Friday, 29 June 2018

दीपक तिजोरी ने दी ‘इंक्रेडिबल्स २’ में बॉब पार्र को आवाज

डिज्नी ने इनक्रेडिबल्सका पहला फ्रेंचाइजी फिल्म को वर्ष २००४ में रिलीज़ किया था।

इन्क्रेडिबल्स के हिंदी संस्करण मे बॉब पार्र की आवाज को शाहरुख खान ने डब किया था।

अब डिज्नी ने इसकी दूसरी फ्रैंचाइजी जारी की है।

पहले संस्करण में जहां बॉब पार्र का रहस्य गुप्त था, वह दूसरे संस्करण में अब बाहर आ चुका है। इस दूसरे संस्करण में दीपक तिजोरी ने बाॅब पार्र की आवाज को डब किया है, जबकि एलिस्टिगर्ल को काजोल ने अपनी आवाज दी है।


यहाँ बताते चलें कि दीपक तिजोरी को बहुत जल्द ही आनेवाली फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३’ में  संजय दत्त के छोटे भाई की भूमिका में देखेंगे।

इस फिल्म का निर्माण राहुल मित्रा ने किया है। यह फिल्म राजू चड्ढा द्वारा प्रस्तुत है ।

तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी।

मीत ब्रदर्स और कनिका कपूर का नया सिंगल ‘नचदी फिरंगी’ -पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मीत ब्रदर्स और कनिका कपूर का नया सिंगल ‘नचदी फिरंगी’

मीत ब्रदर्स के नाम से मशहूर गायक-संगीतकार बंधु (मनमीत सिंह एवं हरमीत सिंह) और कनिका कपूर का नया गाना नचदी फिरंगीलोगों को अपनी धुन पर नचाने के लिए आ गया है।

खास बात यह है कि इस गाने के वीडियो में सुपर हॉट माॅडल-एक्ट्रेस एली अवराम ने डांस किया है। 

इसी गाने का प्रमोशन करने मीत ब्रदर्स, कनिका कपूर और एली अवराम पिछले दिनों दिल्ली में थे, जहां इन्होंने कनाॅट प्लेस स्थित लाॅर्ड आॅफ द ड्रिंक्सके लाॅन्ज में मीडिया से साथ बातचीत में अपने नए गाने नचदी फिरंगीके बारे में रोचक जानकारियां साझा कीं।

उल्लेखनीय है कि मीत ब्रदर्स ने अपने नए संगीत लेबल एमबी म्यूजिकके तहत अपने इस नवीनतम ट्रैक नचदी फिरंगीको दिखाया है, जिसे मीत ब्रदर्स और कनिका कपूर द्वारा गाया गया है।

यह पहली बार है कि ये संगीत के ये तीनों महारथी बॉलीवुड गीत के अलावा किसी सिंगल ट्रैक में एक साथ है।

यह गीत क्लबिंग तत्वों और वीडियो के साथ पैक किया गया है, जिसमें खूबसूरत एली अवराम की डांस ने चार चांद लगाया है।

अपने इस नए गाने नचदी फिरंगीके बारे में मनमीत ने कहा, "यह गीत हमारे लिए विशेष और अद्वितीय है, क्योंकि यह किसी खास फिल्म के लिए नहीं है, बल्कि यह गीत हर किसी के लिए है।"

इस गीत का विचार कैसे आया? के बारे में मनमीत ने बताया कि एक दिन कनिका हमारे स्टूडियो में आईं। उन्होंने हमें एक बड़ी बहन की तरह डांटा और हमें यह एकल बनाने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने फिल्म से अलग पहले एकल के लिए हमें प्रेरित किया और चार्ज किया, और फिर उसी रात एक ही घंटे में हमने नचदी फिरंगीको तैयार कर लिया।

हमने कनिका को बुलाया और उनके साथ इस गीत को साझा किया। फिर हमने इसके लिए एक साथ काम करना शुरू कर दिया।

वहीं, हरमीत ने कहा कि जो लड़कियां नृत्य करना चाहती हैं वह हमारे इस नवीनतम सिंगल अपने वीडियो बना कर उसे हमारे पास भेज सकती हैं। हम उनमें से सबसे अच्छे वीडियो में से एक का चयन करेंगे और जब यह सोशल साइट पर वायरल हो जाएगा, तो इसकी कमाई भी उनके साथ साझा करेंगे।

तो संगीतप्रेमी लोग नचदी फिरंगीके अपने वीडियो डालना जारी रखें, क्योंकि यह गाना सिर्फ उन्हीं के लिए है।

इस मौके पर कनिका ने कहा, "मैं और मीत ब्रदर्स एक परिवार जैसे हैं, लेकिन हमारे पास अलग-अलग संगीतमय समीकरण हैं। यही वजह है कि स्टूडियो में इनके साथ काम करते हुए मैं बहुत सहज और आत्मविश्वास से भरी महसूस करती हूं।

मैं उनके सामने बिना किसी डर और हिचक के खुले तौर पर गा सकती हूं, क्योंकि हम में बाॅण्डिंग भी बहुत अच्छी है।"

वहीं, पंजाबी में बात करते हुए अपने अनुभव साझा करते हुए एली अवराम ने कहा, "मैनंू बोहोत मजा आया। यह एक अद्भुत अनुभव था। निश्चित रूप से मुझे उनके साथ फिर से काम करना अच्छा लगेगा।

जब मुझे यह प्रस्ताव मिला, तो मैं बहुत खुश थी और मुझे खुशी हुई और जब मुझे पता चला कि कनिका कपूर भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं, तो यह वास्तव में उनके साथ काम करना मेरे लिए एक बेहतरीन वक्त बिताने के जैसा था।


पटकथा लेखक संघ के सम्मेलन में चीफ गेस्ट होंगे आमिर खान - क्लिक करें 

पटकथा लेखक संघ के सम्मेलन में चीफ गेस्ट होंगे आमिर खान

पटकथा लेखक संघ (स्क्रीन राइटर एसोसिएशन, यानी एसडब्ल्यूए) अपने 5वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन कर रहा है, जिसमें निर्देशक, निर्माता और अभिनेता आमिर खान मुख्य अतिथि होंगे।

इस बात की पुष्टि करते हुए स्क्रीन राइटर एसोसिएशन के महासचिव जमा हबीब कहते हैं, "हम आमिर खान को सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल करने के लिए उत्साहित हैं।"

जमा हबीब ने बताया कि पहली अगस्त से 3 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय सम्मेलन के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध पत्रकार विनोद दुआ होंगे ।


एसडब्ल्यूए सम्मेलन का विषय जहां मस्तिष्क डर के बिना हैआज भारतीय पटकथा लेखकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर आधारित है।

सम्मेलन में टीवी, फिल्म और डिजिटल माध्यम के विभिन्न पहलुओं और चुनौतियों पर पैनल चर्चाएं होंगी, जिनके लिए प्रसिद्ध लेखक, निर्देशक, स्टूडियो और चैनल प्रमुख आमंत्रित किए गए हैं।

वहीं, सम्मेलन के संयोजक एवं पुरस्कार विजेता लेखक संजय चैहान ने बताया कि सम्मेलन के प्रत्येक सत्र में टीवी, फिल्म और गीत-संगीत के क्षेत्र से जुड़े स्टालवाट्र्स को बिना कोई फर्क किए सम्मानित किया जाएगा।

इसके साथ ही प्रख्यात फिल्मों में योगदान के लिए ख्वाजा अहमद अब्बास, गीत-लेखन में अतुलनीय योगदान देने के लिए के लिए शैलेंद्र और टीवी लेखन के लिए राही मसूम रजा को सम्मान देने के लिए चयनित किया गया है।


क्या शाहरुख़ खान की छोड़ी फिल्म को पकड़ रहे अक्षय कुमार ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या शाहरुख़ खान की छोड़ी फिल्म को पकड़ रहे अक्षय कुमार ?

अक्षय कुमार की, आज़ादी के बाद, हॉकी के  पहले ओलंपिक्स गोल्ड पर फिल्म गोल्ड आज़ादी के वीकेंड गणतंत्र दिवस वीकेंड पर १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

उन्होंने, मुग़ल छोड़ दी है।

लेकिन, एक के बाद एक बादशाह की फिल्म हड़पते  जा रहे हैं।

रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर की राकेश शर्मा बायोपिक फिल्म को पहले आमिर खान ने  छोड़ा। उन्होंने  शाहरुख़ खान का नाम सुझाया।

लेकिन, महेश मथाई के निर्देशन में फिल्म सैल्यूट को अब शाहरुख़ खान ने भी छोड़ दिया है।

सुना है कि अब ऑस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा का रील लाइफ किरदार अक्षय कुमार करेंगे।

अक्षय कुमार ने, शाहरुख़ खान की सिर्फ यही फिल्म साइन नहीं की है।

कुछ समय पहले, यह खबर थी कि यशराज फिल्म्स ने शाहरुख़ खान के सामने दो फिल्मों का प्रस्ताव रखा था। शाहरुख़ खान ने एक फिल्म तो शुरू में ही रिजेक्ट कर दी थी।  लेकिन, दूसरी फिल्म यानि शिमित अमीन की फिल्म की स्क्रिप्ट विकसित करने तक हामी भर दी थी।

ऎसी खबरें थी कि शाहरुख़ खान, शिमित अमीन की फिल्म को मंजूरी दे देंगे। लेकिन, अब उन्होंने इस फिल्म को भी न बोल दी है।

इस प्रकार से शाहरुख़ खान के पास जीरो के अलावा दूसरी कोई फिल्म नहीं है। 

अब खबर यह है कि यशराज फिल्म्स की उपरोक्त दोनों फ़िल्में अक्षय कुमार ने मंजूर कर ली है।  हालाँकि, अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। 


दरअसल, यह प्रतिद्वंद्विता का मामला है।

इसकी शुरुआत २०११ में हुई थी, जब हेमा मालिनी ने एक पार्टी में अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान को बुलाया था। वहां शाहरुख़ खान ने अक्षय कुमार को भाव नहीं दिया।

इसके बाद, इस प्रतिद्वंद्विता को दुश्मनी का रूप मिला २०१३ में, जब शाहरुख़ खान ने वादे के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा के लिए चेन्नई एक्सप्रेस की स्क्रीन्स नहीं दी।

२०१७ में, शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म जब हैरी मेट सेजल की रिलीज़ की तारीख़ ११ अगस्त तय कर दी थी।  इसी दिन, अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की रिलीज़ पहले से ही तय थी। शाहरुख़ खान को उम्मीद थी कि अक्षय अपनी फिल्म की तारिख पोस्टपोन कर देंगे। लेकिन, अक्षय कुमार टस से मस नहीं हुए। इस पर शाहरुख़ खान ने जब हैरी मेट सेजल को ४ अगस्त को रिलीज़ किया।  



शोनाली बोस की फिल्म में फरहान अख्तर साथ प्रियंका चोपड़ा -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शोनाली बोस की फिल्म में फरहान अख्तर साथ प्रियंका चोपड़ा

पोस्ट हॉलीवुड सेशन, प्रियंका चोपड़ा दो कारणों से सुर्ख़ियों में हैं।

अमेरिकी गायक, गीतकार, एक्टर और रिकॉर्ड निर्माता निक जोनास प्रियंका चोपड़ा के साथ एयरपोर्ट देते हुए भी दिखे और अम्बानियों के शादी के जश्न में भी बाहों में बाहें डाले।

प्रियंका से ११ साल छोटे इस रोमांस साथ देख कर, प्रियंका और निक सगाई और फिर जल्द शादी की खबरें ज़ोर मारने लगती हैं । इस खबर को न कोई  स्वीकारता है और न ही नकारता।

इस रोमांटिक किस्से कहानियों में, प्रियंका चोपड़ा की फिल्मों का ज़िक्र पीछे लुढ़क जाता है।

अब यह बात दीगर है कि प्रियंका- निक रोमांस की रूबाइयां गाते हुए मीडिया को जैसे ही कुछ सांस मिलती है, वह प्रियंका चोपड़ा की हिंदी फिल्मों की बात करने लगता है।

प्रियंका चोपड़ा की हिंदी फिल्मों के सन्दर्भ में ताज़ा खबर यह है कि प्रियंका चोपड़ा निर्देशक शोनाली बोस की अगली फिल्म में काम करने को तैयार है।

शोनाली बोस ने, अमु, चिट्टगांव और मार्गरिटा विथ अ स्ट्रॉ जैसी फिल्मों का निर्माण किया ।

युवा प्रेरक वक्त आयेशा चौधरी के जीवन पर आधारित फिल्म प्रियंका चोपड़ा आयेशा की माँ की भूमिका में हैं। फिल्म में उनके पति की भूमिका निर्देशक और एक्टर फरहान अख्तर कर रहे हैं। 


प्रियंका चोपड़ा ने फरहान अख्तर के निर्देशन में डॉन सीरीज की पहली दो फिल्मों में अभिनय किया है।

प्रियंका चोपड़ा ने बतौर एक्टर फरहान अख्तर के साथ फिल्म दिल धड़कने दो की है।  इस फिल्म में फरहान अख्तर प्रियंका चोपड़ा के किरदार के पूर्व प्रेमी बने थे।  

गांधी हत्या: एक साजिश में गौहर खान का मुजरा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गांधी हत्या: एक साजिश में गौहर खान का मुजरा

हत्या की साज़िश चाहे गाँधी की क्यों न हो, बॉलीवुड के फिल्म वाले मुजरा डाल ही लेते हैं। लेकिन, इस लिहाज़ से अल्जीरियाई फिल्मकार करीम ट्रैडिया भी पीछे नहीं।

उनकी गाँधी हत्या के रहस्य को सुलझाने की कोशिश करती फिल्म गाँधी हत्या : एक साज़िश (अंग्रेजी में गाँधी : द कांस्पीरेसी) में रखा गया एक मुजरा इसका प्रमाण है।

हालाँकि, इस मुजरे को अनुभवी कोरियोग्राफर सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया किया है। इस मुज़रे को खूबसूरत गौहर खान पर फिल्माया गया है। गौहर खान पर फिल्माये गये इस मुजरे के बोल  बोतल से कहीं बूंद गिर ना जाये हैं।

​प्रोडक्शन टीम से सूत्रों का कहना है, "सरोज ​मैम​​ एक ​लीजेंड है। जब शास्त्रीय नृत्य की बात आती है, तो ​उनसे बेहतर कोई भी​ ​नहीं है।​

जब ​हमने ​उनसे संपर्क किया, ​तब उन्होंने कहा कि वह ​पहले गाना सुनना चाहती है। इसलिए हमने पहली ​मीटिंग में फिल्म के सभी गानों को ​भी रख ​लिया।​ उन्होंने गीत सुने। उन्हें वह पसंद आये। 

इसके बाद  ही वह फिल्म की कोरियोग्राफी करने को तैयार हुई । हमें आशा है कि सरोज खान का कोरियोग्राफ किया यह गीत दर्शकों को पसंद आएगा ।"

इस मुजरे को करके बेहद खुश गौहर खान कहती हैं कि वह इस गीत को हमेशा याद रखेंगी।

गौहर खान कहती है, "सरोज मैम के साथ काम ​करना हर एक्टर का सपना ​होता ​है। वह मेरे साथ​ बहुत धीरज से काम कर रही थी।

उन्होंने खुद मुझे स्टेप्स सिखाए और​ किसी असिस्टेंट की बजाय वह खुद सब देख रही थी। उन्होंने हर बारीकी और नजाकत समझायी।


मैं हमेशा ​उनकी ऋणी हूं। मैंने ​इस शूट के दौरान उनसे बहुत कुछ सीखा है।​ यह बहुत अद्भुत ​अनुभव ​था।"

सूरमा के गुड मैन दी लालटेन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सूरमा के गुड मैन दी लालटेन



यह है अनुभव सिन्हा का 'मुल्क' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह है अनुभव सिन्हा का 'मुल्क'

अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क का टीज़र आज रिलीज़ हुआ।

इस टीज़र से यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव का चित्रण करती लगती है।

सांप्रदायिक है तो ज़ाहिर है कि यह साम्प्रदायिकता, बकौल अनुभव सिन्हा के मुसलमानों के प्रति हिन्दुओं की ही होगी।

इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने ही, एक सच्ची घटना को आधार बना कर लिखा है।

आजकल के फिल्मकारों के पास फ़िल्में विवादित रूप से चर्चित करने का यही सांप्रदायिक फार्मूला बच गया है।

इस फिल्म में ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की केंद्रीय  भूमिका है।

दूसरी भूमिकाओं में नीना गुप्ता, प्रतीक बब्बर, रजत कपूर, मनोज पाहवा और आशुतोष राणा की है।

यह फिल्म २७  जुलाई को प्रदर्शित होगी।


ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर ।


हिरानी और राय की अनुष्का शर्मा  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हिरानी और राय की अनुष्का शर्मा

शाहरुख़ खान के साथ, आदित्य चोपड़ा की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी (२००८) से अपने करियर की  शुरुआत करने वाली अनुष्का शर्मा ने संजू तक १७ फिल्मों की दूरी तय कर ली है।

आज वह एक ऐसी अभिनेत्री बन गई है, जिसने तीनों खानों के साथ  फ़िल्में कर ली है।

वह शाहरुख खान के साथ जब तक है जान और जब हैरी मेट सेजल कर चुकी है। आमिर खान के साथ पीके और सलमान खान के साथ सुलतान जैसी बड़ी हिट फ़िल्में कर चुकी है।

वह यश चोपड़ा और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा के अलावा मनीष शर्मा, निखिल अडवाणी, विशाल भरद्वाज, अनुराग कश्यप, ज़ोया अख्तर, अली अब्बास ज़फर और इम्तियाज़ अली जैसे प्रतिष्ठित निर्देशकों की फिल्मों के नायिका बन चुकी हैं।

लेकिन, उनके करियर में राजकुमार  हिरानी और आनंद एल राय जैसे निर्देशकों का ख़ास योगदान है।

राजकुमार हिरानी ने अनुष्का शर्मा को आमिर खान के साथ पहली फिल्म पीके तो दिलाई ही, उन्हें ३०० करोड़ कमाने वाली फिल्म की बॉलीवुड की इकलौती अभिनेत्री भी बना दिया। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा की जगत जननी की भूमिका काफी दिलचस्प भी थी। इस फिल्म ने अनुष्का को स्टीरियो टाइप अभिनेत्री बनने से भी रोका।

यही कारण है कि उन्होंने राजकुमार हिरानी निर्देशित, आज रिलीज़ हो रही फिल्म संजू में छोटी भूमिका करना भी मंज़ूर कर लिया।


अनुष्का शर्मा, निर्माता निर्देशक आनंद एल राय के साथ पहली बार कोई फिल्म कर रही हैं। आनंद एल राय की, शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म जीरो दिसंबर में रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म की कहानी एक बौने किरदार के इर्दगिर्द घूमती है।  वह हीरो बनना चाहता है।  उसकी इस जद्दोजहद में उसका प्यार एक असफल हो रही फिल्म अभिनेत्री और एक मंदबुद्धि लड़की से होता है।

फिल्म में, अभिनेत्री की भूमिका कैटरीना कैफ ने की है। जबकि, मंदबुध्दि लड़की की भूमिका अनुष्का शर्मा कर रही है।  यह भूमिका अनुष्का शर्मा को संवेदनशील अभिनेत्री साबित कर सकती है।   


कैटरीना  कैफ और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ खेल रहीं हैं बिल्ली बिल्ली ? - क्लिक करें 

कैटरीना कैफ और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ खेल रहीं हैं बिल्ली बिल्ली ?

आजकल, तमाम अख़बारों और वेब साइट्स की सुर्खियां हैं कैटरिना कैफ और जैक्विलिन फर्नांडेज के बीच की कैट फाइट।  यानि यह दोनों अभिनेत्रियां अमेरिका में सलमान खान के दाबांग टूर पर बिल्ली बिल्ली खेल रही हैं।

एक ही पेशे में  होने के बावजूद दो अभिनेत्रियों के बीच की कैटफाइट सुर्खियां पाती रहती हैं।  कैटरीना कैफ और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ अपवाद नहीं हैं।

खबर है कि इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच काफी ठनी हुई  है। दोनों एक दूसरे को आँखों में आँख डाल कर देखना नहीं चाहती।

दिलचस्प बात यह है कि यह दोनों अभिनेत्रियां सलमान खान की फिल्मों की नायिकाएं रही हैं।  इनके  साथ सलमान खान की फिल्मों को बड़ी सफलता भी मिली है।

मसलनकैटरीना कैफ के साथ फिल्म टाइगर ज़िंदा है और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के साथ फिल्म किक।

लेकिन, सूत्र बताते हैं कि दाबांग टूर के दौरान सलमान खान को इन दोनों बिल्लियों पर निगाहें रखनी पड़ रही है।

कहते हैं कि दोनों के होटल के कमरे काफी दूर दूर भी हैं।

यह दोनों अभिनेत्रियां अलग अलग अपनी नई बनी सखियों के साथ घूमने जाती हैं।  जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ने रेस ३  की डेज़ी शाह और सलमान खान की बहन अर्पिता के साथ दोस्ती बना रखी हैं।  जबकि, कैटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा साथ साथ  नज़र आते हैं।

फिलहाल, इन दोनों बिल्लियों के  बीच किसी पंजेबाज़ी की खबर नहीं है।

कैटरीना कैफ की इस साल दो बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होनी है।  दीवाली वीकेंड पर, ७ नवंबर को, कैटरीना कैफ की अमिताभ बचन और आमिर खान के साथ फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान रिलीज़ होगी।  इसके बाद, २१ दिसंबर को, आनंद एल राय निर्देशित शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म जीरो रिलीज़ होनी है। 

इस लिहाज़ से, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की इस साल सिर्फ एक ही फिल्म ड्राइव रिलीज़ होनी है।  सुशांत सिंह राजपूत के साथ निर्देशक तरुण मनसुखानी की फिल्म ड्राइव ७ सितम्बर को रिलीज़ होगी। 


जहाँ तक, सोनाक्षी सिंह का सवाल है उनकी भी एक फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी २४ अगस्त को प्रदर्शित होगी।  उनकी एक फिल्म कलंक अगले साल रिलीज़ होगी।  

'इंशाअल्लाह' ! क्या फिर मचेगी सलमान खान की बॉक्स ऑफिस पर 'धूम' ? - क्लिक करें


'इंशाअल्लाह' ! क्या फिर मचेगी सलमान खान की बॉक्स ऑफिस पर 'धूम' ?

इस टाइटल में सलमान खान की दो फिल्मों के नाम छुपे हैं।

हालाँकि, इस समय यह दो नाम आधिकारिक तौर पर नहीं है।  लेकिन, किसी स्टार की हाइप के लिहाज़ से इन दो टाइटलों की अहमियत है।

सलमान खान की दो फिल्मों के यह टाइटल एक के बाद एक दूसरे दिन मुंबई के अख़बारों की सुर्खियां बने हैं।

पहले खबर आई कि सलमान खान और आदित्य चोपड़ा, टाइगर ज़िंदा है कि सफलता को आगे भी बरकरार रखना चाहते हैं।  इसलिए, यह दोनों यशराज फिल्म्स की हिट धूम फ्रैंचाइज़ी की फिल्म धूम ४ करना  चाहते हैं।

यह भी बताया गया कि इस फिल्म के बारे में फैसला सलमान खान की  रेस ३ के पहले ले लिया गया था।

लेकिन, बाद में आदित्य चोपड़ा के खेमे से इंकार आया कि जब तक धूम ४ की स्क्रिप्ट तैयार नहीं हो जाती, कोई फैसला नहीं लिया जा सकता।

अब ताज़ा खबर यह आई है कि संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म किसी रणबीर सिंह या शाहरुख़  खान के साथ नहीं, बल्कि सलमान खान के साथ होगी।

सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने सांवरिया (२००७) के  बाद किसी फिल्म में काम नहीं किया है।

सलमान खान के द्वारा गुज़ारिश का  मज़ाक उड़ाए जाने के बाद, इन दोनों के सम्बन्ध ज़्यादा तनावपूर्ण हो  जाने की खबर आई थी।

लेकिन, इस  घोषणा से सब ठीक होता नज़र आ रहा है।

सलमान खान के साथ, संजय लीला भंसाली की फिल्म का टाइटल इंशाअल्लाह होगा।  इस फिल्म की शूटिंग फिल्म भारत की शूटिंग पूरी होने के बाद शुरू होगी।  यह फिल्म ईद २०२० पर रिलीज़ होगी।

लेकिन, यह ऐलान भी बहुत पुख्ता नहीं लगता।  जब तक कि स्वयं भंसाली प्रोडक्शंस  आधिकारिक रूप से इसका ऐलान न कर दे।
ऐसा लगता है कि रेस ३ को अपेक्षित सफलता न मिलने के गम को भुलाने के लिए यह ऐलान किये जा रहे हैं।

इस प्रकार के ऐलानों से किसी एक्टर की फिल्मों के प्रति दर्शकों की उत्सुकता का अंदाज़ा भी लग जाता है।  यानि कोई असफलता उस एक्टर को कितना प्रभावित कर सकी है।

धूम ४ और इंशाअल्लाह टाइटल इसी प्रकार के ऐलान लगते हैं।

इसलिए, यशराज फिल्म के आदित्य चोपड़ा कर भंसाली प्रोडक्शंस के संजय लीला भंसाली के आधिकारिक ऐलान का इंतज़ार करना ज़्यादा ठीक होगा।

जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की फिल्म सत्यमेव जयते का ट्रेलर - क्लिक करें 

Thursday, 28 June 2018

जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की फिल्म सत्यमेव जयते का ट्रेलर



टूरिस्ट बिपाशा बासु ग्रोवर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टूरिस्ट बिपाशा बासु ग्रोवर

टीज़र - फिल्म एक लड़की तो देखा तो ऐसा लगा

फिल्म धड़क का नया गाना ‘झिंगाट’ रिलीज

ज़ी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म धड़क का नया गाना झिंगाटरिलीज कर दिया गया है।

यह फिल्म साल 2016 में आई ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक फिल्म है।

सैराट में झिंगात गीत काफी लोकप्रिय हुआ था।  इसलिए, इस गीत को हिंदी रीमेक में रखा जाना स्वाभाविक था।

धड़क में, इस गाने के बोल हिंदी में रखे गए हैं, हालांकि, ट्यून वही है जो मराठी फिल्म सैराट’ के झिंगाट गीत में थी।  

धड़ाक में, सैराट के इस गाने को हू-ब-हू शूट किया गया है।

इस गाने में ईशान और जाह्नवी खुलकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस गाने को भी अजय-अतुल ने ही गाया है, जिसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। 

मूल गीत के बारे में बताते हुए म्यूजिक कंपोजर अजय कहते है, "हमें पता था कि इस गाने के  रिदम और टैम्पो के कारण यह गाना महाराष्ट्र में ज़रूर हिट होगा। गाने के बोल बहुत  ही  सिंपल  थे। हमें कभी भी नहीं लगा था कि यह गाना पूरी दुनिया में इतना मशहूर हो जायेगा। न्यूयोर्क  के  क्लब्स में, सिंगापुर के क्रूज़ शिप पर भी यह गाना प्ले किया गया। इस गाने को लेकर लोगो  की  प्रतिक्रिया अविश्वसनीय  थी।" 

इस बारे में, गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य का कहना था, "इस गाने के बोल लिखना मेरे लिए आसान नहीं था, क्योंकि मराठी झिंगाट आज भी लोगो के दिलो में घर बनाये हुए है। इस झिंगाट शब्द को हटाना सही नहीं होता, इसलिए मैंने सारे बोल हिंदी में लिखे। पर झिंगाट शब्द को रिप्लेस नहीं किया। मुझे उम्मीद है कि लोग इस गाने को भी उतना ही प्यार देंगे।"

इस गीत को लेकर अजय ने इस बात का खुलासा किया कि मराठी गाने की शुरुआती कोरस इंग्लिश में था। पर हिंदी गाने का यही शुरुआती कोरस राजस्थानी भाषा में है।

कम्पोज़र अतूल को पूरा भरोसा है कि अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने के साथ पूरा- पूरा न्याय किया है।  वह कहते हैं, "हमें गाने का हिंदी वर्जन बहुत ही पसंद आया है। हमने  थिएटर में लोगो को मराठी झिंगाट पर डांस करते हुए देखा था। हमे विश्वास है कि हिंदी में यह गाना भी उसी तरह लोगो पसंद आएगा।"


इस गाने को कोरिओग्राफ किया है फराह खान ने और फिल्म को डायरेक्ट किया है शशांक खेतान ने। 

क्या संजू बनाएगी रणबीर कपूर को २०० करोड़ क्लब का हीरो ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें