Showing posts with label John Abraham. Show all posts
Showing posts with label John Abraham. Show all posts

Wednesday 11 September 2019

क्या भारी पड़ेगी 'Bala' को 'Paagalpanthi' ?


एक फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ के बदलाव के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प नज़ारा पैदा हो गया है।  निखिल अडवाणी और जॉन अब्राहम ने अपनी अपनी फिल्मों की तारीखें बदल ली है।  अब निखिल आडवाणी की रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतरिया और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म मरजावां ८ नवंबर को प्रदर्शित  की जाएगी।  मरजावां २२ नवंबर को रिलीज़ होने वाली थी।  अब इस तारीख़ को जॉन अब्राहम की ८ नवम्बर को प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म रिलीज़ होगी।  इसके साथ ही हास्य की दो विधाओं का टकराव सुनिश्चित हो चुका है। अब गुरु का टकराव अपने शिष्यों से होगा।

बाला और पागलपंथी टकराव !
पहलेजब २२ नवंबर को मरजावां रिलीज़ हो रही थी, तब उसका टकराव आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर की फिल्म बाला से हो रहा था।  बाला, एक ब्लैक  कॉमेडी फिल्म है, जबकि मरजावां एक्शन रोमांस फिल्म।  एक लिहाज़ से, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख पर  आयुष्मान खुराना भारी पड़ रहे थे।  लेकिन, अब मरजावां ८ नवंबर को सोलो रिलीज़ हो रही है तथा पागलपंथी, बाला से टकरा रही है।

भिन्न विधाओं वाली फ़िल्में
पागलपंथी और बाला कॉमेडी की दो अलग  अलग विधाओं वाली फिल्म है।  बाला की कॉमेडी, आयुष्मान  खुराना की अब तक की कॉमेडी फिल्मों से अलग बालिगों वाली सामग्री के साथ कॉमेडी होगी।  जबकि, पागलपंथी अनीस बज़्मी की शैली में लोटपोट करने वाले हास्य से भरपूर फिल्म है।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा अनिल कपूर, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला वाले पके हुए चावल हास्य पैदा कर रहे हैं।  इन दो तरह की हास्य शैलियां दर्शकों के माकूल हैं।  दर्शक किस की तरफ खिंचेंगे ?

ब्रदर से टकराएगा गॉड ब्रदर !
यह मेंटर और शिष्यों का टकराव भी हैं।  जिस फिल्म  से आयुष्मान खुराना और यामी गौतम का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था, उस फिल्म विक्की डोनर के निर्माता जॉन अब्राहम ही थे।  इस फिल्म ने ही आयुष्मान खुराना को अलग तरह की कॉमेडी फिल्मों से बॉलीवुड में राह बनाने का रास्ता दिखा दिया।  आयुष्मान खुराना, विक्की डोनर का हीरो बनाने  के लिए जॉन अब्राहम को अपना गॉड ब्रदर मानते हैं।  इस प्रकार से गॉड ब्रदर और ब्रदर का टकराव भी बॉक्स ऑफिस पर होता लग रहा है।

बाला को भारी पड़ेगी पागलपंथी
क्या बाला को पागलपंथी भारी पड़ने जा रही है ? बाला, आयुष्मान खुराना की परिचित शैली के अनुकूल फिल्म है । इसी शैली पर काम करते हुए आयुष्मान ने पिछले साल अन्धाधुन और बधाई हो जैसी सफल फ़िल्में दी थी तथा अंधाधुं के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाया था । जबकि, जॉन अब्राहम भी अपनी शैली की फिल्मों में सफलता हासिल कर चुके हैं । हालिया फिल्म बाटला हाउस इसका प्रमाण है । पागलपंथी में तो उन्हें अनिल कपूर जैसे एक्टर का साथ मिला हुआ है । क्या यह आयुष्मान खुराना को भारी पड़ेगा ?  

Friday 30 August 2019

John Abraham का वेलकम करेंगे Ahmed Khan


निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला ने, पिछले साल हिट वेलकम फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म वेलकम ३ का ऐलान किया था।  वेलकम सीरीज की पहली दो फिल्मों  में नाना  पाटेकर, अनिल कपूर और परेश रावल की तिकड़ी थी । दूसरी वेलकम फिल्म वेलकम बैक में अक्षय कुमार के बजाय जॉन अब्राहम का किरदार शामिल  थे।  इन दोनों ही फिल्मों का निर्देशन अनीस बज़्मी ने किया था।  लेकिन, वेलकम ३ के  निर्देशन की ज़िम्मेदारी उन्हें नहीं सौंपी गई थी। किसी नए निर्देशक को फिल्म निर्देशित करना था ।

ब्रेक डांस ने बनाई पहचान
अब इस नए निर्देशक के नाम का ऐलान कर दिया गया है । वेलकम ३ का निर्देशन अहमद खान करेंगे । अहमद खान ने, अपने फिल्म करियर के शुरू में, शेखर कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया में ब्रेक डांस करने वाले एक छोटे बच्चे की भूमिका में अपनी पहचान बनाई थी । उनकी पहली निर्देशकीय फिल्म लकीर (२००४) थी ।

बागी २ से सुर्ख़ियों में
अहमद खान, एक बार फिर सुर्ख़ियों में आये, जब साजिद नाडियाडवाला ने, बागी २ के निर्देशन की कमान, टाइगर श्रॉफ की सुपर हिट डेब्यू फिल्म के सब्बीर खान से लेकर, अहमद खान को सौंप दी । अहमद साजिद के विश्वास पर खरे उतरे । बागी २, पहली फिल्म से बड़ी हिट फिल्म साबित हुई । यही कारण है कि बागी ३ का निर्देशन भी अहमद खान ही कर रहे हैं ।

दूसरी फ्रैंचाइज़ी श्रंखला की तीसरी फिल्म  

अब अहमद खान को तीसरी वेलकम की कमान भी मिल गई है । इस फिल्म में वह इंडस्ट्री के तीन दिग्गज नाना पाटेकर, अनिल कपूर और परेश रावल को निर्देशित कर रहे हैं । उन्हें, जॉन अब्राहम को भी निर्देशित करने का मौक़ा मिल रहा है । ख़ास बात यह है कि जहाँ पहली दो वेलकम फिल्मों में कॉमेडी की डोज़ ज्यादा थी, वेलकम ३ में कॉमेडी के साथ साथ एक्शन भी भरपूर होगा । बागी ३ अगले साल प्रदर्शित हो सकती है । 

Wednesday 28 August 2019

अब १९११ में फुटबॉल खेलेंगे John Abraham


जॉन अब्राहम को फुटबॉल से ख़ास लगाव हैं। उनकी फुटबॉल टीम नार्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी में उत्तर पूर्व के नागालैंड, असम, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, अरुणांचल प्रदेश, त्रिपुरा और मिजोरम के खिलाड़ी खेलते हैं। उन्होंने फुटबॉल पर फिल्म धन धना धन गोल में अभिनय भी किया है। अब वह फिर फुटबॉल पर एक फिल्म करने जा रहे हैं। जॉन अब्राहम इस फिल्म के निर्माता और अभिनेता होंगे। इस फिल्म की कहानी का चुनाव, उन्होंने खुद ही किया है। फुटबॉल पर इस फिल्म का निर्देशन निखिल अडवाणी करेंगे।

फुटबॉल में ऐतिहासिक विजय का साल
१९११ कोई तारीख़ नहीं, सन है। इस फिल्म की कहानी भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सिदबास भादुरी की है। सिदबास १९११ में मोहन बगान के कप्तान थे। उनके नेतृत्व में मोहन बगान की फुटबॉल टीम ने १९११ की आईऍफ़ए शील्ड के फाइनल मुकाबले में ईस्ट यॉर्कशायर रेजिमेंट की टीम को हरा कर, इस शील्ड को जीतने वाली पहली एशियाई टीम होने का गौरब प्राप्त किया था। इस विजय के साथ ही देश में स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी भी भड़क गई थी।

कहानी पर ५ साल
जॉन अब्राहम की कंपनी फुटबॉल की इस ऐतिहासिक घटना पर फिल्म की कहानी और पटकथा पर पिछले ५ साल से काम कर रहे थे। जॉन अब्राहम, अपनी इस फिल्म का निर्देशन उनके प्रोडक्शन की फिल्म विक्की डोनर और मद्रास कैफ़े के निर्देशक शूजित सरकार से कराना चाहते थे। मगर कुछ कारणों से शूजित को फिल्म छोड़नी पड़ी। इसके बाद, फिल्म की कमान निखिल अडवाणी के हाथों में आ गई।

जॉन-निखिल दोस्ताना
निखिल अडवाणी के निर्देशन में १५ अगस्त को रिलीज़ फिल्म बाटला हाउस बड़ी सफलता हासिल कर रही है। निर्माता और निर्देशक निखिल अडवाणी के साथ जॉन अब्राहम ने सलाम ए इश्क, सत्यमेव जयते और बाटला हाउस जैसी फ़िल्में की हैं। यह दोनों, सत्यमेव जयते की सीक्वल फिल्म भी करने जा रहे हैं। यानि जॉन अब्राहम को रास आ रहा है निखिल अडवाणी के साथ दोस्ताना !

Sunday 25 August 2019

वडाला से Batla House तक John Abraham


बॉक्स ऑफिस पर बाटला हाउस को मिली सफलता के बाद,  जॉन अब्राहम ऐसे अभिनेता और फिल्म  निर्माता माने जा रहे हैं, जो भिन्न अछूते विषयों पर फ़िल्में बनाना ही नहीं चाहते, अभिनय भी करना चाहते हैं।  दिलचस्प तथ्य यह है कि जॉन अब्राहम की ऎसी तमाम फ़िल्में हिट भी हुई है।  जॉन अब्राहम को दहाई में ओपनिंग दिलवाने वाली पहली फिल्म गैंगस्टर फिल्म थी।  ख़ास बात यह  थी कि मान्या सुर्वे नाम के इस गैंगस्टर को बहुत कम लोग जानते थे। संजय गुप्ता निर्देशित फिल्म शूटआउट एट वडाला गैंगस्टर मान्या सुर्वे पर केंद्रित थी।  यह मुंबई पुलिस का एक निर्दोष को अपराध में फंसा कर गैंगस्टर बनाने ऐसा कारनामा था,  जो मुंबई पुलिस के लिए कलंक था।  फिल्म में गैंगस्टर किरदार खुद जॉन अब्राहम ने किया था। यह फिल्म, जॉन अब्राहम को १०.१० करोड़ की दहाई ओपनिंग दिलवाने वाली फिल्म थी।  शूटआउट एट वडाला से बाटला हाउस शूटआउट तक फिल्मों के जॉन अब्राहम को दहाई अंकों की ओपनिंग दिलवाने का सिलसिला चल निकला। वरुण धवन के फिल्म ढिशूम ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ११.०५ करोड़ का कारोबार किया। ढिशूम का यह कलेक्शन कम था। क्योंकि, उनकी २०१५ में प्रदर्शित कॉमेडी फिल्म वेलकम बैक ने १४.२५ करोड़ की ओपनिंग ले रखी थी।  इन फिल्मों से भी पहले जॉन अब्राहम की रेस सीरीज की दूसरी फिल्म रेस २ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की ओपनिंग लेते हुए १५.१० करोड़ का कारोबार कर लिया था। पहले ओपनिंग के इन इन सभी कलेक्शन को पछाड़ा पिछले साल रिलीज़ फिल्म सत्यमेव जयते थी ।  अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की मौजूदगी में भी जॉन अब्राहम की फिल्म ने २०.५२ करोड़ का कारोबार कर लिया था। जॉन अब्राहम की सोलो फिल्म के लिहाज़ से  सत्यमेव जयते का टॉप क्लास का साबित होता है। तभी तो इस साल १५ अगस्त को रिलीज़ फिल्म बाटला हाउस इस कलेक्शन के आसपास तक नज़र नहीं आती। बाटला हाउस ने पहले दिन १५.५५ करोड़ का  कारोबार कर लिया था। अब यह फिल्म, सत्यमेव जयते के बाद, जॉन अब्राहम की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म  में  शामिल हो चुकी है। 

Wednesday 14 August 2019

आज भी Desi Boys हैं Akshay Kumar और John Abraham


अभी अक्षय कुमार ने, ट्विटर पर जॉन अब्राहम की पीठ पर सवार अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।  इसे पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, "कुछ शोर शराबा हो जाए....एक साथ हम दोनों कोलाहल हैं।" इस तस्वीर के साथ अक्षय कुमार की ट्वीट के अपने मायने हैं।  वह भी तब, जब इन दोनों की फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ हो रही हैं।

मिशन मंगल बनाम बाटला हाउस
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फ़िल्में १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही हैं। यह दोनों ही फ़िल्में देश में घटी सच्ची घटनाओं पर फिल्म है। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल, इसरो के द्वारा मंगल ग्रह पर अपना यान भेजे जाने की घटना पर आधारित है।  जबकि, जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस, १९ सितम्बर २००८ को दिल्ली के बाटला हाउस में हुई आतंकवादियों के साथ दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ पर फिल्म है। चूंकि, यह दोनों ही फ़िल्में, देश के जनमानस को प्रभावित करने वाली घटनाओं पर फिल्मे हैं, इसलिए स्वाभाविक है कि दर्शकों की उत्सुकता दोनों ही  फिल्मों को लेकर है।

दूसरी बार टकराव से....!
यही कारण है कि बार बार सुर्खियां बन रही हैं कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों में हो रहे टकराव से, अक्षय कुमार खुश नहीं है। यह लगातार दूसरे साल मौका है कि अक्षय कुमार की फिल्म के साथ जॉन अब्राहम की फिल्म का टकराव हो रहा है।  पिछले साल, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड और जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का टकराव हुआ था।  हालाँकि, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर दोनों ही फिल्मों को नुकसान नहीं हुआ। लेकिन, अक्षय कुमार की फिल्म उतने फायदे में नहीं रही है।

इसलिए देसी बॉयज की तस्वीर !
इसीलिए कहा जा रहा है कि मिशन मंगल से बाटला हाउस के टकराव से अक्षय कुमार खुश नहीं हैं। दिलचस्प शीर्षक लगाए जा रहे हैं कि कभी के दोस्त अब दोस्त नहीं रहे। इन दोनों एक्टरों ने फिल्म गरम मसाला और देसी बॉयज एक साथ की हैं। यह दोनों ही फ़िल्में बड़ी हिट हुई थी। ट्विटर पर  अक्षय कुमार द्वारा लगाया गया चित्र देसी बॉयज के सेट्स से ही हैं।  इस तस्वीर के साथ कमेंट करके, अक्षय कुमार शायद यह जताना चाहते हैं कि दोनों अभी भी देसी बॉयज हैं। वैसे इन दोनों के एक फिल्म साथ करने की अफवाहें भी हवा में लहरा रही हैं। 

Sunday 4 August 2019

कुछ बॉलीवुड की ४ अगस्त २०१९


अब हृथिक रोशन छेड़ेंगे बॉक्स ऑफिस पर वॉर
किसी एक फिल्म का सफल होना या असफल होना, किसी एक्टर के लिए कितना मायने रखता है, यह हृथिक रोशन से पूछिए। जब, लगातार ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, अग्निपथ, कृष ३ और बैंग बैंग जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने के बाद, हृथिक रोशन की पीरियड फिल्म मोहनजोदड़ो फ्लॉप हुई थी, हृथिक रोशन का जैसे सारा बाज़ार ठप्प हो गया था। ११५ करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म १०७ करोड़ का कारोबार करने के बावजूद फ्लॉप में शुमार की गई। इसी का नतीजा था कि हृथिक रोशन की, शाहरुख़ खान की फिल्म रईस के सामने बढ़िया कारोबार करने वाली फिल्म काबिल की सफलता को कोई तवज्जो नहीं दी गई। अब लगता है, हृथिक रोशन के करियर में नया शुक्रवार आ चुका है। जब हृथिक की गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म सुपर ३० रिलीज़ हुई थी, तब उसकी ओपनिंग हृथिक के स्टारडम के अनुरूप नहीं थी। ऐसा लगा कि हृथिक रोशन अपने करियर के खराब समय से उबर नहीं पाए हैं। लेकिन, दर्शकों ने उन्हें उबार लिया। सुपर ३० को मिली ज़बरदस्त माउथ पब्लिसिटी का नतीजा था कि सुपर ३० ने रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी। आज हृथिक रोशन के करियर को नया जीवन मिल गया है। यशराज बैनर तले बनाई जा रही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन फिल्म वॉर की सफलता सुनिश्चित मानी जा रही है। बैनर का इरादा, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर से पहले, फिल्म को ज़बरदस्त प्रचार देने का है। वह हृथिक रोशन के एक्शन पर ज्यादा काम करवा रहे हैं। हालाँकि फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी है। फिल्म में, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के एक्शन और डांस के मुकाबलों को खूब हवा दी जायेगी। यशराज फिल्म्स तथा फिल्म के डायरेक्टर, जो हृथिक रोशन के साथ एक्शन फिल्म बैंग बैंग कर चुके हैं का मानना है कि फिल्म के ट्रेलर को गज़ब का रिस्पांस मिला है। वह कहते है, “इससे हम पर बहुत अच्छा देने की ज़िम्मेदारी आ गई है। लेकिन, मैं खुश हूँ। यकीन कीजिये, दर्शक फिल्म को देख कर चौंक पड़ेंगे। टीज़र से जो नज़र आ रहा है, वह सब मिलेगा।
फिल्मकारों के विश्वास या अंधविश्वास
पिछले एक डेढ़ साल से, अपनी एक अनाम फिल्म की कास्टिंग पूरी नहीं कर सके, निर्माता-निर्देशक लव रंजन ने, उस समय बम फोड़ा, जब उन्होंने अपनी इस फिल्म में रणबीर कपूर और अजय देवगन की 'राजनीति' जोड़ी के साथ दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया। वह रणबीर कपूर की जोड़ीदार बनाई गई थी। लेकिन, अजय देवगन का पहलू खाली थी। लव रंजन ने अब इसे भी भर दिया है। फिल्म मे नुसरत भरुचा को ले लिया गया है। नुसरत भरुचा, लव रंजन के करियर की शुरुआत से ही उनकी फिल्मों में हुआ करती थी। प्यार का पंचनामा के दोनों हिस्सों के अलावा आकाश-वाणी और सोनू के टीटू की स्वीटी में नुसरत भरुचा ही थी। उन्हें, लव रंजन का लकी चार्म माना जाता है। यानि लव रंजन की फिल्म में नुसरत ज़रूरी है। इसे विश्वास कहिये या अंध विश्वास पहले से ही दूसरे निर्माताओं के लकी चार्म रहे हैं। महेश भट्ट की फिल्मों के स्थाई चेहरे अवतार गिल हुआ करते थे। संजय गुप्ता की फिल्मों में आदित्य पंचोली किसी न किसी भूमिका में नज़र आते थे। जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म बाटला हाउस में नोरा फतेही का आइटम सांग है। जॉन अब्राहम की लकी चार्म नोरा फतेही हैं। वह उनकी पिछली फिल्मों सत्यमेव जयते और रॉकी हैंडसम मे भी स्पेशल अपीयरेंस में थी। करण जौहर की लकी चार्म काजोल है। अगर, करण जौहर की किसी फिल्म की नायिका काजोल नहीं है, तो भी वह उस फिल्म में कैमिया में नज़र आएंगी। इस मायने में सलमान खान का लकी चार्म थोडा अलग है। सलमान खान को ऐसा लगता है कि अगर उनकी फिल्म में ट्रेन गुजरने का कोई दृश्य होगा तो फिल्म हिट होगी। इसलिए वह अपने निर्देशकों से ट्रेन का एक दृश्य ज़रूर रखने की गुज़ारिश करते है। भारत तक यह प्रमाणित भी हुआ है।
विद्या बालन भी बनी फिल्म प्रोडूसर
मिशन मंगल में प्रोजेक्ट डायरेक्टर तारा शिंदे की भूमिका में नज़र आने जा रही अभिनेत्री विद्या बालन एक लघु फिल्म नटखट कर रही हैं। नटखट विद्या बालन की पहली शॉर्ट फिल्म होगी। इस फिल्म की ख़ास बात यह है कि विद्या बालन फिल्म की निर्माता भी हैं। यह उनकी बतौर निर्माता पहली फिल्म होगी। इधर बॉलीवुड एक्ट्रेस में, फिल्म निर्माता बनने का क्रेज बढ़ा है। जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ने अपना यू ट्यूब पेज बना लिया है। रेस २ और रेस ३ की इस नायिका को एक्शन खास पसंद हैं। इसलिए वह अपने प्रोडक्शन के अंतर्गत एक एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाना चाहती है।  ज़ल्द ही कैटरीना कैफ का नाम भी फिल्म प्रोडूसर की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। खबर है कि उन्होंने एक फ्रेंच फिल्म 'ही लव्स मी ही लव्स मी नॉट' के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद भी लिए हैं। मेघना गुलजार की एसिड अटैक विक्टिम पर फिल्म छपाक अगले साल रिलीज़ होगी। दीपिका पादुकोण इस फिल्म की नायिका तो हैं ही, वह फिल्म से निर्माता भी बन जायेंगी। दीपिका पादुकोण फिल्म की शूटिंग के दौरान विषय से कुछ इतनी प्रभावित हुई कि फिल्म निर्माता बनने का फैसला कर लिया। अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से, पूर्व फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना भी निर्माता बन गई है। उन्होंने इस फिल्म का निर्माण मिसेज फनी बोंस मूवीज के अंतर्गत किया है। प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा तो पिछले कई सालों से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हैं। प्रियंका चोपड़ा ने क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में नाम कमा रखा है। उनकी फिल्म निर्माण संस्था पर्पल पेबल पिक्चर्स के अंतर्गत बनी मराठी फिल्म वेंटीलेटर ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते है। अनुष्का शर्मा, क्लीन स्लेट के अंतर्गत एनएच १०, फिल्लौरी और परी जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। वह नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म बनाने में भी सक्रिय हैं।
बहुत व्यस्त हैं जेन एक्स स्टार !
कार्तिक आर्यन, युवा पीढ़ी के पसंदीदा अभिनेता हैं. उनकी रिलीज़ ज़्यादातर फ़िल्में हिट हुई है। हालिया हिट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छुपी ने कार्तिक आर्यन की लोकप्रियता ने ख़ासा इजाफा किया है। इसी का नतीजा है कि वह बड़ी फिल्मों में काफी व्यस्त हैं। वह भूल भुलैया २, पति पत्नी और वह, आज कल और दोस्ताना २ में अभिनय कर रहे हैं। भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन की नायिका के लिए युवा अभिनेत्री की तलाश की जा रही है। जाह्नवी कपूर या सारा अली खान में से किसी को चुना जा सकता है। यह दोनों युवा अभिनेत्रियाँ, आजकल काफी व्यस्त हैं। जाह्नवी कपूररूही अफज़ा, तख़्त, दोस्ताना २ और गुंजन सक्सेना बायोपिक कारगिल गर्ल कर रही है। सारा अली खान के पास आज कल के अलावा कुली नंबर १, वरुण धवन के साथ हैं। अली अब्बास ज़फर ने, बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म काली-पीली के लिए ईशान खट्टर के साथ अनन्या पाण्डेय को ले लिया है। ईशान खट्टर एक बार फिर करण जौहर के बैनर के लिए अगली फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ जोड़ी बनाने जा रहे हैं। करण जौहर द्वारा एक फिल्म अनन्या पाण्डेय के साथ बनाने की भी खबर है। कबीर सिंह के बाद, किअरा अडवाणी कुछ ज्यादा व्यस्त हो चली हैं। वह अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में दिलजीत दोसांझ की जोड़ीदार हैं। वह अक्षय कुमार के साथ ही लक्ष्मी बॉम्ब, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बायोपिक शेरशाह और इन्दू की जवानी कर रही हैं। अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा कर चुकी भूमि पेडनेकर इस समय पांच फिल्मों में व्यस्त हैं। उनकी आगामी फिल्मों में डॉली किटी और वह चमकते सितारे, सांड की आँख, भूत पार्ट १ द हॉन्टेड शिप, बाला तथा पति पत्नी और वह हैं। विक्की कौशल दो फिल्मों भूत पार्ट १ द हॉन्टेड शिप, तख़्त और सरदार उधम सिंह में व्यस्त हैं। सबसे ज्यादा व्यस्त हैं आयुष्मान खुराना, जो इस समय बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ड्रीम गर्ल और गुलाबो सिताबो में अभिनय कर रहे हैं।
हिंदी बेल्ट में दक्षिण की फिल्मों का जलवा !
बॉलीवुड के किसी खान अभिनेता की फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान होने पर, उस तारीख़ मे रिलीज़ होने की तैयारी कर रही मंझोले या कम बजट की फिल्मों में भगदड़ का नज़ारा देखने को मिलता रहता है। लेकिन किसी साउथ की फिल्म के कारण ऎसी भगदड़ पहले कभी नहीं देखी गई। लेकिन, पिछले साल, पहली बार ऐसा ट्रेंड साउथ की फिल्म के लिए देखा गया। फिल्म थी रजनीकांत की विज्ञानं फंतासी फिल्म २.०, जो २८ नवम्बर को रिलीज़ हुई थी। इस तारीख़ को कोई मंझोले या छोटे बजट की फिल्म तक रिलीज़ नहीं हुई। २.० के बाद, इस साल, निर्देशक सुजीत की फिल्म साहो ने तो बॉलीवुड फिल्मों में भगदड़ मचा दी है। जैसे ही इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १५ अगस्त की गई, उसी समय अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों मिशन मंगल और बाटला हाउस के निर्माताओं में बेचैनी फ़ैल गई। बाहुबली सीरीज की फिल्मों को हिंदी बेल्ट में मिली अभूतपूर्व सफलता ने दक्षिण की फिल्मों के डब संस्करणों के लिए रास्ता खोला है, प्रभास को तो सुपरस्टार बना दिया है। उनकी प्रशंसकों की संख्या दो साल बाद भी एक रत्ती कम नहीं हुई है। इसीलिए, हिंदी फिल्मों के सुपर सितारों अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के माथे पर बल पड़ गए थे। लेकिन, शायद साहो के निर्माताओं को अपनी ३०० करोड़ के बजट से बनी फिल्म के स्क्रीन अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मो से बांटना फायदेमंद नहीं लगा। इसलिए साहो के निर्माताओं ने तकनीकी आधार पर फिल्म को ३० अगस्त को रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया। अब भगदड़ मचने की बारी थी ३० अगस्त को रिलीज़ हो रही सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे और राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना के बीच। छिछोरे और साहो की नायिका श्रद्धा कपूर ही हैं। राजकुमार राव और सुशांत सिंह राजपूत का स्टारडम प्रभास के स्टारडम के आसपास तक नही। इसलिए, ऐसा समझा जा रहा है कि छिछोरे और मेड इन चाइना, साहो से अपना टकराव टालेंगे ही, खुद से भी टकराना पसंद नहीं करेंगे। मेड इन चाइना के सूत्रों ने तो इशारा भी कर दिया है कि फिल्म का कुछ तकनीकी काम बाकी है। इसलिए मेड इन चाइना छिछोरे से ज्यादा लम्बे समय तक टाली जा सकती। हो चाहे जो कुछ, लेकिन हिंदी बेल्ट में दक्षिण की फिल्मों का जलवा नज़र आने लगा है।
आशिकी बॉय राहुल रॉय की ‘आगरा’ से वापसी
महेश भट्ट निर्देशित १९९९ की म्यूजिकल हिट आशिकी के राहुल रॉय का जलवा हुआ करता था। लड़कों में उनके बालों का ट्रेंड चल निकला था, लड़किया उनकी आशिकी की दीवानी थी। लगता था राहुल रॉय और अनु अगरवाल के तौर पर, बॉलीवुड को नई रोमांटिक जोड़ी मिल गई है। लेकिन यह जोड़ी सफलता का आशिकी टेम्पो बरकरार नहीं रख सकी। हालाँकि, इस जोड़ी ने आशिकी के बाद सिर्फ गज़ब तमाशा ही की। लेकिन यह फिल्म भी बुरी तरह से असफल हुई। दरअसल, इन दोनों ही एक्टरों ने सफलता को भुनाने की कोशिश की। गलत फिल्मों का चुनाव किया। राहुल रॉय ने तो आशिकी की सफलता के बाद ४० फ़िल्में साइन कर ली थी। यह सभी फ़िल्में राहुल रॉय के स्टारडम का फायदा उठाने के लिए बनाई जा रही थी। कच्ची पक्की स्क्रिप्ट वाली राहुल रॉय की तमाम फ़िल्में धराशाई हो गई। अनु अगरवाल पर तो गज़ब बीती। वह भय का शिकार हो गई। बताते हैं कि एक बार एक पार्टी से सुबह सुबह घर लौट रही अनु अग्रवाल की कार का एक्सीडेंट करवा दिया गया। अनु को बुरी तरह से चोट लगी। वह कई दिनों तक हॉस्पिटल में ज़िन्दगी और मौत से जूझती रही। इस हादसे ने उन्हें इतना दहला दिया कि उन्होंने रिटर्न ऑफ़ ज्वेल थीफ के बाद कोई भी हिंदी फिल्म साइन नहीं की। राहुल रॉय को उनकी गलत फिल्मों के चुनाव ने ख़त्म कर दिया। राहुल रॉय ने करियर की शुरुआत में ही हॉरर फिल्मों में काम किया। जूनून में वह नर-सिंह बने थे। प्यार का साया में वह आत्मा बन कर भटक रहे थे। यह दोनों ही फ़िल्में फ्लॉप तो हुई ही, राहुल रॉय के बाज़ार पर भी बुरा असर डाला। अब यही राहुल रॉय हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। उनकी वापसी फिल्म का टाइटल आगरा है। निर्देशक कनु बहल की यह फिल्म एक बर्बाद परिवार की कहानी है। फिल्म के निर्देशक का मानना है कि बॉलीवुड ने राहुल रॉय की प्रतिभा का समुचित उपयोग नहीं किया है। क्या राहुल रॉय इसे सच साबित कर पायेंगे?
२०२० से शुरू होगी गोलमाल ५
अभिनेता अजय देवगन के बाल सखा और फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने, अजय देवगन के साथ आठ फ़िल्में बनाने के बाद, पहली बार उनके अलावा किसी दूसरे अभिनेता को नायक बना कर फिल्म का निर्देशन किया था। यह अभिनेता शाहरुख़ खान थे और फिल्म थी चेन्नई एक्सप्रेस। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इसके बावजूद, रोहित शेट्टी ने, अगली बार अजय देवगन को सिंघम रिटर्न्स में निर्देशित किया। इस फिल्म के बाद, रोहित ने शाहरुख़ खान के साथ दिलवाले बनाई। यह फिल्म असफल हुई। लेकिन, रोहित ने अगली बार अजय देवगन के साथ फिल्म गोलमाल रिटर्न्स जैसी अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी हिट भी बना डाली । गोलमाल अगेन के बाद, जब रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह को पुलिस अधिकारी बना कर सिम्बा का निर्माण करना शुरू किया, तब ऐसा समझा गया कि अगली फिल्म अजय देवगन के साथ ही होगी। मगर, सिम्बा की रिलीज़ से पहले ही, रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी का ऐलान कर दिया। इससे, अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्मों के दर्शकों को आघात लगा। उन्हें लगा कि रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ फिल्म नहीं बनायेंगे। क्योंकि, इस बीच शाहरुख़ खान के साथ इंस्पेक्टर ग़ालिब की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई थी। मगर, अब पता चला है कि रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ गोलमाल सीरीज की पांचवी फिल्म की शुरुआत करेंगे। वह, इस समय गोलमाल ५ की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं। रोहित शेट्टी,  सूर्यवंशी की शूटिंग ख़त्म करने के बाद, २०२० में गोलमाल ५ की शूटिंग शुरू कर देंगे। वैसे अजय देवगन, अपनी सिंघम भूमिका में सिम्बा के बाद सूर्यवंशी में भी दिखाई देंगे।


Thursday 18 July 2019

टकराएगी Mission Mangal और Batla House से Saaho !


इस समय, १५ अगस्त २०१९ को बॉक्स ऑफिस का नज़ारा कुछ ऐसा बन रहा है।  स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर दर्शक लूटने के लिए तीन बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं।  अक्षय कुमार की, इसरो के मिशन मार्स पर फिल्म मिशन मंगल में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू भी साथ हैं।दूसरी फिल्म जॉन अब्राहम की, २००८ का मशहूर बाटला हाउस कांड पर फिल्म बाटला हाउस पूरी तरह से जॉन अब्राहम के कन्धों पर हैं।  दक्षिण से, बाहुबली अभिनेता  प्रभास की श्रद्धा कपूर के साथ एक्शन फिल्म साहो भी इसी तारीख़ को रिलीज़ हो रही है।

कैसे बटेंगी स्क्रीन्स !
अगर यह तीनों फ़िल्में १५ अगस्त को रिलीज़ होती हैं तो हिंदी  बेल्ट में लूटमार  की स्थिति होगी।  क्योंकि, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और प्रभास तीनों ही हिंदी दर्शकों के चहीते एक्टर हैं।  सभी उनकी फ़िल्में देखना चाहेंगे।  ट्रेड पंडितों की माने तो हिंदी बेल्ट में ५५०० से ६००० तक स्क्रीन्स उपलब्ध हैं।  चूंकि, इन तीन फिल्मों में सबसे ज़्यादा गर्म प्रभास की साहो है, इसलिए इसे २५००- २७०० तक स्क्रीन्स मिल सकते हैं।  अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच बाकी के स्क्रीन्स १८००-१९०० तथा १२००-१३०० में बंट सकते हैं। अलबत्ता, दक्षिण के थिएटरों में साहो का ही दबदबा कायम रहेगा।

महत्वपूर्ण वीकेंड
स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पूरे देश में छुट्टियों का वीकेंड होता है। इस साल, स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को है।  इसके बाद, तीन दिनों का वीकेंड शुरू हो जाएगा। आज़ादी के जश्न में सरोबार दर्शक अपने चहेते एक्टर की फिल्म देखना चाहेंगे। मगर, इस टकराव के कारण इन तीन फिल्मों को पर्याप्त स्क्रीन्स उपलब्ध नहीं हो पाएंगी।  किसी भी फिल्म के लिए वीकेंड महत्वपूर्ण होता है।  इस लिहाज़ से तीन फिल्मों का एक साथ रिलीज़ होना फायदे का सौदा नहीं हो सकता।

फिर अक्षय-जॉन टकराव !
एक अफवाह है कि साहो की रिलीज़ ३० अगस्त की जा सकती है।  ऐसे में, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्मों का टकराव होगा। यह स्थिति पिछले साल भी बनी थी, जब बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का टकराव अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से हुआ था।  सत्यमेव जयते को २५०० स्क्रीन्स मिले थे, जबकि गोल्ड ३०५० स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी।  लेकिन, कम स्क्रीन्स के बावजूद सत्यमेव जयते ने पहले वीकेंड में ५६.९१ करोड़ का कारोबार किया था। जबकि गोल्ड को ७१.३० करोड़ का कारोबार मिला।  क्या साहो के हटने पर एक बार फिर यही नज़ारा होगा ?

३० अगस्त को भी टकराव

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों से टकराव टालने के लिए साहो ३० अगस्त को रिलीज़ हो सकती है। लेकिन, इसे इस तारीख़ को भी टकराव झेलना पड़ेगा।  निर्देशक नितेश ‘दंगल’ तिवारी की सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म छिछोरे तथा राजकुमार राव और मौनी रॉय की मिखिल मुसाले निर्देशित फिल्म मेड इन चाइना इसी दिन रिलीज़ हो रही है। छिछोरे और साहो का टकराव इस लिहाज़ से दिलचस्प होगा कि दोनों ही फिल्मों की नायिका श्रद्धा कपूर है। 

Saturday 13 July 2019

अब ‘Attack' करेंगे John Abraham


जॉन अब्राहम की, आतंकवादियों के साथ रियल एनकाउंटर पर फिल्म बाटला हाउस १५ अगस्त को रिलीज़ होगी। लेकिन, जॉन अब्राहम अभी से अटैक मोड में आ गए हैं। निर्माता धीरज वाधवा और अजय कपूर ने कायता प्रोडक्शन्स और जेए एंटरटेनमेंट के अंतर्गत एक खालिस एक्शन फिल्म अटैक का ऐलान किया है। बंधकों को छुड़ाने की घटना पर इस हाई वोल्टेज एक्शन फिल्म के मुख्य हीरो जॉन अब्राहम ही होंगे। यह फिल्म रियल घटना से प्रेरित काल्पनिक कथा बताई जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन नवोदित लक्ष्य राज आनंद करेंगे।

एक्शन फिल्मों की जान जॉन अब्राहम 
जॉन अब्राहम, एक्शन फिल्मों की जान होते हैं। पिछले कुछ समय से उनकी फिल्मों में देशभक्ति और समाज जाग्रति का जज़बा भी दिखाई देने लगा है। परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और रॉ (रोमियो अकबर वाल्टर) जैसी फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। सत्यमेव जयते में, जॉन समाज को सजग करने वाले विजिलांते बने थे। यह सभी फ़िल्में सफल हुई थी।



२००८ से फिल्म निर्माण 
जॉन अब्राहम ने, अपने बैनर जे ए एंटरटेनमेंट की स्थापना २००८ में की थी। इस बैनर से पहली फिल्म विक्की डोनर बनी थी। इस फिल्म ने आयुष्मान खुराना को आज की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इस बैनर के अंतर्गत बनी दूसरी फिल्मों में मद्रास कैफ़े, रॉकी हैण्डसम, फ़ोर्स २ और परमाणु द पोखरण स्टोरी जैसी फ़िल्में शामिल हैं। इन सभी फिल्मों में कथानक हीरो साबित होता था।

रियल बाटला हाउस एनकाउंटर
बाटला हाउस एनकाउंटर १९ सितम्बर २००८ को हुआ था। इसमे एक पुलिस अधिकारी सहित दो आतंकवादी मारे गए थे। इस एनकाउंटर पर राजनीतिक बवाल मचा था तथा इस एनकाउंटर का नेतृत्व करने वाले अधिकारी के खिलाफ लम्बी जांच चली थी।

काल्पनिक कथा अटैक !
अटैक की कहानी काल्पनिक बताई जा रही है। लेकिन फिल्म के सार कि यह हवाई यात्रियों को  बंधक बनाने की उस घटना पर है, जिसने देश को घुटनों पर ला दिया था। इससे ऐसा लगता है कि यह फिल्म कंधार विमान अपहरण कांड पर होनी चाहिए  इस फिल्म की शूटिंग इस साल दिसम्बर से शुरू होगी तथा फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी। 

Tuesday 18 June 2019

Ajith Kumar की फिल्म के रीमेक में John Abraham


जॉन अब्राहम (John Abraham) इस समय, बाटला हाउस (Batla House), पागलपंथी (Pagalpanthi) और सत्यमेव जयते २ (Satyamev Jayate 2) में व्यस्त है। इसी व्यस्तता के चलते, वह सरफ़रोश के सीक्वल सरफ़रोश २ (Sarafarosh 2) से बाहर हो गए थे। इसके बावजूद, वह एक रीमेक फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं।

यह रीमेक तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) की फिल्म वेदलम (Vedlam) का हिंदी रीमेक है।

एक डॉन के, अपने क्रोध और हिंसा को दबाते हुए, तीन बुरे लोगों से युद्ध की इस कहानी में दिलचस्प मोड़ हैं। शिवा निर्देशित इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। इस फिल्म को सुल्तान : द सेवियर टाइटल के साथ बांगला में भी बनाया गया था।

चूंकि, इस फिल्म में काफी एक्शन है, इसलिए इस फिल्म का रीमेक जॉन अब्राहम के अनुकूल है। फिल्म पूरे हिंदुस्तान को पसंद आये, इसलिए कहानी में उस तरह से बदलाव किये जायेंगे।

इस रीमेक फिल्म की शूटिंग अगले साल ही शुरू हो पायेगी। उससे पहले, फिल्म के तीन विलेन, एक महिला वकील और नायक की स्मृति खो चुकी बहन की भूमिका कौन करेगा, इसकी जानकारी भी हो जायेगी।

फिल्म का निर्देशन Shiva ही कर सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो यह शिवा का हिंदी फिल्म डेब्यू होगा।

अजित कुमार (Ajith Kumar) की ज़ल्द रिलीज़ होने वाली एक तमिल फिल्म, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म पिंक (Pink) की रीमेक है। अजित की एक अन्य फिल्म वीरम (Veeram) के हिंदी रीमेक में विक्की कौशल अभिनय करेंगे। 

Mumbai Saga में Jackie Shroff और Sunil Shetty भी


पिछले दिनों, निर्माता -निर्देशक संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) की फिल्म मुंबई सागा में जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) को भी शामिल किये जाने का ऐलान किया गया था। लेकिन, इन दो कलाकारों से पहले ही इस फिल्म से जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) भी जुड़ चुके थे।

फिल्म में प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar), गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover), रोहित रॉय (Rohit Roy) और अमोल गुप्ते (Amol Gupte) भी गैंगस्टर या पुलिस भूमिका में होंगे।

बकौल संजय गुप्ता (Sanjay Gupta), यह फिल्म बॉम्बे के मुंबई बनने के सफर की दास्तान, इसके दुनिया में मशहूर गैंगस्टर की दृष्टि से हैं।

संजय गुप्ता ने, ज़्यादातर गैंगस्टर फ़िल्में हॉलीवुड की फिल्मों की नक़ल में बनाई हैं। शूटआउट एट लोखंडवाला और शूटआउट एट वडाला ही ऎसी फ़िल्में थी, जो बॉम्बे के रियल गैंगस्टर पर थी।  इन फिल्मों को दर्शकों ने पसंद भी किया।

संजय गुप्ता की, २०१७ में रिलीज़ फिल्म काबिल एक कोरियाई फिल्म का रीमेक थी। अब दो साल बाद, संजय ने जिस फिल्म मुंबई सागा का ऐलान किया है, उसमे शामिल की गई तमाम स्टारकास्ट के साथ, वह पहले भी फ़िल्में कर चुके हैं। जैकी श्रॉफ के साथ, संजय गुप्ता की फिल्म आतिश, उनके करियर की दूसरी फिल्म थी।

मुंबई सागा से किसी एक्ट्रेस का नाम नहीं जुड़ा हुआ है। जबकि, संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) की फिल्म में आइटम सांग काफी ख़ास होते हैं। यहाँ तक कि काबिल में भी उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक आइटम सांग था।  हो सकता है कि आगे चले कर एकाधिक अभिनेत्रियां आइटम सांग करती नज़र आएं।

मुंबई १९८० और १९९० दशक को दर्शाने वाली निर्माता भूषण कुमार की इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने की खबर है। यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।   

Saturday 25 May 2019

The Transporter को हिंदी में बनायेंगे John Abraham


बाइक सवार चोरों की एक्शन थ्रिलर फिल्म धूम (Dhoom) के हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) के बाइक रेसिंग पर रेंसिल डिसिल्वा (Rensil D'silva) की फिल्म करने की खबर थी।

अब ऐसा लगता है कि जॉन अब्राहम (John Abraham) को परदे पर रफ़्तार भरने का शौक लग गया है। गर्मागर्म खबर है कि जॉन अब्राहम, हॉलीवुड की २००२ में शुरू एक्शन फिल्म सीरीज द ट्रांसपोर्टर (The Transporter) को हिंदी में बनायेंगे।

द ट्रांसपोर्टर (The Transporter) ऐसे ड्राईवर की कहानी है, जो अपनी फीस ले कर किसी को भी किसी जगह ले जाता है और निर्धारित समय पर पहुंचा देता है। वह अपनी डील को कभी नहीं बदलता, न बदला जाना पसंद करता। वादा खिलाफी भी उसे बिलकुल पसंद नहीं।

कोरे यूएन (Corey Yuen) निर्देशित द ट्रांसपोर्टर (The Transporter) में जैसन स्टैथम (Jason Statham) ने ड्राईवर की भूमिका की थी। हिंदी रूपांतरण में यह भूमिका जॉन अब्राहम (John Abraham) करेंगे।


द ट्रांसपोर्टर (The Transporter) के दो सीक्वल ट्रांसपोर्टर २ (The Transporter 2)और ट्रांसपोर्टर ३ (The Transporter 3) तथा एक रिबूट द ट्रांसपोर्टर रीफुएलड (The Transporter: Refuelled) बनाए गए थे।

जॉन अब्राहम (John Abraham) की कंपनी जेए एंटरटेनमेंट (JA Entertainment) इन चारों फिल्मों के रीमेक के अधिकार खरीदने जा रही है। जॉन अब्राहम इन चारों फिल्मों के हिंदी रूपांतरण में ड्राईवर की भूमिका करेंगे।

द ट्रांसपोर्टर (The Transporter) के ड्राईवर की भूमिका, जॉन अब्राहम के व्यक्तित्व के अनुकूल है। यह उनकी आयु को भी फबने वाली भूमिका है।

जॉन अब्राहम (John Abraham) इस समय रेंसिल डिसिल्वा (Rensli D'silva) की बाइक रेसिंग के अलावा किसी दूसरी फिल्म पर काम करने नहीं जा रहे हैं। उनके सरफ़रोश (Sarfarosh) की सीक्वल फिल्म से निकल जाने की खबरें हैं।  


Terminator Dark Fate का ट्रेलर- क्लिक करें 

Wednesday 1 May 2019

John Abraham की पागलपंथी बनेगी फ्रैंचाइज़ी


जॉन अब्राहम (John Abraham) की, वेलकम बेक के बाद, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अनीस बज्मी (Anees Bazmee) के साथ फिल्म पागलपंथी (Pagalpanthi) की शूटिंग तेज़ी के साथ हो रही है । पहले इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ ६ दिसम्बर तय की गई थी । लेकिन, अब इसे दो हफ्ता पहले यानि २२ नवम्बर को पूरे देश में रिलीज़ किया जाएगा ।

वेलकम बेक की तिकड़ी
अनीस बज्मी (Anees Bazmee) के निर्देशन में बनी, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की जोड़ी की २०१५ में रिलीज़ फिल्म वेलकम बेक (Welcome) को सफलता मिली थी । इस फिल्म ने १६८ करोड़ का कारोबार किया था । इससे उत्साहित हो कर ही, अनीस बज्मी ने दूसरी बार, इस जोड़ी पर विश्वास कर पागलपंथी (Pagalpanthi) की पागल टीम का सदस्य बनाया ।

बनेगी पागलपंथी फ्रैंचाइज़ी !
ऐसा लगता है कि जॉन अब्राहम के साथ अनिल कपूर की पागलपंथी भी खूब जम रही है । तभी तो फिल्म के निर्माताओं ने पागलपंथी को फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाने का इरादा कर लिया है । इस फ्रैंचाइज़ी के लिए कहानी लिखने के लिए एक पूरी टीम जुटी हुई है । यह टीम, सबसे पहले पागलपंथी के पहले दो सीक्वल की स्क्रिप्ट तैयार करेगी ।


पागलपंथी २ में अरशद और सौरभ भी !
पागलपंथी (Pagalpanthi) की टीम में, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के अलावा अरशद वारसी (Arshad Warsi) और सौरभ शुक्ल (Sauabh Shukla) भी अपने हास्य की पागलपंथी दिखा रहे हैं । अगली दो सीक्वल फिल्मों में यह चारों एक्टर नज़र आ सकते हैं । पागलपंथी की दो नायिकाओं में इलीना डिक्रूज़ (Ileana D'cru) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) तथा पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) भी हैं । फ्रैंचाइज़ी फिल्मों में इनका होना स्क्रिप्ट की ज़रुरत पर निर्भर करेगा ।

सबसे लम्बा पागलपंथी शिड्यूल
पागलपंथी का लन्दन में ५८ दिनों तक चला शिड्यूल किसी भी हिंदी फिल्म का सबसे लम्बा शिड्यूल था । अब इस फिल्म के लिए दो गीत फिल्माए जाने शेष हैं । एक गीत फिल्म के मूड के अनुरूप मजाकिया किस्म का होगा । इस गीत को यो यो हनी सिंह (Honey Singh) ने कंपोज़ किया है । सूत्र बताते हैं कि इस गीत को गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) २०० पार्श्व नर्तकों के साथ फिल्माएँगे ।


फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ की चाशनी ! - क्लिक करें