Showing posts with label Karan Kundra. Show all posts
Showing posts with label Karan Kundra. Show all posts

Wednesday 19 February 2020

वेब सीरीज में Karan Kundra का रेट्रो लुक


एकता कपूर की वेब सीरीज इट हैपेंड इन कलकत्ता का ट्रेलर उत्सुकता पैदा करने वाला है।  यह सीरीज १९६० और १९७० के कलकत्ता की पृष्ठभूमि पर एक मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर है। इस सीरीज के दो किरदार रोनोबीर (रनबीर) और कुसुम प्रमुख है। कुसुम ने कॉलेज नया ज्वाइन किया हुआ है। रोनोबीर लड़कियों को फंसा कर बिस्तर तक ले जाने का शौक़ीन है। वह कुसुम के साथ भी ऐसा ही करना चाहता है। लेकिन क्या वह ऐसा कर पता है ?  

प्रेम और विछोह की कहानी
इस सीरीज का ट्रेलर पूरी कहानी तो बयान कर ही जाता है, इसकी कड़ियों में क्या कुछ देखने को मिलेगा, इसका एक संकेत भी दे जाता है। रनबीर के लड़कियों के साथ चुम्बन और बिस्तर के दृश्य दर्शकों में उत्तेजना पैदा करने में कामयाब होते हैं। यहाँ, दुःख, हताशा, विछोह और आक्रोश भी देखने को मिलता है। फिलहाल तो ट्रेलर के ज़रिये निर्देशक केन घोष यह कह पाने में कामयाब होते लगते हैं।


करण कुंद्रा बने रनबीर
ट्रेलर मे खास तौर पर आकर्षित करता है रनबीर की भूमिका में करण कुंद्रा का रेट्रो लुक। करण, साठ के दशक के युवा की हेयर स्टाइल और वेश-भूषा से आकर्षित करते हैं। रनबीर कैसानोवा लुक भी चरित्र को उभारने वाला है। एकता कपूर के सीरियल कितनी मोहब्बत है में अर्जुन पुंज की भूमिका से दर्शकों को प्रभावित कर पाने वाले करण, रनबीर की भूमिका में भी प्रभावित करते लगते हैं। यहाँ बताते चलें कि करण कुंद्रा ने विक्रम भट्ट की दो फिल्मों हॉरर स्टोरी और १९२१ में नायक की है।

इश्क विश्क वाले केन घोष
इट हैपेंड इन कलकत्ता के निर्देशक केन घोष को हिंदी फिल्म दर्शक शाहिद कपूर को बतौर नायक पेश करने वाली म्यूजिकल रोमांस फिल्म इश्क़ विश्क के निर्देशक के तौर पर पहचानता है। बाद की फिल्मों में केन घोष इतना प्रभावित नहीं कर सके। केन घोष एकता कपूर के लिए ही एक वेब सीरीज एक्स एक्स एक्स का निर्देशन कर चुके हैं।

तीन सौ ऑडिशन के बाद नगमा रिजवान
इस शो की खोज होगी कुसुम की भूमिका करने वाली एक्ट्रेस नगमा रिज़वान। वह, इस शो की कुसुम के लिए, एकता कपूर की ढाई साल की खोज का परिणाम है। एकता कपूर ने उन्हें ३०० से ज़्यादा लड़कियों के ऑडिशन के बाद चुना। अब वह, शो में  मेडिकल कॉलेज की इकलौती छात्रा और दृढ निश्चयी कुसुम के तौर पर दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती है, यह शो के २९ फरवरी से शुरू होने के बाद ही पता चलेगा।  

Wednesday 30 May 2018

दिल ही तो है : करण के १०० ब्लेजर्स

भारतीय टीवी के पसंदीदा एक्टर्स में से एक, करण कुंद्रा जल्द ही छोटे परदे पर नए अवतार में नजर आने वाले हैं।

वह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाली प्रेम गाथा दिल ही तो हैमें ऋत्विक नून का किरदार निभा रहे हैं।

करण कुंद्रा उर्फ ऋत्विक दिल्ली का एक रईस बिजनेसमैन हैं। रोचक तथ्य यह है कि शो में करण के लिए १०० ब्लेजर्स बनाए गए हैं। उन्हें इस शो के दौरान अलग-अलग स्टाइल के ब्लेजर्स को ट्राउजर्स और जींस के साथ पहने देखा जा सकेगा।

ऋत्विक के कैरेक्टर और स्टाइल को देखते हुए, कॉस्च्युम डिजाइनिंग टीम ने कड़ी मेहनत की है और उनके लिए बेस्ट आउटफिट्स तैयार किए हैं।

कॉस्च्युम डिजाइनर्स की एक कुशल टीम कई हफ्तों तक कड़ी मेहनत कर ऋत्विक के ब्लेजर्स में डिजाइनिंग और वेरिएशन लाई है।

करण कुंद्रा, ऑफ स्क्रीन भी स्टाइलिश पर्सनालिटी हैं, जिससे उन्हें ऋत्विक नून का किरदार बिना किसी समस्या के निभाने में मदद मिली है।

ऋत्विक एक बिजनेस टायकून है, जो महंगी कारें चलाते हैं और हमेशा अपने ही स्टाइल में रहते हैं।

अपने लुक्स पर चर्चा करते हुए करण ने कहा, “मैं क्लासी बिजनेसमैन की भूमिका निभा रहा हूं। मेरे लिए डिजाइन किए गए कॉस्ट्यूम भी स्टाइलिश और एलिगेंट दिखने चाहिए।

मेरे लिए यह रोचक है कि मैं इस शो में १०० ब्लेजर्स और सूट्स पहनने वाला हूं।

कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग टीम ने छोटी-छोटी बारीकियों पर ध्यान दिया है, खासकर ऋत्विक के कपड़ों के लुक्स और स्टाइलिंग में।

टीवी पर पुरुष कलाकार के अपीयरेंस को लेकर मेहनत कम ही की जाती है,लेकिन मेरे किरदार को उभारने के लिए जितनी मेहनत की गई है, उसकी तारीफ करना तो बनता है।

मैं उनके प्रयासों से खुश हूं, जो जल्द ही टीवी पर नजर आएंगे। मुझे यकीन है कि हमारे प्यारे दर्शक इन प्रयासों की जरूर तारीफ करेंगे।

वोग की कवर गर्ल जाह्नवी कपूर - देखने के लिए क्लिक करें 

Saturday 6 January 2018

यॉर्कशायर में ऎसी कई डरावनी घटनाएं घटी थी- करण कुंद्रा

करण कुंद्रा टीवी से फिल्मों में आये अभिनेता हैं।  विक्रम भट्ट ने वेब सीरीज का वायदा किया था।  क्या वेब सीरीज में काम करने का मौका मिला ? यॉर्कशायर में डर क्यों लगा ? मुबारकां कैसे मिली ? क्या शूटिंग एन्जॉय करते हैं ? पिता  की याद क्यों आती है, बताया करण कुंद्रा ने - 
विक्रम भट्ट की फिल्म का हिस्सा बनना कैसा रहा ?
इसकी नींव बहुत पहले विक्रम सर ने रख दी थी। मैंने सर के साथ हॉरर स्टोरी फिल्म की थी। उस समय सर ने कहा कि ये लांच नहीं है लेकिन अच्छी फिल्म है। फिल्म के बाद मैंने टीवी के शो गुमराह, रोडीज में काम किया। विक्रम सर को मेरे काम के बारे में पता था। 
और १९२१ कैसे मिली ?
फिर उनका एक दिन कॉल आया और वो मुझे एक वेब सीरीज के लिए कास्ट करना चाहते थे। फिर  मैं एक दिन विक्रम सर से मिलने गया। उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई, तो मुझे लगा की वो वेब सीरीज होगी। लेकिन वह तो पूरी बड़ी फिल्म थी। उन्होंने जरीन खान से पहले ही बात कर ली थी। उस समय मुझे पता चला कि इतने बड़े लोगों के साथ फिल्म करने को मिल रही है। 
शूटिंग के बारे में बताइये ?
हमने यॉर्कशायर में ही पूरी फिल्म शूट की है, जहां कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसकी वजह से डर भी लगता था। फोटो में अलग अलग चेहरे भी आ जाते थे। 
मुबारकां कैसे मिली ?
मैं रोडीज और टीवी के शो कर रहा था, उस समय अनीस भाई (अनीस बज्मी) का कॉल आया। बड़ा ही तगड़ा रोल था, वो पंजाबी लड़के की कहानी थी। उस समय मैंने अनीस भाई को हाँ कहा और मुबारकां में अर्जुन बन गया। उसके पूरा होने के २०-२५ दिन बाद १९२१ शुरू हो गयी। 
डर लगता है किसी चीज से ?
दुखी होने से डर लगता है। मैंने जिंदगी में बहुत सारे उतार चढ़ाव देखें हैं। मेरे पिताजी ने दो सौ   रुपये से शुरुआत की थी। घर में मैं सबसे छोटा था। हमारी फैक्ट्री भी बंद हो गयी थी। तो मैंने वह दौर भी देखा है। इसलिए ख़ुशी बहुत जरूरी है। रीयल इंसान आपके इर्द गिर्द होना बहुत जरूरी है।  
शूट एन्जॉय करते हैं ?
फिल्में या टीवी के शो करता हूँ, पैक के बाद तुरंत घर और फॅमिली के पास चला जाता हूँ। 
डैड की कोई बात याद आती है ?
जी वो हमेशा कहते थे की तू कुछ भी करेगा, पर भूखा नहीं मरेगा। काम और फॅमिली के साथ आगे बढ़ता जा रहा हूँ। 
जरीन के साथ काम करना कैसा रहा ?

बहुत ही अच्छा अनुभव था। उनसे भी मुझे काफी बातें सीखने को मिली।