Thursday, 13 November 2025

राही अनिल बर्वे की फ़िल्म #Matasabha शीघ्र सिनेमाघरों में



तुम्बाड (२०१८) के साथ भारतीय सिनेमा की शैली को नई परिभाषा देने वाले  फिल्मकार  राही अनिल बर्वे की दूसरी निर्देशित फ़िल्म मायासभा के प्रदर्शन की तैयारी कर रहे है।  यह फिल्म शीघ्र ही छविगृहों में होगी। 





 राही अनिल बर्वे, ऐसे  निर्देशक है, जो स्वयं द्वारा निर्देशित फिल्मों को स्वयं लिखा जाना पसंद करते है।  उनकी पहली फिल्म फोक हॉरर ड्रामा थ्रिलर फंतासी फिल्म तुम्बाद सात साल पहले १२ अक्टूबर २०१८ को प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म का बजट १५ करोड़ था।  प्रारम्भ में इस फिल्म को सफलता नहीं मिली।  किन्तु, बाद में पुनः प्रदर्शन पर फिल्म ने ३८ करोड़ का ग्रॉस किया।  





यद्यपि, प्रारम्भ में तुम्बाद को सफलता नहीं  मिली थी। किन्तु, उसी साल तुम्बाद २ के निर्माण की घोषणा कर दी गई थी। सीक्वल फिल्म वही से प्रारम्भ होनी थी, जहाँ तुम्बाद का समापन हुआ था। इस घोषित फिल्म का टीज़र, तुम्बाद के पुनर्प्रदर्शन की तिथि १४ सितम्बर २०२४ को दर्शकों के सामने आया।





माया सभा मूल तुम्बाद से जुडी हुई है अथवा नहीं, अभी कहना कठिन है।  ऐसा प्रतीत होता है कि माया सभा एक नितांत भिन्न कथानक वाली फिल्म है, जो एक पुराने थिएटर मालिक के चारों ओर घूमती है.  जो अपने पुराने थिएटर में ही रह रहा है। 




इस फिल्म से जुडी प्रेस रिलीज़ बताती है कि यह परियोजना वर्षों से रहस्य में डूबी हुई थी और सिनेप्रेमी इसके भविष्य को लेकर अटकलें लगा रहे थे। बर्वे की विशिष्ट विश्व-निर्माण और दृश्य कथा-कथन तुम्बाड के वेनिस प्रीमियर और भारत में पंथ-प्रशंसा के बाद विश्व स्तर पर प्रशंसा ने मायासभा के लिए आशाये और अपेक्षाएं बढ़ा दी हैं।





 अब सिनेमाघरों में इसकी रिलीज़ की पुष्टि हो गई हैमायासभा न केवल बर्वे की दूसरी फ़िल्म के रूप मेंबल्कि उद्योग के अंदरूनी सूत्रों और दर्शकों द्वारा वर्षों से पूछे जा रहे उस प्रश्न का लंबे समय से प्रतीक्षित उत्तर है कि तुम्बाड के बाद क्या होगा?

No comments: