Showing posts with label Sushant Singh Rajput. Show all posts
Showing posts with label Sushant Singh Rajput. Show all posts

Saturday 24 November 2018

छिछोरे के बास्केटबॉल खिलाडी सुशांत सिंह राजपूत


बॉलीवुड के तिवारी दंपत्ति को खेल फिल्मों का चस्का लग गया लगता है।  नितेश तिवारी की आमिर खान के साथ फिल्म दंगल सुपरडुपर हिट साबित हुई थी।

अश्विनी का कबड्डी पन्गा 
उस समय, नितेश की बीवी और फिल्म निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी बरेली की बर्फी जमा रही थी।  बर्फी से छुट्टी मिली तो वह कबड्ड़ी कबड्डी करने लगी।  उनकी अगली फिल्म पन्गा कबड्डी पर आधारित खेल फिल्म है।  महिला कबड्डी पर इस फिल्म में कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका कंगना रनौत कर रही हैं। इस फिल्म की आउटडोर और इंडोर शूटिंग ज़ोरों से चल रही है।

बास्केटबॉल पर नितेश के छिछोरे 
अब पति नितेश तिवारी ने ऐलान कर दिया है। उन इस फिल्म की शूटिंग, आजकल मुंबई में हो रही है।  फिल्म छिछोरे एक खेल फिल्म है।  इस फिल्म में एक कॉलेज की बास्केट बॉल टीम के सदस्य की भूमिका सुशांत सिंह राजपूत कर रहे हैं।  इस फिल्म में कॉलेज में आम तौर पर दो गुटों की बीच की दुश्मनी का चित्रण हुआ है।  लेकिन, यह दुश्मनी खेल के मैदान में नज़र आएगी।

सुशांत बनाम ताहिर 
आजकल, इस फिल्म में कॉलेज की दो फुटबॉल टीमों हाउस ३ और हाउस ४ के बीच बास्केट बॉल मैच की शूटिंग हो रही है।  सुशांत सिंह राजपूत हाउस ३ के खिलाड़ी हैं, जबकि हाउस ४ की टीम में ताहिर राज भसीन हैं।  इस फिल्म में श्रद्धा कपूर नायिका की भूमिका में हैं।

इस फिल्म की खासियत यह है कि यह दो टाइम जोन पर बंटी फिल्म हैं। फिल्म के सभी कलाकार १९९० के दशक और आज के अपने चरित्रों और गेटाप में 

१९९० के दशक की पृष्ठभूमि पर छिछोरे की रिलीज़ की तारिख २०१९ के लिए तय है।


थिएटर काउंट के लिहाज़ से बाहुबली साबित हुआ २.० !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 17 November 2018

मीटू का शिकार हुई किजी और मैनी !


कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा नेहॉलीवुड की म्यूजिकल फिल्म द फाल्ट इन आवर स्टार्स (२०१४) पर हिंदी में किजी और मैनी बनाने का फैसला किया तो वह खुद इस फिल्म के डायरेक्टर बने। 

सुशांत सिंह राजपूत की नायिका संजना सांघी  
बतौर निर्देशक अपनी इस पहली फिल्म के लिए मुकेश छाबड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म का नायक चुना था। मुकेश ने सुशांत को ही अभिषेक कपूर  की फिल्म काइ पो चे दिलाई थी।  इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस संजना सांघी का फिल्म डेब्यू हो रहा था।


संजना सांघी ने लगाया सुशांत पर आरोप 
फिल्म की शूटिंग शुरू ही हुई थी कि एक दिन संजना सांघी ने बवाल मचा दिया। उन्होंने अपने माँ- पिता को फिल्म के सेट पर बुलवा लिया। संजना ने बताया कि फिल्म में उनके नायक सुशांत सिंह राजपूत कुछ ज़्यादा दोस्ताना हो रहे थे। संजना और उनके माता-पिता ने बेटी के फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। तीनों को हरचंद समझाने की कोशिश की गईजो बेकार हुई।

संजना ने कहा-कोई शिकायत नहीं 
इसके बाद संजना सांघी विदेश भ्रमण पर निकल गई। इसी दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी सफाई पेश की।  संजना सांघी के  मेल आदि साझा किये।  इसके बादसंजना ने विदेश से वापस आने के बाद बयान दिया कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है। उनके साथ कोई बुरा व्यवहार नहीं हुआ।


जीरो टॉलरेंस का शिकार किजी 
लेकिनतब तक काफी देर हो चुकी थी।फिल्म के निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियोज के अमेरिकी मालिक अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत फैसला ले चुके थे।  फिल्म से सुशांत को नहीं निकाला गयाबल्कि फिल्म ही बंद कर दी गई। कारण यह था कि फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा पर भी मीटू  के तहत आरोप लगे थे।  स्टूडियो के लिए यह संभव नहीं था कि फिल्म के नायक और निर्देशक की बदल कर फिल्म शुरू की जाए। 

करियर ख़त्म 
फिल्म बंद हो जाने के बावजूद सुशांत सिंह राजपूत संजना के स्पष्टीकरण के बाद पाकसाफ साबित हो गए थे। लेकिनफिल्म की नायिका संजना सांघी और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का करियर शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो गया।  


फिल्म लिसा ३डी का फूँक सरकाने वाला टीज़र - देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday 15 November 2018

इंडियन आइडल में सारा अली खान का फैन मोमेंट

 

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का इंडियन आइडल 10 इस सप्ताहांत में पापा विशेष एपिसोड के साथ आपको एक भावनात्मक संगीत यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है। प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सुंदर सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म 'केदारनाथ' का प्रचार करने के लिए इस मंच की शोभा बढ़ाएंगे। इंडियन आइडल 10 के शीर्ष 7 प्रतियोगियों ने अपने प्रदर्शन के साथ मंच पर आग लगा दी और जज नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी, अतिथि न्यायाधीश उषा उथुप और मेहमानों सुशांत और सारा समेत सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहीं पर सारा अली खान के लिए सेट पर फैन-गर्ल मोमेंट था, जब उन्होंने नेहा कक्कड़ से मुलाकात की और अपने अनुभव साझा किए।


सारा अली खान ने कहा, “मैं नेहा कक्कड़ की बड़ी प्रशंसक हूं क्योंकि वह एक महान गायिका हैं, मैं वास्तव में उनके गीतों से प्यार करती हूं। यह आज मेरे लिए एक फैन मोमेंट है क्योंकि मैं इंडियन आइडल 10 पर आने से पहले नेहा से मिलने के लिए उत्साहित थी। मैं लंबे समय से उनके गीत सुन रही हूं। उनके गीतों ने वास्तव में मुझे वजन कम करने में मदद की। मैं रिपीड मोड पर उनके कुछ हिट गाने सुनते हुए ट्रेड मिल पर दौड़ती थी।



पापा विशेष एपिसोड पर, सारा अली खान के पिता सैफ अली खान ने सारा के लिए एक भावुक संदेश भी साझा किया। सैफ अली खान ने कहा, “ऐसा कई बार हुआ है जब सारा एक बच्ची थी और हम विदेश में टैक्सी में यात्रा करते थे, टैक्सी ड्राइवर हमसे पैसे नहीं लेता था। केवल सारा की वजह से, क्योंकि वह बहुत ही बात करने वाली और प्यारी थी और टैक्सी ड्राइवरों के साथ पूरे रास्ते बात करती रहती थी। अब भी वह बहुत प्यारी और विनम्र है। मुझे वास्तव में उस पर गर्व है और वह शानदार प्रदर्शन करेगी और जल्द ही एक स्टार बन जाएगी।



Sushant Singh is Happy as Savdhaan India reaches the 100 mark - क्लिक करें 

Tuesday 30 October 2018

७ दिसम्बर को रिलीज़ हो रही केदारनाथ का टीज़र




भंसाली सजायेंगे हीरा मंडी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इसी साल रिलीज होगी केदारनाथ !


लगभग सभी को चौंकाते हुए निर्माता-निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपनी लगातार विवादों में फँसी रही फिल्म केदारनाथ की रिलीज की तारीख़ का ऐलान २९ अक्टूबर की रात कर दिया । अब यह तय हो गया है कि केदारनाथ के  भूकम्प की पृष्ठभूमि में पनपे दो धर्मों के बीच के रोमांस पर फिल्म केदारनाथ ७ दिसम्बर को प्रदर्शित होगी । इस फिल्म से, अभिषेक कपूर के प्रिय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान कां फिल्म डेब्यू हो रहा है ।

पोस्टर जारी 
इस फिल्म का ऐलान करता पोस्टर जारी करते हुएअभिषेक कपूर और बाद में पूरी स्टार कास्ट ने ट्वीट किया, "कोई त्रासदी, प्रकृति का कोई कोपईश्वर का कोई नियम, प्यार की शक्ति को पराजित कर सकता है।  आधिकारिक रूप से प्रस्तुत करते हैं केदारनाथ का पोस्टर, टीज़र कल (३० अक्टूबर) दोपहर १२ बजे।"


विवादों में रही केदारनाथ 
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के साथ मीर सरवर और तरुण गहलौत की मुख्य भूमिका वाली फिल्म केदारनाथ का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है।  इस फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक कपूर, प्रज्ञा यादव कपूर, अभिषेक नायर और निरंजन पँवानी ने किया है।  पहले इस फिल्म के निर्माण में अभिषेक कपूर के साथ क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट भी जुडी हुई थी। लेकिन, विवादों के चलते, क्रिअर्ज को बाहर होना पड़ा।  इसी काऱण से केदारनाथ की जून २०१८ की रिलीज़ दिसंबर तक के लिए टाल दी गई।  इस फिल्म का वितरण ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

बढ़िया फैसला/चुनौती नहीं 
केदारनाथ को अगले साल के बजाय, इसी साल रिलीज़ करने का फिल्म के निर्माताओं का फैसला बहुत बढ़िया कहा जा सकता है।  सर्दियों की छुट्टियों के मूड में दर्शक फ़िल्में देखना चाहते हैं।  ७ दिसंबर को रिलीज़ होने पर केदारनाथ को पूरे दो  हफ़्तों के वीकेंड मिल जायेगे।  क्योंकि, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  केदारनाथ से पहले २९ नवंबर को, रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म २.० रिलीज़ हो जाएगी।  ७ दिसंबर को, केदारनाथ के लिए हॉलीवुड से भी कोई चुनौती नहीं है। 


फिर से सारा का केदारनाथ से डेब्यू 
सबसे दिलचस्प बात यह है कि केदारनाथ, सारा अली खान की पहली हिंदी फिल्म थी।  विवादों के चलते, जब केदारनाथ की शूटिंग को रुकना पड़ा तो ऐसा लगा था कि केदारनाथ इस साल रिलीज़ नहीं हो पाएगी। इसी बीच, सारा अली खान को, करण जौहर ने, जो  पहले से सारा अली खान का डेब्यू कराने के लिए बेकरार थे, रणवीर सिंह की एक्शन फिल्म सिम्बा में सारा को लेने का ऐलान कर दिया।  जब यह खबर उड़ी कि केदारनाथ २०१९ में रिलीज़ हो सकती है, तब ऐसा तय सा लग रहा था कि सिम्बा से सारा का डेब्यू होगा। लेकिन, अब कल रात से केदारनाथ ही सारा की डेब्यू फिल्म बन गई है।

माधवन की ऑन स्क्रीन रॉकेटरी - पढ़ने के लिए क्लिक करें

Tuesday 9 October 2018

कौतूहलपूर्ण हैं फिल्म छिछोरे का फर्स्ट लुक पोस्टर


आज नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे का पोस्टर जारी हुआ।

इस पोस्टर में, तमाम स्टारकास्ट दो रूपों में नज़र आ रही है।

पहली पंक्ति में बैठे हुए एक्टर्स प्रौढ़ अवतार में है और खड़े हुए स्कूल-कॉलेज के छात्र जैसे लग रहे हैं।

फॉक्स स्टार स्टूडियोज और नाडियाडवाला ग्रैंडसन की इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, प्रतीक बब्बर, तुषार पांडेय और सहर्ष कुमार शुक्ल हैं। 
फिल्म के पूरे अंग्रेजी भाषा वाले पोस्टर में टैग लाइन हिंदी में है।

यह टैग लाइन है- कुत्ते की दुम, टेढ़ी की टेढ़ी।

पोस्टर में रिलीज़ की तारीख़ ३० अगस्त २०१९ बताई गई है।

पोस्टर से यह फिल्म रोचक लगती है।

नितेश तिवारी ने, फ्लॉप चिल्लर पार्टी और भूतनाथ रिटर्न्स के बाद आमिर खान के साथ दंगल जैसी सुपरडुपर हिट फिल्म का निर्माण किया था।


Celebrate Big B’s Birthday With His Top Hits Only On Sony MAX2 -  क्लिक करें 

Monday 27 August 2018

नितेश तिवारी के छिछोरे

कॉलोनी के छोटे बच्चों के जज़्बे, एक सुहृदय भूत की वापसी और बेटियों को कुश्ती चैंपियन बनाने वाले पिता की कहानी के बाद, अब फिल्म लेखक और निर्देशक नितेश तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज जा पहुंचे हैं।

उन्होंने, इंजीनियरिंग के छात्रों के जीवन को अपनी फिल्म में दिखाने की कोशिश की है। लेकिन, यह संदेशात्मक फिल्म होगी। सफलता- असफलता से परे, किस प्रकार से ज़िन्दगी को जीना है, इसके सन्देश देगी नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे।

इस फिल्म में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की भूमिका सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर और प्रतीक बब्बर करेंगे। प्रतीक की भूमिका नकारात्मक हैं।

सुशांत और प्रतीक जहाँ दोस्त हैं, वहां उनके बीच टकराव भी होगा।

इस फिल्म का नाम छिछोरे रखा गया है, इससे यह अर्थ  निकालना ठीक नहीं होगा कि छिछोरे एक कॉमेडी फिल्म होगी।

नितेश द्वारा निर्देशित फ़िल्में चिल्लर पार्टी, भूतनाथ रि टर्न्स और दंगल अपने नाम से हटकर काफी गंभीर फ़िल्में भी थी।

जहाँ तक, फिल्म छिछोरे का इंजीनियरिंग विषय का सवाल है, यह आपबीती जैसा कुछ लगता है।

लेखक निर्देशक नितेश तिवारी इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत भी फिल्मों में आने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे।

कुछ समय पहले, सुशांत ने बताया भी था कि नितेश ने उनसे उनके कॉलेज के दिनों के अनुभव पूछे थे। शायद इसी फिल्म के लिए।

कहने का मतलब यह कि अगर नितेश तिवारी और सुशांत सिंह राजपूत अच्छे इंजीनियर नहीं बन सके तो इंजीनियरिंग के अच्छे छिछोरे तो पेश कर ही सकते हैं।

इंतज़ार कीजिये, छिछोरे की आगे की खबरों का  !



'स्त्री' भूतों पर रूद्र का ज्ञान ! - क्लिक करें 

Saturday 25 August 2018

कृति सैनन ने क्यों किनारा किया सुशांत सिंह राजपूत से ?

 क्या सुशांत सिंह राजपूत, रोमांस के मामले में दूसरी बार अभागे साबित होने जा रहे हैं।

खबर है कि अभिनेत्री कृति सैनन ने उनसे किनारा कर लिया है।

टीवी एक्ट्रेस, पवित्र रिश्ता की अंकिता लोखंडे के बाद, सुशांत सिंह राजपूत का दूसरा रोमांस, निर्देशक दिनेश विजन की फिल्म राब्ता की नायिका कृति सैनन के साथ गंभीर होता लगा था।  खबरें यह आ रही थी कि सुशांत जल्द ही कृति से शादी कर लेंगे।

लेकिन, अब इस ब्रेकअप की खबर ने सभी को चौंका दिया है।

बताते हैं कि कृति सैनन ने यह रिश्ता ख़त्म करने का ऐलान किया है।

यह दूसरी बार है कि सुशांत को उनकी प्रेमिका ने उनके रोमांटिक आदतों के कारण किनारा किया। 

अंकिता लोखंडे ने भी सुशांत को उनके अपनी कोस्टार्स के साथ फ़्लर्ट करने की खबरों के कारण छोड़ा था। कृति का मामला भी कुछ ऐसा ही लगता है।

सुशांत सिंह राजपूत कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म डायरेक्टर बने मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म कीजी और मन्नी के नायक हैं। फिल्म में उनकी नायिका संजना सांघी हैं।

सुशांत सिंह राजपूत, संजना सांघी को नई समझ कर सहज करने के लिए दोस्ताना व्यवहार कर रहे थे।

शायद, संजना सांघी से सुशांत सिंह कुछ ज़्यादा दोस्ताना बन गए थे या फिर सुशांत का यह दोस्ताना व्यवहार रॉकस्टार, हिंदी मीडियम और फुकरे रिटर्न्स जैसी फ़िल्में कर चुकी संजना सांघी को नागवार गुजरा था ।

उन्होंने, सुशांत सिंह की शिकायत अपने माँ- पिता से कर दी। उन्होंने, मुकेश छाबड़ा से सुशांत के व्यवहार शिकायत की। संजना इसके बाद शूटिंग पर भी नहीं पहुंची ।

ताज़ा खबर यह है कि किज़ी और मन्नी की शूटिंग रुकी हुई है ।

जब यह खबर कृति के पास पहुंची तो उन्हें सुशांत की यह हरकत नागवार गुजरी । उन्होंने, सुशांत से अपने सम्बन्ध तोड़ने का फैसला कर लिया ।

हालाँकि, कुछ सूत्र इन सभी खबरों को गलत बताते हैं ।

यहाँ बताते चलें कि किज़ी और मन्नी हॉलीवुड की म्यूजिकल रोमांस डांस फिल्म फाल्ट इन आवर स्टार्स की रीमेक फिल्म है ।


ज़ी क्लासिक बना नया मूवी चैनल 'जी बॉलीवुड'- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

चीन पर लगी हैं अमिताभ बच्चन की आँखें २

आँखें (२००२) का एक दृश्य 
क्या, अमिताभ बच्चन की निगाहें चीन पर लगी हैं ?

ऐसा कहे जाने की वजह है।

२००२ में रिलीज़ अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुष्मिता सेन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म आँखे की सीक्वल फिल्म आँखे २ पर काम शुरू हो चुका है।

इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को चुन लिया गया है।

फिल्म आँखें २ का निर्देशन अनीस बज़्मी करेंगे।

खबर है कि अमिताभ बच्चन को ऑंखें २ की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी।

खबर यह भी है कि इस फिल्म में जैकी  चैन को भी लिया जा सकता है।

इस फिल्म की शूटिंग चीन में होगी।  आँखे २ की कहानी, चीन में कैसिनो चलाने वाले पर केंद्रित होगी।

इस फिल्म की शूटिंग २०१९ में शुरू होगी तथा फिल्म को २०२० के शुरू में रिलीज़ किया जा सकता है।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के सह नायकों का चुनाव भी किया जाना है।  खबर है कि  सुशांत सिंह राजपूत और विक्की कौशल के नामों पर विचार चल रहा है।

लेकिन, इरोस एंटरटेनमेंट ने किसी दूसरे नाम का ऐलान नहीं किया है।

यहाँ बताते चलें कि हिंदी फिल्म निर्माताओं की निगाहें चीन के बाजार पर भी लगी हुई हैं। चीनी बॉक्स ऑफिस पर, दंगल, टॉयलेट एक प्रेम कथा, सीक्रेट सुपरस्टार और हिंदी मीडियम की सफलता से, हिंदी फिल्म निर्माताओं का उत्साह बढ़ा है।

इस शुक्रवार रिलीज़ मुदस्सर अज़ीज़ की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी की एक हैप्पी चीन से है।

फिर स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी- पढ़ने के लिए क्लिक करें