Showing posts with label Shashank Khaitan. Show all posts
Showing posts with label Shashank Khaitan. Show all posts

Friday 5 October 2018

शशांक खेतान के साथ वरुण धवन की जासूसी थ्रिलर फिल्म

करण जौहर, जिस प्रकार से एक के बाद एक, फिल्मों का ऐलान करते चले जाते हैं, उससे ऐसा लगता है कि क्या वह अपनी फिल्मों की संख्या भी याद रख पाते होंगे !

शायद कुछ ऐसा ही है कि करण जौहर फिल्मों का ऐलान करने में उस्ताद हैं।

पिछले दिनों, उन्होंने कुछ मल्टीस्टारर फिल्मों का ऐलान किया था। उनमे एक रणभूमि भी थी। शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली रणभूमि एक युद्ध गाथा फिल्म थी।

इस फिल्म की मुख्य भूमिका में वरुण धवन को लिया गया था। लेकिन, उनकी नायिका के नाम का ऐलान नहीं हुआ था। अलबत्ता, दुल्हनिया सीरीज की फिल्मों की दुल्हनिया यानि आलिया भट्ट को लिए जाने के दबे दबे सुर सुनाई पड़ रहे थे।

अब मालूम पड़ा है कि कलंक का निर्माण फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।

मगर, वरुण धवन और शशांक खेतान की जोड़ी एक जासूसी थ्रिलर फिल्म में साथ काम करेगी। कुछ समय पहले, शशांक ने अपनी इस जासूसी थ्रिलर फिल्म का आईडिया करण जौहर और वरुण धवन के कानों में डाला था।  दोनों ही इस फिल्म के प्रति उत्साहित लगे थे।

इसलिए, जैसे ही रणभूमि को बाद में बनाने का विचार बना, जासूसी थ्रिलर फिल्म निर्माण के लिए सामने आ गई।

अभी इस फिल्म की पटकथा पर काम हो रहा है।  लेकिन, इतना तय है कि फिल्म २०१९ में फ्लोर पर जाएगी।

सूत्र बताते हैं कि यह फिल्म जेम्स बांड या आर्थर कॉनन डॉयल के उपन्यासों के किरदारों जैसे किरदार वाली नहीं होगी।

इस फिल्म की कहानी का जासूस, मैट डैमन की बॉर्न सीरीज की फिल्मों के किरदार जैसन बॉर्न और क्रिस पाइन के करैक्टर जैक रयान की खिचड़ी होगा। वरुण धवन इसी स्पेशल एजेंट किरदार को फिल्म में करेंगे।

इसका मतलब यह है कि शशांक खेतान और वरुण धवन, दोनों के लिए ही यह फिल्म बिलकुल अलग तरह का अनुभव होगी।  



कंगना रानौत की बायोपिक मणिकर्णिका के मुकाबले एनटीआर बायोपिक ?- क्लिक करें 

Monday 28 May 2018

वरुण धवन रणभूमि में 'सारा' नहीं है फाइनल !

बॉलीवुड ने एक नए जॉनर, वारियर फिल्म को अपना लिया है।

बॉलीवुड को लगता है कि हिंदी फिल्मों ने वारियर विषय को बहुत नहीं आजमाया है। हिंदी फिल्मों में, हालिया रिलीज़ पद्मावत और उसके पहले की जोधा अकबर फिल्म को वारियर फिल्म का उदाहरण माना जाता है।

लेकिन, हिंदी फिल्मों के शुरूआती युग में, ख़ास तौर पर श्वेत-श्याम फिल्मों के युग में ढेरों वारियर फ़िल्में बनी हैं। राणा प्रताप से लेकर अमर सिंह राठौर तक वारियर फिल्मों का खूब निर्माण हुआ है। 
अलबत्ता, वर्तमान में दक्षिण से आई बाहुबली सीरीज की फिल्मों ने बॉलीवुड को याद दिलाने की कोशिश की है कि सफल वारियर फ़िल्में बनाई जा सकती हैं।

इसी का नतीजा है फिल्म रणभूमि। शशांक खेतान की फिल्म रणभूमि वारियर फिल्म है। इस फिल्म के वारियर वरुण धवन हैं। फिल्म का निर्माण करण जोहर कर रहे हैं।

शशांक खेतान का मानना है कि बॉलीवुड की वारियर फिल्मों को  विचारों और सन्देश के स्तर पर काफी ऊंचा होना होगा। क्योंकि, बॉलीवुड अभी इस स्थिति में नहीं है कि हॉलीवुड की तरह विशेष दृश्य प्रभावों के लिए डॉलर खर्च कर सके। लेकिन, कथ्य और भाव के स्तर पर हॉलीवुड से टक्कर ली जा सकती है। बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्मों में इसका बढ़िया समावेश हुआ था।

रणभूमि में वरुण धवन की जोड़ीदार के लिए आलिया भट्ट को निश्चित मान लिया गया था।   क्योंकि, रणभूमि के डायरेक्टर शशांक खेतान ने इस जोड़ी के साथ दुल्हनिया सीरीज की दो हिट फ़िल्में बनाई हैं।

लेकिन, शायद यही तथ्य इस जोड़ी के लिए खतरनाक गया।

क्योंकि, रणभूमि एक वारियर फिल्म है, जबकि दुल्हनिया सीरीज की दोनों फ़िल्में रोमकॉम फ़िल्में थी। फिल्म क्षेत्र में ताज़ा खबर यह है कि रणभूमि में वारियर यानि योद्धा की जोड़ीदार सारा अली खान होंगी।

सारा अली खान, इस समय एक रोमांस फिल्म केदारनाथ और एक एक्शन फिल्म सिम्बा में अभिनय कर रही हैं। अगर वह रणभूमि में उतार दी गई तो वह बिना कोई फिल्म रिलीज़ हुए तीन अलग अलग जॉनर की फिल्मों की नायिका बन जाएंगी।

फिलहाल, सारा अली खान के नाम के फाइनल होने की कोई खबर नहीं है।

शशांक खेतान कहते हैं, "अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। पहले स्क्रिप्ट पूरी होने दीजिये।"

क्या अजय देवगन और रणबीर कपूर की नायिका बनेगी श्रद्धा कपूर ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 19 February 2018

अब रणभूमि में दुल्हनिया की टीम

फिल्म निर्माता करण जोहर ने अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तहत नई फिल्म का ऐलान कर दिया।  लेकिन, उनकी इस नई फिल्म में भी शाहरुख़ खान नहीं होंगे।  पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शाहरुख़ खान धर्मा प्रोडक्शंस के अंतर्गत फिल्म में अभिनय करेंगे।  मगर, करण जोहर द्वारा घोषित की गई इस फिल्म के नायक वरुण धवन होंगे।  इस फिल्म का टाइटल रणभूमि रखा गया है।  करण जोहर ने अपनी ट्वीट में इस फिल्म को युद्ध फिल्म बताया है।  लेकिन, यह किस प्रकार का युद्ध होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।  फिल्म का निर्देशन भी करण जोहर नहीं करेंगे।  इस फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान होंगे। शशांक खेतान ने ही इस फिल्म को लिखा भी है। इस बारे में शशांक ने बताया, "इस फिल्म की कहानी पर मैंने दिसंबर २०१५ से काम करना शुरू कर दिया था।" निर्माता करण जोहर, निर्देशक शशांक  खेतान और अभिनेता वरुण धवन की तिकड़ी की, रणभूमि एक साथ तीसरी फिल्म है।  शशांक खेतान ने धर्मा प्रोडक्शंस के लिए हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया को लिखा और निर्देशित किया था।  दुल्हनिया सीरीज की दूसरी बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया वाली वरुण धवन और आलिया भट्ट की स्टार कास्ट ही थी।  रणभूमि में आलिया भट्ट होंगी या नहीं अभी साफ़ नहीं हुआ है।  वैसे आलिया भट्ट, निर्माता करण जोहर की ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी की तीन फिल्मों के लिए अनुबंधित हैं।  वह ज़ोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह के साथ नायिका का किरदार कर रही है।  जबकि वरुण धवन की दो फ़िल्में अक्टूबर और सुई धागा मेड इन इंडिया इसी साल रिलीज़ होनी हैं।  अलबत्ता, रणभूमि की रिलीज़ की तारिख अभी काफी दूर है।  रणभूमि २०२० में दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ होगी।  करण जोहर ने इसका ऐलान फिल्म के  ऐलान के साथ ही किया।