अभी ह्रितिक रोशन नयगांव में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहनजोदड़ो' की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म के एक्शन सीन को करने के चक्कर में वह घायल हो गए। खबर है कि उनके टखने में चोट आई और दो लिगमेंट फट गए। डॉक्टर ने उन्हें हफ्ते का बेड रेस्ट करने की सलाह दी । कुछ ऐसा ही किस्सा शाहिद कपूर का भी है। आजकल वह विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म सेकंड वर्ल्ड वॉर की पृष्ठभूमि पर रोमांस फिल्म है। शाहिद कपूर एक सैनिक का किरदार कर रहे हैं। वह फिल्म के लिए एक जापानी एक्टर के साथ फाइट सीक्वेंस कर रहे थे। शायद एक्शन की टाइमिंग कुछ गड़बड़ हो गई। दोनों अभिनेता एक दूसरे से जा भिड़े । शाहिद कपूर की उंगली में चोट आयी। जापानी एक्टर के सीने में चोट लगी। उसे हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। शाहिद कपूर लगातार छह घंटे से बारिश में शूट कर रहे थे। उन्हें बुखार भी हो गया। डॉक्टर ने पूरे आराम की सलाह दी।
ह्रितिक रोशन को परफेक्ट हीरो माना जाता है। वह अपने रोल को स्वभाविक बनाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। जब तक खुद सीन से संतुष्ट नहीं हो जाते रिटेक देना पसंद करते हैं। कुछ ऐसे ही परफेक्ट एक्टर शाहिद कपूर भी हैं। वह रंगून के लिए जापानी सीख रहे हैं। ह्रितिक की तरह अपने एक्शन सीन खुद करना उन्हें पसंद है। वैसे आजकल एक्टरों की सोच है कि वह जब अपने तमाम सीन बिना किसी डुप्लीकेट के सहारे खुद करेंगे तो सीन परफेक्ट बनेगा। दर्शक उनसे ज्यादा जुड़ेंगे। ख़ास तौर पर युवा एक्टरों में अपने एक्शन खुद करने की होड़ सी लगी हुई है। यही कारण है कि फिल्मों के सेट पर अभिनेताओं के घायल होने की ख़बरें आम हो चली हैं।
बागी के स्टंट करते घायल हुए टाइगर श्रॉफ
अब जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को ही लीजिये। इस एक्टर ने हीरोपंती से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। हीरोपंती के हिट होने में टाइगर के डांस के अलावा एक्शन सींस का खासा योगदान था। टाइगर श्रॉफ रेमो डिसूज़ा की फिल्म फ्लाइंग जट्ट में एक सुपर हीरो किरदार कर रहे हैं। ज़ाहिर है कि इस किरदार के लिए उन्हें एक्शन करने ही होंगे। लेकिन, वह घायल हो गए बागी की शूटिंग के दौरान। साबिर खान के डायरेक्शन में फिल्म बागी एक एक्शन से भरी फिल्म है। इस फिल्म का एक एक्शन दृश्य टाइगर पर भारी पड़ा। टाइगर सोचते थे कि वह इस सीन को आसानी से कर ले जायेंगे। लेकिन, अनुमान के विपरीत वह चूके और सीधा पीठ के बल ज़मीन पर आ गिरे। डॉक्टर ने जांच कर बताया कि उनकी डिस्क में हलकी चोट आई है। अब वह भी डॉक्टर की सलाह पर आराम को मज़बूर हैं।
अक्षय कुमार कहाँ पीछे !
टाइगर श्रॉफ को खतरनाक स्टंट न करने की सलाह देने वाले अक्षय कुमार खुद कहाँ मानते हैं! पिछले साल रिलीज़ प्रभुदेवा के निर्देशन में फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' के एक इंट्रोडक्टरी सांग 'तुंग तुंग बाजे' में अक्षय कुमार को कुछ एक्शन करते दिखाया गया है। एक एक्शन जलते हुए रिंग के बीच से फांदने का था। अक्षय कुमार ने इस एक्शन को ठीक से तो कर लिया, लेकिन एक छोटी गलती के कारण उनके पैर जल गए। हालाँकि, फिल्म की यूनिट अक्षय की चोट को लेकर चिंतित थी। लेकिन, खुद अक्षय अगले दृश्य को करने में जुट गए।
सुजॉय घोष की फिल्म के सेट पर घायल हुए अमिताभ बच्चन
घायल होने के मामले में ७३ साल के अमिताभ बच्चन भी पीछे नहीं। आजकल वह कोलकात्ता में सुजॉय घोष की फिल्म टीइ३एन (TE3N) की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग कोलकात्ता के भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी हो रही है। ऐसे ही एक शूट के दौरान भीड़ के बीच से भागते हुए अमिताभ बच्चन फिसल गए। उनकी दो पसलियां टूट गई। दरअसल, अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी अपने एक्शन खुद करने को तैयार रहते हैं। डायरेक्टर के मना करने के बावजूद वह अपने बॉडी डबल को किनारे कर एक्शन सींस खुद करने लगते हैं।
वेलकम बैक के सेट पर घायल हुए जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम को तो जैसे एक्सीडेंट ढूंढते रहते हैं। निशिकांत कामथ की २०११ में रिलीज़ फिल्म 'फ़ोर्स' की शूटिंग के दर्जन वह रेल पटरियों के बीच पीठ के बल आ गिरे और गंभीर चोटें खा बैठे। इसके बावजूद उन्होंने कोई सबक नहीं लिया। पिछले साल की हिट फिल्म 'वेलकम बैक' के एक फाइट सीक्वेंस के दौरान उनके सर पर चोट आ गई। इस सीक्वेंस में एक फाइटर को जॉन अब्राहम के कन्धों पर वार करना था। लेकिन, गलती से उसका प्रहार जॉन के सर पर हो गया। जॉन अब्राहम दर्द से बेहाल हो गए। डॉक्टर बुलाया गया। यह संयोग ही था कि जॉन के सर पर अंदरूनी चोट नहीं आया। उनके साथ दूसरा हादसा फ़ोर्स २ सेट पर घटा। इस फिल्म का निर्देशन अभिनय देव कर रहे हैं। फिल्म के एक सीक्वेंस में एक्शन करते हुए वह घुटनों के बल गिर पड़े। उनके घुटनों में गंभीर चोट आई। थक्का जम गया। हॉस्पिटल में थक्कों को निकाल दिया गया। लेकिन, जॉन अब्राहम डॉक्टर की सलाह के विपरीत सेट पर पहुँच गए। नतीजे के तौर पर उन्हें घुटने को माइनर ऑपरेशन कराना पड़ा।