Saturday 19 March 2016

तीसरी डिवेर्जेंट की फिल्म अलिजन्ट

अमेरिकन उपन्यासकार वेरोनिका रॉथ के डिवेर्जेंट सीरीज के तीन उपन्यास २०११ से २०१३ के बीच प्रकाशित हुए थे। यह उपन्यास क़यामत के बाद के नष्टप्राय शिकागो पर केंद्रित था।  इस समाज के लोग पांच समूहों में अपने व्यक्तित्व के हिसाब से बंटे हुए हैं।  यह समूह अपने बीच अपनी महत्वाकांक्षा का शिकार हो कर समाज को नुक्सान पहुंचाने वाले हर व्यक्ति को ख़त्म कर देते हैं।  वेरोनिका ने जब इस उपन्यास को लिखना शुरू किया, तब वह २३ साल की थीं।  उनके इस उपन्यास में युवा शक्ति और समझ का परिचय मिलता है।  २०१४ में इस उपन्यास पर पहली फिल्म डिवेर्जेंट रिलीज़ हुई।  इस फिल्म को लूसी फिशर, पौया शबाज़िआन और डगलस विक ने प्रोडूस किया था।  डिवेर्जेंट को नील बर्गर ने  निर्देशित किया था।  डिवेर्जेंट सीरीज की फिल्मों में दस मुख्य करैक्टरों- बीट्राइस 'ट्रिस' प्रायर, टोबीस 'फोर' ईटों, कालेब प्रायर, मार्कस ईटों, जीनीने मैथ्यूज, क्रिस्टीना, टोरी वु, एरिक, पीटर हैस और एडवर्ड के अलावा कई दूसरे करैक्टर भी ख़ास हैं। इन भूमिकाओं को शैलेन वूडले, थेओ जेम्स, एश्ले जुड़, जै कॉर्टनी, रे स्टीवेंसन, जोए क्राविट्ज़, टोनी गोल्ड्वीन, एनसल एल्गोर्ट, माइल्स टेलर, मैगी क्यू, मेखी फिफेर, केट विंसलेट, बेन लॉयड, क्रिस्चियन माड़सन और एमी न्यूबोल्ड ने किया है। नील बर्गर निर्देशित डिवेर्जेंट के वीरवार के प्रीमियर में ४.९ मिलियन डॉलर का कलेक्शन हुआ।  इसे देख कर निर्माता स्टूडियो समिट एंटरटेनमेंट इस सीरीज की दूसरी फिल्म इंसर्जेंट के निर्माण का ऐलान कर दिया।  डिवेर्जेंट ने वर्ल्डवाइड २८८ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया।  इंसर्जेंट के निर्देशक रॉबर्ट श्वेन्टके थे।  इंसर्जेंट २०१५ में रिलीज़ हुई और फिल्म ने वर्ल्डवाइड २९७ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया।  इंसर्जेंट आईमैक्स ३ डी मे भी रिलीज़ हुई थी।  बाद में अलिजन्ट के निर्देशन का भी जिम्मा रॉबर्ट श्वेन्टके को सौंप दिया गया।  १८ मार्च को रिलीज़ होने जा रही अलेजायंट की कहानी इंसर्जेंट के रहस्य खुलने के बाद शुरू होती है।  शिकागो को बचाने का पूरा दारोमदार ट्रिस और फोर पर है।  शैलेन वूडले और थेओ जेम्स एक बार फिर फिल्म की कमान सम्हाल रहे होंगे।  इस सीरीज की चौथी फिल्म असेंडेंट २०१७ में रिलीज़ होगी।  

No comments:

Post a Comment