आजकल, स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के अलावा हांगकांग और स्विट्ज़रलैंड में हो रही है। ऎसी खूबसूरत विदेशी लोकेशन में रोमांस करने का मज़ा कुछ दूसरा ही होता है। इसे इस सीरियल के कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) से ज़्यादा अच्छी तरह से दूसरा कोई नहीं जान सकता। ऐसे खूबसूरत रूमानी माहौल में मोहसिन और शिवांगी काफी उत्साहित हैं। सीरियल के तीन सीक्वेंस इस जोड़े को पानी में करने थे। कड़ाके की ठण्ड पड़ रही थी, इसलिए तय किया गया कि सिचुएशन थोड़ी बदल दी जाये। लेकिन, कार्तिक और नायरा को तो जैसे मोहब्बत का नशा चढ़ा हुआ था। दोनों ने ठण्ड के बावजूद खुले में और ठन्डे पानी में शूटिंग करना मंज़ूर किया। दोनों ने बेहिचक तीन दिन में तीनो सीक्वेंस पूरे कर डाले। मोहसिन खान के कार्तिक और शिवांगी जोशी की नायरा पर मोहब्बत का नशा कितना चढ़ा हुआ था, इसका अंदाज़ा लगाने के लिए शो की आगामी कड़ियाँ तो देखनी ही होंगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 30 November 2017
कड़ाकेदार ठण्ड में मोहसिन के संग शिवांगी का रोमांस
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
न न करके साथ तुम्हारे यानि नरगिस फाखरी के साथ उदय चोपड़ा
नरगिस फाखरी के साथ छुट्टियां बिताते उदय चोपड़ा |
धूम सीरीज के बावजूद असफल अभिनेताओं में शुमार उदय चोपड़ा और इम्तियाज़ अली की फिल्म रॉकस्टार के बावजूद बॉलीवुड में कोई मुकाम न बना पाने वाली अभिनेत्री नरगिस फाखरी का आपस में क्या सम्बन्ध है, पता लगाना किसी पजल को सुलझाने से कम कठिन नहीं होगा। नरगिस जब फ्लॉप हो चली थी, हिंदी फिल्मों में उनका करियर लगभग ख़त्म हो चुका था, ठीक उसी समय उदय चोपड़ा से कहा गया कि वह अपनी अभिनय की दूकान समेत कर फॅमिली बिज़नेस यानि फिल्म निर्माण और वितरण में जुट जाएँ। इसी दौर में नरगिस-उदय निकटता की खबरे सुर्ख हुई। फिर कुछ समय बाद दोनों के सम्बन्ध टूटने की खबरें आई। एक आंसू भी ज़मीन पर नहीं लुढ़का। इसके बाद नरगिस न्यू यॉर्क चली गई। लेकिन, लगता है कि उनके पारस्परिक सम्बन्ध ख़त्म नहीं हुए थे। इसलिए, नरगिस एक बार फिर वापस लौटी हैं। खबर है कि फिलहाल दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहेंगे और कुछ समय बाद शादी कर लेंगे। मगर, ४४ साल के इस फ्लॉप एक्टर की इस स्क्रिप्ट को रद्द करने वाले कम नहीं हैं। एक सूत्र का कहना था, "उदय उसी लड़की से शादी करेगा, जिसे उनकी माँ पैम चोपड़ा पसंद करेंगी।" कहा जा रहा है कि उदय और नरगिस सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। क्या इससे यह अंदाजा लगाया जाये कि नरगिस फाखरी फिलहाल रानी मुख़र्जी की देवरानी बनने नहीं जा रही।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
शुरू होगी अदनान शमी की डेब्यू फिल्म
भारतीय नागरिक बन जाने के बावजूद गायक-संगीतकार अदनान सामी की घर की खोज अभी ख़त्म नहीं हुई है। लेकिन, उनकी यह तलाश सेलुलॉइड पर ही जारी है। उनकी बतौर अभिनेता पहली फिल्म अफगान: इन सर्च ऑफ़ अ होम की शूटिंग अगले साल से अफगानिस्तान मे शुरू हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन राधिका राव और विजय सप्रू कर रहे हैं। फिल्म में अदनान सामी अपनी रियल लाइफ को जी रहे होंगे। क्योंकि, यह फिल्म एक अफगान संगीतकार पर केंद्रित है। इस फिल्म का साठ दिनों का शूटिंग शिड्यूल फरवरी से शुरू होगा। इसके बाद फिल्म की शूटिंग दिल्ली, पंजाब और बनारस में होगी। अमिताभ बच्चन की फ़िल्म खुदा गवाह के बाद अफगान इन सर्च ऑफ़ होम दूसरी फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान में होगी। फिल्म में अदनान सामी की दो नायिकाएं होंगी। लेकिन दोनों ही हिंदुस्तान से नहीं होंगी। अफगानी अभिनेत्री मोर्सेल फिल्म में एक संगीतकार की भूमिका कर रही हैं। दूसरी नायिका से अदनान सामी का किरदार मोहब्बत करता है। इस भूमिका के लिए किसी ईरानी अभिनेत्री का चुनाव किया जाएगा। अदनान सामी फिल्म में रील लाइफ म्यूजिशियन के साथ साथ रील लाइफ म्यूजिशियन का काम भी करेंगे।
Labels:
नई फिल्म,
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
केसरी में मैड मैक्स के स्टंट
लॉरेंस वुडवर्ड |
करण जौहर और अक्षय कुमार के संयुक्त सहयोग से बनने वाली फिल्म केसरी बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर आधारित है, जिसमे सिख रेजिमेंट ने ब्रितानी सेना के साथ अफगानिस्तान की ओरकज़ई जनजाति के योद्धाओं से लोहा लिया था। यह युद्ध अब तक लड़े गए युद्धों के इतिहास में सबसे लम्बे समय तक लड़ा गया युद्ध है। इस फिल्म में अक्षय कुमार हवालदार ईशर सिंह का किरदार कर रहे हैं। इस फिल्म को भव्य पैमाने पर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। १८९७ में लड़े गए इस युद्ध के युद्ध-दृश्यों के फिल्मांकन के लिए हॉलीवुड के लॉरेंस वुडवर्ड को साइन किया गया है। वुडवर्ड फिल्म मैड मैक्स : फ्यूरी रोड और मुलान रूज़ के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं। लॉरेंस की फिल्म निर्माताओं से बातचीत पूरी हो चुकी है। वह दिसंबर में भारत आएंगे। उस समय वह अक्षय कुमार को तलवारबाज़ी के अलावा कुछ दूसरे खतरनाक स्टंट करना सिखाएंगे। मल्ल युद्ध के दांव पेंच भी अक्षय कुमार को सीखने को मिलेंगे। प्रारम्भिक शूटिंग मुंबई में होने के बाद फिल्म की शूटिंग वई, सतारा, आदि की लोकेशन पर होगी। इस फिल्म को हिमाचल प्रदेश में स्पिति घाटी मे भी फिल्माया जायेगा। फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह है। अनुराग सिंह ने पंजाबी फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्म रक़ीब और दिल बोले हड़िप्पा का निर्देशन किया है। यह फिल्म २०१९ में होली के दौरान रिलीज़ होगी।
Labels:
Lawrence Woodword,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
परदे पर ममा लिसा हैडन की वापसी
लिसा हैडन की वापसी |
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवंबर में पूरी अक्टूबर रिलीज़ होगी अप्रैल में !
शूजित सरकार के निर्देशन में वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर की शूटिंग पूरी हो गई। सच्ची कहानी पर अक्टूबर एक रोमांस फिल्म है। यह रोमांस जीवन से जुड़ी सच्चाइयों को समेटे हुए हैं। फिल्म में वरुण धवन का रोमांटिक जोड़ा बनिता संधू के साथ बना है। बनित यूनिटेड किंगडम की हैं। अक्टूबर उनकी डेब्यू फिल्म है। शूजित सरकार को नए चेहरों के साथ एक भावुक फिल्म बनाने में महारत हासिल है। यहाँ और विक्की डोनर फ़िल्में युवा और ताज़गी भरे चेहरों वाली फ़िल्में थी। शूजित ने वरुण धवन की जोड़ी बनिता के बिलकुल नई होने के कारण ही बनाई। वह बताते हैं, "जब आप रील में जोड़े की रोमांटिक केमिस्ट्री पनपते देखते हैं तो उसे नज़दीक से महसूस करते हैं तथा उन्हें उनकी यात्रा का सहभागी पाते हैं। अक्टूबर की शूटिंग समय से पहले पूरी कर ली गई है। यह वरुण धवन और शूजित सरकार की क्षमता और अमरपन का ही परिणाम है। अक्टूबर अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी।
Labels:
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अमेज़न पर होगा २.० का डिजिटल प्रीमियर
रजनीकांत की विज्ञान-फैन्टसी फिल्म २.० का डिजिटल प्रीमियर अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार विलेन किरदार कर रहे हैं। फिल्म में एमी जैक्सन नायिका हैं। यह फिल्म २०१० की सुपर हिट फिल्म एंथिरन या रोबोट की सीक्वल फिल्म है। फिल्म के निर्देशक शंकर ही हैं। अमेज़न इस फिल्म को कई भाषाओँ में दिखायेगा। इनमे तमिल, तेलुगु और हिंदी शामिल हैं। अमेज़न इस फिल्म को अपनी हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओँ की फिल्मों की लाइब्रेरी को संपन्न करने के लिए शामिल कर रहा है। दर्शकों को इस फिल्म में अक्षय कुमार के उन कथित १२ भिन्न अवतारों को देखने का इंतज़ार है, जिनकी काफी चर्चा है । हिंदी दर्शकों को लिहाज़ से फिल्म में सुधांशु पांडेय, आदिल हुसैन, आदि जाने पहचाने चेहरे भी हैं। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है। यह हिंदुस्तान की सबसे महँगी फिल्म बताई जा रहा है, जिसका बजट ४५० करोड़ तक पहुँच चुका है। फिल्म २.० अप्रैल में रिलीज़ होगी।
Labels:
खबर है,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सामजिक विषयों पर फिल्म बनाने की प्रेरणा
सामाजिक विषयों पर फिल्में बनाने के लिए प्रेरणा अरोडा को ‘जश्न ए
यंगिस्तान’ पुरस्कार से नवाजा गया! जब मेहनत के साथ सहीं राह और सोच हो तो सपने सच होने में देर नही लगती, इस बात को सच साबित कर दिखाया है क्रिअर्ज
एन्टरटेन्मेट की प्रेरणा अरोडा ने। मनोरंजन के क्षेत्र में आज एक ब़डा नाम बन चुकी प्रेरणा अरोडा का सफर फर्श से
अर्श तक का रहा हैं। रूस्तम और टॉयलेट एक प्रेमकथा की सफलता के बाद प्रेरणा अब
अपनी अगली फिल्मों के लिए इंडस्ट्री की कुछ बडी हस्तियों और बेहतरीन फिल्ममेकर्स के
साथ काम कर रहीं हैं। उनकी अगली कुछ फिल्मों में पैडमेन, परमाणु, परी,
केदारनाथ, बत्ती गुल मीटर चालू, आदि हैं । वह दीपिका पादुकोण और इरफान खान को लेकर एक अनाम फिल्म भी बना रही हैं। ख़ास बात यह है कि यह सभी फिल्में सामाजिक विषयों के
साथ ही प्रासंगिक और महत्वपूर्ण भी हैं। हाल ही में सामजिक विषयों पर फिल्में बनाने के लिए प्रेरणा
अरोडा को जश्न-ए-यंगिस्तान पुरस्कार से नवाजा गया। जश्न ए यंगिस्तान
अव़ॉर्ड्स में विभिन्न क्षेत्रों में अपने काम से योगदान करने वाली हस्तियाँ को दिया जाता है।
Labels:
Prerana Arora,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिर आदित्य के साथ श्रद्धा
आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की आशिक़ी जोड़ी फिर बनने जा रही है। मोहित सूरी, आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की तिकड़ी ने आशिक़ी २ जैसी सुपर हिट फिल्म रची थी। अब यही तिकड़ी फिर आ रही है। मोहित सूरी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। मोहित की आदत अपने एक्टरों को जिल्दबंद स्क्रिप्ट उपलब्ध कराने की है। वह कहते हैं, "मैं एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूँ। इस स्क्रिप्ट के लिए आदित्य परफेक्ट हैं।" २०१३ में आशिक़ी २ रिलीज़ हुई थी। लेकिन, इसके बाद इन तीनों ने एक साथ कोई फिल्म नहीं की है। यहाँ तक कि आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को फिर साथ आने में चार साल लग गए। लेकिन, २०१७ में रिलीज़ फिल्म ओके जानू बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी। क्या मोहित सूरी इस जोड़ी के साथ फिर एक हिट फिल्म बना पाएंगे ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सामजिक विषय पर भी फिल्म बना सकते हैं अनीस बज्मी
अनीस बज़्मी ने नो एंट्री, वेलकम, सिंह इज ब्लिंग, वेलकम बैक और रेडी जैसी ठहाकेदार कॉमेडी फ़िल्में बनाई हैं। उनकी अर्जुन कपूर की दोहरी भूमिका वाली अनिल कपूर, अथिया शेट्टी और इलीना डिक्रूज़ के साथ कॉमेडी मुबारकां हाल ही में रिलीज़ हुई थी। यही फ़िल्में उनकी पहचान बन चुकी है। दर्शक भूल चुके हैं कि अनीस ने शुरूआती दौर में प्यार तो होना ही था जैसी रोमांटिक और दीवानगी जैसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म भी बनाई है। अब अनीस बज़्मी सोशल सब्जेक्ट पर काम कर रहे हैं। वह इस समय कोई चार फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। इनमे से एक कई सितारों वाली कॉमेडी फिल्म होगी। एक रोमांटिक प्रेम कहानी होगी तो दूसरी कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। चौथी फिल्म किसी सामजिक विषय पर होगी। विषय क्या होगा अनीस बताते नहीं। अनीस बज़्मी की फिल्म की एक निर्माता चित्रांगदा सिंह होंगी। इस फिल्म का निर्देशन डॉली की डोली के अभिषेक डोगरा करेंगे। अनीस बज़्मी की फ़िल्में अगले साल से शूट होना शुरू हो जाएँगी।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अनुष्का शर्मा बनेगी जस्मीन
श्री नारायण सिंह |
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कैटरीना कैफ की फिल्म में कैटरीना नहीं !
आमिर खान के साथ धूम ३ और हृथिक रोशन के साथ बैंग बैंग जैसी हिट फ़िल्में देने के बाद कैटरीना कैफ की तमाम रिलीज़ फ़िल्में फैंटम, फितूर, बार बार देखो और जग्गा जासूस असफल फ़िल्में साबित हुई। फितूर और बार बार देखों में वह आदित्य रॉय कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की नायिका थी। अक्षय कुमार के साथ एक्शन कॉमेडी फिल्मों के ज़रिये खुद के करियर को पुख्ता करने वाली कैटरीना कैफ ने जल्द ही खान अभिनेताओं की फिल्मों में अपनी जगह बना ली। वह शाहरुख़ खान के साथ जब तक है जान, सलमान खान के साथ युवराज, नमस्ते लंदन और एक था टाइगर और आमिर खान के साथ धूम ३ फ़िल्में करके सभी खान अभिनेताओं की नायिका बनने का कीर्तिमान बनाया। वह आज भी तीनों खानों के साथ फिल्मेँ कर रही हैं। सलमान खान के साथ टाइगर ज़िंदा है २२ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और शाहरुख़ खान के साथ आनंद एल राज की अनाम फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी। खबर गर्म है कि आनंद एल राज ने ख़ास कैटरीना कैफ के लिए एक फिल्म लिख रखी है। इस फिल्म का टाइटल कैटरीना मेरी जान रखा गया है। फिल्म की नायिका बेशक कैटरीना कैफ होंगी, मगर फिल्म की नायिका का नाम कैटरीना नहीं होगा। वैसे फिल्म का विषय क्या है, अभी साफ़ नहीं हुआ है। परन्तु, यह कोई विज्ञान फैन्टसी फिल्म नहीं होगी। फिल्म किस विषय पर होगी, इसका पता तो शाहरुख़ खान और कैटरिना खान की फिल्म की रिलीज़ के बाद ही चलेगा।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मलयालम फिल्म का 'टेकऑफ' है 'टाइगर ज़िंदा है'
टेक-ऑफ में समीरा की भूमिका में पार्वती |
टाइगर ज़िंदा है |
टेक-ऑफ का एक दृश्य |
Labels:
खबर है,
गर्मागर्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हार्पर बाजार ब्राइड के कवर पर करीना कपूर खान !
हार्पर बाज़ार ब्राइड के दिसंबर- जनवरी अंक में विवाह के बंधन में बंधने जा रही युवतियों के लिए लेख हैं। इन लेखों में नववधू के लिए पोशाकों पर ख़ास ध्यान दिया गया है। यह पोशाकें वधु के सौंदर्य में इज़ाफ़ा करने वाली है। इन पोशाकों को बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर के ज़रिये प्रदर्शित किया गया है। इन पोशाकों को करीना कपूर के ख़ास फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है। पत्रिका कहती है- करीना कपूर फिट और शानदार हैं। उन पर हर पोशाकें जंचती है। ख़ास तौर पर विवाह की पोशाकों में वह गज़ब की लगती हैं।
Labels:
कवर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 29 November 2017
सुपर डांसर चैप्टर 2 में सबसे फिटेस्ट रेखा
सुप्रसिद्ध अदाकारा रेखा ने
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो
रहे बच्चों के
सबसे बड़े रियल्टी डांस शो सुपर डांसर चैप्टर 2 के
मंच पर चार
चांद लगा दिए। ऑफ-शूट मूमेंट के दौरान, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने
रेखा का परिचय लिविंग लीजेंड के
तौर पर कराया। 63 वर्ष की उम्र में भी रेखा फिट और फाइन नजर आई जिन्होंने बच्चों व जजेस के
साथ डांस किया।
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा खुद
भी एक फिटनेस फ्रीक है। वह
रेखा की फिटनेस देखकर दंग रह
गई। वह खुद
को उनकी ताकत और डांस के
लिए तारीफ करने से नहीं रोक
सकी। यह शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के
लिए एक फैन
मूमेंट था। विनम्रता के साथ रेखा ने तत्काल शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को
एक बच्चे की
तरह अपने गोद
में बिठाया लिया। यह दिखाते हुए
कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा कितनी फिट
हैं। रेखा ने
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को हेल्थ-कॉन्शियस व्यक्ति के तौर
पर दिखाया, जो
अपने आहार का
बहुत ख्याल रखती हैं।
सेट पर मौजूद एक
सूत्र ने बताया कि “वह शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के लिए
एक फैन मूमेंट था। रेखा की
इस उम्र में
भी फिटनेस और
ताकत देखने के
बाद तो जैसे शिल्पा उन्हें अपना आदर्श मानने लगीं। वे दोनों ही
एक-दूसरे की
फिटनेस की तारीफ करते नहीं थके। तभी अचानक रेखा ने शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को अपनी गोद में बिठा लिया।”
सुपर डांसर चैप्टर 2 का
एपिसोड देखिये हर
शनिवार और रविवार, रात 8 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पहलाज निहलानी बनाना चाहें आँखन चार !
सेंसर बोर्ड के चीफ के पद से हटाए जाने के बाद, पहलाज निहलानी अब फिर से फिल्म निर्माता के किरदार में आ गए हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत फिल्म जूली २ से कर भी दी है। हालाँकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पानी मांग गई। लेकिन, पहलाज निहलानी के हौसलों में कोई कमी नहीं आई है। वह एक साथ कई फिल्मों का निर्माण करना चाहते हैं। उनका इरादा आज के तमाम युवा अभिनेताओं को लेकर फिल्म बनाने का है। उनके पसंदीदा एक्टरों में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर और शाहिद कपूर के नाम उल्लेखनीय हैं। उनका इरादा अपनी १९९३ की एक्शन कॉमेडी फिल्म आँखें का सीक्वल बनाने का है। अगर वह इस सीक्वल फिल्म को बनाएंगे तो इसमें रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर को लेना चाहेंगे। उनकी इस सीक्वल फिल्म का टाइटल आँखन चार होगा। इसमे रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की दो-दो भूमिकाएं होंगी। यानि डबल धमाल। फिल्म में चिम्पांजी भी होगा। यानि वेलकम तो जंगल। चलिए, पहलाज निहलानी का वेलकम करिये फिल्म निर्माताओं के जमघट में।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नाभि दर्शन साड़ी बांधे फातिमा का सेंसुअस अवतार
दंगल की गीता फोगाट जानती है कि कुश्ती के गद्दों से ज़िन्दगी नरम नहीं होने वाली। वह बचपन से फिल्म शूटिंग की आर्क लाइट से चकाचौंध होती रही है। वह जानती है कि अगर बॉलीवुड में रहना है तो सुर्ख़ियों में बना रहना ज़रूरी है। दंगल की गीता फोगट ने इसकी एक झलक दंगल में दिखा दी थी, जब वह हॉस्टल में रहते हुए,
बाल बढ़ा लेती है और ब्यूटी सलून का रास्ता जान लेती है। प्रचार पाने का सबसे सस्ता और आसान तरीका सोशल साइट्स हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर आपका अकाउंट इसमें बड़ी मदद करता है। दंगल की धाकड़ गर्ल फातिमा सना शैख़ ने इसे बखूबी समझ रखा है। हिन्दू पिता और मुस्लिम माँ की यह संतान शेमलेस सेल्फी के ज़रिये, जितना कट्टरवादियों की गालियों का शिकार हुई, उससे कहीं अधिक शोहरत और समर्थन मिला। यही कारण है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में हर दिन कोई नई वर्कआउट करती या साडी में कामुक अंदाज़ दिखाती फोटोज देखने को मिलती हैं। वह खुद की सेंसुअसनेस दिखाने के लिए साड़ी का
बखूबी उपयोग करती हैं। कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर डाले गए अपने साड़ी पोज़ में वह नाभि दिखाती उत्तेजना फैला रही हैं। उन्हें देख कर कैटरीना कैफ की याद आती है। कैटरीना कैफ भी साड़ी में काफी सेंसुअस लगती है। अब फातिमा सना शैख़ को भी तो अगले साल ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान के बाद भी मायानगरी में रहना है।
बाल बढ़ा लेती है और ब्यूटी सलून का रास्ता जान लेती है। प्रचार पाने का सबसे सस्ता और आसान तरीका सोशल साइट्स हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर आपका अकाउंट इसमें बड़ी मदद करता है। दंगल की धाकड़ गर्ल फातिमा सना शैख़ ने इसे बखूबी समझ रखा है। हिन्दू पिता और मुस्लिम माँ की यह संतान शेमलेस सेल्फी के ज़रिये, जितना कट्टरवादियों की गालियों का शिकार हुई, उससे कहीं अधिक शोहरत और समर्थन मिला। यही कारण है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में हर दिन कोई नई वर्कआउट करती या साडी में कामुक अंदाज़ दिखाती फोटोज देखने को मिलती हैं। वह खुद की सेंसुअसनेस दिखाने के लिए साड़ी का
बखूबी उपयोग करती हैं। कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर डाले गए अपने साड़ी पोज़ में वह नाभि दिखाती उत्तेजना फैला रही हैं। उन्हें देख कर कैटरीना कैफ की याद आती है। कैटरीना कैफ भी साड़ी में काफी सेंसुअस लगती है। अब फातिमा सना शैख़ को भी तो अगले साल ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान के बाद भी मायानगरी में रहना है।
Labels:
Fatima Sana Shaikh,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दुनिया में अँधेरा फैलाने वालों से एवेंजरस की इनफिनिटी वॉर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या श्रद्धा कपूर से चतुर है आलिया भट्ट !
बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों के बाद बाहुबली-स्टार प्रभाष की तूती बोल रही है। हिंदी फिल्मों के करण जौहर जैसे फिल्मकार प्रभाष को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। उनके साथ फ़िल्में करने को बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियां उतावली हैं। लेकिन, आलिया भट्ट दावा करती हैं कि प्रभाष की फ़िल्म साहो उन्हें ऑफर की गई थी। लेकिन, इसके बावजूद कि करण जौहर चाहते थे कि आलिया भट्ट साहो को स्वीकार करे, आलिया भट्ट ने फिल्म को मना कर दिया। आलिया की दलील है कि वह कुछ अच्छी भूमिकाएं चाहती हैं ताकि खुद को स्थापित कर सकें। वह किसी एक्टर की सपोर्टिंग नहीं बनना चाहती। प्रभाष की फिल्म साहो एक हीरो ओरिएंटेड एक्शन फिल्म है। इसमें फिल्म की नायिका के लिए ख़ास गुंजाईश नहीं थी। खुद प्रभाष ने अपनी बाहुबली की नायिका अनुष्का शेट्टी को साहो साइन करने से मना कर दिया था। हालाँकि, साहो के लिए कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी का नाम भी समय समय पर उछला था। बहरहाल, अभी यह तय होने बाकी है कि श्रद्धा कपूर से आलिया भट्ट कितनी समझदार है! वह समझदार है भी या नहीं ! क्योंकि, श्रद्धा कपूर भी ऐसी फ़िल्में कर रही है, जिसमे वह केवल सपोर्टिंग नहीं। साहो में सपोर्टिंग ज़रूर हैं। लेकिन साहो करके उन्होंने दक्षिण के फिल्मकारों के बीच अपनी पहचान बना ली है। आजकल दक्षिण में ऎसी फ़िल्में भी बन रही हैं, जिन्हे हिंदी में भी रिलीज़ किया जाना है। श्रद्धा कपूर की हिंदी बेल्ट में पकड़, उन्हें दोनों इंडस्ट्री में स्थापित कर देगी। यह बात आलिया भट्ट के बारे में नहीं कही जा सकेगी।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अक्षय कुमार की पैडमैन को कमल हासन के विश्वरूप की चुनौती
दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत की विज्ञान फैंटसी फिल्म २.० की रिलीज़ तो अप्रैल के लिए तय कर दी गई। ऐसा लगता था कि अक्षय कुमार की फिल्म को कोई चुनौती नहीं मिलेगी। मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ऐय्यारी से चुनौती को खास महत्व नहीं दिया जा रहा था। लेकिन, अब अक्षय कुमार को दक्षिण से एक दूसरी चुनौती पेश आई है। यह गंभीर चुनौती है। तमिल फिल्मों के सुपर स्टार कमल हासन ने, फिलहाल राजनीति को ठन्डे बस्ते में डालते हुए अपनी फिल्म विश्वरूपम २ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। इस हिंदी और तमिल भाषा में फिल्म का ट्रेलर दिसंबर में किसी समय रिलीज़ किया जायेगा। इस फिल्म को अगले साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर यानि २६ जनवरी २०१८ को रिलीज़ होगी। विश्वरूपम २ एक रॉ एजेंट की कहानी है, जो देश विरोधी ताकतों का खात्मा करता रहता है। एक प्रकार से देखा जाये तो अक्षय कुमार की सोशल मैसेज वाली फिल्म पैडमैन को देश भक्ति की चुनौती मिलेगी। हिंदी फिल्म दर्शक कमल हासन की फिल्मों के दीवाने रहे हैं। वह कमल हासन की प्रतिभा से परिचित हैं। हिंदी विश्वरूप को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था। इस लिहाज़ से अब अक्षय कुमार की पैडमैन को दो जासूसी फिल्मों ऐय्यारी और विश्वरूप २ की ज़बरदस्त चुनौती का सामना करना पड़ेगा। देखें २६ जनवरी २०१८ तक क्या होता है ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)