Saturday 15 April 2017

दुनिया में छाया रहेगा बैटमैन

हॉलीवुड ने गॉथम के बैटमैन पर अब तक एक दर्जन फ़िल्में बनाई जा चुकी हैं।  इसके बावजूद काले नकाबपोश के प्रति दर्शकों का क्रेज़ कम नहीं हुआ है। पिछली दो बैटमैन फिल्मों द डार्क नाइट राइजेज और बैटमैन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस ने २५०-२५० बिलियन डॉलर का बिज़नेस किया। शायद इसे ही देखते हुए डीसी फिल्म्स और वार्नर ब्रदर्स ने कमर कस ली है। कोई चार नई फ़िल्में ब्रूस वेन उर्फ़ बैटमैन के इर्दगिर्द बुनी जा रही हैं। डिटेक्टिव कॉमिक्स यानि डीसी की इसके करैक्टरो पर लाइव एक्शन फिल्म बनाने वाली संस्था डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स बैटमैन पर ज़्यादा ध्यान दे रहा है।  डीसीईयू की पहली बैटमैन फिल्म मैन ऑफ़ स्टील २०१३ में रिलीज़ हुई थी।  बाद में बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ़ जस्टिस में बैटमैन और सुपरमैन का टकराव देखा गया। इस साल नवंबर में रिलीज़ होने जा रही सुपर हीरोज फिल्म जस्टिस लीग में बैटमैन की पोशाक में बेन एफ्लेक पांच सुपर हीरो की टीम को लीड करते नज़र आएंगे। जून में रिलीज़ होने जा रही फिल्म वंडर वुमन में बैटमैन का कैमिया होने की खबर है। डायरेक्टर मैट रीव्स की फिल्म द बैटमैन में बेन एफ्लेक गॉथम के ब्रूस वेन या बैटमैन के चोले से निकलते और वापस जाते नज़र आएंगे।  वार्नर ब्रदर्स का झुकाव बैटमैन की तरफ काफी ज़्यादा  हैं।  २०१९ में बैटमैन ८० साल का हो जायेगा।  वार्नर ब्रदर्स इस मौके के लिए चार फ़िल्में लेकर आ रहा है, जो बैटमैन करैक्टर के साथ होंगी।  गॉथम सिटी साईरंस वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज़ होगी।  मेमोरियल डे रिलीज़ फिल्म नाईटविंग होगी।  अगस्त में बैटगर्ल रिलीज़ होगी तो नवंबर में द बैटमैन के रिलीज़ करने की योजना है।  दो बैटमैन एनिमेटेड फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी।


No comments:

Post a Comment