह होगी। हालाँकि, फिल्म अभी शुरूआती दौर में है। परन्तु, यह ज़रूर बताया जा रहा है कि मार्गोट की फिल्म जैक स्पैरो की पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन की स्पिन ऑफ फिल्म नहीं होगी। यह नई कहानी वाली नए चरित्रों की कथा होगी।

सफल फ्रैंचाइज़ी फिल्म
पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन, डिज्नी की सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी फिल्म सीरीज है। इस सीरीज के अंतर्गत बनाई गई पांच फिल्मों ने दुनिया के बाज़ार में ४.५ बिलियन डॉलर का कारोबार किया है। इसलिए डिज्नी द्वारा पाइरेट्स सीरीज का विस्तार करना सही फैसला लगता है। अब देखने की बात होगी कि मार्गोट रॉबी का किरदार जोहनी डेप के जैक स्पैरो की यादगार बन पाता है!

Prabhas के श्याम की राधे Pooja Hegde


अपनी तेलुगु डब फिल्मों बाहुबली सीरीज और साहो से, हिंदी फिल्म दर्शकों में एक्शन स्टार के रूप में पहचाने रखने वाले प्रभास का, हिंदी दर्शकों को अब रोमांटिक रूप देखने को मिलेगा। उनकी २०वी फिल्म के टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर जारी होने के साथ ही इसका भी खुलासा हो गया।
रोमांटिक प्रभास और पूजा
प्रभास की २०वी फिल्म का शीर्षक राधे श्याम रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशक राधा कृष्ण कुमार कर रहे हैं। राधा कृष्ण कुमार ने, गोपीचंद के साथ एक्शन जिल बना कर फिल्म डेब्यू किया था। राधे श्याम उनके करियर की दूसरी और पहली रोमांस फिल्म होगी। वह राधे श्याम में पहली बार प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी बना रहे हैं।
आज के रोमियो- जूलिएट
राधे श्याम के पोस्टर से फिल्म गहन रोमांस फिल्म लगती है। प्रभास और पूजा हेगड़े के चरित्र एक दूसरे में डूबे नज़र आते हैं। खास बात यह है कि प्रभास की फिल्म राधे श्याम की शुरुआत, साहो की रिलीज़ से काफी पहले अक्टूबर २०१८ में ही हो चुकी थी। उस समय प्रभास पर काफी दृश्य फिल्माए गए थे। जॉर्जिया और रोम की रोमांटिक लोकेशन पर ज्यादा शूट इस फिल्म को रोमियो जूलिएट की आधुनिका कहानी बताया जा रहा है। प्रभास ज्योतिष बने भी नज़र आएंगे।
चार भाषाओँ में राधे श्याम
प्रभास की अखिल भारतीय अपील बन चुकी है। यह बात इससे भी साबित होती है कि राधे श्याम का हिंदी और तेलुगु में शूट किये जाने के अलावा फिल्म को तमिल और मलयालम में भी डब कर रिलीज़ किया जाएगा। बाहुबली के बाद प्रभास की फिल्म साहो को भी इन्ही चार भाषाओँ में प्रदर्शित किया गया था।

नवोदय टाइम्स १४ जुलाई २०२०







Salman Khan ने क्यों बुक कराये दो स्टूडियो?


सलमान खान लॉकडाउन के बावजूद व्यस्त थे। लेकिन, सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद, जिस प्रकार से उन्हें निशाने पर लिया गया, उससे उनका दुखी होना स्वभाविक है। मगर वह बाउंस-बेक करना चाहते हैं। फिल्मों की शूटिंग के लिए लॉकडाउन से मिली छूट का, सलमान खान भरपूर उपयोग करना चाहते हैं।

महबूब स्टूडियो और फिल्मसिटी बुक
खबर है कि सलमान खान ने अपने रुके चार प्रोजेक्ट ज़ल्दी पूरे करने के लिए कमर कस ली है। इन प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए दो भिन्न स्टूडियो, बांद्रा वेस्ट में महबूब स्टूडियो तथा गोरेगांव पूर्व में फिल्मसिटी को बुक कर लिये गये है। इन दोनों स्टूडियो में आगामी ८-९ महीनों तक सलमान खान की फिल्मों और दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग की जायेगी।

पूरी करनी है राधे       
लॉकडाउन से पहले, सलमान खान की दो फिल्मों पर काम चल रहा था। इनमे से एक राधे योर मोस्ट वांटेड भाई तो ईद २०२० में रिलीज़ होनी थी। इस फिल्म का कुछ हिस्सा और एक गीत शूट होने है। इस फिल्म में दिशा पटनी उनकी नायिका हैं। अगर इस फिल्म की शूटिंग समय पर पूरी हो गई तो राधे इसी साल रिलीज़ हो सकती है।

कभी ईद कभी दिवाली
सलमान खान की दूसरी फिल्म फरहाद समजी द्वारा निर्देशित होगी। कभी ईद कभी दीवाली टाइटल वाली इस फिल्म की कहानी धार्मिक समभाव वाली पारिवारिक बताई जा रही है। इस फिल्म में सलमान खान की नायिका पूजा हेगड़े होंगी। फिल्म में आयुष शर्मा को भी शामिल किया गया है।

बिग बॉस और गन्स ऑफ़ नार्थ
सलमान खान के लिए दो प्रोजेक्ट ख़ास हैं। वह बिग बॉस का अगला सीजन करने जा रहे है। बताते हैं कि इस सीजन के लिए सलमान खान ने १६ करोड़ प्रति हफ्ता मांगे हैं। इसके अलावा, सलमान खान अपने फ्लॉप बहनोई आयुष शर्मा को एक्शन हीरो बनाने के लिए कमर कस चुके है। गन्स ऑफ़ नार्थ टाइटल वाली इस फिल्म में आयुष शर्मा उत्तर भारत के एक गैंगस्टर की भूमिका कर रहे हैं।

Dil Bechara ने पछाड़ा Endgame और Infinity War को !


सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद रिलीज़ होने वाली उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर पिछले दिनों जारी हुआ । हालाँकि, यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होनी है । पर फिल्म के ट्रेलर ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

चालीस लाख पसंदगियाँ
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा २४ जुलाई २०२० को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर ६ जून को जारी किया गया। इस ट्रेलर ने जारी होते ही यूट्यूब पर कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इस ट्रेलर को २४ घंटे से भी कम समय में ४० लाख से ज्यादा दर्शकों की पसंदगी का कीर्तिमान स्थापित कर दिया ।

एवेंजरस पीछे
इस प्रकार से, दिल बेचारा के ट्रेलर ने, सबसे ज्यादा पसंदगी के मामले में मार्वल की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों एवेंजरस एन्डगेम और एवेंजरस इनफिनिटी वॉर को पीछे धकेल दिया। फिल्म के निर्माता फॉक्स स्टार हिंदी के यूट्यूब चैनल की सूचनाओं के अनुसार दिल बेचारा को ४६ लाख लोगों की पसंदगी मिल चुकी थी। जबकि, एन्डगेम के पहले ट्रेलर को ३२ लाख और दूसरे ट्रेलर को २९ लाख पसंदगियाँ मिली थी। वहीँ इनफिनिटी वॉर के ट्रेलर को ३६ लाख पसंदगियाँ मिली थी।

पसंदगी होती है ख़ास
ध्यान रहे कि पसंदगी और व्यूज यानि देखे जाने में फर्क होता है। दर्शक ट्रेलर देखने के बाद, उन्हें ट्रेलर कैसा लगा पर अपनी राय ठुम्ब्सुप और ठुम्ब्स्दोवं के आइकॉन पर क्लिक कर प्रकट करते हैं । जबकि, व्यूज पसंदगी देने वाले दर्शकों के साथ कुल देखने वाले दर्शकों की संख्या होती है । उल्लेखनीय है कि दिल बेचारा को २.१० करोड़ से ज्यादा लोगों द्वारा व्यू यानि देखा जा चुका है।

Monday, 13 July 2020

Amit Phalke To the Terrorist with Love



Are you wondering how these two words co-exist in the same sentence? Who writes anything to the terrorist with love?

This film is a tribute to all Mumbaikars who left their workplaces on "11 July 2006" evening but could not make it to their homes and also a reality check to those who think terrorism has a religion.11 minutes, 7 places, 209 deaths and 714 injuries! Neither did anyone caught up in this catastrophe understand the reason for this bloodbath nor could one stop it. The only option available to them was to just stay still and pray that they were breathing by the end of this mayhem. In this situation of utter helplessness, a common man somehow mustered the courage to look at terror in the eye and seek answers to the questions that mattered.

Swayams Films Pvt Ltd in association with Flying Colors Entertainment with over 12 years of combined experience in producing television and advertisements brings you a story of a common Mumbaikar, 'Mansoor Ahmed Qureshi' ― played by National award winner Amit Phalke ― who confronts the terrorist ― played by Arvind Shandilya - responsible for bringing this misery to his family and to hundreds of other Mumbaikars.

What would you do if you had caught the terrorist? To know what Mansoor did, watch this unconventional story that is bound to put your mind in a tailspin, "To the Terrorist with Love" releasing 11 July 2020.  The Story and screenplay by Arvind Shandilya and it is directed by Vinod Pandole. Cinematography by Sanjay C. Nair and Music by Adil & Prashant.

दक्षिण की सेक्स बम लक्ष्मी राय का वेब डेब्यू


तमिल और मलयालम फिल्म अभिनेत्री लक्ष्मी राय का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है. हिंदी फिल्म अकिरा से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाली लक्ष्मी राय ने, जूली २ में नायिका की भूमिका की थी. मगर, पहलाज निहलानी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल नहीं कर सकी. इसके बाद, उन्हें किसी हिंदी फिल्म में नायिका बनने का मौक़ा नहीं मिला. अलबत्ता, दक्षिण के सिनेमा में वह बड़ी फिल्मों में नायिका की भूमिका करती रही. यही कारण है कि वह दक्षिण के दर्शकों की निगाह में बने रहने के लिए डिजिटल सीरीज में भी आने को तैयार है. पाइजन २ शीर्षक वाली यह सीरीज थ्रिलर है. इस सीरीज में लक्ष्मी राय को अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन करने का भरपूर मौका मिलेगा. इसमे अभिनय के भी उतने ही अवसर हैं. यह वेब सीरीज १९ अप्रैल २०१९ को जी५ पर स्ट्रीम वेब सीरीज पाइजन की सीक्वल है. पाइजन २ का पाइजन से कोई सीधा सम्बन्ध नहीं है. इस क़िस्त की कहानी और पात्र बिलकुल अलग है. लेकिन, उनका उद्देश्य बदला लेना ही है. इस सीरीज में लक्ष्मी राय बदला लेती हुई नज़र आएँगी. लक्ष्मी के इस बदले में आफताब शिवदासानी कितना सहयोग कर रहे होंगे, इसका अंदाजा अभी लगाना मुश्किल है. वैसे पाइजन २, आफताब की भी पहली वेब सीरीज है.

Sunday, 12 July 2020

Teaser of Dr.Shivarajkumar film BHAJARANGI 2

अब हेमा मालिनी और रणबीर कपूर को कोरोना की अफवाह !



अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव के बाद, बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के बारे में अफवाहों का दौर शुरू हो चुका है. रेखा के बंगले मे गार्ड के पॉजिटिव आने पर मीम बने. पर दूसरे कुछ बड़े सितारों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों का सिलसिला चल निकला. पहले खबर आई कि अमिताभ बच्चन के साथ बागबां जैसी फिल्म कर चुकी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी क्रोरोना पॉजिटिव पाई गई है. लेकिन, हेमा मालिनी की बड़ी बेटी और अभिनेत्री एषा देओल ने इन अफवाहों का साफ़ खंडन कर दिया.
फिर कपूर परिवार के रणबीर कपूर, नीतू सिंह और करण जौहर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सोशल मीडिया पर चक्कर काटने लगी. इन खबरों का आधार यह था कि नीतू सिंह के लिए बेटी रिधिमा द्वारा आयोजित जन्मदिन पार्टी में, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने हिस्सा लिया था. अमिताभ बच्चन, नंदाओं के कारण कपूरों के भी रिश्तेदार है. लेकिन, रिधिमा कपूर ने इसका ज़ोरदार खंडन कर दिया. लेकिन, ऐसा लगता नहीं कि ऐसी अफवाहों का सिलसिला अभी रुकने वाला है.