Tuesday, 15 September 2020

शर्लाक होम्स ३ में रॉबर्ट डाउनी जूनियर और टॉम हॉलैंड

एवेंजरस: एन्डगेम के बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स को अलविदा कह दी है। अब वह स्टूडियो से बाहर, अन्य भूमिकाये कर रहे हैं। इसमे, मार्वल के स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड उनके साथ हैं। हालाँकि, टॉम अभी भी मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के लिए स्पाइडर-मैन अवतार में नज़र आयेंगे। लेकिन, वह अपने मेंटर का साथ भी नहीं छोड़ना चाहते। 

टॉम के मेंटर रॉबर्ट 

रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने आयरन मैन फिल्मों और एवेंजरस तथा कैप्टेन अमेरिका में टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन की भूमिका की थी। टॉम हॉलैंड ने, रॉबर्ट के साथ कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर से लेकर एवेंजरस एन्डगेम तक काम किया था। इन दोनों की केमिस्ट्री खूब जमती है। टॉम, रॉबर्ट डाउनी जूनियर को अपना गुरु मानते हैं ।

तीसरी शर्लाक होम्स  

खबर है कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर, नौ साल बाद फिर शर्लाक होम्स से जुड़ने जा रहे हैं। रॉबर्ट ने, २००९ में प्रदर्शित फिल्म शर्लाक होम्स में डिटेक्टिव की भूमिका की थी। अब इसकी तीसरी सीक्वल फिल्म बनने जा रही है। इसी फिल्म में टॉम हॉलैंड बहुत महत्वपूर्ण भूमिका करेंगे।

डूलिटिल में फीकी जोड़ी 

शर्लाक होम्स ३ में जूड लॉ अपनी शर्लाक होम्स की मददगार और दोस्त जॉन वाटसन की भूमिका कर रही हैं। जूड ने सीक्वल फिल्म शर्लाक होम्स अ गेम ऑफ़ शैडोज भी की थी। इसमे कोई शक नहीं कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर और जूड लॉ की जोडी दोनों शर्लाक होम्स फिल्मों में खूब जमी थी। लेकिन, दर्शकों की निगाहें रॉबर्ट डाउनी जूनियर और टॉम हॉलैंड की केमिस्ट्री पर ही होगी। क्योंकि डूलिटिल में यह जोड़ी कुछ ख़ास नहीं जमी थी। 


आईपीएल से भयभीत बॉलीवुड के सुपरस्टार !

खबर थी कि अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बोम्ब, अक्षय कुमार के जन्मदिन ९ सितम्बर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार से स्ट्रीम होगी. फिर खबर आई कि यह फिल्म ९ सितम्बर से स्ट्रीम नहीं होगी. कारण यह दिया गया कि फिल्म का पैच वर्क बाकी है. कुछ ऎसी ही दलील अजय देवगन की वॉर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया तथा अभिषेक बच्चन की बायोपिक फिल्म द बुल के लिए भी दी गई कि इन फिल्मों का पैच वर्क बाकी है. इसलिए यह फ़िल्में ज़ल्द ही रिलीज़ नहीं हो पाएंगी. लेकिन, अब वास्तविकता सामने आ गई है.

भारत का आईपीएल, यूनाइटेड अरब अमीरात में १९ सितम्बर से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट के मैच ८ नवम्बर तक खेले जायेंगे. बॉलीवुड, हमेशा से आईपीएल से खौफ खाता रहा है. वास्तव में भी आईपीएल के दौरान बड़े बड़े सुपर स्टारों वाली फिल्मों के सिनेमाघरों में दर्शकों का भारी टोटा रहा है. डिज्नी हॉट स्टार के अधिकारीयों को भी ऐसा लगता है कि अगर, इन तीन बड़े सितारों वाली फिल्मों को आईपीएल के दौरान रिलीज़ किया जाएगा तो इन्हें दर्शकों का भारी टोटा हो जाएगा. इसलिए इन फिल्मों की रिलीज़ आईपीएल का सीजन ख़त्म हो जाने के बाद किये जाने का फैसला कर लिया गया है. इसके अनुसार दीवाली वीकेंड पर अक्षय कुमार और किअरा अडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बोम्ब स्ट्रीम होगी. इसके बाद दिसम्बर में अजय देवगन की फिल्म भुज स्ट्रीम होने लगेगी. द बिग बुल का नंबर इसके बाद ही आ पायेगा.

ब्लैक विडोज अब हिंदी में भी

२०१४ में प्रसारित फिनिश टीवी सीरीज पर आधारित सीरीज ब्लैक विडोज का अब तक आठ अंतर्राष्ट्रीय रीमेक, यूक्रेन, एस्टोनिया, लिथुआनिया, मध्य पूर्व, मेक्सिको, स्कैंडेनेविया और चेक रिपब्लिक में बनाए जा चुके हैं. अब यह सीरीज हिंदी में प्रसारित होने जा रही है. पहले इसका, जी ५ पर इसी साल प्रीमियर होना था.

तीन हत्यारी महिला मित्र -ब्लैक विडोज का कथानक तीन अच्छी दोस्तों का है. तीनों अपने अपने पतियों से परेशान है. वह अपने पतियों को मार डालना चाहती हैं. तीनों के पति एक ही ऑफिस में काम करते हैं. एक दिन एक बोट ट्रिप के दौरान बोट में धमाका होता है. लेकिन, इस हादसे एक मित्र बाख जाता है. इसके बाद, इन तीनों औरतों की जिंदगी में उलटफेर जैसा हो जाता है. अब इनकी दोस्ती भी शक के घेरे में हैं.

मोना सिंह, स्वस्तिक मुख़र्जी, शमिता शेट्टी - ब्लैक विडोज का हिंदी रूपंतारांत बिग सिनर्जी मीडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. इस सीरीज को भारतीय दर्शकों की समझ और पसंद के अनुसार विकसित किया गया है. इस सीरीज में तीन विधवा सहेलियों की भूमिका मोना सिंह, स्वस्तिक मुख़र्जी और शमिता शेट्टी कर रही हैं. बिरसा दासगुप्ता निर्देशित इस सीरीज में, शरद केलकर, राइमा सेन, परम्ब्रता चट्टोपाध्याय, आमिर अली और सब्यसाची चक्रवर्ती की भूमिकाये भी काफी गुथी हुई हैं.

दो सीजन में ब्लैक विडोज -भारतीय दर्शकों के लिए भारतीय ब्लैक विडोज के दो सीजन होंगे. हर सीजन कुल १२-१२ घंटो का होगा. इसके कुल २४ एपिसोड होंगे. इस शो की शूटिंग कलकत्ता में की जा रही है. अगर, सब कुछ ठीक रहा तो हिंदी दर्शक ओटीटी प्लेटफार्म जी५ पर, डार्क कॉमेडी ड्रामा सीरीज ब्लैक विडोज की दिसम्बर में देख सकेंगे.


Monday, 14 September 2020

BTS’ DYNAMITE: THE SPARKS SPREAD TO INDIA

SEOUL – September 14, 2020 – Following the release of their mega-hit single “Dynamite”, global

superstars BTS has been on a historic record shattering spree.

BTS topped the Billboard Hot 100 chart for two weeks in a row, making them the first Korean pop act

ever to achieve this feat. The “Dynamite” music video broke the Youtube record for most views in the

first 24 hours, garnering 101.1 million views. The single also topped the iTunes charts in 104

countries/regions, and Spotify’s “Global Top 50” chart, first ever for a Korean artist.

They recently performed “Dynamite” for the first time at the MTV Video Music Awards, where they

won all four categories they were nominated for: BEST POP, BEST GROUP, BEST K-POP and BEST

CHOREOGRAPHY. They have also revealed more “Dynamite” performances as well as interviews for

a number of prominent TV shows.

BTS and “Dynamite” sparks have reached India as well. In addition to topping the Spotify India Top 50

chart, “Dynamite” has become a favourite amongst India’s celebrities, influencers, and dance crews

alike. Tiger Shroff recently posted a video of himself dancing to “Dynamite” on his social media

channels grabbing the attention of his fans as well as ARMY, BTS’ fans.

In addition, Lauren Gottlieb, Urvashi Rautela, Kings United India, Aashna Shroff have all uploaded

“Dynamite” videos of their own, which continue to garner millions of views spreading the “Dynamite”

fever.


About BTS

BTS, an acronym of Bangtan Sonyeondan or “Beyond the Scene,” is a South Korean boyband that

has been capturing the hearts of millions of fans globally since their debut in June 2013. The

members of BTS are RM, Jin, SUGA, j-hope, Jimin, V, and Jung Kook. Gaining recognition for their


authentic and self-produced music, top-notch performances, and the way they interact with their fans,

the band has established themselves as global superstars breaking countless world records. While

imparting a positive influence through activities such as the LOVE MYSELF campaign and the UN

‘Speak Yourself’ speech, BTS has mobilized millions of fans across the world (named ARMY), topped

prominent music charts, performed multiple sold-out stadium shows across the world and has been

named as one of TIME 100: The Most Influential People of 2019. The band has also been recognized

with numerous prestigious awards like the Billboard Music Awards and American Music Awards.

Sunday, 13 September 2020

नेटफ्लिक्स से हैले बेरी की बरुइज़्ड (Bruised)

ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स अपनी लाइब्रेरी को हॉलीवुड के बड़े बड़े नामों से भरता चला जा रहा है। ऐसा ही एक नाम अभिनेत्री हैले बेरी का भी है। हैले ने, २००१ में प्रदर्शित रोमांटिक ड्रामा फिल्म मॉन्स्टर्स बॉल में एक अपराधी की विधवा लेतीसा मुसग्रोव की भूमिका के लिए ऑस्कर पुरस्कारों में श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता था। वह यह पुरस्कार जीतने वाली इकलौती अश्वेत अभिनेत्री हैं । जेम्स बांड फिल्म डाय अनादर डे में बांड गर्ल की भूमिका करने वाली हैले बेरी अब फिल्म निर्देशक बन गई है। उनकी पहली निर्देशित फिल्म बरुइज़्ड है। इसमे वह खुद एमएमए फाइटर जैकी जस्टिस की भूमिका कर रही है । नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को २० मिलियन डॉलर की भारी भरकम रकम देकर खरीदा है। इस फिल्म में बेरी माँ और एक बॉक्सर की भूमिका कर रही है, जिसे अपनी रिंग में वापसी के लिए एमएमए की युवा बॉक्सर से टक्कर लेनी है। नेट फ्लिक्स ने अभी बरुइज़्ड की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान नहीं किया है। 

Top five ventures that make Akshay Oberoi one of the most desirable baddies in Bollywood

With dashing looks and a charming personality, Akshay Oberoi has everything you would hope for in a movie star. The actor who has earned recognition across various platforms of entertainment, threw viewers a curveball as he wore his experimental streak on his sleeves in the recent years of his career. He took the road less travelled and it has rewarded him. Known for his acting chops and versatility, the Kaalakaandi actor has essayed the villain very often. By the play of his choices, the audiences identify him as the unconventional bad boy of Bollywood. Here are the top five films that had him play the baddie much to the delight of the viewers.

Flesh - Fresh from the success of Flesh, Akshay continues to garner appreciation for it. The actor arrested the attention of the viewers in the trailer of the OTT series, which captured him as a diabolical sociopath involved in human trafficking and flesh trade. Once Flesh streamed, Akshay's character, Taj was revealed to be frightening and eerily malicious. The actor's performance was a hit with the critics, who coined him as the star attraction of the series. Set in the murky world of flesh trade and human trafficking, Flesh is the complex story of two girls who get entangled in it. 

Pizza - Hailed as an underrated movie, Pizza tells the story of a delivery boy Kunal, whose mundane life takes a horrifying turn when he is off to deliver a pizza to the home of a family with a dark secret. The plot of the film hangs on the suspense of whether or not Kunal overcomes the apparent evil that lurks in the shadows. Akshay's horror-thriller is laced with enough mystery to keep viewers on the hook and it has a delicious twist and some terrifying jump scares. Without giving away any spoilers, it can be said that Akshay's role has shades you could never predict. It is an out-of-the-box thriller and those who braved through its horror quotient have been requesting the makers to create its sequel! 

Laal Rang - As Akshay comes across as the proper debonair in real life, it occurred to no one to cast him as a regular small-town guy until Laal Rang came along. The film is a crime thriller that revolves around an impressionable Rajesh (essayed by Oberoi), who colludes with Shankar, a crook involved in trading blood illegally. The movie proves Akshay's versatility as he enacted the role of Rajesh, a small-town guy. The actor impeccably portrayed the gullible dreamer, who is enchanted by Shankar's flashy lifestyle and wants to impress his girlfriend.

Junglee -The word about Akshay's superb bad boy act spread outside of India with Junglee, a family-adventure film. The story circles around a vet, who on his homecoming to his father’s elephant reserve, reunites with his childhood friend - Bhola, an elephant, and fights international poachers. In this film, Akshay is seen in the role of a forest officer, who is hand-and-glove with the poachers. Appearing unsuspecting on the surface at the outset, the actor turns out to be the antagonist later on. 

Gurgaon - Akshay in Gurgaon is not a caricaturish villain, but a baddie who thinks he deserves better. In the Shanker Raman directorial, the actor plays Nikki Singh - a boxer and the wayward son of real estate tycoon. Oberoi is not afraid to experiment and the neo-noir thriller testifies to the fact. The film captures a power struggle in a real-estate clan headed by a crusty tycoon struggling to live down his violent past. Our very own desirable bad boy is seen spiking the intensity of the film every time he appears on the screen.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कहानी मुग़लसराय जंक्शन

जनसंघ के अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित फ़िल्म मुग़लसराय जंक्शन उनके जन्मदिन २५ सितम्बर २०२० ओटीटी पर रिलीज़ होगी । फ़िल्म में दीनदयाल उपाध्याय के टीचर  का किरदार निभानेवाले अनूप जलोटा और फ़िल्म के निर्माता महावीर प्रसाद ने मुंबई में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में आधिकारिक घोषणा की ।

एम प्रसाद प्रोडक्शन और अनूप जलोटा प्रोडक्शंस  के बैनर तले निर्मित मुग़लसराय जंक्शन फ़िल्म मुग़लसराय जंक्शन भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की बायोग्राफ़ी हैं यह कहानी है मथुरा , उत्तर प्रदेश के एक छोटें से गाव में गरीब परिवार में जन्मे एक ऐसे व्यक्ति की जिसने देश के लिए अपनी पूरी जीवन समर्पित कर दिया । जिन्होंने भारत माँ को अपना सबकुछ माना। 

फ़िल्म मुग़लसराय जंक्शन का निर्देशन आशीष कुमार कश्यप ने किया है फ़िल्म के निर्माता महावीर प्रसाद  और गीता प्रसाद हैं  फ़िल्म का सबसे आकर्षक फ़िल्म का संगीत है जिसे चंद्रा सूर्या ने कम्पोज़ किया है फ़िल्म में एक प्रेरणादायक गीत अनूप जलोटा ने गाया भी हैं  गीत हरीओम् शर्मा और देवकीननंदन शांत ने लिखे हैं फ़िल्म की सिनेमेटोग्राफ़ी निरंजन सिंह ने किया हैं शिप्रा प्रकाश और अरुणा प्रकाश फ़िल्म की एक्जयुक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं ।

 

फ़िल्म में मोहित कनौजिया ने दीनदयाल उपाध्याय का किरदार निभाया हैं हालिया प्रदर्शित वेब सीरिज़ पाताल लोक में अभिनय करनेवाले अनूप जलोटा फ़िल्म मुग़लसराय जंक्शन में दीनदयाल जी के अध्यापक की भूमिका में नज़र आयेंगे । फ़िल्म में एक प्रेरणात्मक गीत भी फ़िल्माया गया हैं फ़िल्म में अन्य महत्वपूर्ण किरदार में सीमा मोदी , योगेश वर्मा , ज्ञानेश शुक्ला , मृदुलय सिंह मेडी , डाक्टर सुजाता चौधरी , पार्थ वर्मा समृधी सिंह,  आर्यमन कश्यप, अपराजिता कश्यप और आराध्या कश्यप महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आएँगे ।

 

फ़िल्म की शूटिंग लख़नऊ और आस पास के लोकेशंस की गयी हैं । मीडिया को सम्बोधित करते हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कहाकि यह फ़िल्म पंडित दीनदयाल जी के जीवन यात्रा पर आधारित है माँ भारती से उनके प्रेम और कर्मठता आपको देखने को मिलेगी । फ़िल्म की पूरी टीम ने एक अच्छी और प्रेरणादायक फ़िल्म बनाया हैं ।

 

इस अवसर पर निर्माता महावीर प्रसाद ने बताया " यह फ़िल्म पंडित दीनदयाल जी  को मेरी श्रद्धांजलि हैं इस फ़िल्म के निर्माण में  शुरू से अब तक अनूप जलोटा जी का बहुत सहयोग  रहा हैं फ़िल्म एक ऐसे महानायक की कहानी है जिन्होंने देश के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया

राष्ट्रीय सहारा १३ सितम्बर २०२०

 



कुछ बॉलीवुड की १३ सितम्बर २०२०

 


द लास्ट शो में अनुपम खेर और सतीश कौशिक -बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा, फिल्मों की शूटिंग में ६५ साल से ऊपर के कलाकारों के हिस्सा न ले सकने के महाराष्ट्र सरकार के आदेश को खारिज कर दिया था। इसका पहला फायदा दो अभिनेताओं अनुपम खेर और सतीश कौशिक को मिलता नज़र आ रहा है। अब यह दोनों, निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द लास्ट शो की शूटिंग में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग में कोरोना से सुरक्षा हेतु जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा। सेट पर इस कार्य में महारत हासिल कोविद मार्शलों की तैनाती की जायेगी। द लास्ट शो इस लिहाज़ से ख़ास है कि फिल्म में, ४५ सालों के दोस्त अनुपम खेर और सतीश कौशिक स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। हालांकि, इन दोनों ने दर्जनों फ़िल्में एक साथ की है। इस लिहाज़ से, द लास्ट शो इन दोनों की ४५ साल की दोस्ती का जश्न भी है। फिल्म का निर्माण अनुपम खेर और सतीश कौशिक के साथ रूमी जाफरी और विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है ।

क्यों रोई थी सामंता अक्किनेनी ? -राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की निर्देशक जोडी की वेब सीरीज द फैमिली मैन से दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री प्रियमणि का हिंदी वेब सीरीज डेब्यू हुआ था। इस सीरीज में प्रियामणि ने मनोज बाजपाई के किरदार की पत्नी की भूमिका की थी। द फॅमिली मैन की सफतला के बाद, इस सीरीज का दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम विडियो से प्रसारित होने जा रहा है। इस सीजन में मनोज बाजपाई के अलावा प्रियमणि के भी पहले सीजन वाली भूमिका करने की खबर है। लेकिन, इस शो से एक अन्य दक्षिण की अभिनेत्री सामंता अक्किनेनी का हिंदी वेब डेब्यू हो रहा है। शो में सामंता की भूमिका की जानकारी नहीं है। मगर, उनकी भूमिका काफी सशक्त बताई जा रही है। तभी तो सामंता सीरीज के रशेज देख कर ख़ुशी के मारे रोने लगी थी। सामंता ने अभी तक किसी हिंदी प्रोजेक्ट में काम नहीं किया है।

पांच भाषाओं में छः फिल्मों के प्रभास - दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री में प्रभास को रेबेल स्टार कहा जाता है। वह केवल तमिल या तेलुगु सिनेमा तक सीमित अभिनेता नहीं। उनकी फिल्मों की यूनिवर्सल अपील से कोई इनकार नहीं कर सकता। उनकी आगामी दो तीन फ़िल्में भी इसी दृष्टि से बनाई जा रही है। वह भारत के इकलौते ऐसे अभिनेता है, जिनकी आधा दर्जन फ़िल्में पांच भारतीय भाषाओँ हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई है या होंगी। प्रभास को अखिल भारतीय अपील दिलाई एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली और उसके बाद बाहुबली २ ने इसे पुख्ता किया। यही कारण था कि उनकी बाहुबली के बाद अगली फिल्म साहो भी पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ की गई। उनकी आगामी तीन फ़िल्में राधे श्याम, प्रभास २१ और आदिपुरुष भी पांच भाषाओं में प्रदर्शित की जायेंगी। आदिपुरुष को तो कई दूसरी देशी विदेशी भाषाओं में भी रिलीज़ किया जाएगा। हो सकता है कि आदिपुरुष के बाद, प्रभास की अंतर्राष्ट्रीय छवि बन जाए।

नेटफ्लिक्स पर डॉली किटी और वह चमकते सितारे फिल्म निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने, अपहरण, दिल दोस्ती एटसेट्रा, खोया खोया चाँद और राजनीति में सह निर्देशक-एसोसिएट निर्देशक के तौर पर काम कर चुकी अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्मों में औरत की कामुकता और इच्छाए ही ख़ास होती है। पहली निर्देशित फिल्म टर्निंग ३० में तीस साल के बाद एक स्त्री की इच्छाए और भावनाए गुल पनाग के माध्यम से दिखाई गई थी। लिपस्टिक अंडर माय बुरखा में भी कुछ नया नहीं था। अब वह डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे में दो बहनों की कहानी ले कर आई हैं। यह फिल्म पिछले दो सालों से डिब्बे में पड़ी हुई थी। अब इसे नेटफ्लिक्स पर १८ सितम्बर से देखा जा सकेगा। इस फिल्म में कोंकना सेन शर्मा और भूमि पेडणेकर दो बहनों की भूमिकाओं में हैं। फिल्म कुबरा सैत, विक्रांत मैसी, मुश्ताक खान और अमोल पराशर की भूमिकाये भी हैं।

खुदा हाफ़िज़ का दूसरा चैप्टर - विद्युत् जामवाल की एक्शन फिल्म खुदा हाफ़िज़ सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पाई थी। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम हुई। इस फिल्म को ओटीटी के दर्शकों ने काफी पसंद किया। यहीं कारण था कि पहली बार ओटीटी पर सफल किसी फिल्म का सीक्वल बनाने का ऐलान हुआ है। पैनोरमा स्टूडियोज और निर्देशक फारूख कबीर ने अपनी फिल्म खुदा गवाह के दूसरे चैप्टर का पिछले दिनों ऐलान किया। खुदा हाफ़िज़ सेकंड चेप्टर में समीर (विद्युत् जामवाल) और नर्गिस (शिवालिका ओबेरॉय) की प्रेम कहानी आगे बढती नज़र आयेगी। ज़ाहिर है कि दूसरे चैप्टर में विद्युत् जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय तो होंगे ही। बाकी की स्टार कास्ट और फिल्म की कहानी के बारे में कुछ बताया नहीं गया है। लेकिन, यह प्रेम कहानी ही होगी। क्या फिल्म में एक्शन होगा ? बताया जा रहा है कि अब समीर और नर्गिस को समाज से सामंजस्य पैदा करना है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की पहली तिमाही में शुरू हो जायेगी। निर्माता-निर्देशक का फिलहाल इरादा तो फिल्म को सिनेमाघरों के लिए बनाने का है।

Friday, 11 September 2020

डायना रिग: इकलौती बांड गर्ल जिसकी जेम्स बांड से शादी हुई !

टीवी सीरीज द एवेंजरस में एमा पील और गेम ऑफ़ थ्रोंस में ओलेंना टायरेल की भूमिका करने वाली अभिनेत्री डेम डायना रिग का ८२ साल की उम्र में देहांत हो गया. २० जुलाई १९३८ को आज के साउथ यॉर्कशायर में जन्मी रिग ने छठी जेम्स बांड फिल्म ऑन हर मेजेस्टीज सीक्रेट सर्विस में जेम्स बांड गर्ल काउंटेस ट्रेसी डी विसेन्जो की भूमिका की थी. रिग इकलौती ऎसी बांड गर्ल थी, जिसके स्क्रीन के जेम्स बांड से शादी हुई थी. फिल्म ऑन हर मेजेस्टीज सीक्रेट सर्विस में ब्रितानी जासूस जेम्स बांड की भूमिका जॉर्ज लाज़ेबी ने की थी. स्टेज से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली डायना ने अ मिडसमर नाईटस ड्रीम, द ग्रेट मपेट केपर, ईविल अंडर द सन, आदि जैसी कई मशहूर सीरीज और फिल्मों में अभिनय किया. वह अपनी मृत्यु से पहले लास्ट नाईट इन सोहो में मिसेज कॉलिंस की भूमिका कर रही थी.

Reclaiming the legacy of martial arts: X-Rayed By Vidyut, Episode 3 with Michael Jai White out now

Action star, Vidyut Jammwal kicked off his very own chat show X-Rayed By Vidyut to shed light on the lives of martial artists and fighters. In the latest episode, Jammwal takes viewers through why he thinks a true fighter is somebody who has fought in real-life. In Episode 3 of the segment, he virtually sits from across the legend of the fighting world, Michael Jai White. 

Renowned for his movies Spawn, Undisputed II: Last Man Standing, Never Back Down and Tyson, White is the only action actor to have fought some of the mightiest fighters of the world and our country boy Vidyut is the only Indian to be on TheRichest's 10 People You Don't Want To Mess With. What made the conversation between them interesting is the revelation of what it takes to be training authentically in martial arts. 

Episode 3 of X-Rayed By Vidyut touches upon the history of martial arts and how it travelled to China.

Michael Jai White shares, "Bodhidharma went to the Shaolin Temple. It was the education I had when I used to go to China. And I was like who is this man depicted who's teaching the Shaolin monks. This brown man. I'm like wow this is absolute history. He's the father of Buddhism and he brought it there. That's tremendous."

 

The conversation swerved to the history of fighting and how its story was told in ancient times. Says Vidyut, "Our ancestors had no city boy training, they fought monstrosities in the wilderness. After they did that, they would describe to their family how they tussled with the tiger and this storytelling has evolved into cinema that action actors are part of now."

 

Adds Vidyut, “I call Michael the spiritual gangster. For someone who is so big, he is quite fast. He is a real fighter and I'm so happy to have chatted with someone who studies and reveres Bodhidharma.”

ग्लैमरस अवतार में महीना की निर्माता और निर्देशक अंजलि पाण्डेय

 







मॉडल पौला ने लगाया साजिद खान पर आरोप

पौला के नाम से मशहूर एक भारतीय मॉडल डिंपल पॉल ने, निर्देशक और अभिनेता साजिद खान पर गंभीर आरोप लगा कर, एक बार फिर बॉलीवुड मे मीटू का जिन्न खडा कर दिया है। पौला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि साजिद खान ने, उसे हाउसफुल में काम देने का लालच दे कर कपडे उतार कर नंगा होने के लिए कहा था। उन्होंने लिखा, "उस समय मैं १७ साल की थी। मैं बच्ची थी। मुझमें कुछ कहने की हिम्मत नहीं थी।" पौला ने पिछले साल मीटू मूवमेंट के दौरान एक शब्द भी क्यों नहीं कहा ? इसका खुलासा करते हुए पौला ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि मुझे उस समय अपने परिवार के लिए कमाना था।  मैं बोल नहीं सकती थी। अब मेरे पेरेंट्स नहीं है। अब मुझे खुद के लिए कमाना है। इसलिए मैं बोल रही हूँ। पौला ने मांग की कि इन सुअरों को, जो न केवल दुसरे का शोषण करते हैं, बल्कि उनके सपने भी छीन लेते हैं, उन्हें एक्स्पोज किया जाना चाहिए। कंगना रानौत के बॉलीवुड दिग्गजों पर नेपोटिज्म के वार के बाद, पौला का यह बयान बॉलीवुड के लिए बदनामी का कारण बन सकता है। 

Thursday, 10 September 2020

ज़ी टीवी पर ‘ब्रह्मराक्षस’ का दूसरा सीजन

ज़ी टीवी ने पिछले 27 वर्षों से कई सफल शोज़ दिए हैं और अपने असाधारण एवं अनोखे कार्यक्रमों के साथ अपने दर्शकों का दिल जीता है। जहां इस समय कोविड-19 महामारी के चलते हमारे चारों तरफ अनिश्चितता और निराशा का माहौल है, वहीं ज़ी टीवी ने वक्त की नज़ाकत को समझा और अब अपने बेहद सफल और रोमांचक शो ब्रह्मराक्षसके दूसरे सीजन के साथ अपने दर्शकों को एक काल्पनिक दुनिया में ले जाने को तैयार है। बालाजी टेलीफिल्म्स के निर्माण में बना यह शो, ब्रह्मराक्षस से जुड़ी लोककथाओं से प्रेरित एक अनोखी और दिलचस्प कहानी है, जिसमें वो अपनी दोगुनी ताकत के साथ वापस लौटता है। सोनगढ़ की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में कालिंदी नाम की एक साधारण लड़की का  सफर दिखाया गया है, जिसकी किस्मत शैतानी ताकतों में उलझ जाती है और फिर उसकी तकदीर में एक ऐसा मोड़ आता है, जहां वो शैतान ब्रह्मराक्षस का मुकाबला करने के लिए  अपने अंदर की ताकत जुटाती है। जहां नवविवाहिताओं की शादी वाले दिन उनका अपहरण  करके ब्रह्मराक्षस को ताकत मिलती है, जिससे वो पूरे शहर पर कहर बरपाता है, वहीं कालिंदी की एकमात्र ताकत है अपने जीवनसाथी अंगद के प्रति उसका प्यार! वैसे तो कालिंदी शैतानी दुनिया का सामना करते हुए अपनी सीधी-सादी जिंदगी के रास्ते पर चल रही है, लेकिन अब उसे उन लोगों की रक्षा करने के लिए एक मुश्किल लड़ाई लड़नी होगी, जिनकी वो परवाह करती है! इस शो में पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस निक्की शर्मा, पक्के इरादों वाली कालिंदी का किरदार निभा रही हैं। 21 साल की कालिंदी अपना ग्रेजुएशन पूरा करके अपना मनपसंद जॉब हासिल करने के एक साधारण सपने के साथ एक आम जिंदगी बिताती है। अपनी पढ़ाई, घर के काम और खुद को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की कवायद में उसका वक्त गुजरता है। कालिंदी स्वभाव से शर्मीली जरूर है, लेकिन वो अपने प्रति दूसरों के व्यवहार पर इसका असर नहीं पड़ने देती। अपनी खूबसूरती और आकर्षण से अनजान कालिंदी, ऐसे किसी भी अमीरज़ादे को तरजीह नहीं देती, तो उससे आकर्षित होते हैं। लेकिन फिर उसे अंगद से प्यार हो जाता है, जिसका किरदार बेहद टैलेंटेड और पॉपुलर टेलीविजन एक्टर पर्ल वी पुरी निभा रहे हैं।

कालिंदी के विपरीत अंगद एक स्पष्टवादी, आकर्षक और अमीर लड़का है, जिसका व्यक्तित्व ऐसा है कि उस पर कोई भी फिदा हो जाए। हालांकि वो एक सफल आदमी है, लेकिन उसके स्वभाव में फ्लर्ट करना भी शामिल है। अक्सर महिलाएं उससे आकर्षित होती हैं और उसे इस बात का गर्व भी है। हालांकि उसे तब बड़ी हैरानी होती है, जब कालिंदी उसके किसी भी अंदाज पर ध्यान नहीं देती, जबकि उसी अदा पर लड़कियां आकर्षित होती हैं। जब कालिंदी अंगद की जिंदगी में आती है, तो प्यार और जिंदगी के प्रति उसका नजरिया बदल जाता है। उधर कालिंदी की जिंदगी भी उस वक्त एक अलग मोड़ लेती है, जब उन दोनों की प्रेम कहानी के बीच शैतान ब्रह्मराक्षस आ जाता है, ताकि वो कालिंदी से शादी करके सबसे शक्तिशाली राक्षस बन सके। कलिंदी को अब अपने चाहने वालों की रक्षा करने के लिए अच्छाई और बुराई की लड़ाई लड़नी होगी।अपने किरदार के बारे में बताते हुए निक्की शर्मा (कालिंदी) ने कहा, “मैं पहली बार लीड रोल निभा रही हूं और चूंकि यह मौका मुझे अपने पहले थ्रिलर फैंटसी शो में मिला है, तो इससे मेरा उत्साह और बढ़ गया है। मुझे फैंटसी शो बहुत पसंद है, क्योंकि इसमें आपको अपने किरदार के साथ काफी प्रयोग करने का मौका मिलता है, और मेरा मानना है कि यह एक एक्टर के लिए हमेशा अच्छा होता है। जहां मैं कई तरह से कालिंदी से जुड़ती हूं, वहीं मेरा मानना है कि इस रोल में अपनी तरह की चुनौतियां हैं। इस किरदार को सही ढंग से प्रस्तुत करने के लिए अलग-अलग तरह की भावनाएं दिखाने की जरूरत है। सुपरनैचुरल ड्रामा की शूटिंग को लेकर मैंने जितने भी दिलचस्प अनुभव सुने हैं, उन्हें देखते हुए अब मैं इस शो को लेकर वाकई बहुत उत्साहित और उत्सुक हूं। अब मुझे इस शो का इंतजार है और मैं उम्मीद करती हूं दर्शकों को भी यह शो जरूर पसंद आएगा।

इस शो को लेकर अपना उत्साह जताते हुए पर्ल वी पुरी (अंगद) ने कहा, “यह बालाजी के साथ मेरा तीसरा शो है, और साथ ही मेरा तीसरा सुपरनैचुरल शो भी है। मुझे अंगद का किरदार निभाने का इंतजार है, क्योंकि यह किरदार बड़ा विचित्र है और उसे लगता है कि वो औरतों का पसंदीदा है। यह किरदार मेरे पिछले रोल्स से काफी अलग है और मैं अपना यह नया सफर शुरू करने को लेकर वाकई बहुत रोमांचित हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को शो का यह सीजन भी बहुत पसंद आएगा।

जब एक आम औरत सबसे ताकतवर शैतान के खिलाफ खड़ी होगी, तो अब आपको भी ये जानने की उत्सुकता होगी कि वो राक्षस अब कहां है? वो कैसा दिखता है? इस बार उसके इरादे क्या हैं? क्या कालिंदी अपने आसपास की शैतानी शक्तियों को मिटाने में सफल होगी? फिलहाल तो यह कोई भी नहीं जानता! ज्यादा जानने के लिए देखिए ब्रह्मराक्षस 2’, जल्द आ रहा है ज़ी टीवी पर। 

Sony Pictures Sports Network showcases the first Championship Belts wins of WWE Legends and Superstars with ‘Birth of a Champion’

 


Sony Pictures Sports Network (SPSN), the exclusive destination for all WWE action in India and home to some of the best international sporting action in the world, is all set to showcase “Birth of a Champion” during their primetime programming band, ‘WWE Blockbusters @ 8pm’, exclusively on SONY TEN 1 and SONY TEN 3 channels for the month of September.  

‘Birth of a Champion’ captures the special moment when WWE Legends and current superstars won the WWE World Championship belt for the first time ever in their careers, presaging the arrival of greatness. During the month of September, fans can revisit and celebrate the first moment of greatness of an ensemble list of legends and superstars like Stone Cold Steve Austin, The Rock, Brock Lesner, John Cena, Randy Orton, Jeff Hardy and AJ Styles among others.

Watch WWE ‘Birth of a Champion’ every Monday, Wednesday, Friday and Sunday at 8.00 pm only on SONY TEN 1 (English) & SONY TEN 3 (Hindi) channels 

Date

Superstar

Event

Channels

09.09.2020

Chris Jericho

Vengeance 2001

SONY TEN 1 & SONY TEN 3

11.09.2020

The Rock

Survivor Series 1998

SONY TEN 1

13.09.2020

Kurt Angle

No Mercy 2000

SONY TEN 1

14.09.2020

Brock Lesnar

SummerSlam 2002

SONY TEN 1 & SONY TEN 3

16.09.2020

Eddie Guerrero

No Way Out 2004

SONY TEN 1

18.09.2020

Randy Orton

SummerSlam 2004

SONY TEN 1 & SONY TEN 3

20.09.2020

John Cena

Wrestlemania 21

SONY TEN 1 & SONY TEN 3

25.09.2020

Rey Mysterio

Wrestlemania 22

SONY TEN 1

27.09.2020

Daniel Bryan

Wrestlemania 30

SONY TEN 1

28.09.2020

Jeff Hardy

Armageddon 2008

SONY TEN 1 

30.09.2020

AJ Styles

Backlash 2016

SONY TEN 1 & SONY TEN 3

हॉलीवुड फिल्म DUNE का ट्रेलर