Showing posts with label Anand L Rai. Show all posts
Showing posts with label Anand L Rai. Show all posts

Tuesday 11 August 2020

दिवाली में रक्षा बंधन मनाएंगे अक्षय कुमार


अक्षय कुमार, ५ अगस्त को अपने १२० सदस्यों वाले क्रू के साथ स्कॉटलैंड रवाना हो गए। लेकिन, जाते समय वह वादा कर गए कि वह वापस आ कर अपनी चार बहनों के साथ रक्षा बंधन मनाएंगे।  दिलचस्प बात यह कि यह रक्षा बंधन मनाया जाएगा अगले साल की दीवाली में।
चार बहनों के भाई अक्षय कुमार
रहस्यमय लगा न ! दरअसल, अक्षय कुमार स्कॉटलैंड जाते समय अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर गए थे। उनकी यह फिल्म आनंद एल राय निर्देशित पारिवारिक ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म का टाइटल रक्षा बंधन रखा गया है। यह फिल्म चार बहनों के एक भाई की कहानी है। अक्षय कुमार अपनी चार बहनों के साथ यही रक्षा बंधन अगले साल दीवाली वीकेंड पर मनाएंगे। यानि यह फिल्म ५ नवम्बर २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी
दूसरी बार अक्षय और आनंद एल राय
रक्षा बंधन, अक्षय कुमार की आनंद एल राय के साथ दूसरी फिल्म होगी। वह जब स्कॉटलैंड से वापस आयेंगे, तब आनंद एल राय की रोमांस फिल्म अतरंगी रे में अपनी लम्बी मेहमान भूमिका की शूटिंग पूरी करेंगे। यह अक्षय कुमार और आनंद एल राय जोड़ी की पहली फिल्म है। इस फिल्म में, आनंद एल राय धनुष के साथ दूसरी बार और सारा अली खान के साथ पहली बार काम कर रहे हैं।  
पारिवारिक रिश्तों की संवेदना
ऐसे समय में, जबकि पारिवारिक रिश्तों का संवेदनात्मक रूप फिल्मों से गायब हो चुका है, अक्षय कुमार और आनंद एल राय की फिल्म रक्षा बंधन सुखद हवा का झोका जैसी लगती है। आनंद एल राय ने तो पारिवारिक रिश्तों को खंगालने का गंभीर प्रयास कभी नहीं किया। अक्षय कुमार भी वक़्त द रेस अगेंस्ट टाइम के बाद, इमोशन से भरपूर पारिवारिक फिल्म १५ साल बाद करते नज़र आयेंगे।
अगले साल शूट होगी रक्षा बंधन
आनंद एल राय की जीरो (२०१८) के बाद, बतौर निर्देशक पहली फिल्म अतरंगी रे होगी। अतरंगी रे के बाद वह रक्षा बंधन पर काम शुरू करेंगे। अक्षय कुमार भी इस बीच अपनी सात फिल्मों को पूरा कर लेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।

Monday 3 August 2020

"अतरंगी रे" के बाद, "रक्षाबंधन" के लिए अक्षय कुमार और आनंद एल राय



हमारे रक्षाबंधन के उत्सव को और बेहतर बनाते हुए, सिनेमा जीनियस आनंद एल राय लेकर आ रहे है अपनी नई पेशकश "रक्षाबंधन" l फिल्म "अतरंगी रे" के बाद एक बार फिर से फिल्म निर्माता आनंद एल राय और सुपरस्टार अक्षय कुमार साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट के लिए काम करेंगे l यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्क्रीन राइटर हिमांशु शर्मा द्वारा लिखी गई है, जिन्होंने इससे पहले "जीरो", "तनु वेड्स मनु" की फ्रैंचाइज़ी और "रांझणा" जैसी फिल्में भी लिखी हैं। इस फिल्म की घोषणा "राखी" के प्रसिद्ध त्योहार के दिन हुई है और इस फिल्म का पोस्टर यही दर्शाता है की यह एक पारिवारिक फिल्म होगी और उसी के साथ ही यह फिल्म बढ़े ही शुद्धतम रूप में भाई-बहन के प्यार को पर्दे पर पेश करेगी l 

इस साल की शुरुआत में ही, फिल्म निर्माता आनंद एल राय ने अक्षय कुमार के साथ अपने पहले प्रोजेक्ट "अतरंगी रे" की घोषणा की थी, जिसमें दक्षिण के सुपरस्टार धनुष और सारा अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं l यह देखना खाफी रोमांचक होगा की निर्माता आनंद एल राय और अक्षय कुमार की यह जोड़ी, "रक्षाबंधन" से सिनेमा प्रेमियों के लिए क्या धमाका लेकर आएगी l

इस परियोजना को लेकर उत्साहित, निर्माता आनंद एल राय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "अक्षय बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और मैं "रक्षाबंधन" के लिए एक बार फिर उनके साथ मिलकर काम करने के लिए अधिक उत्साहित हूं। इस फिल्म की कहानी खाफी विशेष है जो रिश्तों को सबसे खूबसूरत तरीके से मनाती है।

एक बार फिर से फिल्म निर्माता आनंद एल राय के साथ जुड़ते हुए अक्षय कुमार ने कहा की, "जीवन में शायद ही कभी कोई ऐसी कहानी आपके सामने आती है जो आपके दिल को इतनी गहराई और इतने सहज रूप से छूती है l यह कहानी आपको हंसाएगी भी और आपको रुलाएगी भी l और यह हमें एहसास कराएगी कि वह इन्सान कितने धन्य हैं जिनकी बहने होती है l मुझे इस बात की सबसे ज़्यादा खुशी है कि मेरी बहन अलका, निर्देशक आनंद एल राय के साथ मिलकर इस फिल्म की प्रस्तुति और इस फिल्म का निर्माण करेंगी।

फिल्म "रक्षाबंधन" को अलका भाटिया और आनंद एल राय द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा l कलर येलो प्रोडक्शन और केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से यह फिल्म अगले साल, नवंबर ०५, २०२१ को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी l इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी l

Thursday 13 February 2020

बिहार से मदुरई तक आनंद एल राय की अतरंगी- यात्रा


 

फिल्म निर्माता आंनद एल राय की कहानियों का भारत के हृदय स्थल से एक विशेष संबंध है, फिर चाहे वो वाराणसी के घाट की बात करें या फिर लखनऊ शहर की। उन्होंने हमेशा इस बात का खास ख्याल रखा है कि उनके किरदारों और कहानियों में देसी टच हमेशा बरक़रार रहे। इस तरह की कहानियों के प्रति अपना सच्चा प्यार दर्शाने वाले निर्देशक-निर्माता आनंद एल राय अपनी आगामी फिल्म 'अतरंगी' की मज़ेदार जर्नी की शुरुआत करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। 

यह निर्माता इस फिल्म में तीन अलग-अलग अपरंपरागत एक्टर्स अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान को एक ही फिल्म में साथ ला रहे हैं, इससे पहले ऐसी कहानी नहीं देखी गई है। फिल्म की यह जर्नी मार्च में शुरू होगी ,जहां पहले ये बिहार जाएंगे उसके बाद मदुरई। 60 से 80 दिन के शूटिंग शेड्यूल में तीन अलग-अलग किरदारों को शूट किया जाएगा जो इस फिल्म के लिए साथ आए हैं। 

कई लोग यह सोच रहे हैं कि यह फिल्म टिपिकल लव ट्राइएंगल हैं, लेकिन इस फिल्ममेकर ने इस बात से इंकार करते हुए यह हिंट दिया हैं कि इस फिल्म से हम कुछ और उम्मीदें रखें। यह फिल्म 2021 में वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज़ हो रही है।

"आप इस फिल्म को किसी विशेष शैली में नहीं डाल सकते। इस फिल्म के तीनो किरदार मज़ेदार और अजीब हैं, ये उनकी इमोशनल जर्नी है. मैंने हमेशा ऐसे साथी की ही तलाशा की है जिसमें इमोशनल टच हो, जैसा कि मैं अपनी कहानियों के साथ हूं और ये तीनों कुछ इस तरह के ही हैं। इस फिल्म के हर किरदार में अलग लक्षण है जिसे हम एक अनदेखी जगह में डाल रहे हैं।"

अतरंगी रे का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं, इस फिल्म की कहानी नेशनल अवॉर्ड विनर हिमांशु शर्मा में लिखी हैं। यह फिल्म ए आर रहमान की म्यूज़िकल ड्रामा है जिसमें अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। आनंद एल राय का कलर येलो प्रोडक्शन, टी सीरीज और केप ऑफ गुड फिल्म्स इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, फिल्म 1 मार्च 2020 से फ्लोर पर आएगी।

Saturday 16 November 2019

Shahrukh Khan और Anand L Rai की कॉप Katrina Kaif !


जीरो की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान और निर्देशक आनंद एल राय के संबंधों में दरार की खबरों को झुटलाती हुई एक खबर है। शाहरुख़ खान अभी आनंद एल राय की किसी फिल्म में अभिनय तो नहीं करने जा रहे। लेकिन, वह आनंद एल राय के साथ एक फिल्म का निर्माण ज़रूर करने वाले हैं।

यह एक महिला चरित्र प्रधान कॉप फिल्म होगी। फिल्म की कहानी भाभी-देवरानी की पुलिसवाली जोड़ी की है। यह फिल्म पिछले साल प्रदर्शित कोरियाई क्राइम कॉमेडी फिल्म मिस एंड मिसेज कोप पर आधारित है।

कोरियाई फिल्म की कहानी पुलिस स्क्वाड की पूर्व अधिकारी मी-येओंग की है, जो शादी के बाद फील्ड की नौकरी छोड़ कर पब्लिक सर्विस सेण्टर में काम करने लगती हैं। वहीँ उसकी देवरानी जी-हई भी काम करती है। जी-हई लोगों को ठगने का काम करती है। यह दोनों मिस और मिसेज उस समय एक साथ काम करने को तैयार हो जाते है, जब उन्हें मालूम पड़ता है कि शहर में कुछ ऐसे युवाओं का गिरोह काम करा रहा है, जो औरतों को नशीली दवाएं खिला कर उनके साथ बलात्कार करते हैं और उनकी ऐसी फ़िल्में बना कर अपलोड करते हैं। इसके परिणामस्वरूप काफी औरते आत्महत्या कर लेती है।

दो महिला पुलिस की इस फिल्म के लिए ही आनंद एल राय ने कटरीना कैफ को चुना है। आनंद एल राय ने फिल्म जीरो में शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ काम किया था। वह कैटरीना की प्रतिभा से परिचित हैं। लेकिन, अभी यह नहीं मालूम है कि कैटरीना कैफ फिल्म की मिस कॉप  हैं या मिसेज कॉप! दूसरी अभिनेत्री कौन होगी, यह भी अभी साफ़ नहीं है।


आनंद एल राय की कॉप फिल्म, कैटरीना कैफ की दूसरी कॉप फिल्म हो सकती हैं। क्योंकि, जैसी अपुष्ट खबर है, कैटरीना कैफ, रोहित शेट्टी के निर्देशन में कॉप एक्शन फिल्म सूर्यवंशी में भी महिला पुलिसकर्मी की भूमिका कर रही है। यह भी खबर थी कि इस फिल्म के बाद रोहित शेट्टी महिला कोप यूनिवर्स की स्थापना भी कर सकते हैं।

Wednesday 18 September 2019

कहानी में बदलाव के साथ राँझना २


फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक आनंद एल राय, अपनी २०१३ में रिलीज़ फिल्म राँझना के टाइटल को पुनर्जीवित करना चाहते हैं। उनकी नई फिल्म का टाइटल राँझना २ हो सकता है। खबर पुख्ता नहीं है कि फिल्म में हृथिक रोशन होंगे। लेकिन, इतना तय हो चुका है कि राँझना २ में धनुष और सारा अली खान होंगे। 

राँझना को हिट बनाने वाले तमिल सुपरस्टार धनुष को राँझना २ में लिया जाना यह संकेत देता है कि राँझना २ की कहानी बिलकुल नई होगी। नई कहानी की दशा में ही राँझना २ के नायक धनुष हो सकते हैं। क्योंकि, राँझना में धनुष का किरदार फिल्म के अंत में मर जाता है। ऐसा किरदार, बिना नई कहानी के जीवित नहीं किया जा सकता । 

चूंकि, फिल्म की कहानी नई होगी, तभी सोनम कपूर के किरदार की जगह नए किरदार को तैयार किया जा सकता है। शायद इसीलिए सारा अली खान को राँझना २ की नायिका बनाया गया है। फिल्म में धनुष और सारा अली खान की भूमिकाये क्या होंगी, अभी इसका खुलासा होना बाकी है।  लेकिन, इतना तय है कि राँझना २ भी रोमांटिक फिल्म होगी। 

राँझना २ में हृथिक रोशन को धनुष के साथ लिए जाने की पहले की खबर चौंकाने वाली इसलिए थी कि इसे अभय देओल की भूमिका में रोपे जाने की बात कही गई थी। सुपर ३० की सफलता के बाद, हृथिक रोशन किसी सह भूमिका के लिए तैयार होंगे, इस पर शक के पर्याप्त कारण है। इसके अलावा, जब मुख्य चरित्र मारा गया हो और उसकी नायिका का चेहरा बदल दिया गया हो तो फिर अभय देओल के किरदार की क्या ज़रूरत है ! नई कहानी में नया किरदार तो शामिल किया ही जा सकता है !

वैसे टाइटल राँझना २ पर भी लोचा है। आनंद एल राय ने ६ साल पहले राँझना इरोस के साथ मिल कर बनाई थी। इस बार, उन्होंने इरोस से अपने रिश्ते ख़त्म कर लिए है। ऐसे में आनंद की नई फिल्म का टाइटल राँझना २ पर कॉपी राईट का पंगा हो सकता है। अगर यह नहीं सुलझा तो फिल्म का टाइटल राँझना २ से बदला जाना पड़ेगा। यानि राँझना २ में लोचा ही लोचा !

Monday 15 July 2019

Ayushman Khurana के साथ Gajraj Rao और Neena Gupta




आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ फिल्म बधाई हो में असावधानीवश बच्चा पैदा करके, आयुष्मान खुराना के किरदार को शर्मिंदा करने वाली गजराज राव (Gajraj Rao) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की जोड़ी, कुछ ज़्यादा सावधान रहेगी।

आयुष्मान खुराना की, २०१७ में रिलीज़ फिल्म शुभ मंगल सावधान की सीक्वल फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में नीना गुप्ता और गजराज राव फिर आयुष्मान खुराना के साथ होंगे।

यह फिल्म समलैंगिक संबंधों का अनोखा चित्रण करने वाली बताई जा रही है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक समलैंगिक पुरुष की भूमिका करेंगे। फिल्म में उनका साथी, बरेली की बर्फी के राजकुमार राव (Rajkumar Rao) हो सकते हैं।

गजराज राव और नीना गुप्ता ने, बधाई हो में आयुष्मान खुराना के पिता-माँ की भूमिका की थी। शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में इसका दोहराव हो सकता है।

निर्माता आनंद एल राय की, २०१७ में रिलीज़ फिल्म शुभ मंगल सावधान का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया था। मगर, फिल्म के सीक्वल के निर्देशन का भार हितेश केवल्य (Hitesh  Kewalya) को सौंपा गया है। 

हितेश ने, शुभ मंगल सावधान को लिखा था। सीक्वल फिल्म को भी हितेश ने ही लिखा है। वह एक शार्ट फिल्म का निर्माण कर चुके हैं।

हालाँकि, शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना का किरदार एक समलैंगिक का है । लेकिन फिल्म में टीवी सीरियल रज़िया सुल्तान की रज़िया सुल्तान और सुर्यपुत्र कर्ण की द्रौपदी की भूमिका करने वाली अभिनेत्री पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthi) को शामिल कर स्त्री- पुरुष रोमांस की गुंजाईश रखी गई । 


Thursday 6 June 2019

आनंद एल राय के हाथ फिर ‘धनुष’ की कमान !


धनुष (Dhanush) की कमान, एक बार फिर आनंद एल राय (Anand L Rai) के हाथ में आ गई है। फिल्म द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फ़क़ीर (The Extraordinary Journey of the Fakir) के ट्रेलर की रिलीज़ के मौके पर मुंबई में खुद तमिल एक्टर धनुष ने यह रहस्य खोला कि वह, निर्देशक आनंद एल राय की अगली फिल्म करने जा रहे हैं। धनुष को फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद अच्छी लगी और उन्होंने तत्काल फिल्म को हाँ कर दी।  इस प्रकार से, एक्टर धनुष और निर्देशक आनंद एल राय की जोड़ी रांझणा (Ranjhana) के ६ साल बाद फिर बनने जा रही है।

रांझणा से डेब्यू के दो साल बाद, धनुष (Dhanush) की दूसरी हिंदी फिल्म षमिताभ रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में वह एक गूंगे एक्टर बने थे।  अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का किरदार उन्हें अपनी आवाज़ देता है और अक्षरा हासन (Akshara Haasan) का किरदार इसमें उनकी मदद करता है। लेकिन, निर्देशक आर बाल्की (R Balki) की यह फिल्म फ्लॉप हुई। इस बीच धनुष ने अनेगन, मारी १ और २, कोड़ी, काश्मोरा, वडा चेन्नई, आदि सफल फ़िल्में की। उनके केन स्कॉट (Cane Scott) निर्देशित हॉलीवुड फिल्म द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फ़क़ीर २१ जून को रिलीज़ हो रही है। अब वह एक बार फिर हिंदी फिल्म जगत में अपनी धाक ज़माना चाहते हैं।


आनंद एल राय (Anand L Rai) नेरांझणा की सफलता के बाद, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ, २०११ की हिट फिल्म तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu) का सीक्वल तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (Tanu Weds Manu Returns) बनाया।  इस फिल्म ने श्रेष्ठ अभिनेत्री, श्रेष्ठ पटकथा और संवाद की श्रेणी में तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते।  इसके बाद, आनंद एल राय ऊंची उड़ान भरने शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के पास चले गए। उन्होंने, शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जैसी बड़ी स्टारकास्ट के साथ फिल्म जीरो (Zero) बनाई।  अब यह बात दीगर है कि यह फिल्म उनकी पिछली सफलताओं को भी दागदार कर गई।

धनुष (Dhanush) के साथ आनंद एल राय (Anand L Rai) अपना खोया सम्मान वापस पा सकते हैं।  धनुष एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपने किरदार को बड़ी स्वभाविकता से जीते हैं।  वह शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की तरह लाउड अभिनय कर प्रभावित करना नहीं जानते।  रांझणा (Ranjhana) में उन्होंने यह कर दिखाया था। काफी साधारण शक्ल सूरत वाले तमिल एक्टर ने हिंदी बेल्ट के दर्शकों को मुग्ध कर दिया था। क्या आनंद एल राय के हाथों में धनुष की कमान एक बार फिर दर्शकों को मुग्ध कर पाएगी ?

Thursday 9 May 2019

Anand L Rai और Ayushman Khurana फिर साथ !

 

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) अभिनीत स्लीपर हिट फिल्म शुभ मंगल सावधान की सफलता के बाद अब मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे है|

रांझनातनु वेड्स मनु और हैप्पी भाग जायेगी जैसी सफल पारिवारिक मनोरंजन वाली फ्रेंचाइजी के साथ, अब एक और मनोरंजक फ्रेंचाइजी शुभ मंगल सावधान (Shubh Mangal Sawadhan franchise) भी शामिल होने जा रही है। इस फ्रैंचाइज़ी का अगला टाइटल शुभ मंगल ज़्यादा सावधान होगा। इस फिल्म का निर्देशन हितेश केवल्या (Hitesh Kevalya) द्वारा किया जाएगा 

पहली फिल्म शुभ मंगल सावधान में बहुत ही हल्के-फुल्के अंदाज में इरेक्टाइल डिसफंक्शन के वर्जित विषय का चित्रण किया गया था। परन्तुफिल्म का सिक्वल समलैंगिकता के विषय पर आधारित होगा |

कलर येलो प्रोडक्शंस (Color Yellow Productions) के प्रोड्यूसर आंनद एल राय (Anand L Rai) कहते हैं, 'शुभ मंगल सावधान की सफलता ने हमें एक ऐसी फ्रैंचाइज़ी में तब्दील करने के लिए प्रोत्साहित किया जो सबसे हल्के-फुल्के अंदाज में वर्जित विषयों से निपटती है।

ज्यादा सावधान के लिए हमारे पास अच्छी कहानी है और यह भूमिका आयुष्मान के लिए ही हैआशा है कि यह फिल्म भी दर्शको को पहली फिल्म जितनी ही पसंद आएगी |

फ़िलहाल इस फिल्म की कास्टिंग चल रही है। मगर फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज़ की जायेगी 

 Akshaye Khanna की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म २ अगस्त को- क्लिक करें 

Thursday 28 March 2019

आनंद एल राय का कलर येलो प्रोडक्शंस बनाएगा ६ फ़िल्में


२०१८ में जीरो जैसी बड़ी असफलता के बावजूद, निर्माता और निर्देशक आनंद एल राय (Anand L Rai) का प्रोडक्शन हाउस उत्साहित है।  यह प्रोडक्शन हाउस जल्द ही ६ फिल्मों का ऐलान करने जा रहा है।  यह फ़िल्में कम, मंझोले और बड़े बजट की फ़िल्में होंगी। 

२०१८ कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी आनंद एल राज निर्देशित और शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अभिनीत फिल्म बुरी तरह मार खाई थी। लेकिन, कुल मिला कर पूरा साल कलर येलो की शानदार सफलता का साल रहा। इस प्रोडक्शन से मुक्केबाज़, मेरी निम्मो, हैप्पी फिर भाग जाएगी, मनमर्ज़ियाँ और तुम्बाद रिलीज़ हुई।

फिल्म तुम्बाड ७०वे निस क्रिटिक्स वीक में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई। दुनिया के सारे फिल्म फेस्टिवल्स में तुम्बाड दिखाई गई|

'मनमर्जियां' का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जबकि अनुराग कश्यप की 'मुक्काबाज़' ने टोरंटो और मुंबई फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया|


डिजिटल स्पेस में भी जगह बनाते हुए, नवोदित निर्देशक राहुल शंकालिका ने आनंदमय फर्स्ट लव  और मेरी निम्मो जैसी फिल्मे दी। इस दौरान, मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) के निर्देशन में बनी हैप्पी फिर भाग जाएगी भी रिलीज़ हुई।

क्रिसमस पर रिलीज़ शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो को इसके स्पेशल इफेक्ट्स के लिए सराहा गया।

कलर येलो द्वारा निर्मित फिल्मों ने भिन्न पुरस्कार समारोहों में ४० से अधिक नॉमिनेशंस और कई पुरस्कार जीते।

प्रोडक्शन हाउस में एक्सपेरिमेंट करने का सिलसिला २०१९ जारी रहेगा l समाचार की पुष्टि करते हुए, कलर येलो प्रोडक्शंस के प्रवक्ता ने कहा, "२०१९ में, हम छह रोमांचक प्रोजेक्ट्स के साथ आएँगे l कलर येलो प्रोडक्शंस द्वारा प्रत्येक प्रोजेक्ट की औपचारिक घोषणाएं जल्द ही की जाएगी।"


राहुल गाँधी का भांग दा कमाल म्यूजिक विडियो - क्लिक करें 

Tuesday 18 December 2018

आनंद एल राय की शाहरुख़ खान के साथ फिल्म जीरो साबित होगी बॉक्स ऑफिस की हीरो !


आनंद एल राय की, बौना हीरो वाली फिल्म जीरो को रिलीज़ होने में सिर्फ दो दिन बीच में हैं।  आनंद एल राय निर्देशित और शाहरुख़ खान अभिनीत इस फिल्म में कैटरीना कैफ और  अनुष्का शर्मा भी ट्रायंगल बना रही हैं। 

यह फिल्म शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की एक साथ  दूसरी फिल्म है।  इस फिल्म से पहले, इस तिकड़ी ने यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान में भी ट्रायंगल बनाया था।   अनुष्का शर्मा का तो फिल्म डेब्यू ही, आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म रब ने बना दी जोड़ी (२००८) से हुआ था।


जीरो से पहले, शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा तीन फिल्मों रब ने बना दी जोड़ी, जब तक है जान और जब हैरी मेट सेजल में जोड़ीदार थे।  पिछली फिल्म जब हैरी मेट सेजल बुरी तरह से  थी।
शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ की यह दूसरी फिल्म है।  इससे पहले यह दोनों जब तक है जान में एक साथ आये थे। 

जीरो के निर्देशक आनंद एल राय, पहली बार शाहरुख़ खान के साथ कोई फिल्म कर रहे हैं।  वास्तविकता तो यह है कि बतौर निर्देशक शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ आनंद एल राय की यह पहली फिल्म है।

 
आनंद एल राय ने, बतौर निर्देशक अब तक पांच फ़िल्में बनाई हैं।  इनमे से तीन फ़िल्में तनु वेड्स मनु, रांझणा और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स सुपर हिट ही थी।  दो फ़िल्में स्ट्रेंजरस और थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक फ्लॉप हुई थी।

आनंद एल राय की सफल  तीन फिल्मों में, नायिका प्रधान दो फिल्मों तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की नायिका कंगना रनौत थी।  इन दोनों फिल्मों को आनंद एल राय की फिल्मों से अधिक कंगना की फ़िल्में माना जाता है।


शाहरुख़ खान के लिए जीरो अहम् है।  वह अपने करियर को डूबने से बचाने के लिए जूझ रहे हैं।  उनकी पिछली फिल्म, अनुष्का शर्मा के साथ जब हैरी मेट सेजल फ्लॉप हुई थी।

जबकि, जब हैरी मेट सेजल की असफलता के बाद, क्रिकेटर विराट कोहली से शादी कर लेने वाली अनुष्का शर्मा के लिए यह साल काफी अच्छा गया है। उन्होंने इस इस साल परी, संजू और सुई धागा जैसी हिट फ़िल्में दी हैं।  जीरो उनकी चौथी फिल्म होगी।

जीरो की दूसरी नायिका कैटरीना कैफ पर तो सबसे ज़्यादा बुरी गुजरी है। सलमान खान के साथ, २०१७ में टाइगर ज़िंदा है देने के बाद वह लगातार फ्लॉप फिल्मों में नज़र आ रहे हैं। उनकी कैमिया भूमिका वाली वेलकम टू न्यू यॉर्क फ्लॉप हुई।  सिर्फ सुई धागा का एन्ड क्रेडिट में स्पेशल अपीयरेंस ही उनके काम आ सकता है।   लेकिनबुरी बीती ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को लेकर।  वह फिल्म की नायिका है या स्पेशल अपीयरेंस में थी, इसे लेकर काफी जूतमपैजार हो चुकी है।


अब कहा जा रहा है कि जीरो में भी कैटरीना कैफ की भूमिका कैमिया में है।  पूरी फिल्म शाहरुख़ खान के किरदार बऊआ सिंह और अनुष्का शर्मा के सेरिब्रल पल्सी की मरीज़ अल्फिआ के किरदार के बीच के रोमांस पर है।  ऐसे में, फिल्म के हुस्न परचम गीत को देख कर लगता है कि यह फिल्म भी उनके आइटम वाली गीत बन कर ही रह जाएगी। 


अब देखने वाली बात होगी कि क्या जीरो बॉक्स ऑफिस पर हीरो साबित होगी ? यह सवाल इसलिए ज़्यादा मौज़ू है कि रोल के लिए शाहरुख़ खान, आनंद एल राय की पहली पसंद नहीं थे।  राय, बऊआ सिंह की  भूमिका सलमान  खान से करना चाहते थे।  जो लोग शाहरुख़ खान और सलमान खान की शैली का  फर्क मालूम है, वह खुद को चकित महसूस करेंगे।  


शाल्मली खोलगडे स्टे ओपन खुल्लम खुल्ला - क्लिक करें 

Thursday 25 October 2018

ट्विटर पर आ गए बऊआ सिंह शाहरुख़ खान !


आज से, ट्विटर पर बऊआ सिंह नज़र आने लगे हैं।

बऊआ सिंह ने, ट्विटर पर आते ही ऐलान कर दिया है कि मैं जो हूँ, मैं बऊआ सिंह हूँ जनाब... इस बात का आप बेहद लिहाज़ कीजियेगा।

और जो नहीं करेंगे...उनसे मोहब्बत कर कर के मैं उन्हें मार डालूँगा।  तैयार हो जाओ ट्विटर वालों ! आ गए हैं बऊआ सिंह !

यह ऐलान सोशल साइट्स पर फिल्म जीरो के विधिवत प्रचार का प्रतीत होता है ।

यानि यह बऊआ सिंह खुद शाहरुख़ खान हैं। वह ही जीरो के जीरो हीरो हैं।  यानि फिल्म जीरो के बौने हीरो !

अब अगर आपको जीरो फिल्म के बारे में कोई जानकारी मिलेगी तो इस पेज से ख़ास तौर पर मिलेगी।

इंस्टाग्राम पर, कलर येलो प्रोडक्शंस के ऑफिसियल पेज पर भी ट्विटर पर बऊआ सिंह की मौजूदगी का ऐलान किए गया है।

बऊआ सिंह के परिचय में बताया गया है, "आशिक़ भी है।  शायर भी।  थोड़ा चालाक, पर पूरा मेरठिया..आ गए हैं ट्विटर पे बऊआ सिंह।"

यही ऐलान, शाहरुख़ खान की फिल्म निर्माण संस्था रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी किया गया है।  

शाहरुख़ खान के बौने किरदार वाली फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। 

जीरो में, शाहरुख़ खान की महिला साथी कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं।

आज से लगभग दो महीने बाद फिल्म जीरो २१ दिसंबर को रिलीज़ होगी।


एशिया स्पा वेलफ़ेस्ट अवार्ड २०१८ में बॉलीवुड - पढ़ने के लिए क्लिक करें