Thursday 27 April 2017

दीपिका पादुकोण का राब्ता ट्रैक

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म 'राब्ता' के प्रमोशन का भार दीपिका पादुकोण पर आ गया है। आज जारी फिल्म के टाइटल ट्रैक राब्ता से तो ऐसा ही लगता है।  यह ट्रैक अल्ट्रा ग्लैमरस दीपिका पादुकोण पर क्लब डांस के रूप में फिल्माया गया है।  यहाँ यह बता दें कि राब्ता  निर्देशक एसएस  राजामौली की रामचरण तेजा और काजल अग्रवाल अभिनीत तेलुगु फिल्म 'मगधीरा' (२००९) की रीमेक है।  वर्तमान भारत से शुरू हो कर यह फिल्म फ़्लैशबैक में ४०० साल पीछे दो राजाओं के बीच के युद्ध पर जाती है।  इस तेलुगु फिल्म के निर्माण में ३५ करोड़ खर्च हुए थे।  पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई करते हुए १५० करोड़ से ज़्यादा का ग्रॉस कर लिया था।  कुछ साल पहले यह खबर थी कि आमिर खान इस फिल्म का रीमेक बनाना चाहते थे।  अब यह फिल्म निर्माता तिकड़ी दिनेश विजन, भूषन कुमार और होमी अदजानिया ने बनाई  है।  इस फिल्म से दिनेश विजन का बतौर निर्देशक करियर शुरू हो रहा है।  इस फिल्म को असिन के साथ बनाया जाना था।  लेकिन, वह शादी के बाद फिल्म नहीं करना चाहती थी।  फिर आलिया भट्ट को लिया गया।  मगर,  तारीखों की समस्या आड़े आई।  पिछले दिनों इस फिल्म का एक फोटो जारी हुआ, जिसमे राजकुमार राव ३२४ साल के बूढ़े नज़र आ रहे थे।  इस सनसनीखेज फोटो से पहले सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन पर एक गीत जारी हो चूका है।  मगर, ख़ास सनसनी न फ़ैल पाने के कारण दीपिका पादुकोण का ट्रैक जारी हुआ है।  क्या दीपिका पादुकोण का यह आइटम नंबर सनसनी फैलाने के लिए काफी है ?  यहां याद आ रही है 'दम मारो दम' (२०११) फिल्म की।  रोहन सिप्पी निर्देशित दम मारो दम में अभिषेक बच्चन और बिपाशा बासु के साथ राणा डग्गूबाती और आदित्य पंचोली अभिनय कर रहे थे।  इस फिल्म के प्रचार की शुरुआत ही दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गए आइटम सांग से हुई थी।  जिसमे दीपिका पादुकोण अपनी कमर पर दम मारो दम गुदवाए नशीली धुंए के कोहरे के बीच नाच रही थी।  उस समय रोहन सिप्पी ने कहा था, "हमने यह ट्रैक दर्शकों के बीच फिल्म का नाम प्रचारित कराने के लिए जारी किया है।" दीपिका पादुकोण की सेक्स अपील ने ट्रैक को गर्म किया।  फिल्म को भी गर्म किया।  लेकिन, गोवा के नशीले कारोबार पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद ठंडी गई।  दीपिका पादुकोण का सेक्सी ट्रैक फिल्म में अपील नहीं ला सका।  बॉक्स ऑफिस पर ३५ करोड़ की फिल्म ने सिर्फ ५४ करोड़ कमाए।  अब राब्ता में दीपिका पादुकोण का टाइटल ट्रैक सोशल साइट्स पर ट्रेंड करेगा।  लेकिन, क्या इस ट्रैक की बदौलत राब्ता बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया ट्रेड कर पाएगी ?

No comments:

Post a Comment