Showing posts with label Ishan Khattar. Show all posts
Showing posts with label Ishan Khattar. Show all posts

Wednesday 1 January 2020

टैक्सी की भयावनी कहानी है Khaali Peeli


आज ईशान खट्टर ने, अपनी फिल्म खाली पीली का फर्स्ट लुक जारी किया।  इस चित्र में, ईशान खट्टर कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए हैं।  पिछली सीट पर अनन्या पांडेय बैठी नज़र आ रही हैं।  यह चित्र काफी भावपूर्ण है। ऐसा लगता है, जैसे अनन्या पांडेय किसी परेशानी में हैं।  ईशान इस मुसीबत से निकलने का रास्ता सोच रहे हैं।

खाली-पीली, विजय देवराकोण्डा की तेलुगु फिल्म टैक्सीवाला (२०१८) की रीमेक है।  टैक्सीवाला की कहानी एक टैक्सी ड्राइवर की है, जिसे एक रात एक लड़की मिलती है। वह उसे टैक्सी में बैठा कर उसे उसके घर छोड़ देता है। लेकिन, इसके बाद उसे भयावने अनुभव होने लगते हैं। वह जिसे भी अपनी टैक्सी में बैठता है, वह या तो दुर्घटना का शिकार हो जाता है या मारा जाता है। इस फिल्म का निर्देशन राहुल संकृत्यान ने किया था। फिल्म में विजय देवराकोण्डा के साथ प्रियंका जावलकर और मालविका नायर की भूमिकाये भी अहम् थी। यह फिल्म अपनी रिलीज़ से पहले ही हैक कर ली गई थी।

हिंदी रीमेक खाली पीली में विजय और मालविका की भूमिकाये ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय कर रही हैं।  जयदीप अहलवात, सतीश कौशिक, मनोज तिवारी और कबीर दुहान सिंह अन्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मक़बूल खान कर रहे हैं। मक़बूल खान, दो फिल्मों कबूतर (२००८) और लंका (२०११) का निर्देशन कर चुके हैं।

ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय की दो दो फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं। ईशान खट्टर की बतौर नायक पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स २०१७ में और दूसरी फिल्म जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म धड़क (२०१८) में रिलीज़ हुई है।  अनन्या की दो फ़िल्में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ और पति पत्नी और वह पिछले साल २०१९ में रिलीज़ हुई हैं।


इससे साफ़ है कि खाली-पीली फिल्म के निर्देशक, अभिनेता और अभिनेत्री की तीसरी फिल्म है।  क्या इन तीनों की तीसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई सनसनी फैला पाएगी?

Monday 31 December 2018

टॉप डेब्यूंटांट ऑफ दि इयर: सारा अली खान और ईशान खट्टर


इस वक्त सारा अली खान की फिल्म सिम्बा ब्लॉकबस्टर होने के चर्चे हैं। वहीं सारा को स्कोर ट्रेंड्स इंडिया की तरफ से दोहरी खुशी मिल रहीं हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के डेब्यूटांट चार्ट पर सारा सबसे लोकप्रिय डेब्यूटांट ऑफ दि इयर बन गयी हैं। जहाँ सारा अभिनेत्रीयों में सबसे अग्रणी हैं, वही अभिनेताओं में ईशान खट्टर अधिक लोकप्रिय है। 

करण जौहर की ध़डक से बॉलीवूड में डेब्यू करने वाली जान्हवी कपूर को सारा ने पीछे छोडते हुए यह रैंक हासिल किया हैं। सारा के बाद जान्हवी इस चार्ट में दूसरे स्थान पर हैं। 


सारा की २०१८ में, दो फ़िल्में केदारनाथ और सिम्बा रिलीज हुई हैं । वहीँ ईशान की भी दो फ़िल्में बिय़ॉन्ड दि क्लाउड्स और धडक रिलीज हुई हैं । 

बॉलीवूड अभिनेत्रीयों की २०१८ की रैंकिंग में डिजिटल न्यूज़ में सारा तीसरे स्थान पर रहीं। तो न्यूज़पेपर रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर थी। वायरल न्यूज़ रैंकिंग में वह पांचवें रैंक पर रही।

वही सारा की प्रतियोगी मानी जाती, जान्हवी की लोकप्रियता में डिजिटल न्यूज में ९ वे स्थान पर थी।  न्यूजपेपर रैंकिंग में १० वे और वायरल न्यूज रैंकिंग में छठवे स्थान पर रहीं। 


यह आँकड़े अमेरिका के मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित तौर पर दिए गए हैं। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, "सारा और जान्हवी की पहली फ़िल्मों को बहुत बडी सफलता हासिल नहीं हुई थी। लेकिन सारा की दूसरी फिल्म सिम्बा ने सारा के करीयर में कमाल कर दिया। सोशल प्लेटफॉर्म, समाचार पत्र और वायरल न्यूज़ रैंकिंग में सारा की लोकप्रियता फिल्म के प्रमोशन की वजह से काफी बढ़ी हैं।" 


अश्वनी कौल आगे बताते हैं, “चौदह भारतीय भाषाओं में उपलब्ध ६०० से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।


यारियां से ऐयारी और मरजावां तक रकुल प्रीत सिंह - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 27 December 2018

बॉलीवुड डेब्यू : स्टार किड्स का जलवा


बॉलीवुड को हर साल नए चेहरों का इंतज़ार रहता है।  दर्शक भी नई प्रतिभाओं को परखना चाहते हैं।२०१८ में भी इंडस्ट्री को और दर्शकों को इंतज़ार था नए चेहरों का और दर्शकों ने उनकी प्रतिभा को बड़ी साफगोई से परख कर अपना निर्णय दिया।  इन स्टार किड्स या रिलेटिव्स के साथ इनके सितारों का आभा मंडल था।  लेकिन, दर्शक इस आभा मंडल से कतई प्रभावित नहीं हुआ।  उसने बड़ी ईमानदारी से अपना फैसला सुनाया।



जाह्नवी कपूर 
फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर, करण जौहर के निपोटिज्म की देन हैं।  करण जौहर ने, उनके लिए एक हिट मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक को चुना था।  फिल्म का नाम था धड़क।  इसे शशांक खेतान ने निर्देशित किया था। इस फिल्म को भारी सफलता नहीं मिली। लेकिन, जाह्नवी की अभिनय प्रतिभा का परिचय ज़रूर दे गई। जाह्नवी, इस समय, करण जौहर की फिल्म तख़्त में वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं। उनके कार्तिक आर्यन के साथ, संजय लीला भंसाली की एक फिल्म करने की भी खबर है।



सारा अली खान
एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का फिल्म डेब्यू सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से हो चुका है।  उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा रणवीर सिंह के साथ है, जो २८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। रोमांटिक फिल्म केदारनाथ को भी  धड़क, जितनी ही सफलता मिली है।  उनके करियर की मज़बूती का काफी कुछ दारोमदार सिम्बा पर निर्भर होगा। सारा अली खान के पास इस समय शशांक खेतान की, वरुण धवन के साथ फिल्म रणभूमि, इम्तियाज़ अली की अनाम फिल्म और टाइगर श्रॉफ के साथ बागी ३ की खबरें हैं। 



ईशान खट्टर 
यों तो शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर का बॉलीवुड फिल्म डेब्यू, जाह्नवी कपूर के साथ धड़क से हुआ था।  लेकिन, वह इससे पहले एक ईरानी फिल्मकार माजिद माजिदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से फिल्म डेब्यू कर चुके थे। इन दोनों ही फिल्मों में ईशान के अभिनय की प्रशंसा हुई। इसलिए, उनके पास स्क्रिप्ट की भरमार है।  लेकिन, उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट का इंतज़ार है।



आयुष शर्मा
आयुष शर्मा, रिश्ते में सलमान खान के बहनोई लगते हैं। इसी लिहाज़ से, सलमान खान ने आयुष शर्मा को बॉलीवुड का हीरो बनाने के लिए लवयात्री का निर्माण किया था।  लेकिन, आयुष की यह डेब्यू फिल्म हिट नहीं हो सकी। अब, सलमान खान एक बार फिर जीजा को हीरो बनाने के लिए कमर कस चुके हैं।  यह एक एक्शन फिल्म होगी। यह फिल्म नवंबर में रिलीज़ मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न का हिंदी रीमेक होगी।



रोहन मेहरा
श्रीदेवी के साथ, वक़्त की आवाज़ और औलाद जैसी फ़िल्में करने वाले दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा का फिल्म डेब्यू सैफ अली खान के साथ फिल्म 'बाजार' से हुआ।  बाज़ार कुछ ख़ास गुल नहीं खिला सकी।  लेकिन, रोहन मेहरा का वक़्त आ चुका है । उनके अभिनय में धार देखी गई है। 


बॉलीवुड डेब्यू : टीवी सितारों का जलवा -  पढ़ने के लिए क्लिक करें