Thursday, 20 November 2025

#Nayanthara की #NandamuriBalakrishna के साथ चौथी फिल्म #NBK111



दक्षिण की लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री नयनतारा का ४१वां जन्मदिन, उनके प्रशंसकों को चौंकाने वाला और गदगद कर देने वाला था। इस अवसर पर स्वयं नयनतारा और फिल्म के निर्माताओं ने यह घोषणा की कि आगामी ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म अस्थाई शीर्षक    NBK111 में कर लिया गया है ।





इस प्रकार से, तेलुगु दर्शकों में लेडी सुपरस्टार के रूप में प्रसिद्ध नयनतारा, तेलुगु दर्शकों के भगवान नंदमुरी बालकृष्ण के साथ अभिनय करने जा रही है। इस फिल्म में नयनतारा के सम्मिलित होने की घोषणा के प्रभावशाली मोशन पोस्टर के माध्यम से की गई। इसमें नयनतारा को एक रानी के  राजसी और प्रचंड अवतार में दिखाया गया है। इस पोस्टर में वह एक अभेद्य किले के सामने युद्ध भूमि में घोड़े पर सवार हैं।





इस पोस्टर की टैगलाइन द क्वीन एंटर्स द एम्पायर द्विअर्थी है। इसका पहला अर्थ तो यह है कि वह इस फिल्म में एक रानी की भूमिका कर रही है। दूसरा अर्थ फिल्म के सन्दर्भ में है कि लेडी सुपरस्टार नयनतारा फिल्म एनबीके १११ के साम्राज्य में प्रवेश कर रही है। स्पष्ट रूप से यह नयनतारा के लिए एक विशाल मंच बनाने जैसा है।  





 एनबीके १११, नयनतारा और बालकृष्ण के लिए पुनर्मिनल जैसा है।  यह इन दोनों प्रतिष्ठित कलाकारों की एक साथ चौथी फिल्म होगी।  इस फिल्म से पूर्व, इन दोनों का सफल सहकार एक्शन ड्रामा फिल्म  सिम्हा (२०१०), भक्ति फ़िल्म श्री राम राज्यम (२०११), और जय सिम्हा (२०१८) में एक दूसरे की प्रतिभा का आंकलन किया था । उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को लगातार अट्रैक्ट करती रही है। यही कारण है कि एनबीके १११ दर्शकों के लिए तेलुगु सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है।





एनबीके १११ का निर्देशन  गोपीचंद मालिनेनी कर रहे हैं। यह उनका बालकृष्ण के साथ दूसरा सहकार है। २०२३ की ब्लॉकबस्टर फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी में बालकृष्ण ने गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में पहली बार अभिनय किया था।  गोपीचंद ने, सनी देओल की फिल्म जाट का लेखन और निर्देशन किया था।  यह गोपी की पहली हिंदी फिल्म थी। 






रोचक तथ्य यह है कि इस फिल्म से गोपीचंद मालिनेनी पहले बार कोई ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन कर रहे है।  वह अभी तक आम दर्शकों को पसंद आने वाली मसाला एक्शन फिल्मों का ही निर्देशन करते रहे है।  बताया जा रहा है कि यह फ़िल्म इतिहास के एक स्वर्णिम पृष्ठ का प्रारम्भ करेगी। इस फिल्म में एक्शन के साथ साथ संवेदनायुक्त पात्र होंगे, फिल्म लार्जर-दैन-लाइफ़ एक्शन तो होगी ही ।





एनबीके १११ का निर्माण वेंकट सतीश किलारू वृद्धि सिनेमाज़ के बैनर तले निर्मित कर रहे हैं। यद्यपि अभी शेष स्टार कास्ट और क्रू की घोषणा नहीं हुई है, किन्तु, यह निश्चित हो गया है कि प्रसिद्ध संगीकार एस. थमन फिल्म का संगीत देंगे।  फिल्म को २६ नवंबर को आधिकारिक रूप से प्रारम्भ कर दिया जाएगा। तब तक संभव है कि अन्य विवरण भी मिल जाये। 

No comments: