Thursday, 2 August 2018

वेनम का अंतर्राष्टीय पोस्टर !




जन्म होगा भविष्य के टर्मिनेटर का ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जन्म होगा भविष्य के टर्मिनेटर का !


अगस्त के पहले दिन, पैरामाउंट पिक्चर्स ने, १९८४ में शुरू द टर्मिनेटर सीरीज की छठी फिल्म टर्मिनेटर का फर्स्ट लुक जारी किया है ।

स चित्र में नतालया रीस, मैकेंज़ी डेविस और लिंडा हैमिलटन अपने किरदारों डॉनी रामोस, हत्यारे सिपाही ग्रेस और सारा कोनोर में नज़र आ रहे हैं।

इस फिल्म से पहली और दूसरी द टर्मिनेटर फ़िल्में निर्देशित करने वाले जेम्स कैमरून की वापसी हो रही है।  पहले वह इस छठी फिल्म का निर्देशन करने वाले थे।  परन्तु अब इस  काम के लिए टिम मिलर को शामिल कर लिया गया है।

जेम्स कैमरून, बिल रे, डेविड एस गोयर, जस्टिन रोड्स, जोश फ्रीडमन और चार्ल्स एच हीगली के साथ पटकथा पर काम करते नज़र आएंगे।

इस फिल्म में अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर अपने टर्मिनेटर किरदार टी-८०० की भूमिका में वापसी कर रहे हैं ।

टर्मिनेटर, १९९१ में रिलीज़ जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित फिल्म टर्मिनेटर २ :जजमेंट डे से जुड़ी सीक्वल फिल्म होगी।

फिल्म में टर्मिनेटर की भूमिका में गेब्रियल लूना हैं। भविष्य में स्काईनेट से लोहा लेने वाले सारा कोनोर के बेटे जॉन कोनोर की भूमिका अभिनेता जुड कोल्ली करेंगे।

इस फिल्म को अमेरिका में पैरामाउंट पिक्चर्स और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स द्वारा रिलीज़ किया जायेगा।

यह फिल्म २२ नवंबर २०१९ को पूरी दुनिया में रिलीज़ होनी है।  



वोग इंडिया के कवर पर सुहाना खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें

वोग इंडिया के कवर पर सुहाना खान

वोग ब्यूटी अवार्ड्स २०१८, शाहरुख़ खान के लिए दोहरी खुशियां लाया था।

पहली यह कि वह इस अवार्ड में अल्टीमेट मैन ऑफ़ द डिकेड चुने गए।

दूसरी ख़ुशी यह कि उनकी बेटी सुहाना खान वोग इंडिया के कवर पर मॉडलिंग करती नज़र आई। 

इस कवर का अनावरण खुद शाहरुख़ खान ने किया।

मैगज़ीन को अपने हाथों में थामे शाहरुख़ खान ने कुछ यो प्रतिक्रिया व्यक्त की - उसे फिर अपने हाथों में उठाये हुए... थैंक्स वोग।

यह इस साल का दूसरा मौक़ा है, जब वोग के कवर पर कोई गैर मॉडल या गैर फिल्म अभिनेत्री जगह पा सकी है।

वोग इंडिया के जून २०१८ अंक के कवर पर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने जगह पाई थी।

उस समय तक, जाह्नवी कपूर की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी थी। वह उस समय, ईशान खट्टर के साथ फिल्म धड़क की शूटिंग कर रही थी।

लेकिन, सुहाना खान की तो किसी फिल्म का ऐलान तक नहीं हुआ है।

इसलिये, इसे शाहरुख़ खान की बेटी होने का परिणाम कहा जा रहा है। यह सही भी है।

लेकिन, इससे ऐसा लगता है कि  सुहाना खान जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है।  

संभव है कि वोग इंडिया के पाठकों को आगामी दो तीन महीनों में सारा अली खान का कवर फोटो नज़र आ जाए।

क्योंकि, सारा की दो फ़िल्में केदारनाथ और सिम्बा को इसी साल नवंबर और दिसंबर में रिलीज़ होना है।  

वोग ब्यूटी अवार्ड्स में सोनाक्षी सिन्हा का मत्स्यावतार - देखने के लिए क्लिक करें 

वोग ब्यूटी अवार्ड्स में सोनाक्षी सिन्हा का मत्स्यावतार

कंगना रनौत बनेंगी एक माँ, जो कबड्डी खिलाड़ी है!

कंगना रनौत, शायद बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री हैं, जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा के निक जोनास से शादी और सलमान खान के साथ फिल्म भारत छोड़ने के निर्णय की प्रशंसा की है। 

वह, बॉलीवुड की पॉलिटिक्स खेलने वाली अभिनेत्रियों से बिलकुल अलग मुखर अभिनेत्री हैं। 

मुंहफट होने के बावजूद उनका करियर भी अच्छा चल रहा है। 

वह ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म के निर्देशक कृष हैं। 

वह प्रकाश कोवेलामुडी निर्देशित फिल्म मेन्टल है क्या में राजकुमार राव के साथ अभिनय कर रही हैं। यह एक दिलचस्प कॉमेडी फिल्म है। 

कंगना रनौत, निल बटे सन्नाटा और बरेली की बर्फी की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की अनाम फिल्म में एक कबड्डी की खिलाडी की भूमिका कर रही हैं। लेकिन, यह भूमिका अलग और ख़ास इसलिए है कि यह महिला एक माँ भी है। 

फिल्म में, कंगना की भूमिका कॉलेज की छात्रा से विवाहित महिला और भावी माँ तक के पड़ाव तय करेगी। ऐसा पहली बार होगा कि  कंगना रनौत एक माँ की भूमिका करेंगी। यह कंगना का एक साहसिक फैसला है। क्योंकि, इस समय की ज़्यादातर अभिनेत्रियां परदे पर माँ बनने से कतरा रही हैं।

फिल्म में कंगना रनौत के साथ वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर खान के मंगेतर की भूमिका करने वाले एक्टर सुमीत व्यास को शामिल किया गया है।  

कंगना रनौत के साथ ख़ास बात यह भी है कि वह सोशल साइट्स पर सक्रिय नहीं है।  क्योंकि, उन्हें लगता है कि यदि वह अपने प्रशंसकों के सवालों के जवाब खुद नहीं दे सकती तो ऐसी सक्रियता बेकार है। लेकिन, इसके बावजूद उनके प्रशंसकों ने उनके पेज खोल रखे हैं, जिनमे उनके बारे में नई नई सूचनाएं और चित्र संकलित किये जाते हैं।


सिक्स अंडरग्राउंड में रयान रेनॉल्ड्स के साथ लिओर राज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिक्स अंडरग्राउंड में रयान रेनॉल्ड्स के साथ लिओर राज़

इसरायली टीवी के पॉलिटिकल थ्रिलर सीरीज फौदा के सह-रचनाकार लियर राज़ को माइकल बे निर्देशित एक्शन फिल्म सिक्स अंडरग्राउंड में शामिल कर लिया गया है।

नेटफ्लिक्स और स्काईडांस के इस प्रोजेक्ट की शूटिंग अगले महीने से इटली और यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में शुरू हो जाएगी।

इस फिल्म को डेडपूल और मिशन इम्पॉसिबल का मिला-जुला कथानक कहा जा रहा है ।

छह स्त्री और पुरुषों की एक टीम दुनिया के बुरे लोगों से युद्ध करने के लिए तैयार की गई है। इन छह लोगों को संख्याओं में नाम दिए गए हैं। रेनॉल्ड्स को फिल्म में वन से जाना जायेगा।

फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स के अलावा डेव फ्रांको (नेबरस), मैनुएल ग्रसिआ-रूल्फो (मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस), एड्रिआ अरजोना (ट्रू डिटेक्टिव) और कोरी हॉकिंस (स्ट्रैट ओटा कॉम्प्टन) को भी शामिल किया गया है।

ऱज़ को नेटफ्लिक्स की सीरीज फौदा से बड़ा फ़ायदा हुआ। उनका इंग्लिश फिल्म डेब्यू मैग्डलीन से हुआ।

वह ऑपरेशन फिनाले में ऑस्कर इसाक के साथ भी नज़र आएंगे।  यह फिल्म २९ अगस्त को रिलीज़ होगी।

क्या पेड्रो पास्कल वंडर वीमेन १९८४ के मैक्सवेल लार्ड हैं ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या पेड्रो पास्कल वंडर वीमेन १९८४ के मैक्सवेल लार्ड हैं ?

टीवी क्राइम सीरीज नरकस के डीईए एजेंट की भूमिका करने वाले एक्टर पेड्रो पास्कल, अब द ग्रेट वॉल, किंग्समैन : द गोल्डन सर्किल और द इक्वलाइज़र २ के बाद वंडर वीमेन का साथ देने जा रहे हैं।

गाल गैडोट की वीमेन सुपरहीरो फिल्म वंडर वीमेन की सफलता के बाद इसकी सीक्वल फिल्म वंडर वीमेन १९८४ की स्टारकास्ट में गाल गैडोट, क्रिस पाइन और क्रिस्टेन वीग के साथ पेड्रो पास्कल को भी शामिल कर लिया गया है।

पिछले दिनों, वंडर वुमन १९८४ की निर्देशक पेटी जेंकिन्स ने पेड्रो पास्कल का चित्र अपने ट्विटर पेज पर शेयर करते हुए लिखा- कांट स्टॉप वाचिंग पेड्रो पास्कल इन वंडर वुमन ८४।

इस चित्र में पेड्रो पास्कल थ्री पीस पिनस्ट्रीप सूट से अस्सी के दशक के  बिजनेसमैन जैसे लग रहे हैं। वंडर वुमन में पास्कल की भूमिका साफ़ नहीं की गई है। लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि पास्कल का किरदार जस्टिस लीग कॉमिक बुक १ के मैक्सवेल लार्ड जैसा कुछ होगा।

वंडर वुमन १९८४ में गाल गैडोट और क्रिस पाइन अपनी मूल भूमिकाओं प्रिंसेस डायना/वंडर वुमन और अमेरिकी पायलट स्टीव ट्रेवर कर रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में क्रिस्टेन वीग बारबरा मिनर्वा उर्फ़ चीता की भूमिका में हैं।

वंडर वुमन १९८४ अगले साल १ नवंबर को रिलीज़ होगी।


फिल्म इश्केरिया का मोशन पोस्टर  - देखने के लिए क्लिक करें 

नील नितिन मुकेश और ऋचा चड्डा की फिल्म इश्केरिया का मोशन पोस्टर

इश्क़ सुभान अल्लाह में इश्क़ के बजाय मारपीट !

इस बार, ज़ी टीवी के शो इश्क़ सुभान अल्लाह में इश्क़ नहीं मारपीट का एपिसोड होगा। कबीर ने मिराज (गौतम विज) को शरिया बोर्ड में सदस्य बनने में कोई मदद नहीं की, तो मिराज ने चोट पहुंचाने वाले बहुत कठोर शब्दों का प्रयोग करके कबीर (अदनान खान) के प्रति अपना गुस्सा व्यक्त किया।

कबीर को पता चला कि मिराज वैसा नहीं है, जो वैसा होने का नाटक कर रहा है।

अगले दिन, कबीर ने देखा कि मिराज ने जारा (ईशा सिंह) को घेर लिया है और वह विरोध कर रही थी। उस पर कबीर तुरंत दौड़ते हुए जाता है और मिराज के जोर का पंच मारता है और उसे बालकनी से नीचे फेंक देता है।

मिराज कार पर गिरता है और सिक्योरिटी गार्ड्स उसे रस्सी से ड्राइविंग सीट पर बांध देते है। कबीर कार में बैठता है और उसे ड्राइव करने के लिए कहता है।


वे दोनों अपनी प्रोजेक्ट साइट पर जाते हैं, जहां पर उन दोनों के बीच बहुत मारपीट होती है। दोनों बुरी तरह से घायल होते हैं।

अंत में मिराज वहां से भागता है और कबीर जख्मी होकर घर लौटता है।

जी टीवी पर सीरियल इश्क सुभान अल्लाहसोमवार से शुक्रवार रात १० बजे प्रसारीत हो रहा है। 


हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल की रेस में मुबु टीवी- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल की रेस में मुबु टीवी

एक नया हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल दर्शकों के सामने है। मुबु टीवी की टैग लाइन हर भारतीय का सपना है।

मुबु टीवी कुछ चुनिंदा शो लेकर आ रहा है।

रिटर्न ऑफ़ स्कूल डेज़ -ये मुबु टीवी का पहला शो है। इस सीरियल की कहानी ऐसे स्टूडेंट्स की है जो अपनी दोस्ती के लिए, अपना वचन निभाने के लिए अपना अच्छा ख़ासा करियर छोड़ स्कूल वापस आते हैं। कोमल कुंदर ,अमित दास ,अपेक्षा देशमुख ,विषमिता डिसूज़ा ,मंजरी मिश्रा ,मयंक शेखर -ये कलाकार रिटर्न ऑफ़ स्कूल डेज़ में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस शो के लेखक निर्देशक मनीष श्रीवास्तव हैं।

मुबु टीवी एक और चटपटा ,हल्का फुल्का ,कॉमेडी शो लेकर आ रहा है अजब सास की गजब बहू ।इस शो में पंजाबी सास और साउथ इंडियन बहु की नोक झोंक देखने लायक होगी । अजब सास की गजब बहु में सास का किरदार हिमानी शिवपुरी निभा रही हैं। अन्य भूमिकाओं में विशाल नायक और अंकिता खरे हैं। 


इस टीवी चैनल के उद्घाटन समारोह में कृष्णा अभिषेक के साथ कॉमेडियन सिंगर सुगंधा मिश्रा और सुदेश लहरी ने लाइव परफॉर्म किया।

फ़िल्म और टीवी प्रोडूसर, डायरेक्टर तथा दूसरी फ़िल्मी हस्तियों के अलावा  उद्योगपति, नेता, उच्च अधिकारी आदि दूसरे क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां मुबु टीवी के उदघाटन समारोह में शामिल होने आई हस्तियों में धीरज कुमार, रणजीतयोगेश लखानी, रश्मि देसाई, आरती नागपाल, निकिता रावल, साजन अग्रवाल, चंद्रकांत सिंह, सुनील पाल, एहसान कुरेशी, ऐशानि यादव, पवन कौशिक, राकेश सबरवाल,  आदि उल्लेखनीय थे।  

इस चैनल के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर में मनीष श्रीवास्तव, नरशी वसानी ,नईम वारसी और प्रियंक वसानी शामिल हैं।

मनीष श्रीवास्तव ने विश्वास जताया कि मुबु टीवी हिंदी चैनल की रेस में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा ।

इंडियन आइडल १० के प्रतिभागियों के साथ फन्ने खान की टीम - देखने के लिए क्लिक करें 

इंडियन आइडल १० के प्रतिभागियों के साथ फन्ने खान की टीम












इंडियन आइडल में कमल हासन ! - देखने के लिए क्लिक करें 

इंडियन आइडल 10 में कमल हासन !

क्या कमल हासन के साथ फिल्म करेंगे विवेक ओबेरॉय ?

ज़ी टीवी के रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में, ओमंग कुमार और हुमा कुरैशी के साथ विवेक ओबेरॉय जज की भूमिका में  हैं।

पिछले दिनों, उनके शो में अपनी १० अगस्त को रिलीज़ होने जा रही फिल्म विश्वरूप २/ विश्वरूपम २ का प्रमोशन करने तमिल फिल्म सुपर स्टार कमल हासन पहुंचे थे।

इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ के जजों ने इस वरिष्ठ अभिनेता का पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। 

विवेक ओबेरॉय चूंकि दक्षिण की फिल्मों में सक्रिय हैं, इसलिए कमल हासन के साथ उनका जोश कुछ ज़्यादा था। उन्होंने, कमल हासन को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने, कुछ तमिल संवाद कमल हासन के सामने बोले। इनसे कमल हासन बहुत प्रभावित हुए।

विवेक ओबेरॉय की तमिल फिल्म विवेगम ने, न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की, बल्कि विवेक ओबेरॉय के अभिनय की भी प्रशंसा हुई। खबर है कि उन्हें दक्षिण की फिल्मों के प्रस्ताव भी मिल रहे हैं।

कमल हासन के साथ सिनेमा को लेकर बातचीत के दौरान, विवेक ओबेरॉय ने कमल हासन के साथ किसी फिल्म में काम करने की इच्छा प्रकट की। इस पर, कमल हासन ने तत्काल कहा, "बहुत जल्दी।"

कमल हासन, शो में विवेक ओबेरॉय की मूंछ से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने विवेक ओबेरॉय की अपने प्रति गर्मजोशी का स्वागत करते हुए विवेक ओबेरॉय को सपरिवार, १० अगस्त से रिलीज़ होने जा रही अपनी फिल्म विश्वरूप २ की ख़ास स्क्रीनिंग में न्योता भी दे दिया।  

फिल्म पाखी का गम है कहाँ गीत - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 1 August 2018

फिल्म पाखी का गम है कहाँ गीत

 निर्माता, निर्देशक और लेखक सचिन गुप्ता की तीसरी फिल्म है पाखी।

इससे पहले, कई इंग्लिश हिंदी नाटक लिख चुके सचिन ने परांठे वाली गली और थोड़ा लुत्फ़ थोड़ा इश्क़ जैसी फिल्मों का भी निर्माण, लेखन और निर्देशन किया था।

पाखी नेपाल में आये भूकंप की रियल त्रासदी पर फिल्म है।

इस फिल्म में अभिनेत्री अनामिका शुक्ल ने पाखी की केंद्रीय भूमिका की है। फिल्म में सुमीत कांत कौल, अनमोल गोस्वामीपल्लवी दासआदि की भी भूमिकाये हैं।

इस फिल्म की शूटिंग २०१५ में ही शुरू हो गई थी। फिल्म को, २०१७ रिलीज़ करने की योजना थी।  लेकिन, फिल्म रिलीज़ नहीं हो  पाई।

अब इस फिल्म  को ६ नवंबर को रिलीज़ किया जा रहा है।

आज इस फिल्म का एक गीत गुम है कहाँ रिलीज़ किया गया है।  इस गीत को शिवांग माथुर की धुन पर प्रतीक्षा श्रीवास्तव ने गया है।


क्या जीनियस साबित होगी हाईजैक की बाल कलाकार इशिता चौहान ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या जीनियस साबित होगी हाईजैक की बाल कलाकार इशिता चौहान ?

निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की बतौर नायक फिल्म जीनियस के ट्रेलर में, उत्कर्ष का रोमांस चेहरा जाना पहचाना लगता है।  यह खूबसूरत लड़की हिंदी फिल्मों में बाल भूमिका कर चुकी है।  वह हिमेश रेशमिया की बतौर नायक पहली फिल्म आपका सुरूर में बाल भूमिका कर चुकी थी।  उन्होंने कई विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया है।  हाईजैक में वह शाइनी आहूजा की बेटी बनी थी। वह बच्चियों वस्त्र बनाने वाली कंपनी पेपरमिंट की ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुकी हैं।  उन्होंने ३० कमर्शियल किये हैं।  टीवी के इस जान पहचाने चहरे का नाम इशिता चौहान है।  वह हाईजैक के बाद, दक्षिण की फिल्मों में काम करने चली गई।  दक्षिण में उनकी इकलौती फिल्म आशा ब्लैक २०१४ में रिलीज़ हुई थी।  इस, थ्रिलर क्राइम फिल्म की कहानी कुआलालम्पुर में एक्सीडेंट से हो रही घटनाओं पर केंद्रित थी, जिसका रहस्य आशा नाम की लड़की खोलती है।  इस लड़की की भूमिका इशिता चौहान ने की थी।  इस फिल्म को  ख़ास  सफलता नहीं मिली।  ख़ास बात यह भी है कि इस एक फिल्म के बाद  इशिता को भी कोई दूसरी फिल्म नहीं मिली।  अब वह ग़दर एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे की भूमिका करने वाले उत्कर्ष शर्मा की नायिका बन कर आ रही है, तो क्या हिंदी फिल्म उद्योग उन्हें स्वीकार करेगा ? सवाल लाख टके का है।  लेकिन, जवाब फिल्म जीनियस ही दे सकती है।  इसके लिए, अनिल शर्मा की फिल्म जीनियस की रिलीज़ की तारीख़ २४ अगस्त तक का इंतज़ार करना ही होगा।


कभी दोस्त कभी भाई अनिल कपूर और ऋषि कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कभी दोस्त कभी भाई अनिल कपूर और ऋषि कपूर

बॉलीवुड जो न करा दे।

फिल्म इंडस्ट्री  के दो अच्छे दोस्त अनिल कपूर और ऋषि कपूर आमने सामने हैं। अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान और ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही है।

कारोबार, गुरुदेव और विजय में एक साथ काम करने वाले और परदे पर कभी भाई, कभी दोस्त की भूमिका करने वाले अनिल कपूर और ऋषि कपूर की उम्र में ५ साल का फासला है।

ऋषि कपूर, उम्र में अनिल कपूर से पांच साल बड़े हैं, लेकिन करियर की लिहाज़ से वह ९ साल सीनियर है।

ऋषि कपूर की पहली फिल्म मेरा नाम जोकर १९७० में रिलीज़ हुई थी, जबकि अनिल कपूर की फिल्म हमारे तुम्हारे १९७९ में रिलीज़ हुई।

बॉबी के बाद, ऋषि कपूर ने खुद को चॉकलेटी हीरो की इमेज में क़ैद कर लिया।

वहीँ अनिल कपूर ने वह सात दिन से, लीक से हट कर फ़िल्में करने का जो सिलसिला शुरू किया, उसने उन्हें किसी भी इमेज में क़ैद होने से बचाये रखा। हालाँकि, वह काफी समय तक, अमिताभ बच्चन के एंग्री यंगमैन को अपने एंग्री यंगमैन से चुनौती देने में जुटे रहे।

आज यह दोनों अभिनेता अपनी अपनी फिल्मों फन्ने खान और मुल्क में चरित्र भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। 


१९६७ के भारत-चीन युद्ध पर पल्टन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

१९६७ के भारत-चीन युद्ध पर पल्टन !

फिल्म निर्माता- निर्देशक जे पी दत्ता, जिन्होंने हिंदी फिल्म दर्शकों को बॉर्डर और एलओसी कारगिल जैसी उत्कृष्ट युद्ध फ़िल्में दी हैं, १२ साल के वनवास के बाद वापसी कर रहे हैं।

उनकी वापसी एक युद्ध फिल्म पल्टन से हो  रही है।

"यह फिल्म, १९६७ में, भारतीय सेना द्वारा नाथू ला बॉर्डर पर चीनी सैनिकों के खिलाफ दिखाई गई अनसुनी वीरता की गाथा है, जिसमे भारतीय सेना ने चीनी सेना को अपने कदम वापस लेने के लिए मज़बूर कर दिया था।"

पल्टन के जांबाज़ सैनिकों में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्द्धन राणे, लव सिन्हा, गुरमीत चौधरी, सिद्धांत कपूर और रोहित रॉय के नाम उल्लेखनीय हैं।  इस कास्ट में सोनल चौहान, मोनिका गिल, एशा गुप्ता, आदि अभिनेत्रियों के नाम भी शामिल हैं।

जेपी दत्त ने, २००६ मेंअभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की रियल लाइफ जोड़ी के साथ पीरियड ड्रामा फिल्म उमरावजान का निर्माण और निर्देशन किया था। लेकिन, यह फिल्म बुरी तरह से असफल हुई थी।  इस असफलता के बाद, दत्ता बिलकुल खामोश हो गए।  लेकिन, अंदर ही अंदर, उनकी कलम, १९६७ के वीर सैनिकों की गाथा लिख रही थी। 

पल्टन अपनी शुरुआत से ही एक्टरों के यकायक फिल्म छोड़ देने के कारण चर्चा में रही।

"सबसे पहले सुनील शेट्टी ने, स्क्रिप्ट को लेकर फिल्म छोड़ी।  इसके बाद, ऐन पूरी यूनिट के लोकेशन पर पहुँचने के बाद, अभिषेक बच्चन ने सोनू सूद की तुलना में अपनी कमज़ोर भूमिका के कारण, फिल्म छोड़ कर जेपी दत्ता को करारा झटका दिया । जबकि, इन्ही जेपी दत्ता ने अभिषेक बच्चन का हिंदी फिल्म डेब्यू रिफ्यूजी से करवाया था।"


यह, ६८ साल के फिल्मकार की जांबाज़ी है कि वह एक युद्ध फिल्म बनाने की हिम्मत बटोर सका।

पल्टन, ७ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।    



'फिर से' तीनों देओल 'लिटिल लिटिल' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

'फिर से' तीनों देओल 'लिटिल लिटिल'

आज, निर्देशक नवनियत सिंह की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का गीत लिटिल लिटिल रिलीज़ हुआ है।

इस पार्टी गीत में वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ लिटिल लिटिल हर ब्रांड की शराब गिलास में उड़ेलते और पीते नज़र आ रहे हैं। गीत में उनकी एनर्जी काबिलेतारीफ है।

बोलों के लिहाज़ से यह हास्य से भरा गीत है।

डी सोल्डिएर्ज के लिखे और कंपोज़ इस गीत के गायक हार्डी संधू है।

यह गीत तीनों देओलों को एक साथ मस्ती करते हुए देखने के लिहाज़ से बढ़िया है।

यमला पगला दीवाना फिर से, यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म है। इन तीनों  फिल्मों में देओल का जलवा रहा है।

इस तीसरी फिल्म में सनी देओल का ढाई किलो का हाथ और हीमैन धर्मेंद्र का गर्मागर्म हास्य दर्शकों को सिनेमाघरों में चैन से नहीं बैठने देगा।

यमला पगला दीवाना फिर से ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।


ऊपर देखिये फिल्म का लिटिल लिटिल गीत। 



नरगासूरन की आत्मिका ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नरगासूरन की आत्मिका !


मिल फिल्म एक्ट्रेस अत्मिका की तमिल फैंटसी- थ्रिलर फिल्म नरगासूरन रिलीज़ होने के लिए तैयार है।  आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो रहा है।  कार्तिक नरेन् की लिखी और निर्देशित फिल्म नरगासूरन में, आत्मिका को अरविन्द स्वामी और श्रिया सरन जैसे वरिष्ठ एक्टरों के साथ अभिनय करने का मौका मिल रहा है।  अभी वह काफी नवोदित हैं।   पिछले साल ही, उनकी पहली फिल्म मेसाया मुरुक्कू रिलीज़ हुई थी।  इस साल उनकी एक फिल्म काटेरी इसी साल रिलीज़ होनी है।  चेन्नई के एक हिन्दू परिवार में जन्मी आत्मिका का अभिनय के प्रति रुझान बचपन से ही था।  उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की।  उन्होंने टेलीविज़न के लिए कई ऐड किये।  शार्ट फिल्म मैजिक और मैजिक २ में आत्मिका का ही जादू था।  पहली फिल्म मेसाया मुरुक्कू में उनके अभिनय की प्रशंसा हुई।  यह सेमी बायोपिक फिल्म तमिल हिप हॉप बैंड हिप हॉप तमीज़ा के प्रमुख गायक आदि के संघर्ष की कहानी थी।  इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी।


डा बनोत्रा का म्यूजिक वीडियो टेल मी यू लव मी - पढ़ने के लिए क्लिक करें