Showing posts with label मराठी फिल्म इंडस्ट्री. Show all posts
Showing posts with label मराठी फिल्म इंडस्ट्री. Show all posts

Thursday 13 December 2018

आयुष शर्मा मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न के रीमेक फिल्म में


सलमान खान, अपने बहनोई आयुष शर्मा को फिल्म लवयात्री से रोमांटिक हीरो नहीं बना सके तो अब उन्हें एक्शन हीरो बनाने के लिए कमर कस रहे हैं।

आयुष शर्मा को एक्शन हीरो बनाने के लिए बनाई जा रही यह फिल्म एक मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न का हिंदी रीमेक होगी। यह फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार भी किया था। सलमान खान ने इस फिल्म के हिदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए हैं।

मुलशी पैटर्न गाँव और किसानों पर फिल्म है। मुलशी पैटर्न रियल घटना पर फिल्म है। यह घटना पुणे के निकट मुलशी तालुका में हुई थी। लेकिन, यह किसानों की क़र्ज़ मुक्ति या दूसरी परेशानियों की सतही पड़ताल नहीं है। मुलशी पैटर्न व्यवस्था के अंतर्गत  भारी कमियों की पड़ताल करती है, जिनके कारण किसान अपराधी बन जाता है और समाज से निर्वासित कर दिया जाता है।

निर्देशक प्रवीण विट्ठल तारदे की इस फिल्म में ओम भूतकर की भूमिका अहम् थी। आयुष शर्मा शायद ओम भूतकर वाली भूमिका करें।

इस समय सलमान खान को फिल्म के निर्देशक और आयुष शर्मा की नायिका की तलाश है।  तब तक, आयुष शर्मा स्टंट की ट्रेनिंग लेंगे। क्या यह रीमेक फिल्म आयुष शर्मा को बॉलीवुड का एक्शन हीरो बना पाएगी 

फिल्म बॉमबैरिया का बैरिया गीत -  क्लिक करें 

Tuesday 11 December 2018

फिल्म ‘माऊली’ की वजह से रितेश देशमुख की लोकप्रियता


इन दिनों अभिनेता रितेश देशमुख अपनी फिल्म माऊली के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इसी के चलते उनकी फैन फॉलोविंग भी बढ गयी हैं। और रितेश देशमुख को स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट पर लोकप्रियता के दस पायदान चढने में मदद हुई हैं।

माऊली के प्रमोशन की शुरूआत होने से पहले स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट्स पर रितेश की रैंकिंग 19 थी। और अब वह लोकप्रिय अभिनेताओं के सूची में 9 वे स्थान पर हैं। यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं।

 स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, "रितेश की लोकप्रियता बढने से पता चलता हैं, की, देशभर में मराठी सिनेमा देखनेवाले दर्शकों में रितेश देशमुख की काफी ज्यादा फैन फॉलोविंग हैं। माऊली फिल्म के प्रमोशन की वजह से सोशल, वायरल और डिजिटल प्लेटफार्मों में रितेश की लोकप्रियता में काफी वृध्दी हुई है। "


अश्वनी कौल जानकारी देते हुए कहते हैं," 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं


वीडियो जब से मेरा दिल - फिल्म अमावस - देखने के लिए क्लिक करें 

मराठी फिल्म सोहला का ट्रेलर

सचिन पिळगावकर की मराठी फ़िल्म सोहळा का पोस्टर लॉन्च



के सी बोकाडिया और सुरेश गुंदेचा और निर्देशक गजेंद्र अहिरे ने मराठी फिल्म सोहळा का नया पोस्टर लॉन्च किया।

फ़िल्म में  सचिन पिळगांवकर ,विक्रम गोखले ,शिल्पा तुलस्कर, मोहन जोशी लोकेश गुप्ते जैसे मराठी फिल्मों के जानेमाने कलाकार अभिनय कर रहे हैं।


इस फ़िल्म का निर्माण अरिहंत फ़िल्म प्रोडक्शंस बैनर तले बनाई गई फिल्म के निर्माता सुरेश गुंदेचा और सोहन बोकाडिया हैं ।

इस फ़िल्म के निर्देशक हैं गजेंद्र अहिरे हैं।

फिल्म के संगीतकार नरेंद्र भिड़े और कोरियोग्राफर फुलवा खामकर हैं 

के सी बोकाडिया पहली बार मराठी फ़िल्म बना रहे हैं।


क्यों गंजी हुई राधाकृष्ण की क्रू ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 29 November 2018

रितेश देशमुख की मराठी फिल्म माउली का ट्रेलर

Sunday 25 November 2018

Zee Studios’ Marathi film Naal smashes box office records


Zee Studios, a leading content studio in the Indian entertainment industry, is known to achieve unbeatable milestones, setting new benchmarks with their Marathi films. 

The studio today announced the record-breaking success of their recent Marathi film Naal that has received the biggest opening at the box office since Sairat, collecting 14 crores in just 1 week, becoming this year’s highest grosser.

The studio has released the film across the country including Bangalore, Hyderabad, Delhi, Surat, Varodara, and Chennai with subtitles for non-Marathi viewers.

Directed by Sudhakar Reddy, Naal is a film that beautifully emphasises diverse nuances of a mother-son relationship, opened to packed houses across Maharashtra. 

Shariq Patel, CEO, Zee Studios said, “We are delighted with the smashing success of our film Naal which continues to perform so well at the box office. Given the response, we increased screen count to 450 across India with 11,000 shows weekly. As the leaders in the Marathi cinema industry, Zee Studios will continue to tell stories that touch audiences’ hearts”. 


Producer and actor Nagraj Manjule said, “I’m overwhelmed with the response by the audience. It is almost as if there is a renaissance across the Marathi cinema; success of this film is definably a triumph of the art.” 

Mangesh Kulkarni, Business Head, Zee Studios Marathi said, “It’s heartening to see Naal become this year’s highest grosser. Zee Studios and Nagraj Manjule have always created magic on screen and will continue our journey together to reach newer heights each time. We at Zee Studios want to thank the audiences and our partners on the film for their support as the movie continues its dream run at the box office with houseful theatres”. 


The film is produced by Mrudgandha Films and Aatpat, presented by Zee Studios and Nagraj Manjule, Naal is running successfully in theatres across India.


फॉक्स स्टार स्टूडियोज और विशेष फिल्म्स की तीन फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 15 November 2018

सैयमी खेर बनी मिर्ज़्या से माउली !


सैयमी खेर को, ७ अक्टूबर २०१६ को रिलीज़ फिल्म मिर्ज़्या से ज़ोर का झटका भूकंप की तरह लगा था। उम्मीद थी कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसे फिल्मकार और अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की नायिका बनने के बाद, सैयमी खेर का करियर उड़ाने भरने लगेगा।


नाउम्मीद सैयमी खेर 
लेकिन, मिर्ज़्या ने सैयमी के करियर में इतना गहरा गड्ढा कर दिया कि सैयमी उबर ही नहीं पाई।  हलांकि, हर्षवर्द्धन की दशा भी कुछ वैसी ही होती, अगर वह अनिल कपूर के बेटे न होते।  हालाँकि, सैयमी खेर भी, पुराने जमाने की अभिनेत्री उषा किरण की पोती है। लेकिन, उषा किरण अब गुजरा ज़माना है।  इसलिए,सैयमी को एक फिल्म की असफलता का खामियाज़ा भुगतना पड़ा। उन्हें अगली हिंदी फिल्म का ऑफर नहीं आया।  हालाँकि, उनमे ग्लैमर है और हिंदी फिल्मों के लिए ज़रूरी सेक्स अपील भी।


मराठन को मराठी का सहारा ! 
ऐसे में, सैयामी खेर को अपनी मातृ भाषा मराठी का ही सहारा था। अब सैयमी का मराठी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। उनका यह फिल्म डेब्यू मराठी और हिंदी फिल्मों के जाने पहचाने चेहरे रितेश देशमुख के साथ फिल्म माउली से होने जा रहा है। पिछले दिनों, इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था।  ट्रेलर से  माउली नायक प्रधान एक्शन फिल्म है।  ८४ सेकंड के इस ट्रेलर में केवल रितेश देशमुख ही छाये हुए हैं।  मराठी फिल्म दर्शक अपने मराठी एक्टर को देखना चाहेगा ही।


दादी की फ़िल्में देख कर 
लेकिन, सैयमी भी तो मराठन हैं।  क्या मराठी दर्शक उन्हें नहीं देखना चाहता ? लेकिन, फिल्म के ट्रेलर में सैयमी का चेहरा बिलकुल नज़र आ रहा है। हालाँकि,इस फिल्म के लिए सैयमी ने खासी मशक्कत की है।  उन्होंने अपनी दादी उषा किरण की कई कई फिल्मों को देखा है। उन्होंने धारा प्रवाह और शुद्ध मराठी बोलने की कवायद की है। शिक्षण और प्रशिक्षण भी लिया है।  तो क्या माउली में उनकी मेहनत नज़र नहीं आएगी ?



कुछ मेरी बातें सेक्सी सेक्सी - क्लिक करें 

Sunday 4 November 2018

मराठी फिल्म ‘माझ्या बायकोचा प्रियकर’ का ट्रेलर लॉन्च


अनिकेत विश्वासराव, प्रियदर्शन जाधव, भाग्यश्री मोटे, प्रिया गमरे, मीरा जोशी अपनी मराठी फिल्म माझ्या बायकोचा प्रियकरका ट्रेलर लॉन्च करने के लिए अंधेरी स्थित द व्यू में आए।


बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रदीप शर्मा, राजकला मूवीज के दीपक रुईया और राजेंद्र गोयनका और पेन इंडिया लिमिटेड के धवल जयंतीलाल गाडा और अक्षय जयंतीलाल गाडा इस मराठी फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म की ट्रेलर लॉन्चिंग पर कई फ़िल्मी हस्तियों को आमंत्रित किया गया था।


इस मौके पर फिल्म के तीन गाने और ट्रेलर मीडिया को दिखाया गया। २०१८ का फर्स्ट धम्माल गीत "तु हात नको लावु" सभी को बहुत ही पसंद आया है। स्वाती शर्मा और नाकाश अज़ीज़ ने गाया है तो संगीत दिया है राजू सरदार ने। झी म्यूजिक मराठी ने ऑडियो रिलीज किया है।

इस इवेंट पर प्रियदर्शन जाधव, अनिकेत विश्वासराव, भाग्यश्री मोटे, प्रिया गमरे, भरत गणेशपुरे, स्वाती, सुरेश पिल्लई उपस्थित थे।


फिल्म के लेखक और निर्देशक राजीव रुईया है।

राहुल शर्मा, सोनलिका प्रसाद, स्वाती शर्मा, संगीत निर्देशक विवेक कर, कोरियोग्राफर संजीव भी इस कार्यक्रम के लिए आए थे।

२३ नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म के प्रस्तुतकर्ता और डिस्ट्रीब्यूटर पेन इंडिया लिमिटेड  है।


एसआईटी के जश्न में टीवी की मशहूर हस्तियाँ  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 17 October 2018

Eros International’s Marathi superhit Boyz 2 shines at the box office


Eros International Media Ltd, a leading global company in the Indian film entertainment industry, has announced a very successful performance of its Marathi release Boyz 2 which has collected Rs. 13 crores within 10 days of its release on 5th October.

Distributed by Eros International across 375 screens, the sequel to director Vishal Devrukhkar's super hit Boyz, Boyz 2, presented by Everest Entertainment and Eros International in association with Avadhoot Gupte and Supreme Motion Pictures Production had a hugely successful first week of Rs. 10 crores and collected Rs. 3 crores in its second weekend. The film continues to run successfully across cinemas.

Eros’ other October releases including the critically acclaimed horror fantasy Tumbbad and Sriram Raghavan’s engaging crime thriller Andhadhun starring Ayushyamann Khurrana and Tabu that Eros released in the international markets have also fared well to rave response.


Speaking on the success of its recent releases, Sunil Lulla, Managing Director, Eros International Media Ltd said, “It’s been an interesting mix of genres that we have presented to audiences this month, from comedy to horror and crime thriller, each of which has met with a very encouraging response. We want to continue remaining focused on contributing good cinema across languages that caters to all audience taste”.


एपीक चैनल पर दशहरा स्पेशल कार्यक्रम  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 18 June 2018

सई ताम्हणकर को सैवी पुरस्कार

सैवी वुमन एम्पावरमेंट पुरस्कार उन प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक हैं, जिसे हर भारतीय अदाकारा पाना चाहती हैं। रविवार को पुणे में हुए सैवी वुमन एम्पावरमेंट पुरस्कारों में एक्टरेस सई ताम्हणकर को आउटस्टेंडिंग कॉन्ट्रिब्युशन इन फिल्म्स’ पुरस्कार से नवाजा गया। 

गौरतलब हैं कि मराठी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक रहीं सई ताम्हणकर, पहली मराठी अभिनेत्री हैं, जिन्हें प्रतिष्ठित सैवी पुरस्कार मिला हैं।

सई ताम्हणकर ने पिछले दस सालों के फिल्मी करीयर में करीबन 50 फिल्में की है।

सई ताम्हणकर कहती हैं, "मैं काफी खुश हूं। मैं भाग्यशाली हूँ कि, मैं एक स्वतंत्र महिला हूँ। जो अपने निर्णय खुद ले सकती हैं। सैवी ने दिये इस पुरस्कार के लिए मैं, उनकी आभारी हूँ। इस तरह के पुरस्कारों से आत्मविश्वास और बढता हैं। इस तरह की प्रशंसा से आपको ओर काम करने की उर्जा मिलती हैं। यह पुरस्कार सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। मुझ पर विश्वास रखने के लिए धन्यवाद। और मेरे खयाल से यह तो सिर्फ शुरुआत है। और मैं आगे भी ऐसा काम करती रहूँगी, जिससे मेरा परिवार और मेरे प्रशंसकों को मुझ पर अभिमान हो। " 


सई ताम्हणकर की इंडो-वेस्टर्न फिल्म लव सोनिया लंदन में होनेवाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म होंगीं। जिसके लिए सई ताम्हणकर जल्द ही लंदन जायेंगीं।


पूजा चोपड़ा और फरहान अख्तर करेंगे #एकचम्मचकम अभियान का नेतृत्व- क्लिक करें 

Saturday 9 June 2018

मराठी बाल कलाकार सलमान सोसाइटी में

पुष्कर लोनकार, गौरव मोर, शुभम मोरे और विनायक पोतदार जैसे मराठी फिल्मों के लोकप्रिय बाल कलाकार कलियाश पवार की मराठी फिल्म सलमान सोसाइटी में देखे जाएंगे।

चंद्रकांत पवार और रेखा सुरेंद्र जगताप द्वारा निर्मित, प्रजक्ता एंटरप्राइजेज की फिल्म सलमान सोसायटी की टैगलाइन 'पढ़ेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया' है. यह फिल्म बाल शिक्षा के मुद्दे पर केंद्रित है।

बाल कलाकार पुष्कर लोनकर एलिजाबेथ एकादशी, बाजी, फ़िरकी और ची वा ची सौ का समेत कुछ प्रमुख मराठी फिल्मों में काम कर चुके है, वहीँ गौरव के कुछ लोकप्रिय मराठी कार्यक्रम और उनके विज्ञापनों ने दर्शकों को प्रभावित किया है.

शुभम ने अपनी उपस्थिति सिर्फ मराठी सिनेमा में नहीं बल्कि शाहरुख खान अभिनीत रईस जैसी बड़ी हिंदी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इसी प्रकार, विनायक ताजमहल और येरे येरे पौसा सहित मराठी फिल्मों का हिस्सा रहे है।


निर्माताओं ने इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में सलमान सोसाइटी के विस्तृत शेड्यूल में फिल्माने की योजना बनाई है। वर्तमान में फ्लोर पर इस मराठी फिल्म को इस वर्ष दिसंबर में रिलीज किये जाने की योजना है ।

फर्स्ट मैन : जब उतरा था चाँद पर इंसान ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 9 May 2018

माधुरी दीक्षित की पहली मराठी फिल्म बकेट लिस्ट का गीत

Wednesday 2 May 2018

पानी फाउंडेशन के लिए सई तम्हाणकर का श्रमदान

ब्लैक एंड वाइट, गजिनी, सिटी ऑफ़ गोल्ड, वेकअप इंडिया और हंटर जैसी हिंदी फिल्मों में छोटीमोटी भूमिकाये कर चुकी, मराठी फिल्म अभिनेत्री साईं तम्हाणकर पिछले तीन सालों से आमिर खान के पानी फाउंडेशन के साथ जुड़ी हुई हैं।

यह फाउंडेशन महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने के लिए अभियान चलाता है। हर साल की तरह सई ने इस साल भी पानी फाउंडेशन के श्रमदान में हिस्सा लिया ।

उन्होंने महाराष्ट्र के गाँव सकलवाड़ी को सूखा मुक्त करने के लिए श्रमदान किया।  

महाराष्ट्र को सुखामुक्त करने के लिए सकलवाडी में श्रमदान करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर सई ताम्हनकर कहती हैं, “मुझे इस बात की खुशी हैं, की, महाराष्ट्र को सुखा मुक्त करने के लिए हो रहें श्रमदान में हिस्सा लेनेवाले लोगों की तादात दिन-ब-दिन बढ रहीं हैं। मैने इस साल तो ७ साल के छोटे बच्चे से लेकर ७० साल के दादा-दादी तक को उत्साह से काम करते हुए देखा हैं।

मुझे पूरा यक़ीन है कि लोगों का यहीं योगदान पानी फाउंडेशन का राज्य को सूखा मुक्त करने का प्रयास सफल करेंगा।

सई आगे कहती हैं, “जलती-तपती धूप में जब करछा हाथ में लेकर आप काम करते हो, तब आपका पसीना मिट्टी में मिलने से जो मिट्टी की, जो अद्भूत खूशबू आती हैं, उसका मुकाबला कोई महंगा परफ्युम भी नहीं कर सकता।

इसलिए, एक्टिंग नही बल्कि पानी फाउंडेशन आज मेरी पहली प्राथमिकता बन गया हैं।

सई तम्हाणकर की पिछली मराठी फिल्म राक्षस २०१६ में रिलीज़ हुई थी।


मालदीव्स में परिवार संग गर्मी की छुट्टियां मनाती शिल्पा शेट्टी  - क्लिक करें 

Monday 9 April 2018

मराठी फिल्म ती एंड ती का पोस्टर जारी

आज कुछ देर पहले मराठी फिल्म ती एंड ती का पोस्टर जारी हुआ।  इस टाइटल से, २०१६ में रिलीज़ आर बाल्की निर्देशित और अर्जुन कपूर और करीना  कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म की एंड का की याद आ जाती है।  रोमांटिक ड्रामा फिल्म की एंड का की कहानी एक करियर वुमन और उसके बेकार घर बैठे पति  दिलचस्प कहानी थी।  मराठी फिल्म ती एंड ती एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।  इस फिल्म में पुष्कर जोग, सोनाली कुलकर्णी और प्रार्थना बहेड़े की केंद्रीय भूमिका है।  सोनाली कुलकर्णी की पहचानफरहान अख्तर की फिल्म दिल चाहता है में सैफ अली खान की प्रेमिका के तौर पर पहचाना जाने लगा।  लेकिन, हिंदी फिल्मों में उन्हें ख़ास सफलता नहीं मिली।  पिछले साल उन्हें फिल्म पोस्टर बॉयज में देखा गया।  २०१७ में सोनाली की तीन मराठी फ़िल्में गुलबजाम, टी एंड इतर और कच्चा लिम्बु रिलीज़ हुई थी।  फिल्म की निर्देशक मृणाल कुलकर्णी भी हिंदी फिल्मों और टेलीविज़न शो का जाना पहचाना चेहरा है।  वह कमला की मौत, डॉक्टर बाबासाहेब अम्बेडकर, आशिक़,   वीर सावरकर, छोडो कल की बातें, कुछ मीठा हो जाये, मेड इन चाइना, आदि हिंदी फ़िल्में कर चुकी हैं।  वह, श्रीकांत, रिश्ते, राजा की आएगी बारात, सोन पारी, काली -एक अग्नि परीक्षा, हसरतें, मीरा, नूरजहां, आदि हिंदी सीरियलों का जाना पहचाना चेहरा रही है।


बीस साल बाद नागार्जुन के साथ रामगोपाल वर्मा  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 17 February 2018

मराठी में बनेगी जीसस

जीसस के दर्शन पर मराठी फिल्म का ऐलान किया गया है। इस फिल्म का निर्माण सुमेधा सूरज इंगले द्वारा किया जायेगा। फिल्म का टाइटल जीसस ही होगा। तेजस फिल्म प्रोडक्शन और स्टार प्रोडक्शन के बैनर के अंतर्गत बनाई जा रही मराठी फिल्म जीसस की शूटिंग मार्च में शुरू हो जायेगी। पिछले दिनों इस फिल्म के ऐलान के मौके पर फिल्म में मुख्य भूमिका करने वाले एक्टर सूरज हिवाले, शुभम उगले और सजल तायडे मौजूद थे। इस ऐलान समारोह को प्रणव चवन, भारत मोरे, विकास थोराट, अमोल थोराट, मिलिंद ताम्बे और सोनाली बोरास्ते जैसी मराठी सिनेमा की हस्तियों ने चार चाँद लगा दिए थे। फिल्म जीसस का निर्देशन निखिल कोपर्ड़े करेंगे। फिल्म का संगीत निखिल कोपर्ड़े द्वारा ही तैयार किया जा रहा है। निखिल ने हिंदी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर और नीरजा के रदम अरेंजर के रूप में काम किया था। फिल्म की दूसरी भूमिकाओं के लिए नागेश भोसले, उदय टिकेकर, अरुण नलवाडे, गिरीश परदेशी, अनंदा कारेकर, तेजा डोकर, अशोक शिंदे, चिन्मय उद्गीरकर, विजुय पाटकर, संजय विचारे, आदि को लिया गया है।



Friday 9 February 2018

आज रिलीज़ हो रही है अजय देवगन के कैमिया वाली आपला मानुस

प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा की कड़ी में अभिनेता अजय देवगन भी फिल्मों के निर्माण में उतर आये हैं।  उनकी पहली फिल्म आपला मानुस आज रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म  में मानुस की केंद्रीय भूमिका नाना पाटेकर कर रहे हैं।  अजय देवगन ने अपनी ही फिल्म में कैमिया किया है।  अजय देवगन और नाना पाटेकर ने तीन हिंदी फ़िल्में अपहरण, भूत और राजनीती एक साथ की है।  इस लिहाज़ से इन दोनों के बीच अच्छे सम्बन्ध हैं।  नाना पाटेकर ने  अजय देवगन की दिवाली २०१७ में रिलीज़ फिल्म गोलमाल अगेन में अपनी आवाज़ के ज़रिये कैमिया किया था।  आपला मानुस एक पारिवारिक फिल्म है।  इस फिल्म  का निर्देशन सतीश रजवाड़े कर रहे हैं।  फिल्म में इरावती हरषे और सुमित राघवन भी अभिनय कर रहे हैं।  सतीश रजवाड़े इससे पहले करीब १४ मराठी फ़िल्में निर्देशित का चुके हैं।  अजय देवगन के साथ फिल्म निर्माता के रूप में अभिनव  शुक्ल और मनीष मिश्रा का प्रोडक्शन हाउस वाटरगेट प्रोडक्शन कर रहा है।  अगर आपला मानुस हिट हो गई तो अजय देवगन को भी अच्छी क्षेत्रीय भाषा की फ़िल्में बनाने का हौसला मिलेगा। 


Saturday 27 January 2018

के सी बोकाडिया की मराठी फिल्म सोहला

के सी बोकाडिया अब मराठी फिल्म ले कर आ रहे हैं। अरिहंत फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले सोहन बोकाडिया और सुरेश गुंडेचा की मराठी फिल्म सोहला का निर्देशन गजेंद्र अहिरे ने किया है। इस फिल्म का अंतिम शेड्यूल हाल ही में मड आयलैंड स्थित क्रिश विला में संपन्न हुआ। आखिरी दिन की शूटिंग में सचिन पिलगांवकर, शिल्पा तुलस्कर, आस्था खामकर,लोकेश गुप्ते व अन्य डांसरों के साथ पार्टी सॉग शूट किया गया। इस गीत की कोरियोग्राफर फुलवा खामकर है। संगीत दिया है नरेंद्र भिडे ने। फिल्म के बारे में के सी बोकाडिया ने बताया, "मराठी फिल्मों में कंटेट वाइज बहुत ही प्रोग्रेस देखने को मिली है। अब तो हिंदी फिल्मों के दिग्गज निर्माता-निर्देशक और कई एक्टर्स भी मराठी फिल्मों का निर्माण कर रहे है।" सोहला के निर्देशक गजेंद्र अहिरे ने फिल्म की कथा लिखी है।फिल्म की कहानी आज के मॉर्डन युग का कल्चर और पुराने जमाने के कल्चर में कितना अंतर आया है और इसके चलते रिश्तों में कितना बदलाव आया है का चित्रण करती है। एक लाइन में कहा जाए तो यह फिल्म हर परिवार का सेलेब्रेशन है। 
जिदंगी ही गोल गोल आहे...इस पार्टी सॉग के दो-तीन शॉट लेने के बाद फिल्म के निर्देशक गजेंद्र अहिरे ने बताया कि फिल्म के कथानक के लिए हमने पहले तो बहुत सारे लोकेशन देखे और बाद में हमने डिसाइड किया कि फिल्म को रत्नागिरी के निसर्गरम्य और सदाबहार लोकेशन पर शूट करना है। फिल्म के निर्माताओं को भी यह बात अच्छी लगी। इस फिल्म में माइक्रो फैमिली के संबंधों की कहानी है, जो कि आज के मॉर्डन युग की ही कहानी है, जिसमें किस तरह का रिश्तों में बदलाव आया है और क्या-क्या हो रहा है... यह तो आपको फिल्म सोहळामें देखने को मिलने वाला है। यह फिल्म सही मायने में हर घर का एक हिस्सा है। फिल्म देखते वक्त दर्शक सोचेगा कि यह तो हमारे ही घर की कहानी है।"   
फिल्म के मुख्य कलाकार सचिन पिलगांवकर, शिल्पा तुलस्कर, विक्रम गोखले, मोहन जोशी, आस्था खामकर, लोकेश गुप्ते और अन्य है। फिल्म अप्रैल-मई माह में रिलीज करने की प्लानिंग है।


Wednesday 24 January 2018

हिंदी और मराठी में परेश रावल का डिअर फादर

मध्यम वर्गीय परिवार के जनरेशन गैप और वैचारिक मतभेद पर आधारित है परेश रावल का हिंदी नाटक डिअर फादर। यह नाटक घूमता है अजय और अलका तथा अजय के पिता के चरित्रों के इर्दगिर्द। नाटक में पिता का किरदार परेश रावल ने ही किया है। गुजराती (काटकोन त्रिकोण) और हिंदी (डिअर फादर) में खेले गए इस नाटक को मराठी में भी खेला जा चुका है। अब इस नाटक का  मराठी में आपला मानुष टाइटल के साथ फिल्म रूपांतरण किया गया है।  इस मराठी फिल्म का निर्माण एक पंजाबी अजय देवगन कर रहे हैं। फिल्म में टाइटल रोल नाना पाटेकर कर रहे हैं। इस मराठी फिल्म का निर्देशन सतीश रजवाड़े कर रहे हैं। अब इस नाटक पर हिंदी फिल्म बनाए जाने की खबर है। इस हिंदी फिल्म का निर्देशन आपला मानुष के सतीश रजवाड़े ही करेंगे। हिंदी फिल्म में परेश रावल दोहरी भूमिका करेंगे। हिंदी फिल्म के निर्माता एक मराठी आशुतोष गोवारिकर हैं। मराठी आशुतोष गोवारिकर और गुजराती परेश रावल का साथ काफी पुराना है। इन दोनों की दोस्ती १९८३ से है। आमिर खान की डेब्यू फिल्म होली में भी परेश-आशुतोष जोड़ी थी। परेश रावल ने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पहला नशा (१९९३) में अभिनय किया था। बाज़ी (१९९५) में भी, आमिर खान और ममता कुलकर्णी के साथ परेश रावल थे। आम तौर पर, गुजराती नाटकों के हिंदी फिल्म रूपांतरण को बड़ी सफलता मिलती रही है। उम्मीद की जानी चाहिए कि डिअर फादर के हिंदी फिल्म रूपांतरण को भी बड़ी सफलता मिलेगी। 


Friday 19 January 2018

सई तम्हाणकर और शरद केलकर की जोड़ी का राक्षस

यह ट्रेलर नवलखा आर्ट्स और हौली बासिल प्रोडक्शन की फ़न्तासी थ्रिलर फिल्म राक्षस द मॉन्स्टर का है।  इस मराठी फिल्म के लेखक और निर्देशक ध्यानेश ज़ोटिंग है।  इस फिल्म में मराठी फिल्मों की सेक्सी  और बोल्ड अभिनेत्री सई तम्हाणकर बिलकुल नए अंदाज़ में हैं।  फिल्म में शरद केलकर की भूमिका चौंकाने वाली है। शरद केलकर के चेहरे से हिंदी दर्शक काफी परिचित हैं।  शरद हिंदी टीवी सीरियल सात फेरे, सिन्दूर तेरे नाम का और उतरन में अभिनय कर चुके हैं।  हॉरर फिल्म १९२०- ईविल रिटर्न्स में वह एक दुष्टात्मा बने थे।  उन्हें पहचान मिली संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला: राम-लीला में लीला के बड़े भाई कांजी सनेरा के किरदार से। हिंदी और मराठी  फिल्मों में सक्रीय शरद ने फिल्म राक्षस में लापता वृत्त चित्र निर्माता की भूमिका की है, जिसे  उसका परिवार वापस लाना चाहता है।  इस लिहाज़ से थ्रिलर राक्षस का पारिवारिक सम्बन्ध भी है। शरद केलकर और सई तम्हाणे की  जोड़ी पहली बार बनाई गई है।  इस फिल्म की अन्य भूमिकाओं में विजय मौर्या, उमेश जगताप और बाल कलाकार ऋजुता देशपांडे की मौजूदगी ख़ास है।  इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल २३ नवंबर को शुरू हुई थी।  अब यह फिल्म २३ फरवरी को रिलीज़ होगी।  फिल्म की कहानी का दृश्यम सनडैंस राइटरस लैब में शामिल किया जाना, बड़ी सफलता है। ऊपर देखिये फिल्म का हालिया रिलीज़ ट्रेलर।  


Sunday 14 January 2018

खुद की खोज में माधुरी दीक्षित की बकेट लिस्ट

मकर संक्रांति के मौके पर, माधुरी दीक्षित ने, अपनी पहली मराठी फिल्म बकेट लिस्ट का पोस्टर जारी किया।  यह मराठी भाषी माधुरी दीक्षित की पहली मराठी फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देऊस्कर ने किया है। एक औरत की खुद की तलाश की कहानी है बकेट लिस्ट।  इस पोस्टर में माधुरी दीक्षित  पेस्टल ग्रीन साड़ी पहने बिलकुल गृहस्थ महिला लग रही हैं।  पोस्टर में माधुरी की चित्र के पीछे हाउसवाइफ, माँ, दोस्त लिखा हुआ है। यह हर गृहणी के जीवन की सुनहरी किरण है।माधुरी दीक्षित कहती हैं, "यह आपको केवल आशा और प्रेरणा नहीं देती, बल्कि सही मायनों में जीवन जीने के प्रेरणा देती है। इस फिल्म को करने का मेरे लिए सबसे बड़ा आकर्षण यह था कि यह हरेक के दिल में अपनी जगह बनाएगी।" माधुरी दीक्षित इस फिल्म के अलावा एक दूसरी मराठी फिल्म, जिसका निर्देशन स्वप्ननील जयकर कर रहे हैं,  से बतौर निर्माता जुडी हुई हैं। माधुरी दीक्षित काफी लम्बे समय से मराठी फिल्म करना चाहती थी।  इसके लिए, वह कई स्क्रिप्ट  पढ़ भी रही थी। परन्तु, उन्हें कोई स्क्रिप्ट उत्साहजनक नहीं लगी।  माधुरी कहती हैं, "जब मैंने यह स्क्रिप्ट (बकेट लिस्ट की) पढ़ी, मैंने तय कर लिया कि मुझे यह  फिल्म करनी है।" बकेट लिस्ट का निर्माण दार मोशन पिक्चरस, डार्क हॉर्स सिनेमाज और ब्लू मुस्टांग क्रिएशन्स ने किया है। बकेट लिस्ट इसी गर्मी में रिलीज़ होगी।