Showing posts with label Jeniffer Lawrence. Show all posts
Showing posts with label Jeniffer Lawrence. Show all posts

Friday 1 June 2018

फिर क्यों मिस्टिक बनीं जेनिफर लॉरेंस !

पूरा शरीर नीले रंग से पुता हुआ ! कौन पसंद करेगा ऐसा पुता हुआ कुरूप ! एक्स-मेन अप्पोकैलिप्स के बाद अभिनेत्री जेनिफ्फेर लॉरेंस ने भी कुछ ऐसा ही सोचा था। वह बिलकुल नहीं चाहती थी कि फिर किसी एक्स-मेन फिल्म की मिस्टिक बनें। जेनिफर ने मिस्टिक का किरदार २०११ में पहली बार एक्स -मेन फिल्म फर्स्ट क्लास में किया था. उस समय वह मुश्किल से २० साल की थी। अब वह २७ साल की हैं। उन्हें अप्पोकैलिप्स की शूटिंग करते समय उस पेंट के कारण नाक में होने वाली सुरसुरी और सांस लेने में कठिनाई का बुरा अनुभव याद था । इसलिए, वह मिस्टिक की भूमिका फिर नहीं करना चाहती थी। लेकिन, दोस्त सिमोन किनबर्ग का कहा भी तो नहीं टाला जा सकता था ! इसलिए, जब किनबर्ग ने उन्हें बताया कि वह डार्क फ़ीनिक्स को डायरेक्ट करने जा रहे हैं तो जेनिफर उनके लिए मिस्टिक बनने से इनकार नहीं कर सकी। अब जबकि, डार्क फ़ीनिक्स रिलीज़ होने को तैयार है, लॉरेंस से ज्यादा संतुष्ट कोई नहीं। डार्क फ़ीनिक्स की शरीर का आकार बदल लेने वाली मिस्टिक के रूप में अपने अनुभव बाँटते हुए जेनिफर लॉरेंस कहती हैं, “अभिनय के लिहाज़ से यह श्रेष्ठ अनुभव रहा। किनबर्ग पिछले कई सालों से एक्स-मेन के चरित्रों को लिखते रहे हैं। इन चरित्रों को किनबर्ग से ज्यादा गहराई से कोई नहीं जानता। इसीलिए, मैंने खुद को अपने चरित्र से अब तक से ज्यादा जुड़ा हुआ महसूस किया।" 


क्या बड़े परदे पर फिर गरजेंगी बन्दूक ! - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

Saturday 3 December 2016

रोमांटिक भी है यह विज्ञानं फंतासी पैसेंजर्स

अतंरिक्ष यान स्टारशिप एवलॉन अपनी १२० साल लंबी यात्रा पर सूदूर ग्रह होमस्टेड द्वितीय की ओर निकल पड़ा है।  इस अंतरिक्ष यान में ५ हजार २५९ यात्री हैं।  तभी इसके दो विश्राम कक्षों में गड़बड़ी पैदा हो जाती है।  इसके परिणामस्वरूप दो हाइबरनेशन पॉड्स समय से पहले सक्रिय हो जाते हैं।  इससे इनके सोये दो लोग जाग्रत अवस्था में अंतरिक्ष में फंस जाते हैं।  जबकि अभी शिप की यात्रा ९० साल बाकी है।  इस यान के जागे लोगों में न्यू यॉर्क सिटीहु की पत्रकार ऑरोरा डन (जेनिफर लॉरेंस) भी है, जो अंतरिक्ष की सैर की शौक़ीन हैं।  जिम प्रेस्टन (क्रिस प्राट) डेनवर का एक मैकेनिकल इंजीनियर है। जो पृथ्वी छोड़ कर अंतरिक्ष में ही रहना चाहता है।  इन दोनों को अनुभव होता है कि यान के स्लीप चैम्बर की खराबी इकलौती घटना नहीं।  इस घटना के बाद अंतरिक्ष यान को परेशानियों का सामना करते रहना है। अब ऑरोरा और जिम इस गड़बड़ी की तह तक जाने को प्रयास करते हैं।  इसमे कोई शक़ नहीं कि फिल्म के यह दो मुख्य चरित्र कठिनाइयों पर विजय पा लेंगे।  लेकिन दिलचस्प होगा इन दोनों के बीच प्रेम को पनपते  हुए देखना।   जेनिफर लॉरेंस और क्रिस प्राट के साथ माइकल शीन, लॉरेंस फिशबर्न, एंडी गारश और ऑरोरा पेर्रीनिओ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म पैसेंजर्स इस साल क्रिसमस वीकेंड पर २१ दिसम्बर को रिलीज़ होगी।

Saturday 14 May 2016

नए म्यूटेंटस को लीड करेगी मिस्टिक

अपोकैलिप्स को सभ्यता की शुरुआत से ही भगवान की तरह पूजा जाता है।  वह सुपरह्यूमन पावर वाला  म्युटेंट है। वह दूसरे म्युटेंटस की शक्तियां भी समेटे हुए है।  इसलिए वह अमर और अपराजेय हो गया है।  हजारों साल बाद जागने के बाद वह विश्व को निराशाजनक स्थिति में पाता है।  वह हताश मैग्नेटो के नेतृत्व में शक्तिशाली म्युटेंटस की टीम तैयार करता, ताकि मानव सभ्यता की सफाई की जा सके और नए विश्व का निर्माण किया जा सके, जिस पर वह राज करेगा।  पृथ्वी का क्या होगा ? ऐसे समय में प्रोफेसर एक्स की मदद से रैवेन युवा एक्स-मेन की टीम तैयार करती है ताकि मानवता को पूरी तरह से ख़त्म होने से बचाया जा सके।  जाहिर है कि रैवेन उर्फ़ मिस्टिक के कन्धों पर जिम्मेदारी है।  जेनिफर लॉरेंस ने इस किरदार को निभाया है।  वह अब नए इरादों के साथ दुनिया की रक्षा करेंगी।  ब्र्याँ सिंगर निर्देशित फिल्म एक्स-मेन : अपोकैलिप्स में अपोकैलिप्स का किरदार ऑस्कर इसाक कर रहे हैं।  म्युटेंट मिस्टिक ऑस्कर अवार्ड विजेता एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस कर रही हैं।  मैग्नेटो का किरदार माइकल फासबेंडर और प्रोफेसर एक्स का किरदार जेम्स मैकवॉय कर रहे हैं।  यह फिल्म एक्स-मेन सीरीज की नौवीं फिल्म है।  २०११ में एक्स-मेन : फर्स्ट क्लास से शुरू ट्राइलॉजी में आखिरी फिल्म है अपोकैलिप्स।  इस फिल्म को एक्स-मेन: डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट का सीक्वल भी कहा जा सकता है। यह खबर भी गर्म है कि ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स एक्स- मेन सीरीज की फिल्मों को आगे भी  बढ़ा सकता है।  यह सीरीज का स्पिन ऑफ हो सकता है।  इसमें नए म्युटेंट शामिल किये जा सकते हैं या पुरानी फिल्मों के म्युटेंट वापसी कर सकते हैं।  यह फिल्म २० मई को भारत में रिलीज़ होगी।  

Wednesday 13 January 2016

क़्वेन्टिन टारनटिनो की पहली पसंद थी 'जेनिफर लॉरेन्स'

फ़िल्म 'द हेटफुल एट' निर्देशक क़्वेन्टिन टारनटिनो की बड़ी हॉलीवुड वेस्टर्न्स की गवाह  है। क़्वेन्टिन वेस्टर्न फ़िल्में देखते हुए पले बड़े हैं । सिविल वॉर के दौरान व्योमिंग की पृष्ठभूमि में रची बसी यह फ़िल्म इनामी शिकारियों की एक ऐसी दिलचस्प कहानी कहती है, जो खुद एक बहुत बड़ी साजिश में फंस जाते हैं । पांच बार के ऑस्कर विजेता निर्देशक टारनटिनो का कहना है कि वह पहले दिन से डेज़ी डोमर्ग उर्फ़ द प्रिजनर के किरदार के लिए जेनिफर लॉरेन्स को कास्ट करने को लेकर बेहद गंभीर थे । हाल ही में उन्होंने एक बातचीत के दौरान बताया," मैं जेनिफर लॉरेंस का जबदस्त फैन हूँ और मैं यह अच्छी तरह से समझता था कि वह इस रोल के साथ पूरी तरह से न्याय कर सकती थी। इसलिये हम उनके पास कहानी और बाकी चीजों के बारे मे बात करने पहुँच गए । मुझे लगता है कि वह सिर्फ शिष्टाचार प्रदर्शित कर रहीं थी । वह उस समय फ़िल्म 'जॉय' कर रही थी । उन्हें 'हंगर गेम्स' मूवीज के लिए भरपूर प्रचार करना था । इस दुनिया में कोई भी ऐसा रास्ता नहीं था क़ि वह उपलब्ध हो जाती । इसलिए मैंने इस किरदार के लिए जेनिफर जैसन लेह को साइन कर लिया । आज मैं इस बात से बेहद खुश हूँ कि मैंने इस रोल के लिए किसी युवा का चयन नहीं किया । मुझे अब यह महसूस होता है कि जहाँ तक किरदारों की उम्र का सम्बन्ध है, मेरा चुनाव बिलकुल सटीक रहा । निर्देशक टारनटिनो और सैमुअल जैक्सन की बेमिसाल जोडी ने इस फ़िल्म को ७० एमएम पर एक निश्चित अल्ट्रा वाइड अनुपात पर फिल्माया है, जो कि वास्तव देखने योग्य यादगार अनुभव साबित होगा । यह फ़िल्म पीवीआर पिक्चर्स द्वारा 15 जनवरी 2016 को भारत में अपनी ज़बरदस्त रिलीज को लेकर फिल्म जगत में गर्माहट पैदा किये हुए है।

Monday 14 December 2015

गर्ल पावर का इंटरनेशनल हंगर गेम्स

इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर गर्ल्स पावर का नज़ारा है।  जेनिफर लॉरेंस की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'हंगर गेम्स मॉकिंग्जय पार्ट २' लगातार चौथे वीकेंड भी बॉक्स ऑफिस की टॉप पोजीशन पर काबिज़ है। इस वीकेंड रिलीज़ क्रिस हेम्सवर्थ की केंद्रीय भूमिका वाली डायरेक्टर रॉन होवार्ड की फिल्म 'इन द हार्ट ऑफ़ द सी' टॉप पर अपना कब्ज़ा बना पाने में नाकाम रही।  इसके साथ ही जेनिफर लॉरेंस की फिल्म टॉप पोजीशन  पर चौथे हफ्ते भी काबिज़ रही।  क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ने पहले वीकेंड में ११ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया।  यह किसी नई रिलीज़ और बड़े निर्देशक-एक्टर जोड़ी के लिहाज़ से बेहद खराब था। यह फिल्म १०० मिलियन डॉलर के बजट से बनाई गई है। वहीँ हंगर गेम्स मॉकिंग्जय २ ने ११.३ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया था। अगले हफ्ते स्टार वार्स रिलीज़ होनी है।  हॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों को स्टार वार्स फ्रैंचाइज़ी की इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है।  शायद इसीलिए वह सिनेमाघरों से दूर रहना चाहता है। ऐसे में अगले वीकेंड 'इन द हार्ट ऑफ़ द सी' का बिज़नेस बुरी तरह से प्रभावित होने जा रहा है। मॉकिंग्जय २ चौथे वीकेंड में भी टॉप पर रह कर इस फ्रैंचाइज़ी की टॉप पर रहने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। कैचिंग फायर सीरीज की ऎसी पहली फिल्म थी।   इस साल लगातार बॉक्स ऑफिस की टॉप पर बने रहने का कारनामा फ्यूरियस ७ ने भी कर दिखाया था। मॉकिंग्जय २ अब तक वर्ल्ड वाइड ५६४ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर चुकी है।  हालाँकि, मॉकिंग्जय पार्ट १ इस समय तक ६१०.८ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर चुकी थी।  लेकिन, यहाँ ध्यान रहे कि अभी हंगर गेम्स मॉकिंग्जय पार्ट २ को चीन में रिलीज़ होना है।