Monday 6 August 2018

पूनम ढिल्लों का बेटा भी फिल्मों में

पुराने जमाने के फिल्म एक्टरों के बच्चों की श्रृंखला में अनमोल ठाकरिया का नाम भी आ जुड़ा है।  अनमोल, नूरी की नायिका पूनम ढिल्लों और  अशोक ठाकरिया के बेटे हैं।

उनका फिल्म डेब्यू, फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ट्यूसडेज एंड फ्राइडेज से होने जा रहा है। 

आजकल, लंदन मे चल रही इस फिल्म की शूटिंग से, पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल (२०१४) झटलेका मल्होत्रा का भी नाम जुड़ गया है।  वह इस फिल्म में, अनमोल की नायिका होंगी। 

कैसा इत्तेफ़ाक़ है कि अनमोल की माँ पूनम ढिल्लों भी १९७८ की फेमिना मिस इंडिया थी, अब उनकी फिल्म की नायिका झटलेका फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल २०१४ हैं। 

ट्यूसडेज एंड फ्राइडेज के निर्देशक तरनवीर सिंह हैं।

इस फिल्म की कहानी चार युवाओं के इर्दगिर्द घूमती है।

फिल्म में अनमोल के किरदार का नाम वरुण है।  झटलेका उनकी सिया बनी हैं।

दूसरी जोड़ी तान्या और श्रवण की है।  इन भूमिकाओं को रीम शेख और इब्राहिम चौधरी कर रहे हैं।

इन चार युवाओं का फिल्म के दर्शकों से परिचय एक गीत के जरिये होगा। 

आजकल, इस गीत की शूटिंग लंदन के ओपन एयर थिएटर पिच स्ट्रैटफोर्ड में हो रही है।


इसके बाद, सितम्बर से फिल्म की शूटिंग मुंबई में होगी।  


डांडिया से गरबा को मिलाती लवरात्रि का ट्रेलर

प्रियंका चोपड़ा नहीं बनेंगी भंसाली की गैंगस्टर

बॉलीवुड की महिला गैंगस्टर पर बुरी बीत रही है।

एक साल पहले, लगभग एक ही समय, दो गैंगस्टर फिल्मों के बनाये जाने का इरादा प्रकट किया गया था। यह दोनों फिल्में महिला गैंगस्टर वाली फ़िल्में थी। दोनों ही की पृष्ठभूमि में मुंबई था। 

विशाल भरद्वाज, अपनी पीकू स्टार दीपिका पादुकोण के साथ मुंबई की एक गैंगस्टर रहीमा खान पर फिल्म का निर्माण करने जा रहे थे।

कुख्यात गैंगस्टर, दाऊद इब्राहिम पर हमला कराने का साहस करने वाली इस महिला गैंगस्टर को, उसको चाहने वाले सपना दीदी के नाम से भी जानते थे। दीपिका पादुकोण को यही सपना दीदी बनना था।

उधर, दूसरी ओरदीपका पादुकोण के साथ गोलियों की रासलीला: राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फ़िल्में बनाने वाले संजय लीला भंसाली, पहली दो फिल्मों में नर्तकी और बाजीराव की पत्नी की भूमिका करने वाली प्रियंका चोपड़ा को लेकर महिला गैंगस्टर गंगूबाई कोठेवाली पर फिल्म बनाना चाहते थे। इस महिला गैंगस्टर को मैडम कमाठीपुरा भी कहा जाता था।  प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म को करने की मंजूरी भी दे दी थी।

अनिश्चितता का पहला शिकार हुई सपना दीदी।  दीपिका पादुकोण की महिला गैंगस्टर वाली फिल्म, इरफ़ान खान की बीमारी के कारण, पहले तो टाली गई, फिर इसे बंद ही कर दिया गया।  बाद में पता चला कि दीपिका पादुकोण ने भी यह फिल्म छोड़ दी थी ।

इधर, गंगूबाई के आड़े भी दुर्भाग्य आया।

क्वांटिको के बाद, प्रियंका चोपड़ा ने, मुंबई का रुख किया था।

उन्होंने सलमान खान की फिल्म भारत के अलावा शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक साइन की थी। संजय लीला भंसाली से तो पहले ही वायदा किया जा चुका था।

इसी बीच प्रियंका चोपड़ा को, जुरैसिक वर्ल्ड के एक्टर क्रिस प्राट के साथ फिल्म काऊबॉय निंजा वाइकिंग मिल गई।

हॉलीवुड की बड़ी फिल्म हाथ में आते ही, प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म भारत को अंगूठा दिखा दिया। प्रियंका चोपड़ा ने शोनाली बोस की फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी थी।

खबर है कि भारत छोड़ने के बाद प्रियंका चोपड़ा के मुंबई की कमाठीपुरा की गैंगस्टर पर फिल्म करने का सवाल ही नहीं उठता है। 

दस शहरों में एक साथ रिलीज़ होगा लवरात्रि का ट्रेलर

सलमान खान, अपनी अभिनीत फिल्म के साथ कुछ बड़ा आयोजन करते ही हैं, अपने द्वारा निर्मित फिल्म को भी कुछ बड़ा तोहफा देने में नहीं चूकते।

सलमान खान प्रॉडक्शन  की फिल्म लव रात्रि इसका प्रमाण है।

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ गुजरात की वरिमा हुसैन की डेब्यू फिल्म लव रात्रि की हिंदी फिल्मों के इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेलर लॉन्चिंग होने जा रही है।

निर्माता सलमान खान  की फिल्म लव रात्रि  का प्रोमो मुंबई और दिल्ली में मुख्य आयोजन कर रिलीज़ किया जायेगा। कुछ शहरों के लिए फेसबुक के  लाइव सेशन भी होंगे ।

मुंबई और दिल्ली के मुख्य आयोजन से पीवीआर के अहमदाबाद स्थित थलतेज, कोलकाता में जेसोर रोड, पुणे में मार्किट सिटी, चंडीगढ़ में एलांतेइंदौर में  ट्रेज़र आइलैंड, बेंगलुरु में कोरमंगला, लखनऊ में सहारागंज और बरोंडा में ईवा मॉल थिएटर आ जुड़ेंगे।

नए निर्देशक अभिराज मीनावाला की फिल्म लव रात्रि की कहानी बेहद घिसीपिटी लगती हैं।

गुजरात की पृष्ठभूमि पर यह फिल्म गरबा के दौरान नायक और नायिका के बीच पैदा रोमांस के इर्दगिर्द घूमती है।

सूत्र बताते हैं कि फिल्म गुजरात में जोरशोर से मनाये जाने वाले ९ दिन के उत्सव में होने वाले गरबा डांस के भिन्न प्रकारों को दिखाएगी।

इस फिल्म के लिए आयुष और वरिमा ने गरबा की ट्रेनिंग ख़ास तौर पर ली है।

नीरेन भट्ट की लिखी इस फिल्म की सफलता इस फिल्म के युवा और नवोदित जोड़े की केमिस्ट्री पर निर्भर करती है। नया जोड़ा, जितना रोमांस में डूबा होगा, दर्शक उतना ही डूबना चाहेंगे।

क्या, आयुष शर्मा और वरिमा हुसैन के बीच ऎसी केमिस्ट्री बन पाई है ?

ट्रेलर से तो एक झलक मिल ही जाएगी। 

यह फिल्म ५ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।

हिन्दू-मुसलमान के बावजूद तीसरे नंबर पर 'मुल्क' ?

पिछले शुक्रवार (३ अगस्त को) रिलीज़ होने जा रही तीन फिल्मों में से किसी के बड़ी हिट होने की उम्मीद किसी ने भी नहीं लगाईं थी।  लेकिन, इन फिल्मों के दुश्मनों ने भी, इनकी बॉक्स ऑफिस पर ऎसी दुर्गति की उम्मीद भी नहीं लगाईं थी।

प्रचार के लिहाज़ से, इरफ़ान खान, मलयालम एक्टर दुलकर सलमान की डेब्यू और मराठी एक्ट्रेस मिथिला पालकर की फिल्म कारवां सबसे पीछे थी। फिल्म के नायक इरफ़ान खान तो बीमारी से जूझ रहे हैं।

इस लिहाज़ से सबसे आगे थी, डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क। अनुभव सिन्हा ने एक प्रकार से कुप्रचार किया।

उन्होंने, आजकल चल रहे हिन्दू-मुसलमान को निशाना बनाया।

फिल्म की नायिका तापसी पन्नू के यह कहने कि उनका स्टाफ भी मुस्लमान है, लेकिन वह आतंकवादी नहीं तथा ऋषि कपूर के फतवे कि कश्मीर का जो हिस्सा पाकिस्तान के पास है, उसे ही रखने दिया जाए, फिल्म को मुसलमानों के पलड़े में झुकता दिखाया।

अनुभव सिन्हा ने यह बचकाना बयान भी दे दिया कि अगर लोग १५ दिन न्यूज़ चैनल न देखे तो हिन्दू मुसलमान की ७० साल से चली आ रही समस्या ख़त्म हो जाएगी।

इससे साफ़ होता था कि इस फिल्म से जुड़े लोगों की राजनीतिक समझ कितनी है।  नतीजे के तौर पर, ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मुल्क तीसरे नंबर पर खडी दिखाई दी। इस फिल्म ने पहले दिन १.४५ करोड़ का कारोबार किया।

इस लिहाज़ से अभिनय के बल पर प्रचार पा रही फन्ने खां और कारवां १.९० करोड़ और १.५० करोड़ की ओपनिंग के साथ पहले और दूसरे नंबर पर रहीं। अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म होने और राजकुमार राव जैसे अभिनेता के बावजूद फिल्म का २.५० करोड़ की ओपनिंग न ले पाना किसी सदमे से कम नहीं था।

लेकिन, जब वीकेंड ख़त्म हुआ, तब पहले नंबर पर कारवां, दूसरे नंबर पर मुल्क और तीसरे नंबर पर फन्ने खान रही।  इन फिल्मों ने पहले वीकेंड में ७.७५ करोड़, ६.८० करोड़ और ६.७५ करोड़ का कारोबार किया।

इरफ़ान खान की फिल्म ने पहले वीकेंड में ७.७५ करोड़ का कारोबार करने के लिए पहले दिन १.५०, दूसरे दिन २.७५ करोड़ और तीसरे दिन ३.५० करोड़ का कारोबार किया।

ऋषि कपूर की मुल्क ने ६.८० करोड़ के कारोबार के लिए, पहले तीन दिनों में क्रमशः १.४५, २.३५ और ३ करोड़ का कलेक्शन किया।  

हालाँकि, अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान ने १.९० करोड़ की सबसे अच्छी शुरुआत की थी।  लेकिन, बाद के दिनों में यह फिल्म अपनी पकड़ मज़बूत नहीं रख पाई।  फिल्म ने दुसरे और तीसरे दिन २.२५ करोड़ और २.६० करोड़ का कलेक्शन ही किया।  इस प्रकार से फिल्म ६.७५ करोड़ के कारोबार के साथ मुल्क से सिर्फ ५ लाख से पिछड़ गई।  

Bollywood SHEROES inspire Rheson's next collection -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Bollywood SHEROES inspire Rheson's next collection

When the most fashionable sisters in the country, Sonam K Ahuja & Rhea Kapoor decided to launch Rheson, it was only natural that the fashion brand would reach exponential heights.

Rheson has to its credit some iconic collections, from the Nostalgic 80's, Kites & Balloons, Mogra, Mithai, Emoji and Relaxistan among others and the high street fashion brand will soon launch  #MoviePosters, an all-new collection inspired by famous Bollywood films but with a twist!

Hailing from one of the most illustrious families in Indian cinema, the sisters were surrounded by films and movie stars through their childhood and growing up years.Hence it comes as no surprise that their love for the movies will reflect in Rheson's next collection.

What makes this Bollywood collection different from the rest is the fact that it asks the question " What if All Heroes were Heroines"? The fashion icons who also have strong social voices wanted to curate a collection dedicated to movie posters of iconic male superstars but envisaging them all as women.


Rumour has it that the fashion icons are currently working on the collection and are deeply involved in the creatives of the theme and thought behind this special line. This is something they are extremely excited about.


फादर्स डे में बच्चों की खोज करेंगे इमरान हाशमी !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फादर्स डे में बच्चों की खोज करेंगे इमरान हाशमी !

पत्रकार से फिल्मकार बनी प्रिया गुप्ता ने, स्वतंत्र फिल्म निर्माता के तौर पर, अपनी पहली फिल्म का ऐलान कर दिया है।  इस फिल्म का नाम फादर्स डे होगा।

यह रियल लाइफ फिल्म होगी।

यह फिल्म प्रफुल शाह की लिखी गुजराती किताब दृश्यम अदृश्यम पर आधारित है।

फादर्स डे, एक जासूस सूर्यकांत भंडे पाटिल की कहानी है, जिसने १२० अपहृत बच्चों को बिना किसी धन लाभ के ढूंढ निकाला था। पुणे के सिविल इंजीनियर सूर्यकांत ने पुणे और मुंबई पुलिस से सहयोग कर इन बच्चो को खोजा था।

उन्होंने,१९९९ में अपनी डिटेक्टिव एजेंसी स्पाई संकेत की स्थापना की थी।

इस फिल्म में इमरान हाश्मी की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के एक निर्माता इमरान हाश्मी  भी है। वह डिटेक्टिव सूर्यकांत की भूमिका करेंगे।

फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है। यह उनकी पहली फिल्म है।  शांतनु ने लगभग ३०० एड फिल्मों का निर्माण किया है।

फिल्म को रितेश शाह ने लिखा है।  रितेश शाह के खाते में एयरलिफ्ट, पिंक और रेड जैसी फ़िल्में दर्ज हैं।

इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी ।


काजोल ने अपने जन्मदिन पर लांच की हेलीकाप्टर इला का ट्रेलर - क्लिक करें 

काजोल ने अपने जन्मदिन पर लांच की हेलीकाप्टर इला का ट्रेलर






कर्नाटक के अर्बन लीजेंड पर स्त्री ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कर्नाटक के अर्बन लीजेंड पर स्त्री !

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।

यह फिल्म एक लिहाज़ से असाधारण है।

यह फिल्म असाधारण इसलिए नहीं कि फिल्म में पहली बार, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी बनने जा रही है। बल्कि, यह पैरानॉर्मल कहानी वाली फिल्म है।

निर्माता दिनेश विजन की पैरानॉर्मल हॉरर फिल्म स्त्री की कहने एक स्त्री की भटकती आत्मा की है, जो रात में एक सुनसान गली में घूमती नज़र आती है।

इस फिल्म की कहानी, कर्णाटक के अर्बन लीजेंड नले बा से प्रेरित है। नले बा कन्नड़ में अर्थ होता है कल आना।

१९९० के दशक में, कर्णाटक में एक चुड़ैल के घूमने की कहानी फैली थी कि वह औरत आपके परिचित की आवाज़ में बोल कर दरवाज़ा खुलवाती है। अगर आप खोल देते हो तो आप मर जाते हो। दरवाज़े के बाहर नले बा लिखा होने पर वह चुड़ैल वापस चली जाती है और दूसरे दिन आती है। 

इस कथा को निर्देशक अमर कौशिक ने चंदेरी की गलियों में फिल्माया है।

जब इस फिल्म की शूटिंग एक गली में हो रही थी, उस समय स्थानीय निवासी उनके पास आये और उन्होंने उनसे कहा कि वह इस सड़क पर शूटिंग न करें, क्योंकि यहाँ एक औरत की आत्मा घूमती है। 
चूंकि, वह गली फिल्म के रात के सीन के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण थी, इसलिए टीम ने चेतावनी के बावजूद रात में शूटिंग करना जारी रखा।

लेकिन, उस रात यूनिट को बेहद डरावने अनुभव हुए। पूरी रात लाइट का फोकस नहीं बन सका।  बल्ब टूटते रहे। कई बार लाइट गुल होती रही। सुबह शुरू होते होते स्थिति सामान्य हो गई।

अपने इस अनुभव को लेकर निदेशक अमर कौशिक कहते हैं, "हमारी फिल्म की शूटिंग शुरू होने से एक दिन पहले कुछ स्थानीय लोग मेरे पास आए। उन्होंने  कहा कि हम जिस सड़क पर शूट करना चाहते हैं, वह प्रेत बाधित हैं। रात में वहां कोई भी नहीं जाता । चूंकि हमें रात के दृश्य को शूट करना ज़रूरी था, इसलिए वह लोग विशेष रूप से चिंतित थे। चूंकि, फिल्म के लिहाज़ से वह लोकेशन अनुकूल थी, इसलिए  हमने शूटिंग करने का फैसला नहीं बदला। लेकिनउस विशेष रात  शूटिंग के दौरान हमें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।"

स्त्री, ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।


मेलबोर्न फिल्म फेस्टिवल में मनोज बाजपेयी की दो फ़िल्में   - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मेलबोर्न फिल्म फेस्टिवल में मनोज बाजपेयी की दो फ़िल्में

द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न २०१८  इस शुक्रवार से शुरू हो रहा है।

इस फेस्टिवल में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी की दो फ़िल्में दिखाई जा रही है।

इस फेस्टिवल की शुरुआत, मनोज बाजपेयी की भूमिका वाली तबरेज़ नूरानी की फिल्म लव सोनिया से होगी। मनोज बाजपेयी की दूसरी फिल्म गली गुलियाँ होगी। इस फिल्म का निर्देशन दीपेश जैन ने किया है। गली गुलियाँ को मुंबई के फिल्म फेस्टिवल २०१७ में भी दिखाया जा चुका है।

लव सोनिया एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।  यह फिल्म एक अकेले पैरानॉयड व्यक्ति की कहानी है, जो अपने दिमाग  के जाल में फंस चुका है। वह इससे जितना निकलना चाहता है, फंसता चला जाता है।

मनोज बाजपेयी को इस फिल्म में अपनी भूमिका  के लिए बेस्ट एक्टर की श्रेणी में नामित भी किया गया है।

गली गुलियाँ को मेलबोर्न में इन द शैडोज टाइटल के साथ दिखाया जा रहा है।

मनोज बाजपेयी कहते हैं, "मैं खुश हूँ कि मैं जैसी फ़िल्में कर रहा हूँ, वह सभी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में हलचल पैदा करती हैं।"

द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न २२ अगस्त तक चलेगा।


ग्लोबल मूवी के कवर पर फन्ने खां की बेबी ऐश्वर्या राय - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ग्लोबल मूवी के कवर पर फन्ने खां की बेबी ऐश्वर्या राय


सितारों की ज़िन्दगी और उनके स्टाइल पर अंग्रेजी मासिक ग्लोबल मैगज़ीन के अगस्त अंक के कवर पर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन हैं।

इस फोटो में ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं।

इस मैगज़ीन में उनका इंटरव्यू भी है।

इस इंटरव्यू की ख़ास बात यह है कि इसमें उन्होंने दूसरी बातों के साथ साथ, फिल्म गुलाब जामुन में अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ अपनी जोड़ी को बिलकुल फिट बताया है।

ऐश्वर्या राय बच्चन की दो साल बाद फिल्म फन्ने खां ३ अगस्त को रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने अनिल कपूर के अपोजिट एक पॉप सिंगर बेबी की भूमिका की है।

अब यह बात दीगर है कि ताल और हमारा दिल आपके पास है जैसी हिट फिल्मों की यह जोड़ी १८ साल पहले वाला जादू नहीं पैदा कर पाई।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन के साथ ढाई अक्षर प्रेम के, कुछ न कहो, बंटी और बबली, उमराव जान, धूम २, गुरु, सरकार राज और रावण जैसी फ़िल्में की हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन की, वह कौन थी के रीमेक में साधना की भूमिका करने की बड़ी चर्चा है।  


ज़ी म्यूजिक कंपनी ने जारी किया पाकिस्तानी फिल्म लोड वेडिंग का गीत - क्लिक करें 

Sunday 5 August 2018

ज़ी म्यूजिक कंपनी ने जारी किया पाकिस्तानी फिल्म लोड वेडिंग का गीत

आज ज़ी म्यूजिक कंपनी ने पाकिस्तान से रोमांटिक सोशल कॉमेडी फिल्म लोड वेडिंग का गीत रंगेया का वीडियो जारी किया।

इस वीडियो में फिल्म के नायक राजा (फहद मुस्तफा) और मीरु (मेहविश हयात) के बीच पनपते रोमांस का चित्रण हुआ है।

इस गीत के गीतकार और संगीतकार शानी अरशद हैं। गीत को मुलाज़िम हुसैन और मिसाल ज़ैदी ने गाया है।

ईद अल अदहा पर, २२ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही, इस फिल्म में शमीना अहमद और फ़ैज़ा हसन की भी भूमिकाये हैं।

इस फिल्म को, फिल्म के डायरेक्टर नबील कुरैशी ने फिल्म की निर्माता फ़िज़ा अली मिर्ज़ा के साथ लिखा है। यानि इन दोनों लिखी कहानी पर पटकथा और संवाद लिखे गये हैं।  

काजोल के जन्मदिन पर हेलीकॉप्टर इला - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

काजोल के जन्मदिन पर हेलीकॉप्टर इला

आज बेखुदी गर्ल काजोल, ४४ साल की हो गई।

कमल सडाना के साथ, राहुल रवैल निर्देशित सुपर फ्लॉप फिल्म बेखुदी से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली काजोल, अब मुख़र्जी से देवगन बन गई है और दो बच्चों की माँ भी बन गई है।

बॉलीवुड के तमाम बड़े अभिनेताओं की नायिका बनने वाली काजोल ने, अब रोमांस से परिपक्व भूमिकाये करनी शुरू कर दी है।

वह बच्चे की माँ तो पहले फिल्म फना और फिर माय नेम इज खान से ही बन गई थी। लेकिन, अब वह रोमांस को पूरी तरह से किनारे कर, माँ और बेटे के संबंधों पर फिल्म करने को तैयार हैं।

आज उनके जन्मदिन पर जारी उनकी घरेलु फिल्म हेलीकाप्टर इला का ट्रेलर जारी हुआ है। यह फिल्म, काजोल के पति अजय देवगन ने बनाई है।

इस फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि पूरी फिल्म काजोल और उनके बेटे बने रिद्धि सेन के इर्दगिर्द घूमती है।

इस ट्रेलर से लगता है कि काजोल अपने बेटे के स्कूल में ही पढ़ने चली जाती हैं।  माँ- बेटे, दोनों के ही एक स्कूल में एक ही क्लास में होने से, अज़ीबोगरीब हास्य परिस्थितियां पैदा हो जाती है।

फिल्म में नेहा धूपिया और तोता रॉय चौधरी के किरदार भी हैं।

इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया है।

फिल्म ७ सितम्बर को रिलीज़ होगी।



एग्जीबिट मैगज़ीन गेमिंग  इयरली अंक के कवर पर कृति खरबंदा - क्लिक करें 

एग्जीबिट मैगज़ीन गेमिंग इयरली अंक के कवर पर कृति खरबंदा



अब मलयालम फिल्म में सनी लियॉन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब मलयालम फिल्म में सनी लियॉन

सनी लियॉन, अपने जीवन पर आधारित वेब-सीरीज करेनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन की सफलता से बेहद खुश हैं।

कहा जा रहा है कि अब सनी लियॉन के लिए मलयालम फिल्मों के दरवाज़े भी खुलने जा रहे हैं।

सनी लियॉन, मलयाली दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।  उनकी हिंदी फिल्मों के गीत बॉबी डॉल और पिंक लिप्स जैसे गीतों को मलयालम में डब कर रिलीज़ किया गया था। 

वह फिल्मकार ओमर लूलू की मलयालम फिल्म से डेब्यू करने जा रही है। अभी इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है।

लेकिन, यह फिल्म रंगीली हास्य फिल्म होगी। इस फिल्म में जयराम, धर्मजन बोलघट्टी, हनीरोज और विनय फोर्ट को साइन कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि ओमर लूलू ने पहले अंतर्राष्ट्रीय पोर्न स्टार मिया खलीफा के नाम पर विचार किया था। परन्तु निर्माताओं ने मिया खलीफा के बजाय सनी लियॉन को साइन कर लिया।

यहाँ ओमर लूलू का परिचय कराना ज़रूरी है।

ओमर लूलू की मलयालम फिल्म ओरु अदार लव की नायिका प्रिया प्रकाश वर्रियर का अपने सहपाठी का आँख मारने का दृश्य काफी वायरल हुआ था।

इस सीक्वेंस वाले गीत माणिक्या मलरया पूवी के शब्दों पर भी आपत्ति की गई थी। मुस्लिम संगठनों ने ओमर और फिल्म की नायिका पर मुक़दमा दर्ज कराया था।

इसके बाद से यह फिल्म लगातार विवादों में ही घिरी रही।

फिल्म को ईद २०१८ पर रिलीज़ होना था।

लेकिन, फिल्म कब रिलीज़ होगी, अभी इसका पता किसी को भी नहीं है।. 

कृतिका कामरा ने किया १८ घंटे तक गरबा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कृतिका कामरा ने किया १८ घंटे तक गरबा

कितनी मोहब्बत है की आरोही, कुछ तो लोग कहेंगे की डॉक्टर निधि वर्मा और प्रेम या पहेली चंद्रकांता की चंद्रकांता कृतिका कामरा का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।

फिल्म फिल्मिस्तान से मशहूर निर्देशक नितिन कक्कड़ की इस फिल्म का अभी नाम नहीं रखा गया है।

लेकिन, यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी।

गुजरात की पृष्ठभूमि पर इस अनाम फिल्म की शूटिंग गुजरात हो रही है।

इस फिल्म में कृतिका कामरा का एक काफी तेज़ रफ़्तार गरबा डांस है। यह गुजरात की परंपरागत नृत्य शैली है।

कृतिका को इस नृत्य को प्रमाणिकता के साथ परदे पर करते दिखना है।

इसके लिए कृतिका ने जम कर मेहनत की है।  उन्होंने, फिल्म के गीत की शूटिंग के एक हफ्ते पहले से ही इस नृत्य की प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी थी।

वह चाहती थी कि उन्हें देख कर कहीं से भी ऐसा न लगे कि वह गरबा करने की कोशिश कर रही हैं।  इतना ही नहीं, उन्होंने इस गीत की शूटिंग के समय भी पूरा समर्पण दिखाया।

इस गीत को शानदार सेट्स पर फिल्माया गया है। कृतिका ने भी इस गीत को पूरा फिल्माने के लिए लगातार १८ घंटे तक डांस स्टेप्स किये।

सूत्र बताते हैं कि कृतिका कामरा का यह समर्पण देख कर फिल्म के निर्माता बहुत संतुष्ट थे।  

FICCI FLO INTEACTIVE SESSION WITH PRIYANKA CHOPRA - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

FICCI FLO INTEACTIVE SESSION WITH BOLLYWOOD AND HOLLYWOOD CINE STAR PRIYANKA CHOPRA ON AUGUST 6, 2018

FICCI Ladies Organisation (FLO) is  organising  a very interesting session with Priyanka Chopra, actress, singer, film producer, philanthropist, and the winner of the Miss World 2000 pageant on August 6 at New Delhi  . The session was very aptly titled “Challenging the Status Quo & Forging New Paths”

Fondly known as PeeCee, she is one of India's most successful and popular celebrities. She has received numerous awards, including a National Film Award and Filmfare Awards in five categories. In 2016, the Government of India honoured her with the Padma Shri, the fourth highest civilian award, and Time magazine named her one of the 100 most influential people in the world. Forbes listed her among the World's 100 Most Powerful Women in 2017.

“As a part of its activities, FLO brings together women achievers for interactive sessions on breaking through challenges, beating the odds, walking the pathways of courage and playing the role of inspirational role model for women around the globe.  “ said Ms Pinky Reddy ,President,  FICCI Ladies Organisation (FLO)


 “FLO is the most apt platform to connect, learn and grow. We recognise the success stories of women who breaks all stereotypes and provide a platform for the members to be inspired by them. An immensely passionate and fearless woman, with grit and determination and an icon of inspiration for each one of us–Priyanka Chopra is a real life hero and a winner in the journey of life. FLO salutes her indomitable spirit and unsurpassable courage.” Said MS Pinky Reddy



Kamal Haasan & Vivek Anand Oberoi bonding- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Kamal Haasan & Vivek Anand Oberoi bond on the sets of India's Best Dramebaaz

Indian megastar Kamal Haasan was recently in Mumbai for the promotions of his forthcoming bilingual action thriller, Vishwaroopam 2.

Haasan received a warm welcome to the city from popular star & philanthropist Vivek Anand Oberoi as the two met on the sets of kids reality show, India’s Best Dramebaaz.

The two who share deep admiration for each other's work , were seen bonding on the sets of the reality show. Vivek even managed to impress Kamal Haasan with a few lines in Tamil , which he aced to the T.

Vivek whose debut Tamil film, Vivegam was a massive hit and went on to set a benchmark at the box office , spoke to the megastar at length about cinema and culture among other subjects.

Much to his surprise, when Vivek expressed his desire of working with him in a movie , Haasan immediately confirmed “Very soon”!


In fact, Vivek who currently sports a classy moustache , even complimented Kamal Haasan's look . The legendary actor was so overwhelmed with Vivek’s hospitality that he invited him and his family for a special screening of Vishwaroopam 2.


Richato visit Shakeela Khan's ancestral home  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Richa to visit Shakeela Khan's ancestral home

Richa Chadha has begun shooting for Indrajit Lankesh’s directorial venture, a biopic on famed Malayalam actress Shakeela’s life. The Fukrey actress who is playing Shakeela in the biopic has been prepping for the same. The actress has already met with the yesteryear's South siren while confirming the role, before beginning the shoot.

Now, Richa who is extremely thorough with her prep no matter what the role, will be heading to Shakeela’s ancestral home to get more details about her life, understand her family history and dynamics. She will also be learning the dialect of the region to get the tone of the character right. As Shakeela and Richa have met, she will have the Malayalam actress herself showing Richa around the home and neighbourhood.


Richa will also begin learning Malayalam for the role and has watched a few of Shakeela Khan’s blockbuster hits to understand her acting and delivery style. She has begun shooting for the film in August and wants to be prepared in every aspect to ensure the character is as real as possible.


प्रेम सोनी की गणित - पढ़ने के लिए क्लिककरें 

प्रेम सोनी की गणित

सलमान खान और करीना कपूर के साथ मैं और मिसेज खन्ना और फिल्म निर्माता और अभिनेत्री  प्रीटी ज़िंटा के लिए इश्क़ इन पेरिस जैसी फ्लॉप फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक प्रेम आर सोनी, अब ग्रहों की गणित बाच रहे हैं।

यह फिल्म किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली और कुंडली के अनुसार कर्म लेख बताने वाली है। इस फिल्म का सार 'कर्मों का लेखा या हाथों की लकीर है गणित' है।

इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी में, फिल्म को जून २०१९ में रिलीज़ करने के लक्ष्य के साथ, इस साल के आखिर में शुरू होगी।

फिल्म के निर्माताओं में, टॉयलेट एक प्रेम कथा, रुस्तम, पैडमैन, पारी और फन्ने खां जैसी संदेशात्मक फिल्म बनाने वाले निर्माता वीरेंदर अरोड़ा और ईश्वर कपूर हैं।

अभी इस फिल्म की स्टार कास्ट का ऐलान नहीं हुआ है।

लेकिन, आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया है।  इस पोस्टर में सबसे ऊपर देवनागरी में शीर्षक को कर्मों का लेखा या हाथों की रेखा से जोड़ा गया है। यह फिल्म के सन्देश को साफ़ साफ़ देने वाला है।

पोस्टर में हाथ के पंजे पर बना राशि चक्र और ग्रहों की रेखा तथा पार्श्व में वाराणसी का दृश्य फिल्म की आध्यात्मिकता और सन्देश को इंगित करते हैं।

इस फिल्म के बारे में प्रेम सोनी बताते है, "गणित की कहानी एक वास्तविक घटना से प्रेरित है तथा मेरे लिए बेहद ख़ास है। मेरे दिमाग में गणित की कहानी करियर की शुरुआत के साथ ही थी।  मैं इसे अपनी पहली फिल्म बनाना चाहता था।" 


स्वतंत्रता दिवस से गणतंत्र दिवस तक मुल्क की बात - पढ़ने के लिए क्लिक करें